Ganesh Dixit
साथियो सर्वर डाउन की समस्या पूरे प्रदेश के सभी जिलों में आ रही है इस समस्या से घबराने की जरुरत नहीं है
अगर १५ जुलाई तक सभी लोग अपना पृत्यवेदन बाय हैंड या बाय स्पीड पोस्ट नहीं कर पाते है तो यह डेट बड़ कर २१ जुलाई कर दी जायेगी
में पूरा विश्वास दिलाता हूँ की सभी की समस्याओं का निदान किया जायेगा
आज हम लोंगो की मुलाकात बी एल गुप्ता से हुई है मुलाक़ात के दौरान मैं,राकेश यादव ,अभिषेक मिश्रा ,ऋषि देव मौजूद थे
उन्होंने कहा की हर घंटे में लगभग ४६००० हज़ार प्रिंट निकल रहे हैं
सर्वर का डाटा तीन जगह डाला जा रहा हैं डाटा ऐन आई सी , एस सी आर टी ,और गव डट इन पर अपलोड हो रहा हैं
सभी लोग 9 जुलाई तक अपना डाटा निकाल सके इस के लिया काम युद्ध ईस्टर पर चल रहा है और पूरा शिक्षा विभाग इस काम को पूरा करने में लगा हुआ है
* 31 अगस्त तक भर्ती पूरी करे यूपी सरकार......
* शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट का आदेश.....
* कहा- तय समय में प्रक्रिया पूरी करने में सरकार नाकाम रही तो करना पड़ेगा अवमानना का सामना....
* अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी मेरिट......
* Link for merit http://scertup.in/
See Full at the bottom of ths post
Pooree Khabar s Post mein Neeche Paden
New Link Given to Take Print Out of Pratyavedan :
http://164.100.181.130
Use District Computer ID
जिले की कंप्यूटर आई डी डालकर सर्च करने पर उस जिले प्रत्यावेदन डाटा पलक झपकते ही खुल जा रहा है। अभी SCERT की वेबसाइट ( http:// scertup.in) अंडर कंस्ट्रक्सन है , शीघ्र ही आपको सुचारू रूप से आपके द्वारा भरे गए जिलों के फॉर्म की कंप्यूटर आई डी मिलनी शुरू हो जाएगी और आप अपने समस्त जिलों के डाटा देख सकेंगे। एवं अब सभी लोगों के डाटा दिखाई देंगे , अब डाटा नाट फाउंड की समस्या ख़त्म। एवं आप अपना प्रत्यावेदन दे सकेंगे। बस अपने भरे गए फॉर्म के सम्बंधित जिले की कंप्यूटर आई डी SCERT की साइट से लीजिये और इस लिंक ( http://164.100.181.130/) पर क्लिक करिये एवं अपना प्रत्यावेदन फॉर्म निकालिये और उसे शुद्ध करके आप स्वयं बाई हैण्ड या बाई स्पीड पोस्ट भेज दीजिये।
~ उज्जवल भविष्य की कामना के साथ --
Thanks TMNTBBN for this info.
72825 शिक्षक की काउंसलिंग हेतु वेब साईट नहीं खुल पाने की वजह से अब 2 वेबसाइट पर रिजल्ट / रेंक देखने की व्यवस्था कर दी है
आप इन लिंक पर क्लिक करके अपनी रेंक देख सकते हैं
Main website :http://upbasiceduboard.gov.in
Link 1 : http://upbasiceduboard.gov.in/main1.aspx
Best to See Through Direct Link : http://upbasiceduboard.gov.in/search.aspx
Link 2 : http://164.100.181.130/main1.aspx
Best to See Through Direct Link : http://164.100.181.130/search.aspx
Fee Related Matter for those who taken back their Applicaton Fee for 72825 Teacher Recruitment,
And want to deposit again for consdaration of candidature :-
***********
Amar Ujala News 07.07.2014
मेरिट देखे बगैर कैसे सुधरेगी गलती
लखनऊ : प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए जारी हुई टीईटी की मेरिट की गड़बड़ियां सुधरवाने की अंतिम तिथि बढ़ने के बावजूद अभ्यर्थियों की मुसीबतें कम नहीं हुई हैं। रविवार को भी अभ्यर्थी दिन पर अपनी रैंक देखने के लिए इंटरनेट पर जुटे रहे। बार-बार कोशिश करने के बावजूद अभ्यर्थियों को ‘वेबपेज नॉट एवेलेबल’ का मैसेज ही दिखाई पड़ा। अभ्यर्थियों का कहना था कि जब हम अपनी मेरिट ही नहीं देख पाएंगे तो फिर गलती कैसे सुधरवाएंगे। एससीईआरटी के अधिकारियों के अनुसार एनआईसी से बात की गई है वेबसाइट की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। जल्द ही अभ्यर्थी आसानी से अपनी मेरिट देख सकेंगे। बेसिक शिक्षकों की 72,825 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए मेरिट का प्रकाशन शुक्रवार को किया गया था। जनपदवार जारी मेरिट सूची देखने के बाद कोई गलती होने की सूरत में अभ्यर्थियों को उसे सही करवाने का मौका देने की व्यवस्था की गई है। गलतियां सुधरवाने के लिए पहले आठ जुलाई तक का ही समय दिया गया था लेकिन वेबसाइट धीमी होने के कारण अभ्यर्थियाें ने अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी। अभ्यर्थियों की मांग पर संशोधन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ जुलाई से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई।
