/* remove this */

Wednesday, September 4, 2013

Teacher Recruitment in UP : प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर सरकार से जवाब तलब


Teacher Recruitment in UP : प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर सरकार से जवाब तलब



 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में बच्चों को अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा के मूल अधिकारों की रक्षा करने तथा विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के खाली पदों को भरने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर राज्य सरकार से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि भारी संख्या में अध्यापकों के खाली पदों को भरने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

यह आदेश मुख्य न्यायाधीश शिवकीर्ति सिंह तथा न्यायमूर्ति विक्रमनाथ की खंडपीठ ने मे. राइट आर्गेनाइजेशन वाराणसी, की जनहित याचिका पर दिया है। याची का कहना है कि संविधान के अनुच्छेद 21 (ए) के अंतर्गत 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार दिया गया है। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान चलाया और सभी बच्चों को स्कूल भेजने की मुहिम चलाई। प्रदेश सरकार ने शिक्षा अधिकार कानून-2009 भी पारित कर व्यापक पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती करने की योजना बनाई। चंदौली जिले में 10 हजार 800 पदों का विज्ञापन निकाला गया जिसमें मानकों की पूरी तरह से अनदेखी की गई। 21 व 28 जून 13 को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। नोटिस जारी कर काउंसिलिंग में शामिल लोगों को 22 जुलाई को मेडिकल के लिए बुलाया गया। याची का कहना है कि पूरे प्रदेश में 2 लाख 64 हजार 4 सौ 66 सहायक अध्यापकों के पद खाली है। चंदौली में विज्ञापित पदों में से 59 फीसदी पद नहीं भरे गए। स्कूलों में अध्यापक न होने से बच्चों के शिक्षा पाने के मूल अधिकार का हनन हो रहा है। कोर्ट ने राज्य सरकार से खाली पदों को भरने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है

News Sabhaar : जागरण (4.9.13)



Read more...

CTET July 2013 Result : Eligibility test finds only 10% of candidates fit to be teachers


CTET July 2013 Result : Eligibility test finds only 10% of candidates fit to be teachers


CTET Paper1- Primary Level Pass Percentage - 11.58%
CTET Paper2- Primary Level Pass Percentage - 7.49%


Of the 286,537 candidates who appeared for paper 1, only 33,184 qualified (11.58%).  In the second paper, 590,083 candidates appeared and only 7.49% passed. The pass percentage in both the papers was higher for women compared to men.



A few days ahead of the Teacher's Day, the quality of teacher training has come under scanner, with 90% of aspiring school teachers failing to qualify the Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2013, the results of which were declared on Monday.


The competency and skill test conducted by the Central Board of Secondary Education (CBSE) for the aspiring teachers shows that of the 7.76 lakh candidates who appeared for the exam in July this year, only 77,354 qualified.

Only those candidates are given eligibility certificates who secure 60% and above marks. Last year, only 1% of the aspirants could pass the exam. A maximum of two tests can be held in a year.

There are two papers based on multiple choice questions for the CTET- paper 1 for those interested in teaching classes 1 to 5 and paper 2 for those aspiring to teach classes 6 to 8. A candidate is supposed to pass both papers if he wants to teach all these classes.

Of the 286,537 candidates who appeared for paper 1, only 33,184 qualified (11.58%).  In the second paper, 590,083 candidates appeared and only 7.49% passed. The pass percentage in both the papers was higher for women compared to men.

The CTET was introduced in 2011 by the government to improve the quality of teaching in schools after the enactment of the Right to Education Act.  Besides helping in improving the performance standards, it was aimed at sending a positive signal to all stakeholders.

The CTET certification has been made mandatory for classes I to VIII in any central government school, while the CBSE affiliated schools can either recruit teachers based on the CTET or the commensurate test conducted by the states.

News Source  / Sabhaar : Hindustan Times (3.9.13)

Read more...

