/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, August 16, 2014

21-22 को होगी 29 हजार की काउंसिलिंग

UPTET, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : 21-22 को होगी 29 हजार की काउंसिलिंग
इलाहाबाद  :बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान और गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए तीसरे राउंड की काउंसिलिंग 21 और 22
अगस्त को होगी। पहले 19 व 20अगस्त  को काउंसिलिंग की तारीख रखी गयी थी। लेकिन अब परिषद ने संशोधित कार्यक्रम का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
इससे पहले 7-8 जुलाई को पहले और 22-23 जुलाई को दूसरे राउंड की काउंसिलिंग हो चुकी है। वैसे तो तारीख में संशोधन के पीछे त्योहार के कारण पड़ रही छुट्टियों को बताया जा रहा है।
लेकिन माना जा रहा है कि दो दिन का समय हाई पावर
कमेटी की संस्तुतियां मंजूर होने के लिए लिया गया है। दरअसल उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के चयन के संबंध में शैक्षणिक अर्हता का निर्धारण
करने के लिए शासन ने एससीईआरटी के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय हाई पावर
कमेटी 4 अगस्त को गठित की है। बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को सदस्य
बनाया गया है। कमेटी को 15 दिन के अंदर यानी 19 अगस्त तक अपनी संस्तुति देनी है। माना जा रहा है कि इसीलिए काउंसिलिंग दो दिन टाल दी गई है।




News source : Taken from fb, Hindustan paper mein news chapee hogee.

129 comments:

  1. Andher nagri...chaupat raja.....
    Ye h up ka hal....

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thakur Arun Pratap singh from pratapgarh jrt list agle do din m

      Delete
  2. TEACHING SE RELATED VACANCY. ...
    ★★★★★★★★★★★★★★★★
    1. 72825.....NO RISWAT
    2. 29000...junior. ..NO RISWAT
    3. btc....NO RISWAT
    4. anudeshak....No RISWAT
    5. up police ( mayawati ne beez boya)
    NO RISWAT
    ...............
    Matlab ...ye h ki ye bhartiya Ya to court's me ghisat rahi h...
    Ya janbujh ki nahi ja rahi h...kyoki inme paisa nahi khaya ja raha h
    .....

    ReplyDelete
    Replies
    1. Q ki inme paisa nahi khaya ja raha h.aisa nahi h.
      Q ki inme ye paisa khane ka koi rasta nahi pa rhe h.
      Vrna ye-ye to dalle h sale jb kursi k liye ma-bahn ko bhech sakte h.to inse kya ummid ki ja sakti h.

      Delete
  3. कठिन है डगर पनघट की।
    p r t का डाटा कंप्यूटर में चढानें वाले महान पुरुष ने कया गुल खिलाया है इस का पता रेंक या मेरिट जारी करते समय कंप्यूटर से निकलने वाले डेकोला ही बतायेगा।भगवान ऐसा न करे।

    लेकिन सेंकडो अभ्यर्थियों के डाटा में गलतियों की भरमार होगी । तब कोई हीरो के पास भागमभाग करेगा तो कोई संजय सिनहा के पास। कोई चौधरी के पास,कोई अखिलेश खान के पास,
    तो कोई। हाई कोर्ट की शरण में चला जायेगा । तब उपरोक्त सभी लोडू नेता मंजा लोगों।
    इस सब का एक उदाहरण हम सबको डाटा चढाने वाले दिखा भी चुकें है।।