रविवार को भी वेबसाइट की धीमी गति के कारण अभ्यर्थी अपनी रैंक नहीं देख पाए। हरदोई निवासी अनूप मिश्रा के अनुसार उन्होंने 46 जनपदों में आवेदन किया था। दो दिन में वो केवल आठ जनपदों की रैंक ही देख पाए हैं।
डाक से या खुद जाकर दे सकते हैं प्रत्यावेदन
टीईटी मेरिट सूची की गड़बड़ियां दूर करवाने के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित जनपद के डायट केंद्र पर अपना प्रत्यावेदन देना है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र वीर विक्रम बहादुर सिंह के अनुसार अभ्यर्थी डाक के माध्यम से या फिर स्वयं जाकर गड़बड़ी सुधारने के लिए प्रत्यावेदन दे सकते हैं।
News Sabhaar : Amar Ujala (07.07.2014)
********
72825 teacher vacancy in up latest news join blog, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011, UPTET,
According to Informaton given By TET Morcha Member Sujit Singh ( Petitioner in court) on Facebook :
Sujeet Singh >>>>>
टेट साथियों सादर नमस्कार ,
आज सुप्रीम कोर्ट में , माननीय दत्तु साहब की कोर्ट में ,, टाइम एक्सटेंसन एप्लीकेशन पर बहस के दौरान , हमारी तरफ से सीनियर वकील मिनाक्षी अरोरा जी वकील प्रशांत शुक्ला जी और अन्य वकील कोर्ट रूम में मौजूद थे ,, उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सीनियर वकील मुकुल रोहतगी और सत्यमित्र गर्ग ने अपना पक्ष रखा ,,
,,, मित्रो आज की कोर्ट कार्यवाही का प्रमुख केंद्र बिंदु और एक मात्र विषय वस्तु, सीनियर वकील मुकुल रोहतगी द्वारा , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा , टाइम एक्सटेंसन एप्लीकेशन के माध्यम से , माननीय कोर्ट से , 72825 प्राथमिक भर्ती को पूर्ण करने हेतु 12 सप्ताह का अतरिक्त समय की मांग किया जाना था ,,,,
,,,, सीनियर वकील मिनाक्षी अरोरा जी ने माननीय कोर्ट को अवगत कराया गया की आपके द्वारा 25 मार्च के आदेश में दिए गए 12 सप्ताह की समय सीमा पूर्ण हो चुकी है , और हमारी तरफ से कंटेम्प्ट फाइल करने की पूरी वजह बनती है ,,, इसपर माननीय दत्तु जी ने कहा की हम ,,, उत्तर प्रदेश सरकार को 72825 प्राथमिक भर्ती पूरा करने हेतु हम मात्र आठ सप्ताह का अतरिक्त समय देते है ,,,,, इस समय सीमा के बावजूद भी अगर भर्ती पूर्ण नहीं होती तो ,, आप लोग कंटेम्प्ट जरूर फाइल करियेगा ,, हम उसपर गौर करेंगे ,,,,
,,,, इस तरह से ,, कोर्ट रूम में मौजूद वकीलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ,, उत्तर प्रदेश सरकार को 8 सप्ताह का जो अतरिक्त समय प्राप्त हुआ है वह आज , यानि 7 जुलाई 2014 की तारीख से प्रभावी माना जायेगा ,,,
,,,, मित्रो आज की कोर्ट कार्यवाही से , हमारे हितो का कही भी कोई नुकशान नहीं हुआ है ,,, आप सभी जानते है की उत्तर प्रदेश सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया को इतना जटिल बना दिया है ,, अतः भर्ती पूर्ण करने हेतु अतरिक्त समय मिलना स्वाभाविक था ,,,
,, मित्रो 72825 भर्ती प्रक्रिया के वर्तमान स्वरुप में अत्यंत तकनिकी समस्याए , जैसे वेबसाइट का न खुलना ,, आवेदन के बावजूद जिले में फॉर्म का न होना इत्यादि अनेको समस्यावो का किस तरह समाधान किया जाये इस पर , आम सहमती से विचार विमर्श चल रहा है , और कोर्ट के स्तर से इसे किस तरह दूर किया जाये इस पर विचार हो रहा है ,,,
,,,, मित्रो आज 7 जुलाई 2014 की कोर्ट कार्यवाही हेतु ,, जितेन्द्र सिंह के प्रदेश स्तरीय अकाउंट में , प्रदेश के विभिन्न जनपदों और सक्रीय साथियों से अंशदान प्राप्त हुआ है ,अंशदान देने वाले जिला प्रतिनिधियों और सक्रीय साथियों को धन्यवाद , जल्द ही जितेन्द्र सिंह , 7 जुलाई की कार्यवाही हेतु , समस्त व्यय और समस्त अंशदान प्राप्ति का विवरण , फेसबुक पर डाल दिया जायेगा ,,,
****************************************
* 31 अगस्त तक भर्ती पूरी करे यूपी सरकार......
* शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट का आदेश.....
* कहा- तय समय में प्रक्रिया पूरी करने में सरकार नाकाम रही तो करना पड़ेगा अवमानना का सामना....
* अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी मेरिट......
