/* remove this */

Sunday, September 23, 2012

TNTET : Supplementary teachers’ test to be held on October 14

TNTET : Supplementary teachers’ test to be held on October 14


CHENNAI: In a welcome relief to several thousand teacher aspirantswhofailedin the mandatory Teacher Eligibility Test (TET) on July 12, the state government has said the supplementary test would be held on October 14 instead of October 3, and that all eligible candidates , including those who did not apply earlier ,couldwriteit . 
A submission to this effect was made in the Madras high court by additional advocategeneral P H Aravindpandian on Friday ,when a batchof writ petitions came up for hearing beforeJustice S Nagamuthu . 
Appreciating the state government's stand and the efforts of Aravindpandian , the judge asked the authorities to give wide publicity to the fact that thosewhocould not apply for the last examination could send in their application between September 24 and 28. 
It all started with the introduction of the Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 as per which all teacherstobe recruitedin future should have passed the TET. In Tamil Nadu , the Teachers Recruitment Board (TRB) was named as the nodal agency to conduct the TET, which shall be conducted atleastonce a year . 
Results of the TET conductedon July 12was a rudeshockto several thousand candidates , as only 2,448 out of the 6.77 lakh candidates who wrote the examination scored the minimum pass percentage of 60 . The government had intended to select 26 ,116 candidates through the TET and appoint them in schools. Following a public uproar and demands from various sections , the state agreed to conduct a supplementary teston October 3.But,it restricted the supplementary test only to the unsuccessful candidates . Dubbing it as discriminatory ,several people moved the high court . A writ petition filed by one Vijayaraj opposed appointment of the 2,448 successful candidates , as TET was only a qualifying test. On Friday , the TRB chairman filed two affidavits . One affidavit informedthe court of the postponement of the test from October 3 to October 14. The other affidavit said a government order had been issued to form a panel to decide on the selection norms and process 


News Source : timesofindia.indiatimes.com (23.9.12)
********************************
It is a great confusion in many states that TET is Only A Qualifying Test OR its Marks can be used for SELECTION.

CTET Advertisement Specified that - Candidates can re appear in exam to improve score

11.2 There is no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a CTET Certificate. A person who has qualified CTET may also appear again for improving his/her score.
http://ctet.nic.in/ctetnov2012/PDF/CTET_NOV2012.pdf

***************
NCTE Guidelines specifide that -

9(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process
however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for 
appointment



Frequency of conduct of TET and validity period of TET certificate :-
11 The appropriate Government should conduct a TET at least once every year. The Validity Period of TET qualifying certificate for appointment will be decided by the appropriate Government subject to a maximum of seven years for all categories. But there will be no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a TET Certificate. A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score


If it is ONLY ELIGIBILITY TEST then What is the purpose to IMPROVE SCORE OR RE APPEAR in EXAM, 
What is the Purpose of Marks,  What is the purpose of Weighatge.

This Question come in many candidates mind and creates confusion as well. Do they reappear in Exam OR NOT ?

If at some place weighatege of TET marks used in Selection (As it happens in Rajasthan 3rd Grade Teachers Recruitment ), And a candidate not reappear in exam to improve his /her score, then what happens.

However recently in Shimla Highcourt it was heard that TET is a Qualifying examination and NOT A Selection Test.

For all details Comptetant / Relevant Authorities can clear points. Always Use Your Wisdon along with details provided by the Competant authorities. At Some point State has right to give some relaxations. (For better Understanding, Read Entire Guidelines along with Rules Provided By The Competant Authority / State / Govt. 
Read more...

TNTET : 202 candidates who cleared TET disqualified

TNTET : 202 candidates who cleared TET disqualified


CHENNAI: As many as 202 candidates who cleared the Tamil Nadu Teachers Eligibility Test cannot become school teachers after all. 

They were among the less than 1%, of around 6.7 lakh candidates, who cleared the test in July and were disqualified because they did not complete their bachelor degree or diploma in teacher education, a prerequisite for becoming a teacher in Tamil Nadu, said Surjit K Chaudhary, head of the Teachers Recruitment Board that conducts the test. The matter came to light during the verification of certificates of the 2,448 candidates who cleared the test. 

Thirty-seven candidates did not turn up for the verification. The state has set up a committee based on the directions of the Madras high court to allot posts for eligible candidates. Chaudhary said the committee would meet next week to discuss the issue. 

After the dismal failure of teacher aspirants in the TNTET, the state government decided to conduct a supplementary test on October 3. To enable candidates who will be passing out from teacher training institutes to attempt the test this year, the exam has been postponed to October 14. While candidates who sat for the first test in July need not pay to take the supplementary test in October, those applying fresh will have to pay for the test. 

Following complaints from candidates in July about not being able to complete the test within one-and-a-half hours, the state government has decided the test will now be three hours long



News Source : timesofindia.indiatimes.com (23.9.12)
*****************************
Such case happens many times (can called exceptions ), Many times candidate appearing in B Ed and sometimes candidates are giving like it as a practice exam (Where on application form , Qualification required is mentioned)
Read more...