Tuesday, September 3, 2013

Upper Primary Teacher Recruitment UP : ऑनलाइन आवदेन पत्र से गायब श्रेणी का कॉलम


Upper Primary Teacher Recruitment UP : ऑनलाइन आवदेन पत्र से गायब श्रेणी का कॉलम



UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
 इलाहाबाद : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान व गणित विषय के शिक्षकों की भर्ती के अभ्यर्थी हैरान हैं। कारण मेरिट निर्धारण करने के लिए जरूरी बीएड की श्रेणी प्रदर्शित करने वाला कॉलम ही आवेदन पत्र से गायब है।

विभिन्न विवि के जिन बीएड अभ्यर्थियों को कृपांक के आधार पर प्रथम श्रेणी प्राप्त हुई है उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सचिव ने आवेदन पत्र में बदलाव करने से इंकार कर दिया है। वहीं बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने कहा कि मामला संज्ञान में है, अभ्यर्थी आवेदन करें, काउंसिलिंग के समय समस्या दूर कर दी जाएगी।

--------

प्रतिशत अंक के आधार पर मेरिट बनाने की मांग

अभ्यर्थियों ने बीएड के प्रतिशत अंक के आधार पर मेरिट बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि प्राप्तांक के आधार पर बनी मेरिट से सभी के साथ न्याय हो सकता है, जबकि श्रेणी के आधार पर अंक दे देने से उन अभ्यर्थियों का नुकसान होगा जो एक या दो अंक से प्रथम या द्वितीय श्रेणी आने से रह जाते हैं


News Sabhaar : Jagran (3.9.13)

Read more...

Upper Primary Teacher Recruitment UP : शिक्षक भर्ती में कृपांक ने फंसाया नया पेच


Upper Primary Teacher Recruitment UP : शिक्षक भर्ती में कृपांक ने फंसाया नया पेच


UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News

इलाहाबाद विरष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथिमक स्कूलों में 29,334 विज्ञान और गणित विषय के सहायक अध्यापकों की भर्ती में एक और पेच फंसता नजर आ रहा है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में श्रेणी का जिंक्र नहीं होने के कारण हजारों छात्रों को नुकसान हो रहा है। अंकपत्र में कई छात्रों को कृपांक के चलते फस्ट डिवीजन मिल गई है लेकिन उनके प्राप्तांक प्रथम श्रेणी के नहीं हैं।


वर्ष 2011 में कानपुर विवि से बीएड करने वाले छात्र सुरेंद्र और 2008-09 सत्र में बीएड करने वाले आशीष को थ्योरी में 600 में से 359 अंक मिले हैं, जो प्रथम श्रेणी से एक अंक कम है। कानपुर विवि ने इन्हें कृपांक के रूप में एक अंक देकर प्रथम श्रेणी का अंकपत्र दिया है। ठीक यही िस्थित अवध विश्वविद्यालय से 2009 में बीएड करने वाले सिच्चदानंद शुक्ल की है। उन्हें 600 में से 359 अंक मिलने पर विश्वविद्यालय ने प्रथम श्रेणी का सिर्टिफकेट जारी किया है।
यिद इन अभ्यिर्थयों का प्रतिशत जोड़ा जाए तो 59.83 फीसदी ही आएगा। शासनादेश के अनुसार उच्च प्राथिमक स्कूलों में भर्ती के लिए प्रशिक्षण योग्यता बीटीसी या बीएड में थ्योरी और प्रैक्टिकल में फर्स्ट डिवीजन है तो 12-12 नंबर मिलेंगे। सेकेंड डिवीजन में 6-6 और थर्ड डिवीजन पर 3-3 नंबर मिलेंगे।
इसी के आधार पर मेरिट का निर्धारण होगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने ऑनलाइन आवेदन के प्रोफार्मा में प्रतिशत का कॉलम दिया है। अब यदि ये छात्र प्रतिशत का जिंक्र करते हैं तो वे द्वितीय श्रेणी में माने जाएंगे और 12 की बजाय 6 अंक ही मिलेंगे।
इससे उनकी मेरिट प्रभावित होगी और नियुक्ति की संभावना भी कम हो जाएगी। सुरेंद्र, आशीष और सिच्चदानंद जैसे हजारों अभ्यिर्थयों ने सरकार से वेबसाइट में जरूरी संशोधन करते हुए श्रेणी का कॉलम भी शामिल करने की मांग की है


News Sabhaar : livehindustan.com ( 3.9.13)

Read more...

