UPTET Chitrkoot : बैठक कर सरकार के फैसले को सराहा
**************
News : Amar Ujala (9.4.12)
चित्रकूट। टीइटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने कचहरी परिसर में बैठक कर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के फै सले का स्वागत किया। कमेटी ने अपेक्षा की है कि प्रदेश के मुखिया दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगारों के हित में निष्पक्षता से निर्णय करेंगे।
बैठक में टीइटी उत्तीर्ण युवाओं ने बैठक में संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद के संघर्ष की सराहना भी की है। युवाओं ने संगठन को स्थानीय स्तर पर मजबूत करने का संकल्प जताया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्यामलाल, महामंत्री मदन मोहन पांडे, कोषाध्यक्ष विमल अग्रहरि, भरत पांडे, प्रमोद चतुर्वेदी, विनय कुमार , वीरेंद्र सिंह, रामहित साहू, रमेश मिश्रा, सुशील श्रीवास्तव, दयाशंकर केशरवानीसमेत कई युवा मौजूद रहे।
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चे की बैठक।
**************
मेरिट पर हो टीईटी भर्ती
•नई सरकार से टीईटी छात्रों को काफी उम्मीदें
•सरकार ने 72 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को अधर में डाला
•अगली बैठक 15 को होगी
जौनपुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा की मारुति मंदिर परिसर में अजीत यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में टीईटी की भर्ती मेरिट के आधार कराए जाने की मांग की। बैठक में पियूष, मृत्युंजय, अजय विश्वकर्मा, अश्वनी पटेल, अरुण कुमार तिवारी, संजय सिंह, संतोष उपाध्याय, अक्षय शर्मा, राजेश यादव आदि मौजूद थे। अगली बैठक 15 अप्रैल को होगी।
उधर, टीईटी संघर्ष मोर्चा की मारुति मंदिर परिसर में हुई बैठक में टीईटी को पात्रता बनाकर शैक्षणिक मेरिट के आधार पर शुरू कराने की मांग की। मोर्चा के अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि सरकार ने 72 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को अधर में डाल दिया है। नई सरकार से टीईटी छात्रों को काफी उम्मीदें हैं। यदि सरकार भर्ती प्रक्रिया जल्दी शुरू नहंी करती है तो संघर्ष मोर्चा आंदोलन करने को बाध्य होगा। बैठक में बृजेश कुमार पांडेय, बृजेश गुप्त, संतोष यादव, मनोज कुमार, ध्रुवनंदन, संदीप सिंह, मृदुल यादव, प्रदीप यादव, मयंक, संजीव, शालिनी मौर्य, नेहा सिंह, रवीना खातून, स्वाती सिंह, आकांक्षा आदि मौजूद थीं।
***************
टीईटी अभ्यर्थियों में उम्मीद
बिल्थरारोड। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को एक कोचिंग सेंटर पर हुई। इसमें अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया तीन सप्ताह में शुरू करने संबंधी मुख्यमंत्री के घोषणा पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में उच्च न्यायालय के द्विसदस्यीय खंडपीठ द्वारा सिंगल बेंच को यथाशीघ्र फैसले के निस्तारण संबंधी निर्देश को भी सराहा गया। बैठक में सत्येंद्र गुप्त, राजेश जायसवाल, संतोष, मनोज, अवधेश, चंद्रजीत सिंह, रुपंजय, अजीत वर्मा, संतोष गुप्ता, केश कुमार, राजनाथ आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पप्पू मिश्र बलियावी संचालन अवधेश गुप्ता ने किया।
News : Amar Ujala (9.4.12)