    हे ईश्वर उपरोक्त सभी बातें झूठी निकले।

    ReplyDelete
  4. सुप्रभात मित्रो
    मित्रो,,,
    आज. News paper नही आयेगा ...
    इंतजार न करे ।
    और आज चाय पकौङी बनवाकर सुबह का आनन्द ले ।
    17-18 अगस्त तक सभी डायटो का डाटा scert पहुँच जाना चाहिए ।
    और अगर सब कुछ ठीक रहा तो 72825 की काउन्सिलिंग 25 अगस्त से प्रारम्भ हो जायेगी
    अभी आप लोग अपने documents तैयार कर सकते है ।
    मुझे इस बात की खुशी है कि सभी मेम्बर्स ग्रुप की मर्यादा का ध्यान रखते है व कोई भी अफवाह युक्त पोस्ट नही डालते है ....
    दूसरे ग्रुप्स के भी लोग इस ग्रुप्स पर अफवाह वाली पोस
    ्ट डालने के लिए 100 बार सोंचते है
    अंत मे खुश रहे, स्वस्थ रहे व मन को सकारात्मक रखे व अफवाहो से दूर रहे

    जय टी.ई.टी.

    ReplyDelete
  5. सरकार के पास अब कोई रास्ता नहीं है,
    PRT को रोकने का , और JRT को करने का ।
    मैं जूनियर का समरथक हूँ ,
    लेकिन न्यायालय का सम्मान सबसे पहले करता हूँ।

    ReplyDelete
  6. सुप्रीमकोर्ट का आर्डर आने के बाद आज पहली

    बार अखबारों मे टीईटी से संम्बंधित कोई खबर

    नही छपी है ।

    ReplyDelete
  7. 72825 के सम्बन्ध एक सुचना प्राप्त हो रही है कि प्राइमरी की काउंसलिंग की अब तैयारी कर ली गयी है, संभवत: 23 से 25 के मध्य प्रथम काउन्सलिंग शरू कर दी जाएगी, सचिव संजय सिन्हा जी दिल्ली में है जो कि अवमानना से बचने के रास्ते की खोजबीन में गए है, साथ ही ये भी राय लेने गए है कि भर्ती में और कितना विलम्ब संभव हो सकता है, जो अवमानना ना हो, अब उन्हें क्या राय मिलती है, इस पर बहुत कुछ निर्धारित है, अन्यथा काउंसलिंग की तैयारी करे । जो पता लगा आपको बता दिया है, कोई गारंटी कार्ड ना मांगे ।। 15 अगस्त के बाद हमेशा ही सुकून भरे दिन आते है,, इसी उम्मीद के साथ
    ।। जय हो ।।

    ReplyDelete
  8. CHAINA मोदी के खिलाफ
    AMERICA मोदी के खिलाफ
    CIA मोदी के खिलाफ
    CBI मोदी के खिलाफ
    IB मोदी के खिलाफ
    ISI मोदी के खिलाफ
    PAK मोदी के खिलाफ
    CONGRASSE मोदी के खिलाफ
    JDU मोदी के खिलाफ
    BSP मोदी के खिलाफ
    SP मोदी के खिलाफ
    CPI मोदी के खिलाफ
    CPIM मोदी के खिलाफ
    AAP मोदी के खिलाफ

    लालू, मालू, भालू, कालू, राहुल, कजरी, मोदी के
    खिलाफ!

    सारी कायनात लगी है एक शक्स
    को झुकने मे।....खुदा भी सोचता होगा,
    जाने किस मिट्टी का इस्तेमाल किया मैने
    "मोदी" को बनाने मे !!

    JARA SOCHO ...........

    जो वियक्ति
    PM बनने से पहले
    यदि
    अमेरिका को झुका सकता है,
    भूके नंगे देश पाकिस्तान मे हड़कंप मॅचा सकता है,!
    चीन जैसे गद्दार देश के
    अखबारो की सुर्खिया मे आ सकता है !
    तो भाई
    वह भारत का विश्व गुरु बना सकता है !
    यह बात पक्की है
    देश की जरूरत है "मोदी"

