/* remove this */
Showing posts with label UPSESSB. Show all posts
Showing posts with label UPSESSB. Show all posts

Tuesday, February 28, 2012

UPMSSCB /UPSESSB : Shortcut in Teachers Fake Selection spoils future of Many Candidates)


शार्टकट के फेर में फंसा कितनों का कैरियर

(UPMSSCB /UPSESSB : Shortcut in Teachers Fake Selection spoils future of Many Candidates)



मुरादाबाद। बैकडोर से इंट्री कितनी खतरनाक हो सकती है यह दो साल नौकरी कर चुके उन शिक्षकों की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है जिनका कैरियर तबाह हो गया। उन्होंने लाखों रुपये खर्च कर सुनहरे भविष्य का सपना देखा होगा लेकिन अब वह पैदल हैं। संभव है कि वह जान भी नहीं पाए हों कि उनकी नियुक्तियां फर्जी हो रही हैं। पैसा लेने वालों ने तो यही कहा होगा कि नियुक्ति सही हो रही है लेकिन वह घोटालों के जाल में इस कदर फंस गए कि निकल नहीं सकते। पिछले तीन सालों के मामले सामने तो मुरादाबाद में ही आ गए हैं। कितने सालों से यह फर्जी नियुक्तियां हो रही हैं यह तो जांच के बाद ही खुलेगा।
पिछले दिनों मुरादाबाद में फर्जी तरीके से नकली प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हथियाने वाले 13 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था। अब नया  मामला इंटर कालेज में भी आया है तो चौंकाने वाला है।
दरअसल यहां तो फेल को ही नियुक्ति दिला दी गई। अब यह कितने बड़े पैमाने पर हुआ है यह तो पता नहीं लेकिन कई सालों से यह खेल चल रहा है इसका पता इसलिए चल रहा है क्योंकि मुरादाबाद में जो फर्जी नियुक्तियां हुई हैं वह 2009 तक की है यानी इतने सालों में कई बार भर्तियां तो हुई होंगी। बोर्ड ने दस सालों की नियुक्तियों के रिकार्ड की जांच कर रहा है। माना जा रहा है कि ऐसे न जाने कितने शिक्षक बर्खास्तगी के दायरे में आएंगे।
मुरादाबाद। परिणाम देखकर आयोग के फैसले पर हमेशा चुप रह जाने वाले अभ्यर्थियों को यह घोटाला सुनकर निराशा हाथ लगेगी। वह तो डिजर्व करते थे लेकिन पैसों के फेर में उन्हें किनारे लगा दिया गया। निश्चित तौर पर जो असली थे वह भी पास हुए होंगे लेकिन उनके पैनल को आयोग में ही फाड़कर फेंक दिया गया होगा। अब  आयोग उनके लिए क्या फैसला करेगा बाद की बात है।
लाखों अभ्यर्थी टीजीटी और पीजीटी परीक्षा में बैठते हैं। बाद में उनमें छंटनी होकर इंटरव्यू काल होता है और फिर उनके नाम की लिस्ट जिलों में भेजी जाती है। कागजी खेल में माहिर सरगना यह होने नहीं देते और अपने नामों की सूची भेज देते हैं। जाहिर है कि इसके लिए पास हो चुके अभ्यर्थियों के नाम भी काटे जरूर जाते होंगे। लिस्ट में नाम न देखकर टापर अभ्यर्थी तो यही सोचता होगा कि उसकी कमी के कारण ही उसका चयन नहीं हुआ जबकि होता है उनके साथ खेल। ऐसे कितनों लोगों के फर्जी नाम काटे गए हैं यह जांच की जा रही है। अगर उनमें कुछ पास होंगे तो संभव है कि उन्हें नौकरी के लिए काल किया जाए।
आरएन इंटर कालेज मुरादाबाद
हरेंद्र सिंह -- 1 अगस्त 2010
पूनम रानी(प्रवक्ता) दो जून 2010
सेबा बानो (प्रवक्ता) - ज्वाइन नहीं गांधी स्मारक इंका सुरजन नगर
धीरेंद्र कुमार 11 नवंबर 2009
कृषक उपकारक इंटर कालेज सदरपुर मतलबपुर
कमलेश प्रताप चंदेल 156210
जयपाल सिंह 23 जनवरी 2010
देवेंद्र सिंह 25 जनवरी 2010
एसएस इंटर कालेज नरौली चंदौसी (भीमनगर)
सुनील मित्तल -- ज्वाइन नहीं किया
मार्कंडेय सिंह --- 12 जून 2010 


Read more...

