/* remove this */

Thursday, December 20, 2012

UPTET : सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में सुनवाई जारी


UPTET : सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में सुनवाई जारी










FOR UPTET UPDATES / PROBLEMS etc. , You can join my group also -
http://www.facebook.com/groups/uptetallinone/ (UPTET ALL IN ONE )

इलाहाबाद। प्रदेश में 72 हजार 825 टीईटी उत्तीर्ण सहायक अध्यापकों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। अखिलेश त्रिपाठी और अन्य अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल याचिका पर न्यायमूर्ति अरुण टंडन सुनवाई कर रहे हैं। याचिका के माध्यम से सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए जा रहे आवेदन शुल्क में कमी करने, आयुसीमा पूरी कर चुके अभ्यर्थियों के समायोजन आदि मुद्दों पर निर्देश देने की मांग की गई है। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आवेदन शुल्क 500 से घटाकर 50 रुपये करने पर विचार करने का सरकार को निर्देश दिया था।

News Source : Amar Ujala / http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121220a_002163011&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121220a_002163011
****************
This time a high confusion is created as time to fill teacher recruitment is decreasing day by day.Howevr candidates are applying with high efforts as challan making is tougher due to high crowd and long queues. 

Other news I had taken from Facebook is (from THD/Shakul Bhai)  -
***************

संजय सिन्हा बने बेसिक शिक्षा परिषद के नए सचिव
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : शासन ने संयुक्त शिक्षा निदेशक अर्थ संजय सिन्हा को बेसिक शिक्षा परिषद का नया सचिव नियुक्त किया है। इंद्रपाल शर्मा के पास अब अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक का दायित्व ही रहेगा। अभी तक वे दोनों पदों का काम देख रहे थे। संजय सिन्हा ने बुधवार शाम को सचिव पद कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस पद पर 9 वर्ष बाद यह उनकी दूसरी पारी है। बेसिक शिक्षा सचिव रहे इंद्रपाल शर्मा ने पिछले दिनों शासन से इस पद से मुक्त करने की मांग की थी। उन्होंने दो पदों का दायित्व होने की वजह से ऐसी इच्छा व्यक्त की थी। शासन ने श्री शर्मा को इस पद से मुक्त करते हुए इस दायित्व को पूर्व में संभाले चुके अनुभवी अफसर संजय सिन्हा को यहां तैनात कर दिया है। श्री सिन्हा इलाहाबाद डायट के प्राचार्य पद पर भी रह चुके हैं। वे विभाग में स्वच्छ छवि और तेज अफसरों में गिने जाते हैं। निवर्तमान सचिव आईपी शर्मा के प्रयास से प्रदेश में लगभग 19 हजार अंतरजनपदीय शिक्षकों के तबादले और प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हुआ था। वह आठ वर्षो तक इस पद पर कार्यरत रहे। नए सचिव के सामने प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा को सुचारू रूप से संचालित किए जाने, प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती को सकुशल संपन्न कराने की चुनौती होगी।
*****
RANJEET SINGH YADAV JI KI WRIT PADI ............SM KO BHI MILE 10% RESERVATION



Read more...

Wednesday, December 19, 2012

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों का बैंक में हंगामा


UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों का बैंक में हंगामा









टीईटी अभ्यर्थियों का बैंक में हंगामा

इलाहाबाद : चालान फार्म जमा करने आए टीईटी अभ्यर्थियों ने एसबीआइ की मुख्य शाखा पर बुधवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने वहां लगी रेलिंग तोड़ दी। इसके चलते अफरातफरी मच गई। पुलिस बल को बुलाने के बाद मामला शांत हो सका।

