शिक्षक भर्ती प्रक्रिया हो सकती है निरस्त
(UPTET : PRT Teacher Recruitment / TET May be Cancelled )
लखनऊ, 28 मार्च (जागरण ब्यूरो) : बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित प्राथमिक स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के सिलसिले में लंबित चयन प्रक्रिया निरस्त की जा सकती है। शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के परीक्षा परिणाम में धांधली उजागर होने से इसकी शुचिता तार-तार हो चुकी है।
ऐसे में शासन स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों के बीच शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने के बारे में सहमति बनी है। सूत्रों के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया को रद करने के बारे में बेसिक शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव मांगा गया है।
भर्ती प्रक्रिया को रद करने के बाद नए सिरे से शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीईटी की मेरिट को ही चयन का आधार बनाने के बसपा सरकार के निर्णय को भी बदला जाना तय है।
शासन स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच विचार विमर्श में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने पर सहमति बनी है। एनसीटीई की अधिसूचना के मुताबिक इन 72,825 पदों पर बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थियों की नियुक्ति एक जनवरी 2012 तक हो जानी चाहिए थी जो कि न हो सकी। शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार उजागर होने से बेसिक शिक्षा विभाग की काफी किरकिरी हो चुकी है। इस मुद्दे पर कई महीनों से गतिरोध व अनिर्णय की स्थिति बने रहने से अभ्यर्थी भी संशय और दुविधा का सामना कर रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि बसपा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया पर भ्रष्टाचार के जो दाग लगे हैं, नई सरकार उससे दामन दागदार नहीं करना चाहेगी। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्यवाही करने का मन बनाया है।
News : Jagran (29.3.12)
*************
Comments received through Email :
(UPTET : PRT Teacher Recruitment / TET May be Cancelled )
लखनऊ, 28 मार्च (जागरण ब्यूरो) : बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित प्राथमिक स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के सिलसिले में लंबित चयन प्रक्रिया निरस्त की जा सकती है। शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के परीक्षा परिणाम में धांधली उजागर होने से इसकी शुचिता तार-तार हो चुकी है।
ऐसे में शासन स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों के बीच शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने के बारे में सहमति बनी है। सूत्रों के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया को रद करने के बारे में बेसिक शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव मांगा गया है।
भर्ती प्रक्रिया को रद करने के बाद नए सिरे से शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीईटी की मेरिट को ही चयन का आधार बनाने के बसपा सरकार के निर्णय को भी बदला जाना तय है।
शासन स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच विचार विमर्श में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने पर सहमति बनी है। एनसीटीई की अधिसूचना के मुताबिक इन 72,825 पदों पर बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थियों की नियुक्ति एक जनवरी 2012 तक हो जानी चाहिए थी जो कि न हो सकी। शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार उजागर होने से बेसिक शिक्षा विभाग की काफी किरकिरी हो चुकी है। इस मुद्दे पर कई महीनों से गतिरोध व अनिर्णय की स्थिति बने रहने से अभ्यर्थी भी संशय और दुविधा का सामना कर रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि बसपा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया पर भ्रष्टाचार के जो दाग लगे हैं, नई सरकार उससे दामन दागदार नहीं करना चाहेगी। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्यवाही करने का मन बनाया है।
News : Jagran (29.3.12)
*************
Comments received through Email :
---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: sunil kumar <s.sunilsunita@gmail.com>
दिनांक: 27 मार्च 2012 3:28 pm
विषय: mail from sunil saidpur
प्रति: sarkaridamad007@gmail.com
UPTET holders 30 MARCH ko LUCKNOW chalo
30 March ko Subah 10 Baje Lucknow Vidhan Bhawan Ke Samne All TET
holders Bhari Se Bhari Sankhya Mein Pahunch Kar anshan me bhag len aur
andolan ko safal banayen. Please yeh message apne aas-paas ke sabhi
zilon ke TET holders ko farward Karen. Yeh aap sabhi TET holders ke
liye aakhiri aur nirnayak ladai saabit hogi. Kyunki C.M. Akhilesh