    ReplyDelete
  9. अगर बिहार में मेट्रो ट्रेन चलने लगे
    तो अनाउंसमेंट
    कुछ ऐसे होगी...
    - देखिए,अगला स्टेशन बोरिंग रोड
    है..जो यात्री यहाँ तक का टिकट लिए
    हैं
    तो यहीं उतर जाएँ,अगले स्टेशन पर पाए
    गए तो धरके
    रगड़ दिया जाएगा..
    -बोगी नं 7 में,रे
    ससुरा ललका पाएजामा वाला रे तुम
    कोनमा में मूत काहे रहा है जी? ए
    सिपाही जी,तनि धरिए तो ससुरे
    को अगले स्टेशन पर..
    -बोगी नं 2 में,उ जो भाई साहब
    खैनिया ठोक रहे
    हैं,थूक फेंकने के लिए
    डिब्बा लेके चले हैं ना? हेन्ने-ओन्ने थूकते
    धरा जाईएगा तो फिर बहुत
    बुरा हो जाएगा?
    -महिला बोगी में,ऐ
    हरिअक्का साड़ी वाली चाची,तोहार
    बकरी बगल
    वाली चाची के
    साड़ी चिबाता हो..तनि संभाल के
    रखीं बकरी-छकरी के..
    -गाँधी मैदान
    स्टेशन..कृपया धक्का मुक्की ना करें..अरे
    जब बोलिए
    दिए हैं कि गेट खुलबे
    करेगा तो खिड़किया में लात काहे
    घुसा रहे हो रे?
    -देखिए,एक्सरे मशीन में
    भूस्सा वाला टोकरी फँस
    गया है..इस कारण आज मेट्रो बाधित
    रहेगा..
    "असुविधा के लिए खेद
    है..का कीजिएगा,पूरा सिस्टऽमे
    में छेद है"...

    ReplyDelete
  10. SABHI BEVASH BANDHU-O SE AUR BAHANO SE NIVEDN KARNA H----
    JB DVA KAM N DE TO DUWA KAM AATI H.
    SO HM CHAHTE H KI SABHI KI SRVSAMMTI SE PRTEK JILE STER PR YA PRDesh ster PR ATHVA RASTRIY STER PR WITH PRMESION EK VISHAL ANUSTHAN KIYA JAYE JO SAPTAHIK HO.
    AUR MIDIYA KO INVOLB KR KE ANTER-RASTRIY STER PR IS KHABR KO PRKASHIT KIYA JAY KI BHART DES ME PADHE-LIKHO KI KYA AUKAT H.KI PADHAI KHATM KRNE K BAD JAB K LIYE COURT K CHAKKR LAGATE FIRE.
    ES ANUSTHAN KA BAJAT HAMRE PRDESH ADHYAKSH KI JIMMEDARI PR HOGA AUR SABHI KA 101 rs KA SAHYOG WANKSHANEEY H.

    ESASE BADA HAMRI SMJH ME KOI AANDOLAN NAHI HO SKTA.
    BS EK SOCH NE JIS TRH DES KO SWTNTRTA PRDAN KRA DIYA.
    AAJ USI SOCH KI AAWSYKTA H..
    KUKSH PANKTIYA H.SAMBHAVTAH PADHI YA SUNEE SABHI NE HOGI PR USPE DHYAN SAYD HI KISI N DIYA HO------------

    ReplyDelete
  11. इसमें हंसने की क्या बात है?
    ---------------
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    एक व्यक्ति ने अपने
    Facebook status में लिखा-
    " बीवी चाहिए "
    5 लड़कियों ने इसे Like किया
    और 1500 लोगों ने
    Comment किया -
    " मेरी लेजा यार ..."
    जवाब में उस व्यक्ति ने लिखा-
    " मांग नहीं रहा कमीनो....
    ... पूछ रहा हूँ "

    ReplyDelete
  12. सुप्रभात मित्रो

    आज पेपर वालों की छुट्टी है,
    अत: आप लोग आराम करिए

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  13. सारे जहाँ से अच्छा है इंडिया हमारा
    हम भेड़-बकरी इसके यह ग्वारिया हमारा

