/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, September 1, 2013

Govt to Hike Dearness Allowance by 10%


Govt to Hike Dearness Allowance by 10% -

Ahead of festival season, Central Government will this month announce a hike in dearness allowance to 90 per cent from existing 80 per cent, benefiting about 50 lakh central employees and 30 lakh pensioners.

According to official source, dearness allowance hike will be 10 per cent and would be effective from July 1, this year.

The sources further said the exact amount of dearness allowance, as a proportion of basic pay, works out to over 90 per cent after factoring in the revised all India Consumer Price Index for Industrial Workers (CPI-IW) for June.

According to revised data released on August 30, retail inflation for factory workers for June stood at 11.63 per cent, higher than provisional estimate of 11.06 per cent for the month released on July 31.

Sources said that since the revised estimate for the month of June is available, the Finance Ministry would soon prepare a proposal for the purpose for seeking Union Cabinet nod.

 They further said the proposal will be moved this month.

 There would be a double digit hike in DA after about three years. It was last in September, 2010, that the government had announced a hike of 10 per cent to be given with effect from July 1, 2010.

DA was hiked to 80 per cent from 72 per cent in April, 2013, effective from January 1, this year.

As per the practice, the government uses CPI-IW data for past 12 month or a year to arrive at a number for the purpose of any DA hike. Thus, the retail inflation for industrial workers between July, 2012 to June 2013 will be used to take a final decision

******************************************

Government employees salary will be increased by 10% due to inflation.

10% of DA is going to increase.

8 comments:


  1. मेरे बीएड टेट पास साथियों आप कितना और
    इंतजार करेंगे ? लगातार हमारा आपका हक़
    मारा जा रहा है क्या आप लोग इस तानाशाही के
    खिलाफ चुप ही रहेंगे ?आखिर कब तक ?

    january 2012 में मिलने वाली जॉब अब तक
    नहीं मिली मतलब पूरा 20 महीने
    की सैलरी गवर्नमेंट ने
    जानबूझ कर नहीं दिया । फिर भी हम चुप है l

    हमने 2-2 विज्ञापन में अप्लाई किया ।
    औसतन 25000 प्रति कैंडिडेट ने आवेदन
    फी जमा किया ।
    जिसको गवर्नमेंट अपने वोट खरीदने के लिए
    प्रयोग कर रही है ,फिर भी हम चुप हैं l

    कोर्ट में केवल डेट ही मिल रही है हर डेट
    का बेसब्री से
    इंतज़ार होता है और जब डेट आती है तो केवल डेट
    मिलती है लेकिन ऐसा लगता है कि हमें इंतज़ार
    की आदत हो गयी है ।

    कितने भाई बहनों ने आत्महत्या कर ली लेकिन न
    गवर्नमेंट न ही अखिलेश का दिल पसीजा ।

    उनका क्यों पिघले जब हमारी आपकी दशा उनके
    जैसी है
    और हम आप फेसबुक पर सो sad लिख कर
    इति श्री कर लेते हैं तो क्यों उनका पिघले ।

    हमारे मानसिक और आर्थिक उत्पीडन की हद नहीं
    है लेकिन हम आप चुप चाप सहते जा रहे है ।भगत
    सिंह ,आजाद और क्रन्तिकारी भी ऐसे ही सोचते
    तो आज हम अंग्रेजों के कब्जे में ही होते ।

    उठो भाई संघर्ष करो

    10.09.2013 ko maha
    andolan mai sahyog kare.

    आप ये मानते हैं की गवर्नमेंट हम पर अन्याय कर
    रही है
    तो यह भी जाने कि अन्याय सहना उससे बड़ा पाप है ।

    जो लड़कियां कहती हैं कि घर वाले अनुमति नहीं देंगे वे
    अपने पेरेंट्स को कन्विंस करें ।समझाएं ।आखिर जॉब
    मिलने के बाद करने तो जाना ही है ।।।।

    कौन कौन आ रहा है हक़ की इस लड़ाई म ?

