/* remove this */

Thursday, August 29, 2013

UPTET 2011 / 2013 / Upper Primary Teacher Recruitment UP, : यूपी टीईटी और जूनियर हाई स्कूल शिक्षकों की भर्ती


UPTET 2011 / 2013 / Upper Primary Teacher Recruitment UP, : यूपी टीईटी और जूनियर हाई स्कूल शिक्षकों की भर्ती 

आज कल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निकाली गयी भर्ती बड़ी चर्चाओं में है , हर कोई अपने हिसाब से सोच रहा है । 

हर कोई अपने अपने हिसाब से भर्ती के लिए शिक्षक योग्यता को बता रहा है , आइये देखते हैं क्या क्या परेशानी लोग जाता रहे हैं -
1. कोई इस भर्ती में 35 वर्ष की उम्र सीमा को सही नहीं बता रहा है, कारण में कहना है कि बहुत से विभागों में उम्र सीमा 40 है , तो कोई उसके प्रतिरोध में केंद्रीय विद्यालय संघटन द्वारा टीजीटी शिक्षकों की 35 वर्ष उम्र सीमा बता रहा है 
कुछ लोगो के कहना है कि इस उम्र सीमा से आरक्षित वर्ग को फायदा पहुँचाने की कोशिश है और इसके लिए 
अनारक्षित वर्ग के उम्र दराज लोग उम्र सीमा बढाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खट  खटाएंगे 

2. कुछ लोगो का तर्क है कि प्रोफेशनल कोर्स ( बी सी ए , बी . टेक ) व  अन्य स्नातक (बी .कोम गणित विषय पढने वाले ) इस जूनियर गणित - विज्ञानं के लिए पात्र हैं तो कुछ अभ्यर्थी (बी .एस सी आदि जिन्होंने विज्ञानं / गणित को मुख्य विषय के रूप में पड़ा है ) का मानना है कि एसा नहीं है क्योंकि केंद्रीय विद्यालय संघठन  ने विज्ञानं / गणित टीजीटी शिक्षकों की भर्ती में जो क्वालिफिकेशन मांगी है उसको देखा जाये स्नातक में मुख्य विषय में गणित /साइंस होना चाहिए । 

शासनादेश में स्थिति थोड़ी सी अस्पष्ट दिखाई दे रही है उसमे 
स्नातक स्तर पर जिन अभ्यर्थियों ने एक विषय के रूप में विज्ञान/गणित के साथ स्नातक किया हो वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं
सामान्यत बी .एस सी में तो अभ्यर्थी तीनो साल विज्ञानं / गणित को पड़ते हैं , लेकिन बी .टेक व बी सी ए में ऐसा नहीं है और उनको अपना मुख्य विषय को अंतिम वर्ष में पढ़ना  पड़ता है , जैसा कि - बी सी ए वाले कंप्यूटर विषय पढते  हैं और बी .टेक कंप्यूटर  इंजीनियरिंग वाले कंप्यूटर विषय   को , बी .टेक मैकेनिकल   इंजीनियरिंग वाले मैकेनिकल  विषय को अंतिम वर्ष में मुख्य रूप से पढते  हैं 
बी . कोम में भी सांख्यिकी , गणित पढाई जाती है 

कुछ एक लोगो का कहना हैकि यू पी टी ई टी में  82 मार्क्स पर फेल है जबकि सीटीईटी 82  मार्क्स पर पास है 
http://joinuptet.blogspot.in/2013/07/uptet-petitioner-claimed-82150-in-ctet.html

एक बात ये भी है कि जिन लोगो ने  टेट परीक्षा को आरक्षित श्रेणी का लाभ लेकर उत्तरं की है वे लोग 
जूनियर शिक्षकों की श्रेणी में जनरल की सीट्स में आयेंगे कि नहीं । 
पूरे आसार इस बात के  हैं कि वे टेट आरक्षित वर्ग से उत्तीर्ण अभ्यर्थी जूनियर शिक्षकों की आरक्षित 
श्रेणी में ही रहेंगे । 
जैसा कि अभी इलाहबाद हाई कोर्ट में मामला विवाद में आया था और उसके बाद निपटारा हुआ 

इस समय अफवाहों का बाजार काफी गर्म है , जिसका नहीं हो रहा या शैक्षिक अर्हता  पूरी नहीं कर पा  रहा , वह 
तमाम तरह से सोशल  मीडिया  में बहकी बहकी बातें कर रहा है । 

कुछ लोगो का कहना है'कि सरकार लेप टॉप / बेरोजगारी भत्ते के लिए धन जुटा  रही है और यह भर्ती 
भी कुछ समय बाद लटक जायेगी । 