Urdu Teacher Recruitment 2013 Apply Online : भर्ती आवेदन का प्रारूप बदलने से अभ्यर्थी परेशान


Urdu Teacher Recruitment 2013 Apply Online : भर्ती आवेदन का प्रारूप बदलने से अभ्यर्थी परेशान

•बिना सूचना उर्दू शिक्षक आवेदन प्रारूप बदलने का आरोप


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रारूप बदल दिए जाने से हड़कंप मच गया है। आवेदकों ने आरोप लगाया है कि 24 अगस्त को बिना किसी सूचना के आवेदन का प्रारूप बदल दिया गया है। आवेदकों से नए प्रारूप पर आवेदन करना है या नहीं इसे स्पष्ट नहीं किया गया है। इससे 20 अगस्त तक आवेदन करने वालों को फार्म निरस्त होने का भय सता रहा है। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा का कहना है कि आवेदकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए बीच का रास्ता निकाला जा रहा है। इस संबंध में शीघ्र ही निर्णय कर लिया जाएगा।

प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 4280 उर्दू सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए टीईटी पास दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त, डिप्लोमा इन टीचिंग और मोअल्लिम-ए-उर्दू वाले पात्र माने गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदक किसी भी जिले में आवेदन कर सकता है।


सूबे के परिषदीय स्कूलों में 4280 उर्दू सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। टीईटी पास दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त, डिप्लोमा इन टीचिंग और मोअल्लिम-ए-उर्दू वाले पात्र माने गए हैं। आवेदक किसी भी जिले में आवेदन कर सकता है। आवेदकों का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए 20 अगस्त तक जो प्रारूप था, उसे 24 अगस्त को बदल दिया गया। नए प्रारूप में प्रयोगात्मक और सैद्धांतिक नंबर अलग-अलग भरने की व्यवस्था कर दी गई, जबकि पहले ऐसा नहीं था। इससे 20 अगस्त के पहले जितने लोगों ने आवेदन किए हैं, उनके फार्म निरस्त होने का खतरा है या फिर उनका कम अंक जुड़ेगा।
अदीब के भी जोड़े जा सकते हैं नंबर ः
उर्दू शिक्षकों की भर्ती में अभी तक 11 अगस्त 1997 से पूर्व अदीब-ए-माहिर और अदीब-ए-कामिल के अंक जोड़ने की व्यवस्था दी गई है। माहिर इंटर और कामिल स्नातक के बराबर माना गया है। पर आवेदकों ने मांग की है कि अदीब को हाईस्कूल के समकक्ष मानते हुए इसके नंबर मेरिट में जोड़े जाएं। मसलन, यदि अभ्यर्थी ने हाईस्कूल किसी बोर्ड से किया है और आवेदन में उसके नंबर भरता है तो उसे जोड़ा जाए। साथ ही यदि किसी ने अदीब कर रखा है व उसका नंबर भरता है तो मेरिट में इसका नंबर जोड़ा जाना चाहिए। बेसिक शिक्षा विभाग इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इस संबंध में संबंधित विभागों से राय मांगी गई है


News Sabhaar : Amar Ujala (3.9.13)



Read more...

