/* remove this */

Saturday, June 22, 2013

UPTET : 270 शिक्षकों की भर्ती की फिर से कसरत

UPTET / BTC / VBTC Recruitment : 270 शिक्षकों की भर्ती की फिर से कसरत

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / 

Teacher Recruitment News



आगरा। टीईटी पास बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी अभ्यर्थियों से पिछले वर्ष ही बेसिक स्कूलों के 300 पद भरे जानी थे। अभ्यर्थियों के कम पहुंचने से महज 70 पद ही भरे जा सके थे। शेष रिक्त पदों को इस वर्ष भरे जाने की कसरत चल रही है। शुक्रवार को बीएसए ने डायट परिसर में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी के साथ टीईटी पास अभ्यर्थियों को शुक्रवार को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। 230 में से 200 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। इनके प्रमाणपत्रों की जांच के बाद अलग-अलग कैटेगरी की मेरिट तैयार की जाएगी। काउंसलिंग 28 जून को की जाएगी। कोशिश की जाएगी कि 29 जून को काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों का चयन कर सूची नेट पर फीड कर दी जाए।
शासन का निर्देश है कि बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी के रिक्त पदों को भरकर एक जुलाई तक शिक्षकों को स्कूलों में भेज दिया जाए


News Source / Sabhaar : Amar Ujala (22.6.13)


Read more...

Uttrakhand CM Will Visit to Switzerland with His Wife on Next Week

Uttrakhand CM Will Visit to Switzerland with His Wife on Next Week


Aajkal Facebook par yeh news badi charcha mein chal rahee hai -


चूँकि अगले हप्ते का मेरा स्वीटजरलैंड का दौरा पहले से ही प्रस्तावित है इसलिए उसे रद्द करने का कोई सवाल ही नही उठता -- विजय बहुगुणा मुख्यमंत्री उत्तराखंड
Chief Minister was scheduled to visit Switzerland with his wife, For this, he had sought permission from the Ministry of External Affairs since the trip is official.


Maine bhee internet par jab related news search kee to pata chala -

Uttarakhand CM Bahuguna going to Switzerland next week?

Amidst all this has come a report which claimed that state Chief Minister Vijay Bahuguna might be flying to Switzerland next week.

No, the CM has not planned the trip after the floods – it was pre-planned – but he hasn’t shown the empathy to get it cancelled either. 


As per the report in a leading daily, the Chief Minister was scheduled to visit Switzerland with his wife and some state officials. For this, he had sought permission from the Ministry of External Affairs since the trip is official

http://zeenews.india.com/news/uttarakhand/uttarakhand-cm-bahuguna-going-to-switzerland-next-week_856290.html

***************

Read more...

Teacher Eligibility Test Sample Questions / TET Model Question Paper - CTET / UPTET / HTET/WBTET/TNTET/BETET 2013

Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/
Teacher Eligibility Test  Sample Questions / TET Model Question Paper - CTET / UPTET / HTET/WBTET/TNTET/BETET 2013





CHILD DEVELOPMENT AND PEDAGOGY 
1. Due to an extended winter break, the school management arranges for classes during holidays, What will be your reaction as a 
teacher? 
(i) Protest and not take classes. 
(ii) Request reconsideration of decision. 
(iii) Tell students to prepare on their own.
(iv) Accept it as your responsibility. 
2. In your class you find that some students cannot understand a topic because of the wide gap in their previous knowledge. What 
would you do? 
 (i) Arrange extra classes to help them. 
(ii) Ask the parents to arrange help at home. 
(iii) Continue with your classes. 
(iv) Seek Principal’s help. 

LANGUAGE – II (ENGLISH) 
5. Select the most appropriate word to fill in the blanks in the given sentence. 
“The story that the mountaineer_________ was very exciting.” 
 (i) explained 
(ii) narrated 
(iii) repeated
(iv) revealed
6. If you reach the school late, your Principal ___________ angry. 
 (i) will be 
(ii) was being 
(iii) has been 
(iv) is being

MATHEMATICS 
7. The place value of zero in 1341.01 is -  
(i) Hundreds 
(ii) Tens 
(iii) Units
(iv) Tenths 
8. Which of the following numbers is divisible by 2,4,6 and 8. 
 (i) 534800 
(ii) 543888
(iii) 534810
(iv) 542316
 ENVIRONMENTAL STUDIES 
9. The taste buds for bitter taste are present at the - 
(i) centre of tongue. 
(ii) back of tongue. 
(iii) tip of tongue. 
(iv) edges of tongue. 
10. Which part of the plant evaporates water? 
 (i) Stomata. 
(ii) Fruit. 
(iii) Branch. 
(iv) Root. 


