/* remove this */

Wednesday, February 22, 2012

UPTET : News Posts from Blog Visitors (See Comments, Today , 22.02.12)

UPTET : News Posts from Blog Visitors (See Comments, Today , 22.02.12)

टीजीटी भर्ती में घपले की होगी जांच इलाहाबाद, वरिष्ठ संवाददाता First Published:21-02-12 11:28 PM Tweet ई-मेल प्रिंट टिप्पणियॉ: (0) अ+ अ- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी भर्ती पर भी जांच की आंच आ गई है। पुर्नमूल्यांकनके बाद अंतिम परिणाम में एक बोर्ड सदस्य के पुत्र के सफल होने पर भी सवाल उठे हैं। गड़बड़ी के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। कमेटी एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष डॉ. आरपी वर्मा को सौंपेगी। अध्यक्ष डॉ. वर्मा ने कहा कि जांच के बाद यदि कोई भी तथ्य प्रकाश में आता है तो दोषी के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। डॉ. वर्मा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सामाजिक विज्ञान का प्रथम परिणाम घोषित होने के बाद लिखित परीक्षा के परिणाम में अनुत्तीर्ण कुछ अभ्यर्थियों ने पुर्नमूल्यांकन के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इन अभ्यर्थियों के आवेदन पर विचार करते हुए आंसर-शीट की फिर से जांच कराई गयीजिसमें कुछ अभ्यर्थी सफल पाए गए थे। बाद में इन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल किया गया। इनमें से ही कुछ अभ्यर्थी अंतिम परिणाम में सफल रहे हैं। इनमें से एक अभ्यर्थी बोर्ड के सदस्य का पुत्र भीहै। पुर्नमूल्यांकन में पास हुए अभ्यर्थियों का रिजल्ट सार्वजनिक किए जाने संबंधी सवाल के जवाब में डॉ.वर्मा ने बताया कि ये प्रक्रिया पूर्व अध्यक्ष चैनसुख भारतीय के कार्यकाल में हुई थी। इन्ही बिन्दुओं की जांच के लिए तीन सदस्यीयसमिति गठित की गयी है। डॉ. वर्मा ने स्पष्ट किया है कि चयन बोर्ड की परीक्षा में भारत के किसी भी प्रान्त का कोई भी नागरिक प्रशिक्षित स्नातक या प्रवक्ता की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए स्वतंत्र है। भले ही वह किसी अधिकारी, पदाधिकारी, कर्मचारी या अन्य से संबंधित क्यों न हो। उसे एक सामान्य अभ्यर्थी की तरह अवसर दिया जाता है।
************

25 से मिलेंगे टीईटी के सर्टिफिकेट इलाहाबाद First Published:21-02-12 11:24 PM ई-मेल प्रिंट टिप्पणियॉ: (0) अ+ अ- यूपी-टीईटी में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र 25 फरवरी से राजकीय इंटर कालेज से वितरित होंगे। यह जानकारी जीआईसी के प्रिंसिपल संदीप चौधरी ने दी है। गौरतलब है कि जीआईसी से इलाहाबाद, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर जिलों के अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिए जा रहे थे। विधानसभाचुनाव में कालेज के कर्मचारियों की डय़ूटी लगने और पुलिस फोर्स न मिलने की वजह से 15 फरवरी से पहले सर्टिफिकेट का वितरण रोक दिया गया था।