Urdu Teacher Recruitment 2013 Apply Online : उर्दू शिक्षकों की भर्ती में नया पेच


Urdu Teacher Recruitment 2013 Apply Online : उर्दू शिक्षकों की भर्ती में नया पेच


UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


-मोअल्लिम-ए-उर्दू संगठन ने पेश किया कार्मिक विभाग का पुराना शासनादेश

-अदीब की उपाधि को हाईस्कूल के बराबर वेटेज देने की मांग

-बेसिक शिक्षा महकमे ने न्याय व कार्मिक विभागों से मांगी राय

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : सरकार के अल्पसंख्यक कार्ड को उर्दू शिक्षकों की भर्ती के जरिये तुरुप के पत्ते में तब्दील करने में जुटा बेसिक शिक्षा विभाग एक नई कश्मकश से गुजर रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की भर्ती में नया पेच फंस गया है। असमंजस की वजह वर्ष 1983 में कार्मिक विभाग की ओर से जारी हुआ एक शासनादेश है जिसे लेकर मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारकों का संगठन बेसिक शिक्षा विभाग के सामने हाजिर हुआ है।

इस शासनादेश में कहा गया है कि जिन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल या समकक्ष हो, उन पर नियुक्ति के लिए 'अदीब' की उपाधि हाईस्कूल के समकक्ष मानी जाएगी। इसी शासनादेश के आधार पर मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारक उर्दू शिक्षकों की भर्ती में 'अदीब' की उपाधि को गुणवत्ता अंक निर्धारण में हाईस्कूल के बराबर वेटेज देने की मांग कर रहे हैं। मोअल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन की इस नई फरमाइश से बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर हतप्रभ हैं। एक तो उन्हें इस शासनादेश की जानकारी नहीं है। दूसरा, उनका कहना है कि अदीब की योग्यता को उन नौकरियों के लिए माना गया है जिनके लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल है जबकि शिक्षकों की भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक है। बहरहाल, इस समस्या का हल ढूंढ़ने के लिए बेसिक शिक्षा महकमे ने न्याय और कार्मिक विभागों से राय मांगी है।

बेसिक शिक्षा विभाग की दिक्कत यह है कि परिषदीय स्कूलों में उर्दू शिक्षकों के 4280 पदों पर भर्ती के लिए बीती 17 अगस्त को शासनादेश जारी किया जा चुका है। शासनादेश में अभ्यर्थियों के चयन के लिए गुणवत्ता अंक निर्धारित करने की प्रक्रिया तय कर दी गई है। निर्धारित प्रक्रिया के तहत गुणवत्ता अंक में अभ्यर्थी को हाईस्कूल में मिले अंक प्रतिशत का 10 फीसदी जोड़ा जाना है। इसी आधार पर मोअल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन अदीब की उपाधि को गुणवत्ता अंक निर्धारण में हाईस्कूल के बराबर वेटेज दिये जाने की मांग कर रही है। दिक्कत सिर्फ इतनी नहीं है। शासनादेश में यह भी कहा गया है कि 11 अगस्त 1997 से पहले के मोअल्लिम-ए-उपाधिधारक जिन्होंने जामिया उर्दू अलीगढ़ द्वारा संचालित अदीब-ए-माहिर और अदीब-ए-कामिल की परीक्षाएं इस तिथि से पहले उत्तीर्ण की हैं, उनके लिए इन परीक्षाओं को क्रमश: इंटरमीडिएट (उर्दू) व स्नातक (उर्दू) के समकक्ष मानते हुए गुणवत्ता अंक का निर्धारण किया जाएगा। विभाग की दुविधा यह भी है कि मेरिट तय करने में अदीब को क्या दर्जा दिया जाए



News Sabhaar : Jagran ( 3.9.13)
Read more...

Monday, September 2, 2013

CTET July 2013 Result

CTET Result declared

To know your CTET result click here http://cbseresults.nic.in/ctet/ctet13_jul.htm



The Central Board of Secondary Education (CBSE) has announced the much awaited CTET-July 2013 (Central Teacher Eligibility Test) result on Monday.

The CTET-July 2013 result is available online. Candidates, who appeared in the CTET July 2013, can visit the official website http://www.ctet.nic.in to download the result.



