फतेहपुर। टेट मेरिट के आधार पर चल रही 72825 टीचरों की भर्ती प्रक्रिया की दूसरे काउंसलिंग के पहले दिन सिर्फ एक अभ्यर्थी काउंसलिंग डायट में पहुंचा। पहले दिन विशेष आरक्षण के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का निर्धारित है।
प्रदेश में चल रही 72825 टीचरों की भर्ती में जिले में सिर्फ 12 रिक्तियां हैं, जिनमें पहली काउंसलिंग में दो पद भरे जा चुके हैं। दूसरी काउंसलिंग में शेष 10 सीटें भरी जानी हैं। पहले दिन की काउंसलिंग में विशेष आरक्षण के शिक्षामित्र कोटे के राजेश कुमार, मो. रिजवान, श्रीकांत और 126 मेरिट के विकलांग मनोज कुमार को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया, जिसमें काउंसलिंग के लिए सिर्फ शिक्षामित्र कोटे से 97 मेरिट वाला शिक्षामित्र श्रीकांत ने पहुंचकर कर मूल अभिलेख जमा किए। मंगलवार को कला वर्ग की अनारक्षित महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी।
News Source: Social Media
नेक कामो में कभी देर ना कीजिये जनाब ।
ReplyDeleteदेर होती है तो होती चली जाती है ……………….
मित्रों.....जरा ठहरो.....
न जाने भगवान आपको किस रुप में मिलने को बेताब हो
इसलिये काउंसीलिंग कराने निकलना तो
ये नेक काम कर के निकलना
1.माता-पिता के पैर नवाना
2.अपने ईष्ट देव को नमन करना
3.भोजन की पहली रोटी गाय को...तथा अंतिम रोटी थाली से पहले ही निकालकर किसी कुत्ते को प्रेम से खिलाना
4. अपने सबसे प्रिय को, जो घर से दूर हो....फोन से उसको सूचना देना...चाहे वो आपका भाई-बहिन हो या जीजा जीजी या कोई भी
5. चाहे आप किसी भी धर्म के क्युँ न हों....घर से निकलने के बाद जो भी मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा पहले दिख जाये......उसके द्वार पर दो मिनट रुककर अपने सभी साथियों के लिये अरदास करना....उन साथियों के लिये भी, जो संघर्ष का प्रतिफल पाने हमारे बीच नही रहे....
6. आप नौकरी के लिये जा रहें हैं इसलिये किसी भी मजदूर वर्ग चाहे वो रिक्शा वाला हो, उसके मांगे गये मेहनताने में मोलभाव मत करना....उसे पाँच रुपये अधिक देना....उसकी दिल की खुशी और निकली दुआयें आपका जीवन धन्य कर देंगीं
7. और अंतिम.....डायट में प्रवेश से पहले किसी भी असहाय, बुजुर्ग, भिखारी को अपने लिये लाये भोजन में से दो रोटी और 11 रुपये खुशी-खुशी देना.......आपको जीवन भर रोटी मिलती रहेगी.....
न जाने भगवान किस रूप में मिल जाये....
किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते है,
ReplyDeleteपैगाम ए इश्क फैलाए उसे इंसान कहते है,
===============================
किसी के दुख और तकलीफ को महसूस करके खुद,
जिसकी आँख भर आए उसे इंसान कहते है,
===============================
हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,
जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं,
===============================
वैर की आग से जलती हुई नफरत की खेती पर,
सुकून ओ चैन बरसाए उसे इंसान कहते हैं,
===============================
किसी की बेवफाई से जब टूटा हुआ हो दिल,
तब आँसू पी के मुस्काए उसे इंसान कहते हैं,
===============================
सिकंदर भी खाली हाथ ही जाते हैं दुनिया से,
जो कुछ नेकी कमा जाए उसे इंसान कहते हैं,
===============================
राह ए जिंदगी में जब सहारे छूट जाएं सब,
कभी जो ना डगमगाए उसे इंसान कहते हैं,
===============================
उलझन रोज़ आएगी है जब तक जिंदगी अपनी,
जो हर मसले को सुलझाए उसे इंसान कहते हैं,
===============================
हर मुश्किल के पत्थर को बना कर सीढ़ियाँ अपनी,
जो मंज़िल पर पहुंच जाए उसे इंसान कहते हैं,
कुछ सामान्य सवाल -
ReplyDelete1) मेरा टेट अंक कुछ है और कट ऑफ मेरे अंक के बराबर है लेकिन मेरा नाम शो नहीं हो रहा है।
उत्तर - हो सकता है आखिरी अंक जिस पर कट ऑफ रुका है उसी अंक पर आपसे ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या हो और दस गुना रैंक तक वहीं आकर रुक गया हो।
अगर आपका किसी और जिले में शो हो रहा है तो आप नाम शो होने वाले जिले में काउंसलिंग करवाये।
2) मेरा टेट अंक कुछ है और कट ऑफ मेरे अंकों से कम गया है तब भी मेरा नाम शो नहीं हो रहा है।
उत्तर - अगर आपका नाम अंक ज्यादा होने के बाद भी किसी भी जिले में शो नहीं हो रहा है तो आप डायट पर जाकर प्रत्यावेदन दे आये आपकी औपबंधिक काउंसलिंग हो जायेगी लेकिन अगर किसी का किसी भी जिले में शो हो रहा है आपके पसंद के जिले में नहीं हो रहा है तो आप औपबंधिक काउंसलिंग करवाने की जगह उस जिले में काउंसलिंग करवा लीजिये जहाँ नाम शो हो रहा है। जहाँ भी नाम शो हो रहा है वहाँ काउंसलिंग करवाना ज्यादा अच्छा होगा न कि औपबंधिक काउंसलिंग करवाना। औपबंधिक काउंसलिंग उसके लिए एक मात्र आखिरी विकल्प होना चाहिए जिनका कट ऑफ से अधिक अंक होने के बाद भी किसी भी जिले में शो नहीं हो रहा हो।
3) मैंने पहली काउंसलिंग में करवा लिया था तब भी मेरा नाम उसी जिले में शो हो रहा है, उस जिले के साथ एक दो और जिले में शो हो रहा है अथवा सभी जिलों में शो हो रहा है।
उत्तर - अगर सिर्फ उसी जिले में शो हो रहा है जहाँ आपने काउंसलिंग करवाया था तो कोई बात नहीं सभी के साथ ऐसा हो रहा है अगर एक दो और जिलों में शो कर रहा है तो काउंसलिंग करवाये हुए जिले में अपनी स्थिति की जरूर जाँच करें कि आपका नाम वहाँ अभी फाइनल हुआ है कि नहीं और अगर इस बार भी आपका सभी जिलों में नाम शो हो रहा है तो आपकी पहली काउंसलिंग में शायद किसी कारण से स्वीकार नहीं किया गया है अथवा कोई तकनीकी समस्या हुई है आप अपने पहले काउंसलिंग की वर्तमान स्थिति को डायट पर जरूर पता करें, डायट पर पहली काउंसलिंग से चयनित लोगों का नाम पहुंच चुका है।
4) मेरे पसंद का जिला मुझे नहीं मिला क्या मुझे अगली काउंसलिंग का इंतजार करना चाहिए।
उत्तर - अगर कोई बहुत बड़ी मजबूरी न हो तो आप अगले काउंसलिंग का इंतजार न कीजिए तीन साल के इंतजार के बाद ये दिन आया है इसका खुले दिल से स्वागत कीजिए।
5) अगली काउंसलिंग कब होगी और कितने लोगों को बुलाया जाएगा?
उत्तर - अगली काउंसलिंग जब भी होगी 15 दिन के बाद ही होगी उससे पहले कोई संभावना नहीं होती और जब भी अगली काउंसलिंग में बुलाया जाएगा इस बार से
ज्यादा गुना बुलाया जाएगा ऐसा ही नियम होता है कभी पिछले काउंसलिंग में बुलाये गए लोगों के बराबर नहीं बुलाया जाता।
अब कृपया इन पांच सवालों को दुबारा न पूछियेगा।
Worlds 7 superb sentences
ReplyDelete--------------<>-------------
Shakespeare :
Never play with the feelings
of others because you may
win the game but the risk is
that you will surely lose
the person for a life time.
--------------------------------
Napoleon.
The world suffers a lot. Not
because of the violence of
bad people, But because of
the silence of good people!
--------------------------------
Einstein :
I am thankful to all those
who said NO to me It's
because of them I did it
myself.
--------------------------------
Shakespeare :
Laughing faces do not
mean that there is absence
of sorrow! But it means that
they have the ability to deal
with it.
--------------------------------
William Arthur :
Opportunities are like
sunrises, if you wait too
long you can miss them.
------------------------------
Hitler :
When you are in the light,
Everything follows you, But
when you enter into the
dark, Even your own shadow
doesn't follow you.
--------------------------------
Shakespeare :
Coin always makes sound
but the currency notes are
always silent. So when your value increases
keep quiet ...!