UPTET : शिक्षकों की भर्ती को आवेदन अगले माह

UPTET  : शिक्षकों की भर्ती को आवेदन अगले माह



जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित प्राथमिक स्कूलों में 85,556 शिक्षकों की भर्ती के लिए अगले माह विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे। इनमें से 72,825 पद पर अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)/केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारक की नियुक्ति की जाएगी। जिन्हें चयन के बाद छह माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं 9820 पदों पर टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण उन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा जो बीटीसी 2004, विशिष्ट बीटीसी 2004-05, 2007 व 2008 व दो वर्षीय बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। इनके अलावा 2911 पदों पर 1997 से पहले मुअल्लिम-ए-उर्दू या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से डिप्लोमा इन उर्दू टीचिंग की उपाधि हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। मुअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारकों और एमएयू से डिप्लोमा इन उर्दू टीचिंग की उपाधि हासिल करने वालों को टीईटी से छूट देने का मामला शासन स्तर पर विचाराधीन है। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए शनिवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में शासन स्तर पर बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों की भर्ती के लिए आठ अक्टूबर को विज्ञापन प्रकाशित करने की संभावित तिथि तय की गई। अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बीतने के बाद उर्दू शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए निबंध की लिखित परीक्षा भी आयोजित होगी। 16 नवंबर को नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) जिलों में चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची प्रकाशित कर देगा। 23 नवंबर से बीटीसी 2004, विशिष्ट बीटीसी 2004-05, 2007, 2008 व दो वर्षीय बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षण पूरा कर चुके अभ्यर्थियों तथा मुअल्लिम-ए-उर्दू या एएमयू से डिप्लोमा इन उर्दू टीचिंग की उपाधि हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग शुरू हो जाएगी। वहीं शिक्षकों के 72,825 पदों पर चयनित बीएड डिग्रीधारकों की काउन्सिलिंग तीन दिसंबर से शुरू होगी


News Source : Jagran (23.9.12)
********************************
Recruitment of Primary Teachers in UP is again going to start, New advertisement may publish on 8th October 2012, Last Date is 10th November 2012.
As soon as rules of recruitment declared, it will be try to published/shared here.

Read more...

UPTET : शिक्षकों की भर्ती भरेगी पूर्वांचल का घाव

UPTET   : शिक्षकों की भर्ती भरेगी पूर्वांचल का घाव



लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में होने जा रहीं शिक्षकों की नियुक्तियां पिछड़े पूर्वांचल का घाव भरेंगी। परिषदीय स्कूलों में अध्यापकों की जबर्दस्त कमी का दंश ङोल रहे इस इलाके पर शिक्षकों की नियुक्ति के जरिये बेसिक शिक्षा विभाग ने नजर-ए-इनायत की है। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में होने जा रहीं 72,825 शिक्षकों की नियुक्तियों में से 50 प्रतिशत से ज्यादा भर्तियां प्रदेश के इस सर्वाधिक पिछड़े इलाके में होंगी। वहीं जिलावार नियुक्तियों में मध्य उप्र के सीतापुर और लखीमपुर जिले पहले पायदान पर हैं जिनमें से प्रत्येक में 6000 भर्तियां होंगी। जिलों में सबसे कम भर्तियां गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर नगर में होंगी। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में होने वाले शिक्षकों के चयन के संबंध में शासन ने निदेशक बेसिक शिक्षा को जिलावार रिक्तियों के आवंटन की अनुमोदित सूची उपलब्ध करा दी है। अनुमोदित सूची में इंगित रिक्तियों के आधार पर ही जिलों में शिक्षकों की नियुक्तियां होंगी। सूची के अनुसार सर्वाधिक 36,825 रिक्तियां पूर्वांचल के सात मंडलों में हैं। दूसरे नंबर पर मध्य उप्र है, जहां के तीन मंडलों में कुल 19,576 रिक्तियां हैं। पश्चिमी उप्र के छह मंडलों में 12,624 रिक्तियां हैं। वहीं बुंदेलखंड के दो मंडलों में 3800 रिक्तियां मंजूर की गई हैं। सर्वाधिक रिक्तियों के लिहाज से पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: लखनऊ, देवीपाटन और गोरखपुर मंडल हैं। लखनऊ मंडल में 16,264, देवीपाटन में 10,200 और गोरखपुर मंडल में 7500 रिक्तियां हैं। बरेली और वाराणसी मंडलों में से प्रत्येक में 6600 रिक्तियां हैं। मंडलवार अवरोही क्रम में मिर्जापुर में 3500, इलाहाबाद में 3400, बस्ती में 2900, आजमगढ़ में 2725, फैजाबाद में 2300, चित्रकूट व महोबा में से प्रत्येक में 2100, झांसी व सहारनपुर में से प्रत्येक में 1700, कानपुर में 1012, आगरा में 1000, अलीगढ़ में 900 और मेरठ में 324 रिक्तियां अनुमोदित की गई हैं


News Source : Jagran  / http://in.jagran.yahoo.com/epaper/article/index.php?page=article&choice=print_article&location=27&category=&articleid=4692103737752
****************************
दोराहे पर टीईटी अभ्यर्थी


सहारनपुर : प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी अभ्यर्थियों की बेताबी बढ़ रही है। भर्ती का आधार क्या होगा, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है। माना जा रहा कि एकेडमिक मेरिट को ही भर्ती का आधार बनाया जाएगा। उधर, टीईटी संघर्ष मोर्चा के तल्ख तेवरों से मामले में नया पेंच फंसने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

प्रदेश में टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को लेकर नवंबर 2011 से शुरू हुआ 'महासंग्राम' अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरा मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। टीईटी की मेरिट से शिक्षक भर्ती किए जाने की मांग पर अड़े टीईटी (उत्तीर्ण) संघर्ष मोर्चा का कहना है कि चयन प्रक्रिया तय करते समय भर्ती का जो आधार (मेरिट) रखा गया था, वह अक्षरश: लागू किया जाना चाहिए। इसके विपरीत प्रदेश सरकार द्वारा गत माह उस भर्ती विज्ञापन को रद कर दिया गया था, जिसमें पिछले वर्ष दिसंबर-जनवरी में 72, 825 पदों के लिए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। साथ ही सरकार ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का आधार एकेडमिक मेरिट कर दिया था।

