/* remove this */

Tuesday, July 29, 2014

Facebook Social Media Par Chaya Hua 72825 Teacher Sambandhee Dishaa Nirdesh

Facebook Social Media Par Chaya Hua 72825 Teacher Sambandhee Dishaa Nirdesh




SCERT K WEBSITE PAR SOFTWARE LAUNCH HO GAYAA HAI :
scertup.in/doc/SCERT/Download/Software/  softwareandmanual.zip





Read more...

UPTET 2014 : टीईटी की दूसरी परीक्षा नवम्बर में : अगस्त के तीसरे सप्ताह से आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया होगी शुरू

UPTET 2014 : टीईटी की दूसरी परीक्षा नवम्बर में : अगस्त के तीसरे सप्ताह से आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया होगी शुरू






 





इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी-2014) की दूसरी परीक्षा नवंबर में होने की पूरी संभावना है। इसकी तैयारियां सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद में जोरशोर से शुरू हो गयी है। यह परीक्षा पहले दिसम्बर में संभावित थी लेकिन भीषण कोहरे को देखते हुए यह परीक्षा नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में किसी भी दिन कराने की तैयारियां चल रही है। इस बार टीईटी की परीक्षा में करीब 10 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। टीईटी का परीक्षा परिणाम दो माह के अंदर घोषित कर अभ्यर्थियों को सार्टिफिके ट प्रदान कर दिया जायेगा। स
Read more...

UPTET टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने दी आंदोलन की चेतावनी

UPTET  टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने दी आंदोलन की चेतावनी






आजमगढ़। निज संवाददाता। अंबेडकर पार्क में सोमवार को टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक की गई। प्राथमिक अध्यापक पदों पर नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई। जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेज कर संशोधित शासनादेश जारी करने की मांग की। ज्ञापन में तीन अगस्त तक का समय दिया। इस बीच मांग पूरी न होने पर पांच अगस्त को विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी दी गई।

मोर्चा के जिला अध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि पिछले ढाई साल से टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्राथमिक अध्यापक पद पर नियुक्ति न होने से परेशान हैं। 25 मार्च 2014 को कोर्ट के आदेश पर नियुक्ति प्रक्रिया संपंन कराने के लिए शासनादेश जारी किया गया, जो निराधार साबित हुआ।

काउंसलिंग प्रक्रिया संपंन कराने के लिए दोबारा जारी होने वाले शासनादेश का अभी तक अता-पता नहीं चल रहा है। इससे व्यथित होकर टीईटी अभ्यर्थी आंदोलन के लिए मजबूर हैं। रवींद्र यादव ने कहा कि यदि तीन अगस्त तक संशोधित शासनादेश राज्य सरकार जारी नहीं करती है,तो मोर्चा पांच अगस्त को विधानसभा के समक्ष आंदोलन के लिए मजबूर होगा।

आनंद यादव ने अभ्यर्थियों का आह्वान किया कि यदि प्रदेश सरकार संशोधित शासनादेश जारी नहीं करती है,तो पांच अगस्त को लखनऊ कूच करने के लिए तैयार रहें। बैठक में शरद राय, भोला प्रजापति, सर्वजीत यादव, अरविंद यादव, महेंद्र कुमार मौर्य, राणा प्रताप सिंह, रामकृष्ण तिवारी, अजय सिंह आदि ने भाग लिया।
Read more...

UPPSC LOWER PRELMS EXAM RESULT DECLARED : लोअर-2013 प्री का रिजल्ट घोषित

UPPSC LOWER PRELMS EXAM RESULT DECLARED : लोअर-2013 प्री का रिजल्ट घोषित
 
 
1547 पदोें के लिए 28475 अभ्यर्थी सफल
मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम बाद में होगा घोषित
 
 
इलाहाबाद :उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (लोअर सबऑर्डिनेट) प्रारंभिक परीक्षा-2013 (सामान्य चयन तथा बैकलाग) का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया। कुल 1547 पदों के लिए 28475 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। खास यह कि नए प्रारूप के तहत पहली बार मुख्य परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक तथा कटऑफ चार सप्ताह के भीतर आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
काफी गतिरोध के बाद छह अप्रैल को परीक्षा हुई थी। पहले यह परीक्षा 20 जनवरी को प्रस्तावित थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इसे स्थगित कर दिया गया था। इस भर्ती में सामान्य चयन के तहत 1537 तथा बैकलाग के 10 पद हैं। इनमें विपणन निरीक्षक के 408, आपूर्ति निरीक्षक के 223, आबकारी निरीक्षक के 167 पद हैं। इस परीक्षा से ऑडिटर आदि पदों पर भी भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए कुल 428721 आवेदन आयोग को मिले थे लेकिन परीक्षा में मात्र 239063 अभ्यर्थी शामिल हुए। सचिव महेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राप्तांक, कटऑफ आदि के संबंध में आरटीआई के तहत कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में इलाहाबाद से हजारों अभ्यर्थी सफल हुए हैं।



Read more...