Yadav se mulaqaat hui aur unhonen kaha ki-
प्रेषक: sunil kumar <s.sunilsunita@gmail.com>
दिनांक: 27 मार्च 2012 3:28 pm
विषय: mail from sunil saidpur
प्रति: sarkaridamad007@gmail.com
UPTET holders 30 MARCH ko LUCKNOW chalo
30 March ko Subah 10 Baje Lucknow Vidhan Bhawan Ke Samne All TET
holders Bhari Se Bhari Sankhya Mein Pahunch Kar anshan me bhag len aur
andolan ko safal banayen. Please yeh message apne aas-paas ke sabhi
zilon ke TET holders ko farward Karen. Yeh aap sabhi TET holders ke
liye aakhiri aur nirnayak ladai saabit hogi. Kyunki C.M. Akhilesh
Yadav se mulaqaat hui aur unhonen kaha ki-
---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: santosh gangwar <santoshgangwar2007@gmail.com>
दिनांक: 26 मार्च 2012 10:08 pm
विषय: uptet news from bareilly plz post it
प्रति: muskan24by7@gmail.com, sarkaridamad007@gmail.com
आमरण अनशन की धमकी
बरेली, जागरण संवाददाता: टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने जल्द पक्ष में फैसला न होने पर 30 मार्च से आमरण अनशन करने की धमकी दी है। आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए गांव-गांव समितियां गठित करने का फैसला भी लिया गया हैं। लखनऊ प्रदर्शन का सार संकलन करने के लिए रविवार को गांधी उद्यान में संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। वक्ताओं ने लखनऊ प्रदर्शन में लाठीचार्ज की
भर्त्सना की। मोर्चा अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि मेरिट के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो 30 मार्च से विधानसभा के सामने आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। मोर्चा नेता पवन सक्सेना ने कहा कि आंदोलन की मजबूती के लिए लामबंदी जरूरी है। इसके लिए हर स्तर पर इकाइयां बनाई जाएंगी जो तहसील और ब्लाक स्तर पर अनशन को आयोजित करेंगी। बैठक में राजेश कुमार, ओमकार गंगवार, संतोष गंगवार, प्रमोद सक्सेना, प्रियंका भास्कर, जय प्रकाश यादव, राजेश प्रता...प सिंह, राजकुमार यादव आदि मौजूद रहे। मोअल्लिम भी देंगे साथ टीईटी पास मोअल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन ने रविवार को मौलाना आजाद इंटर कालेज के प्रांगण में बैठक की। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वाजिद हुसैन कुरैशी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है जिस पर निर्णय लिया जाना है। फैसला
न होने पर 30 मार्च को लखनऊ में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल काबीना मंत्री आजम खान से मिलकर बेसिक स्कूलों में उर्दू अध्यापक पद टीईटी पास मोअल्लिम-ए-उर्दू से भरने की मांग करेगा। बैठक में जावेद अब्दुल वाजिद, अयाज अहमद, शहाना परवीन, इंतखाब हुसैन, मुजफ्फर अली, शकील अहमद मौजूद रहे।
प्रेषक: santosh gangwar <santoshgangwar2007@gmail.com>
दिनांक: 26 मार्च 2012 10:08 pm
विषय: uptet news from bareilly plz post it
प्रति: muskan24by7@gmail.com, sarkaridamad007@gmail.com
आमरण अनशन की धमकी
बरेली, जागरण संवाददाता: टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने जल्द पक्ष में फैसला न होने पर 30 मार्च से आमरण अनशन करने की धमकी दी है। आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए गांव-गांव समितियां गठित करने का फैसला भी लिया गया हैं। लखनऊ प्रदर्शन का सार संकलन करने के लिए रविवार को गांधी उद्यान में संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। वक्ताओं ने लखनऊ प्रदर्शन में लाठीचार्ज की
भर्त्सना की। मोर्चा अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि मेरिट के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो 30 मार्च से विधानसभा के सामने आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। मोर्चा नेता पवन सक्सेना ने कहा कि आंदोलन की मजबूती के लिए लामबंदी जरूरी है। इसके लिए हर स्तर पर इकाइयां बनाई जाएंगी जो तहसील और ब्लाक स्तर पर अनशन को आयोजित करेंगी। बैठक में राजेश कुमार, ओमकार गंगवार, संतोष गंगवार, प्रमोद सक्सेना, प्रियंका भास्कर, जय प्रकाश यादव, राजेश प्रता...प सिंह, राजकुमार यादव आदि मौजूद रहे। मोअल्लिम भी देंगे साथ टीईटी पास मोअल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन ने रविवार को मौलाना आजाद इंटर कालेज के प्रांगण में बैठक की। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वाजिद हुसैन कुरैशी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है जिस पर निर्णय लिया जाना है। फैसला
न होने पर 30 मार्च को लखनऊ में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल काबीना मंत्री आजम खान से मिलकर बेसिक स्कूलों में उर्दू अध्यापक पद टीईटी पास मोअल्लिम-ए-उर्दू से भरने की मांग करेगा। बैठक में जावेद अब्दुल वाजिद, अयाज अहमद, शहाना परवीन, इंतखाब हुसैन, मुजफ्फर अली, शकील अहमद मौजूद रहे।