टीईटी अभ्यर्थियों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। प्रतिदिन उन्हें चालान फार्म जमा करने के लिए एसबीआइ का चक्कर लगाना पड़ रहा है। नए नियम के अनुसार इस बार हर जिले के लिए अलग-अलग चालान जमा करने हैं। आवेदन शुल्क के लिए अधिकृत किए गए भारतीय स्टेट बैंक में चालान जमा करने के लिए रोजाना अभ्यर्थियों की लंबी कतार लग रही है। ज्यादातर अभ्यर्थी दर्जनों जिलों में आवेदन कर रहे हैं। बैंक में कोई भी अभ्यर्थी चार से ज्यादा चालान फार्म नहीं जमा कर पा रहा है। सुबह से शाम तक बैंक में एकत्र अभ्यर्थियों का फार्म भी जमा नहीं हो पा रहा है। इससे अभ्यर्थियों में नाराजगी है। बुधवार को अभ्यर्थियों की भीड़ ने मुख्य शाखा में हंगामा मचाया। काउंटर के बीच में लगी रेलिंग तोड़ डाली। इससे वहां अफरातफरी मच गई। यह देख पुलिस बल को बुलाना पड़ा और फिर पुलिस की निगरानी में फार्म जमा कराया गया। नए नियमों के अनुसार अभ्यर्थी को अपने सीजीपीए नंबर को अंक प्रतिशत में बदल कर ऑनलाइन फार्म में दर्ज करना है। बदले गए सीजीपीए नंबर को सक्षम अधिकारी से प्रमाणित भी कराना है। इसे प्रमाणित करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने कॉलेज के भी चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

------

स्टेट बैंक की सभी शाखाओं में चालान फार्म लिए जा रहे हैं। मगर कुछ शाखाएं अभ्यर्थियों को मुख्य शाखा भेज दे रही हैं। इसके चलते यहां काफी दबाव बन गया है। भीड़ को देखते हुए सभी काउंटर पर कार्य कराया जा रहा है। प्रयास हो रहा है कि अधिक से अधिक फार्म जमा हो जाएं।

-एनपी सिंह, चीफ मैनेजर मुख्य शाखा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया।

News Source : Jagran (19.12.12)
*******************************

टीईटी चालान फार्म जमा करने वालों के बीच हुई धक्का मुक्की

फर्रूखाबाद। जिसके तहत जनपद के सभी बीएड पास छात्र छात्रायें टीईटी परीक्षा के लिये बैंको में चालान जमा करने के लिये लम्बी कतारें लगायें हुयें हैं।
शहर की एसबीआई शाखा पर सैंकडों की संख्या में टीईटी आवेदक सुबह से ही लाइन में लग गये सरस्वती भवन से चौक तक लम्बी लाइन के कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। वहीं एसबीआई फर्रूखाबाद की ओर से चालान फार्म जमा करने के लिये पांच काउन्टरों की व्यवस्था की गई है। चालान फार्म जमा करतें समय लाइन में लगे छात्र छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद रही। लाइन में लगे छात्र छात्राओं में कई बार धक्का मुक्की भी हुई टीईटी अभ्यार्थियों की सुबह से ही फर्रूखाबाद व फतेहगढ की एसबीआई शाखाओं में लम्बी कतारें लगना शुरू हो गईं थीं। परिषदीय शिक्षकों की प्रदेश में 72800 पदों के लिये टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को 16 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक चालान फार्म जमा करने के लिये जनपद की स्टेट बैंक शाखा के 11 केन्द्रों पर व्यवस्था की गई है। स्टेट बैंक एसोसिएशन के कानपुर परिक्षेत्र के उपाध्यक्ष विजय अवस्थी ने बताया स्टेट बैंक की प्रत्येक शाखा में दो दो तीन तीन काउन्टर टीइटी अभ्यार्थियों के लिये खोले गये हैं। मुख्य शाखा रेलवे रोड के प्रबन्धक आशीष भाटिया ने बताया कि इस बडी शाखा में 5 काउन्टर टीईटी का चालान जमा करने के लिये खोले गये हैं। टीईटी अभ्यार्थी 30,40 जिलों के लिये चालान फार्म लेकर शाखा में आ रहें हैं पर टीईटी अभ्यार्थियों को मात्र 5 चालान फार्म जमा करने की अनुमति दी गई है।
ज्ञातव्य है कि नवम्बर 2011 में बसपा शासन के दौरान प्रदेश मे शिक्षकों के 72800 पदों के लिये लगभग बारह लाख अभ्यार्थी परीक्षा में बैठे थे जिसमें पौेने तीन लाख अभ्यार्थियों ने परीक्षा पास की थी। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करने वाले अभ्याथियों को सपा सरकार परिषदीय विद्यालयों में नौकरी देने के मूड में नही थी पर आठ महीने के संघर्ष के बाद प्रदेश सरकार इन टीईटी अभ्यार्थियों को नौकरी देने के लिये तैयार हुई है और अखबारों ने विज्ञापन के माध्यम से टीईटी अभ्यार्थियांे से आवेदन मांगे गये हैं। जनपद में टीईटी अभ्यार्थियों के लिये 400 पद हैं। मैरिट के बाद इन शिक्षकों को प्राइमरी व जूनियर का शिक्षक बनाया जायेगा