दोस्तों **********
ReplyDeleteआप को बताना चाहता हूँ कि इस समय उत्तर प्रदेश में प्राइमरी भर्ती चल रही है और इस ग्रुप के लगभग सभी एडमिन इस भर्ती में आवेदक हैं और अपने-अपने चयन की पूरी आशा लगाये हुए हैं आप सभी से मेरा अनुरोध है कि अपने भगवान्/खुदा/ वाहे गुरु /जीसस से हम सभी के लिए प्रार्थना करें ।
क्योकि प्रार्थना/ इबादत/ सजदे में बड़ी ताकत होती है ।
धन्यवाद ।।
1- prt में नॉन टेट वाला मैटर जो कल लगा था उसमे कोई आर्डर नहीं हुआ और 2 महीने बाद की डेट लग गयी है । मतलब अब कोई खतरा नहीं ।
ReplyDelete2- कल नविन श्रीवास्तव और टेट मोर्चा के पदाधिकारी scrt director से मिले थे और इन्होने pg बेस वाले मुद्दे पर बात की जिसके बाद उन्होंने pg बेस वालो को प्रोविसनली allow कर दिया है काउंसलिंग में शामिल करने के लिए लेकिन जब इसके लिए डाइट पर आर्डर आये तभी सही माने ।
ReplyDelete3- कल jrt भर्ती में शामिल कुछ लोगो के लिए हाई कोर्ट ने फिर prt में शामिल करने का आर्डर कर दिया है । जल्द ही सभी को शामिल करने के लिए भी रिट फाइल हो जाएगी । इसके साथ दोनों भर्ती में शामिल करने के विरोध में भी शायद रिट पड़ेगी लेकिन अभी ये कन्फर्म नहीं है ।
ReplyDelete4- prt में रिसफलिंग के विरोध में कल या परसों में रिट फाइल हो जाएगी । लेकिन इसमें कुछ होने की उम्मीद बहुत कम है । इसके साथ इस रिट के विरोध में भी शायद कुछ लोग जरुर कोर्ट में खड़े होंगे ।
ReplyDelete5- prt में आज काउंसलिंग सुरु हो गयी और अच्छी संख्या में लोग पहुचने सुरु हो गये है इस बार । इसलिए अपने जिले के चक्कर में काउंसलिंग छोड़ने का जोखिम कम ही उठाये तो ठीक रहेगा बाकी आपकी मर्ज़ी ।
ReplyDelete6- jrt भर्ती की डिटेल परिषद् ऑफिस से मांगी गयी है लेकिन bsa ऑफिस कितने दिन में भेज देंगे ये बात केवल वो जानते है या फिर भगवान । क्योकि jrt में सबकुछ भगवान भरोसे ही चल रहा है । मुझे समझ में नहीं आया ये सरकार अपनी ही भर्ती के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है । और इसमें कोई काम टाइम से नहीं हो रहा है ।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete8- शेष सब कुशल मंगल है prt /jrt में । अगर कोई न्यूज़ छूट गयी हो तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूँ ।
ReplyDeleteधन्यवाद
कल का रुझान देखते हुए कहा जा सकता है कि दूसरी काउंसलिंग के बाद 30% से 35% तक ही सीट भर पायेगी।
ReplyDeleteमतलब आधा से ज्यादा सीट बची रह जाएगी।
कुछ लोग कम मेरिट वालों का मानसिक शोषण कर रहे हैं जो कि बहुत बड़ा अपराध है। किसी दुखी और परेशान आदमी की सहायता नहीं कर सकते तो कम से कम उनको परेशान तो मत करो यार।
ReplyDeleteमैं कम मेरिट वालों से अनुरोध कर रहा हूँ किसी की बातों में आकर खुद को दुखी मत कीजिए आपका अंक थोड़ा कम है इसलिए आपको अतिरिक्त धैर्य और साहस का परिचय देना होगा।
ReplyDeleteएक बात हमेशा अपने दिमाग में रखिये कि वास्तविक रूप से एक सीट के लिये सिर्फ दो दावेदार हैं बाकी सब फर्जी कहानी है।
ReplyDeleteNotary ka prarup kaya hai
Deleteअभी कुछ दिनों पहले आप लोगों ने अखबार में पढ़ा होगा कि ऐसे बहुत से फार्म को छाट कर अलग किया गया है जो एक ही व्यक्ति के दो अथवा तीन थे।
ReplyDeleteचुपचाप दिमाग को ठंडा रखिये तेल देखिए और तेल की धार को देखिए,
किसी के कह देने से न तो मेरिट नीचे गिर जाएगी और न ही उपर चली जाएगी मैं भी वही देखता हूँ जो आप देख रहे हैं मेरे पास कोई दिव्य दृष्टि ज्ञान नहीं है बस चीजों को समझने की कोशिश करता हूँ आप भी कीजिए,
किसी की बातों में आने की जरूरत नहीं कल की काउंसलिंग रुझान देख लीजिये और खुद अंदाजा लगा लीजिये क्या होने वाला है
अभी सभी जगह की सूचना तो नहीं प्राप्त हो सकी है लेकिन कहीं 20% तो कहीं 25% लोगों ने ही करवाया है मतलब कि 75 से 80% तक सीट खाली रह जाएगी
अब कुछ अतिरिक्त दिमाग लगाने वाले फटाक से बोल देंगे कि ये तो विकलांग लोगों का था या शिक्षा मित्रों का था लेकिन बोलने से पहले एक भी ऐसे व्यक्ति का नाम जरूर बताये जिसने अपनी काउंसलिंग छोड़ी हो,
यह सब फालतू की बात सोचने की जगह यह सोचिए कि लगभग ऐसे ही सभी ने 25 30 जगहों से फार्म डाला है लेकिन काउंसलिंग तो एक ही जगह से करवायेंगे न बाकी की सीट कहाँ जाएगी?
7- कल की काउंसलिंग में इलाहाबाद में टेट भर्ती में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया ।
ReplyDeleteअगर कल और आज की काउंसलिंग से दुगना प्रतिशत भी लोगों ने सामान्य में काउंसलिंग करवा लिया तो भी आधे से अधिक सीट खाली रह जाएगी।
ReplyDeleteलेकिन 50% सीटों पर लोग काउंसलिंग करवा लेंगे यह असंभव से भी अधिक असंभव है।
एक और महत्वपूर्ण बात किसी ने मुझे यह कहा है कि मैंने चंदा लेने के लिए कम कट ऑफ हमेशा बताया है मैं उस व्यक्ति को चुनौती देता हूँ अगर वो वास्तव में मर्द है तो मेरी एक पोस्ट ऐसी दिखा दे जिसमें मैंने चंदा मांगा हो या कोई ऐसे व्यक्ति का नाम बता दे जिससे मैंने फोन पर या इन बाक्स में चंदा मांगा हूँ अगर उस व्यक्ति ने यह बात साबित कर दी तो मैं थूक कर चाट लूंगा और अगर वे झूठा साबित होता है तो खुद को नामर्द समझें।
मैंने हमेशा कम मेरिट वालों का साथ एक दोस्त की हैसियत से दिया हूं, कहीं वो गलती से जल्दबाजी में कोई गलत कदम न उठा लें जिस तरह से एकडमिक के कुत्ते दिन रात हाई मेरिट की अफवाह उड़ाते हैं उनके अफवाह के वो शिकार न हो जाए इसलिए मैं अपने लोगों के साथ खड़ा रहता हूँ।
बस आखिरी में इतना ही कहूंगा विश्वास रखिये अभी बहुत लंबी दूरी का रास्ता बाकी है हर एक भर्ती में कई चक्रों में काउंसलिंग होती है और अंतिम चक्र में सबसे नीचे मेरिट वालों की ही भर्ती होती है।
ReplyDeleteमुझे मालूम है कि जिन लोगों का नाम इस बार नहीं आया है वो निराश हो गए हैं दुखी भी है लेकिन ऐसा तो नहीं है न कि अब यह आखिरी काउंसलिंग है अब आगे होगा नहीं, तो फिर किस बात की टेंशन? दिमाग को इतना तनाव में न रखिये कि जब आपका नाम आये तो आप बिमार पड़े रहे हैं।
अभी खुश रहिये मस्त रहिये खुद का दिमाग ज्यादा परेशान करें तो उसको भी समझा दीजिए ज्यादा परेशान मत करो आधी सीट भी नहीं भर पा रही है और मेरिट 117 तक गिर गई है अभी पूरी सीट भरने में कहाँ तक गिरेगी तुम्हें क्या मालूम
जो दिन रात मुझे परेशान करते हो चैन से सोने भी नहीं देते, अब न परेशान करना।
मत डर अँधेरोँ से ओ रात के मुसाफिर ,
ReplyDeleteरख हौसला कि फिर एक नई सुबह होगी ।
"और वे उस की ताक में लगे और भेदिये भेजे, कि धर्म का भेष धरकर उस की कोई न कोई बात पकड़ें, कि उसे हाकिम के हाथ और अधिकार में सौंप दें। उन्होंने उस से यह पूछा, कि हे गुरू, हम जानते हैं कि तू ठीक कहता, और सिखाता भी है, और किसी का पक्षपात नहीं करता; वरन परमेश्वर का मार्ग सच्चाई से बताता है। क्या हमें कैसर को कर देना उचित है, कि नहीं। उस ने उन की चतुराई को ताड़कर उन से कहा; एक दीनार मुझे दिखाओ। इस पर किस की मूर्ति और नाम है उन्होंने कहा, कैसर का। उस ने उन से कहा; तो जो कैसर का है, वह कैसर को दो और जो परमेश्वर का है, वह परमेश्वर को दो।''
ReplyDelete___________________________________________________________ लूका 20:20-25
महिला विज्ञान वर्ग
ReplyDeleteकी अभ्यर्थी प्राइमरी मे काउन्सलिंग
करा रही है इसका मुख्या कारण जूनियर पर
स्टे /दूसरी बड़ी कारण प्राइमरी सुप्रीम कोर्ट
के कारण भर्ती सेफ
होना बताया जा रहा है ,और तीसरा कारण
प्राइमरी मे महिला विज्ञान वर्ग का मेरिट
कम होना /जिसके कारण जूनियर
की भी मेरिट डाउन होने की संभावना है
शहर में दो भाई रहते थे . उनमे से एक शहर
ReplyDeleteका सबसे बड़ा बिजनेसमैन था तो दूसरा एक
ड्रग -एडिक्ट था जो अक्सर नशे की हालत
में लोगों से मार -पीट किया करता था . जब
लोग इनके बारे में जानते तो बहुत आश्चर्य
करते कि आखिर दोनों में इतना अंतर
क्यों है जबकि दोनों एक ही माता-
पिता की संताने हैं , एक
जैसी शिक्षा प्राप्त हैं और बिलकुल एक
जैसे माहौल में पले -बढे हैं . कुछ
लोगों ने इस बात का पता लगाने का निश्चय
किया और शाम को भाइयों के घर पहुंचे .
अन्दर घुसते ही उन्हें नशे में धुत एक
व्यक्ति दिखा , वे उसके पास गए और पूछा , “
भाई तुम ऐसे क्यों हो ??..तुम बेवजह
लोगों से लड़ाई -झगडा करते हो , नशे में
धुत अपने बीवी -बच्चों को पीटते हो …
आखिर ये सब करने की वजह क्या है ?”
“मेरे पिता ” , भाई ने उत्तर दिया .
“पिता !! ….वो कैसे ?” , लोगों ने आश्चर्य
से पूछा
भाई बोला , "मेरे पिता शराबी थे , वे अक्सर
मेरी माँ और हम
दोनों भाइयों को पीटा करते थे …भला तुम
लोग मुझसे और क्या उम्मीद कर सकते हो …
मैं भी वैसा ही हूँ ..”
फिर वे लोग दूसरे भाई के पास गए , वो अपने
काम में व्यस्त था और थोड़ी देर बाद उनसे
मिलने आया ,
“माफ़ कीजियेगा , मुझे आने में थोड़ी देर
हो गयी .” भाई बोला , "बताइए मैं
आपकी क्या मदद कर सकता हूँ ? ”
लोगों ने इस भाई से भी वही प्रश्न किया , “
आप इतने सम्मानित बिजनेसमैन हैं ,
आपकी हर जगह पूछ है ,
सभी आपकी प्रशंसा करते हैं , आखिर
आपकी इन उपलब्धियों की वजह क्या है ?”
“ मेरे पिता “, उत्तर आया .
लोगों ने आश्चर्य से पूछा , “
भला वो कैसे ?”
“मेरे पिता शराबी थे , नशे में वो हमें
मारा- पीटा करते थे मैं ये सब चुप -चाप
देखा करता था , और तभी मैंने निश्चय कर
लिया था की मैं ऐसा बिलकुल
नहीं बनना चाहता मुझे तो एक सभ्य ,
सम्मानित और बड़ा आदमी बनना है , और मैं
वही बना .यह हाेती है विचार शक्ति ,
MORAL::
कुविचाराे से इंसान का पतन हाे जाता है,
आैर उच्च विचाराे से इंसान बड़ाई पाता ह
एक महिला को मुंबई
ReplyDeleteमें नौकरी मिल गई।
.
वह
अकेली ही नौकरी ज्वाइन
करने
पहुंची,
वहां कंपनी ने उसे रहने के लिए एक
फ्लैट
भीदेदिया।
.
महिला ने सोचा कि अपने
पति को सूचना दे दूं
ताकि उन्हें चिंता न हो, उसने पति के
लिए
मोबाइल में एसएमएस लिखा परन्तु
गलती से
गलत नंबर पर भेज दिया।
.
जिस आदमी को वह एसएमएस
मिला उसकी पत्नी गुजर गई
थी और
वह
अभी-अभी अंतिम संस्कार करके
लौटा था।
.
एसएमएस पढ़ते ही वह
आदमी बेहोश
हो गया और उसे अस्पताल में
भर्ती कराना पड़ा।
.
एसएमएस में लिखा था -
.
मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं
और
यहां रहने के लिए अच्छी जगह
भी मिल
गई
है.....
.
