/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, June 22, 2013

UPTET / LT GRADE BUMPER RECRUITMENT : UP GOVT GOING TO FILL 7000 VACANCIES (likely to increase ) OF PRINCIPAL , LT GRADE TEACHER , LECTURER

UPTET / LT GRADE BUMPER RECRUITMENT : UP GOVT GOING TO FILL 7000 VACANCIES (likely to increase ) OF PRINCIPAL , LT GRADE TEACHER , LECTURER

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News




सात हजार शिक्षकों की होगी भर्ती इलाहाबाद (एसएनबी)।
प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना संजोए प्रतियोगियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक सेवा चयन बोर्ड एक साल के भीतर करीब सात हजार शिक्षकों की चयन करेगा। रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए चयन बोर्ड तेजी से जुट गया है। करीब 1900 क्षिक्षकों के पदों को भरने के लिए अगस्ति  सतम्बर महीने में चयन बोर्ड लिखित परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। इसके साथ ही जुलाई-अगस्त में पांच हजार और पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों से अधियाचन मांगे जा रहे हैं। अब तक 4400 रिक्त पदों के अधियाचन चयन बोर्ड के पास आ भी चुके हैं। कुछ जिला विद्यालय निरीक्षक अधियाचन भेजने में कोताही बरत रहे हैं, जिन्हें तलब करने की तैयारी चल रही है। चयन बोर्ड को उम्मीद है कि रिक्तियों का आकड़ा पांच हजार पहुंचेगा। प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य, एलटी ग्रेड एवं प्रवक्ता बनने की ललस लिए बैठे अभ्यर्थियों की बल्ले-बल्ले होनी वाली है। तीनों ही पदों पर चयन बोर्ड बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रहा है। इसी कड़ी में अगस्त-सितम्बर माह मे एलटी ग्रेड के 1479 एवं प्रवक्ता के 383 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही 30 जून, 2014 तक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में भी रिक्त हो रहे प्रधानाचायरे, एलटीग्रेड एवं प्रवक्ता के रिक्त हो रहे पदों को भी एक साल के भीतर भरने की तैयारी चल रही है। इसके लिए चयन रिक्त पड़े पदों को पूरा ब्योरा चयन बोर्ड जिला विद्यालय निरीक्षकों से मंगा रहा है। जून तक रिक्त पड़े पदों का अधियाचन मिलने के बाद जुलाई-अगस्त तक विज्ञापन जारी कर देगा। चयन बोर्ड को अब तक 4400 रिक्त पदों का अधियाचन मिल चुका है। जिसमें प्रधानाचायरे के 585, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के 3165 एवं प्रवक्ताओं के साढ़े छह सौ पद शामिल हैं। जून के अंत तक इन रिक्तियों की तादाद पांच हजार पहुंचने की संभावना है। रिक्तियां बढ़ने के पीछे चयन बोर्ड का तर्क भी है




News Source / Sabhaar : एसएनबी
**********************************