**********

उफ! ये बेरोजगारी चुनाव के दौरान चर्चाओं के बीच इस बात ने भी गति पकड़ी कि जो भी लोग आचार संहिता जारी रखने की अवधि में सेवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करा लेंगे वही लोग बेरोजगारी भत्ता पाएंगे। वहीं यह भी चर्चा है कि लोग टेबलेट कंप्यूटर या लैपटाप पाएंगे। इस बात का जिक्र कई राजनीतिक पार्टियों ने अपने घोषणापत्रों में भी किया है। इन्हीं चर्चाओं के बीच पिछले दस दिन से भारी भीड़ सेवायोजन कार्यालय पर उमड़ रही है। सोमवार को भी लगभग दो हजार लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। कोई महिला अपनी लड़की के लिए फार्म खरीदने आई थी तो कहीं कुछ अभ्यर्थियों को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल था कि यह अपने लिए फार्म चाहते हैं कि अपने बच्चे के लिए। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी मनोज कुमार सिंह कहते हैं कि यह वास्तव में अप्रत्याशित घटना ही कही जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी छात्र-छात्राएं आ रहे हैं उनके लिए वेबसाइट से आवेदन करने की बाबत पोस्टर और बैनर लगाए जाएंगे। ऑन लाइन तो नहीं भरेंगे कुछ छात्रों ने कहा कि उन्हें पता तो है कि आनलाइन भर सकते हैं लेकिन वे ऐसा करेंगे नहीं। इसका कारण पूछने पर उनका जवाब था कि भाई एक बार तोवेरिफिकेशन के लिए आना ही पड़ेगा तो फिर क्या फायदा आनलाइन भरने से। उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थी 666.2ी6ं8श्नंल्ल.श्र1ॠ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अलबत्ता वेरिफिकेशन के लिए उन्हें कार्यालय आना पड़ेगा। वेरिफिकेशन कभी भी कराया जा सकता है। इससे रजिस्ट्रेशन की तिथि पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। वही अनेक छात्राओं को अभी भी जानकारी नहीं है कि आखिर किस वेबसाइट पर जाकर वह आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। भीड़ के सामने लाचार दिखी पुलिस लगभग आधा दर्जन पुलिस कर्मी हजारों छात्रों को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करते दिखाई पड़े। लाइन फलांग रहे एक छात्र के खिलाफ जब अन्य ने आपत्ति जताई तो पुलिस वाले उसे पकड़कर बाहर ले गए
*************
टीईटी अंकपत्रों में तकनीकी खामियों से छात्र परेशान वाराणसी। टीईटी परीक्षार्थियों की परेशानी कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। आज संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय द्वारा सैकड़ों छात्रों का अंकपत्र वितरित किया गया। छात्रों का कहना है कि दर्जनों छात्रों के अंकपत्रों में तकनीकी खामियां हैं। इसे ठीक कराने के लिए छात्रों को फिर इलाहाबाद तक चक्कर लगाना पड़ेगा। छात्र जयप्रकाश मिश्र के अंकपत्र में उसके नाम के आगे केएफई अंकित है। वह खुद नहीं समझपा रहा है कि यह क्यों अंकित है। इतना ही नहीं उसके पिता काशीनाथ मिश्रा का नाम भी अंग्रेजी में गलत अंकित है। मिश्रा में एच शब्द गायब हैं। इस तरह की तकनीकी समस्या सिर्फ एक छात्र के साथ नहीं है। इस तरह की तकनीकी खामी दर्जनों छात्रों के अंकपत्रों में पायी गयी है। इसे लेकर छात्र परेशान हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में स्पष्टीकरण इलाहाबाद कार्यालय ही दे सकता है