    10 SEPTEMBER 2013

    ReplyDelete


  2. आज एक बात तय लग रही है कि अब अपना केस जल्द
    ही निर्णीत होने वाला है लेकिन किसके पक्ष में
    निर्णय आयेगा यह 10 सित0 की संख्या बल लगभग तय
    कर देगा ।

    हाँलाकि इसमेँ कोई दो राय
    नहीँ कि सरकार के हाथ मेँ कुछ भी नहीँ है फिर
    भी बहुत कुछ है । हमारे संख्या बल से प्रभावित होकर
    सरकार एक हलफनामा देदे कि हम हर प्रकार से
    भर्ती करने को तैयार हैँ हमारे वकील को कुछ
    नहीँ कहना तो जरा विचार करो कि स्थिति कैसी होगी ।

    10सित0 के आन्दोलन
    का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि अपने संख्याबल से
    सरकार को यह बताना कि आखिर हम भी तुम्हारे वोट
    बैँक है । किसी भी पद्धति से चयन हो 72825
    लोगोँ का भला होना है यदि इसका 1/5 भी लखनऊ मेँ
    उपस्थित हो गये तो जीत उसी के पलड़े मेँ होगी ।

    10 सित0 अन्तिम अवसर है अपनी शक्ति प्रदर्शन
    का अथवा यूँ कहेँ जीवन भर की खुशियाँ पाने का ।

    इसलिये मित्रोँ इस अवसर को किसी भी कीमत पर
    हाथ से जाने मत देना।

    ReplyDelete


  3. टीईटी से मुक्त होंगे शिक्षामित्र

    Updated on: Sun, 01 Sep 2013 08:02 PM (IST)

    इलाहाबाद : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक बनने
    की चाह रखने वाले
    लाखों शिक्षामित्रों को शिक्षक
    पात्रता परीक्षा (टीईटी ) से मुक्ति मिल
    सकती है। इस संबंध में जल्द ही शासनादेश
    जारी होगा। उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र संघ के
    पदाधिकारियों ने रविवार को बेसिक
    शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। बताया कि बेसिक
    शिक्षा मंत्री ने 23 अगस्त 2010 से पूर्व तैनात
    शिक्षामित्रों को टीईटी से मुक्त रखने के बारे में
    शासनादेश जारी करने का आश्वासन दिया है।

    शिक्षक पात्रता परीक्षा अनिवार्य
    होगी या नहीं इसका स्पष्ट शासनादेश न होने के
    कारण शिक्षामित्रों में असमंजस था।

    ReplyDelete


  4. Sunil Yadav Uptet----


    AAJ 01.09.2013 KO ETAWAH TET MORCHA KI
    MEETING COMPANY GARDEN MAI HUI .ETAWAH
    TET MORCHA 10 SEPTEMBER 2013 KE MAHA
    ANDOLAN KE LIYE TAIYAR HAI KYA AAP BHI
    TAIYAR HAI ?

    ReplyDelete
  5. Kuch log to khud to andolan me nahi jayega khali badi badi bate karate hai.

    ReplyDelete
  6. lo bhaiya; ise kahte hain kodh me khaaj ek to disel petrol mahnaga oopar se kewal din me hi milega yani kalabajari bhi hogi .................achchha! samjha! bharat nirman ho raha hai!!!

    News : रात में पेट्रोल पंप होंगे बंद!


    पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि सरकार पेट्रोलियम उत्पादों की मांग पर काबू पाने के लिए अनेक विकल्पों पर विचार कर रही है जिनमें रात में पेट्रोल पंप बंद रखना भी शामिल है। सरकार ने तेल आयात बिल में कटौती के प्रयासों के तहत इस बारे में सोचना शुरू किया है। वहीं प्रमुख विपक्षी दल ने उनके इस प्रस्ताव की तीखी आलोचना की है।


    मोइली ने बेंगलूर से बताया कि अनेक विकल्प तथा सुझावों पर चर्चा चल रही है। रात में पेट्रोल पंप बंद रखना भी उनमें से एक हैं। लेकिन हमने कोई फैसला नहीं किया है। यह सिर्फ प्रस्ताव है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने इधन की मांग में तीन प्रतिशत कमी करने के लिए 16 सितंबर से इधन संरक्षण पहल शुरू करने की योजना बनाई है इससे अनुमानित 16,000 करोड़ रुपये या 2.5 अरब डॉलर के बराबर आयात खर्च में कमी हो सकती है।