News Source : bharatnewslive.com/?p=2554

*******************************
Allmost all over UP , heavy crowd of TET candidates makin CHALLAN to apply in new advertisement of Primary Teachers Recruitment ( Approx 72800 vacancies are advertised )

To See Advertisement

Candidates are advised to see necessary instruction before filling there forms - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/New%20Advt%20PRIMARY%20TEACHER%20JOB%20UP



Read more...

UPTET : Kal Miracle Hogaaaa (UPTET ALL IN ONE)

UPTET : Kal Miracle Hogaaaa (UPTET ALL IN ONE)

For all updates/ MIRACLE of UPTET / Selection information of Primary Teachers Recruitment, You can join & discusss

my facebook group related to UPTET : -

http://www.facebook.com/groups/uptetallinone/


MY BLOG's FACE BOOK PROFILE REACHES TO MAXIMUM FRIEND LIMIT ON FACEBOOK i.e 5000

Therefore , People can not add at this time on my facebook profile -  http://www.facebook.com/uptet.prt.9

BUT THEY CAN JOIN MY FACEBOOK GROUP - 
http://www.facebook.com/groups/uptetallinone/ (UPTET  ALL IN ONE )
Read more...

UPTET : यूपी टीईटी केस - इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज की सुनवाई


UPTET : यूपी टीईटी केस - इलाहाबाद  हाई कोर्ट में आज की सुनवाई 

सुनने में आया है कि इलाहाबाद  हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई और यह कल भी जारी रहेगी 

कुछ लोगो ने इस विषय में फेस बुक में निम्न कमेंट्स दीये हैं - 

Aaj ka court case , Kal bhee hearing hogee -

From Facebook Wall of - Rajesh Pratap Singh : ->
Kal court ne jo bhi apattiyan hain unpar ek short notes banakar lane ko kaha hai,
ap log bhi batayen kya apttiyan hain?

प्रमाणिकता के लिये आप इलाहबाद हाई कोर्ट  या इस विषय से सम्बंधित लोगों से संपर्क कर सकते हैं 
Read more...