The CTET examination, which was held on July 28, makes a candidate eligible for teacher's appointment from classes 1-8. 

The examination was conducted by CBSE which had increased the time for the examination from 1.30 hours to 2:30 hours


Read more...

News : स्कूल बंक करने वाले शिक्षकों को पकड़ने के लिए GPS को सरकार की मंजूरी


News : स्कूल बंक करने वाले शिक्षकों को पकड़ने के लिए GPS को सरकार की मंजूरी

भोपाल। मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश सर्वशिक्षा अभियान मिशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में संबंधित अधिकारियों के अलावा समिति के अशासकीय सदस्य श्री ओमप्रकाश गुप्ता, श्री राकेश शर्मा, श्रीमती लता वानखेड़े और सुश्री रमा पंड्या भी उपस्थित थीं।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शुरु किए जा रहे पायलट प्रोजेक्ट का भारत सरकार द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग इसके अमल के लिए कार्यवाही कर रहा है। मुख्य सचिव ने प्रोजेक्ट का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए
Read more...

UPTET 2011 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग


UPTET 2011 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग



संभल। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में शिक्षक दिवस पर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु करने की मांग की जाएगी। नगर के शहीद भगत सिंह पार्क में संपन्न टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया न्यायालय में लंबित है। जिससे शिक्षकों की भर्ती नहीं हो सकी है। इसी संबंध में पांच सितंबर को टीईटी संघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपेगा। साथ ही दस सिंतबर को लखनऊ में होेने वाले धरने को सफल बनाने को लेकर संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया। इसमें रामवीर सिंह, राजपाल सिंह, आनंद कुमार, शमीम, मुहम्मद हिलाल, प्रदीप त्यागी, गुफरान अरशद, मिंजार, फुरकान, अमित, कीर्ति, सुमित, विशन सिंह, संजय शर्मा, मुकेश, अनुज, सुभाष उपस्थित थे। अध्यक्षता महिपाल सिंह व संचालन सुनील कुमार ने किया



News Sabhaar : अमर उजाला

Read more...

Sunday, September 1, 2013

News : गोल्ड के लिए मंदिरों की शरण में जाएगा RBI


News : गोल्ड के लिए मंदिरों की शरण में जाएगा RBI

मुंबई।। रुपए में गिरावट रोकने के लिए किए गए उपायों से अब तक सफलता नहीं मिली है। ऐसे में पॉलिसी मेकर्स अब मंदिरों की शरण में जाने की तैयारी कर रहे हैं। वे उनसे अपना सोना बेचने के लिए कहेंगे, जिससे इसकी डोमेस्टिक डिमांड पूरी की जा सके

आरबीआई की पाबंदियों के कारण गोल्ड का इंपोर्ट करना मुश्किल हो गया है। वह भारतीयों की गोल्ड की मांग पूरी करने के लिए तिरुपति और शिर्डी जैसे मंदिरों से उनका सोना बेचने की अपील कर सकता है। रिजर्व बैंक इसके लिए बैंकों से बात कर रहा है। वह उनसे पता कर रहा है कि मंदिर ट्रस्टों को इसके लिए कैसे मनाया जा सकता है। इस मामले से वाकिफ दो बैंकरों ने यह जानकारी दी है।

आंध्र प्रदेश का तिरुपति, महाराष्ट्र में शिर्डी साई बाबा मंदिर, मुंबई में सिद्धिविनायक और तिरुअनंतपुरम में पद्मनाभस्वामी मंदिर सबसे अमीर हैं। उनके पास काफी सोना और कीमती धातुएं हैं। इनमें से कई मंदिरों के ट्रस्ट का अकाउंट बैंक मैनेज करते हैं