* Link for merit http://scertup.in/
यूपी में प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को हर हाल में प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी करने को कहा है। अदालत ने साफ किया कि दिए गए समय में सरकार अगर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में नाकाम रहती है तो उसे अवमानना का सामना करना पड़ेगा।
सर्वोच्च अदालत ने यह आदेश राज्य सरकार के उस आग्रह पर दिया जिसमें उसने भर्ती में लग रहे समय का हवाला देते हुए 12 हफ्तों की मोहलत मांगी थी। जस्टिस एचएल दत्तू की पीठ ने साफ किया कि यूपी सरकार को प्रक्रिया पूरी करने के लिए आठ हफ्ते तक की मोहलत दी जा सकती है। इससे ज्यादा समय राज्य सरकार को नहीं दिया जा सकता। हालांकि याचिकाकर्ता शिव कुमार पाठक की ओर से और समय दिए जाने का विरोध किया गया। तर्क दिया गया कि राज्य सरकार जान-बूझकर मामले में देरी कर रही है।
लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन के लिए मेरिट जारी हुए सोमवार को चार दिन बीत गए पर बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट का हाल नहीं सुधरा। अभ्यर्थी मेरिट देखने के लिए परेशान रहे। अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी मेरिट डाली जाएगी। मंगलवार शाम तक अभ्यर्थी एससीईआरटी की वेबसाइट पर अपनी मेरिट देख सकेंगे। वहीं सभी डायटों पर मेरिट का ब्यौरा एससीईआरटी मुहैया कराने जा रही है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अब अभ्यर्थी संबंधित डायट को उपलब्ध कराई गई एक्सेल शीट पर ब्यौरे देख सकेंगे। एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी इसे डाला जा रहा है।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteJunior mein obc science 58 % k kya chance h..........
ReplyDeleteAaj ke order se clear hai ki Govt. ko aaj se 8 hafte yaani August End tak ka time mila hai .......
ReplyDeleteRead ....
TODAY'S SUPREME COURT ORDER .......
UPON hearing the counsel the Court made the following O R D E R ......
Another eight weeks' time from today is granted to the applicants to comply with our earlier order dated 25.03.2014.
All the Interlocutory Applications are disposed of accordingly.
(G.V.Ramana) Court Master (Vinod Kulvi) Asstt.Regist
शिक्षक बनने दस फीसद भी नहीं आए अभ्यर्थी
ReplyDeletePublish Date:Monday,Jul 07,2014 08:48:31 PM | Updated Date:Monday,Jul 07,2014 08:48:22 PM
शिक्षक बनने दस फीसद भी नहीं आए अभ्यर्थी
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : बहुप्रतीक्षित जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान एवं गणित की काउंसिलिंग सोमवार से शुरु हो गई, लेकिन पहले दिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर छात्रों की संख्या खासी कम रही। पहले दिन काउंसलिंग में मात्र 93 ही अभ्यर्थी पहुंचे, जबकि 1200 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। काउंसिलिंग के लिए एसडीएम मौके पर पहुंच गए, लेकिन डायट प्राचार्य नहीं मिले। इस पर डीएम को रिपोर्ट भेजी है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शुरु हुई काउंसिलिंग में 1200 से ज्यादा अभ्यर्थी बुलाए थे। फीरोजाबाद में 400 पदों पर गणित व विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। एक पद के लिए तीन अभ्यर्थी के हिसाब से बुलाए गए थे। सोमवार को डायट प्रशासन की लापरवाही से यहां पर काउंसिलिंग देर से शुरु हो सकी। एसडीएम सदर विजय सिंह भी डायट पर पहुंच गए। बीएसए दफ्तर से डिप्टी बीएसए तरुणा सिंह के साथ में लिपिक सोमेंद्र दीक्षित, यशपाल सिंह, पंकज चिमनानी आदि पहुंच गए। यहां पर एक-एक अभ्यर्थी के प्रमाण पत्र चेक किए गए। शाम तक यहां काफी कम अभ्यर्थी पहुंचे। विज्ञान अध्यापक के लिए मात्र 37 तथा गणित अध्यापक के लिए 56 शिक्षक पहुंचे।
प्रवक्ता भी रहे गैरहाजिर
एसडीएम सदर विजय सिंह पौने 11 बजे डायट पर पहुंचे। प्राचार्य डा. जेएस शाक्य के साथ में छह प्रवक्ता संत सनातन उपाध्याय, रामपाल सिंह, मधुबाला शर्मा, निधि मेहरा, सहायक अध्यापक शैलेंद्र सिंह एवं तकनीकी सहायक बिजेंद्र सिंह, कनिष्ठ लिपिक नीरू एवं परिचालक मोहन कुमार गैरहाजिर थे। यह देख एसडीएम वापस लौट आए। वह दुबारा गए तो यह सभी मिले, लेकिन उन्होंने इन सभी की गैरहाजिरी की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है।
दस एवं 11 को बीटीसी की काउंसिलिंग
दस एवं 11 जुलाई क
फोटो.काउंसिलिंग शुरू, प्रत्यावेदन के लिए लगी कतार
ReplyDeletePublish Date:Monday,Jul 07,2014 09:47:05 PM | Updated Date:Monday,Jul 07,2014 09:47:00 PM
फोटो.काउंसिलिंग शुरू, प्रत्यावेदन के लिए लगी कतार
सुल्तानपुर : लंबे इंतजार के बाद दोबारा शुरू हुई बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन सोमवार को प्रत्यावेदन के लिए अभ्यर्थियों की लंबी कतार रही। वहीं जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों की भर्ती के लिए मात्र 35 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हो सकी। करीब दो वर्षो के इंतजार के बाद एक बार फिर जिले में बेसिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को शुरू हुई। प्रदेश में 29 हजार जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत डायट प्राचार्य नीलम व बीएसए संतोष मिश्र की देखरेख में काउंसिलिंग शुरू हुई। यूं तो अभ्यर्थियों के लिए तीन काउंटर बनाए गए लेकिन वजह कुछ भी रही हो अभ्यर्थी इक्का-दुक्का ही पहुंचे। पहले दिन गणित शिक्षक पद के लिए आयोजित की गई काउंसिलिंग में सामान्य वर्ग के 29, अन्य पिछड़ा वर्ग में चार, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग में एक व विशेष आरक्षित वर्ग में भी एक ही अभ्यर्थी शामिल हुए।
