/* remove this */

Monday, January 26, 2015

News Republic Day Sale: आईफोन5S और नेक्सस6 सहित कई गैजेट के दामों में भारी कटौती

News Republic Day Sale: आईफोन5S और नेक्सस6 सहित कई गैजेट के दामों में भारी कटौती

गणतंत्र दिवस पर ऑनलाइन शॉपिंग में 80% की छूट



**************
जल्दी करो! फ्लिपकार्ट दे रहा है 7 हजार से कम का स्मार्टफोन -

Gadgets
lenovo a6000 registration started on flipkart from 16 jan sale on 28
   
चीनी कंपनी लेनोवो ए6000 फोन का रजिस्ट्रेशन बीते शनिवार फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गया है। हालांकि 28 जनवरी की दोपहर 2 बजे से ही यह बिक्री के लिए यहां उपलब्ध होगा।

लेनोवो ए6000 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को देखते हुए इसकी कीमत यहां काफी कम रखी गई है। ग्राहक इस फोन को केवल 6999 रूपए में खरीद सकते हैं।

इस फोन को खरीदने के लिए श्याओमी और यूरेका की तरह पहले रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शनिवार 16 जनवरी शाम 6 बजे से शुरू हो चुकी है जो 27 जनवरी अर्ध रात्रि तक जारी रहेगी।

गौरतलब है कि हाल ही में लास वेगास के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) के दौरान स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो ने 4जी स्मार्टफोन ए6000 पेश किया था।

लेनोवो ए6000 का मुकाबला माइक्रोमैक्स यू यूरेका (कीमत 8,999 रूपए) और शाओमी नोट 4जी (कीमत 9,999 रूपए) से होने जा रहा है



********************************************

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर बिगबाजार के साथ साथ अब ऑनलाइन रिटेलर्स भी अपनी धमाकेदार सेल के साथ मैदान में उतर चुके हैं अब आपको गैजेट, फर्नीचर, आपकी जरुरत के हर सामानों पर भारी छूट मिलेगी. इस सेल में कोई भी डील बुक करने से पहले आप इसे बाकी रिटेलर साइट्स से तुलना करेंगे तो ये आपकी जेब के लिए फायदेमंद होगा.

आज हम आपको बताएंगे कि इस सेल में ऐसे कौन से बड़े गैजेट हैं जिनपर आपको मिल सकती है भारी छूट और शॉपिंग के लिए ये सेल ापके लिए क्या लाई है खास.




नेक्सस6 (32GB)
इस स्मार्टफोन को गूगल और मोटरोला ने मिलकर बनाया है जिसे कंपनी ने अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था. यह फोन मोटो x 2nd  जेनरेशन के बड़े वर्जन जैसा दिखता है. नेक्सस 6 में 6 इंच की स्क्रीन है. इसकी पिक्सल रिजॉल्यूशन QHD(2560x1440p) है जो  शानदार अनुभव देगी. इसमें 2.7GHz क्वार्ड-कोर स्नैपड्रैगन 805 प्रोसेर है जो बेजोड़ है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड L (लॉलीपॉप) ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है. जो अब तक का सबसे लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन है.इसका रैम 3GB का है. इसका इंटरनल स्टोरेज 32GB का है.
इस फ्लैगशिप का रीयर कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा और फ्रंट 2 मेगापिक्सल है. इसकी बैटरी बहुत दमदार 3200mAh है.

 नेक्सस6 की सबसे खास बात इस फोन की स्पीकर है फोन में डुअल फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर है. इसकी कीमत  43,999 रुपए है जो इस रिपब्लिक डे सेल में 40,990 में मिलेगा




आईफोन 5S: पिछले साल दिवाली सेल में सबसे ज्यादा बिक्री होने वाले टॉप स्मार्टफोन में आईफोन 5S का नाम सबसे ऊपर था. लोगों को उम्मीद थी की आईफोन6 के लॉन्च होने पर  आईफोन 5S की कीमत मे भारी कमी होगी  पर ऐसा नहीं हुआ. अगर आप ये फोन लेना चाहते हैं तो ये है आपके पास एक और मौका डब ये  फोन आपको बेहद सस्ती कीमत पर मिलेगा. एमेजॉन और फ्लिपकार्ट  पर इस फोन की 16 जीबी वैरिएंट की कीमत 37,500 रुपये है जो इस सेल में लगभग 2,000 रुपये कम कीमत में मिलेगा. सेल में इस फोन की कीमत 35,500 रुपये होगी





XBOX: देश के कंप्यूटर गेम प्रेमियोमं के लिए पिछले साल  23 सितंबर को माइक्रोसाफ्ट एक्सबॉक्स वन कंसोल भारत में लॉन्च किया गया.
इस गेमिंग कंसोल की कीमत बिना काइनेक्ट के 39,990 रुपये थी जबकि माइक्रोसाफ्ट काइनेक्ट सेंसर के जरिये 45,990 रुपए में यह मिलता था. पर रिपब्लिक डे सेल में ये गेमिंग डिवाइस 40,990 रुपये की कीमत के साथ मिलेगा.

गणतंत्र दिवस पर ऑनलाइन शॉपिंग में 80% की छूट


हर बार की तरह इस बार भी आप गणतंत्र दिवस के मौके पर ढेर सारी शॉपिंग करने के मूड में होंगे। जाहिर है इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है आकर्षक ऑफर। ऐसे ऑफर देखकर महिलाएं तो शॉपिंग करने के लिये हमेशा लालायित रहती हैं। वहीं बच्चे भी अपनी डिमांड रख ही देते हैं। तो अगर आप इस गणतंत्र दिवस के ऑफर को भुनाना चाहते हैं, तो सबसे बेहतरीन विकल्प ऑनलाइन शॉपिंग है

जी हां एमेजॉन, फ्ल‍िपकार्ट, स्नैपडील, मिंत्रा, जबांग, आदि समेत कई डॉट कॉम साइटें हैं, जहां पर आप कपड़े, फर्नीचर, घड़ी, घर का सामान, किचन आइटम, मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, आदि आसानी से खरीद सकते हैं। एक क्लिक, ऑनलाइन पेमेंट और डिलीवरी सीधे आपके घर तक। खास बात यह है कि पसंद नहीं आने पर आप लौटा भी सकते हैं





Read more...