    सत्ता की खुमारी में, आज़ादी सो रही है
    हड़ताल क्यों है इसकी पड़ताल हो रही है
    लेकर के कर्ज़ खाओ यह फर्ज़ है तुम्हारा
    सारे जहाँ से अच्छा है इंडिया हमारा

    चोरों व घूसखोरों पर नोट बरसते हैं
    ईमान के मुसाफिर राशन को तरशते हैं
    वोटर से वोट लेकर वे कर गए किनारा
    सारे जहाँ से अच्छा है इंडिया हमारा

    जब अंतरात्मा का मिलता है हुक्म काका
    तब राष्ट्रीय पूँजी पर वे डालते हैं डाका
    इनकम बहुत ही कम है होता नहीं गुज़ारा
    सारे जहाँ से अच्छा है इंडिया हमारा

    हिन्दी के भक्त हैं हम, जनता को यह जताते
    लेकिन सुपुत्र अपना कांवेंट में पढ़ाते
    बन जाएगा कलक्टर देगा हमें सहारा
    सारे जहाँ से अच्छा है इंडिया हमारा

    फ़िल्मों पे फिदा लड़के, फैशन पे फिदा लड़की
    मज़बूर मम्मी-पापा, पॉकिट में भारी कड़की
    बॉबी को देखा जबसे बाबू हुए अवारा
    सारे जहाँ से अच्छा है इंडिया हमारा

    जेवर उड़ा के बेटा, मुम्बई को भागता है
    ज़ीरो है किंतु खुद को हीरो से नापता है
    स्टूडियो में घुसने पर गोरखा ने मारा
    सारे जहाँ से अच्छा है इंडिया हमारा

    ReplyDelete
  14. जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने,
    भारत ने मेरे भारत ने
    दुनियाँ को तब गिनती आयी
    तारों की भाषा भारत ने दुनियाँ को पहले
    सिखलायी
    देता ना दशमलव भारत तो यूँ चाँद पे
    जाना मुश्किल था
    धरती और चाँद
    की दूरी का अंदाज़ा लगाना मुश्किल था
    सभ्यता जहा पहले आयी, पहले जन्मी है जहा पे
    कला
    अपना भारत वो भारत है, जिस के पीछे संसार
    चला
    संसार चला और आगे बढ़ा, यूँ आगे बढ़ा,
    बढ़ता ही गया
    भगवान करे ये और बढ़े, बढ़ता ही रहे और फूले फले
    .
    है प्रीत जहा की रीत सदा,
    मैं गीत वहा के गाता हूँ
    भारत का रहनेवाला हूँ,
    भारत की बात सुनाता हूँ
    .
    काले गोरे का भेद नही,
    हर दिल से हमारा नाता है
    कुछ और न आता हो हम को हमें प्यार
    निभाना आता है
    जिसे मान चूकी सारी दुनियाँ,
    मैं बात वही दोहराता हूँ
    भारत का रहने वाला हूँ,
    भारत की बात सुनाता हूँ
    .
    जीते हो किसी ने देश तो क्या, हमने
    तो दिलों को जीता हैं
    जहा राम अभी तक है नर में, नारी में अभी तक
    सीता है
    इतने पावन हैं लोग जहा,
    मैं नीत नीत शीश झुकाता हूँ
    भारत का रहने वाला हूँ,
    भारत की बात सुनाता हूँ
    .
    इतनी ममता नदियों को भी,
    जहा माता कह के बुलाते हैं
    इतना आदर इंसान तो क्या, पत्थर भी पूजे जाते
    हैं
    उस धरती पे मैने जनम लिया, ये सोच के मैं
    इतराता हूँ
    भारत का रहने वाला हूँ,
    भारत की बात सुनाता हूँ...