इनसेट..लगी लाइन
सुल्तानपुर : डायट परिसर में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोमवार की सुबह से ही पटल पर अपेक्षित धनराशि व संशोधित आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की लंबी कतार दिन भर लगी रही। दूर-दराज से आए अभ्यर्थी देर शाम तक परिसर में जमा रहे।
इनसेट.सर्वर ने फिर छकाया
सुल्तानपुर :सर्वर डाउन होने की वजह से प्रत्यावेदन करने वालों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। यही वजह रही कि काउंटर पर लगी कतार कम नहीं हुई।
इनसेट..बढ़ी तारीख
सुल्तानपुर : अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए शैक्षिक अनुसंधान परिषद ने प्रत्यावेदन जमा करने की तारीख आठ जुलाई से बढ़ाकर अब अठारह जुलाई कर दी है। जिससे कि ऑनलाइन आवेदन को लेकर आ रही कठिनाइयों से निपटा जा सके। सभी अभ्यर्थी प्रत्यावेदन कर सकें।
इनसेट.विज्ञान शिक्षक के लिए काउंसिलिंग आज
सुल्तानपुर : जूनियर हाईस्कूलों में गणित एवं विज्ञान शिक्षकों के लिए काउंसिलिंग की जा रही है। पहले दिन जहां गणित शिक्षक के पद के लिए काउंसिलिंग हुई वहीं मंगलवार को विज्ञान शिक्षक पद के लिए काउंसिलिंग होगी। यह जानकारी उप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने दी है।
जासं, गाजियाबाद : जिले के जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत सोमवार को काउंसिलिंग शुरू की गई। एकेडमिक मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है। दो दिन चलने वाली काउंसिलिंग में शिक्षकों के मूल पत्रों की जांच की जा रही है। नेहरूनगर स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर काउंसिलिंग प्रक्रिया चल रही है। काउंसिलिंग के पहले दिन कार्यालय पर शिक्षकों की भारी भीड़ रही। जिले में सामान्य जाति के आवेदकों के लिए गणित में 76.48 और विज्ञान में 76.98 कटऑफ गई है। ओबीसी के लिए गणित में 71.62 और विज्ञान में 71.36, अन्य पिछड़ी जातियों के लिए गणित में 73.46 और विज्ञान में 74.29 कट ऑफ रखी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.प्रवेश यादव ने बताया कि जिले में कुल 50 पदों पर भर्ती की जानी है। गणित-विज्ञान दोनों में ही 25-25 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग के लिए बीएसए कार्यालय पर बंदोबस्त कर लिए गए हैं। प्रक्रिया का मंगलवार को आखिरी दिन है। उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग के बाद रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती कराई जाएगी।
ReplyDeleteमुबारकपुर (आजमगढ़) : सुप्रीम कोर्ट के टीईटी मेरिट पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने भर्ती की कवायद शुरू करने के क्रम में चार जुलाई शाम पांच बजे वरीयता सूची जारी कर तो दी लेकिन वरीयता क्रम देखने के लिए जो वेबसाइट बताई गई है।
ReplyDeleteचार जुलाई की शाम से सात जुलाई बीतने को है अभ्यर्थी लैपटाप व कंप्यूटर से दिन-रात चिपके हुए हैं लेकिन वेबसाइट हैंग तो हैंग। 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए पूरे प्रदेश से 62 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। टीईटी में अच्छी वालों ने 10 से 20 जनपदों से तो लो मेरिट वालों ने 50 से 70 जनपदों से आवेदन किया है। टीईटी परिणाम के आने के बाद उसमें संशोधन भी हुआ। इसमें किसी की मेरिट कुछ कम हुई तो किसी की कुछ ज्यादा।
ऐसे में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती आवेदन में संशोधन से पूर्व की मेरिट लगभग सभी अभ्यर्थियों ने उल्लिखित की है। इस तरह लगभग सभी अभ्यर्थियों को आवेदन किए गए। सभी जनपदों में प्रत्यावेदन देना है वह भी हाथों हाथ या फिर स्पीड पोस्ट से। एक तो प्रत्यावेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है तो दूसरी तरफ हैंग वेबसाइट के कारण वरीयता क्रम देखना तो दूर अभ्यर्थी अभी इस उहापोह में है कि उनका किया आवेदन जनपद की डायट पर डाटा में फीड है भी या नहीं। मुबारकपुर के दिनेश कुमार, संजय कुमार, रविंद्र मौर्य का कहना है कि सात जुलाई की शाम तक उन लोगों को 70 जनपदों से किए आवेदनों में से एक भी जनपद का वरीयता क्रम देखने में सफलता नहीं मिली है। ऐसे में अपने आवेदन का प्रिंट आउट न तो निकल पाएगा और न ही संशोधन करके प्रत्यावेदन सभी डायटों पर पहुंचाना संभव है।
उन शिक्षा विभाग को कोई ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि अभ्यर्थी अपने आवेदन पर संशोधन कर प्रत्यावेदन को वेबसाइट के माध्यम से डायटों को उपलब्ध करा दें। क्योंकि सभी जनपदों पर जाकर प्रत्यावेदन देना सात दिन में संभव नहीं है। courtesy DAINIK JAGRAN
काउंसिलिंग के पहले दिन विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों के अभिलेख जमा