UPMSSCB / UPSESSB : Big Scam in Recruitment of TGTs / PGT Teache

शिक्षकों की भर्ती में बड़ा घोटाला




मुरादाबाद। शिक्षकों की भर्ती में बड़े घोटाले का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। लिखित परीक्षा में फेल हो गए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में न सिर्फ पास कर दिया गया बल्कि उनको नियुक्ति भी दे दी गई। इसके पीछे आयोग के ही किसी बड़े ‘गिरोह’ का हाथ होने का अंदेशा है। यहां के नौ फर्जी शिक्षक पकड़ में आए हैं आयोग ने नियुक्ति रद करने के साथ शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से शिक्षकों की भर्ती के लिए टीजीटी और पीजीटी की परीक्षा पिछले कई सालों से कराई जाती रही हैं। आयोग में सक्रिय घोटाले बाज लंबे समय से खेल कर रहे हैं। जिनसे सौदा हुआ ऐसे अभ्यर्थियों के फर्जी नाम जिलों में भेज दिए गए। यही नहीं जब डीआईओएस कार्यालय से सत्यापन के लिए पैनल आयोग को भेजा गया तो फिर उन्हें फर्जी सत्यापन कर लिया गया कि वही टीचर हैं जिनकी नियुक्ति हुई है। सितंबर 2011 में चयन बोर्ड ने पिछले दस सालों में नियुक्त टीचरों के पैनल के मूल नाम मांग लिए। जब उनका मिलान किया गया तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ क्योंकि इनकी नियुक्ति थी ही नहीं। मुरादाबाद में नौ शिक्षक पकड़े गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि चयन बोर्ड से आदेश प्राप्त हो चुके हैं। इन लोगों के इनके खिलाफ एफआईआर के लिए तहरीर दी जा रही है।





Read more...

Wednesday, February 22, 2012

UPMSSCB/UPSESSB : 3 Member Commitee Investigate TGT Scam

चयन बोर्ड ने गठित की तीन सदस्यीय जांच समिति
(UPMSSCB/UPSESSB : 3 Member Commitee Investigate TGT Scam)

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा घोषित प्रशिक्षित स्नातक के परीक्षा परिणाम पर सवाल उठने के बाद चयन बोर्ड ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। अध्यक्ष ने कहा है कि चयन समिति की जांच में यदि इस प्रकार की कोई गड़बड़ी सामने आती है तो जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रतियोगी छात्रों ने आरोप लगाया है कि चयन बोर्ड के एक सदस्य के बेटे को बिना लिखित परीक्षा में पास हुए साक्षात्कार दिलवाया गया और वह अंतिम रूप से सफल भी हो गया। यही नहीं उसे गृह जनपद में तैनाती भी दे दी गई। अभ्यर्थियों का तो यहां तक आरोप है कि कई और छात्रों के भी बिना लिखित परीक्षा में सफल हुए अंतिम रूप से चयनित कर दिया गया। प्रतियोगी छात्रों ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. आरपी वर्मा का कहना है कि सामाजिक विज्ञान का परिणाम घोषित होने के बाद भी कुछ अभ्यर्थी जो लिखित परीक्षा में असफल थे उन्होंने पुर्नमूल्यांकन के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। पुर्नमूल्यांकन के बाद ऐसे अभ्यर्थियों की ओएमआर की पुन: जांच कराई गई थी, जिसमें कुछ अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। ऐसे सफल अभ्यर्थियों में एक सदस्य का बेटा भी शामिल है। बोर्ड की परीक्षाओं में सभी समान रूप से शामिल होने का हक है, फिर चाहे वह किसी सदस्य या अध्यक्ष का बेटा ही क्यों न हो। परीक्षा में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता।
News : Jagran (22.2.12)
Read more...