आप बिलकुल चिंता मत करना बस
1-2
दो दिन में
ही आपको भी बुला लूंगी।
.
.
आपकी पत्नी ........
Bade bhai pradam
Deleteplz apna contect no.so kre.
apja anuj SINGHAM
सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
ReplyDeleteसाथियों !
मेरिट मुँह के बल गिरने के आसार साफ़ नजर आ रहे हैं।
जौनपुर को ही ले लो
72825 शिक्षक भर्ती की द्वितीय काउंसलिंग शेड्यूल के प्रथम दिन जनपद जौनपुर में काउंसलिंग का माहौल काफी ठण्डा रहा,,पदों के सापेक्ष 10 गुना अभ्यर्थी बुलाये जाने के बावजूद शिक्षामित्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक (स्वयं) एवं विकलांग अभ्यर्थियों की कुल काउंसलिंग संख्या (औपबंधिक समेत) 36 रही, जबकि प्रथम काउंसलिंग में पदों के सापेक्ष एक गुना बुलाये जाने के बाद भी इसी कैटेगरी के कुल अभ्यर्थियों की संख्या (औपबंधिक समेत) 39 थी,,,कल की काउंसलिंग देखकर अच्छे-अच्छे भविष्यवेत्ताओं को दांतों तले पसीने आने लगे हैं क्योंकि सभी आँकड़े ध्वस्त करते हुए मेरिट मुँह के बल गिरने के आसार साफ़ नजर आ रहे हैं। फिलहाल आज जौनपुर में काउंसलिंग का विवरण निम्न प्रकार से रहा-
.
1) शिक्षामित्र - पुरुष 01
. . .महिला 01
2) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित- पुरुष 03
. . . . महिला 05
3) विकलांग -
. . (क) श्रवण ह्रास (पुरुष) - 04
. . . श्रवण ह्रास (महिला) - 03
. . . (ख) दृष्टि बाधित (पुरुष) - 03
. . . . दृष्टि बाधित (महिला) - 03
. (ग) लोकोपायलट (पुरुष) - 02
. . . लोकोपायलट (महिला) - 05
4) औपबंधिक काउंसलिंग - 06
-----------------------------------------
कुल 36 अभ्यर्थी (औओबन्धिक समेत)
ईश्वर की तरफ से शिकायत:
ReplyDeleteमेरे प्रिय...
सुबह तुम जैसे ही सो कर उठे, मैं तुम्हारे बिस्तर के
पास ही खड़ा था।
मुझे लगा कि तुम मुझसे कुछ बात
करोगे।
तुम कल या पिछले हफ्ते हुई किसी बात
या घटना के लिये मुझे धन्यवाद कहोगे।
लेकिन तुम
फटाफट चाय पी कर तैयार होने चले गए और
मेरी तरफ देखा भी नहीं!!!
फिर मैंने सोचा कि तुम
नहा के मुझे याद करोगे।
पर तुम इस उधेड़बुन में लग
गये कि तुम्हे आज कौन से कपड़े पहनने है!!!
फिर जब
तुम जल्दी से नाश्ता कर रहे थे और अपने ऑफिस के
कागज़ इक्कठे करने के लिये घर में इधर से उधर
दौड़ रहे थे...तो भी मुझे लगा कि शायद अब तुम्हे
मेरा ध्यान आयेगा,लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
फिर जब तुमने आफिस जाने के लिए ट्रेन
पकड़ी तो मैं समझा कि इस खाली समय का उपयोग
तुम मुझसे बातचीत करने में करोगे पर तुमने थोड़ी देर
पेपर पढ़ा और फिर खेलने लग गए अपने मोबाइल में
और मैं खड़ा का खड़ा ही रह गया।
मैं तुम्हें बताना चाहता था कि दिन का कुछ
हिस्सा मेरे साथ बिता कर तो देखो,तुम्हारे काम और
भी अच्छी तरह से होने लगेंगे, लेकिन तुमनें मुझसे बात
ही नहीं की...
एक मौका ऐसा भी आया जब तुम
बिलकुल खाली थे और कुर्सी पर पूरे 15 मिनट यूं
ही बैठे रहे,लेकिन तब भी तुम्हें मेरा ध्यान
नहीं आया। दोपहर के खाने के वक्त जब तुम इधर-
उधर देख रहे थे,तो भी मुझे लगा कि खाना खाने से
पहले तुम एक पल के लिये मेरे बारे में सोचोंगे,लेकिन
ऐसा नहीं हुआ।
दिन का अब भी काफी समय बचा था।
मुझे
लगा कि शायद इस बचे समय में हमारी बात
हो जायेगी,लेकिन घर पहुँचने के बाद तुम
रोज़मर्रा के कामों में व्यस्त हो गये।
जब वे काम निबट गये तो तुमनें टीवी खोल
लिया और घंटो टीवी देखते रहे। देर रात थककर
तुम बिस्तर पर आ लेटे।
तुमनें अपनी पत्नी,
बच्चों को शुभरात्रि कहा और चुपचाप चादर ओढ़कर
सो गये।
मेरा बड़ा मन था कि मैं
भी तुम्हारी दिनचर्या का हिस्सा बनूं...
तुम्हारे
साथ कुछ वक्त बिताऊँ...
तुम्हारी कुछ सुनूं...
तुम्हे कुछ
सुनाऊँ।
कुछ मार्गदर्शन करूँ तुम्हारा ताकि तुम्हें
समझ आए कि तुम किसलिए इस धरती पर आए हो और
किन कामों में उलझ गए हो, लेकिन तुम्हें समय
ही नहीं मिला और मैं मन मार कर ही रह गया।
मैं तुमसे बहुत प्रेम करता हूँ।
हर रोज़ मैं इस बात
का इंतज़ार करता हूँ कि तुम मेरा ध्यान करोगे और
अपनी छोटी छोटी खुशियों के लिए मेरा धन्यवाद
करोगे। पर तुम तब ही आते हो जब तुम्हें कुछ चाहिए
होता है। तुम जल्दी में आते हो और अपनी माँगें मेरे
आगे रख के चले जाते हो।और मजे की बात तो ये है
कि इस प्रक्रिया में तुम मेरी तरफ देखते
भी नहीं। ध्यान तुम्हारा उस समय भी लोगों की तरफ
ही लगा रहता है,और मैं इंतज़ार करता ही रह
जाता हूँ।
खैर कोई बात नहीं...हो सकता है कल तुम्हें
मेरी याद आ जाये!!!
ऐसा मुझे विश्वास है और मुझे तुम
में आस्था है।
आखिरकार मेरा दूसरा नाम...
आस्था और विश्वास ही तो है।
.
.
.
तुम्हारा
ईश्वर...
सामान्य वर्ग में कई जातिया आती हैं लेकिन मैंने नोटिस किया है की रिसफलिगं का सबसे अधिक विरोध एक विशेष वर्ग द्वारा अधिक किया जा रहा है
ReplyDeleteये किस मानसिकता का घोतक है रोज रोज एक नयी पोस्ट पड़ने को मिलती है और आपस में ही इस बात को लेकर विवाद करते रहते है जबकि ये व्यवस्था किसी एक ने खुद नहीं की ये एक संवैधानिक व्यवस्था है कई टेट नेता भी इस पर एक राय नहीं दिखे समझ नहीं आता की सरकार की इन् नीतिओ का विरोध है या कुछ और.......
Bade bhai plz give us our contect no.
ReplyDeleteyour anuj singham
कल डायट पर जो भीड उमडी .....!!
ReplyDeleteउसके क्ई कारण है एक तो आज एक कैन्डीडेट्स के साथ क्ई क्ई लोग आये थे ।
दूसरे तीन साल बाद ये मेला लगा है तो दर्शक भी ज्यादा होगे ।
.....ऊपर से हमारे ""मुन्नाभाई पकडो समिति"" के लोग भी को बढाते रहे ।
.....एक बात और कि विकलांग भाईयो की मेरिट भी काफी लो रही जिसके कारण मनचाहा जिला भी मिलने के कारण सभी ने काउसिंलिंग करवाई है ।
.....मेरिट लास्ट तक डाउन ही रहेगी पर तब तक अपना मनोबल डाउन न होने दे ।
धन्यवाद ।
लखीमपुर खीरी डायट में काउंसिलिंग के समय माँगे जाने वाले आवश्यक प्रपत्र-------------------
ReplyDelete1-काउंसिलिंग लेटर।
2-हाईस्कूल का अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र।
3-इण्टर का अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र।
4-स्नातक तीनों वर्षों के अंकपत्र और प्रमाणपत्र।
5-बीएड का अंकपत्र और प्रमाणपत्र।
6-टीईटी का अंकपत्र।
7-निवास प्रमाणपत्र।
8-जाति/विशेष आरक्षण का प्रमाणपत्र।
9-पुराने आवेदनपत्र एवं ड्राफ्ट की छायाप्रति।
10-2 नवीनतम रंगीन फोटो।
उपरोक्त सभी मूल प्रपत्र एवं प्रत्येक की स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के दो सेट अलग-अलग फाइलों मे टैग करके लायें।
नोट-कोई शपथपत्र,अनुबन्धपत्र,पावती पत्र आदि लिखकर नहीं लाना है। उक्त सभी पत्रादि डायट द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे,आपको सिर्फ भरना पड़ेगा।
सभी साथियों को शुभकामनाएं
हाथरस डाइट पर समस्याओं का अंबार लगा था।
ReplyDelete1- प्रत्यावेदन देने वालों की सुनने वाला कोई नहीं था। प्राचार्य
महोदय ने प्रत्यावेदन लेकर काउंसिलिग कराने से साफ मना कर
दिया।
इस मामले में मैंने गणेश जी को भी कई बार फोन किया लेकिन
पता नहीं किस कारण उन्होंने हमारी कोई मदद नहीं की।
2- वहाँ ऐसे भी लोग आये थे जिन्होंने पहली काउंसिलिग में भाग
लिया था और उनका डाटा दूसरी काउंसिलिग में भी शो हो रहा है।
3- वहाँ ऐसे लोग भी आये थे
जिनका कहीं भी डाटा शो नहीं हो रहा है लेकिन कट आफ में लगभग
सभी जगह नंबर आ रहा है।
4- एक प्रमुख समस्या यह भी रही कि जिन लोगों एक ही जिले में
दो फार्म डाल दिए थे उनका न तो डाटा शो रहा है और न
ही उसकी काउंसिलिग कराई जा रही है।ऐसे लोगों के फार्म निरस्त
कर दिए गए हैं।
टेट मोर्चे के सभी सम्मानित सदस्यों से मेरा अनुरोध है
कि कृपया इन सभी समस्याऔ को SCERT तक पहुँचा कर
समस्याओं का समाधान करें।
प्यारे दोस्तों
ReplyDeleteबहुत खुशी हुई यह देखकर की हमारी पवित्र टीईटी मेरिट से हो रही भर्ती का द्वितीय चरण कल से प्रारंभ हो गया।
अब आज से ही भविष्य ने मेरिट के भविष्य मे क्या लिखा है तय होना शुरू हो गया है।
ध्यान से देखियेगा की कितने पदों के सापेक्ष कितने लोग आ रहे हैं.
जिस समाज का इतिहास नहीं होता, वह समाज कभी शासक नहीं बन सकता ......
ReplyDeleteक्योकि ....
इतिहास से "प्रेरणा" मिलती है,
प्रेरणा से "जागृति" आती है,
जागृति से "सोच" बनती है,
सोच से "ताकत":बनती है,
ताकत से "शक्ति" बनती है,
और शक्ति से "शासक" बनता है...!!"