ReplyDeleteसंवाद सहयोगी, बड़ौत : चौधरी चरणसिंह जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान पर सोमवार को उच्च प्राथमिक स्कूलों में 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ हुई।
दो दिवसीय काउंसिलिंग के पहले दिन विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच की गई। बागपत में सामान्य वर्ग में विज्ञान विषय की कटऑफ 73.12 रखी गई है। बागपत में विज्ञान विषय के लिए रिक्त 85 सीटों के तीन गुना (255) अभ्यर्थियों की जांच सूची जारी की गई थी। हालांकि सोमवार को बुलाए गए अभ्यर्थियों के आधे अभ्यर्थियों ने ही काउंसिलिंग कराई। इसमें जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कर उनके ओरिजनल डॉक्यूमेंट जमा कर लिए गए। मंगलवार को गणित विषय के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जानी है। बागपत में सामान्य वर्ग में गणित विषय की कटऑफ 72.26 रखी गई है। कांउसिलिंग में चयन समिति की अध्यक्ष डायट प्राचार्य इंदु बाला गौड़, सदस्य सचिव बीएसए पीएन सिंह, जयसिंह यादव आदि शामिल रहे। courtesy DAINIK JAGRAN
ReplyDeleteजागरण संवाददाता, बस्ती: उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए शासन के निर्देश पर सोमवार को काउंसलिंग प्रक्रिया शुरु हुई। पहले दिन कुल इक्यावन अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। चयन समिति ने सभी प्रपत्रों की जाचं कर प्रक्रिया पूरी कराई।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान व गणित विषय के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सामान्य वर्ग व विशेष आरक्षण वर्ग के कुल 2 सौ 54 अभ्यर्थी को जिला शिक्षण एंव प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। प्रक्रिया सुबह दस बजे से शुरू हुई। जिसमें सामान्य वर्ग में विज्ञान विषय के एक सौ सात तथा गणित विषय के एक सौ सात अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इन्हीं विषयों के विशेष आरक्षण वर्ग के चालीस-चालीस अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल होना था। जिसमें दोनों वर्गो को मिलाकर पहले कुल इक्यावन अभ्यर्थी शामिल हुए। काउंसलिंग मंगलवार को भी जारी रहेगी।
इस दौरान प्रमुख रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक डा. राजेश कुमार आर्य, प्रभारी बेसिक शिक्षाधिकारी एम पी सिंह, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजकुमार सिंह, घनश्याम वर्मा, विजय कुमार ओझा, बृजेश कुमार त्रिपाठी, देवेंद्र कुमार, संतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे। courtesy DAINIK JAGRAN
ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान के शिक्षक बनने की दौड़ में सोमवार को कुल 57 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) ज्ञानपुर में आयोजित काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया।
ReplyDeleteप्रदेश में शुरू हुए विज्ञान व गणित के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में जिले में 127-127 विज्ञान व गणित के शिक्षकों की तैनाती की जानी है। सोमवार को पहले दिन विज्ञान के शिक्षक के लिए काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित थी। पद के सापेक्ष तीन गुना लोगों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। डायट में कुल छह टेबुल लगाकर शुरू कराए गए काउंसिलिंग में पूरे दिन में महज 57 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई।
इस दौरान सामान्य वर्ग के 24, पिछड़ा वर्ग के 21, अनुसूचित जाति के 11 व अनुसूचित जनजाति के एक अभ्यर्थी ने काउंसिलिंग कराई तो विशेष आरक्षण (विकलांग, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता सेनानी) आदि वर्ग में काउंसिलिंग कराने एक भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को गणित विषय के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग की जाएगी। इस मौके पर उप जिला बेसिक शिक्षाधिकारी देवराज नाहर, खंड शिक्षाधिकारी ज्ञानपुर केडी पांडेय, डीघ ओमप्रकाश दुबे सहित अन्य थे। courtesy DAINIK JAGRAN
सकलडीहा(चंदौली): शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 29 हजार पूर्व माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के क्रम में सोमवार को स्थानीय डायट में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की गई। प्रथम दिन चार सौ अभ्यर्थियों के सापेक्ष महज 104 ने काउंसलिंग में भाग लिया।
ReplyDeleteजनपद में गणित व विज्ञान वर्ग में शिक्षकों के क्रमश: 151 व 151 पदों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार को शुरू की गई। यह काउंसलिंग दो दिनों तक चलेगी। इसमें चार सौ अभ्यर्थियों की कट आफ लिस्ट के अनुसार बुलाया गया। काउंसलिंग के लिए डायट में आठ काउंटर बनाए गए ताकि भीड़ बढ़ने पर अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो। पर दोपहर तक अभ्यर्थियों की आमद बेहद कम रही। अपराह्न दो बजे तक महज 40 लोगों ने अपनी काउंसलिंग कराई। धीरे धीरे अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ी एवं निर्धारित समय तक गणित विषय के लिए 48 व विज्ञान के लिए 56 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया। मंगलवार को भी उन विषयों के लिए काउंसलिंग जारी रखी जाएगी। पूरी प्रक्रिया डायट प्राचार्य डा. एएन राय, बीएसए फूलचंद यादव , राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य पूनम सिंह, प्रवक्ता कृपाशंकर, बीईओ लालजी शर्मा व विमलेश त्रिपाठी की देखरेख में संपन्न हुई। courtesy DAINIK JAGRAN