भर्ती विज्ञापन की बेताबी

प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रदेश सरकार को हाईकोर्ट द्वारा 15 दिन के अंदर विज्ञापन निकालने का आदेश दिया था। दस दिन बीत जाने के बाद ऐसा कोई विज्ञापन जारी नहीं हुआ है। टीईटी अभ्यर्थी व उनके परिजन विज्ञापन का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। भर्ती का आधार क्या होगा, इस मामले में अभ्यर्थी दोराहे पर खड़े हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि सरकार एकेडमिक मेरिट के आधार को गत माह स्वीकृति दे चुकी है। विज्ञापन में भी कमोबेश यही आधार रखा जाएगा।

हर चुनौती से निपटने को तैयार

टीईटी (उत्तीर्ण) संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार का दावा है कि टीईटी की मेरिट से भर्ती की मांग को संगठन अडिग है। मोर्चा की मांग दरकिनार कर प्रदेश सरकार मनमानी पर उतारू है। जारी होने वाले विज्ञापन में यदि भर्ती का आधार एकेडमिक मेरिट रखा गया तो इसे मोर्चा हाईकोर्ट में चुनौती देगा


News Source : Jagran ( 20.9.12)
***********************************
It is expected that cutoff in Wester UP will be high comparitively to Eastern UP.
Advertisement / And Recruitment rules still creates confusion in minds of TET candidates, and may be confusion ended shortly about Advt. matter / HC hearing on 27th.


Read more...

UPTET : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी, ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन


UPTET   : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी, ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन


उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में शिक्षक के 72 हजार, 825 पदों पर टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों की भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है। इनके साथ बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी करने वालों के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे। पर इनके लिए करीब 9000 पद अलग से होंगे। शिक्षक भर्ती के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और अभ्यर्थियों को मनचाहे जिलों में आवेदन की छूट होगी।

विज्ञापन जिलेवार एक सप्ताह बाद निकाले जाएंगे। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि विज्ञापन निकालने से पहले सभी पहलुओं पर अध्ययन कर लिया जाए, ताकि भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह की कठिनाई न हो।

प्रमुख सचिव ने बेसिक शिक्षा निदेशालय और विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें बेसिक शिक्षा परिषद ने जिलेवार रिक्त पदों की सूची रखी। अंतरजनपदीय स्थानांतरण के बाद छोटे जिलों में पदों की संख्या बढ़ गई है। प्रमुख सचिव ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए नेशनल इंफारमेटिक सेंटर (एनआईसी) से साफ्टवेयर तैयार कराया जाएगा और अलग से वेबसाइट भी बनाई जाएगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए ई-चालान जमा कराया जाएगा। इसके लिए बैंक से करार किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन के लिए शर्तें एक सप्ताह के अंदर तय कर ली जाएगी। अनुसूचित जाति, जनजाति से 250 और सामान्य और पिछड़ा वर्ग से 500 रुपये शुल्क लिया जाएगा। बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी की ट्रेनिंग प्राप्त करने वालों के लिए भी इसके साथ ही आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए टीईटी पास करने वाले ही पात्र होंगे। बैठक में यह भी तय किया गया है कि सितंबर के आखिरी सप्ताह में विज्ञापन नहीं निकल पाता है, तो अक्तूबर के पहले हफ्ते में विज्ञापन निकालने के साथ आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और नवंबर से शिक्षकों को ज्वाइन कराया जाएगा


News Source : Amar Ujala ( 23.9.12)
******************************
New Advertisement may arrive in a week's time, And it appears new rules will be implemented and new advt. will not be affected by old rules. 

Govt. withdrawn old advt. and selection rules are changed which will affect new recruitment.
However matter still continued in court.
Read more...

Saturday, September 22, 2012

LT Grade Teacher Recruitment in UP


LT Grade Teacher Recruitment in UP


I have taken this format from Shakul Gupts's FB Wall.
LT Grade teachers are going to Start, Please see relevant news paper/ concerned websites for details.




**************************************

Earlier following information also circulated on FaceBook
(For all details , see relevant news paper / concerned website)  -


लखनऊ 216, मुरादाबाद 195, मिर्जापुर 132, चित्रकूट 107, बरेली 93, झांसी 91, कानपुर 90, देवीपाटन 80, इलाहाबाद 72, गोरखपुर 53, आगरा 49, अलीगढ़ 42, वाराणसी 40, फैजाबाद 37, आजमगढ़ 26. सहारनपुर 26, बस्ती 20
मंडल बरेली 93 पद के लिए : 20 सितम्बर 2012 दैनिक जागरण के अनुसार
वेतनमान: 9300-34800 ग्रेड पे 4600/-
अंतिम तिथि 10/10/2012 को सायं 5 बजे तक रजिस्टर्ड डाक से
आयु 1जुलाई 12 को 21वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक ना हो सामान्य के लिए
आवेदन पत्र के लिए अपना मेल आई डी लिखे उस पर मेल कर दिया जायेगा
आवेदन शुल्क : सामान्य, ओबीसी को 100 रु तथा अनुसूचित के लिए 40 रुपये का पोस्ट्ल आर्डर या किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से निर्मित बैंक ड्राफ़्ट तथा संयुक्त शिक्षानिदेशक, बरेली मण्डल बरेली के पद नाम से देय ।
आवेदन प्रकिया : (आवेदन पत्र दिये गये प्रारुप पर आवेदन शुल्क मूल प्रमाण पत्रो की प्रमाणित प्रतियाँ अपना पता लिखा लिफ़ाफ़ा जिस पर आदेदित विषय का नाम, जाति वअन्य विवरण )
पजीक्रत डाक से संयुक्त शिक्षा निदेशक, बरेली मण्डल बरेली को भेजना हैं
आवेदन पत्र के लिए अपना मेल आई डी लिखे उस पर मेल कर दिया जायेगा
Merit Preparation Method
High school – percent of
marks /10
Intermediate - percent of
marks*2 /10
Graduation - percent of
marks*4 /10
Training
A. Theory – 1st division 12, 2nd
division 6, 3rd division 3
B. Practical - 1st division 12,
2nd division 6, 3rd division 3
Post Graduation - 1st division 15,
2nd division 10, 3rd division 6.