Baba Saheb Dr B.R. Ambedkar....
जय भीम जय भारत
654 में सिर्फ 25 ने कराई काउंसलिंग
ReplyDeleteमंझनपुर। प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए सोमवार को डायट में काउंसलिंग कराई गई। शिक्षामित्र और विशेष आरक्षण कोटे के 654 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें शैक्षिक कागजातों के मिलान के लिए कुल 25 लोगों उपस्थित हुए। बेसिक शिक्षाधिकारी और डायट प्राचार्य ने अभ्यर्थियों के शेक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच करके जमा कराया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर में सोमवार को 72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के लिए दूसरी काउंसलिंग के तहत काउंसलिंग आयोजित की गई।
एक बहु और एक सास ,
ReplyDeleteऔर उनके पुत्र श्री प्रकाश ,
बैठे थे उदास ,
अचानक माँ ने कहा -
" बेटा कल्पना करो कि
हम और बहु दोनों गंगा जी नहाने जाएँ
हमारा पैर फिसल जाये
और हम दोनों डूब जाएं
तो तू अपना धरम कैसे निभाएगा
डूबती हुई माँ और बीबी में किसको बचाएगा ?"
मेहरबान ! कदरदान ! साहिबान !
लड़का था परेशान
उसके दिमाग में कोई युक्ति नहीं आई ,
क्योंकि। …
एक तरफ था कुआँ
और दूसरी तरफ था खाई ,
अचानक बीबी ने मुंह खोला
और यूँ बोला -
कि हे पतिदेव !
आप अपना धर्म
श्रवण कुमार की तरह निभाना
डूबती हुई माँ और बीबी में
अपनी माँ को ही बचाना ,
माँ की ममता की लाज को मत लजाना
अरे हमारा क्या है
हम तो जवान हैं
मौत से भी जूझ जायेंगे
और हमें बचाने
जिन्हे तैरना भी नहीं आता
वे भी कूद जायेंगे। "
$--- आज बाबासाहब की 123 वी जयंती ------$
ReplyDeleteबहन मायावती ने सारी दुनिया को बाबासाहब के नाम पर ऐसा तोहफा दिया है जो युगो युगो तक बाबासाहब के सच्चे अनुयायियों को प्रेरणा देता रहेगा।
किसी को तकलीफ देना
ReplyDeleteमेरी आदत नही,
बिन बुलाया मेहमान बनना
मेरी आदत नही…!
मैं अपने गम में रहता हूँ
नबाबों की तरह,
औरो की खुशी देखकर जलना
मेरी आदत नही…!
सबको हँसता ही
देखना चाहता हूँ मै,
किसी को धोखे से भी
रुलाना मेरी आदत नही…!
बांटना चाहता हूँ तो बस
प्यार और मोहब्बत,
यूँ नफरत फैलाना
मेरी आदत नही…!
ज़िदगी मिट जाये
किसी की खातिर गम नही,
कोई बद्दुआ दे मरने की
यूँ जीना मेरी आदत नही…!
सबसे दोस्त की हैसियत से
बोल लेता हूँ,
किसी का दिल दुखा दूँ
मेरी आदत नही…!
दोस्ती होती है
दिलों के चाहने पर,
जबरदस्ती दोस्ती करना
मेरी आदत नही........!
मेरी आदत नही........!
मेरी आदत नही........!
72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती मे द्वितीय चरण की काउन्सिलिंग का कल से श्री गणेश हो चुका है, ,,जिन मित्रो ने कल काउन्सिलिंग करायी है तथा जो आज काउन्सिलिंग के लिए घरो से निकल चुके है, उनको बहुत -बहुत बधाई
ReplyDeleteसामान्य के अभ्यर्थियो को मेरी सलाह है कि गृह जनपद या पास के किसी जनपद मे जहॉ के कट -आफ मे आप आ रहे हो, अपनी सीट को सुरक्षित कर ले ।
ReplyDeleteJrt 12-9-6 ke tahat hona chahiyea.1 sal ke bed se 24 no 3sal graduate me 24 max hai Jo galat hai jinka academic sahi hai kewal bed ke marks se ekdam se 6 no piche ho ja rahe hai.basic Sikha mantri ko is pe Dhayan dena chahiyea or phir se counseling Karana chahiyea 12-9-6 formula sabke hit me hai
ReplyDeleteकाउन्सिलिंग का हाय -तौबा न मचाये, यह एक सामान्य सी प्रक्रिया है जो सुचारू रूप से चल रही है, लो मेरिट वाले विल्कुल भी परेशान न हो, उनको शायद अपने गृह जनपद या पास के किसी जनपद मे काउन्सिलिंग का मौका मिलने वाला है, क्योकि जिस तरह से लोग बङे जनपद को कवर कर रहे है इसलिए ।
ReplyDeleteदूसरी बात अगर सम्भव हो सके तो जनपद की औपबन्धिक काउन्सिलिंग से बचे, fresh counciling मे प्रतिभाग करने का प्रयास करे ।
ReplyDeleteआज काउन्सिलिंग करवाने वालो को
best of Luck
धन्यवाद
Second Counsling me 1st Day Bhari
gayee Seets-
RAIBARELI 29
SHAHJAHANPUR 63
JAUNPUR 36
BARABANKI 10 FULL
S.KABIR NAGAR 7
MAINPURI 2
PILIBHIT 8
SIDDHARTHA NGR 9 '
MATHURA 1
RAIBARELI 27
AMROHA 7
SITAPUR 226 (6 JYADA) '
ALLAHABAD 68
MANJHANPUR 25 ' '
BADAUN 29
GORAKHPUR 25 FULL '
FATEHPUR 1
AAP KO JANKARI HO TO
ANYA ZILON KI SEATS KA VIVARAN
DE ,FAKE MATTER NA DALEN.
आज की इस दूसरी काउंसेलिंग का हिस्सा बनने जा रही सभी female candidates को,
ReplyDelete.
BEST OF LUCK….!!!!!
.
वैसे तो आपकी सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी है लेकिन फिर भी अगर कुछ छुट गया हो तो ज़रा check करने में कंजूसी ना करें,,,,
.
.1 चैन वाली अच्छी मजबूत फाइल जिसमें आपके सभी origainal और 2 सादी फाइलें जिनमें सभी प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित fotocopies इस क्रम होनी चाहिए,
1. काउंसेलिंग फॉर्म....डायट से ही मिलेगा।
.
2. अनुबंध पत्र....यह भी डायट से ही मिलेगा।
.
3. काउंसेलिंग पत्र जो आपने नेट से निकाला है। ध्यान रहे, इसमें आपके सारे जिलों के नाम स्पष्ट दिखाई देने चाहिए।
.
4. टेट-2011 का अंकपत्र
.
5. सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र
.
6. चरित्र प्रमाणपत्र (कुछ ही जगह माँगा जा रहा है।)
.
7. निवास प्रमाणपत्र
.
8. आरक्षित वर्ग वालों का जाति प्रमाणपत्र
.
9. बी.एड़. कॉलेज का एन.सी.टी.ई. पत्र
.
10. पहचान-पत्र (तीनों फाइलों में इसकी फोटोकॉपी ही लगानी है। इसकी मूल कॉपी नही देनी है।)
.
.
Receiving letter की 3 प्रतियाँ तैयार रखना जिसमें आपके द्वारा जमा किए गए सभी तरह के पत्रों का उल्लेख हो। 2 डायट पर ही जमा होंगे। डायट से हस्ताक्षरित 1 कॉपी आपको मिलेगी।
.
चाहिए तो आपके 2 ही फोटो लेकिन ज़्यादा भी साथ हैं तो बहुत अच्छा।
.
Receiving letter और तीनों फाइलों के ऊपर आपका नाम, टेट रोल नं, जन्मतिथि, कम्प्यूटर आई.डी., कंट्रोल आई.डी. अवश्य हो।
.
अबकी बार कम्प्यूटर आई.डी., कंट्रोल आई.डी. आपस में बदल गई हैं। इन्हें भी ठीक कर लेना।
*मुझसे कुछ छुट गया हो तो आप भी थोड़ा सा याद कर लीजियेगा।
.
*और इस बात का भी ख़्याल रखना कि अपने साथ एक काला स्केच पेन या मार्कर पेन , लेई, 1पेज सादा पेपर, स्टेपलर पिन तथा बैग मेँ पानी का बाटल आदि ले जाना कत्तई न भूलेँ।
!!!COUNCELING NEWS 22 SEP!!
ReplyDeleteBHARI GAI KUL SEET DIST WISE
JAUNPUR=36
PILIBIT= 8
MAINPURI=2
MATHURA=1
AMROHA=7
SITAPUR=226
ALLAHABAD=68
BADAU =29
GORKHPUR=25
FATEHPUR=1
FAIZABAD=17
72825 शिक्षक भर्ती के तीन सालों के
ReplyDeleteलम्बे संघर्ष में कोई मुझसे एक
अविस्मरणीय घटना का उल्लेख करने
को कहे तो मैं निश्चित रुप से
रमा त्रिपाठी जी के इस आंदोलन से जुडने
को मानूँगा...महिला होते हुए भी सरकार के
खिलाफ लखनऊ की सडको पर जो उन्होने
सिंहनाद किया वह काबिल ए तारीफ
था..उनके टेट के प्रति संघर्ष और
भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब इस पूरे
आंदोलन में महिलाओं
की भागीदारी की चर्चा होती है.....आज वह
काउंसिलिंग में प्रतिभाग करने
जा रही उनको टेट मोर्चे के तरफ
शुभकामना देते हुए मन अत्यन्त गर्व से भर
गया है.....
जय टेट
BYE.............
please check this roll no......................05019026......................ye ho kya reha hai
ReplyDeleteप्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011 काउंसलिंग ( द्वितीय )
ReplyDeleteअभ्यर्थी का विवरण
**You Are Eligible for Counselling.**
1 टी० ई० टी० 2011 रोल नंबर: 05019026
2 कंट्रोल आईडी: 3200187343 , 2800092431 , 2700036610 , 0800141939 , 7500074953 , 1300031207 , 3500120280 , 0700085729 , 1200105063 , 0900133502 , 0200045717 , 3400173936 , 2600035286 , 1400092858 , 1500033083
3 कंप्यूटर आईडी: 32051602 , 28008983 , 2729447 , 804620 , 75002199 , 1302069 , 35134841 , 07102836 , 12004852 , 0914129 , 0234325 , 34203694 , 2631750 , 1404130 , 1500941
4 नाम: SHABNAM PARVEEN
5 पिता का नाम: MOHD IDRISS
6 जन्मतिथि: 07/12/1973
7 जाति वर्ग : GENERAL
8 टी० ई० टी० 2011 के प्राप्तांक: 101
9 जनपद जहाँ की काउंसलिंग
औपबंधिक सूची में नाम है: SITAPUR , SAHARANPUR , MUZAFFARNAGAR , BAREILLY , SAMBHAL , AMROHA , ALLAHABAD , ETAH , MORADABAD , BUDAUN , HATHRAS , LAKHIMPUR , BULANDSHEHR , RAMPUR , BIJNOR
यह विवरण सिर्फ अभ्यर्थी के अवलोकनार्थ है। इसका काउंसलिंग में फाइनल चयन होने / न होने से आशय नही है ।
औपबंधिक से क्या आशय है
ReplyDeleteMaine ek paper cutting me pada jrt aur prt dono me cnsl karwane ka order hc ne diya hai par scert nai kar wa rhe hai, unka kehna hai ki dono me cnsl karwane se cnsl puri nahi ho payegipayegi.