********
रद न हो टीईटी परीक्षाफल यूपी टीईटी संघषर् समिति की मांग वाराणसी (एसएनबी)। यूपी टीईटी संघर्ष समिति की बैठक में मंगलवार को छात्रों ने सरकार से अपील की है कि किसी भी सूरत में टीईटी परीक्षा परिणाम रद नहीं किया जाना चाहिए। अब तक यही बात सामने आयी है कि कुल मिलाकर 800 के आसपास ही दागी छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। इसकी भी पुष्टि की जानी है। इसके लिए दो लाख 70 हजार उत्तीर्ण छात्रों की किस्मत से खिलवाड़ करना न्यायसंगत नहीं होगा। संघर्ष समिति के अध्यक्षइन्द्रजीत पटेल और उपाध्यक्ष शिवनारायण वर्मा ने कहा कि कोई दागी छात्र किस तरह परीक्षा में सफल हुआ। उसके लिए कौन-कौन से अधिकारी जिम्मेदार हैं। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चयन का आधार प्रतिभा ही होनी चाहिए। प्रदेश में पहली बार आयोजित परीक्षाआरंभ से ही विवादों के घेरे मे रही है। छात्रों का आरोप है कि उनका हर तरह से मानसिक, आर्थिक और सामाजिक शोषण किया गया। कभी आवेदन-पत्र को लेकर परेशानी तो कभी प्रवेश पत्र और परीक्षाकेन्द्र को लेकर विवाद । हर विवाद में छात्रों का ही शोषण किया गया। सबको मालुम है कि लगभग 13 लाख छात्रों ने टीईटी परीक्षा दी । उसके बाद दो लाख 70 हजार छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। अब एक नई जानकारी सामने आ रही है कि फर्जीबाड़ा व घोटाले को लेकर कुछ लोग अदालत में जाकर टीईटी परीक्षा को ही रद कराना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि घोटाले की जांच हो। दोषियों को फांसी पर लटका दे सीबीआई लेकिन इसकी सजा निदरेष छात्रों को नहीं दिया जाना चाहिए। संघर्ष समिति के सदस्यों का कहना है कि नियमत: जब किसी परीक्षा के घोषित परीक्षाफल में बीस फीसदी स् अधिक छात्र दागी पाये जाते हैं , तब परीक्षा रद करने की मांग उठती है। सरकारी एजेंसियों का आकलन है कि टीईटी परीक्षा के कुल दागी छात्रों की संख्या 800 से एक हजार के बीच ही हो सकती है। यह संख्या कुल् सफल छात्रों के बीस फीसदी से बहुत कम है। लिहाजा अदालत को भी उत्तीर्ण छात्रों के भविष्य से सहानुभूति रखनी चाहिए। संघर्ष समिति के अधिकारियों ने प्रदेश भर के उत्तीर्ण छात्रों से अपील की है कि वह अपने करियर की रक्षा के लिए एकजुट हों। यदि छात्र अपनी न्यायसंगत बात उठाने में विफल रह गये तो उन्हें इसकी भार कीमत चुकानी पड़ सकती है। टीईटी अंकपत्रों में तकनीकी खामियों से छात्र परेशान वाराणसी।
By . on About TET Unions All Over UP on 2/22/12
*********
हटेंगी प्रभा, दूसरे सचिव की नियुक्ति तय इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद कीसचिव प्रभा त्रिपाठी का टीईटी घोटालेमें नाम आने और हाईकोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए याचिका दायर करने के बाद उनका इस पद से हटना तय माना जा रहा है। यही कारण है कि यूपी बोर्ड का अगला सचिव कौन होगा, यूपी बोर्ड दफ्तर में इस बात की चर्चा जोरों पर है। सचिव के पद पर कई नाम भी चर्चा में भी आ गए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन के गिरफ्तार होने के बाद सचिव गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गई हैं। इस मामले की एक सुनवाई भी हो चुकी है, जिसमें हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है।कोर्ट ने सरकार से टीईटी घोटाले में अब तक हुई जांच की प्रगति के बारे मेंराज्य सरकार को जानकारी देने को कहा है। मामले की सुनवाई 24 फरवरी को होगी। ऐसे में यह मामला अभी लंबा चलेगा। सचिव प्रभा त्रिपाठी इस बीच गिरफ्तार भी हो सकती हैं। वह एक सप्ताह से अधिक समय से कार्यालय भी नहीं आ रही हैं। यही कारण है कि 16 मार्च से प्रदेश में प्रस्तावित यूपीबोर्ड की परीक्षा तैयारियां प्रभावित होने लगी हैं। सचिव का कार्यभार भी अभी किसी के पास नहीं है। ऐसे में बोर्ड परीक्षा से संबंधित कई निर्णय फंसे हुए हैं। ज्ञातव्य है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में शुरू से ही विवाद और गड़बडि़यों के बाद कहीं बोर्ड परीक्षा में फजीहत न हो जाए इस बात कोलेकर शासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। सूत्रों के मुताबिक शासन इस मामले में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता। यही कारण है कि शासन माध्यमिकशिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों के नामों पर सहमत भी हो गया है, पर अभी अंतिम मुहर नहीं लगी है। शासन इस बात पर विचार कर रहा है कि अब बोर्ड परीक्षा में कम समय बचा है। ऐसे में किसी ऐसे व्यक्ति को सचिव के पद पर नियुक्त करना, जोकि बोर्ड के कामों कीबारीकियों से परिचित न हो कतई नहीं चाहेगा। यही कारण है कि बोर्ड के एक अपर सचिव स्तर के अधिकारी को सचिव बनाए जाने पर सर्वाधिक चर्चा है।
By . on About TET Unions All Over UP on 2/22/12
*************