Read more...

Blogs Face Book Profile - http://www.facebook.com/uptet.prt.9


Blogs Face Book Profile - http://www.facebook.com/uptet.prt.9

(Approx. 3700 Candidates/People Joined it)
Read more...

B Ed / M Ed /NET / STET : इंटर शिक्षकों के 92 हजार पद स्वीकृत

B Ed / M Ed /NET / STET : इंटर शिक्षकों के 92 हजार पद स्वीकृत


पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य सरकार की पदवर्ग समिति ने राज्य के स्कूलों में 92 हजार इंटर शिक्षकों के पद को स्वीकृति दे दी है। इसके साथ उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए पात्रता परीक्षा पास कर बैठे शिक्षकों की नियुक्ति का भी रास्ता साफ हो गया है। अब शिक्षा विभाग इनकी नियुक्तियों के लिए वित्त मंत्री की विदेश यात्रा से लौटते ही प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजेगा। वित्त की स्वीकृति के बाद प्रस्ताव पर राज्य कैबिनेट की मुहर लगेगी।


गुरुवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माध्यमिक कक्षाओं में 17 हजार नए शिक्षक दिसम्बर तक ज्वॉयन कर लेंगे। उम्मीद है कि फरवरी-मार्च तक प्लसटू स्कूलों में भी शिक्षक नियोजित कर लिए जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि 92 हजार शिक्षक कहां से लाएंगे, एसटीईटी पास अभ्यर्थियों की संख्या तो करीब 21 हजार ही है, प्रधान सचवि ने कहा कि न्यूनतम योग्यता रखने वाले माध्यमिक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण भी प्लसटू में नियोजित होंगे
वैसे भी क्रमबद्ध तरीके से पद भरे जाएंगे। फिर भी यदि जरूरत हुई तो फिर एसटीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रधान सचवि ने कहा कि शिक्षा विभाग प्लसटू शिक्षकों की नियुक्ति के बाद चरणबद्ध तरीके से डिग्री कालेजों से इंटर की पढ़ाई को समाप्त करेगा। जैसे-जैसे हम इंटर स्कूलों को मजबूत विकल्प के रूप में तैयार करते जाएंगे, वैसे-वैसे कालेजों से इंटर की पढ़ाई समाप्त की जाएगी। रेशनेलाइजेशन में वैसे भी अब अंगीभूत डिग्री कालेजों में इंटर स्तर के व्याख्याता के पद समाप्त हो गए हैं


News : LiveHindustan.com (21.9.12)
******************************************
Its a Good News for STET / NET Qualified candidates in Bihar , STET Qualifide teachers are going to RECRUIT for 12th / PG Classes.
Normally for Inter / 10+2 classes , PG Degree+ B Ed is required. 

However as number of Qualified Candidates increase , Minimum qualification also going to increase OR new fundas like TET etc. implemented.


Read more...

2 साल होगी बीएड, एमएड की पढ़ाई !


2 साल होगी बीएड, एमएड की पढ़ाई !


कानपुर। सुप्रीम कोर्ट की हाई पॉवर कमेटी ने बीएड, एमएड की पढ़ाई 2 साल करने का सुझाव दिया है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल 500 पेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि 1 साल की पढ़ाई होने से शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पा रहा है। बीएड, एमएड के स्टूडेंट ही टीचर बनते हैं। उनके लिए 2 साल की पढ़ाई अनिवार्य की जानी चाहिए। इस सुझाव पर अब सुप्रीम कोर्ट को फैसला लेना है। 
महाराष्ट्र के बीटीसी कालेजों की मान्यता की जांच के लिए गठित सुप्रीम कोर्ट की हाई पॉवर कमेटी ने 30 जून 2012 को रिपोर्ट दी है। इसमें बीएड, एमएड की पढ़ाई की अवधि बढ़ाने का सुझाव शामिल है। इस कोर्स को मान्यता देने वाली संस्था राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने पहले ही अवधि बढ़ाने की वकालत की थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि 2013-14 से बीएड, एमएड की पढ़ाई अवधि बढ़कर 2 साल हो जाएगी। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय सुप्रीम कोर्ट को लेना है। कमेटी में शामिल सदस्य ने बताया कि मानक, नियम, कानून दरकिनार करके बीटीसी की पढ़ाई कराने वाले कालेजों की मान्यता निरस्त करने का आदेश ऐतिहासिक है। अब फर्जीवाड़ा करके कालेज नहीं खोला जा सकेगा। जिनके मानक पूरे होंगे, वही मान्यता के लिए आवेदन करेंगे। अच्छी शिक्षा देकर ही गुणवत्ता सुधारेंगे। 
इनसेट
ये है सुप्रीमकोर्ट की हाई पॉवर कमेटी
रिटायर्ड चीफ जस्टिस डा. जेएस वर्मा (अध्यक्ष), आईआईटी कानपुर के बीओजी चेयरमैन प्रो. एम आनंद कृष्णन, आईआईएससी बंगलुरु के प्रो. गोवर्धन मेहता, दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रो. पूनम बत्रा, प्रो. एके शर्मा, प्रो. मृणाल मिरि, डा. आर गोविंद, एस सत्यम पूर्व सचिव भारत सरकार। 

इस मामले पर बनी हाई पॉवर कमेटी
नागपुर हाईकोर्ट ने 4 जून 2009 को महाराष्ट्र के 279 बीटीसी कालेजों की मान्यता समाप्त कर दी थी। इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। कालेज संचालकों ने जनहित याचिका दाखिल की। याचिका संख्या 42474248/2011 पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 13 मई 2011 को हाई पॉवर कमेटी गठित कर दी। इसके अध्यक्ष रिटायर्ड चीफ जस्टिस डा. जेएस वर्मा बनाए गए। इस कमेटी ने महाराष्ट्र के सभी 301 बीटीसी कालेजों का निरीक्षण किया और 30 जून 2012 को रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में शामिल कर दी। इसमें कहा कि नियम, कानून दरकिनार करके मान्यता दी गई है। इसी आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के 249 बीटीसी कालेजों की मान्यता समाप्त करने का आदेश दिया। 44 बीटीसी कालेजों की मान्यता सही मिली, जबकि 7 कालेजों ने खुद ही मान्यता वापस कर दी है


News Source : Amar Ujala (22.9.12)
************************************
Through this Unemployment problem can also handle, As number of B Ed candidates fastly increasing and sufficient jobs are not available to them.