ReplyDeleteSee this
ReplyDeletePRINT BACK
प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011 काउंसलिंग ( द्वितीय )
अभ्यर्थी का विवरण
**You Are Eligible for Counselling.**
1 टी० ई० टी० 2011 रोल नंबर: 13016162
2 कंट्रोल आईडी: 0700034078 , 4400047594 , 6000022684 , 4900051028 , 1000066296 , 5800054190
3 कंप्यूटर आईडी: 07065251 , 44054638 , 6068037 , 49151256 , 10163796 , 58107437
4 नाम: JYOTI SINGH
5 पिता का नाम: VIJAY PRATAP SINGH
6 जन्मतिथि: 20/12/1988
7 जाति वर्ग : GENERAL
8 टी० ई० टी० 2011 के प्राप्तांक: 83
9 जनपद जहाँ की काउंसलिंग
औपबंधिक सूची में नाम है: ETAH , JAUNPUR , AMBEDKAR NAGAR , AZAMGARH , SHAHJAHANPUR , SIDDHARTHA NAGAR
यह विवरण सिर्फ अभ्यर्थी के अवलोकनार्थ है। इसका काउंसलिंग में फाइनल चयन होने / न होने से आशय नही है ।
DISCLAIMER: THE DATA DISPLAYED ON THIS WEBSITE IS OWNED BY S.C.E.R.T. UTTAR PRADESH. THE DATA AND PROCESS NEEDS TO BE VERIFIED BY AND SUPPLEMENTED WITH DOCUMENTS ISSUED FINALLY BY THE CONCERNED AUTHORITIES. NATIONAL INFORMATICS CENTRE (NIC) WILL NOT BE RESPONSIBLE FOR ANY DISCREPANCY, DECISION OR CLAIM THAT IS BASED ON THE DISPLAYED DATA. THIS DISCLAIMER IS VALID FOR ALL PAGES IN THIS WEBSITE.
Gen mein 83 marks vaalon ko bhee counseling mein hulaya hai, kya ghaple baji hai
ReplyDeletePRINT BACK
प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011 काउंसलिंग ( द्वितीय )
अभ्यर्थी का विवरण
**You Are Eligible for Counselling.**
1 टी० ई० टी० 2011 रोल नंबर: 13016162
2 कंट्रोल आईडी: 0700034078 , 4400047594 , 6000022684 , 4900051028 , 1000066296 , 5800054190
3 कंप्यूटर आईडी: 07065251 , 44054638 , 6068037 , 49151256 , 10163796 , 58107437
4 नाम: JYOTI SINGH
5 पिता का नाम: VIJAY PRATAP SINGH
6 जन्मतिथि: 20/12/1988
7 जाति वर्ग : GENERAL
8 टी० ई० टी० 2011 के प्राप्तांक: 83
9 जनपद जहाँ की काउंसलिंग
औपबंधिक सूची में नाम है: ETAH , JAUNPUR , AMBEDKAR NAGAR , AZAMGARH , SHAHJAHANPUR , SIDDHARTHA NAGAR
यह विवरण सिर्फ अभ्यर्थी के अवलोकनार्थ है। इसका काउंसलिंग में फाइनल चयन होने / न होने से आशय नही है ।
DISCLAIMER: THE DATA DISPLAYED ON THIS WEBSITE IS OWNED BY S.C.E.R.T. UTTAR PRADESH. THE DATA AND PROCESS NEEDS TO BE VERIFIED BY AND SUPPLEMENTED WITH DOCUMENTS ISSUED FINALLY BY THE CONCERNED AUTHORITIES. NATIONAL INFORMATICS CENTRE (NIC) WILL NOT BE RESPONSIBLE FOR ANY DISCREPANCY, DECISION OR CLAIM THAT IS BASED ON THE DISPLAYED DATA. THIS DISCLAIMER IS VALID FOR ALL PAGES IN THIS WEBSITE.
प्राथमिक व जूनियर दोनों में काउंसिलिंग का मौका जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : जूनियर स्कूल में शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थी अब प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती के लिए भी अपनी काउंसिलिंग करा सकेंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश दिया है। इससे बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव का वह आदेश खारिज हो गया जिसमें उन्होंने दोनों काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के शामिल होने से मना कर दिया था। 1प्रदेश भर में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया जूनियर स्कूलों से शुरू हुई थी। वहां विज्ञान- गणित के 29334 शिक्षकों की भर्ती चल रही है। ऐसे में तीन चरण की काउंसिलिंग में तमाम अभ्यर्थी अपने अभिलेख जमा कर चुके हैं। इसी बीच कुछ शिक्षकों ने इस भर्ती की नियमावली को हाईकोर्ट में चुनौती दी तो न्यायालय ने काउंसिलिंग तो नहीं रोकी, लेकिन जूनियर शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। ऐसे में जूनियर स्कूलों के लिए काउंसिलिंग करा चुके तमाम अभ्यर्थियों ने प्राथमिक स्कूलों की 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का अनुरोध किया। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने इस संबंध में स्पष्ट कर दिया कि यह संभव नहीं है, ऐसा करने से कोई प्रक्रिया पूरा नहीं होगी। एक अभ्यर्थी एक ही भर्ती में शामिल हो। ऐसे में मयंक यादव व छह अन्य बुखरा खानम, पूजा, पूनम, गौरव, आदित्य नंद शुक्ल व दीपिका राय ने न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार सिंह बघेल की कोर्ट में सचिव के इस आदेश को चुनौती दी और 72 हजार शिक्षकों की भर्ती में शामिल होने के लिए दलीलें दी। न्यायमूर्ति ने आदेश दिया है कि मयंक व छह अन्य प्राथमिक शिक्षकों की काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें जूनियर शिक्षकों की भर्ती में जमा अभिलेखों की प्रमाणित छाया प्रति लगानी होगी। टीईटी का अंकपत्र देने का निर्देश इलाहाबाद : ye hc ka order hai jo ki sachiv nai maan rhe hain.
ReplyDeleteप्राथमिक व जूनियर दोनों में काउंसिलिंग का मौका जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : जूनियर स्कूल में शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थी अब प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती के लिए भी अपनी काउंसिलिंग करा सकेंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश दिया है। इससे बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव का वह आदेश खारिज हो गया जिसमें उन्होंने दोनों काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के शामिल होने से मना कर दिया था। 1प्रदेश भर में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया जूनियर स्कूलों से शुरू हुई थी। वहां विज्ञान- गणित के 29334 शिक्षकों की भर्ती चल रही है। ऐसे में तीन चरण की काउंसिलिंग में तमाम अभ्यर्थी अपने अभिलेख जमा कर चुके हैं। इसी बीच कुछ शिक्षकों ने इस भर्ती की नियमावली को हाईकोर्ट में चुनौती दी तो न्यायालय ने काउंसिलिंग तो नहीं रोकी, लेकिन जूनियर शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। ऐसे में जूनियर स्कूलों के लिए काउंसिलिंग करा चुके तमाम अभ्यर्थियों ने प्राथमिक स्कूलों की 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का अनुरोध किया। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने इस संबंध में स्पष्ट कर दिया कि यह संभव नहीं है, ऐसा करने से कोई प्रक्रिया पूरा नहीं होगी। एक अभ्यर्थी एक ही भर्ती में शामिल हो। ऐसे में मयंक यादव व छह अन्य बुखरा खानम, पूजा, पूनम, गौरव, आदित्य नंद शुक्ल व दीपिका राय ने न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार सिंह बघेल की कोर्ट में सचिव के इस आदेश को चुनौती दी और 72 हजार शिक्षकों की भर्ती में शामिल होने के लिए दलीलें दी। न्यायमूर्ति ने आदेश दिया है कि मयंक व छह अन्य प्राथमिक शिक्षकों की काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें जूनियर शिक्षकों की भर्ती में जमा अभिलेखों की प्रमाणित छाया प्रति लगानी होगी। टीईटी का अंकपत्र देने का निर्देश इलाहाबाद : ye hc ka order hai jo ki sachiv nai maan rhe hain.
ReplyDeleteTmntbbn sir plz plz plz reply mere counselling lakhimpur hai n I don't have photo copies of 2011 aavadan n draft kya karu I m very tense
ReplyDeleteye kya problem hai
ReplyDelete4- एक प्रमुख समस्या यह भी रही कि जिन लोगों एक ही जिले में
दो फार्म डाल दिए थे उनका न तो डाटा शो रहा है और न
ही उसकी काउंसिलिग कराई जा रही है।ऐसे लोगों के फार्म निरस्त
कर दिए गए हैं।
ye kya problem hai
ReplyDelete4- एक प्रमुख समस्या यह भी रही कि जिन लोगों एक ही जिले में
दो फार्म डाल दिए थे उनका न तो डाटा शो रहा है और न
ही उसकी काउंसिलिग कराई जा रही है।ऐसे लोगों के फार्म निरस्त
कर दिए गए हैं।
ye kya problem hai
ReplyDelete4- एक प्रमुख समस्या यह भी रही कि जिन लोगों एक ही जिले में
दो फार्म डाल दिए थे उनका न तो डाटा शो रहा है और न
ही उसकी काउंसिलिग कराई जा रही है।ऐसे लोगों के फार्म निरस्त
कर दिए गए हैं।
ye kya problem hai
ReplyDelete4- एक प्रमुख समस्या यह भी रही कि जिन लोगों एक ही जिले में
दो फार्म डाल दिए थे उनका न तो डाटा शो रहा है और न
ही उसकी काउंसिलिग कराई जा रही है।ऐसे लोगों के फार्म निरस्त
कर दिए गए हैं।
ye kya problem hai
ReplyDelete4- एक प्रमुख समस्या यह भी रही कि जिन लोगों एक ही जिले में
दो फार्म डाल दिए थे उनका न तो डाटा शो रहा है और न
ही उसकी काउंसिलिग कराई जा रही है।ऐसे लोगों के फार्म निरस्त
कर दिए गए हैं।
ye kya problem hai
ReplyDelete4- एक प्रमुख समस्या यह भी रही कि जिन लोगों एक ही जिले में
दो फार्म डाल दिए थे उनका न तो डाटा शो रहा है और न
ही उसकी काउंसिलिग कराई जा रही है।ऐसे लोगों के फार्म निरस्त
कर दिए गए हैं।
ye kya problem hai
ReplyDelete4- एक प्रमुख समस्या यह भी रही कि जिन लोगों एक ही जिले में
दो फार्म डाल दिए थे उनका न तो डाटा शो रहा है और न
ही उसकी काउंसिलिग कराई जा रही है।ऐसे लोगों के फार्म निरस्त
कर दिए गए हैं।
ye kya problem hai
ReplyDelete4- एक प्रमुख समस्या यह भी रही कि जिन लोगों एक ही जिले में
दो फार्म डाल दिए थे उनका न तो डाटा शो रहा है और न
ही उसकी काउंसिलिग कराई जा रही है।ऐसे लोगों के फार्म निरस्त
कर दिए गए हैं।
ye kya problem hai
ReplyDelete4- एक प्रमुख समस्या यह भी रही कि जिन लोगों एक ही जिले में
दो फार्म डाल दिए थे उनका न तो डाटा शो रहा है और न
ही उसकी काउंसिलिग कराई जा रही है।ऐसे लोगों के फार्म निरस्त
कर दिए गए हैं।
ye kya problem hai
ReplyDelete4- एक प्रमुख समस्या यह भी रही कि जिन लोगों एक ही जिले में
दो फार्म डाल दिए थे उनका न तो डाटा शो रहा है और न
ही उसकी काउंसिलिग कराई जा रही है।ऐसे लोगों के फार्म निरस्त
कर दिए गए हैं।
ye kya problem hai
ReplyDelete4- एक प्रमुख समस्या यह भी रही कि जिन लोगों एक ही जिले में
दो फार्म डाल दिए थे उनका न तो डाटा शो रहा है और न
ही उसकी काउंसिलिग कराई जा रही है।ऐसे लोगों के फार्म निरस्त
कर दिए गए हैं।
Asish or 10 bar paste karke pura blog bhar de bah
ReplyDelete
ReplyDeleteSurabhi Agarwal .......
aako uski koi jarurat nahi padegi qki kareeb 70% logon ke pass nahi hai photo copy, d.d., & speed post reciept...
com on mr ashish.....................100 times more
ReplyDeleteAshish. gupta tu mad. ho gaya. hai kya.8&10 bar. ak hi post ko. paste. kar. rhe ho.