2. FOR TEACHERS CLASS VI TO VIII ( Level-2) 
CHILD DEVELOPMENT AND PEDAGOGY 
1. Raja, a student of your class, is very tense due to the acne on his face. What will you do? 
 (i) Ignore him. 
(ii) Tell him that it is normal and is due to hormonal changes. 
(iii) Tell him to go to a doctor as it is a medical problem. 
(iv) Scold and tell him not to waste time on these issues.
   2. Twelve year old Radhika has begun to imitate the style of talking of her teacher. This form of behavior is known as - 
 (i) compensation 
(ii) transference 
(iii) sublimation
(iv) egocentrism

LANGUAGE  (ENGLISH)  
5. Select a word opposite in meaning to the underlined word to complete the given sentence: 
When the enemy attacks a country, its army …………. it with all its might. 
 (i) defeats 
(ii) fights 
(iii) defends 
(iv) repels 
6. Select the word with the correct spelling to fill in the blanks in the given sentence: 
I………………..a letter from my grand father. 
 (i) recieved 
(ii) received
(iii) resieved
(iv) recived 
                                                                                  MATHEMATICS & SCIENCE 
     7. The weight of a 3 month old baby is 6.08 kg. This is 190% of her weight at birth. What was her weight at birth? 
(i) 3.2 kg 
(ii) 3.02 kg
(iii) 2.3 kg
(iv) 2.03 kg. 
8. A star has a diameter of approximately 0.5 that of Earth and mass of 0.1 that of Earth. The force experienced by a body of mass 1 
kg. on the surface of that star compared to that on Earth is greater by factor: 
 (i) 0.2 
(ii) 0.4
(iii) 0.8
(iv) 1 
9. The relative atomic masses of many elements are not whole numbers because -  
 (i) elements are mixtures of isotopes. 
(ii) elements are mixtures of isobars. 
(iii) elements have fractional absolute masses. 
(iv) all elements are not in gaseous state. 
10. After vigorous exercise, a person may experience pain in muscles due to- 
 (i) break down of glucose and release of energy. 
(ii) accumulation of Pyruvic acid. 
(iii) formation and accumulation of Lactic Acid. 
(iv) formation of ethyl alcohol. 
                           SOCIAL STUDIES 
11. One of the possible reasons for the absence of pompous buildings in the Harappan cities was -  
 (i) Low living standard of the Harappan people. 
(ii) absence of class distinction in the Harappan society. 
(iii) absence of a monarchical system of government. 
(iv) scarcity of requisite material necessary for their construction. 
12. Which climatic region has the least temperature range? 
 (i) Equatorial region 
(ii) Monsoon region
(iii) Tropical region
(iv) Tundra region 


Read more...

HTET Admit Card / Hall Ticket : एचटेट: एडमिट कार्ड के साथ दिखाना होगा आईडी प्रूफ भी, बोर्ड ने जारी किए रोल नंबर



HTET Admit Card / Hall Ticket : एचटेट: एडमिट कार्ड के साथ दिखाना होगा आईडी प्रूफ भी, बोर्ड ने जारी किए रोल नंबर









HTET 2013 Haryana TET  hbse.nic.in Haryana Teachers Eligibility Test (HTET) Exam Date Notification Books | Study Materials Free Question Paper HTET 2013 Paper I and Paper II For Upper Primary (Class VI to VIII) and Lower Primary (Class I to V) Teachers Recruitment





To Download HTET 2013 Admit Card / Hall Ticket -  Click Here  

हिसार. हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) देने वाले उम्मीदवारों को इस बार अपने साथ पहचान की कोई आईडी लेकर जानी होगी। बोर्ड की ओर से इस परीक्षा के लिए शुक्रवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर इस एडमिट कार्ड के साथ कोई पर्सनल आईडी भी दिखानी होगी। तभी उन्हें परीक्षा में बैठने दिया जाएगा।

बोर्ड की ओर से इस बार एचटेट की परीक्षा 25 व 26 जून को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ली जा रही है। पहले दिन जहां पीजीटी (ग्रुप थ्री) की परीक्षा होगी, वहीं दूसरे दिन पीआरटी और टीजीटी कैटेगरी के एग्जाम होंगे।