FLIPKART OFFER ON SHOES

FLIPKART OFFER ON SHOES


GOOD OFFER ON FLIPKART REPUBLIC DAY SALE - CLICK HERE

MINIMUM 30% DISCOUNT ON ALL PRODUCTS, AND ON SOME PRODUCTS DISCOUNT -55%

Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News -72,825 शिक्षक भर्ती: वेटिंग वालों का बढ़ेगा इंतजार

UPTET SARKARI NAUKRI News  -72,825 शिक्षक भर्ती: वेटिंग वालों का बढ़ेगा इंतजार




 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  

72,825 शिक्षक भर्ती: वेटिंग वालों का बढ़ेगा इंतजार

सोमवार, 26 जनवरी 2015  लखनऊ
Updated @ 1:06 AM IST
29 जनवरी से शुरू होनी थी दूसरे चरण की प्रक्रिया
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे वेंटिंग वालों का यह इंतजार बढ़ भी सकता है

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने यह साफ किया है कि जिन जिलों में पहले चरण में 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र बंटने लगा था, वहां दूसरे चरण में वेटिंग वालों को 29 जनवरी से नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।

मगर जिन जिलों में पहले चरण में नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया देर से शुरू हुई है वहां एक-दो दिन बाद से नियुक्ति पत्र बांटे जा सकते हैं।

वहीं, मेरठ में प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर चली आ रही दुविधा अभी तक समाप्त नहीं हो पाई है। एससीईआरटी इस संबंध में जल्द ही सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता से बात करके पूरी जानकारी देगा।


प्रशिक्षु शिक्षकों की नई मेरिट लिस्ट जारी
वहीं, अंबेडकरनगर जिले में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए अंतत: नई मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। इसका अभ्यर्थियों को कई दिनों से इंतजार था।

अब इस नई मेरिट के आधार पर प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। नई मेरिट लिस्ट बनने से 19 अन्य डिग्रीधारियों को शिक्षक बनने का मौका मिल गया है। कुल 416 डिग्रीधारियों का चयन अब शिक्षक बनने के लिए हुआ है। नियुक्ति पत्र वितरण सोमवार से शुरू होने की उम्मीद है।

बीते दिनों प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए जो मेरिट लिस्ट तैयार की गई थी, उसे बीच प्रक्रिया में ही बदल दिया गया था। नतीजा यह रहा था कि शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया रोकनी पड़ी।

इतना ही नहीं 43 वे अभ्यर्थी अपात्र घोषित हो गए थे, जो पुरानी मेरिट के आधार पर शिक्षक बनने के लिए पात्र थे। इनमें से अधिकांश को नियुक्ति पत्र भी दे दिया गया था।

मेरिट लिस्ट परिवर्तित होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने किसी तरह उन्हें मनाकर नियुक्ति पत्र वापस लिए। जिलाधिकारी विवेक ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बीएसए व एसडीएम आलापुर को निर्देश दिया कि नए सिरे से पूरी सूची तैयार की जाए।


20 जनवरी को शुरू हुई ‌थी प्रक्रिया
20 जनवरी को शुरू हुई ‌थी प्रक्रिया
20 जनवरी से यह प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन पूर्व की सूची तैयार करने में इतनी गड़बड़ी की गई थी कि नई सूची को लेकर अधिकारियों को पसीने छूट गए। असल में बेसिक शिक्षा विभाग व डायट के बीच आपसी सहमति कुछ इस तरह बनी थी कि एक दूसरे पर आंख मूंदकर भरोसा किया गया। इसी के चलते तमाम गड़बड़ियों के बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग ने चुप्पी साधे रखी।

वह तो अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद डीएम ने बीएसए दलसिंगार यादव व डायट प्राचार्य रामशंकर राम को जमकर फटकार लगाई। नई सूची बनाने का जिम्मा बीएसए को सौंपा, तो तमाम दावों के बावजूद शिक्षा विभाग की भी कलई खुल गई।

डीएम ने बीएसए को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी, तो इसके बाद शनिवार देर सायं नई मेरिट लिस्ट तैयार हो सकी। चार दिनों की माथापच्ची के बाद जो नई मेरिट लिस्ट तैयार हुई है, उसके आधार पर अब जिले में 19 और टीईटी उत्तीर्ण डिग्रीधारियों को शिक्षक बनने का मौका मिल गया है।

पूर्व की मेरिट लिस्ट के आधार पर कुल 397 युवक युवतियों को शिक्षक बनने का अवसर मिला था। अब कुल 416 शिक्षकों की तैनाती वाली नई मेरिट लिस्ट तैयार की गई है। पूरी प्रक्रिया में शामिल एसडीएम आलापुर रमापति राम ने बताया कि 19 नए अभ्यर्थी नई मेरिट लिस्ट के अनुसार शामिल हुए हैं। कुल 416 शिक्षकों की तैनाती अब जिले में होगी




UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

http://joinuptet.blogspot.com

UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015
Read more...

Sunday, January 25, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - 1398 पुरूषों को मिला नियुक्ति पत्र

UPTET SARKARI NAUKRI News  - 1398 पुरूषों को मिला नियुक्ति पत्र



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  

1398 पुरूषों को मिला नियुक्ति पत्र

सीतापुर : 72 हजार 825 बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत जिले में 6400 पदों पर अध्यापकों को तैनात किया जाना है। जिस क्रम में नियुक्ति पत्रों के वितरण का कार्य शुक्रवार को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट पर शुरू हुआ था। पहले दिन महिलाओं को नियुक्ति आदेश बांटे गए जबकि दूसरे दिन शनिवार को पुरूष वर्ग को आदेश प्राप्त करने के लिए बुलवाया गया था। दो दिन चले आदेश वितरण कार्यक्रम के तहत 2798 आवेदकों को आदेशों का वितरण किया गया।