ReplyDelete
ReplyDeleteBlogger
Mr. Ashish Gupta ...
mujhe ek baar me hi sunaayi padta hai mai koyi bahra andha nahi hun jo ek baat ko 10 baar...........
pata nahi mujhe suna rahe ho ya kisi aur ko???????????
wese mene is baat ka ziqra subaah aapse pahle hi kar diya hai
achchha hoga ki agar baaki ki post ko mita do aur mere page ko saaf rakhne me meri bhi help karo
THANKS............
साथियों अगर ये दस्तावेज ले जाते है तो आपको काउंसलिंग में कोई परेशानी नहीं होगी
ReplyDelete१) हाई स्कूल अंकपत्र /प्रमाणपत्र की दो प्रतियां
२)इण्टर अंकपत्र/प्रमाणपत्र की दो प्रतियां
३) स्नातक तीनों वर्षों के अंकपत्र/डिग्री/प्रोविजनल की दो प्रतियां
४) बी एड अंकपत्र/डिग्री/प्रोविजनल की दो प्रतियां
५) टी ई टी (१-५)प्रमाणपत्र की दो प्रतियां
६) जाति प्रमाण पत्र की दो प्रतियां (यदि लागू हो )
७) निवास प्रमाण पत्र की दो प्रतियां
८) विशेष आरक्षण की दो प्रतियां (यदि लागू हो)
९) चरित्र प्रमाणपत्र की दो प्रतियां (कुछ डायटों में ले रहे है )
१०) १० रूपए का स्टाम्प पर शपथ पत्र नोटरी सहित
११)मूल आवेदन की प्रति/ड्राफ्ट प्रति/डाँक रशीद प्रति (कुछ डायटों में मांग रहे है)
१२) काउंसलिंग लेटर (नेट से प्राप्त)
१३)नवीनतम फोटो (कम से कम ६)
१४) दो लिफ़ाफ़े रजिस्टर्ड डांक टिकट लगे हुए (कुछ डायटों में मांग रहे हैं)
१५)अनुबंध पत्र (डायट से मिलेगा )
१६)जांच पत्र (डायट से मिलेगा)
१७) दो फाइल टैग सहित/एक फाइल ज़िप लगी हुई मजबूत वाली (क्रमशः रिकार्ड और आपके ओरिजनल पेपर रखने हेतु )
१८)A -4 साइज़ के सादे कागज़ ६ (किसी भी समय जरुरत हो सकती है )/आल पिन/गोंद/स्टेपलर
१९)आई डी कार्ड की प्रति (ओरिजनल सहित)
सभी दस्तावेजों का ओरिजनल भी अपने पास रखे !
!
!
!
!
सभी को शुभकामनाएं!
सेवा में ,
ReplyDeleteश्री मान प्राचार्य महोदय
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण
सस्थान ...........................
दिनांक ...../..../.......
विषय :- काउन्सलिंग में मूल अभिलेखों की पावती के सम्बन्ध में- महोदय , मै प्रशिक्षु शिक्षक चयन २०११ हेतु जनपद ..................... में आवेदन किया है जिसके अंतर्गत दिनांक .......................को मै अपनी काउन्सलिंग हेतु जनपद ..................में सम्मलित हुआ हूँ एवं अपने समस्त वांछित शैक्षिणिक एवं सहशैक्षिणिक मूल अभिलेख जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जनपद ...................मै अपने संज्ञानार्थ जमा करवा रहा हूँ | कृपया मेरे मूल अभिलेखों की पावती प्रदान करने की कृपा करे |
मूल अभिलेखों का विवरण इस प्रकार है :- १-...................................
२-...................................
३-...................................
४-...................................
५-..................................
६-..................................
७-..................................
८-..................................
९-................................
वर्ग :-
अभ्यर्थी का नाम :-
पिता का नाम :-
टी.इ.टी रोल नम्बर :-
एतदद्वारा यह घोषणा करता / करती हूँ कि मैं .................................
ReplyDeleteपुत्र/पुत्री श्री ...........................वास्तव में उ.प्र. के ............जनपद का मूल निवासी हूँ | मेरे द्वारा आवेदन पत्र / प्रत्यावेदन में भरा गया विवरण सत्य है | चयन / प्रशिक्षण /किसी भी स्तर पर कोई सूचना /अभिलेख गलत / फर्जी पाए जाने की दशा में मेरा अभ्यर्थन स्वत निरस्त माना जाएगा |
काउन्सलिंग के आधार पर अह्र एवं उपयुक्त पाए जाने पर प्रशिक्षु शिक्षक हेतु जनपदीय चयन समिति द्वारा किया गया मेरा औपबंधिक चयन मेरे द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों के सत्यापन के अधीन होगा तथा मा. उच्च न्यायालय / मा. सर्वोच्च न्यायालय के किन्ही आदेशो / किसी लिपिकीय त्रुटि के संधान /आरक्षण नियमो के अंतर्गत रिसफलिंग के भी अधीन होगा | मेरे द्वारा प्रस्तुत सूचना /अभिलेखों के फर्जी/त्रुटिपूर्ण पाए जाने /छदम तरीके या कूट रचना के द्वारा चयन प्रक्रिया में आने की पुष्टि होने पर मेरा अभ्यर्थन स्वत समाप्त कर दिया जाए तथा मेरे विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जाए |
दिनांक.............................................................
अभ्यर्थी का हस्ताक्षर -
.......................................................................
अभ्यर्थी का नाम -
........................................................................
पिता का नाम -
.......................................................................
पता ,:........................................................................
डरना है तो भगवान से डरो, खुदा से डरो ये कपिल से डरना बंद करो आप लोग।
ReplyDeleteसिंगल बेंच में एक बार स्टे लगवाने के सिवाय इसने उसके बाद कौन सा केस जीता और किस जज ने आज तक इसकी कोई भी बात सुनी आप लोग याद करके जरूर बताना।
सिंगल बेंच में हमारी प्रक्रिया पर रोक गलत था यह बात SC तक साबित हो चुकी है और कपिल अब खुद उस मुद्दे को छोड़ चुका है।
कोर्ट की सिंगल बेंच से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हमारी भर्ती प्रक्रिया के सभी गुण दोषों की विवेचना विश्लेषण परीक्षण के बाद ठोक बजाकर हरी झंडी दी गई है, और सबसे रोचक बात कि आज तक हमारी भर्ती प्रक्रिया में कोई दोष साबित ही नहीं हो पाया।
ReplyDeleteआप लोगों से अनुरोध है कि ऐसे परेशान होकर खुद को कमजोर और उसको मजबूत न साबित करें। अपनी मर्दानगी को गाली मत दीजिए वो हाड़ मांस का आदमी ही है कोई "शक्तिमान" नहीं है।
मैं तो उस दिन के लिए भी तैयार बैठा हूँ कि सरकार कोर्ट में यह कह दे कि हम इस भर्ती को करने में अब असमर्थ हैं, कोर्ट का रुख देखूंगा अगर कहीं से भी यह लगा कि अब सारे रास्ते बंद हो गए हैं तो अपने रास्ते खोलूंगा। अब मुझे सच में डर नहीं लगता क्योंकि अब कुछ भी खोने को हमारे पास है ही नहीं अब वो हमारा कुछ भी नहीं छीन सकते। सरकार ने भर्ती करके हाथ को कलम चलाने का रास्ता दिखाया तो कलम चलेगा कुछ और रास्ता दिखाया तो कुछ और ही चलेगा। आप लोगों से भी अनुरोध करूँगा कि ये डर के कायरों वाली जिंदगी से बाहर निकलिये, जीवन में बहुत कपिल और बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ऐसे डरकर कब तक जीयेंगे।
ReplyDeleteआखिरी में बस इतना कहूंगा कपिल से इस भर्ती को न कभी पहले कोई खतरा था और न ही कभी भविष्य में होगा इसकी बात इसके वकीलों की बात कभी कोई जज सुनते ही नहीं है, अब प्लीज वो सिंगल बेंच वाली बात न कहियेगा तब न मोर्चा था न हमारा कोई वकील था उस समय जो कुछ हुआ था वो एकतरफा हुआ था उसके बाद से आज तक कोर्ट में हमारी लड़ाई कपिल से नहीं बल्कि सरकार से हुई है, ये तो भूषण साहब के सामने खुद को पार्टी बनने के लिए गिड़गिड़ाता रहा लेकिन उसकी ये बात भी नहीं सुनी गई।
ReplyDeleteमौज करिये मस्त रहिये कहीं कोई बात ही नहीं है।
Prt k teacher promotion k blbute PR jrt m aana chate hai aur 29000 ko nirast krana chate hai ye apne swarth k leye berojgaro ko mil RHA rojgar chinna chate hai agar itne hi chah thi jrt ki to direct jrt m aate ye to already gov.job m hai fir bi berojgaro ko mil rhi naukri unsse chinna chate hai
ReplyDelete.
ReplyDelete.
.
51
.
.
+
.
49
.
.
=
.
.
.
.
.
.
H
U
N
D
R
E
D
.
.
.
.
.
Socha Na Tha Kabhi Shayari Karoonga!!
Par Tune Majboor Kar Diya.
Bheed Mein Kabhi Akela Mehsoos NaKia!!
Par Tune Majboor Kar Diya.
Socha Na Tha Ki Kabi Mohabbat Karunga!!
Par Tune Majboor Kar Diya……..
तुम सोच रहे हो बस, बादल कीउड़ानों तक,
ReplyDeleteमेरी तो निगाहें हैं सूरज के ठिकानों तक।
टूटे हुए ख़्वाबों की एक लम्बी कहानी है,
शीशे की हवेली से पत्थर के मकानों तक।
दिल आम नहीं करता अहसास की ख़ुशबू को,
बेकार ही लाए हम चाहत को ज़ुबानों तक।
लोबान का सौंधापन, चंदन की महक में है,
मंदिर का तरन्नुम है, मस्जिद की अज़ानों तक।
इक ऎसी अदालत है, जो रुह परखती है,
महदूद नहीं रहती वो सिर्फ़बयानों तक।
हर वक़्त फ़िज़ाओं में, महसूस करोगे तुम,
मैं प्यार की ख़ुशबू हूँ, महकूंगा ज़मानों तक___
भाई मै आप
ReplyDeleteलोगो को Resuffling
का तरीका बता रहा हूँ क्या ये
सही है
1.हर काउन्सलिँग मे पहले
हो चुके काउन्सलिँग के आरक्षित
वर्ग के अभ्यर्थी जनरल मे जोड
दिये जाते है उ0- पहला कट आफ
GEN-127,OBC-125,SC-123
अब अगर दूसरा कट आफ
GEN-123है तो पहले
काउन्सलिँग के OBC SC से GEN
की सीटेँ भर ली जायगी और शेष
बची सीटोँ पर पुनः 2nd
काउन्सिँलिग करवाई
जायगी और आरक्षित वर्ग
की सीटे इस प्रकार तब तक
नहीँ भरी जायगीँ जब तक
जनरल की सीटे भार ना जाय।
आकादमिक समर्थकों के लिए कुछ मंत्र जो उनके कष्टों का निवारण करेगा....