However teachers QUALITY is a big concern. But I feel real training of teachers in PRACTICAL FIELD i.e SCHOOLS/ COLLEGES.
And every teachers examination in the line of TET should be conducted. And those teachers (working) who are unable to secure good marks should not be considered for promotions , And simultaneous feedback from their STUDENTS should also taken.

But such BAD TEACHERS (having stigma ) will affect their students, And its remedy is their improvements as well like if they can provide better teaching in next year and if students feedback comes good along with 
passing TET exam in 2-3 chances then their salary/promotions should be restored.
Read more...

UPTET : टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों को मिला रोजगार

UPTET : टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों को मिला रोजगार


गोपेश्वर। शासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को 166 टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती दे दी। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी सूर्य मोहन नौटियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुए विद्यालयों के आवंटन प्रक्रिया में 56 महिला प्रशिक्षु शिक्षकों के अलावा 7 विकलांग अभ्यर्थियों ने भी भाग लिया। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई विद्यालयों की आवंटन प्रक्रिया के साथ ही रोजगार की आस में बैठे जिले के 166 टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति मिल गई है। सीईओ भूपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि विद्यालयों के आवंटन के साथ ही टीईटी प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए शासन के निर्देश पर पर्ची पद्धति से स्कूलों का आवंटन किया गया


News Source : Amar Ujala ( 22.9.12)
*******************************
In Uttrakhand , TET qualified candidates demanded for their recruitment from a long time.
And after a long times candidates gets appointment.
Read more...

UPTET News : बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी वाले नहीं, टीईटी पास बनेंगे शिक्षक

UPTET Breaking News : बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी वाले नहीं, टीईटी पास बनेंगे शिक्षक



बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी करने वालों के बिना टीईटी पास किए शिक्षक बनने के अरमानों पर पानी फिर गया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से भेजे गए प्रस्ताव को राज्य सरकार ने खारिज कर दिया है।

शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में तय किया गया है कि बिना टीईटी पास बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी वालों को शिक्षक नहीं बनाया जाएगा। इसके लिए तर्क दिया गया है कि यूपी में शिक्षा का अधिकार नियमावली लागू है और इसमें शर्त है कि टीईटी पास करने वाला ही शिक्षक बनेगा।

प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक रखने की योग्यता बीटीसी है। विशेष परिस्थितियों में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से अनुमति लेकर बीएड डिग्रीधारकों को छह माह का विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक रखा जाता रहा है। यूपी में वर्ष 2004 में सामान्य बीटीसी और वर्ष 2004, 2007 और 2008 में विशिष्ट बीटीसी के तहत भर्ती प्रक्रिया की गई।

इस अवधि में चयनित कुछ अभ्यर्थियों को कुछ कमियों के चलते प्रशिक्षण देने से मना कर दिया गया। कोर्ट के निर्देश पर बाद में ऐसे अभ्यर्थियों को वर्ष 2011 में प्रशिक्षण दिया गया। यूपी में शिक्षा का अधिकार अधिनियम की नियमावली जुलाई 2011 में जारी की गई। इसके जारी होने के साथ यह अनिवार्य कर दिया गया कि टीईटी पास करने वाला ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पात्र कर दिया गया

बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी से बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी करने वाले अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल मिला था। इन्होंने अपने साथ प्रशिक्षण करने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षक बनाने की जानकारी देते हुए शेष बचे अभ्यर्थियों को भी इससे मुक्ति देने की मांग की थी।

इसके आधार पर एससीईआरटी से प्रस्ताव मांगा गया था, लेकिन शासन में उच्चाधिकारियों की बैठक में इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। कहा गया कि प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य है। इसलिए टीईटी पास बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी वाले ही शिक्षक बन सकेंगे। पर इन्हें जिस मंडल से प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसके सभी जिलों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने की छूट होगी।


News Source : Amar Ujala (22.9.12)
*****************************************
Relaxation from TET is not granted for BTC/VBTC Candidate. Earlier also many court cases was filed before UPTET 2011 examination, And Allahabad HC dismissed such cases.

However recruitment of UPTET 2011 candidates still continued in HC and next hearing is on 27th Sept. 2012. Till then UP Govt. has to prepare new advertisement for fresh recruitment.

Read more...