सिपाही भर्ती परिणाम घोषित / UP POLICE CONSTABLE RESULT DECLARED

सिपाही भर्ती परिणाम घोषित / UP POLICE CONSTABLE RESULT DECLARED
UP Police Constable Recruitment, constable, UP Constable Recruitment, 


लखनऊ। यूपी पुलिस में सिपाही के 41,610 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट सोमवार शाम घोषित कर दिया गया। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन के मुताबिक परीक्षा में 4,30,879 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सितंबर में फिजिकल फिटनेस कराया जाएगा। हालांकि इसकी तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा


डीजी भर्ती बोर्ड ने बताया कि प्रारंभिक लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों की शारीरिक दक्षता परीक्षा सितंबर में की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को समय से सूचना भेज दी जाएगी। साथ ही यह जानकारी भी बोर्ड के वेबसाइट पर समय रहते लोड कर दी जाएगी। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 30 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 18 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी।
बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि मई 2013 में शुरू की गई परीक्षा की प्रक्रिया काफी चुनौती भरा काम था। उन्होंने कहा कि पहले यह परीक्षा 20 हजार पदों के लिए होनी थी पर बाद में इसमें 15,500 पद और बढ़ गए। इसके अलावा वर्ष 2011 में सिपाही भर्ती परीक्षा में बैठने वाले 14,64, 236 अभ्यर्थी भी इसमें जुड़ गए थे।चूंकि यह अभ्यर्थी पहले परीक्षा की फीस भर चुके थे, इसलिए उन्हें उसी शुल्क पर इस परीक्षा में बैठने दिया गया। साथ ही जो इस दौरान ओवर एज हो गए थे, उन्हें आयु सीमा की भी छूट दी गई।
उन्होंने बताया कि 41,610 पदों के सापेक्ष कुल 22, 24, 687 आवेदन हासिल हुए। इनमें से कुल 21, 62, 379 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भेजे गए और 15 दिसंबर 2013 को प्रदेश के 75 जिलों में 4236 केंद्रों पर प्रारंभिक लिखित परीक्षा कराई गई थी। लेकिन परीक्षा में 17, 89, 985 अभ्यर्थी ही बैठे। परिणाम घोषित करने से पहले कुल 6789 आपत्तियों का निस्तारण किया गया
UP Police Constable Exam ka Result Declared

CUTOFF MARKS - 139.4884
http://111.118.182.204/ConstablePETResult/



यह रिजल्ट देखने के लिए आप वेबसाइट http://prpb.gov.in या http://uppbpb.gov.in और यूआरएल http://111.118.182.204/constablePETResult/ पर जा सकते हैं।

यहां पर रिजल्ट 28 जुलाई से 5 अगस्त तक देखा जा सकता है। सितंबर माह में फिजिकल फिटनेस करवाया जाएगा। इसकी तारीख का एलान बाद में किया जाएगा।

 http://111.118.182.204/ConstablePETResult/ UP police constbale Result 2014
http://111.118.182.204/ConstablePETResult/ UP police constbale Result 2014

Uttar Pradesh Police  has been Published Result of UP police constbale Result 2014 , Those candidates who appeard in the UP police constbale Examination,Those candidates who are waiting for UP police constbale Result 2014,We are going to to give you direct way to get their Result of UP police Constable on the main website http://111.118.182.204/ConstablePETResult/


Uttar Pradesh Police  conduct Written Examination for UP police constable posts, Lots of candidates applied for these examination in the UP police constable Examination,After the examination candidates search their result on the Internet,The candidates wait has been finished because Uttar Pradesh Police Declared the result of UP police constable result 2014, from the date on 28/07/2014 05:00 PM 07/08/2014 05:00 pm will be available until

The candidates who are looking for UP police constable Result 2014 may follow the following way to see their UP police constable Result 2014

Visit: http://111.118.182.204/ConstablePETResult/

 Search Result links
Enter
Name(As on Admit card) *:        
Roll No *:        
Date of Birth *:        
Enter Verification Code *:
Click on the submit
Your Result will be sow on the computer Screen
Download UP police Constable Result 2014

Read more...