दो दिन चलने वाले इस कार्यक्रम के दूसरे दिन 2504 में से 1398 पुरुषों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद आवेदक से शिक्षक बने पुरुषों की खुशी का ठिकाना न रहा। नियुक्ति प्रक्रिया सुबह दस बजे से प्रारंभ हुई। जो देर शाम तक चली। आवेदक डायट पर सुबह दस बजे प्रारंभ हुई। विकासखंडवार काउंटर लगे थे। उन काउंटरों पर आवेदक अपने जरूरी पप्रत्र लेकर पहुंचे। काउंटर मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रपत्रों की विधिवत जांच पड़ताल की और आदेश जारी कर दिए। उप प्रचार्य संजय शुक्ल, प्रभारी बीएसए वाईके मिश्र, बीईओ अमित कुमार, ईश्वरकांत मिश्र, विनय मिश्र, हनुमान प्रसाद प्रजापति,रमन ¨सह सहित अन्य खंडशिक्षा अधिकारी व शिक्षक आराध्यशुक्ल, आलोक श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, अश्वनी ¨सह, कर्मचारी अनिल बाजपेई,सुनील ¨सह, विकास ¨सह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
इनसेट
अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर जानी प्रक्रिया
डायट पर शिक्षकों की नियुक्ति पत्र वितरण प्रक्रिया का अपर जिलाधिकारी सवर् श दीक्षित सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लिया। वह प्रत्येक काउंटर पर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रक्रिया की पूरी तरह से जांच की।
इनसेट
¨प्रटर खराब होने से कुछ देर रुका कार्यजिस दौरान आवेदक लाइन में लगे थे उसी दौरान अचानक से ¨प्रटर खराब हो गया। जिसके कारण कुछ देर आवेदन पत्रों का वितरण नहीं हो सका। वितरण रुकने के कारण आवेदकों ने हंगामा भी किया। हालांकि कुछ देर ¨प्रटर ही हो जाने से कार्य पुन: शुरू हो या।
इनसेट
प्रत्येक चौराहों पर थी पुलिया नाकाबंदी
व्यवस्था शांतिपूर्ण निपटे इसके लिए खैराबाद के सभी चौराहों पर पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। वाहनों को अंदर आने से रोका गया था।
इनसेट
छूटे हुए लोगों को 27 को मिलेगा आदेश
ऐसे आवेदक जो इन दो दिनों में किन्ही कारणों से आदेश प्राप्त नहीं कर सके हैं उनको 27 जनवरी से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आद श प्राप्त कर सकेंगे।
इनसेट
सूची में नाम न होने से आवेदक हुए परेशान
डायट पर अधिकांश ऐसे भी आवेदक आए जो आर्ह थे लेकिन उनका सूची में नाम नहीं था। वह परेशान हुए। आवेदकों ने अधिकारियों से बातचीत की। आवेदकों को आदेश के लिए प्रार्थनापत्र देने को कहा।
इनसेट
प्रत्यावेदन देकर प्राप्त कर सकेंगे आदेश
जिन आवदेकों के अर्ह होने के बाद भी सूची में नाम नहीं है उन आवेदकों को प्रत्यावेदन देकर आदेश प्राप्त हो सकेगा। इसके लिए आवेदकों ने प्रत्यावेदन दिया।


UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

http://joinuptet.blogspot.com

UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015
Read more...

BTC Latest News In Hindi बीटीसी प्रशिक्षुओं ने थामी अनशन की राह



BTC Latest News In Hindi


बीटीसी प्रशिक्षुओं ने थामी अनशन की राह

Publish Date:Sat, 24 Jan 2015 08:59 PM (IST) 

बीटीसी प्रशिक्षुओं ने थामी अनशन की राह
ज्ञानपुर (भदोही) : राजकीय शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रशिक्षण ले रहे बीटीसी 2012 बैच के प्रशिक्षुओं ने प्रायोगिक परीक्षा की मांग को लेकर अंतत: अनशन की राह थाम ली है। आरोप लगाया कि बेसिक शिक्षा सचिव के आदेश के बाद भी चतुर्थ सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा कराने में हीलाहवाली की जा रही है।
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने शुक्रवार को जहां डायट पर ताला जड़ विरोध जताया था तो वहीं शनिवार को डायट पहुंचे बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं में से मो. मेराज खान, परीश पांडेय, धीरेंद्र मिश्र, रितेश तिवारी व लालता प्रसाद ¨बद ने आमरण अनशन की राह थाम ली। कहा कि शासनादेश के तहत वह प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। इसके बाद भी डायट प्राचार्य प्रायोगिक परीक्षा कराने के लिए तैयार नहीं है। आरोप लगाया कि वर्ष 2011 बैच के प्रशिक्षुओं के आपत्ति के क्रम में प्राचार्य द्वारा प्रायोगिक परीक्षा नहीं कराया जा रहा है।
प्रायोगिक परीक्षा न होने से मु्ख्य परीक्षा का परिणाम समय से घोषित नहीं हो पाएगा। यदि परिणाम समय से घोषित नहीं किया गया तो प्रशिक्षुओं की नियुक्ति अधर में लटक जाएगी। प्रशिक्षुओं ने चेतावनी दी कि जब तक प्रायोगिक परीक्षा नहीं शुरू होती वह अनशन नहीं तोडेंगे। इस मौके पर प्रवेश तिवारी, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, शिवा साव, पवन त्रिपाठी, अमित यादव, लक्ष्मी शुक्ला, संजय साहू, मोहित ¨सह, विनोद सोनकर, सृष्टिचंद दुबे, रत्नेश श्रीवास्तव आदि थे।
विरोध में अड़े बीटीसी 2011 के अभ्यर्थी
एक ओर जहां बीटीसी 2012 के प्रशिक्षुओं ने प्रायोगिक परीक्षा कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन की राह थाम ली है वहीं 2011 में बीटीसी प्रशिक्षण पूरा कर चुके प्रशिक्षु विरोध पर अड़े हैं। शनिवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर 2011 के प्रशिक्षुओं ने विरोध दर्ज कराया। कहा बगैर प्रशिक्षण अवधि पूरा हुए 21 माह में ही 2012 की प्रायोगिक परीक्षा कराने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि दो वर्षीय प्रशिक्षण मार्च 2013 में शुरू हुआ था जिसे मार्च 2015 के अंतिम सप्ताह में पूरा होना है।
जो परीक्षा फार्म भरवाया गया है वह असंवैधानिक है। पत्रक सौंपने में अवधेश यादव, प्रमोद कुमार गौतम, भोलानाथ, पीयूष त्रिपाठी, संजय कुमार, लालचंद व अन्य थे।
15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का बखेड़ा
आमने-सामने अड़े बीटीसी 2012 व 2011 के प्रशिक्षुओं की लड़ाई के पीछे सूबे में होने जा रही 15 हजार बीटीसी प्रशिक्षुओं की नियुक्ति का बखेड़ा दिख रहा है।
दरअसल, प्रदेश शासन ने प्रदेश में 15 हजार बीटीसी प्रशिक्षुओं को तैनाती देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में परीक्षा होने में देरी के चलते परिणाम देर से आने पर बीटीसी 2012 के प्रशिक्षुओं को भय सता रहा है कि वह इस प्रक्रिया में प्रतिभाग नहीं कर पाएंगे। फिर कब नियुक्ति शुरू होगी कुछ कही नहीं जा सकता। ऐसे मे वह मात्र किसी भी कीमत पर परीक्षा कराने व परिणाम घोषित कराने की लड़ाई में लगे हैं।
उधर बीटीसी 2011 के प्रशिक्षुओं के भीतर यह भय समाया दिख रहा है कि यदि 2012 के प्रशिक्षुओं को मौका मिल गया तो फिर उनके लिए कंपटीशन तगड़ा हो जाएगा। संभव है कि इनकी मेरिट भी नए प्रशिक्षुओं के सापेक्ष कम हो जाय। नतीजा उनके हाथ से नियुक्ति फिसल सकती है। बताते चलें कि 15 हजार में से जिले में कुल डेढ़ सौ सीटें दी गई है।



  BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter |



  BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter
Read more...