UPTET : टीईटी में फर्जीवाड़ा पकड़े गए जाली अंकपत्र

UPTET : टीईटी में फर्जीवाड़ा पकड़े गए जाली अंकपत्र

जालसाजों ने फर्जी वेबसाइट तैयार कर जारी कर दिए फर्जी अंकपत्र









न्यूज़ साभार -  अमर उजाला 
इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के परिणाम में नए सिरे से फर्जीवाड़े का खेल सामने आया है। जालसाजों ने यूपीटीईटी की फर्जी वेबसाइट बनाकर पूरा रिजल्ट मनमानी जारी कर दिया है। शिक्षक भर्ती का आवेदन कर रहे हजारों युवकों ने वेबसाइट से अंकपत्र डाउनलोड किए तो उनके होश उड़ गए। बड़ी संख्या में पास अभ्यर्थी फेल दिखाए गए जबकि हजारों फेल अभ्यर्थियों को पास दिखा दिया गयापास अभ्यर्थी नई मार्कशीट लेकर बोर्ड पहुंचे तो गड़बड़ी का खुलासा हुआ। यूपी बोर्ड का कहना है कि टीईटी की वेबसाइट लॉक है और कई महीनों से उस पर कुछ भी अपडेट नहीं किया गया। वेबसाइट फर्जी है। जांच के बाद अब बोर्ड एफआईआर कराने की तैयारी में है
जांच में सामने आया कि शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी होने के बाद जालसाजों ने यूपीटीईटी 2011 डाट कॉम नाम से फर्जी वेबसाइट तैयार कर जाली अंकपत्र डाउनलोड कर दिए। एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने शिकायत दर्ज कराई है कि पहले वह पास थे लेकिन वर्तमान में वेबसाइट पर फेल दिखा रहा है जबकि बड़ी संख्या में फेल अभ्यर्थी पास हो गए। बोर्ड के सचिव उपेंद्र कुमार ने साफ किया कि 2011 में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का परीक्षाफल जो बोर्ड की वेबसाइट यूपी टीईटी 2011 डॉट कॉम पर उपलब्ध कराया गया था, यह वेबसाइट वर्तमान में बंद कर दी गई है। बोर्ड की ओर से इस समय टीईटी का अंकपत्र किसी भी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी अन्य वेबसाइट से टीईटी का डाउनलोड किया परीक्षाफल पूर्णतया फर्जी है।
फर्जी वेबसाइट के जरिए डाउनलोड अंकपत्र लेने वाले परीक्षार्थी पर कोई कानूनी कार्रवाई होती है तो परीक्षार्थी इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होगा। सचिव ने बताया कि वह फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ एफआईआर कराएंगे

टीईटी परीक्षा मानकों में संशोधन की वैधता को चुनौती

लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) संबंधी मानकों में किए गए संशोधन के संबंध में राज्य सरकार से 4 सप्ताह में जवाब मांगा है। जस्टिस शबीहुल हसनैन ने यह आदेश टीईटी के मानकों में 4 दिसंबर को किए गए 16वें संशोधन की वैधता को चुनौती देने वाला रिट पर दिया। हालांकि राज्य सरकार ने इस याचिका का विरोध किया है। याची का कहना था कि टीईटी के मानकों में बुनियादी नियमों के अनुरूप संशोधन किए जाने चाहिए थे, जो नहीं किए गए। ऐसे में संशोधन खारिज किए जाने योग्य है। दरअसल टीईटी के लिए शैक्षिक योग्यता में संशोधन करते हुए सभी बोर्ड के लिए एक पैमाना बना दिया गया। इससे यूपी बोर्ड के छात्रों को काफी नुकसान होगा। जबकि अन्य बोर्डों की तुलना में यूपी बोर्ड के छात्र अधिक योग्य होने के बावजूद कम अंक पाते हैं। इससे सभी बोर्डों के अभ्यर्थियों के लिए एक शैक्षिक पैमाना रखने से कानून के समक्ष समानता का सिद्धांत प्रभावित होगा। इसी तरह उम्र सीमा में भी परिवर्तन आदि संबंधी किए गए संशोधनों पर भी सवाल याची ने उठाए हैं


न्यूज़ साभार -  अमर उजाला  (19.12.12)
*****************************************
News Analysis -
Many candidates also posted result correction on my facbook wall and group, And I told them that TET  Marks sheet was already distributed and in recent days I have not heard that result furthur amended 
after distributing mark sheets from DIET. (If I am not correct please inform me and share your correct details so that other UPTET candidates will get correct information.)

(Agar kahin mein galat hoon to mujhe Blog Comment ke Madhyam se batayen ya fir email karen. Thanks)


Some fake website shows old result (as UPTET result was revised) of UPTET or showing fake result.

Only contact concerned authority of UP Govt. / UP Edu. Dept./ UP  Helpline numbers (Given in Advt.) for any such problems.
Read more...