    ReplyDelete
  15. कई लोग कह रहे है कि अपनी प्राईमरी देखो शिक्षामित्रो के पीछे न पड़ो,

    मैं बस इतना कहूँगा कि एक भारतीय होने के कारण संविधान के नियमों का पालन करना हम सबका दायित्व है,

    सब लोग जान रहे है कि शिक्षामित्रो की भर्ती असंवैधानिक है, तो क्या सिर्फ स्वार्थ के खातिर आप संविधान से धोखा कर सकते है ?

    ReplyDelete
  16. शिक्षा के मौलिक अधिकार के तहत योग्य शिक्षकों की भर्ती एवं अच्छी शिक्षा देना सरकार का कर्तव्य है, अगर सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर असंवैधानिक तरीके से भर्ती करती है तो प्रत्येक भारतीय को इसका विरोध करना चाहिए।

    1.72 लाख आखिर शिक्षामित्र टी ई टी से क्यों डर रहे है, 1.72 लाख शिक्षामित्रो से सहानुभूति के चक्कर मे करोड़ों बच्चो का भविष्य बर्बाद होते मैं नही देख सकता,

    जो शिक्षामित्र टी ई टी पास करने को तैयार है उनको मैं स्वागत करता हूँ।

    ReplyDelete
  17. कभी कभी कुछ चीजें बहुत पसंद होने के कारण
    हम ज्यादा बहुत ज्यादा खा लेते हैं।
    ऎसी चीजो के बारे में बताते हैं जो अगर आपने
    ज्यादा खा ली हैं तो कैसे पचाई जाएँ ----
    1.केले की अधिकता में दो छोटी इलायची
    2.आम पचाने के लिए आधा चम्म्च सोंठ
    का चूर्ण और गुड
    3.जामुन ज्यादा खा लिया तो ३-४ चुटकी नमक
    4 सेब ज्यादा हो जाए तो दालचीनी का चूर्ण
    एक ग्राम
    5.खरबूज के लिए आधा कप चीनी का शरबत
    6 तरबूज के लिए सिर्फ एक लौंग
    7 अमरूद के लिए सौंफ
    8 नींबू के लिए नमक
    9 बेर के लिए सिरका
    10 गन्ना ज्यादा चूस लिया हो तो ३-४ बेर
    खा लीजिये
    11 चावल ज्यादा खा लिया है तो आधा चम्म्च
    अजवाइन पानी से निगल लीजिये
    12. बैगन के लिए सरसो का तेल एक चम्म्च
    13, मूली ज्यादा खा ली हो तो एक चम्म्च
    काला तिल चबा लीजिये
    14 बेसन ज्यादा खाया हो तो मूली के पत्ते
    चबाएं
    15 खाना ज्यादा खा लिया है
    तो थोड़ी दही खाइये
    16 मटर ज्यादा खाई हो तो अदरक चबाएं
    17 इमली या उड़द की दाल
    या मूंगफली या शकरकंद या जिमीकंद
    ज्यादा खा लीजिये तो फिर गुड खाइये
    18 मुंग या चने की दाल ज्यादा खाये हों तो एक
    चम्म्च सिरका पी लीजिये
    19 मकई ज्यादा खा गये हो तो मट्ठा पीजिये
    20 घी या खीर ज्यादा खा गये
    हों तो काली मिर्च चबाएं
    21 खुरमानी ज्यादा हो जाए तोठंडा पानी पीयें
    पूरी कचौड़ी ज्यादा हो जाए तो गर्म
    पानी पीजिये
    अगर सम्भव हो तो भोजन के साथ दो नींबू
    का रस आपको जरूर ले लेना चाहिए या पानी में
    मिला कर पीजिये या भोजन में निचोड़
    लीजिये ,८०% बीमारियों से बचे रहेंगे।

    ReplyDelete
  18. .इतनी ऊँचाई न देना प्रभु
    कि,
    धरती पराई लगने लगे l
    इनती खुशियाँ भी न
    देना कि,
    दुःख पर किसी के हंसी आने
    लगे ।
    नहीं चाहिए
    ऐसी शक्ति जिसका,
    निर्बल पर प्रयोग करूँ l
    नहीं चाहिए ऐसा भाव
    कि,
    किसी को देख जल-जल मरूँ
    ऐसा ज्ञान मुझे न देना,
    अभिमान जिसका होने
    लगे I
    ऐसी चतुराई भी न
    देना जो,
    लोगों को छलने लगे ।।।।।।।।।।.....