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की सचिव प्रभा त्रिपाठी का टीईटी घोटाले में नाम आने और हाईकोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए याचिका दायर करने के बाद इस पद से हटना तय माना जा रहा है। अगला सचिव कौन होगा, यूपी बोर्ड दफ्तर में इस बात की चर्चा जोरों पर है। बोर्ड के सभापति संजय मोहन के गिरफ्तार होने के बाद सचिव प्रभा त्रिपाठी गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गई हैं। इस मामले की एक सुनवाई हो चुकी है, जिसमें हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने सरकार से टीईटी घोटाले में अब तक हुई जांच की प्रगति के बारे में जानकारी देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी। ऐसे में यह मामला अभी लंबा चलेगा। सचिव प्रभा त्रिपाठी एक सप्ताह से अधिक समय से कार्यालय भी नहीं आ रही हैं। सचिव का कार्यभार भी अभी किसी के पास नहीं है। शासन इस बात पर विचार कर रहा है कि किसी ऐसे अधिकारी को सचिव के पद पर नियुक्त किया जाए जो बोर्ड, खासकर परीक्षा संबंधी कार्यो की बारीकियों से परिचित हो। संभावना है कि बोर्ड के अपर सचिव स्तर के किसी अधिकारी को सचिव पद का दायित्व सौंपा जाएगा।




UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

UPTET Varanasi : Huge Crowd To Collect TET Marksheet / Certficate in Varanasi

टीईटी रिजल्ट के लिए दिनभर रही भीड़
(UPTET Varanasi :  Huge Crowd To Collect TET Marksheet / Certficate in Varanasi)


वाराणसी। टीईटी के परिणाम आने के बाद मंगलवार से परीक्षार्थियों को अर्दली बाजार स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के बगल में सीटीई कालेज से प्रमाणपत्र का वितरण शुरू कर दिया गया। सुबह से ही प्रमाणपत्र लेने वालों की भीड़ जमा हो गई। पहले दिन वितरण शुरू होने के कारण अफरातफरी का माहौल रहा। बाद में पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को लाइन मेें कराया। पहले दिन लगभग पंद्रह सौ अंकपत्रों का वितरण किया गया।
संयुक्त शिक्षा निदेशक अखिलेश पांडेय ने बताया कि प्राथमिक में अनुक्रमांक 01042148 से 13058804 तक और मिडिल में 05032104 से 13118150 तक के अभ्यर्थियों को 22 फरवरी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्राथमिक में अनुक्रमांक 13000822 से 13061551 तक एवं मिडिल में 13063089 से 32000499 तक के अभ्यर्थियों को 23 को बांटा जाएगा। 24 को प्राथमिक में अनुक्रमांक 13001754 से 32000512 तक व मिडिल में 13064078 से 13118150 तक, 25 फरवरी को प्राथमिक में 13002657 से 13060050 तक और मिडिल में 13064962 से 13116988 तक के परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र मिलेगा।


News : Amar Ujala (22.2.12)



UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


Read more...

UPTET : New UP Board Secretary Yadav may handle charge, Prabha Tripathi may be ou


बोर्ड सचिव पर गाज, यादव को कार्यभ्‍ाार की सिफारिश
(UPTET : New UP Board Secretary Yadav may handle charge, Prabha Tripathi may be out after permission from EC)

पूर्व सचिव पर भी कसा फं
लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां प्रभावित होने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग हरकत में आया है। निदेशक, माध्यमिक का काम देख रहे सीपी तिवारी ने शासन से बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी पर कार्रवाई करने और वासुदेव यादव को उनका कार्यभार सौंपने की सिफारिश की है। चुनाव आयोग से अनुमति मिलते ही यादव को सचिव का दायित्व सौंप दिया जाएगा
टीईटी घोटाले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद से यूपी बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी कार्यालय नहीं आ रही हैं। उनकी गैरहाजिरी के चलते बोर्ड परीक्षा की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं। हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में 60 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड के सामने परीक्षा केंद्रों पर समय से पेपर, रोल नंबर, उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाने की चुनौती है। सबसे बड़ी दिक्कत परीक्षा के पेपरों को लेकर आ रही है। बोर्ड अधिनियम के अनुसार केवल सचिव को ही प्रश्नपत्रों के बारे में जानकारी रहती है।

Read more...