    सरकार चालू खाते के घाटे पर काबू पाने के लिए तेल सहित विभिन्न प्रकार के आयातों पर अंकुश लगाने के उपाय कर रही है। मोइली ने कहा कि रात में पेट्रोल पंप बंद रखना भी एक सुझाव है जो हमारे पास आया। हमने इसे अभी स्वीकार नहीं किया। यह मेरा विचार नहीं है।
    भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि पेट्रोल पंप क्या है सरकार तो देश को ही बंद कर देगी, जिसको तेल भरवाना है क्या वह दिन में नहीं भरवा लेगा, मोइली का यह कदम आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि अगर मनमोहन सिंह सरकार को आर्थिक संकट से निपटने के उपाय नहीं सूझ रहे हैं तो वह भाजपा से परामर्श कर सकती है।

    इस बीच पेट्रोलियम सचिव विवेक राय ने भी कहा कि मंत्रालय के समक्ष शहरों में पेट्रोल पंप रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक बंद रखने की कोई योजना नहीं है। उल्लेखनीय है कि भारत ने 2012-13 में 144.293 अरब डालर का तेल आयात किया था।
    मोइली ने तेल आयात बिल में 20 अरब डालर तक की कमी करने के बारे में एक विस्तृत नोट प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भेजा है पर इसमें पेट्रोल पंपों को रात में बंद रखने का उल्लेख नहीं है। नोट में पेट्रोलियम आयात कम करने के लिए संरक्षण अभियान का ब्यौरा दिया गया है। मोइली ने कहा कि हम पेट्रोलियम संरक्षण के तमाम उपायों पर गौर कर रहे हैं और उन्होंने जनता से इधन बचत की अपील की





    Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz2dfJdXAUZ

    ReplyDelete
  7. ALL OVERAGE WLAE FRIEDNS ,BROTHERS AND SISTERS SAY YE REQUEST HAI KI WO on 4 september 2013 ko jiyada se jiyad ki tadat mai LUCKNOW (UP) mai CHEIF MINISTER KEY JANTA DARBAR MAI MORNING 7:00 AM PAR EK APPLICATION KE SAATH JISME UNKA NAME wa DISTRIC ke NAME LIKHA HO EK LIFFAFEY MAI RAKHKAR JAROOR PAHOOCHE HAR EK CANDIDATE APNI SEPERATE APPLICATION CM SIR JI KO DEGA…

    overage morcha sangh WEDNESDAY ko CM AKHILESH YADAV JI se mulakaat karega...isliye jiyada se jiyada ki maatra ke log pahooche...plz come...

    ye hum sab ke liye last chance hai...hum sab ko vishwas hai ki agar aap sab log janta darbar mai hamare saath present rahe to CM JI zaroor hare baat maan jayenge..…plz come.

    SIRF ED DIN AGAR AAAP SAB LOGE EK SAATH JUD GAYE AUR JANTA DARBAR MI EKKATHEY HO GAYE TO YAKIN MANIYE AGLA DIN HARMARE LIYE EK SUNHARI SUBAH LEKAR JAROOR AYEGA..SO PLEASE COME FRIENDS…KYOKI DARBAR ME ALL CABENET MINISTERS PRESENT HOTE HAI…ES KARAN CM JI KO ALAG SAY CABNET MEETING NAHI KARNI PADEGI AUR HUMARI MAAG POORI HO JAYEGE…

    CONTACT FOR MORE INFORMATION…TO MR VINAY

    KUMAR SHAI 09919018111.. NIGAM JI 09455608743 , MR DHERMENDRA 09838628001

    ReplyDelete
  8. prashant chutiyapa karna band karo nahi to ab gali dena shuru hoga. Ek hi baat ko hajaro baar kah chuke ho. Tumhara comment ko padhta bhi nahi.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।