ReplyDelete1-यदि शरीर में में खुजाला की न्यूज पर खुजली उग्र हो जाये तो...
उपाय-खुजाला की पुरानी न्यूज निकालकर 100 बार मनोयोग से पढे...खुजली शांत होगी!!!!!
2-रात को भयानक सपने आये और डायट के सपने परेशान करे तो ....
उपाय-तीन देवताओं मा.दत्तू सर,मा.हरकौली सर,मा.भूषण सर का तुरन्त स्मरण करें...अच्छी नींद आयेगी!!!!
3-कभी कभी झटके आये और स्मृतिलोप का लक्षण प्रकट हो तो...
उपाय-अनिल संत के जी ओ को चाँदी की ताबिज बनाकर धारण करें....स्मृति दोष और झटके से आराम मिलेगा...
.
4-मन में कभी-कभी टेट मेरिट के बारे में बुरे ख्यालात आये तो...
.
उपाय- मा.सुधीर अग्रवाल के बेंच द्वारा जानबूझकर प्रक्रिया प्रभावित करने के अकादमिक समर्थक पर लगाया गया 2.50 लाख का जुर्माना याद करें और उस एकेडमिक समर्थक को याद करें जिसका आज तक पता नही कहाँ है वो?
.
शेष अगले अंक में...
मेरे हालातों पे हँसने वालों बस इतना याद रखना...
ReplyDeleteलोगों के वक़्त आते है,
पर मेरा तो पूरा "दौर" आएगा!!!
"SHADI"
ReplyDeleteS- सेटिंग बंद
H- हिम्मत ख़त्म
A- आजादी समाप्त
D- दिमाग खराब
I- इम्तिहान शुरू जिनकी हो गई भोगलो... जिनकी नही हुई सोच लो...
आप लोगो से एक राय लेनी है
ReplyDelete.......
.......
.......
.......
ताजमहल री -सेल में लेना उचित है
.......
.......
.......
.......
या
.....
.....
.....
नया ही बनवा लूं ..!!!! :|
saathyion,
ReplyDeleteaaj kuch complaints domicile aur caste certificate ke naye hone per cuncling se roke jaane ki aai hai......especially ambedkar nagar diet per naye domicile ko lekar roka gaya ......iski complaint scert director se karne per unhone ambedkar nagar diet pracharya ko phone per guideline di he...ab domicile aur caste certificate ko lekar koi bhram nahi he.......sab acceptable hain....bas fake na ho......
mitron ,
ReplyDeleteagar kisi ke no. cut off se adhik he aur list me uska naam nahi hain ya galat stream me show ker raha he ya aur koi problem he per usne us jile me form dala he to aap application ke through pratyavedan dekar councelling karwa lienm...isme koi problem nahi he.......satark rahien kuch diets se farzi logon ki news aa rahi hien.....jaanch karwai jaa rahi he.....pusti hone per bataya jayegs.....jai hind jai tet
हकीकत यही है .....@@
ReplyDeleteजो जूनियर मे आवेदक है उसके लिए -- प्राइमरी सेफ नही है ।
जो प्राइमरी मे आवेदक है उसके लिए --जूनियर सेफ नही है ।
जो दोनो मे आवेदक है उसकी लाइफ ही सेफ नही है ।
शादी करने के बाद और नया मोबाइल लेने के बाद एक ही अफ़सोस होता है.
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
काश! कुछ दिन और रुक जाते तो इससे बढ़िया मोडल मिल जाता?
Bade bhai bhool gye ka singham
ReplyDeleteDear Sir, male gen-ph locomotive me kal kitni seats bhari in zilio mein. Pls tell me if possible.
ReplyDeleteBareilly
Rampur
Sambhal
Moradabad
Amroha
Shahjhanpur
Hardoi
Pilibhit
Badaun
Pleeeeeeeeeeeeeese.
****कुशीनगर अपडेट****
ReplyDeleteकुशीनगर डायट में दुसरे चरण के पहले दिन कुल सौ लोगों ने काउंसिलिंग कराई....इस दौरान एक भी महिला शिक्षा मित्र उपस्थित नही हुई,जबकि पुरुष शिक्षा मित्रों में पाँच ने काउंसिलिंग कराई।विशेष आरक्षण श्रेणी में दृष्टिबाधित श्रेणी के 16 पुरुष व 9 महिलांए,श्रवण ह्रास में 11 पुरुष व 8 महिला,चलन क्रिया मे 6 पु. व 9 म.,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित श्रेणी में 24 पु. व 9 म. एवं भू.सै. में 3 पु. आवेदकों ने काउंसिलिंग कराई।
Apka no.monil k sath hi kho gya plz send it
ReplyDeletekumarramesh1213@gmail.com
सच्चाई हमेशा कडवी होती हैं|
ReplyDelete72825 पदो पर हो रही दूसरे
चरण की काँउसिलिँग मे जिस
जिले मे 12 पदें, 50 पदें, 100 पदें,
200 पदें, 300 पदें, 400 पदें, 500
पदें, आदि है वहाँ पर
दूसरे चरण के बाद एक भी पद
खाली नही बचेगा और
हजारो की संख्या में
अभ्यार्थियो को खाली हाथ
लौटना भी पडेगा| भाईयो ये
किसी दाखिले के लिये
नही हो रहा हैं, ये
नौकरी का सवाल हैं | इस
नौकरी के साथ आप लोगो का,
आपके परिवार को काभी समय
से इंतजार हैं इसलिए अपनी सीट
पक्की करने के लिए काफी सोच
समझकर निर्णय ले| 10
गुना बुलाने के कारण ऊपर
वर्णित पदो पर
काफी लोगो को निराशा हाथ
लगना तय हैं इसलिए प्वांटो के
चक्कर मे ना पडकर कम से कम
उस जिले मे जाय जहाँ पर
आपकी कट आँफ 2 अंक निचे
गयी हैं| जिससे आपको बहार
ना होना पडे और आपका जीवन
बर्बाद होने से बच सके| आपके
उज्जवल भविष्य
की शुभकामनाये|
रिशफलिंग के बारे में मै ये
ReplyDeleteकहना चाहता हूँ कि ये पहले
भी होती थी और आज
भी हो रही है
फर्क सिर्फ इतना हैं कि पहले
ओबीसी ,एससी ,एसटी के लोग बहुत
कम पढ़े-लिखे होते थे इसलिए वह पहले
अनारक्षित(सामान्य) सीट पर
इक्का-दुक्का ही आ पाते थे इसलिए
ये
ज्यादा बड़ा मुद्दा नही बनता था ,लेकिन
अब कंडीशन बदल गयी है
ओबीसी एससी एसटी वर्ग पढ़-
लिख गया है इसलिए वह
अनारक्षित वर्ग की काफी सीट
कवर कर लेता है
येही कारण हैं कि आज इसका असर
अनारक्षित वर्ग पर अधिक पड़
रहा है
Singham singham singham
ReplyDeletesingham singham
singham
Bade bhai
Hmse k bhool huyi ........
डॉ=आपके पति को ज्यादा आराम की जरुरत हैं| आप ये नींद की गोलिया ले लीजिये|
ReplyDelete.
महिला= ये टेबलेट्स इनको कब कब देनी हैं?
.
डॉ= ये उनके लिए नहीं , आप के लिए हैं|
Sir Koi chance lagta hai in zilo mai kirpya batai . Aap ke anusar in zilo me gen-ph locomotive merit kitni asakti hai.
ReplyDeletechhote bhayi aap apna number daal do hum aapko call kar lenge
ReplyDeleteDate :
ReplyDeleteTo,
Principal,
D.I.E.T.Kasganj
Subject: Acknowledgment of Original Documents under Counseling for Trainee Teachers - 2011.
Dear Sir/Madam,
With due respect, I have applied for the position of Trainee Teachers – 2011 in Kasganj District. Today in my presence I am submitting my following original Documents under Counseling for Trainee Teachers – 2011 at kasganj D.I.E.T. You are requested to kindly acknowledge the receipt.
Details of Original Documents :-
1. T.E.T. Certificate.
2. High School Mark Sheet.
3. High School Certificate.
4. Intermediate Mark Sheet.
5. Intermediate Certificate.
6. B.Com First Year Mark Sheet.
7. B.Com Second Year Mark Sheet.
8. B.Com Third (Final) Year Mark Sheet.
9. B.Com Degree Original.
10. B.Ed Mark Sheet.
11. B.Ed Degree Provisional.
12. Domicile (Esthayee Nivas praman Patra).
13. Character Certificate Issued by B.Ed College.
Name : Dharm Chand
Father’s Name: Mr. Bal Kishan
TET Roll No. : 03007152
Category : General/Unreserved
Computer ID :
Control ID :
please your comment if any correction requred.......
◀◀◀◀◀◀◀ KINDLY ATTENTION ▶▶▶▶▶▶▶
ReplyDeleteजो लोग किसी भी डायट पर जाएँ या कॉउंसलिंग में प्रतिभाग कर रहे हैं.. उनसे अपेक्षा की जाती है की उस जिले की अपडेट इस पोस्ट में कमेंट करें..
और खासतौर पर पहली कॉउंसलिंग के पश्चात कैटगरी वाइज सीट्स का विवरण जरूर दें जिस से बाक़ी लोग भी लाभान्वित हो सकें..
कर भला , हो भला..
धन्यवाद..
आपका दिन शुभ हो..!!
To
ReplyDeleteTMNTBBN BADE BHAI SMPARK
SOOTRE CHAHIYE PUNH
FROM
SINGHAM
APKA ANUJ
It is 9897305667.You batai zarur jese hi aapko update ho. Thanks.
