/* remove this */
Showing posts with label Railway. Show all posts
Showing posts with label Railway. Show all posts

Saturday, May 19, 2012

Railway Recruitment Board (RRB)


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Government of India
Ministry of Railways
Railway Recruitment Board (RRB) 


Indian Railways Centralised Employment Notice No. 03/2012


Applications in the common prescribed format are invited from eligible Indian Nationals for filling up of following non technical jobs in different Railway Recruitment Boards (RRBs) and Zonal Railways  and other Railway organisation. Application should be sent directly to the respective RRBs / Zonal Ofifces :
  1. Commercial Apprentice : 317 posts
  2. Traffic Apprentice : 740 posts
  3. ECRC : 114 posts
  4. Goods Guard : 1768 posts
  5. Jr. Accounts Assistant cum Typist : 791 posts 
  6. Sr. Clerk cum Typist : 441 posts
  7. Assistant Station Master : 2646 posts
  8. Traffic Assistant : 12 posts 
Age :  18-33 years 
Read more...

Friday, April 27, 2012

महिला चलाती थी फर्जी रेलवे भर्ती बोर्ड, सीबीआई ने किया गिरफ्तार



महिला चलाती थी फर्जी रेलवे भर्ती बोर्ड, सीबीआई ने किया गिरफ्तार


Railway Recruitment Forgery

रांची.नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवकों से करोड़ों रुपए ऐंठने वाले फर्जी रेलवे भर्ती बोर्ड का सीबीआई ने पर्दाफाश किया है। यह गिरोह रेलवे की तरह का वेबसाइट बनाकर बेरोजगारों को लूटता था। भुवनेश्वर से आई सीबीआई टीम ने रेलवे में काम करने वाली महिला सरगना सत्यवती को मंगलवार को रांची में गिरफ्तार कर लिया। रेलवे के बड़े अफसरों की मिलीभगत से फर्जी भर्ती बोर्ड बेहद सफाई से युवाओं को फंसाता था। साइट की डिजाइनिंग से लेकर इंफॉर्मेशन तक रेलवे से हूबहू मिलती थी। कहीं किसी को संदेह न हो, इसलिए मोबाइल नंबर और मेल आईडी भी दी गई थी। छापेमारी में गिरोह से जुड़ा मेडिकल जांच किए बगैर सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने वाला डॉक्टर और उसका सहयोगी फरार हो गया। इनकी गिरफ्तारी के लिए भी रिम्स के क्वार्टर में छापेमारी की गई। मगर उसका सुराग नहीं मिला।

सीबीआई में केस

युवक ज्वाइनिंग लेटर लेकर जब रेलवे में योगदान करने गए, तो लेटर फर्जी करार दिया गया। तब सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की।

ये हैं आरोपी :सत्यवती, पवन और नालंदा के शशि शेखर को नामजद अभियुक्तबनाया गया है। इनके अलावा रेलवे के अज्ञात अफसर भी आरोपी हैं।

गिरोह ने करोड़ों ठगे

गिरोह अब तक बेरोजगारों को करोड़ों का चूना लगा चुका है। करीब 100 लोग इनके झांसे में आ चुके हैं। प्रति व्यक्तिदो से चार लाख रुपए की उगाही की गई। मामला पकड़ में आने के बाद सीबीआई भुवनेश्वर ने कांड संख्या आरसी 15(ए)/12 दर्ज किया है।

फर्जी वेबसाइट से चलता था ठगी का कारोबार

>गिरोह ने भुवनेश्वर में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड का एक फर्जी वेबसाइट तैयार कर लिया था।
>साइट में फर्जी रिक्तियां व अन्य सूचनाएं भरी होती थीं। इससे बेरोजगार झांसे में आ जाते थे।
>गिरोह में रांची का डॉक्टर भी है, जो फर्जी सर्टिफिकेट दिलाता था।
>वेबसाइट में एक नंबर भी दिया गया था। संपर्क करने पर बेरोजगारों से ठगे जाते थे दो से चार लाख रुपए।
>पैसा ठगने के बाद फर्जी ज्वाइनिंग लेटर वेबसाइट पर डाल दिया जाता था। रेलवे जिसे नकार देता था।

कहां-कहां छापे

>रातू रोड की लाह कोठी स्थित सरगना सत्यवती के घर।
>हटिया स्थित सरकारी क्वार्टर।
>बेटे पवन के थड़पखना स्थित प्लेसमेंट सॉल्यूशन।
>गिरोह के डॉक्टर सदस्य के रिम्स स्थित क्वार्टर।

आगे क्या

>रेलवे के कई अफसर गिरफ्त में आ सकते हैं। इनकी मिलीभगत से ही ठगी का यह धंधा चल रहा था।
>गिरोह के तार ओडि़शा, झारखंड सहित कई राज्यों तक फैले हुए हैं।


News : Bhaskar.com (25.4.12)

Read more...