एचटेट के परीक्षार्थियों के लिए अभी तक बोर्ड डाक के माध्यम से रोल नंबर जारी करता रहा है। लेकिन इस बार रोल नंबर की जगह ऑन लाइन एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। जिसे विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। हालांकि इस एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी की फोटो और हस्ताक्षर हैं, लेकिन फिर भी उम्मीदवारों को अपनी पहचान के लिए अलग से कोई आईडी लानी अनिवार्य की गई है। इस आईडी में वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड में से कोई भी एक आईडी दिखानी होगी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर आधा घंटे पहले पहुंचने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए लिया फैसला
सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग को बीते टेस्ट के दौरान अकसर यह शिकायत मिलती थी कि कुछ लोग धोखाधड़ी कर अपनी जगह किसी को और को टेस्ट में बैठा देते हैं।

दरअसल वे फार्म भरते समय उसमें नाम तो अपना लिखता थे लेकिन उस व्यक्ति की फोटो लगा देते थे जिसे अपनी जगह टेस्ट में बैठाना होता था। इसलिए वे पकड़ में नहीं आते थे। इसीलिए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया कि एडमिट कार्ड के साथ एक अन्य पहचान पत्र भी परीक्षार्थियों से लिया जाए ताकि फर्जीवाड़े की गुंजाइश ही न बचे
************************************
Important to note : You must carry Photo I Card / ID Proof along with downloaded admit card to give HTET 2013 Exam




***************
Read more...

www.tetpunjab.com Punjab State Teacher Eligibility Test (PSTET 2013) Result Declared



State Council of Educational Research & Training, Punjab
Punjab State Teacher Eligibility Test (PSTET 2013) Result Declared


PSTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


PSTET Result has been declared.

PSTET-1 was taken for ETT candidates whereas PSTET-2 was conducted for B.Ed. candidates. Both tests were taken on June 9 in 391 centers across the state

 Total 60,382 candidates appeared for PSTET-1, out of which 4251 candidates (7.04 %) cleared the test. He further said that 1, 68,396 candidates were appeared for PSTET-2 and 5141 candidates (3.05%) managed to pass the test.


To See Result, Click on following link - http://www.tetpunjab.com/SearchResult.aspx

Helpline Number - 1860-180-1815 (Toll free)
9412225263, 64, 65
09:00 AM to 06:00 PM (Mon - Sat)

Read more...

HTET / PGT Teacher Recruitment Haryana : फर्जी प्रमाणपत्र के जरिये आवेदन करने वाला गिरफ्तार


HTET / PGT Teacher Recruitment Haryana  : फर्जी प्रमाणपत्र के जरिये आवेदन करने वाला गिरफ्तार

मेवात में जून 2012 में पीजीटी (फिजिक्स) के लिए निकाली गई रिक्तियों के दौरान फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र संलग्न करने वाले एक आवेदनकर्ता को थाना सारन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आवेदनकर्ता ने यह प्रमाणपत्र नंगला एंक्लेव पार्ट-1 स्थित एक स्कूल के प्रधानाचार्य से बनवाया था। पुलिस ने एफआइआर में सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा के उपनिदेशक की शिकायत पर स्कूल प्रधानाचार्य और तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी को भी नामजद किया है।

मामले की जांच कर रहे एएसआइ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह उन्हें पुलिस आयुक्त कार्यालय से आई डाक में उपरोक्त शिकायत मिली थी। उसे पंजीकृत करते हुए आरोपियों की पहली कड़ी आवेदनकर्ता रूपेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। रूपेंद्र ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि उसने जून 2012 में मेवात में पीजीटी फिजिक्स पद के लिए निकली रिक्तियों के अनुसार आवेदन किया था। इसमें संबंधित विषय को पढ़ाने का चार वर्ष अनुभव प्रमाण पत्र चाहिए था। रुपेंद्र ने यह प्रमाण पत्र नंगला एंक्लेव पार्ट-1 स्थित केएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य केसी गौतम के जरिये बनवा लिया।

बनाए गए अनुभव प्रमाण पत्र को तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने सत्यापित भी कर दिया। राजीव कुमार इन दिनों मेवात में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर हैं। साक्षात्कार के दौरान जो अध्यापक रुपेंद्र का इंटरव्यू ले रहा था, उसने जब अनुभव प्रमाण पत्र देखा तो वह सकपका गया। इंटरव्यू लेने वाले अध्यापक ने रुपेंद्र से कहा कि जिस स्कूल का यह अनुभव प्रमाण पत्र हैं, वहां फिजिक्स विषय की पढ़ाई ही नहीं होती तो फिर प्रमाण पत्र कैसे बनवा लिया। वहीं से मामले की जांच शुरू हो गई।