NEWS ★पीपीएफ खाता★ सुरक्षित एवं बेहतर निवेश का सर्वोत्‍तम विकल्‍प

NEWS ★पीपीएफ खाता★
सुरक्षित एवं बेहतर निवेश का सर्वोत्‍तम विकल्‍प
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
यूं तो लम्‍बे समय के लिए निवेश की दृष्टि से शेयर बाजार एक अच्‍छा विकल्‍प है, किन्‍तु उसमें रिस्‍क फैक्‍टर अधिक होने के कारण आम निवेशक उससे दूर ही रहते हैं। ऐसे लोग आमतौर से निवेश के लिए सरकारी बचत पत्र, बीमा या फिर एफ0डी0 को तवज्‍जो देते हैं। एक समय था जब सरकारी बचत पत्रों (एन.एस.सी.) का काफी क्रेज होता था, लेकिन जबसे उसमें ब्‍याज दरें कम हुई हैं, आम आदमी के मध्‍य उसका आकर्षण काफी कम हो गया है। इंश्‍योरेंस अथवा बीमा आज भी काफी लोगों की पसंद है। लेकिन उसे भी सर्विस टैक्‍स के दायरे में ले जाने के कारण बीमा जगत भी काफी प्रभावित रहा है और अब वह रिस्‍क कवर की दृष्टि से तो उपयोगी है, किन्‍तु इनकम टैक्‍स बचत अथवा निवेश की दृष्टि से उतना लाभप्रद नहीं रहा है।

इसी प्रकार सभी प्रकार की एफ.डी. के लिए पैन नम्‍बर आवश्‍यक हो जाने, लम्‍बी अवधि की एफ.डी. में ब्‍याज दरें कम होने तथा उसका लाभ इन्‍कम टैक्‍स के दायरे में आ जाने के कारण उसमें भी अब लोगों को उतना रूझान नहीं रहा है। ऐसे में लम्‍बे समय के निवेश के लिए एक सबसे सुरक्षित और लाभप्रद विकल्‍प के रूप सार्वजनिक भविष्‍य निधि खाता (Public Provident Fund -PPF) एक बेहतर विकल्‍प है।

पी.पी.एफ. खाता क्‍या है?

लम्‍बे निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा पी.पी.एफ. खाता को प्रोत्‍साहित किया जाता है। यह पोस्‍ट ऑफिस और सरकारी बैंकों में खोला जा सकता है। पहले यह खाता सिर्फ भारतीय स्‍टेट बैंक में ही खुल सकता था, किन्‍तु अब अन्‍य बैंकों को पी.पी.एफ. खाते के संचालन की अनुमति प्रदान कर दी गयी है।

पी.पी.एफ. खाता एकल प्रकार का खाता होता है, जो स्‍वयं अथवा नाबालिग बच्‍चे के नाम से भी खोला जा सकता है। इसे पति-पत्‍नी दोनों के नाम से अलग-अलग भी खोला जा सकता है। यह खात आमतौर 15 वर्षों के लिए डिजाइन है, जिसे 15 वर्षों के बाद भी 05-05 वर्ष की अवधि के लिए जब तक आप चाहें, बढ़ाया जा सकता है। इसके अतिरिक्‍त खाते की परिपक्‍वता के बाद भी यदि इसका पैसा एकाउंट में जमा रहता है, तो भी उस पर ब्‍याज प्राप्‍त होता रहता है। इस खाते के संचालन के लिए उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। इसकी एक अन्‍य विशेषता यह भी है कि खाता कुर्की मुक्‍त होता है।

पी.पी.एफ. का लाभ

पी.पी.एफ. खाते में प्रत्‍येक वित्‍तीय वर्ष में न्‍यूनतम 500 रू0 जमा करना आवश्‍यक (न्‍यूनतम राशि न जमा करने पर रू0 50 का अर्थदण्‍ड लागू) होता है। इस खाते में प्रतिवर्ष अधिकतम 1.5 लाख रू0 जमा किये जा सकते हैं। यह धनराशि एकमुश्‍त अथवा 12 किश्‍तों में जमा की जा सकती है। इस खाते में जमा की जाने वाली राशि पर आयकर की धारा 80सी के इनकम टैक्‍स में छूट प्राप्‍त होती है। इसके अतिरिक्‍त इसपर मिलने वाले ब्‍याज तथा इसकी परिपक्‍वता पर मिलने वाली राशि पर भी इनकम टैक्‍स से छूट प्राप्‍त होता है।

पी.पी.एफ. खाते को अधिक लाभप्रद बनाने के लिए सरकार ने इसे बाजार से सीधे जोड़ दिया है, जिसकी वजह से इसके बॉंड पर जो लाभ प्राप्‍त होता है, उसी के अनुपात में निवेशको को ब्‍याज दर प्रदान की जाती है। इसकी घोषण हर साल सरकार द्वारा की जाती है। पिछले वित्‍तीय वर्ष में पी.पी.एफ. पर 8.70 फीसदी ब्‍याज प्रदान किया गया है।

पी.पी.एफ. में ब्‍याज की गणना वार्षित तौर पर होती है,लेकिन इसका आधार हर माह की 5 तारीख को खाते में उपलब्‍ध राशि के आधार पर किया जाता है। इसलिए खाता धारक को चाहिए कि वह माह की 01 से लेकर 04 तारीख के मध्‍य ही इस खाते में रूपये जमा करे, जिससे उसे अधिकाधिक लाभ प्राप्‍त हो सके।

लोन एवं धन निकासी की सुविधा:

प्रतिवर्ष 1 अप्रैल को रू. 1 लाख के निवेश पर मिलने वाला लाभ
यूं तो पी.पी.एफ. खाता 15 वर्ष के लिए खोला जाता है, किन्‍तु आकस्मिक रूप से जरूरत पड़ने पर इसमें जमा राशि पर लोन लिया जा सकता है तथा इसकी परिपक्‍वता से पूर्व भी इससे पैसा निकाला जा सकता है। इस खाते के अन्‍तर्गत खाताधारक 05 वित्‍तीय वर्ष पूर्ण होने के बाद लोन के लिए आवेदन कर सकता है। लोन के लिए यह नियमावली है कि अप्‍लाई करने के दो वर्ष पूर्व खाता धारक के एकाउंट में कितनी धनराशि जमा होती है, उसका 50 प्रतिशत लोन के रूप में दिया जा सकता है, जिसे 36 महीने में चुकाया जाना आवश्‍यक होगा।

पी.पी.एफ. एकाउंट की परिपक्‍वता से पूर्व धन निकासी के लिए 05 वित्‍तीय वर्ष पूर्ण होने की बाध्‍यता है। 05 वित्‍तीय वर्ष पूर्ण होने के बाद कोई भी व्‍यक्ति अपने खाते से 03 साल पूर्व में खाते में उपलब्‍ध राशि का 50 प्रतिशत अंश अग्रिम भुगतान के रूप में प्राप्‍त कर सकता है।

यह खाता बच्‍चों की पढ़ाई, उनकी शादी तथा रिटायरमेंट के बाद के जीवन की आर्थिक आवश्‍यकताओं के मद्देनजर अच्‍छा विकल्‍प है। यदि आपने अभी तक पी.पी.एफ. एकाउंट नहीं खुलवाया है, तो इसपर गंभीरता से विचार करें। क्‍योंकि लम्‍बे निवेश के लिए यह सबसे बेहतर और सुरक्षित विकल्‍प है।

पी.पी.एफ. बनाम एन.एस.सी.