रिजर्व बैंक को उम्मीद है कि बैंक उन्हें अपने गोल्ड डिपॉजिट को कैश में बदलवाने के लिए मना सकते हैं। हालांकि, मंदिर ट्रस्ट के साथ डील की गारंटी नहीं है। ऊपर जिन बैंकरों का जिक्र किया गया है, उनमें से एक ने कहा, 'यह सोचा जा रहा है कि एक बैंक मंदिरों से उनकी जूलरी खरीदेगा और उसे गोल्ड में बदलेगा। इसके बाद इस सोने को आरबीआई खरीदेगा और उसके बदले वह बैंक को कैश देगा। बैंक यह पैसा मंदिर ट्रस्ट को दे सकते हैं।' इस बारे में आरबीआई से पूछने पर कोई जवाब नहीं मिला।

तिरुपति दुनिया के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है। इसके पास करीब 1000 टन गोल्ड है। इस साल देश के जितने गोल्ड का इंपोर्ट करने की उम्मीद है, यह उसका डबल है। पूरे देश में 18000-30000 टन गोल्ड होने की उम्मीद है



News Sabhaar : Economic Times (1.9.13)
Read more...

News : रात में पेट्रोल पंप होंगे बंद


News  : रात में पेट्रोल पंप होंगे बंद!


पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि सरकार पेट्रोलियम उत्पादों की मांग पर काबू पाने के लिए अनेक विकल्पों पर विचार कर रही है जिनमें रात में पेट्रोल पंप बंद रखना भी शामिल है। सरकार ने तेल आयात बिल में कटौती के प्रयासों के तहत इस बारे में सोचना शुरू किया है। वहीं प्रमुख विपक्षी दल ने उनके इस प्रस्ताव की तीखी आलोचना की है


मोइली ने बेंगलूर से बताया कि अनेक विकल्प तथा सुझावों पर चर्चा चल रही है। रात में पेट्रोल पंप बंद रखना भी उनमें से एक हैं। लेकिन हमने कोई फैसला नहीं किया है। यह सिर्फ प्रस्ताव है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने इधन की मांग में तीन प्रतिशत कमी करने के लिए 16 सितंबर से इधन संरक्षण पहल शुरू करने की योजना बनाई है इससे अनुमानित 16,000 करोड़ रुपये या 2.5 अरब डॉलर के बराबर आयात खर्च में कमी हो सकती है।

सरकार चालू खाते के घाटे पर काबू पाने के लिए तेल सहित विभिन्न प्रकार के आयातों पर अंकुश लगाने के उपाय कर रही है। मोइली ने कहा कि रात में पेट्रोल पंप बंद रखना भी एक सुझाव है जो हमारे पास आया। हमने इसे अभी स्वीकार नहीं किया। यह मेरा विचार नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि पेट्रोल पंप क्या है सरकार तो देश को ही बंद कर देगी, जिसको तेल भरवाना है क्या वह दिन में नहीं भरवा लेगा, मोइली का यह कदम आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि अगर मनमोहन सिंह सरकार को आर्थिक संकट से निपटने के उपाय नहीं सूझ रहे हैं तो वह भाजपा से परामर्श कर सकती है।

इस बीच पेट्रोलियम सचिव विवेक राय ने भी कहा कि मंत्रालय के समक्ष शहरों में पेट्रोल पंप रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक बंद रखने की कोई योजना नहीं है। उल्लेखनीय है कि भारत ने 2012-13 में 144.293 अरब डालर का तेल आयात किया था।
मोइली ने तेल आयात बिल में 20 अरब डालर तक की कमी करने के बारे में एक विस्तृत नोट प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भेजा है पर इसमें पेट्रोल पंपों को रात में बंद रखने का उल्लेख नहीं है। नोट में पेट्रोलियम आयात कम करने के लिए संरक्षण अभियान का ब्यौरा दिया गया है। मोइली ने कहा कि हम पेट्रोलियम संरक्षण के तमाम उपायों पर गौर कर रहे हैं और उन्होंने जनता से इधन बचत की अपील की




Read more...