Saturday, April 21, 2012

Indian Railway Various Posts B.Sc Last Date 21-05-2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Government of India
Ministry of Railways
Railway Recruitment Board (RRB) 

Indian Railway Various Posts B.Sc Last Date 21-05-2012

Indian Railways Centralised Employment Notice No. 02/2012
Applications in the prescribed format are invited from eligible Indian Nationals for filling up of various jobs in different Railway Recruitment Boards (RRBs) and Zonal Railways  and other Railway organisation. Application should be sent directly to the respective RRBs / Zonal Ofifces :
  1. Chemical and Metallurgical Assistant : 156 posts, Pay Scale : Rs.9300-34800 GP Rs.4200/- 
  2. Jr. Chemical & Metallurgical Assistant : 18 posts, Pay Scale : Rs.9300-34800 GP Rs.4200/- 
  3. Metallurgical Supervisor Gr.II (Research) : 13 posts, Pay Scale : Rs.9300-34800 GP Rs.4600/- 
  4. Scientific Supervisor (Ergonomics/ Training) : 02 posts, Pay Scale : Rs.9300-34800 GP Rs.4600/- 
  5. Scientific Assistant Gr.I (Training) : 02 posts, Pay Scale : Rs.9300-34800 GP Rs.4200/-  
  6. Scientific Supervisor (Psycho) : 02 posts, Pay Scale : Rs.9300-34800 GP Rs.4600/-  
  7. Chemical Supervisor Gr.II  (Research) : 09 posts, Pay Scale : Rs.9300-34800 GP Rs.4600/-  
  8. Artist (Psycho) : 01 post, Pay Scale : Rs. 5200-20200 GP Rs.2800/-  
  9. Lab Assistant III (Mechanical) : 17 posts, Pay Scale : Rs. 5200-20200 GP Rs. 1900/-  

Read more...

Wednesday, March 14, 2012

Indian Rail Budget : Fare Increased

75 एक्सप्रेस और 21 पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी
(Rail Budget : Fare Increased )

नाराज ममता ने रेल मंत्री को तलब किया


Railway has enormous land and can utilize for commercial needs -
How can Railway adjust fare, some suggestions -


1. Railway can give its Stations for Shopping Malls, Hotels , Business Complexes,  Service Centers
(A Good Architecture can help Railways a Lots of Revenue )
2. Tracks of Railway can use for Commercial Advertisements, And Advertisers make necessary fencing to protect track for accidents etc., Beautification etc.
(As people see slums across railway track )
3. Try to make computerize more than current status.  (See DMRCL - Delhi Metro, how ticketing happens )


However, wherever possible fare can be increase. But efficient utilization Railways Resources is highly required.

अपने पहले रेल बजट में रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने देश को कई नई ट्रेनों का तोहफा भी दिया है.
रेल मंत्री ने कहा 2012-13 में 75 नई एक्सप्रेस गाड़ियां और 21 नई पैसेंजर गाड़ियां चलाई जाएंगी.
अगले वित्त वर्ष में गुरु परिक्रमा एक्सप्रेस, पटना-नांदेड़-अमृतसर के साथ साथ चेन्नई क्षेत्र में 18 नई ट्रेनें चलाई जाएंगी.
बजट में मुंबई के लिए 75 नई ट्रेनें चलाने का ऐलान भी किया गया है.

प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ा किराया
सामान्य किराया 2 पैसा प्रति किलोमीटर, मेल का किराया 3 पैसे प्रति किलोमीटर, स्लीपर का किराया 5 पैसे प्रति किलोमीटर, एसी-3 टीयर का किराया 10 पैसा प्रति किलोमीटर, एसी-2 टीयर का 20 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी प्रथम श्रेणी का किराया 30 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाने का प्रस्ताव है। साथ ही न्यूनतम किराए और प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत पांच रुपए करने का प्रस्ताव है।

इसके अलावा 39 ट्रेनों की दूरी बढ़ा दी गई है और 23 ट्रेनें पहले के मुकाबले ज्यादा बार चलाई जाएंगी.
रेलमंत्री ने शताब्दी की गति 160 किमी तक बढ़ाने की बात भी कही है. इसके अलावा हाईस्पीड ट्रेनों के लिए छह नए कॉरीडोर बनाने की बात भी कही गई है. हाईस्पीड ट्रेनें 250 किमी की रफ्तार से चलेंगी.



मेट्रो ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए भी रेल बजट में व्यवस्था है। इसके तहत कोलकाता मेट्रो के खाते में 50 नई मेट्रो ट्रेनें दी गई है। वहीं मंबई में 75 और चेन्नई लोकल में 18 नई मेट्रो चालू की जाएंगी। रेलमंत्री ने 9 साल बाद रेल का किराया  भी बढ़ाने की घोषणा की।
एक्सप्रेस रेलगाडियां
1.कामाख्या-लोकमान्य तिलक.टी. एसी एक्सप्रेस .साप्ताहिक. कटिहार. मुगलसराय. इटारसी के रास्ते.
2.सिकंदराबाद..शालीमार एसी एक्सप्रेस .साप्ताहिक. विजयवाडा के रास्ते.
3.बांद्रा .टी.भुज एसी एक्सप्रेस .सप्ताह में तीन दिन.
Read more...