जांच होते-होते बृहस्पतिवार को पुलिस तक पहुंची। जांच अधिकारी एएसआइ लक्ष्मण ने बताया कि रुपेंद्र को शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया है। दूसरा आरोपी केसी गौतम अभी जांच में शामिल नहीं हुआ है


News Source / Sabhaar : Jagran (22 Jun 2013)


Read more...

Jaankaree Kuch Alag Hatke

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
Jaankaree Kuch Alag Hatke 

Mobile Batter Recharge During Emergency
Mobile Safety from theft / misplaced / lost

Key inside car and door is auto locked then how your mobile can help to unlock the door


मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातें जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती लेकिन मुसीबत के बक्त यह मददगार साबित होती है ।
इमरजेंसी नंबर -दुनिया भर में मोबाइल का इमरजेंसी नंबर 112 है । अगर आप मोबाइल की कवरेज एरिया से बाहर हैं तो 112 नंबर द्वारा आप उस क्षेत्र के नेटवर्क को सर्च कर लें . ख़ास बात यह हैकि यह नंबर तब भी काम करता है जब आपका कीपैड लौक हो !
जान अभी बाकी है-मोबाइल जब बैटरी लो दिखाए और उस दौरान जरूरी कॉल करनी हो , ऐसे में आप *3370# डायल करें , आपका मोबाइल फिर से चालू हो जायेगा और आपका सेलफोन बैटरी में 50 प्रतिशत का इजाफा दिखायेगा ! मोबाइल का यह रिजर्व दोबारा चार्ज हो जायेगा जब आप अगली बार मोबाइल को हमेशा की तरह चार्ज करेंगे !
मोबाइल चोरी होने पर-मोबाइल फोन चोरी होने की स्थिति में सबसे पहले जरूरत होती है , फोन को निष्क्रिय करने की ताकि चोर उसका दुरुपयोग न कर सके । अपनेफोन के सीरियल नंबर को चेक करने के लिए *#06# दबाएँ . इसे दबाते हीं आपकी स्क्रीन पर 15 डिजिट का कोड नंबर आयेगा . इसे नोट कर लें और किसी सुरक्षित स्थान पर रखें . जब आपका फोन खो जाए उस दौरान अपने सर्विस प्रोवाइडर को ये कोड देंगे तो वह आपके हैण्ड सेट को ब्लोक कर देगा !
कार की चाभी खोने पर -अगर आपकी कार की रिमोट केलेस इंट्री है और गलती से आपकी चाभी कार में बंद रह गयी है और दूसरी चाभी घर पर है तो आपका मोबाइल काम आ सकता है ! घर में किसी व्यक्ति के मोबाइल फोन पर कॉल करें ! घर में बैठे व्यक्ति से कहें कि वह अपने मोबाइल को होल्ड रखकर कार की चाभी के पास ले जाएँ और चाभी के अनलॉक बटन को दबाये साथ ही आप अपने मोबाइल फोन को कार के दरवाजे के पास रखें , दरवाजा खुल जायेगा ! है न विचित्र किन्तु सत्य





Read more...

UPTET / LT GRADE BUMPER RECRUITMENT : UP GOVT GOING TO FILL 7000 VACANCIES (likely to increase ) OF PRINCIPAL , LT GRADE TEACHER , LECTURER

UPTET / LT GRADE BUMPER RECRUITMENT : UP GOVT GOING TO FILL 7000 VACANCIES (likely to increase ) OF PRINCIPAL , LT GRADE TEACHER , LECTURER