जागरण संवाददाता, देवरिया:
ReplyDeleteजनपद के जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित के 522 सहायक अध्यापक पद के लिए सोमवार को बीआरसी पर काउंसिलिंग हुई। पहले दिन दोनों विषयों के 131-131 पद के लिए सामान्य अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। जिसके सापेक्ष कुल 82 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में शामिल होकर अपने मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराई।
काउंसिलिंग सुबह दस बजे से बीआरसी पर शुरू हुई और सायं 5 बजे तक चली। शुरू में अभ्यर्थियों की भीड़ कम रही, लेकिन धीरे-धीरे अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों की भीड़ बढ़ती गई। पहले दिन सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। विज्ञान व गणित के 131-131 पदों के सापेक्ष 393-393 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में सम्मिलित होना था, लेकिन इसके सापेक्ष विज्ञान में 48 व गणित में सिर्फ 34 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में शामिल होकर अपने मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराई।
जिला समन्वयक प्रशिक्षण ओपी शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन मंगलवार को सभी आरक्षित वर्गो के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। काउंसिलिंग सुबह 10 बजे से शुरू होकर सायं 5 बजे तक चलेगी। courtesy DAINIK JAGRAN
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : बहुप्रतीक्षित जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान एवं गणित की काउंसिलिंग सोमवार से शुरु हो गई, लेकिन पहले दिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर छात्रों की संख्या खासी कम रही। पहले दिन काउंसलिंग में मात्र 93 ही अभ्यर्थी पहुंचे, जबकि 1200 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। काउंसिलिंग के लिए एसडीएम मौके पर पहुंच गए, लेकिन डायट प्राचार्य नहीं मिले। इस पर डीएम को रिपोर्ट भेजी है।
ReplyDeleteजिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शुरु हुई काउंसिलिंग में 1200 से ज्यादा अभ्यर्थी बुलाए थे। फीरोजाबाद में 400 पदों पर गणित व विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। एक पद के लिए तीन अभ्यर्थी के हिसाब से बुलाए गए थे। सोमवार को डायट प्रशासन की लापरवाही से यहां पर काउंसिलिंग देर से शुरु हो सकी। एसडीएम सदर विजय सिंह भी डायट पर पहुंच गए। बीएसए दफ्तर से डिप्टी बीएसए तरुणा सिंह के साथ में लिपिक सोमेंद्र दीक्षित, यशपाल सिंह, पंकज चिमनानी आदि पहुंच गए। यहां पर एक-एक अभ्यर्थी के प्रमाण पत्र चेक किए गए। शाम तक यहां काफी कम अभ्यर्थी पहुंचे। विज्ञान अध्यापक के लिए मात्र 37 तथा गणित अध्यापक के लिए 56 शिक्षक पहुंचे।
प्रवक्ता भी रहे गैरहाजिर
एसडीएम सदर विजय सिंह पौने 11 बजे डायट पर पहुंचे। प्राचार्य डा. जेएस शाक्य के साथ में छह प्रवक्ता संत सनातन उपाध्याय, रामपाल सिंह, मधुबाला शर्मा, निधि मेहरा, सहायक अध्यापक शैलेंद्र सिंह एवं तकनीकी सहायक बिजेंद्र सिंह, कनिष्ठ लिपिक नीरू एवं परिचालक मोहन कुमार गैरहाजिर थे। यह देख एसडीएम वापस लौट आए। वह दुबारा गए तो यह सभी मिले, लेकिन उन्होंने इन सभी की गैरहाजिरी की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है।
दस एवं 11 को बीटीसी की काउंसिलिंग
दस एवं 11 जुलाई को बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी की काउंसिलिंग होगी। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डा.जितेंद्र सिंह यादव के अनुसार दस जुलाई को जनपद के बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी धारक की काउंसिलिंग होगी तथा 11 जुलाई को गैर जनपदों के बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी धारकों की काउंसिलिंग सुबह दस बजे से होगी। अभ्यर्थी नियत समय से काउंसिलिंग में पहुंचें। courtesy DAINIK JAGRAN
कौशांबी : शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोमवार को काउंसिलिंग के लिए 450 अभ्यर्थियों को डायट में बुलाया गया था। डायट प्राचार्य नरेंद्र शर्मा व बेसिक शिक्षा अशोक कुमार की अगुवाई में आए हुए 49 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गणित व विज्ञान वर्ग के 450 बीएड व टीईटी पास अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इसमे 49 लोगों की काउंसिलिंग की जा सकी है।
ReplyDeletecourtesy DAINIK JAGRAN
कुशीनगर : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जूनियर शिक्षकों की भर्ती के के लिए सोमवार से शुरू काउंसलिंग के तहत विज्ञान शिक्षकों की काउंसलिंग हुई। जहां जिले के लिए निर्धारित 282 पदों के लिए आमंत्रित 921 के सापेक्ष सिर्फ 33 आवेदक ही उपस्थित हुए।
ReplyDeleteजिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित काउंसलिंग के पहले दिन विज्ञान शिक्षकों के लिए एक शिकायत प्रकोष्ठ सहित कुल आठ टेबल लगाए गए थे। विज्ञान शिक्षकों के लिए जिले में आरक्षित सामान्य के लिए 141, अन्य पिछड़ा वर्ग 76, अनुसूचित जाति 59, जन जाति 6 तथा विशेष आरक्षण श्रेणी अंतर्गत श्रवण बाधित के लिए 3, चलन बाधित 3, दृष्टि बाधित 3 तथा पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित 14 व सैनिक आश्रितों के लिए 5 सहित कुल 282 पदों के सापेक्ष विभाग द्वारा तीन गुना 921 आवेदकों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया था। जहां विशेष आरक्षण के तहत विभाग को सिर्फ पांच आवेदन प्राप्त हुए थे। वहीं काउंसलिंग के लिए निर्धारित सुबह दस से चार के बीच सिर्फ 33 आवेदक ही काउंसलिंग के लिए उपस्थित हुए।
बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि शासन से मिले निर्देश क्रम में निर्धारित पदों के सापेक्ष तीन गुना आवेदकों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया था। आनलाइन आवेदन प्रक्रिया अंतर्गत मेरिट लिस्ट लखनऊ में बनी है। श्री पांडेय ने बताया कि उपस्थित आवेदकों में दस ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके संदर्भ में अध्ययन करने उपरांत निर्णय लिया जाएगा।
-----
आज होगी गणित शिक्षक पद के लिए काउंसलिंग
पडरौना : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप पांडेय ने बताया कि मंगलवार को जूनियर विद्यालय के गणित शिक्षक के लिए निर्धारित 282 पद के लिए काउंसलिंग डायट में सुबह 10 बजे से होगी courtesy DAINIK JAGRAN
रामपुर । विज्ञान शिक्षक के लिए बीएसए कार्यालय में हुई काउंसलिंग में आवेदकों की भीड़ जुटी।
ReplyDeleteबेसिक शिक्षा विभाग में विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभाग में विज्ञान और गणित के शिक्षकों की कमी है। जनपद में भी 150 शिक्षक विज्ञान और इतने ही गणित के शिक्षक कम हैं। इसके लिए कुछ रोज पहले विभाग ने ऑन लाइन आवेदन मांगे थे। सोमवार से इनकी काउंसलिंग की गई। पहले दिन सोमवार को विज्ञान विषय के आवेदकों को बुलाया गया। इसके लिए सुबह से युवक और युवतियां अभिलेखों को लेकर पहुंच गई। महिलाओं के साथ उनके परिजन भी थे। बीएसए ने आधा दर्जन शिक्षक और क्लर्क अभिलेखों की चेकिंग के लिए लगाए। सुबह से शाम तक यह सिलसिला चलता रहा। बीएसए श्याम किशोर तिवारी ने भी व्यवस्था का जायजा लिया और कुछ लोगों की समस्याओं को भी सुना। मंगलवार को गणित विषय के शिक्षक के लिए काउंसलिंग की जाएगी। courtesy DAINIK JAGRAN
शामली : टीइटी अभ्यर्थियों की सोमवार से काउंसिलिंग शुरू हो गई है। पहले दिन बीएसए कार्यालय पर टीईटी अभ्यर्थी कार्यालय पर पहुंचकर काउंसिलिंग में शामिल हुए। बीएसए अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार को लगभग 28 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। इनमें अधिकांश विशेष आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी थे। जिले में 70 पद गणित व 70 पद विज्ञान वर्ग के हैं। अभ्यर्थियों की मंगलवार को भी काउंसलिंग होगी। courtesy DAINIK JAGRAN
ReplyDeleteThnx 4 d info
ReplyDeleteNd Wat abt dis hanged slow site...😕
ReplyDeleteNo data found...srvr 2 bzy...nthng except dis...only mental nd economical harassment...
ReplyDeleteSmbdy plz tell dat how long it takes to opn properly...Otherwise m goin 2 sleep..
ReplyDeletePg ab hme dusra link dia gya h bt usme kuch esse related nazar ni aa rha.link h http//:scertup.in
ReplyDeleteOhk..thx Priyanka..will try..
DeleteThis comment has been removed by the author.
DeleteAre bhai...kahan ho......
ReplyDeleteTmntbn...umashankar....formula. ....
Ku6 to bolo....kaho....
.................
Agar tet se related nahi to apni "jaan"
Ke nam koi shayari hi likh do....
Mujhe lagta h...aapne JUNIOR ME COUNCILING KARWA LI H....
Pg ab hme dusra link dia gya h bt usme kuch esse related nazar ni aa rha.link h http//:scertup.in
ReplyDeleteBade bade comments karne wale kahan gaye bhai.......
ReplyDeleteKu6 to help karo bgai....
Ab tak 1 bhi districts ka data nahi dekh paya hun....
Districts ke sabse bade cyber cafe me ghanto pada rahta hun....
Ku6 bhi nahi dikha h...ab tak...
ReplyDeleteBAS AB TO ANDHERA HI ANDHERA NAZAR AATA H...
Sali life ki maa bhan 1 ho gi....is 72825 ke chakkar me.....
ReplyDeleteNumber aawe ya na aawe...
Sala clear to ho ku6......
Nahi to pet palne ke liye ku6 or to dekhnge....
Sali life ki maa bhan 1 ho gi....is 72825 ke chakkar me.....
ReplyDeleteNumber aawe ya na aawe...
Sala clear to ho ku6......
Nahi to pet palne ke liye ku6 or to dekhnge....
Shai baba ko join karunga......
ReplyDeleteBahut kamai h ...is dhande me...
Kyoki SHANI MAHARAJ OR KALBHERAV ka to ab crez khatam sa ho gaya h.....
Shai baba ko join karunga......
ReplyDeleteBahut kamai h ...is dhande me...
Kyoki SHANI MAHARAJ OR KALBHERAV ka to ab crez khatam sa ho gaya h.....
Copy paste Breaking news *********
ReplyDeleteNews jrt Morcha ke dwara
29334- jrt ki bharti start rhegi
pr
final order tk niukti pe rok lga diye hai.
Next date 14.7.2014 ko lga hai.
Junior bharti me Niyukti par rok
ReplyDeleteCounselling par rok nahi..
Anil Kumar singh ki slp par db ne lagayi rok..
