आज कल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निकाली गयी भर्ती बड़ी चर्चाओं में है , हर कोई अपने हिसाब से सोच रहा है ।
हर कोई अपने अपने हिसाब से भर्ती के लिए शिक्षक योग्यता को बता रहा है , आइये देखते हैं क्या क्या परेशानी लोग जाता रहे हैं -
1. कोई इस भर्ती में 35 वर्ष की उम्र सीमा को सही नहीं बता रहा है, कारण में कहना है कि बहुत से विभागों में उम्र सीमा 40 है , तो कोई उसके प्रतिरोध में केंद्रीय विद्यालय संघटन द्वारा टीजीटी शिक्षकों की 35 वर्ष उम्र सीमा बता रहा है
कुछ लोगो के कहना है कि इस उम्र सीमा से आरक्षित वर्ग को फायदा पहुँचाने की कोशिश है और इसके लिए
अनारक्षित वर्ग के उम्र दराज लोग उम्र सीमा बढाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खट खटाएंगे
2. कुछ लोगो का तर्क है कि प्रोफेशनल कोर्स ( बी सी ए , बी . टेक ) व अन्य स्नातक (बी .कोम गणित विषय पढने वाले ) इस जूनियर गणित - विज्ञानं के लिए पात्र हैं तो कुछ अभ्यर्थी (बी .एस सी आदि जिन्होंने विज्ञानं / गणित को मुख्य विषय के रूप में पड़ा है ) का मानना है कि एसा नहीं है क्योंकि केंद्रीय विद्यालय संघठन ने विज्ञानं / गणित टीजीटी शिक्षकों की भर्ती में जो क्वालिफिकेशन मांगी है उसको देखा जाये स्नातक में मुख्य विषय में गणित /साइंस होना चाहिए ।
शासनादेश में स्थिति थोड़ी सी अस्पष्ट दिखाई दे रही है उसमे
स्नातक स्तर पर जिन अभ्यर्थियों ने एक विषय के रूप में विज्ञान/गणित के साथ स्नातक किया हो वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं
सामान्यत बी .एस सी में तो अभ्यर्थी तीनो साल विज्ञानं / गणित को पड़ते हैं , लेकिन बी .टेक व बी सी ए में ऐसा नहीं है और उनको अपना मुख्य विषय को अंतिम वर्ष में पढ़ना पड़ता है , जैसा कि - बी सी ए वाले कंप्यूटर विषय पढते हैं और बी .टेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग वाले कंप्यूटर विषय को , बी .टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग वाले मैकेनिकल विषय को अंतिम वर्ष में मुख्य रूप से पढते हैं
बी . कोम में भी सांख्यिकी , गणित पढाई जाती है
कुछ एक लोगो का कहना हैकि यू पी टी ई टी में 82 मार्क्स पर फेल है जबकि सीटीईटी 82 मार्क्स पर पास है
http://joinuptet.blogspot.in/2013/07/uptet-petitioner-claimed-82150-in-ctet.html
एक बात ये भी है कि जिन लोगो ने टेट परीक्षा को आरक्षित श्रेणी का लाभ लेकर उत्तरं की है वे लोग
जूनियर शिक्षकों की श्रेणी में जनरल की सीट्स में आयेंगे कि नहीं ।
पूरे आसार इस बात के हैं कि वे टेट आरक्षित वर्ग से उत्तीर्ण अभ्यर्थी जूनियर शिक्षकों की आरक्षित
श्रेणी में ही रहेंगे ।
जैसा कि अभी इलाहबाद हाई कोर्ट में मामला विवाद में आया था और उसके बाद निपटारा हुआ
इस समय अफवाहों का बाजार काफी गर्म है , जिसका नहीं हो रहा या शैक्षिक अर्हता पूरी नहीं कर पा रहा , वह
तमाम तरह से सोशल मीडिया में बहकी बहकी बातें कर रहा है ।
कुछ लोगो का कहना है'कि सरकार लेप टॉप / बेरोजगारी भत्ते के लिए धन जुटा रही है और यह भर्ती
भी कुछ समय बाद लटक जायेगी ।
कुछ का कहना है कि फीस प्रत्येक जिले की जगह पूरे यू पी की
भर्ती के लिए एक फीस रखनी चाहिए , आखिर बेरोजगार लोग इतना पैसा कैसे खर्च करेंगे ।
सीट सुरक्षित करने के लिए एक बेरोजगार को 10-20 जगह एप्लाई करना पडेगा और पांच से दस हजार तक खर्चा हो जाएगा
और अगर मेरिट बहुत कम है तो इससे भी ज्यादा जगह एप्लाई करना पडेगा
मेरा ख्याल है कि इतने बड़े पैमाने पर जूनियर शिक्षकों की पहली बार निकली है ,
यह भर्ती बहुत ही सुनहरा चांस है और मोके बार बार नहीं आते ।
समझदारी से काम लेते हुए समझदारी से एप्लाई कीजिए ।
विवाद वाले मुद्दे अगर कोई होंगे तो वह जल्द ही सुलझ जायेंगे ।
agree with you
ReplyDeleteJago jago yaar vigiyapn aa gaya hai yaar
ReplyDeleteThanks for this blog
ReplyDeleteBhai blog editor ji aap k dwara diye gaye itne points me shayad aap ek important point bhool rahi hai t.b. k 30 may k order ke government dwara consider nahi kiye jaane Ka.
ReplyDeleteGood blog
ReplyDelete