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News




सात हजार शिक्षकों की होगी भर्ती इलाहाबाद (एसएनबी)।
प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना संजोए प्रतियोगियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक सेवा चयन बोर्ड एक साल के भीतर करीब सात हजार शिक्षकों की चयन करेगा। रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए चयन बोर्ड तेजी से जुट गया है। करीब 1900 क्षिक्षकों के पदों को भरने के लिए अगस्ति  सतम्बर महीने में चयन बोर्ड लिखित परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। इसके साथ ही जुलाई-अगस्त में पांच हजार और पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों से अधियाचन मांगे जा रहे हैं। अब तक 4400 रिक्त पदों के अधियाचन चयन बोर्ड के पास आ भी चुके हैं। कुछ जिला विद्यालय निरीक्षक अधियाचन भेजने में कोताही बरत रहे हैं, जिन्हें तलब करने की तैयारी चल रही है। चयन बोर्ड को उम्मीद है कि रिक्तियों का आकड़ा पांच हजार पहुंचेगा। प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य, एलटी ग्रेड एवं प्रवक्ता बनने की ललस लिए बैठे अभ्यर्थियों की बल्ले-बल्ले होनी वाली है। तीनों ही पदों पर चयन बोर्ड बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रहा है। इसी कड़ी में अगस्त-सितम्बर माह मे एलटी ग्रेड के 1479 एवं प्रवक्ता के 383 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही 30 जून, 2014 तक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में भी रिक्त हो रहे प्रधानाचायरे, एलटीग्रेड एवं प्रवक्ता के रिक्त हो रहे पदों को भी एक साल के भीतर भरने की तैयारी चल रही है। इसके लिए चयन रिक्त पड़े पदों को पूरा ब्योरा चयन बोर्ड जिला विद्यालय निरीक्षकों से मंगा रहा है। जून तक रिक्त पड़े पदों का अधियाचन मिलने के बाद जुलाई-अगस्त तक विज्ञापन जारी कर देगा। चयन बोर्ड को अब तक 4400 रिक्त पदों का अधियाचन मिल चुका है। जिसमें प्रधानाचायरे के 585, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के 3165 एवं प्रवक्ताओं के साढ़े छह सौ पद शामिल हैं। जून के अंत तक इन रिक्तियों की तादाद पांच हजार पहुंचने की संभावना है। रिक्तियां बढ़ने के पीछे चयन बोर्ड का तर्क भी है




News Source / Sabhaar : एसएनबी
**********************************
Read more...

UP POLICE CONSTABLE DIRECT RECRUITMENT -2013 REVISED ADVERTISEMENT BY INCREASING NUMBER OF POSTS FROM 20000 TO 35500


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
उत्तर प्रदेश पुलिस में पुलिस आरक्षी के पदों पर सीधी भर्ती-2013 (UP POLICE CONSTABLE DIRECT RECRUITMENT -2013 ) / 

REVISED ADVERTISEMENT BY INCREASING NUMBER OF POSTS FROM 20000 TO 35500



आवेदन की समय सारिणी-
(अ) ओ.एम.आर. आवेदन पत्रों के लिए-आवेदन पत्र अधिसूचित डाकघरों से प्राप्त करने की प्रारम्भिक तिथि : 18/07/2013
आवेदन पत्र अधिसूचित डाकघरों में जमा करने की अंतिम तिथि : 20/08/2013
(ब) ऑनलाइन आवेदन पत्रों के लिए-
       
1. पंजीकरण आरम्भ होने की तिथि - 18/07/2013 (00.00.01)
       2. पंजीकरण समाप्त होने की तिथि - 18/08/2013 

       3. आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि - 19/08/2013
       4. आवेदन स्वीकार किये जाने की अंतिम तिथि - 20/08/2013
Read more...

Friday, June 21, 2013

Uttrakhand Kedarnath Disaster उत्तराखंड में तबाही


Uttrakhand Kedarnath Disaster उत्तराखंड में तबाही


News
हेमकुंड में 50 यात्री बह गए: हेमकुंड साहिब में तबाही का मंजर क्या था यह वहां से लौटे एक यात्री सुखप्रीत ने मीडिया को बताया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने 200 से ज्यादा मोटरसाइकलों को नदी में समाते देखा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बच्चों समेत करीब 50 यात्री नदी में गिरे हैं

पति के शव के साथ गुजारे दो दिन: सबसे दर्दनाक दास्तां सहारनपुर निवासी सविता नागपाल की है। सविता अपने पति सुरेंद्र नागपाल के साथ बद्रीनाथ यात्रा पर गई थीं। सोमवार रात अचानक होटेल में पानी घुसने के बाद यह बुजुर्ग दंपती ठौर की तलाश में सड़क पर आ गया। मलबे की चपेट में आकर पति सुरेंद्र नागपाल की मौत हो गई। सविता दो दिन तक अपने पति के शव के पास रोती-बिलखती रहीं। तीसरे दिन बेटे मुकेश के पहुंचने पर पति का अंतिम सस्कार किया जा सका। मुकेश को देहरादून में ही पिता के मरने की खबर मिल गई थी। वह मीडिया के सामने बद्रीनाथ जाने की गुहार लगाते देखे गए थे। बाद में वह किसी तरह वहां पहुंचे