UPTET : More officers may involved in TET Scam


पूर्व सचिव पर भी कसा फंदा
टीईटी घोटाला ः
बाबुओं ने लगाए वसूली के आरोप
इलाहाबाद (ब्‍यूरो)। टीईटी घोटाले में पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी और यूपी बोर्ड सचिव प्रभा त्रिपाठी के फंसने के बाद अब दूसरे अफसरों पर भी फंदा कस गया है। नया नाम जुड़ा है एक पूर्व सचिव और निदेशालय में अहम पद पर बैठे एक अफसर का। सूत्रों की मानें तो पुलिस जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है। बोर्ड दफ्तर के कुछ बाबुओं व विभागीय अफसरों ने पुलिस की पूछताछ में इस अफसर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। बाबुओं ने टीईटी घोटाले में अभ्यर्थियों से वसूली करने वालों में इस अधिकारी का भी नाम लिया है।
बाबुओं के साथ कुछ विभागीय अधिकारियों ने भी पूर्व सचिव के खिलाफ लिखित शिकायत की है। कई अधिकारियों ने राजकीय इंटर कालेजों के प्रवक्ता
चयन में धांधली के भी आरोप लगाए हैं और जांच की मांग की है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो प्रभा त्रिपाठी की तलाश में दो दिन से इलाहाबाद में घूम रही पुलिस मंगलवार को निदेशालय भी गई थी लेकिन आरोपी अधिकारी के बजाय दूसरों से पूछताछ की। पुलिस टीम के एक सदस्य ने स्वीकार किया कि एक पूर्व सचिव के खिलाफ गंभीर शिकायतें हैं लेकिन उनसे पूछताछ के लिए पुलिस को शासन से अनुमति लेनी पड़ेगी।





UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/




Read more...

UPMSSCB/UPSESSB : 3 Member Commitee Investigate TGT Scam

चयन बोर्ड ने गठित की तीन सदस्यीय जांच समिति
(UPMSSCB/UPSESSB : 3 Member Commitee Investigate TGT Scam)

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा घोषित प्रशिक्षित स्नातक के परीक्षा परिणाम पर सवाल उठने के बाद चयन बोर्ड ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। अध्यक्ष ने कहा है कि चयन समिति की जांच में यदि इस प्रकार की कोई गड़बड़ी सामने आती है तो जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रतियोगी छात्रों ने आरोप लगाया है कि चयन बोर्ड के एक सदस्य के बेटे को बिना लिखित परीक्षा में पास हुए साक्षात्कार दिलवाया गया और वह अंतिम रूप से सफल भी हो गया। यही नहीं उसे गृह जनपद में तैनाती भी दे दी गई। अभ्यर्थियों का तो यहां तक आरोप है कि कई और छात्रों के भी बिना लिखित परीक्षा में सफल हुए अंतिम रूप से चयनित कर दिया गया। प्रतियोगी छात्रों ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. आरपी वर्मा का कहना है कि सामाजिक विज्ञान का परिणाम घोषित होने के बाद भी कुछ अभ्यर्थी जो लिखित परीक्षा में असफल थे उन्होंने पुर्नमूल्यांकन के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। पुर्नमूल्यांकन के बाद ऐसे अभ्यर्थियों की ओएमआर की पुन: जांच कराई गई थी, जिसमें कुछ अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। ऐसे सफल अभ्यर्थियों में एक सदस्य का बेटा भी शामिल है। बोर्ड की परीक्षाओं में सभी समान रूप से शामिल होने का हक है, फिर चाहे वह किसी सदस्य या अध्यक्ष का बेटा ही क्यों न हो। परीक्षा में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता।
News : Jagran (22.2.12)
Read more...