29334 junior teacher vacancy in up
latest news UPTET
| जूनियर शिक्षकों की काउंसलिंग की ख़बरें
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET,
UPTET, 72825 Teacher
Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/
UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/
UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher
2nd Day / Today :
दूसरे दिन काउंसिलिंग में पहुंचे मात्र 22 अभ्यर्थी
दूसरे दिन काउंसिलिंग में पहुंचे मात्र 22 अभ्यर्थी
फीरोजाबाद : नौकरी की आस में कई जनपदों से आवेदन का असर दूसरे दिन भी काउंसिलिंग में नजर आया। जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की काउंसिलिंग के लिए अफसर एवं प्रवक्ता बैठे इंतजार करते रहे, लेकिन दिनभर में मात्र 22 अभ्यर्थी ही पहुंचे। दो दिन में आए अभ्यर्थियों की सूचना शासन को भेजी जा रही है। विभाग की माने तो रिक्त रह गए पदों पर शासन से निर्देश मिलने के बाद ही फैसला होगा।
फीरोजाबाद में विज्ञान एवं गणित के 400 पद रिक्त हैं। इन पर तैनाती के लिए विभाग ने1200 अभ्यर्थियों की कट ऑफ मेरिट जारी की थी। एक-एक अभ्यर्थी के द्वारा कई-कई जिलों में आवेदन को देखते हुए विभाग ने एक पद के सापेक्ष तीन-तीन अभ्यर्थी बुलाए थे, लेकिन फिर भी अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम रही। सोमवार को काउंसिलिंग में कम अभ्यर्थियों के आने के बाद संभावना थी। मंगल को इनकी संख्या में इजाफा होगा। मंगलवार को काउंसिलिंग के लिए सुबह बीएसए डा.जितेंद्र सिंह यादव, डिप्टी बीएसए तरुणा सिंह, यशपाल सिंह व स्टेनो सोमेंद्र दीक्षित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पहुंच गए। यहां पर काउंसिलिंग शुरू हुई, लेकिन विज्ञान में मात्र 7 एवं गणित में 15 अभ्यर्थी ही पहुंचे।
दस एवं 11 को बीटीसी की काउंसिलिंग
10 और 11 जुलाई को बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी की काउंसिलिंग होगी। बीएसए डा. जितेंद्र सिंह यादव के अनुसार दस जुलाई को जनपद के बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी धारक की काउंसिलिंग होगी तथा 11 जुलाई को गैर जनपदों के बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी धारकों की काउंसिलिंग सुबह दस बजे से होगी। अभ्यर्थी नियत समय से अपने अभिलेख एवं दो फोटो सहित पहुंचें।
News Source Sabhar : Jagran (Publish Date:Tuesday,Jul 08,2014 06:42:21 PM | Updated Date:Tuesday,Jul 08,2014 06:42:54 PM)
**********
29334 junior teacher vacancy in up latest news | UPTET | शिक्षक पद के लिए 65 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग
शिक्षक पद के लिए 65 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग
कौशांबी : जिले के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की कार्रवाई शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। गणित व विज्ञान पदों पर भर्ती के लिए मंगलवार को डायट में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। इस दौरान 65 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। शासन से अनुमति मिलने के बाद शिक्षकों की तैनाती कर दी जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर शिक्षक पद के लिए काउंसिलिंग की जा रही है। जिले के गणित व विज्ञान के 123 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसमें काउंसिलिंग के लिए पिछड़ी जाति व अनुसूचित वर्ग के अभ्यर्थियों को मंगलवार को बुलाया गया था। 65 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। साक्षात्कार ले रहे शिक्षक कृष्ण कुमार, केशव प्रसाद, नरेंद्र कुमार, करन सिंह आदि ने अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों का बारीकी से मिलान किया
News Sabhaar : Jagran Paper (Publish Date:Tuesday,Jul 08,2014 08:47:26 PM | Updated Date:Tuesday,Jul 08,2014 08:47:30 PM)
****************
59 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग
प्रतापगढ़ : उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणित विषय के निर्धारित पदों के सापेक्ष सिर्फ 59 अभ्यर्थियों ने ही काउंसिलिंग कराई, इसमें तीन विज्ञान के अभ्यर्थी शामिल रहे। जबकि 687 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित विषय के सहायक अध्यापकों के 229-229 पद हैं। इसमें सामान्य जाति के 114-114 पद, अन्य पिछड़ी जाति के 62-62, अनुसूचित जाति के 48-48, अनुसूचित जनजाति के 5-5 पदों पर नियुक्ति होनी है। एक पद पर तीन गुना अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में शामिल होना था। यानी 229 पदों पर 687 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में बुलाया गया था, लेकिन सिर्फ 59 अभ्यर्थियों ने ही कांउसिलिंग कराई। इनमें सामान्य जाति के 33, अन्य पिछड़ी जाति के 12, एससी के 10, एसटी के 2 व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के 1 अभ्यर्थी ही शामिल हुए।
मंगलवार को भी काउंसिलिंग के लिए चार अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। बीएसए दफ्तर में बीएसए जय सिंह, डायट प्राचार्य धर्मेद्र सक्सेना विशेष आरक्षण के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कर रहे थे। उसी दफ्तर में जीजीआइसी की प्रवक्ता सबीहा अब्बास अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों की।
राजा दिनेश सिंह सभागार में डीओ पीआरडी आरडी यादव सामान्य जाति और पूर्व माध्यमिक विद्यालय पल्टन बाजार में जीजीआइसी की प्रिंसिपल सावित्री खरे अन्य पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कर रही थीं। इन सभी के साथ खंड शिक्षा अधिकारी भी लगाए गए थे। सुबह से ही अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय में जुटने लगे थे। शाम पांच बजे तक काउंसिलिंग की जाती रही। माना जा रहा है कि हाई मेरिट होने के कारण अभ्यर्थियों ने पहले उस जिले को काउंसलिंग के लिए चुना होगा, जहां मेरिट कम रही होगी। यही वजह रही कि मंगलवार को काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों की संख्या कम रही।
------------
कृपांक पाने वालों की भी हुई काउंसिंलिंग
प्रतापगढ़ : कृपांक पाकर प्रथम श्रेणी में आने वालों की भी मंगलवार को काउंसिंलग कराई गई। नगर के पूरे नरसिंहभान की रेनू पटेल मंगलवार को बीएसए के पास पहुंची और उसने प्रार्थनापत्र दिया कि वह कृपांक पाकर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है। शासनादेश में भी इसका प्रावधान किया गया था। अत: बीएसए ने उसका काउंसिलिंग कराने का निर्देश दिया।
वेबसाइट व हाई मेरिट से कम पहुंचे अभ्यर्थी
प्रतापगढ़ : मंगलवार को काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की संख्या कम होने की वजह वेबसाइट न खुलना एवं हाई मेरिट होना माजा जा रहा था। बता दें ककि जिस दिन से काउंसिलिंग की तिथि घोषित की गई है, उसी दिन से वेबसाइट नहीं खुल रही है। अभ्यर्थी घंटों तक साइबर कैफे पर डेरा जमाए रहे, आखिर में उन्हें निराशा ही मिली। अन्य जिलों के अभ्यर्थी यहां इसलिए नहीं आ सके कि उन्हें मेरिट की जानकारी नहीं हो सकी। हालांकि बीएसए कार्यालय से जो कट ऑफ मेरिट का विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है, वह पूरे प्रदेश में प्रकाशित किया गया है।
यही नहीं, यह भी बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों की जो सूची वेबसाइट पर लोड की गई है, उसमें काफी त्रुटि है। इस बाबत बीएसए जय सिंह का कहना है कि कट ऑफ मेरिट का विज्ञापन पूरे प्रदेश में प्रकाशित कराया गया है। हो सकता है कि जिन जिलों की मेरिट कम रही हो, पहले काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों ने उस जिले को चुना हो।
News Sabhaar : Jagran Paper (Publish Date:Tuesday,Jul 08,2014 08:50:32 PM | Updated Date:Tuesday,Jul 08,2014 08:50:28 PM)
***********************************
************
काउंसिलिंग में शामिल हुए 65 अभ्यर्थी
काउंसिलिंग में शामिल हुए 65 अभ्यर्थी
जौनपुर : जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान पर मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में गणित विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग में महज 65 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 618 को बुलाया गया था।