विज्ञान व गणित शिक्षकों के लिए आवेदन कल से
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के सहायक अध्यापक पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन शुक्रवार 30 अगस्त से 30 सितंबर तक लिए लाएंगे। बृहस्पतिवार को विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया है। स्नातक,
बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, बीएड
टीईटी पास वाले आवेदन के लिए पात्र होंगे।
टीईटी में न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाना अनिवार्य होगा। आरक्षित वर्ग के लिए 55 फीसदी अंक की अनिवार्यता होगी।
उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित के 14667 और विज्ञान के 14667 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। कुल 29,334 सहायक अध्यापक पदों पर होने वाली भर्ती के लिए ऑनलाइन
http://upbasiceduboard.gov.in लिए जाएंगे। सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए 500 और अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क होगा। इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ई-चालान बनवाना होगा। एटीएम, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी पैसा जमा किया जा सकेगा
News Sabhaar : Amar Ujala (29.8.13)
some help me
ReplyDeletekya koi bata sakata hai ki ...bsc me maine kewal 1st aur 2nd year me hi maths liya tha last year mi chod diya tha ........... upper maths me apply kar sakata hun ki nahi pls tell??????????????
Nahi. Final me maths chahiye.
DeleteNahi. Final me maths chahiye.
Deleteis janam main nhi agla janam liyo bhai
Delete