Indian railway going for Bumper Recruitment of 1 Lakh Posts


रेलवे करेगा एक लाख नई भर्तियां 


(Indian railway going for Bumper Recruitment of 1 Lakh Posts )


Hopefully these recruitment may START before Elections of Central Goverment as TET Exam happened before Elections of UP.
So that people not forget of these jobs elections.
Whenever Election comes, Govt. opens its door for Public.


नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। रेलवे एक बार फिर से सरकारी क्षेत्र में सबसे बड़ा नियोक्ता बनने जा रहा है। अगले साल एक लाख लोगों को नौकरी देने का उसका इरादा है। पिछले साल भी रेलवे ने अस्सी हजार लोगों को नौकरी दी।
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने इस बार के रेल बजट में किराए-भाड़े में वृद्धि करके रेलवे की सेहत सुधारने के साथ ही दिन भर यात्रियों की सेवा में जुटे रहने वाले अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुधार पर भी विशेष ध्यान दिया है। इनके लिए वेलनेस प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब रनिंग स्टाफ केंद्रों पर भी फिटनेस उपकरण लगेंगे। इसके कर्मचारियों को ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी बीमारियों से बचाया जा सकेगा।
रेलमंत्री ने साफ कर दिया है कि कुछ सालों से आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही रेलवे की दशा भी सुधारी जाएगी। तमाम क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहे देश की रेल भी अब अपने को समय के साथ बदलेगी। यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा। कर्मचारियों की कमी से काम के दबाव के चलते होने वाली रेल दुर्घटनाओं के साथ कोई समझौता नहीं होगा। यही वजह है कि अगले साल रेलवे एक लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी देगा। पहली बार किसी रेल मंत्री ने कर्मचारियों को काम करने के लिए उचित माहौल देने की पहल की है।
रेलमंत्री ने बजट भाषण में साफ किया कि रेल कर्मचारी चौबीस घंटे सेवा के लिए उपलब्ध रहते हैं। अनवरत सेवा के कारण इन पर ब्लड प्रेसर, शुगर जैसी बीमारियों का जोखिम रहता है। शायद यही वजह है कि रेलमंत्री ने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए वैलनेस प्रोग्राम शुरू करने एलान किया है। इससे कर्मचारियों की सेहत तो ठीक होगी ही, रेलवे की भी हालत सुधरेगी, क्योंकि कम दबाव में रेलकर्मी गाड़ियों का संचालन बेहतर तरीके से कर सकेंगे।
रेलमंत्री ने यह भी साफ कर दिया है कि आठ घंटे से अधिक कर्मचारियों से काम न लिया जाए यह सुनिश्चित किया जाएगा। लोको पायलट, केबिन मैन, गैंग मैन और तकनीकी स्टाफ से मानवीय चूक की अधिक आशंका रहती है। इसलिए ऐसे कर्मचारियों के विश्राम की अवधि तय की जाएगी। रेलकर्मियों की गरिमा को बनाए रखने के लिए इस बार के बजट में समय समय पर इनको प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की गई है।
रेल मंत्री ने अपने कर्मचारियों के गेटअप को भी बदलने का फैसला किया है। उन्होंने ड्राइवर, गार्ड व अन्य रेल कर्मियों के ड्रेस को आकर्षक बनाने का जिम्मा नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ डिजाइन को सौंपा है।

News : jagran (14.3.12)
Read more...

रेल बजट: एक लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती करेगा रेलवे


रेल बजट: एक लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती करेगा रेलवे




रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि रेलवे 2012-13 के दौरान एक लाख से भी अधिक रिक्त पदों पर भर्तियां करेगा.
यह ऐलान रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आज लोकसभा में रेल बजट पेश करते हुए किया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में रेलवे स्टाफ की विभिन्न श्रेणियों में बडी संख्या में पद रिक्त हुए हैं, जिनमें तकनीकी और संरक्षा क्षेत्र से संबंधित श्रेणियां शामिल हैं.

News : samaylive
Read more...

Sunday, March 11, 2012

Bumper Vacancies in Railway Last Date : 09/04/2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Government of India
Ministry of Railways
Railway Recruitment Board (RRB) 

Indian Railways Centralised Employment Notice No. 01/2012
Applications in the prescribed format are invited from eligible Indian Nationals for filling up of various jobs in different Railway Recruitment Boards (RRBs) and Zonal Railways  and other Railway organisation. Application should be sent directly to the respective RRBs / Zonal Ofifces :
  1. Sr. Section Engineers : 1403 posts of Civil, Mechanical, Electrical and S&T Departments
  2. Junior Engineer : 4784 posts of  Civil, Mechanical, Electrical and S&T Departments
  3. Senior P-Way Supervisor : 160 posts
  4. Chief Depot Material Superintendent : 37 posts
  5. Depot Material Superintendent  : 65 posts
Read more...