सबसे पहले तो यह स्‍पष्‍ट कर दूं कि पी.पी.एफ. लम्‍बी अवधि के लिए किया गया निवेश है, जबकि एन.एस.सी. एक शार्ट टर्म प्‍लान है। इसके अतिरिक्‍त पी.पी.एफ. एकाउंट जहां बैंक एवं पोस्‍ट आफिस दोनों में खुलवाया जा सकता है, एन.एस.सी. सिर्फ पोस्‍ट आफिस में ही बनती है। एन.एस.सी. 5 एवं 10 वर्ष के विकल्‍पों में उपलब्‍ध है, किन्‍तु दोनों में मिलने वाले ब्‍याज एवं लाभ में अंतर है। जैसे कि 05 साल की एन.एस.एसी. पर 8.40 प्रतिशत की दर से ब्‍याज प्राप्‍त होता है, जबकि 10 दस साल की एन.एस.एसी. पर 8.7 प्रतिशत का ब्‍याज मिलता है। इस हिसाब से यदि 10 हजार रूपये की एनएससी 5 वर्ष के लिए ली जाए, तो उसके मैच्योर होने पर 15,162 रू0 प्राप्त होंगे और यदि इतनी ही राशि की एनएससी 10 वर्ष के लिए ली जाए, परिपक्वता पर 23, 660 रू0 मिलेंगे।

लेकिन इसके साथ ही साथ इसमें एक और कंडीशन है, जो 10 वर्ष की एन.एस.एसी. को हतोत्‍साहित करती है। वह शर्त यह है कि 5 वर्ष की एन.एस.एसी. पर मिलने वाला ब्‍याज तो आपकी इनकम में नहीं जुड़ता है किन्‍तु 10 वर्ष की एन.एस.एसी. पर मिलने वाला ब्‍याज आपकी इनकम में जुड जाता है। इस तरह से 10 वर्ष की एन.एस.एसी. का ब्‍याज भले ही पीपीएफ के समान हो, लेकिन इनकम टैक्‍स में राहत के लिहाज से यह पिछड़ जाती है। इसलिए यदि आप कुछ समय, जैसे कि 5 वर्ष के लिए निवेश करना चाहते हों, तो एन.एस.एसी. एक अच्‍छा विकल्‍प है, किन्‍तु यदि आप लम्‍बे समय के लिए अपना पैसा निवेश करना चाहते हों, तो ऐसे में पी.पी.एफ. ही सर्वोत्‍तम विकल्‍प है
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - गाइड लाइन जारी, निदेशक के दिशा निर्देश की जरूरत नहीं

UPTET SARKARI NAUKRI News  - गाइड लाइन जारी, निदेशक के दिशा निर्देश की जरूरत नहीं



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  

गाइड लाइन जारी, निदेशक के दिशा निर्देश की जरूरत नहीं

Publish Date:Sat, 24 Jan 2015 10:12 PM

महराजगंज: निदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ दिनेश बाबू शर्मा ने कहा कि नियुक्ति प्राधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हैं। प्रशिक्षु शिक्षकों के नियुक्ति प्रकिया के लिए गाइड लाइन जारी है। पिता के जाति प्रमाण पत्र के प्रकरण में अलग से निदेशक के दिशा निर्देश की जरूरत नहीं है। यह बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्णय लेना है। फिर भी मामले को देखा जाएगा।


UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

http://joinuptet.blogspot.com

UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - UPDATED BY GANESH DIXIT ON BHRTEEE MEIN FARJEEVADA

UPTET SARKARI NAUKRI News  - UPDATED BY GANESH DIXIT ON BHRTEEE MEIN FARJEEVADA  

BLOG APPEAL : SAATHEEYON SABHEE JAGH BHRTEEE MEIN FARJEEWADE SUNNE KO AA RAHE HAIN,
AAP SABHEE SE REQUEST HAI KI SABHEE CHAYNITON KI JAAANKAREE AAP BSA/ DIET KARYALAY JAA KAR LEN, AUR BLOG COMMENT SE DEN VA MEREE EMAIL ID muskan24by7@gmail.com par den.
Isko ham jyada se jyada logo mein share karenge air apne paas lists she verify bhee karenge.
Pooreee kosish rahegee ki ek bhee farjeee candidate kisee dusre ka haq nahin maar paaye


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  


साथियों,
जैसा की आपको विदित हे की मुझे जान बुझ कर शहर से 80 km. दूर बीहड़ में विद्यालय दिया गया हे,जिससे पिछले कई दिन जाय्निंग की व्यस्तता और विद्यालय क्रिया- कलापों में गुजरे जिससे आप सभी को कोई अपडेट ना कर सका,पर आज मौका मिलते ही scert पहुँचा,जहाँ से निम्न अपडेट हे -
1- आज हमारे साथ आजमगढ़ टीईटी मोर्चा के रवींद्र यादव,एम.पी.सिंह,अनिल वर्मा अ.नगर,लखनऊ टीम,यथा - राकेश,पवन,राजीव,नदीम,ऋषि,मुaज्जम,रोहित,योगेन्द्र आदि अनेक साथी scert कुछ फर्जी लोगों की जाँच के विशिष्ट सुबूत सहित पहुँचे !
2- आजमगढ़ की चयन सूची से आठ फर्जी पकड़ में आये जिसकी सूचना हमने तुरंत मीडीया को दी,सम्भवतः कल के समाचार पत्रों में छपे और कल समाचार प्लस यू.पी.पर भी प्रसारित होगी ! इसके अलावा इन पर कानूनी कार्यवाई भी हो रही हे !
3- सम्भावना हे की हर ज़िले की चयन सूची में इस तरह के फर्जी लोग होंगे,आपको इन्हें ससबूत पेह्चान करनी होगी,आप इन अधिकारियों के ऊपर नहीँ छोड़ सकते,आपको ख़ुद आगे आना होगा !
4- 97- 105 की नियुक्ति का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दे दिया हे,अब आपको अपना हक लेना होगा ! घर में बैठ कर बड़बोली पोस्ट या पार्क की बैठक करके नेतागिरी चमकाने वाले लोगों से अपील करता हूँ की अब वक्त बड़े आंदोलन का हे सो फरवरी के शुरुआत में एक आंदोलन /आमरण अनशन कीया जाये और सभी चयनित /अच्य्नित बिना तर्क /वितर्क के इसमें जी जान झोंक दें,हम निश्चित ही सफल होंगे क्योंकि वीर सर्वदा भोग्या वशुन्धरा,कायर गीदड़ समान सदैव दूसरों की जूठन पर निर्भर करते हें पर शेर सदैव अपने भोजन को स्वंयनिर्भर हे,किसी का मोहताज नहीँ!
बहादुर का काम बोलता हे पर कायर बहाने और दूसरे को जिमेद्दार ठहराते हें !
सो निकलो घर से,आवज़ दो,प्लान करो,एकजुट बनो,जीत आपकी हे !
क्योंकि सर्वविदित हे की -
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी ! !

UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

http://joinuptet.blogspot.com

UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015
Read more...

SARKARI NAUKRI News - प्रदेश में 177 केन्द्रों पर आज टीजीटी परीक्षा

 SARKARI NAUKRI News  - 
प्रदेश में 177 केन्द्रों पर आज टीजीटी परीक्षा

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से रविवार को होने वाली टीजीटी परीक्षा प्रदेश के 11 मंडल मुख्यालयों में 177 केन्द्रों पर होगी। चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी कराने के लिए सभी केन्द्रों पर पर्यवेक्षक की तैनाती के साथ मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी गई है। 25 जनवरी को पहले चरण की दो पालियों में होने वाली परीक्षा में कुल एक लाख 86 हजार एक सौ आठ परीक्षार्थी शामिल होंगे।

चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. परशुराम पाल ने बताया कि परीक्षा के लिए चयन बोर्ड के सदस्यों को मंडलवार केन्द्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हर केन्द्र पर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। पहली पाली में 10 बजे से हिन्दी, उर्दू, सिलाई एवं शारीरिक शिक्षा तथा दूसरी पाली में दो बजे से अंग्रेजी, गृह विज्ञान, संगीत गायन, कताई-बुनाई की परीक्षा होगी।

चयन बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सबसे अधिक परीक्षार्थी 32528 इलाहाबाद मंडल में हैं। आगरा में 16217, बरेली में 9475, फैजाबाद में 13066, गोरखपुर में 14565, झांसी में 4795, कानपुर में 16916, लखनऊ 19113, मेरठ 23266, मुरादाबाद 10787, वाराणसी 25377 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

डीआईओएस होंगे जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से रविवार को होने वाली टीजीटी परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) की होगी। परीक्षा में बाहरी लोगों की ड्यूटी पर पूरी तरह से रोक लगाने के बाद निगरानी के लिए पर्यवेक्षक और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एक लाख 86 हजार परीक्षार्थी भाग्य आजमाएंगे

40 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी परीक्षा में फार्म भरने का दावा करने वाले 40 अभ्यर्थियों को चयन बोर्ड ने हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रोविजनल प्रवेश पत्र जारी कर दिया। चयन बोर्ड के सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि इन अभ्यर्थियों के दावे का सत्यापन परीक्षा के बाद डाक विभाग एवं बैंक से भुगतान का रिकार्ड मिलाने के बाद किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया उसमें एक को झांसी केन्द्र शेष को इलाहाबाद केन्द्र आवंटित किया गया है।

इलाहाबाद में 39 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी परीक्षा इलाहाबाद जिले के 39 केन्द्रों पर होगी। इलाहाबाद में पहली और दूसरी पाली में मिलाकर कुल 32 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।

दूसरी पाली में कुल 21 केन्द्रों पर परीक्षा होगी।

पहले चरण में आज हिन्दी एवं अंग्रेजी जैसे विषयों की होगी परीक्षा


UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

http://joinuptet.blogspot.com

UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015
Read more...

Saturday, January 24, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - INFORMATION UPDATE BY GANESH DIXIT

UPTET SARKARI NAUKRI News  - INFORMATION UPDATE BY GANESH DIXIT





 UPTET  / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS 

Ganesh Dixit
>>>
साथियों,
अभी टीईटी मोर्चा की टीम की वार्ता scert निदेशक एस बी सिंह से हुई,नवीनतम अपडेट निम्न हे -
1- 1, 2, 3, 4 काउंसलिंग में ओवर फ्लो हुए अभ्यर्थियों को 31 जनवरी के बाद मौका दिया जायेगा !
2- नियुक्तिपत्र बाँटने की तिथि से सात दिन तक लगातार बाँटने का scert का आदेश हे !
3- जिस ज़िले की चयनित सूची में नाम हे और यदि जाय्निंग नहीँ करते तो नाम कट जायेगा !
4- ज़िले में कोई समस्या /शिकायत होनेपर dm और bsa पर सामूहिक दवाब बनाये ! 


UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

http://joinuptet.blogspot.com

UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment

UPTET SARKARI NAUKRI News
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment

professional case
Case Status - Allahabad
Pending
Writ - A / 39466 / 2014 [Allahabad]
Petitioner:SATYENDRA KUMAR SINGH AND 4 OTHERS
Respondent:STATE OF U.P. THRU SECY. AND 3 OTHERS
Counsel (Pet.):SHAILENDRA
Counsel (Res.):C.S.C.
Category:Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Miscellaneous
Date of Filing:30/07/2014
Last Listed on:07/01/2015 in Court No. 4
Next Listing Date (Likely):30/01/2015



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher RecruitmentUpper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read more...

UP Teacher Promotion कोर्ट के आदेश से दूसरे जिलो से स्थानांतरित

UP Teacher Promotion कोर्ट के आदेश से दूसरे जिलो से स्थानांतरित

64 सहायक अध्यापकों को मिलेगी पदोन्नति

मंझनपुर। कोर्ट के आदेश पर जिले भर के 64 सहायक अध्यापकों को वरीयता क्रम के आधार पर पदोन्नति दी जाएगी। याचिकाकर्ताओं ने रिट की कापी बीएसए को दी है। सभी सहायक अध्यापक 2009 से विभिन्न स्कूलों में कार्यरत हैं।

जनपद के विभिन्न प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात तकरीबन 64 सहायक अध्यापकों का स्थानांतरण सचिव के निर्देश पर वर्ष 2013 में हुआ था। इसके बाद बीएसए की तरफ से 2015 में पदोन्नति प्रक्रिया वरीयता क्रम के अनुसार शुरू की गई। आरोप है कि वरीयता क्रम में 64 सहायक अध्यापकों को शामिल नहीं किया गया।

इसके बाद सहायक अध्यापकों ने हाईकोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने शिक्षा विभाग को आदेश दिया कि याचिकाकर्ताओं को वरीयता क्रम के अनुसार पदोन्नति दी जाए। शुक्रवार को कोर्ट के फैसले की कापी बीएसए अशोक कुमार सिंह यादव को सौंप दी गई।
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News SITAPUR- पहले दिन 2500 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, पहुंचीं सिर्फ 1400, आज पुरुष वर्ग को मिलेंगे पत्र नियुक्ति पत्र मिलते ही खिल उठे चेहरे