ReplyDeleteAshish gupta aapko aisa krte hue kai bar is blog pe dekha gya h ekhi chiz ko bar bar post krna
ReplyDeleteSudhar jao dost
वर्तमान में मित्रता दुर्लभ हो गई है। पूरा जीवन बीत जाता है
ReplyDeleteलोगो को और एक मित्र ऐसा नहीं मिलता जो हर पल साथ
देने को तत्पर हो। मित्रता भी अवसरवादी हो गयी है समय के
साथ मित्र बदल जाते है। कभी कभी मित्र शत्रु भी बन जाते
है।
मित्र वो ही है जो आपको विपत्ति में अकेला न छोड़ दे।
टेट मोर्चा की शेरनी बहन रमा त्रिपाठी को आज काउंसलिँग मे सम्मिलित होने पर शुभकामना
ReplyDeleteजिनका काउंस मेँ नं. आ गया है उनको मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाऐँ।
ReplyDeleteऔर जिनका नहीँ भी आया वो धैर्य बनाये रखेँ।
इस वाली काउंस मेँ शामिल होने वाले लगभग सभी अभ्यर्थियोँ के औसतन 25 फॉर्म पड़े होँगे जिसमेँ से उसे 1 जगह जाना है पर उससे नीचे वाले 9 को भी बुलाया गया है यानि 15 जगह अब भी छूटेँगी अर्थात इस दूसरी काउंसलिँग मेँ 40% सीट ही भर पायेँगी और पहली और दूसरी काउंस को मिलाकर 30000 के आसपास ही सीटे भरेँगी।
दूसरी काउंसलिँग पूर्ण होने के बाद सब को मेरिट का खुद ब खुद एहसास हो जायेगा इसलिये मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरिट लो रहेगी।
विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थी बिल्कुल भी परेशान न हो,विज्ञान की मेरिट अप्रत्याशित लो रहेगी।
आप सभी के सुनहरे भविष्य की कामना करता हूँ।
औपबंधिक काउंसलिंग -
ReplyDeleteऔपबंधिक काउंसलिंग को लेकर तरह तरह की बातें और अफवाहें फैलायी जाती हैं जिन्हें कुछ नहीं भी मालूम होता है वो भी कुछ ऐसे ही बता देता है।
मैंने इसकी पूरी जानकारी इकट्ठा कर ली है अब नीचे लिखे गये एक एक शब्द को ध्यान से पढ़ियेगा, इस प्रकार की काउंसलिंग को लेकर आपकी सभी शंकाएं दूर हो जाएगी।
सबसे पहली बात सभी के काउंसलिंग लेटर में जिलों के नाम वाले कालम में औपबंधिक काउंसलिंग के लिए सूचि बद्ध ऐसा कुछ लिखा है उससे इसका कोई लेना देना नहीं वो सभी के लेटर में लिखा हुआ है।
अब मुख्य मुद्दे पर आते हैं, औपबंधिक काउंसलिंग आप दो परिस्थितियों में करवा सकते हैं एक तो किसी जिले का कट ऑफ आपके टेट प्राप्तांक से कम गया हो लेकिन आपका नाम उस जिले में शो नहीं कर रहा हो तथा दुसरी स्थिति में कट ऑफ आपके अंकों के बराबर गया हो और तब भी आपका नाम शो नहीं कर रहा हो।
ReplyDeleteअगर कट ऑफ आपके प्राप्तांक से कम है तो औपबंधिक काउंसलिंग करवाने में कोई समस्या नहीं होगी लेकिन अगर कट ऑफ के बराबर आपका प्राप्तांक है तो दो स्थिति हो सकती है आपकी काउंसलिंग मान्य भी हो सकती है और अमान्य भी क्योंकि बुलाये गये अभ्यर्थियों की संख्या आपके जन्म तिथि तक आने से पूर्व ही पूरी हो जाती है तो आपकी काउंसलिंग अमान्य कर दी जाएगी और कुछ दिनों बाद डायट से फोन आयेगा कि आप अपने प्रमाणपत्र वापिस ले जाइए।
ReplyDeleteलेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि अब आप आगे की काउंसलिंग के लिए अमान्य हो गए हैं वो सिर्फ इसलिए वापिस किया गया है क्योंकि बुलाये गए अभ्यर्थियों से एक भी अधिक अभ्यर्थी की काउंसलिंग करवाना गैरकानूनी हो जाएगा यह शासनादेश के विरुद्ध माना जाएगा।
ReplyDeleteअब बात पहले वाले प्रकार की करते हैं जिसमें आपका प्राप्तांक कट ऑफ से अधिक है लेकिन आपका नाम काउंसलिंग पत्र में उस जिले में शो नहीं कर रहा हो वहाँ काउंसलिंग करवाने की सबसे पहली शर्त यह है कि वहाँ आपने फार्म भरा हो, औपबंधिक काउंसलिंग इसीलिए करवाया जाता है जिससे आपके फार्म भरने की पुष्टि हो सकें नहीं तो ऐसे कोई भी कहीं भी जाकर काउंसलिंग करवा लेगा, तो औपबंधिक काउंसलिंग करवाने जाने से पहले अगर आपके पास कोई ऐसा सबूत हो कि आपने वहाँ फार्म भरा था वह जरूर लेते जाइये, प्रत्यावेदन फार्म भी सबूत के रुप में माना जाएगा और एक अप्लिकेशन भी तैयार कर लें अपने सभी प्रमाणपत्र के साथ आप काउंसलिंग करवा सकते हैं लेकिन आपका काउंसलिंग उस दिन फाइनल नहीं माना जाएगा जब आपके फार्म की जांच हो जाएगी फार्म सही पाया जाएगा, स्वीकृत रहेगा तभी आपकी काउंसलिंक पूरी मानीं जाएगी इस प्रक्रिया में तीन से चार अथवा उससे अधिक दिन भी लग सकता है।
ReplyDeleteऔपबंधिक काउंसलिंग से किसी प्रकार का खतरा नहीं है लेकिन अगर आपका किसी अन्य जिले में नाम शो कर रहा है तो आप उसी जिले में काउंसलिंग करवाइए औपबंधिक काउंसलिंग को अंतिम विकल्प के रुप में अपनाइये जब कहीं भी शो न कर रहा हो और आपका अंक कट ऑफ से अधिक भी हो तब आप जरूर से करवाइए कोई समस्या नहीं आयेगी।
ReplyDeleteकट ऑफ के बराबर अंक वाले यह मान कर चले कि उनसे अधिक उम्र के लोगों की संख्या उनके द्वारा पाये गए अंकों पर अधिक है जिससे उनका नाम शो नहीं कर रहा है इसलिए बेवजह औपबंधिक काउंसलिंग करवाने का कोई फायदा नहीं आपकी फाइल वापस ही आ जाएगी और आपको बार बार डायट पर सम्पर्क भी करना पड़ेगा कि क्या हुआ, इसलिए आप इंतजार कीजिए अगली कट ऑफ तो आपके अंकों से शुरू ही होगी आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ReplyDeleteमेरे ख्याल से अब औपबंधिक काउंसलिंग से संबंधित सभी भ्रम और शंकाएँ दूर हो गई होंगी।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteBreaking news>>>>>>>
ReplyDeletetet morcha ke pradesh mahamantry rakesh yadav jo ki sitapur diet par hai ke anusar,,,
aaj ho rahi female unreserved ki counseling me sitapur aur lakhimpur me seat se jyada log pahuche..sitapur l unreserved seat full.. Lakimpur me v sthiti chinta janak
Avi v log bde dist. Me krana chahte hai counseling..
"परमेश्वर पिता, और हमारे प्रभु यीशु मसीह की ओर से तुम्हें अनुग्रह और शान्ति मिलती रहे। उसी ने अपने आप को हमारे पापों के लिये दे दिया, ताकि हमारे परमेश्वर और पिता की इच्छा के अनुसार हमें इस वर्तमान बुरे संसार से छुड़ाए। उस की स्तुति और बड़ाई युगानुयुग होती रहे।
ReplyDelete__________________________________________ गलातियों 1:3-5
.
.
.
.
.
.
.
आमीन॥''
इटावा में कॉउंसलिंग कराने बिलकुल ना आये ;बहुत ही अच्छा शहर है पर दारू ज्यादा बिकती है ;हर गली में प्रोफेशनल गुंडे फ्री में सेवा करने के लिए तैयार रहते है ;सुबह उठते ही जीन्स की पेंट की साइड में पिस्टल दवा के अपाची से फालतू के कारसेवक लेकिन बहुत ही रूटीन वर्क से इस चौराहे से उस चौराहे जाते मिल जायेंगे ;शाम को बोलेरो में शाम होती है सुबह की रोशनी में टिन की खाली केन मिल जाएँगी ;पैसा कहा से आता होगा खुद अंदाज़ लगाइये ;रुतबे में रहना यंहा का टसन है ;हर कार में झंडा होगा पोलिसेवाले सामने से हट जायेगा ;वैसे शोले का गब्बर चम्बल में भरथना की बनी लक्ष्मी तम्बाकू खाता ; था परम्परा आज भी जीवित है
ReplyDeleteपड लिखकर क्या करोगे ?पडोसी ने ऍम ए किया पर फ़ैल है ;
वो कल्लू बिना पढ़े करोड़पति है तुम जैसो को पीछे छोड़कर हमेशा 20 साल आगे रहेगा.....
अमीर बन जाना बहुत आसान है बस कुछ "प्रैक्टिस" करनी होती है
आज तक कभी भर्ती के सपोर्ट में किसी भी प्रकार का सहयोग न करने वालों
ReplyDeleteआंदोलन के समय मोबाईल बंद रखने वालो
आर्थिक सहयोग के नाम पर बहाना बनाने वालो
ब्लॉग पर शिर्फ़ खबर ढूंढने वालो
शिखंडियों
कृतघ्नो
मौका परस्तों
आंगनबाड़ाओं
जोरू के गुलामो
लड़कियों के नाम पर आईडी चलाकर छल करने वालों
मक्कारों
आज सब के सब निकल पड़े हो अपनी अपनी बहनो बीबियों
बेटियों को लेकर भाइयों आज कोई काम नहीं है
जाओ भाइयों जाओ
Please tell how many seats are filled in these districts.
ReplyDeleteBulandshahr
Etah
Sambhal
Muradabad
Rampur
Badaun
Shazanpur
Sitapur
Lakhemepur khere
Bareily
Badaun.
Is it true that Etah me counselling nahe ho rahe hai?
Please reply
साईंस वर्ग के साथियों जिसने
ReplyDeleteभी टी०ई०टी 2011 पास किया है
ज्यादातर का selection
होना conform है
क्योकि science में सीटों की भरमार
है 36600+29334 = लगभग 66
हजार
जव साईंस वर्ग में इतनी अधिक सीटे
है प्राईमरी और जूनियर को मिलाकर
तो science वर्ग के student
कों चिंतित होने की कोई
अावश्यकता नही है
सीधी वात यह है
ReplyDeleteकि चाहे primary की मेरिट नीचे
आयें चाहे जूनियर की मेरिट नीचे आयें
होगा selection 66 हजार साईंस
student का । मेरिट science
वर्ग की धीरे धीरे गिरना शुरू
होगी आैर अंत तक मात्र 10 हजार
student को छोडकर लगभग
सभी का selection होगा।
क्योकि science में ज्यादा से
ज्यादा 75 हजार student है
जिनकी सं० अव मात्र 70 हजार
ही रह गयी हाेगी क्योकि वी०टी०सी०
science वालें लगभग 5 हजार
student कों नौकरी मिल चुकी है
जोकि पहले 72825 में शामिल थे अव
यह वात आप लोग गांठ वांध कर रख
लो केवल 5 हजार से 7 हजार
science student को छोडकर
लगभग सभी का selection
हाेगा देर सवेर ही सही अगर
प्राईमरी की मेरिट हाई
रही तो जूनियर की मेरिट गिरेगी अगर
जूनियर की हाई
गयी तो प्राईमरी की निश्चित गिरेगी।
science gen में पुरूष वर्ग
ReplyDeleteकी मेरिट 91या92 तक आने
की पूरी संभावना है इसी वीच
आे०वी०सी० की मेरिट 88 या 87
तक आने की पूरी संभावना है
क्योकि gen से obc की मेरिट
4या5 नं० कम रहेगी । female
वर्ग में सभी का selection होने
की पूरी संभावना है।
JAI SHREE RAM JAI HIND.BHAI SAHAB kavi -2 tension ho ja rahi hai mera sci gen 114 hai 22 jagah in Purvanchal.
ReplyDeleteek baat aur mai is samay bihar me hu yaha k v up ka niwas banakar apply kiye hai.
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteTmntbn bhai but sci ke merit too bahut h high h 100 walo ka Bhi chanc nahi lagta
ReplyDeleteThanks a lot tmntbbn sir
ReplyDelete