Some People said this story : -
Kya Aap Isko Prakritik Aapda Manenge Ya Deveey Aapda

Ham logo ko Science / Nature ki Power Samjhnee Chahiye. Positive Powers Ke Liye Bhagwaan Mein Aastha Banaye Rakhen Par nakratmak VichaarDhara na Rakhen

Vishvash Karen Ki Bhagwaan Achhe Karya Karte Hain.

I got this story from internet -
केदारनाथ में तबाही के पीछे एक सामान्य प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि धारी देवी का अभिशाप है -


श्री केदारनाथ में तबाही का कारण
--------------------------------
एक पहाड़ी बुजुर्ग से गहरी और लंबी बातचीत के आधार पर निष्कर्ष ये निकला कि ये प्रत्यक्ष देवी विपदा है.
यहाँ पर देवी विपदा से मेरा वो मतलब नहीं जैसा कि सरकार समझती है या आमतौरपर समझा जाता है.
ये प्रत्यक्ष देवी का प्रकोप है. यो लोग पहाड के निवासी है वो ये बात जानते है कि पहाड के देवी देवता कितने जल्दी रुष्ट होते है.
जिस दिन ये देवी आपदा हुई , मतलब शनिवार की शाम को, उसी दिन शाम को "धारी देवी" के मंदिर को विस्तापित किया गया था. लगभग शाम को ६ बजे और केदारनाथ में जो भरी तबाही हुई वो भी लगभग ८ बजे शुरू हुई. मौसम विभाग के अनुसार जहा जून के मानसून में 70mm बारिश का अनुमान होता है परन्तु वहा 300mm बारिश हुई. वो भी सिर्फ ३० घंटो में.
माँ धारी देवी बड़ी प्रत्यक्ष शक्ति हैउस क्षेत्र की. वो दिन में 3 बार अपना रूप बदलती है. वहां के निवासी ये सब जानते है. किन्तु कांग्रेस सरकार वह पर एक बाँध बना रही है जिससे मंदिर को uplift करने की जरुरत थी. स्थानीय लोग दो गुटो में बाते हुए थे. एक मंदिर को हटाना चाहता था और एक गुट नहीं.
पर सरकार ने मंदिर की मूर्ति को विस्थापित कर ही दिया. जिसका परिणाम आपके सामने है.
मेरा मानना है कि यदि ऐसी स्थिति किसीमस्जिद या माजर को लेकर होती टो सारकार कोई दूसरा रास्ता खोजती.
जैसा दिल्ली में सुभाष मेट्रो station के पास किया.
मित्रों हम माँ धारी देवी से क्षमाप्रार्थना करते है कि वो हम सबकोक्षमा करे व सरकार को अकल दे.
जय माता जी

***************************


Read more...

Thursday, June 20, 2013

UPTET / ALLAHABAD HIGHCOURT : DOES UP GOVT MADE ANY CIRCULAR - REQUIREMENT OF PASSING TET EXAM BY WORKING TEACHERS WITHIN 5 YEARS

UPTET / ALLAHABAD HIGHCOURT : DOES UP GOVT MADE ANY CIRCULAR - REQUIREMENT OF PASSING TET EXAM BY WORKING TEACHERS WITHIN 5 YEARS





Read more: http://joinuptet.blogspot.com (VISIT ALSO FOR UPTET SPECIFIC INFO)


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 54362 of 2011

Petitioner :- Indrasan Singh
Respondent :- State Of U.P. And Others
Petitioner Counsel :- R.P.Dubey,Manoj Kumar Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.,V.K.Kushwaha