UPTET SARKARI NAUKRI News  SITAPUR- पहले दिन 2500 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, पहुंचीं सिर्फ 1400, आज पुरुष वर्ग को मिलेंगे पत्र
नियुक्ति पत्र मिलते ही खिल उठे चेहरे




 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  


पहले दिन 2500 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, पहुंचीं सिर्फ 1400, आज पुरुष वर्ग को मिलेंगे पत्र
नियुक्ति पत्र मिलते ही खिल उठे चेहरे

सीतापुर। प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए शुक्रवार नई खुशियां लेकर आया। साढ़े तीन साल के लंबे इंतजार के बाद नियुक्ति पत्र मिलते ही कइयों की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। डायट परिसर में अभ्यर्थियों के साथ आए परिवार के लोगों ने भी इस लम्हें को मोबाइल में कैद किया। नौकरी पत्र हाथ में आते ही तमाम कठिनाइयां काफूर हो गईं।
प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण का शुक्रवार को पहला दिन था। पहले दिन 2500 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। डायट में नियुक्ति पत्र बांटने की गई है। इसके लिए 10 कांउटर बनाए गए हैं जबकि दो काउंटर अभ्यर्थियों की सहायता के लिए बनाए गए हैं। सुबह से ही डायट पर अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया। आते ही सभी अपने-अपने प्रमाण पत्र जांचकर फाइल बनाने में लग गए। अपने कांउटर तलाश कर 10 बजे से ही अभ्यर्थी लाइन में खड़ी हो गई। 11 बजे काउंटर खुले। प्रमाण पत्र जांचने, जमा करने के बाद नियुक्ति पत्र वितरण शुरू कर दिया गया। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद बाहर निकलती प्रशिक्षु शिक्षकों को देख उनके परिवारीजना भी खुश थे। प्रभारी बीएसए वाईके मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को ढाई हजार महिला प्रशिक्षु शिक्षकों में से 1400 अभ्यर्थी पहुंचे। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद एक सप्ताह का समय दिया गया है। शिक्षक अपने आवंटित स्कूल में जॉइन कर सकते हैं। 30 जनवरी के बाद उनकी जॉइनिंग निरस्त मानी जाएगी।
डायट पर दिनभर रही गहमागहमी
30 तक हर हाल में करना होगा
मेडिकल सर्टिफिकेट के बिना जॉइनिंग नहीं
प्रशिक्षु शिक्षकाें को भले ही नियुक्ति पत्र दे दिया गया हो, लेकिन उनको स्कूल जॉइन करने के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ेगा। प्रभारी बीएसए ने बताया कि स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाना होगा। स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जिले के अलावा अन्य जनपदों से बनवा सकते हैं। सहूलियत को देखते हुए सीएमओ कार्यालय में 27 से 30 जनवरी के बीच एक शिविर लगाया जाएगा। यहां शिक्षक अपनी जांच कराकर स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं। जॉइनिंग के लिए सर्टिफिकेट जरूरी है। ...आंखों में कामयाबी की चमक - पेज 4 पर
बीएसए दफ्तर में जमा मूल प्रमाण पत्र वापस न मिलने से कई अभ्यर्थी परेशान रहे। शुक्रवार को मूल प्रमाण पत्र लेने बीएसए ऑफिस पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि सभी लोग नियुक्ति पत्र वितरण में लगे हैं। वे डायट पहुंचे। वहां भी कोई सुनने वाला नहीं था। सहारनपुर से आई सादिया अजीज ने बताया कि जूनियर हाईस्कूल के लिए काउंसलिंग में उनके मूल प्रमाण पत्र यहां जमा कर लिए गए थे। अब उनका नाम लखीमपुर की सूची में आ गया है। नियुक्ति पत्र लेने के लिए मूल प्रमाण पत्र जरूरी है। जबकि बीएसए दफ्तर में जमा मूल प्रमाण पत्र के लिए कई दिनों से चक्कर लगा रही हैं। लखनऊ से आई रेखा यादव भी इसी परेशानी से जूझ रही थीं।
मूल प्रमाण पत्र पाने को भटकती रहीं महिला अभ्यर्थी
बीआरसी जाने की जरूरत नहीं
जिन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिले है। वह अपने संबंधित ब्लाक मुख्यालय के बीआरसी जाने की जरूरत नहीं है। वह अपने आवंटित स्कूल में प्रधानाध्यापक की उपस्थिति में जॉइन कर सकते हैं।
छह माह का मिलेगा प्रशिक्षण
प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र के बाद विद्यालय आंवटित कर दिए गए हंै। यह नियुक्ति औपबंधिक रूप में हुई है। छह माह का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
प्रशिक्षण तक 7300 रुपये मानदेय
छह माह तक शिक्षकों का प्रशिक्षण चलेगा। इस दौरान उनको सात हजार 300 रुपये मानदेय दिया जाएगा। प्रशिक्षण व मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद ही उनको पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिया जाएगा।



UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

http://joinuptet.blogspot.com

UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - SAMBHAL CUT_OFF

UPTET SARKARI NAUKRI News  - SAMBHAL CUT_OFF




 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  







UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

http://joinuptet.blogspot.com

UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - नियुक्ति पत्र के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों का हंगामा

UPTET SARKARI NAUKRI News  - नियुक्ति पत्र के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों का हंगामा




 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  


नियुक्ति पत्र के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों का हंगामा
जिलाधिकारी आवास पर प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी
अमर उजाला ब्यूरो
आजमगढ़। नियुक्ति पत्र मिलने में देर होने से नाराज चयनित प्रशिक्षु शिक्षक शुक्रवार को डीएम आवास पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए प्रशिक्षु शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र की मांग की। नवागत डीएम सुहास एलवाई के आश्वासन बाद प्रशिक्षु शिक्षक शांत हुए।
बता दें चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों को 21 जनवरी को अधिकारियों ने चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों को आश्वासन दिया था कि उन्हें 23 जनवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। लेकिन डीएम का तबादला होने से आज भी नियुक्ति पत्र का वितरण नहीं हो सका। समय से नियुक्ति पत्र लेने के लिए पहुंचे
अभ्यर्थियों को जैसे ही पता चला कि आज भी नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा, वे भड़क गए। साथ ही नारेबाजी करते हुए जाफरपुर से डीएम आवास पहुंचे। साथ ही डीएम के आवास के बाहर धरने पर बैठक कर नारेबाजी करते हुए नियुक्ति पत्र की मांग करने लगे। इस दौरान जिलाधिकारी आवास पर माहौल तनावपूर्ण हो गया था। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सिधारी मय फोर्स पहुंच गए। धरनारत अभ्यर्थी जिलाधिकारी से वार्ता करने की मांग पर अड़े रहे। कुछ देर बात नवागत डीएम सुहास एलवाई आवास पहुुंचकर प्रशिक्षु शिक्षकों से मिले। उनकी बातों को सुनने के बाद डीएम ने कहा कि रणवीर प्रसाद का तबादला होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। इसके बाद सभी वापस चले गए।


UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

http://joinuptet.blogspot.com

UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - मनपसंद विद्यालय मिला तो चमके चेहरे

UPTET SARKARI NAUKRI News  - मनपसंद विद्यालय मिला तो चमके चेहरे 




 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  

मनपसंद विद्यालय मिला तो चमके चेहरे
Publish Date:Fri, 23 Jan 2015 07:11 PM (IST) | Updated Date:Fri, 23 Jan 2015 07:11 PM (IST)
मैनपुरी, भोगांव: तीन साल बाद शिक्षक बनने की खुशी पा चुके अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने के चार दिनों बाद ही विद्यालय आवंटित कर दिए गए। महिला और विकलांगों को सुविधानुसार विद्यालय मिलने से उनके चेहरों पर खुशी नजर आई। देर शाम तक बीएसए कार्यालय पर कुल 69 अभ्यर्थियों को विद्यालय का आवंटन किया गया। अब इन सभी को 27 जनवरी तक हर हाल में आवंटित विद्यालयों में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करना होगा।
प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में तीन साल से शिक्षक बनने की राह देख रहे आवेदकों का इंतजार इस माह की 19 तारीख को समाप्त हो गया था। शासन के निर्देश पर इस तिथि से ही लगातार प्रक्रिया में चयनित आवेदकों की सूची में शामिल लोगों को बीएसए कार्यालय पर हर रोज नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले आवेदकों को विद्यालय आवंटन के लिए 3-4 दिनों तक इंतजार करना पड़ा और शुक्रवार को उनका यह इंतजार समाप्त हो गया। बीएसए कार्यालय पर बंद व एकल विद्यालयों का चिन्हांकन होने के बाद एक-एक कर आवेदकों को जनपद के सभी 9 विकास खंडों में विद्यालय आवंटित किए गए। पुरुष आवेदकों को मनमुताबिक विद्यालय तो नहीं मिल पाया लेकिन महिला और विकलांग श्रेणी के आवेदकों को उनकी सुविधा के अनुसार मनपसंद विद्यालय मिल गए। बीएसए प्रदीप वर्मा के निर्देशन में देर शाम तक आवेदकों को आवंटित हुए विद्यालय की जानकारी कार्यालय पर दी जाती रही। शाम तक कुल 69 आवेदकों को विद्यालय आवंटन कर दिया गया था। प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया चयन समिति के सचिव बीएसए के मुताबिक विद्यालय पाने वाले सभी आवेदकों को हर हाल में 27 जनवरी तक संबंधित विद्यालय में जाकर कार्यभार ग्रहण करना होगा। इसके बाद कार्यभार ग्रहण करने वालों की पूरी संख्या शासन को भेजी जानी है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया में खाली रह गए पदों पर प्रतीक्षारत आवेदकों को मौका दिया जाएगा और 29 जनवरी को दूसरी चयन सूची के आवेदकों को नियुक्ति पत्र दिए जाने की पूरी संभावना है। दूसरी सूची को लेकर प्रतीक्षारत आवेदकों के नाम पहले से ही तैयार कर लिए गए हैं और इस सूची में अपेक्षाकृत कम मेरिट वालों को स्थान मिल सकता है।



UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

http://joinuptet.blogspot.com

UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी से फूटा अभ्यर्थियाें का गुस्सा

UPTET SARKARI NAUKRI News  - 
शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी से फूटा अभ्यर्थियाें का गुस्सा
ओवरब्रिज पर जाम लगा प्रदर्शन



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  

शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी से फूटा अभ्यर्थियाें का गुस्सा
ओवरब्रिज पर जाम लगा प्रदर्शन
अंबेडकरनगर (ब्यूरो)। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें पर आकाश से टपका, खजूर पर अटका वाली कहावत एकदम सटीक बैठ रही है। उन्होंने पिछले तीन वर्ष से शिक्षक बनने के लिए न सिर्फ कड़ी मेहनत की बल्कि भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए सड़क से लेकर न्यायालय तक मामला ले जाने में संघर्ष भी किया। जब नियुक्ति की नौबत आयी तो अब बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से उन्हें मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अफसरों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने ओवरब्रिज पर जाम भी लगाया। इससे पहले कुछ अभ्यर्थियों ने जिला अस्पताल में डीएम की गाड़ी के सामने लेटकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पहले तो मेरिट लिस्ट बदल दी गई और अब नई सूची सामने लाने में देरी की जा रही है।
शिक्षक बनने का नियुक्ति पत्र पाने से वंचित टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने अकबरपुर-टांडा मार्ग स्थित ओवरब्रिज पर जाम लगा नाराजगी जताई। इस दौरान अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय और डायट के अधिकारियों व कर्मचारियों पर भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि डायट व बेसिक शिक्षा विभाग महज 400 शिक्षकों की मेरिट लिस्ट व कट ऑफ ठीक से नहीं तैयार कर पा रहा है। दो दिन बीत गए और अधिकारी व कर्मचारी अभी तक मेरिट लिस्ट व कटऑफ तैयार करने में ही लगे हैं।
नियुक्ति पत्र पाने की आस में भटक रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संजय कुमार, राहुल सिंह, मोहित व महेंद्र आदि ने कहा कि कड़ी मेहनत के बाद उन लोगों ने शिक्षक बनने का मार्ग किसी तरह से प्रशस्त किया, तो अब स्थानीय स्तर पर भर्ती प्रक्रिया में हीलाहवाली शुरू कर दी गई। वहीं, टीईटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि विभाग की यह लापरवाही शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों के हितों से खिलवाड़ है। उधर, जिला अस्पताल का दौरा करने गए डीएम की कार के आगे लेटकर कई अभ्यर्थियों ने कहा कि आरक्षण तय करने से लेकर मेरिट तक में मनमानी की जा रही है। डीएम विवेक ने कहा कि वे कार्रवाई करा रहे हैं।
नहीं जारी हो पाई नई मेरिट लिस्ट
अंबेडकरनगर। प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए शुक्रवार को भी नई मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो पायी। पूर्व में डायट ने बेसिक शिक्षा विभाग को जो मेरिट लिस्ट दी थी, उसे 20 जनवरी को तब परिवर्तित कर दिया गया, जब शिक्षक तैनाती के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण शुरू कर दिया गया था। डीएम विवेक ने नए सिरे से मेरिट लिस्ट बनाने का निर्देश दिया था। शुक्रवार देर सायं चयन प्रक्रिया में शामिल एसडीएम आलापुर रमापति ने बताया कि डायट प्राचार्य द्वारा सभी दस्तावेज नहीं दिए जा सके हैं। इसलिए व्यवधान आया है। प्रक्रिया चल रही है।



UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

http://joinuptet.blogspot.com

UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015
Read more...