Friday, September 21, 2012

UPTET/BTC : जनपद के 172 स्कूलों को मिलेंगे नए शिक्षक

UPTET/BTC : जनपद के 172 स्कूलों को मिलेंगे नए शिक्षक



 ग्रेटर नोएडा : बेसिक शिक्षा के नौनिहालों की के लिए अच्छी खबर है। गौतमबुद्ध नगर जनपद के 172 प्राथमिक विद्यालयों को नए शिक्षक मिलेंगे। अंतर जनपदीय स्थानांतरण के तहत जिले में आए अध्यापकों की तैनाती की कार्य योजना तैयार कर ली गई है। क्लेक्ट्रेट सभागार में 24 व 25 सितंबर को काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद अध्यापकों को नियुक्त कर दिया जाएगा।

स्थानांतरित होकर जनपद में 523 सहायक अध्यापक आए हैं। उन्होंने बेसिक शिक्षा कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करा दी है। लंबे समय से शिक्षकों का टोटा झेल रहे विद्यालयों में ही उनकी तैनाती होगी। विभागीय अफसरों ने स्कूलों की लिस्ट भी तैयार कर ली है। जनपद में 20 प्राथमिक विद्यालय शिक्षक विहीन हैं। उनका संचालन शिक्षामित्रों के सहारे हो रहा है। जबकि 152 विद्यालय एक अध्यापक के सहारे हैं। यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है। अध्यापक न होने की वजह से पिछले कई वर्षो से नौनिहालों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। शिक्षकों की तैनाती से राहत मिलने की उम्मीद है।

स्थानांतरण के तहत शिक्षकों के आने का सिलसिला पिछले एक महीने से चल रहा था। शहर के नजदीक स्कूल पाने की भी होड़ मची रही। अध्यापकों ने जिले से लखनऊ में तैनात राज्य स्तरीय अधिकारियों से भी सिफारिश लगवाई हैं। इसको लेकर विभागीय अमले में काफी दिनों तक असमंजस भी व्याप्त रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार का कहना है कि शिक्षकों की तैनाती बंद व एकल विद्यालयों में ही की जाएगी। जिसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। शासन की प्राथमिक है कि बच्चों की पढ़ाई न हो


News Source : Jagran (21.9.12)
*********************************
It appears that before new recruitment in UP , UP Government is going to make happy old recruits (teachers in service) and after that new recruitment will going to start.
Normally , If a candidate selected in particular district then he can be transfer to only particular district and his/her seniority will be of particular district.
But to get hometown , Candidates are not worried for seniority etc. for promotions.
(After all guaranteed time bound promotion/next scale is given to Government employees as well)

Through this - Larger no. of teachers / candidates will be happy,  As transfer is good news to OLD RECRUITS and Job is good news for New Recruits. 

Most of the candidates prefer big cities and it can be observed transfers are happen to these big cities.

Read more...

UPTET : बीएसए दफ्तर में काउंसलिंग आज से


UPTET  : बीएसए दफ्तर में काउंसलिंग आज से


कानपुर: शहर में अंतरजनपदीय स्थानांतरण से आये हुए शिक्षकों की काउंसलिंग 22 सिंतबर से बीएसए कार्यालय में होगी।

बीएसए राजकुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को एक बजे प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक के सभी विकलांग शिक्षक एवं शिक्षिकाओं आना है तो विज्ञान वर्ग के सभी प्रधान अध्यापक एवं सहायक अध्यापकों को आना है। 23 सितंबर को 10 बजे से काउंसलिंग होगी जिसमें प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 1 से 72, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक क्रमांक 1 से 124 तक को बुलाया गया है। 24 को 10 बजे से प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापक क्रमांक एक से 150 तक व 25 को 10 बजे से सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 151 से 309 तक की काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग में शिक्षकों के समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना है। इसके बाद फिर अवसर नहीं मिलेगा



News Source : Jagran (21.9.12)
********************************
It appears Government is going to transfer candidates before new recruitment in UP Basic Education Dept.
Read more...

UPTET : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर कल लग सकती है मुहर


UPTET   : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर कल लग सकती है मुहर



लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को रखने की प्रक्रिया पर शनिवार को मुहर लग सकती है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें जिलेवार शिक्षकों की रिक्तियों का ब्यौरा रखने के साथ अन्य प्रक्रियाओं पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशालय में भी इसी दिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों की बैठक बुलाई गई है।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72 हजार 825 शिक्षकों को रखा जाना है। इन शिक्षकों की भर्ती की मंजूरी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने दे दी है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने निदेशक बासुदेव यादव से शिक्षकों की जिलेवार रिक्तियां मांगी हैं। इसके बाद ही शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाना है। बताया जाता है कि बेसिक शिक्षा परिषद ने जिलेवार रिक्तियों का ब्यौरा तैयार कर लिया है। इसे शनिवार को प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में रखा जाएगा। इसके बाद भर्ती का जिलेवार विज्ञापन निकाला जाएगा। राज्य सरकार इस बार शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना चाहती है, ताकि कंप्यूटरीकृत रिकॉर्ड तैयार करने में अधिक समय न लगे और शीघ्र ही मेरिट निकाल कर भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाए


News Source : Amar Ujala (21.9.12) / http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120921a_003163006&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20120921a_003163006
**********************************
What I feel -
If advertisement comes by next date of Allahabad Highcourt then its good for early & final decision,
And if advertisement matter will not decided by 27th Sept. 2012, then hearing date can be further extended.

Read more...

Thursday, September 20, 2012

HPTET : टेट की मेरिट पर नौकरी देने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Himachal Pradesh TET Examination / HPTET News : - http://hptet.blogspot.com/


HPTET : टेट की मेरिट पर नौकरी देने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक



Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test News : 



शिमला. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने टीजीटी की नियुक्ति के लिए भर्ती और पदोन्नति नियमों पर छूट देने वाले उन आदेशों को स्थाई कर दिया है, जिसके तहत टेट में हासिल मेरिट के आधार पर तैनाती देने का प्रावधान किया गया है।




मुख्य न्यायाधीश कुरियन जोसेफ व न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी की खंडपीठ ने विजय पटियाल की तरफ से दायर याचिका की सुनवाई के दौरान ये आदेश पारित किए। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के उस आग्रह को अस्वीकार कर दिया, जिसके तहत राज्य सरकार ने गत चार जुलाई को पारित स्थगन आदेश से रोक हटाने की गुहार लगाई थी।