Big Breaking News : No Relaxation from TET Exam for Shiksha Mitra

बड़ी खबर : शिक्षा मित्रों को टी ई टी से छूट नहीं
Big Breaking News : No Relaxation from TET Exam for Shiksha Mitra




 


हाल ही उत्तराखण्ड की नैनी ताल हाई कोर्ट ने शिक्षा मित्रों को टी ई टी से छूट देने वाला शासनादेश रद्द कर दिया और अब उसके बाद यह नयी
खबर खबर शिक्षा मित्रों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है  :-


News Sabhaar : Hindustan Epaper (29.07.2014)


बताते चलें कि बी टी सी धारियों को भी टी ई टी से राहत नहीं है , इलाहाबाद हाई कोर्ट की तीन जजों की बेंच ( ट्रिपल बेंच जो की सिर्फ टी ई टी से छूट के सम्बन्ध में गठित हुई थी ) ने अपने निर्णय में आर टी आई एक्ट लागु होने के बाद किसी को भी टी ई टी से छूट देने से इंकार किया था ।


क्या है टी ई टी परीक्षा : शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु एन सी टी ई ने शिक्षक बनने के लिए टी ई टी परीक्षा पास करना आवश्यक कर दिया है





Read more...

UPTET / Shiksha Mitra : शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने पर स्थिति साफ

UPTET / Shiksha Mitra : शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने पर स्थिति साफ
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने दिया निर्देश
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद ने पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने का रास्ता साफ कर दिया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में सोमवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।
उन्होंने कहा है कि 19 जून को जारी शासनादेश के आधार पर जिले में कार्यरत व पत्राचार माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी, बीटीसी, बीटीसी उर्दू व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षा मित्रों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाना है। इसलिए बेसिक शिक्षा अधिकारी शासनादेश में दी गई व्यवस्था के आधार पर शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति की कार्यवाही करें।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के इस निर्देश पर कई जिलों में भ्रम की स्थिति साफ हो जाएगी। प्रदेश के कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से दिशा-निर्देश मांगा था
News Sabhaar : Amar Ujala (29.07.2014)
**************************************

59 हजार शिक्षामित्र बन गये सहायक अध्यापक

नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में बलरामपुर अव्वल
ज्यादातर को मूल स्कूलों में ही भेजा गया
नियुक्तियां कोर्ट के अंतिम फैसले के अधीन

 लखनऊ : प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में तैनात व दूरस्थ बीटीसी का प्रशिक्षण ले चुके 59 हजार से ज्यादा शिक्षामित्र आखिरकार सरकारी स्कूलों में सहायक अध्यापक बन गये हैं। शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में बलरामपुर जिला अव्वल रहा। जिला स्तरीय चयन समिति की सिफारिश पर जारी नियुक्ति पत्रों में ज्यादातर को मूल स्कूलों में ही भेजा गया है लेकिन नियुक्तियां कोर्ट के अंतिम फैसले के अधीन रखी गयी हैं। शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति के बाद वेतनमान ग्रेड 3 व वेतन बैण्ड 2 में 9300 से 34800 रुपये के मूल वेतन में रखा गया है और 4200 का ग्रेड पे दिया गया है। एक वर्ष का परिवीक्षाकाल रहेगा। इस दौरान सेवाएं संतोषजनक होने पर ही उन्हें नियमित किया जाएगा। शिक्षामित्रों की काउंसलिंग प्रदेश के सभी जिलों में पूरी हो गयी है और जिला स्तरीय चयन समिति को 25 जुलाई से नियुक्ति पत्र जारी करने थे। इसी कड़ी में 27 जुलाई को सबसे पहले बलरामपुर ने नियुक्ति पत्र जारी किये और शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर ज्वाइनिंग देने को कहा गया है। इसके बाद अन्य जिलों में नियुक्ति पत्र जारी होने लगे हैं। शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने के लिए शासन ने नियमावली में शिथिलता देकर उन्हें टीईटी से मुक्त रखा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक का पदनाम देने व समायोजन करने को लेकर हर चरण पर कैबिनेट की मंजूरी ली। पहले दो वर्ष का दूरस्थ बीटीसी से प्रशिक्षण कराया गया। इसके बाद समायोजन के लिए शिक्षामित्रों को संघर्ष का सहारा लेना पड़ा। कई बार के संघर्ष के बाद प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों में से पहले चरण के 59 हजार को 31 जुलाई तक नियुक्ति पत्र देकर समायोजित कर दिया जाएगा। प्रथम चरण के शिक्षामित्रों के साथ बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण ले चुके शिक्षामित्रों को भी इसी के साथ सहायक अध्यापद बना दिया गया है। इनके आदेश भी अधिकतर जिलों में जारी हो चुके हैं। 1500 रुपये के मानदेय पर परिषदीय स्कूलों में 2000- 2001 के शिक्षामित्र के तौर पर अध्यापन करने वालों को अब सहायक अध्यापक पद मिलने के साथ ही वेतनमान मिल गया है और अब वेतन के तौर पर 25 हजार रुपये से ज्यादा पा सकेंगे। वैसे, प्रशिक्षण कर रहे बचे शिक्षामित्र अब भी 3500 रुपये मानदेय पर ही अध्यापन करेंगे। इनके मानदेय में भी बढ़ोतरी कर पांच हजार रुपये प्रति माह करने पर पूर्व में सहमति बनी थी पर उसका आदेश अभी तक जारी नहीं हो सका है।




***************





Read more...