Govt to Hike Dearness Allowance by 10%


Govt to Hike Dearness Allowance by 10% -

Ahead of festival season, Central Government will this month announce a hike in dearness allowance to 90 per cent from existing 80 per cent, benefiting about 50 lakh central employees and 30 lakh pensioners.

According to official source, dearness allowance hike will be 10 per cent and would be effective from July 1, this year.

The sources further said the exact amount of dearness allowance, as a proportion of basic pay, works out to over 90 per cent after factoring in the revised all India Consumer Price Index for Industrial Workers (CPI-IW) for June.

According to revised data released on August 30, retail inflation for factory workers for June stood at 11.63 per cent, higher than provisional estimate of 11.06 per cent for the month released on July 31.

Sources said that since the revised estimate for the month of June is available, the Finance Ministry would soon prepare a proposal for the purpose for seeking Union Cabinet nod.

 They further said the proposal will be moved this month.

 There would be a double digit hike in DA after about three years. It was last in September, 2010, that the government had announced a hike of 10 per cent to be given with effect from July 1, 2010.

DA was hiked to 80 per cent from 72 per cent in April, 2013, effective from January 1, this year.

As per the practice, the government uses CPI-IW data for past 12 month or a year to arrive at a number for the purpose of any DA hike. Thus, the retail inflation for industrial workers between July, 2012 to June 2013 will be used to take a final decision

******************************************

Government employees salary will be increased by 10% due to inflation.

10% of DA is going to increase.
Read more...

Upper Primary Teacher Recruitment UP : शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध करेगा महासंघ: तिवारी


Upper Primary Teacher Recruitment UP : शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध करेगा महासंघ: तिवारी

मैनपुरी: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद तिवारी ने कहा कि सरकार ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की सीधी भर्ती का शासनादेश जारी किया है। ये शिक्षकों के हित में नहीं है। सरकार को चाहिए कि वह पहले पदोन्नति करे, बाद में भर्ती।

वह महासंघ द्वारा आयोजित संघ कार्यालय पर बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने विज्ञान और गणित के शिक्षकों की सीधी भर्ती करने का फरमान जारी किया है, जो शिक्षकों के हित में नहीं है। सरकार ने यह आदेश वापस न लिया तो महासंघ पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी। जिलाध्यक्ष दिनेश पाल सिंह चौहान ने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के प्रति कतई सजग नहीं है। शिक्षकों के तमाम मामले लंबित चल रहे हैं तथा सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों की कई देय नहीं मिल पा रहे हैं।

इस मौके पर सुभाष यादव, कमल प्रताप भदौरिया, सुरेन्द्र सिंह, रामनाथ वर्मा, नासिर अली, मनोज यादव, धर्मसिंह भदौरिया, अजय प्रताप सिंह, अभय, विजेन्द्र सिंह चौहान, सुभाष बाबू, अनुज मिश्रा, अशोक कुमार, रघुराज सिंह, उदयप्रताप सिंह यादव आदि मौजूद थे


News Sabhaar : Jagran (1.9.13)
***********************

One side a large number of TET pass candidates are waiting for their job from a long time and now oppose starts.

Where will young talent go ?

Lakhs of candidates cleared TET (Teacher Eligibility Test) examination as per NCTE Guidelines to maintain Quality in Education.

And they are awaiting for their job from last two years. They are UNEMPLOYED and Needy of Job.

Why and how will they pay TET exam fee each and every time ???

If there is no job then what is the purpose of TET exam. 

Therefore teachers association should think about the future of their younger sisters and brothers and they should try to accommodate their unemployed TET pass brothers an sisters to get job first as many of them facing family problems due to UNEMPLOYMENT.

There is a provision in Govt. Service that if promotion not happens then TIME SCALE increment in salary happens which is equivalent to promotion. But Unemployed youth without job faces many kind of problems.

Read more...