कुछ का कहना है कि फीस प्रत्येक जिले की  जगह पूरे यू पी की
भर्ती के लिए एक फीस रखनी चाहिए , आखिर बेरोजगार लोग इतना पैसा कैसे खर्च करेंगे । 
सीट सुरक्षित करने के लिए एक बेरोजगार को 10-20  जगह एप्लाई करना पडेगा और पांच से दस हजार तक खर्चा हो जाएगा 
और अगर मेरिट बहुत कम है तो इससे भी ज्यादा जगह एप्लाई करना पडेगा 


मेरा ख्याल है कि  इतने बड़े पैमाने पर  जूनियर शिक्षकों की पहली बार निकली है , 
यह भर्ती बहुत ही सुनहरा चांस है और मोके बार बार नहीं आते । 

समझदारी से काम लेते हुए समझदारी से एप्लाई कीजिए । 
विवाद वाले मुद्दे अगर कोई होंगे तो वह जल्द ही सुलझ जायेंगे । 



Read more...

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : Junior High School Teacher Advertisement Published


UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP :  Junior High School Teacher Advertisement Published


Today Advertisement Published by Various Districts of UP in Local news Paper -

















Read more...

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : 29334 Junior High School Teacher Recruitment : विज्ञान व गणित शिक्षकों के लिए आवेदन कल से http://upbasiceduboard.gov.in


विज्ञान व गणित शिक्षकों के लिए आवेदन कल से



UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /  


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के सहायक अध्यापक पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन शुक्रवार 30 अगस्त से 30 सितंबर तक लिए लाएंगे। बृहस्पतिवार को विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया है। स्नातक, बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, बीएड टीईटी पास वाले आवेदन के लिए पात्र होंगे। टीईटी में न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाना अनिवार्य होगा। आरक्षित वर्ग के लिए 55 फीसदी अंक की अनिवार्यता होगी।
उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित के 14667 और विज्ञान के 14667 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। कुल 29,334 सहायक अध्यापक पदों पर होने वाली भर्ती के लिए ऑनलाइन http://upbasiceduboard.gov.in लिए जाएंगे। सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए 500 और अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क होगा। इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ई-चालान बनवाना होगा। एटीएम, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी पैसा जमा किया जा सकेगा

News Sabhaar : Amar Ujala (29.8.13)


UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher

Read more...

UPTET / Shiksha Mitra News : टीईटी के नाम पर भड़के शिक्षा मित्र, करेंगे विरोध


UPTET / Shiksha Mitra News : टीईटी के नाम पर भड़के शिक्षा मित्र, करेंगे विरोध

लखनऊ। शिक्षा मित्र टीईटी के नाम पर भड़क गए हैं। उनका कहना है कि 13 साल की सेवा के बाद उनके लिए टीईटी की अनिवार्यता नहीं होनी चाहिए। वह पहले से ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं और शिक्षक की श्रेणी में आते हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद उन्हें प्रशिक्षित कर समायोजित करते हुए वेतनमान दिया जाना चाहिए न कि टीईटी की अनिवार्यता उन पर लागू की जानी चाहिए। शिक्षा मित्र शीघ्र ही इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगे। इसके बाद भी इस पर विचार न किया गया तो आंदोलन छेड़ेंगे।
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में मौजूदा समय करीब 1.76 लाख शिक्षा मित्र बच्चों को पढ़ाते हैं। प्रदेश में शिक्षा मित्रों को रखने की प्रक्रिया वर्ष 2000 से शुरू हुई थी। राज्य सरकार ने वर्ष 2011 में इन्हें दो वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बनाने का निर्णय किया था। पर हाईकोर्ट की ने 30 मई 2013 को यह आदेश दिया है कि प्राइमरी स्कूलों में टीईटी पास ही केवल शिक्षक बनने के लिए पात्र होगा। बेसिक शिक्षा विभाग इसके आधार पर संशोधित नियमावली का प्रस्ताव तैयार कर रहा है।
आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शाही और उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष के अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने कहा है कि टीईटी नए शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य है।
शिक्षा मित्र तो शिक्षक की श्रेणी में आते हैं, ऐसे में उनके ऊपर टीईटी नहीं थोपा जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि शिक्षा मित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेगा और इस संबंध में अपना पक्ष रखेगा


News Sabhaar: अमर उजाला (29.8.13)
Read more...

Wednesday, August 28, 2013

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : 29334 Junior High School Teacher Updated Government Order


UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : 29334 Junior High School Teacher Updated / Corrigendum Government Order


UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /  












Source : Info taken from Facebook




Read more...