हाईकोर्ट ने कहा कि टेट परीक्षा केवल उम्मीदवारों की योग्यता को आंकने का जरिया मात्र है और यह नियुक्ति के लिए जरिया नहीं है। इसके लिए प्रतियोगिता परीक्षा अनिवार्य है। कोर्ट ने राज्य सरकार को याचिका का जवाब दायर करने के लिए अतिरिक्त समय दिया।

टीजीटी के समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी
हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से न्यायालय के समक्ष पेश किए गए रिकॉर्ड के दृष्टिगत राज्य सरकार स्थगन आदेश से रोक हटाने के लिए कानूनी तौर पर नाकाम रही है। याचिका में दिए गए तथ्यों के अनुसार शिक्षा विभाग की तरफ से टीजीटी की नियुक्ति के लिए 2009 में बनाए गए पदोन्नति और भर्ती नियमों के तहत उक्त पदों के लिए टीजीटी के समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना अति आवश्यक है। इन नियमों में किसी तरह की छूट का प्रावधान नहीं है।

News source : Bhaskar.com (20.9.12)
***********************
HPTET - नियुक्ति का आधार नहीं है टेट : हाईकोर्ट

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने टीजीटी की नियुक्ति के लिए भर्ती एवं पदोन्नति के नियमों पर छूट देने के संदर्भ में उस आदेश को स्थायी कर दिया है, जिसके तहत टेट में हासिल मेरिट के आधार पर नियुक्ति देने का प्रावधान किया गया था। मुख्य न्यायाधीश कुरियन जोसेफ और न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी की खंडपीठ ने दिग्विजय पटियाल की दायर याचिका की सुनवाई के दौरान यह आदेश पारित किए। हाईकोर्ट ने सरकार के इस आग्रह को अस्वीकार कर दिया जिसके तहत उसने चार जुलाई को पारित स्थगन आदेश से रोक हटाने की गुहार लगाई थी।


हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश किए रिकार्ड के दृष्टिगत सरकार स्थगन आदेश से रोक हटाने के लिए कानूनी तौर पर नाकाम रही है। याचिका में दिए तथ्यों के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा टीजीटी की नियुक्ति के लिए 2009 में बनाए पदोन्नति एवं भर्ती नियमों के तहत टीजीटी परीक्षा उत्तीर्ण करना अति आवश्यक है और इन नियमों में किसी तरह की छूट का प्रावधान नहीं है। टेट केवल उम्मीदवार की योग्यता को आंकने का मात्र जरिया है। यह परीक्षा नियुक्ति के लिए जरिया नहीं है। न्यायालय ने राज्य सरकार को याचिका का जवाब दायर करने के लिए अतिरिक्त समय दिया।




News Source : Jagran ( 20.9.12)
**********************

HP govt response sought on plea challenging TGT recruitment order


SHIMLA: The Himachal Pradesh high court on Wednesday directed the state government to file a 'short reply' within two weeks as to how selection to the post of trained graduate teachers (TGT) was permissible without following the selection norms under the Recruitment and Promotion rules.

The court had stayed the notification of the department of Elementary Education of June 27, 2012 and also made it clear that until further orders, there shall be no appointment to any post of TGTs -- medical, non-medical and arts -- except in accordance with the rules.


A division bench comprising chief justice Kurian Joseph and justice D C Chaudhary passed these orders on the petition filed by one Digvijay Patyal, who challenged the notification of the department of Elementary Education, wherein it was provided that the posts of TGT in various disciplines (Arts, Non-Medical and Medical) are to be filled in relaxation of recruitment process based on merit of Teacher Eligibility Test (TET).

The petitioner alleged that the state was not giving appointment as per the prescribed rules and norms existing at the time of commencement of the selection process. It was offering appointment only on basis of merit of eligibility test and not following the procedure as laid down in the recruitment and promotion rules.

The petitioner sought a direction to the state government to hold a regular test as provided in Himachal Pradesh Elementary Education Department Trained Graduate Teacher and class-III (Non-Gazetted) R and P rules, 2009 for the recruitment of TGTs in various disciplines as was followed during normal couse of appointment in the past.
News Source : http://articles.timesofindia.indiatimes.com/2012-07-05/news/32550512_1_recruitment-selection-norms-appointment

************************
Case Number Details - 

HIEF JUSTICE'S COURT

   HON'BLE  THE CHIEF JUSTICE
   HON'BLE  MR. JUSTICE DHARAM CHAND CHAUDHARY

                              FOR PRESENCE OF PARTIES

735. CWP 5149/2012             DIGVIJAY PATYAL            MUKUL SOOD
     CMP7539,9199/2012         Vs STATE                   /AG INDER SHARMA,BHUVNESH SHARMA,R.KANT
     WITH
     CWP 5214/2012             BIMLA THAKUR               ONKAR JAIRATH
                               Vs STATE                   /AG RAJESH KUMAR
     CMP7638/2012
     CWP 5645/2012             CHAULDIM DORJE             DALIP K.SHARMA
                               Vs STATE                   /AG INDER SHARMA
     CMP8065/2012
     CWP 5716/2012             VED BHUSHAN                ADARSH K.VASHISTA
                               Vs STATE                   /AG RAJESH KUMAR
     CMP8183/2012
     CWP 6610/2012             PANKAJ SHARMA              SANJEEV SOOD
                               Vs STATE                   /AG INDER SHARMA D.K.KHANA
     CMP9420/2012, 10796/2012


News Analysis :

Candidates need not be confused TET exam can be used for selection OR NOT.
By reading this NEWS , You can analyze that TET Merit can not be used for TGT selection, For TGT selection - A similar exam equivalent to TGT should be conduct.
If anybody have better explanation then he is WELCOME to provide details.
I have not seen Shimla HC copy.

NCTE guidelines for TET is applicable for PRT and Upper PRT teacher, where it suggests weightage of TET marks in selection. If no weightage of TET marks in selection then why a candidate will reappear in TET exam to improve his/her marks.