    ReplyDelete
  19. सुप्रभात् मित्रोँ ।।
    आज लगभग हर समाचार पत्र मेँ प्रमुखता से छापी गयी है-
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    "सपा सुप्रीमोँ का लालकिले पर ध्वजा रोहण का स्वप्न पूर्ण ।"

    ReplyDelete
  20. क्या क्या लिखू मैं क्या क्या तोहफा नहीं दिया है।
    मोदी जी ने बहुत कुछ तो दे
    डाला उम्मीद से ज्यादा। देहाती औरत( munnu mohan singh) ने
    गए साल इसी लाल किले से एलान किया था। कि देश के
    संसाधनों पर सबसे पहला हक मुसलमानों का । मुझे
    अच्छी तरह से याद है।जब मेरी आँख
    आत्मां भी रोई थी।
    कितना पीड़ा दायक भाषण था। मुन्नू का। जैसे कि हिन्दू
    तो इस देश मैं जीवित
    ही नहीं है। मृत प्राय है।
    जय
    हिन्द।

    ReplyDelete
  21. जीवन की विडंबना ।

    एक वकील आशा करता है की आप किसी मुसीबत में फँसे ,
    एक डाक्टर आशा करता है की आप बीमार हों ,
    पुलिस ये आशा करती है की आप एक criminal हों ,
    एक शिक्षक उम्मीद करता है की आप अनपढ़ हों ,
    एक landlord ये आशा करता है की आप अपना घर न खरीदें ,
    एक dentist उम्मीद करता है की आपके दांत ख़राब हों ,
    एक mechanic ये चाहता है की आप की गाड़ी ख़राब हो जाये ,
    coffin या कफ़न बनाने वाला चाहता है की आपका अंतकाल हो जाएँ ,

    केवल ... एक चोर ये उम्मीद करता है की आप ख़ूब सफलता प्राप्त करें, और आप को रात में , गहरी नींद मिले !!!!!!

    ReplyDelete
  22. फेसबुक हुवा शर्मसार
    दोस्तों इस लड़की का नाम सुष्मिता है, इस
    लड़की ने फेसबुक प्रोफाइल पर
    अपना फोटो और फोन नंबर अपलोड
    किया था जिसे किसी लड़के(जानवर) ने सेव
    करके गूगल में इसकी प्रोफाइल कार्ल-गर्ल
    की लिस्ट में डाल दी, ये बात उस
    लड़की को तब पता चली जब उस गन्दे और
    गलत फ़ोन कॉल्स आने लग और जब ये बात उस
    लड़की के घर वालो को पता चली तो उन
    सबने अपने पुरे परिवार के साथ
    फांसी लगाकर आत्महत्त्या कर ली।
    देखा दोस्तों एक जानवर की घटिया हरकत
    से पूरा का पूरा परिवार ख़त्म हो गया।
    फेसबुक एक शोशल नेटवर्किंग साईट है
    दोस्तों इसका गलत इस्तेमाल मत कीजिये।
    और उन सभी लडकियो को मेरा एक सन्देश है
    जो फेसबुक यूज़ करती है, आप कभी फेसबुक
    प्रोफाइल पर अपना फोटो अपलोड न करे
    और न ही फोन नंबर।आपकी सुरक्षा आपके
    हाथ में है।
    दोस्तों इस पोस्ट को ज्यादा से
    ज्यादा हमारे देश
    की सभी लडकिया सावधान हो जाये।