UP Education Department Published District Wise Advertisement for Recruitment of Upper Primary Junior High School Teacher


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
UP Education Department Published District Wise Advertisement for Recruitment of Upper Primary Junior High School Teacher

See Advertisements -
Kindly Check Local News papers -
Candidate must clear Upper Primary Level UPTET / CTET Exam
For complete qualification details , Contact Helpline Numbers given on website for Apply (See Advertisement Below)  and many news details available on  - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com also.






कहां कितने पद (District wise vacancies)
लखनऊ 314 सीतापुर 660 रायबरेली 436 फैजाबाद 376 बाराबंकी 172 सुल्तानपुर 676 अंबेडकरनगर 410
गोंडा 608 बलरामपुर 440 बहराइच 722 श्रावस्ती 236 मेरठ 286 बागपत 170 बुलंदशहर 548 गाजियाबाद 250
गौतमबुद्धनगर 150 आगरा 580 फीरोजाबाद 400 मैनपुरी 340 अलीगढ़ 490 कांशीरामनगर 330 एटा 330
हाथरस 76 मथुरा 292 बरेली 536 बदायूं 498 पीलीभीत 354 शाहजहांपुर 576 इलाहाबाद 676
फतेहपुर 516 प्रतापगढ़ 458 कौशांबी 246 वाराणसी 254 चंदौली 302 गाजीपुर 542 जौनपुर 412
मिर्जापुर 394 सोनभद्र 386 संतरविदासनगर 254 हरदोई 694 उन्नाव 520 लखीमपुर 630
गोरखपुर 516 देवरिया 522 कुशीनगर 564 महाराजगंज 268 बस्ती 414 संतकबीरनगर 265
सिद्धार्थनगर 444 झांसी 372 ललितपुर 350 जालौन 382 चित्रकूट 292 बांदा 390 महोबा 224
हमीरपुर 282 मुरादाबाद 560 रामपुर 350 बिजनौर 520 ज्योतिबाफुलेनगर 340 कानपुर नगर 450
कानपुर देहात 510 इटावा 364 औरैया 312 फर्रुखाबाद 388 कन्नौज 380 आजमगढ़ 720 बलिया 478
मऊ 330 सहारनपुर 398 मुजफ्फरनगर 41


See Up Govt G.O about number of vacancies district wise - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2013/08/uptet-recruitment-information-of-upper.html


Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

UP Urdu Teacher Recruitment : Apply Online Date Extended to 16 Sept 2013


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
UP Urdu Teacher Recruitment : Apply Online Date Extended to 16 Sept 2013



उर्दू शिक्षकों के लिए अब 16 तक आवेदन : पहले अंतिम तिथि 1 सितंबर ही निर्धारित थी
लखनऊ । परिषदीय स्कूलों में सहायक उर्दू शिक्षक बनने के लिए अब 16 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए 8 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद 10 सितंबर तकई-चालान बनवाए जा सकेंगे। पहले अंतिम तिथि 1 सितंबर ही निर्धारित की गई थी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा के मुताबिक आवेदन के दौरान आई दिक्कतों के चलते ये फैसलाकिया गया। अब तक 41 हजार लोगों ने आवेदन किया है।
मोअल्लिम-ए-उर्दू वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा रामगोविंद चौधरी से मुलाकात कर उन्हें बताया था कि काफीसंख्या में लोगों ने गलत फार्म भर दिए हैं। प्रशिक्षण योग्यता मोअल्लिम-ए-उर्दू के कॉलम में प्रयोगात्मक और लिखित का कॉलम अलग-अलग नहीं था। इसके चलते हजारों की संख्या में लोगों ने गलत फार्म भर दिए। इसी तरह फोटो अपलोड करने औरहस्ताक्षर करने में भी गलतियां हुई हैं।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुरोध के बाद ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय किया गया है। गौरतलब है कि उर्दू सहायक अध्यापक के 4280 पदों के लिए वेबसाइट http://upbasiceduparishad. gov.inपर ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं





Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...