/* remove this */
Showing posts with label Various Jobs. Show all posts
Showing posts with label Various Jobs. Show all posts

Friday, April 5, 2013

BUMPER JOBS IN UP : सरकारी महकमों में बंपर भर्ती करने की तैयारी


अखिलेश सरकार का 2013-14 का रोडमैप तैयार : नई नीतियां बनेंगी
BUMPER JOBS IN UP : सरकारी महकमों में बंपर भर्ती करने की तैयारी

LEKHPAL RECRUITMENT UP लेखपाल के 5400 पदों पर तत्काल शुरू की जाए भर्ती : मुख्य सचिव

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए विकास कार्यों की प्राथमिकता का एजेंडा तय कर दिया है। समय से पहले लोकसभा चुनाव की आहट के बीच सरकार ने विभिन्न विभागों में खाली चल रहे पदों पर भर्तियों को इस साल अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है। शिक्षक, कांस्टेबल, उपनिरीक्षक, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी व अन्य पदों पर बड़ी संख्या में भर्तियों की तैयारी है। यही नहीं सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में करीब दो दर्जन नई नीतियां लाने या पुरानी नीतियों में बदलाव का फैसला किया है। नई नीतियों के जरिये ज्यादा से ज्यादा रोजगार के रास्ते तैयार करने पर अधिक जोर है। अनुदेशक नियमावली में संशोधन करते हुए अनुदेशकों के रिक्त पदों को भरने का फैसला भी एजेंडे में शामिल है। प्रदेश में बैंकों की 3,000 नई शाखाएं खोलना भी प्राथमिकताओं में है। इनमें से 300 नई बैंक शाखाओं का उद्घाटन हाल में केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम कर चुके हैं।
मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने वर्ष 2013-14 में विभिन्न विभागों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के करीब पौने दो सौ बिंदुओं का एजेंडा जारी किया है। इसमें सूबे के विकास के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने को पहले बिंदु के रूप में शामिल किया गया है। वित्त विभाग को 72,861 करोड़ रुपये कर संग्रह का लक्ष्य मिला है। केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों में अधिकाधिक केंद्रीय सहायता हासिल करना एजेंडा का दूसरा मुख्य बिंदु है।

इसमें मनरेगा, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, जेएनएनयूआरएम, नेशनल ई-गवर्नेंस योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा, एसएसए, आरटीई, एनएचआरएम सहित केंद्रीय सहयोग से चलने वाली 26 योजनाएं शामिल हैं। एजेंडे में पिछले साल घोषित कई नई नीतियों के क्रियान्वयन पर जोर देने के साथ ही इस साल कई और नीतियां लाने और कई अधिनियमों में संशोधन की योजना की मंशा भी जाहिर की गई है। यह एजेंडा सभी विभागाध्यक्षों को भेज दिया गया है।

News Sabhaar /Source : Amar Ujala (5.4.13)

Read more...

Monday, February 18, 2013

Parliament of India Joint Recruitment Cell


Parliament of India 
(Joint Recruitment Cell)
Lok Sabha Secretariat



Advt. No.1/2013 
Applications are invited from eligible Indian citizens for filling up vacancies for the following posts  in Lok Sabha Secretariat  :

    1. Executive/ Legislative/ Committee/ Protocol Assistant : 09 posts, Pay Scale : Rs. 9300 - 34800 Grade Pay Rs. 4600 , UPPER AGE LIMIT:  27 years.
    2. Security Assistant Grade-II (Technical) : 52 posts, Pay Scale :  Rs. 9300 - 34800 Grade Pay Rs. 4200, UPPER AGE LIMIT:  27 years.
    3. Security Assistant Grade-II (to be filled from amongst Ex-Servicemen) : 02 posts, Pay Scale :  Rs. 9300 - 34800 Grade Pay Rs. 4200, UPPER AGE LIMIT: 45 years
    4. Junior Library Assistant : 15 posts, Pay Scale : Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs. 4200
    5. Junior Clerk : 23 posts, Pay Scale : Rs. 5200 - 20200 Grade Pay Rs. 2400, UPPER AGE LIMIT:  27 years
    How to Apply : Applications complete in all respects in the prescribed format should be sent by post only to: The Joint Recruitment Cell, Room No. 521, Parliament House Annexe, New Delhi -110001 

    The last date for receipt of applications is 15/03/2013. (7 days more for candidates from far-flung areas)
    Read more...