Hon'ble Arun Tandon,J.
Shri K.S.Kushwaha, learned Standing Counsel made an attempt to suggest to this Court that in view of Section 2 (n) read with Section 23 and Section 38 of the Right to Free and Compulsory Education Act, 2009 along with the notification issued by the Central Government dated 31.03.2010 appointing National Council for Teachers Education (N.C.T.E.) as the academic authority to lay down the minimum qualifications for a person to be eligible to be appointed as teacher along with Rule 15 of the U.P. Right to Free and Compulsory Education Rules, 2011 submits that no teacher in any institution covered within the definition of School under Section 2(n) of the Act, 2009 which will include all institutions run by the Basic Shiksha Parishad namely Junior Basic Schools and Senior Basic Schools as well as recognised and aided Junior High School, can be appointed unless he has passed teacher's eligibility test. In view of the recital in the notification dated 27.07.2011 pertaining to the Rules, 2011 all earlier Rules on the subject with regard to the qualification of teachers in Schools stand superceded. Therefore, the district level authorities are justified in refusing to nominate a nominee to the Selection Committee to be constituted under the Rules, 1978 for the Junior High Schools concerned in as much as in the Advertisement it had not been mentioned that the persons with T.E.T. qualification alone can apply. 
This Court will address to the contentions so raised later. But on reading of Section 23 of Act, 2009 proviso, this Court finds that it has further been provided that if a teacher already working and is not possessed of the minimum qualification as is laid down under Section 23 shall acquire minimum qualification within a period of five years.
The question, therefore, arises as to whether the State after framing the Rules of 2011 has issued any direction/notification to all education authorities of the State of U.P. asking them to ensure that the teachers already working in various institutions run and managed by the Basic Shiksha Parishad as well as those which are recognized and aided Junior High Schools are made aware of the said requirement of passing the TET examination within five years from the date the said qualification has come into force.
Let the Secretary (Secondary Education) file his personal affidavit disclosing whether any such letter/circular with reference to Section 23(3) has been issued by the State till date and, if not, reasons for the same must be stated. He also explain as to how the statutory Rules framed in exercise of powers under Section 19 of the U.P. Basic Education Act can be superceded by framing of Rules in exercise of powers under Section 38 of Act No. 35 of 2009. 
Prima facie this Court is of the opinion that both the Acts operate in separate fields. 
Put up for further hearing on 01.05.2012. 
Dated :17.04.2012
VR/54362/11




Read more...

UPTET : ALLAHABAD HIGHCOURT CASES

UPTET : ALLAHABAD HIGHCOURT CASES







HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 30

Case :- WRIT - A No. - 28616 of 2013

Petitioner :- Smt. Chandra Kala Bharati
Respondent :- State Of U.P.& 2 Ors.
Petitioner Counsel :- Ajay Kumar Yadav
Respondent Counsel :- C.S.C.,Sanjay Chaturvedi

Hon'ble Amreshwar Pratap Sahi,J.
Heard learned counsel for the petitioner.
The petitioner is claiming salary for the period he has worked on the ground that the petitioner was not aware of any such Rule applying the TET to the petitioner as well. It is undisputed that the petitioner was appointed after 23.8.2010 which is date of the Notification of the National Council for Teacher Education.
In the circumstances, ignorance cannot be pleaded in law by the petitioner. If his appointment was void without having possessed the qualifications prescribed then in that event, the petitioner cannot claim salary as a matter of right.
The petitioner has relied on the order passed by the Coordinate Bench on 14.12.2012 in Writ Petition No.65146 of 2012. I am unable to persuade myself to accept the view expressed therein and, therefore, the matter may require a reference. However, Sri Sanjay Chaturvedi informs that this Court has already entertained a Special Appeal No.1467 of 2012 in such a matter and the same is pending consideration.
List after the judgment in the aforesaid Special Appeal.
Order Date :- 21.5.2013
Irshad

************************

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 30

Case :- WRIT - A No. - 26841 of 2013

Petitioner :- Akhilesh Kumar Singh
Respondent :- State Of U.P.& 3 Ors.
Petitioner Counsel :- Dr. G.S.D.Mishra
Respondent Counsel :- C.S.C.,Jay Ram Pandey

Hon'ble Amreshwar Pratap Sahi,J.
Heard learned counsel for the petitioner and Sri Jai Ram Pandey for the respondents.
The petitioner claims himself to be the rightful claimant to be awarded the benefit of compassionate appointment after the death of his father Bans Bahadur Singh, who is said to have died on 29.12.2011 while working as Assistant Teacher in a Junior High School. The petitioner claims that he is duly qualified and has also passed the TET.
In the circumstances, let the petitioner approach the respondent No.2 alongwith a certified copy of this and the respondent No.2 shall examine the claim of the petitioner and pass appropriate orders in accordance with law within 6 weeks from the date of production of a certified copy of this order before him after calling for a report in case so required from the concerned authority.
With the aforesaid observations, the writ petition is disposed of.
Order Date :- 14.5.2013
Irshad




Read more...