However relaxation in TET etc. is in  hands of State. And weighatge etc. in the hand of STATE.
Read more...

CGTET : अब पदोन्नति में भी टीईटी जरूरी



CGTET : अब पदोन्नति में भी टीईटी जरूरी




नए मापदंड से उलझन में हैं प्रदेश भर के शिक्षाकर्मी।
भिलाई
शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति के लिए भी अब टीईटी ((शिक्षक पात्रता परीक्षा)) उत्तीर्ण होना जरूरी है। अभी तक केवल नियुक्ति में ही यह प्रावधान था। छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय ने पदोन्नति के यह नए नियम तय किए हैं।
शासन की ओर शिक्षाकर्मी भर्ती एवं पदोन्नति के लिए 17 अगस्त को नया दिशा निर्देश जारी किया गया है जिसमें भर्ती के साथ-साथ अब पदोन्नति के लिए भी टीईटी पास होना जरूरी है। इनके अलावा कुछ और भी संशोधन किए गए हैं। इसमें वर्ग-2 से वर्ग-1 में पदोन्नत होने वाले शिक्षाकर्मियों को सात साल की सेवा अवधि, बीएड डिग्री व टीईटी उत्तीर्ण होने के साथ ही स्नातकोत्तर में अब द्वितीय श्रेणी अनिवार्य होगा। पहले द्वितीय श्रेणी की बाध्यता नहीं थी। केवल स्नातकोत्तर होना ही पर्याप्त था। इसी तरह वर्ग-3 से वर्ग-2 मे पदोन्नति के लिए सात साल की सेवा अवधि, डीएड व टीईटी के साथ ही अब स्नातक द्वितीय श्रेणी से पास होना जरूरी है। वर्तमान में अधिकतर शिक्षाकर्मियों के पास डीएड व बीएड की डिग्री है। रा'य शासन ने टीईटी की परीक्षा पिछले साल की ली है। इसके हिसाब से तो अभी भर्ती भी नहीं हुई है। ऐसे में टीईटी उत्तीर्ण होने वाले शिक्षकों की संख्या नहीं के बराबर है। यदि कोई टीईटी उत्तीर्ण हो भी तो यह जरूरी नहीं कि वह स्नातक या स्नातकोत्तर द्वितीय श्रेणी में पास हो।
अब क्या होगा : जिन शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है वह बाधित हो सकती है। जिले में 200 शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति के लिए 22 सितंबर को जिला पंचायत में काउंसिलिंग है।
तो टीईटी में शामिल हो जाते : अगर रा'य शासन पदोन्नति के लिए टीईटी उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता का खुलासा पहले ही कर दिया होता तो पदोन्नति के पात्र शिक्षाकर्मी भी परीक्षा में शामिल हो जाते


News Source : Bhaskar (20.9.12)
************************************
News Analysis : See -How much important is TET examination.
Many state made TET mandatory to qualify. Now its use in PROMOTION also.



Read more...

BETET : टीईटी उत्तीर्ण छात्रों में शिक्षक बन पाने को लेकर संशय की स्थिति

BETET : टीईटी उत्तीर्ण छात्रों में शिक्षक बन पाने को लेकर संशय की स्थिति


सेमापुर (कटिहार) : शिक्षक योग्यता पास अभ्यर्थियों में शिक्षक बन पाने को लेकर संशय की स्थिति है। टीईटी के परिणाम आने के बाद सीट से कम रिजल्ट को देखकर अभ्यर्थियों में शिक्षक बनने की जो उम्मीद थी वह बहाली प्रक्रिया को देखकर समाप्त हो गयी। उत्तीर्ण अभ्यर्थी नवीन कुमार चौधरी, राजकुमार साह, विपिन कुमार, बालकृष्ण पटेल आदि ने बताया कि टीईटी परीक्षा के समय नियमावली में सरकार ने स्पष्ट कुछ भी नहीं किया। रिजल्ट के बाद शिक्षा मंत्री पीके शाही द्वारा सबकी बहाली सुनिश्चित है की बात कही गई, लेकिन बहाली प्रक्रिया से शिक्षक बन पाना आसान नहीं है। अभ्यर्थियों को नौ हजार नियोजन इकाई से आवेदन की प्रक्रिया के कारण एक ही अभ्यर्थी का नाम कई जगह मेधा सूची में होगा। वहीं सभी जगह आवेदन करने में खर्च भी बढ़ गया है। सभी जगह मेधा सूची के प्रकाशन को देख पाना आसान नहीं है फिर काउंसलिंग की प्रक्रिया में भी अतिरिक्त खर्च होगा। सरकार द्वारा पुरानी व्यवस्था से मुखिया, सचिव व प्रमुख आदि के पौ बारह है। कई अभ्यर्थी तो गरीबी के कारण एक-दो जगह आवेदन देकर संतोष कर लेने में भलाई समझ रहे हैं। सरकार को अभ्यर्थी को सभी नियोजन इकाई में आवेदन देने की व्यवस्था ना करके जिला में आवेदन लेकर वहीं से मेधा बना नियोजन इकाई को भेज देना था। इससे गड़बड़ी की गुंजाइश भी नहीं होती एवं छात्र भी परेशान नहीं होता

Source : Jagran (20.9.12)
************************************
News Analysis - A similar case going to happen in Bihar. In UP a candidates applied in many districts of his choice. Now a similar case going to happen in Bihar.

In UP candidates applied in LT Grade Teacher Recruitment in 2010, And its counselling still running.

Why these states are not using ONLINE system for counselling, application etc. And instead of it using traditional system for apply i.e through speed post.

You can see on Internet there are several sites using NET BANKING / CREDIT CARD/ DEBIT Card payment system.

ONLINE Application system is really good and it can easily sort candidates list on Merit/Preference basis.
Read more...