    Monday, April 2, 2012

    1800 Posts Fill in Food and Supply Department UP


    खाद्य एवं रसद विभाग में होगी 1800 पदों पर भर्ती
    (1800 Posts Fill in Food and Supply Department UP )

    कई वर्ष से खाली पड़े हैं पद, भर्ती से विभागीय कार्यों में आएगी गति, प्रमुख सचिव ने तैयार कराया रिक्त पदों का ब्यौरा
    लखनऊ। खाद्य एवं रसद विभाग में रिक्त चल रहे 1841 पदों पर शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग ने रिक्त पदों का ब्योरा तैयार करा लिया है। लोकसेवा आयोग से शीघ्र ही इन पदों पर भर्ती के लिए अनुरोध किया जाएगा। खाद्य एवं रसद विभाग में ये पद पिछले कई सालों से खाली पड़े हैं। अधिकारी इन खाली पदों को भरने पर ध्यान नहीं दे रहे थे। इसके चलते विभागीय काम समय पर नहीं हो पा रहे हैं।
    गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने और अल्प आय वर्ग के लोगों को सस्ते दर पर राशन उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदार खाद्य एवं रसद विभाग यह कार्य प्रदेश में करीब 73 हजार कोटेदारों के माध्यम से कराता हैं। कोटेदारों पर सीधी निगरानी के लिए विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती करता है, विभाग में इसके लिए 2758 पद हैं। लेकिन, इनमें से मात्र 917 पदों पर ही अधिकारी काम कर रहे हैं। इसके चलते विभाग का काम ठीक ढंग से नहीं चल पा रहा है।
    प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद बलविंदर कुमार द्वारा पिछले दिनों बुलाई गई समीक्षा बैठक में राशन वितरण प्रणाली में अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जाने पर नाराजगी जाहिर की थी। इस पर उन्हें बताया गया कि विभाग के पास पिछले कई सालों से जरूरत के मुताबिक अधिकारी नहीं हैं। इसके चलते कार्य कराने में परेशानियां आ रही हैं। इसके आधार पर विभाग में रिक्त पदों का ब्योरा तैयार कराया गया है। रिक्तियों के आधार पर भर्ती के लिए शीघ्र ही लोकसेवा आयोग से अनुरोध किया जाएगा।
    ये हैं रिक्‍त पद
    •संभागीय खाद्य नियंत्रक 18 पद 4 खाली।
    •संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी 18 पद 1 खाली।
    •जिला खाद्य विपणन अधिकारी 73 पद 35 खाली।
    •वरिष्ठ विपणन निरीक्षक 468 पद 414 खाली।
    •विपणन निरीक्षक 1133 पद 655 खाली।
    •अपर आयुक्त एक पद वह भी खाली।
    •संयुक्त आयुक्त पांच पद सभी खाली।
    •उपायुक्त खाद्य 15 पद 6 खाली।
    •जिलापूर्ति अधिकारी प्रथम 29 पद 22 खाली।
    •जिलापूर्ति अधिकारी द्वितीय 46 पद 15 खाली।
    •पूर्ति निरीक्षक 757 पद 597 खाली।


    News : Amar Ujala (2.4.12)

    **************************

    खाली पदों से कैसे सुधरेगी व्यवस्था


    लखनऊ, 1 अप्रैल (जाब्यू): शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी का रोना तो जगजाहिर है, लेकिन यह महकमा प्रशासनिक अधिकारियों की किल्लत से भी जूझ रहा है। यह स्थिति तब है जब शिक्षा महकमे के सामने शिक्षा का अधिकार अधिनियम और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान को लागू करने की चुनौतियां हैं।

    Read more...

    Friday, March 23, 2012

    Latest Vacancies / Jobs / Opprtunities

    Latest Vacancies / Jobs / Opprtunities

    702 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित
    संघ लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा 2012 के तहत एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण आवेदकों से 702 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदक को एमबीबीएस की प्रायोगिक और लिखित दोनों परीक्षा पास किया होना अनिवार्य है। इसके लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, 2012 है।

    सर्वशिक्षा अभियान के तहत चंडीगढ़ में 653 शिक्षकों के पद रिक्तग्रेजुएट के साथ टीईटी पास अभ्यार्थियों के लिए चंडीगढ़ सर्वशिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों के 635 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन योग्य आवेदकों के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल, 2012 है।

    नवोदय विद्यालय में 532 शिक्षकों की जरूरतदेशभर में फैले नवोदय स्कूलों में विभिन्न विषयों जैसे संगीत, कला, लाइब्रेरी, पीईटी समेत विभिन्न भाषाओं के शिक्षकों के 532 पदों को भरा जाना है। ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, बीएड, बीएफए, डीपीएड योग्यताधारी उम्मीदवार इन पदों के लिए 22 अप्रैल, 2012 तक आवेदन कर सकते हैं।

    साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स में 200 पदों पर भर्तीसाउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड के 200 पद रिक्त हैं, मैट्रिक योग्यताधारक उम्मीदवार 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

    इंस्टीटय़ूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसेज में 143 पद रिक्तएमडी, एमएस, डीएम, एमसीएच, एमडीएस योग्यताधारक छात्रों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसेज में विभिन्न पदों के 143 पद रिक्त हैं। इन पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। यहां पर आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, 2012 है।
    Read more...