टीईटी पास युवाओं ने की मांग
(UPTET Moradabad /JP Nagar : TET Candidates Demanded to Punish Only Culprits Not to those who pass TET through their efforts / honesty)
मंडी धनौरा। टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों ने कहा है कि जो डिग्रीधारक टीईटी में पैसे देकर पास हुए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। परन्तु जो डिग्रीधारक अपनी मेहनत तथा योग्यता के बल पर पास हुए हैं उनके साथ न्याय किया जाए। अंबेडकर पार्क में हुई एक बैठक में डिग्रीधारकों ने कहा कि कुछ लोगों के भ्रष्टाचार का खामियाजा सभी टीईटी पास डिग्रीधारकों को नहीं मिलना चाहिए। इस अवसर पर दिलीप कुमार, मुनव्वर हुसैन, विपिन कुमार, सुखवीर सिंंह, महेश, मनोज कुमार, चंदू सिंह, जितेन्द्र कुमार, संजय यादव मौजूद थे।
News : Amar Ujala (13.2.12)