जिले की कंप्यूटर आई डी डालकर सर्च करने पर उस जिले प्रत्यावेदन डाटा पलक झपकते ही खुल जा रहा है।
ReplyDeleteअभी SCERT की वेबसाइट ( http:// scertup.in) अंडर कंस्ट्रक्सन है , शीघ्र ही लगभग 4-5 बजे शाम तक आपको सुचारू रूप से आपके द्वारा भरे गए जिलों के फॉर्म की "कंप्यूटर आई डी" मिलनी शुरू हो जाएगी और आप अपने समस्त जिलों के डाटा देख सकेंगे। एवं अब सभी लोगों के डाटा दिखाई देंगे , अब डाटा नाट फाउंड की समस्या ख़त्म।
एवं आप अपना प्रत्यावेदन दे सकेंगे।
बस अपने भरे गए फॉर्म के सम्बंधित जिले की "कंप्यूटर आई डी" SCERT की साइट से लीजिये और इस लिंक ( http:// 164.100.181.130/ Print.aspx) पर क्लिक करिये एवं अपना प्रत्यावेदन फॉर्म निकालिये और उसे शुद्ध करके आप -- "स्वयं बाई हैण्ड या बाई स्पीड पोस्ट भेज दीजिये। "
उज्जवल भविष्य की कामना के साथ --
Mr. тεт мεяιт ηαнι тσ внαятι внι ηαнι
Computer id ...ye kya ? Plz clarify it..
DeletePlzz ek bar website ka name specify kar dejiye.kya jrt 2nd merit ayegi? Kab tak?
Deleteअभ्यर्थी अपना विवरण देखने हेतु बेवसाइट पर निम्न प्रक्रिया अपनायें-
ReplyDelete• अपना जनपद चयन करें।
• अपना कंप्यूटर आई डी टाइप करें, PRINT बटन दबायें तथा इस पृष्ठ का प्रिन्ट आउट लें।
• कंप्यूटर आई डी जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें (http://scertup.in/)
• प्रिन्ट आउट में अभ्यर्थी के विवरण अंकित हैं। अभ्यर्थी के आवेदन पत्र से भिन्न विवरण प्रदर्शित होने की दशा में अभ्यर्थी को इसी प्रारूप में, अपना विवरण (जो संशोधन वांछित हो) को अंकित करना होगा। तत्पश्चात् संबंधित अभिलेखों/साक्ष्यों की स्वप्रमाणित प्रतियों एवं आई0डी0 प्रूफ के साथ अपना हस्ताक्षरित प्रत्यावेदन संबंधित डायट मेंदिनांक 15.07.2014 की सांय 5:00 बजे तकजमा करना होगा।
जिस अभ्यर्थी के जनपद रैंकिंग में '-' प्रदर्शित है ऐसे अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन सम्बंधित डाइट पर दें |
आवेदित जनपद का नाम*
कंप्यूटर आईडी:*
Is dis computer id is same for all distric or different?
DeleteJRT KI SECOND COUNSELLING KAB SE HOGI? ANY IDEA?
ReplyDeleteजूनियर भर्ती मामले में प्रक्रिया पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक,
ReplyDeleteअगली सुनवाई सोमवार को,
काउंसलिंग प्रक्रिया चलती रहेगी किन्तु अन्य प्रक्रिया पर रहेगा प्रतिबन्ध।
जय टेट-जय हिन्द
धमाका
ReplyDeleteजिले का नाम और कम्प्यूटर आईडी डालने पर प्रत्यावेदन फार्म मोबाइल में भी खोल ररहा है।
मैंने खुद चेक किया।
बस किसी तरह से डाईट या किसी और माध्यम से कम्प्यूटर आईडी पता कर लो , तत्काल प्रत्यावेदन का प्रिंट निकलेगा
जिसे विश्वास न हो तो निकले हुये किसी भी फार्म से चेक करके देख ले
Sr plz computer id kya h eska snap shot send kr dijiye aapki ati krpa hogi
DeleteREAD MY BLOG-
ReplyDeleteडाटा ऑपरेटरों को बर्खास्त किया जाए.
http://teesrakadam.blogspot.in/2014/07/blog-post_8.html
PLZ SHARE MY BLOG POST IN YOUR BLOG.
THANKS
priyanka ji aap bulandsher ki diet se bhui wahan ka deta le le
ReplyDeletepriyanka ji aap bulandsher ki diet se bhui wahan ka deta le le
ReplyDeleteCompute cod kahan se milega....
ReplyDeleteye sab gov. ka buna hua ak jaal h.junior se pehle hamari bharti kark problem ka end karna tha.but isne ulja diya.
ReplyDeleteKisi ko computer id mili ???????
ReplyDeleteYet....I could not find...computer ID.
Deleteit's a cheating of government...
N I have no more words...to explain.
N there is not a single optn on scertup.in 4 generating computer id
ReplyDeleteWhr is Mr. Tmntbbn gone...?
ReplyDeleteWww.upbasiceduboard.gov.in.pr sare distt show ho rhe h.download. krke. Com. Id nikalo
DeleteComputer id milega from http://164.100.181.141 par click karke. Phir districts ke naam as jayenge then either open or download the file and see computer id in this excel file
DeleteIs there any chances of 62.18% in Junior Maths anywhere.
ReplyDeleteKya 62.18% Maths wale me koi chance hai kahi Junior bharti mai
Kya kisi ki primary ki Moradabad, Muzaffarnagar , Bareilly, Shahjahpur ki gilt download hui ho to pls mail me at vijay_panwar2001@yahoo.com
ReplyDelete