Tuesday, February 21, 2012

UPMSSCB / UPSESSB - Another Scam in TGT : Candidate Failed in Written Exam But Passed in Interview

टीजीटी लिखित परीक्षा में फेल, इंटरव्यू में पास - माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नतीजों में फर्जीवाड़ा
(UPMSSCB / UPSESSB - Another Scam in TGT : Candidate Failed in Written Exam But Passed in Interview)

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नतीजों में फर्जीवाड़ा -
इलाहाबाद। टीईटी घोटाले की आंच अभी धीमी नहीं पड़ी और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के चयन परिणाम में फर्जीवाड़ा सामने आ गया। तीन दिन पहले जारी टीजीटी सामाजिक विज्ञान के परिणाम में कई ऐसे अभ्यर्थियों को चयनित घोषित कर दिया गया है जो लिखित परीक्षा में फेल हैं। फेल होने के बाद न सिर्फ उन्हें इंटरव्यू में शामिल दिखाया गया बल्कि सफल अभ्यर्थियों की सूची में उनके रोलनंबर, नाम अंकित हैं। लिखित परीक्षा में फेल होने के बाद इंटरव्यू में चयनित होने वालों में एक सदस्य का बेटा भी है। परिणाम जारी होने के बाद दूसरे दिन ही अभ्यर्थियों ने आपत्ति की लेकिन अधिकारियों ने उसे अनसुना कर दिया। परिणाम में गड़बड़ी के खिलाफ अभ्यर्थियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर ली है।

चयन बोर्ड के नतीजों में गड़बड़ी करने वालों में कई बड़े अधिकारियों का नाम भी सामने आ रहा है। आरोप है कि दो सदस्यों पर दबाव बनाकर अधिकारियों ने परिणाम में गड़बड़ी कराई। गड़बड़ी केवल सामाजिक विज्ञान के नतीजों में ही नहीं है। कला और जीवविज्ञान विषयों के नतीजों में भी घालमेल है।

चयन बोर्ड की तरफ से पूर्व में जारी तीन और परिणामों को लेकर गड़बड़ी की शिकायतें हो चुकी हैं, जिसकी जांच के बाद कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। दो नतीजों में भारी फर्जीवाड़े का मामला कोर्ट तक पहुंचा था। कोर्ट के हस्तक्षेप पर पास हो चुके कई अभ्यर्थियों को फेल माना गया जबकि कई फेल अभ्यर्थी पास हो गए। इस बार जो गड़बड़ियां दिख रही हैं, उससे साफ है कि सामाजिक विज्ञान के परिणाम में सामान्य श्रेणी में छह और पिछड़ी जाति में चयनित कुछ अभ्यर्थी ऐसे हैं,
Read more...

Wednesday, February 8, 2012

UPMSP/ UPMSSCB : As per Allahabad Highcourt Instructions, Re-evaluated TGT-PGT OMR sheets, And Result changes with Surprise

टीजीटी-पीजीटी में 110 अभ्यर्थी
(UPMSP/ UPMSSCB : As per Allahabad Highcourt Instructions, Re-evaluated TGT-PGT OMR sheets, And Result changes with Surprise)


वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 1/2010 शारीरिक शिक्षा व प्रवक्ता (पीजीटी) भूगोल 2/2010 का परीक्षा परिणाम संशोधित कर दिया है। संशोधित परीक्षा परिणाम के अनुसार टीजीटी शारीरिक शिक्षा में 64 अभ्यर्थी और सफल हुए हैं जबकि पूर्व में घोषित परीक्षा परिणाम में सफल हुए 23 अभ्यर्थियों को असफल कर दिया गया है। इसी तरह प्रवक्ता भूगोल में भी 46 अभ्यर्थी और सफल हो गए हैं। भूगोल में भी पूर्व में घोषित परिणाम में 24 अभ्यर्थी असफल करार दिए गए हैं।
दरअसल, इन दोनों विषयों के परीक्षा परिणाम में अनियमितता का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फिर से उत्तर माला से जांच कराए जाने का अनुरोध किया था। अभ्यर्थियों का कहना था कि बोर्ड द्वारा कई गलत प्रश्नों व उनके विकल्पों पर अभ्यर्थियों को अंक दिए गए हैं। इस याचिका की सुनवाई करते हुई हाईकोर्ट ने 15 दिसंबर 2011 को ओएमआर शीट की फिर से आंसर की से क्रास चेक कर परिणाम निकालने को कहा। इस आदेश के बाद बोर्ड ने आंसर की से प्रश्नों और उसके उत्तरों का मिलान करवाया। क्रास चेकिंग के बाद टीजीटी शारीरिक शिक्षा और पीजीटी भूगोल में 46 अभ्यर्थी और सफल गए हैं। पूर्व में सफल 24 अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसी तरह शारीरिक शिक्षा में 64 अभ्यर्थी और सफल घोषित किए गए हैं और 23 अभ्यर्थी बाहर हो गए हैं।
चयन बोर्ड ने परीक्षा परिणाम में संशोधन के बाद सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी है। शारीरिक शिक्षा का साक्षात्कार 29 फरवरी को होगा व भूगोल का दो व तीन मार्च को रखा गया है।
प्रिंसिपल के साक्षात्कार पांच मार्च से
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रिंसिपल-2011 के साक्षात्कार कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। प्रिंसिपल के साक्षात्कार पांच मार्च 2012 से शुरू होंगे। यह निर्णय मंगलवार को चयन बोर्ड की हुई बैठक में लिया गया। ज्ञातव्य है कि प्रिंसिपल के बोर्ड ने 913 पदों के लिए आवेदन मांगा था। 913 पदों के लिए कुल 50 हजार आवेदन आए हैं। बोर्ड ने एक पद के सापेक्ष पांच अभ्यर्थियों को बुलाने का निर्णय लिया है। इस तरह पांच हजार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। बोर्ड साक्षात्कार से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी करेगा।
News : Jagran ( 8.2.12)
-------------------------------------

It is really amazing in India , How result changes and who are culprits. Why exemplary Punishment is Not Given to Such Culprits.
It makes a Question Mark on Government's reputation.
Corruption in Written Exam is Checked, But - Can we check corruption in Interviews ?

I felt ,
Best Practice for Selection is Multi Level Exam, Weightage for Interview should be negligible, And if Interviewer makes a candidate fail in Interview, then written notice should be give to Interviewer -
On what basis he/she failed particular candidate, And that matter should be served to Candidate also So that he can give his/her proper explanation.

We humans are biased & selfish (Most of the cases ) and therefore Interviewer also comes in that category.
Biased means - We think about our : Caste, Region (North Indian, South Indian etc.) and if we dislike particular habit of candidate, particular answer which interviewer not like then candidate may become of Interviewer.
Read more...

Thursday, January 12, 2012

Uttar Pradesh Madhymik Shiksha Sewa Chayan Board - UPMSSB - TGT/PGT Recruitment

Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Sewa Chayan Board (UPMSSCB)
23, Elanganj, Allahabad-211002
Applications are invited for the posts of Prashikshit Snatak (Trainged Graduate Teacher -TGT) and Lecturers  in Government Aided / Non Government Inter Colleges and High Schools in UP
टीजीटी-पीजीटी के 245 पद बढ़े (Uttar Pradesh Madhymik Shiksha Sewa Chayan Board - UPMSSB increases TGT/PGT Posts for Advertisement Published on 18-Nov-2011)
If you people want to see advertisement then visit - http://upsessb.org/downloads/2_2011_3_2011.jpg
For refernce - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2012/01/upmsb-increases-tgtpgt-posts-for.html

Interview schedule of PGT Candidates ( Advt. 2/2010) - http://upsessb.org/notice_detail.php?noticeID=3
Read more...