    ReplyDelete
  23. अब तक हम सुनते आ रहे थे की जाने किस दिन
    लाल किला मर्दानी भाषा बोलेगा... आज जा कर सुनाई
    दी वो मर्दानी भाषा जिसकी देश
    को पिछले ६८ वर्षो से प्रतीक्षा थी..!!
    पहली बार लाल किले पर भगवा साफा और
    वन्देमातरम का उदघोष...
    देश की आत्मा तृप्त हुई...
    लाल किले से दिए गए भाषण से ये पुर्णतः सिद्ध
    हो गया की हमारे देश ने अपने संविधान
    का सही इस्तेमाल अबकी बार किया है
    और लगा की आज़ाद देश में रहते है।
    मोदी जी ने
    सही कहा की जब तक देश खुद
    खड़ा होकर आगे
    नहीं आएगा जिम्मेदारी नहीं उठाएगा तब
    तक देश
    की किसी भी समस्या का समाधान
    नहीं हो सकता इसलिए अपने आप जिम्मेदार
    बनो और गलत हो रहे कार्यो का विरोध करो।
    वन्दे मातरम

    ReplyDelete
  24. ऐ मेरे वतन के लोगों कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए..

    ReplyDelete
  25. एक लड़के की शादी हो गई...

    कल का लड़का : आज पति बन गया..

    कल तक मौज करता, हर एक पर comment कसने वाला लड़का, अब किसी का रखवाला बन गया...

    कल तक अंडरवियर पर पूरे घर में घूमने वाला लड़का,आज नाईट सूट : पहन कर बेडरूम में जाना सीख गया...

    रोज मजे से पैसे खर्च करने वाला लड़का आज साग-सब्जी का भाव करना सीख गया..

    कल तक FULL SPEED में बाइक चलाने वाला लड़का,आज BIKE के पीछे बैठालकर हौले हौले चलाना सीख गया
    ...
    कल तक तो तीन टाईम फुल खाना खाने वाला लड़का आज अपने ही घर में खाना बनाने में मदद:..करना सीख गया...

    हमेशा जिद करने वाला लड़का,आज किसी की जिदों को पूरा करना सीख गया...

    कल तक तो मम्मी से काम करवाता लड़का,आज बीबी के काम करना सीख गया...कल तक तो भाई-बहन के साथ झगड़ा करता लड़का,

    आज साली सालों से प्यार से बोलना सीख गया...

    पिता की आँख का पानी, बीबी के ग्लास ;का पानी बन गया...

    फिर भी लोग कहते हैं कि बेटी परायी हो गयी.. पर वास्तव में बेटा पराया होता है । यह बलिदान केवल लड़का ही कर सकता है, जो अपने ही घर में रहकर पराया हो जाता है इसिलिए हमेशा बेचारे लड़के की झोली दया और प्यार से भरी रखना ; और लडकों को सम्मान दे!

    ReplyDelete
  26. A heart touching poem by a Soldier..
    .
    If I die in a war zone,
    .
    Box me up n send me home,
    .
    Put my gun on my chest,
    .
    And tell my mom i did my best,
    .
    N tell my dad not to bow,
    .
    He will never get tension from me now,
    .
    Tell my bro study perfectly Keys of my bike will be
    his permanently,
    .
    Tell my sis dont be upset,
    .
    Her bro will not rise after this
    sunset,
    .
    Dont tell my friends they are
    hearties,
    and start 2 ask for parties
    .
    Tell my LOVE not to cry....
    .
    Because I'm A Soldier Born to Die....
    lets salute these martyrs who laid down their lives and still doing so....
    which make us live safely.....
    Jai Hind.....
    Happy Independence Greetings..

    ReplyDelete
  27. आज से पहले मनमोहन सिंह जी को भी लाल किले से सुना हैं एक बार गर्दन झुकी फिर लगता था पीछे से किसी ने बटन दबाया और टेप रिकॉर्डर चालू , ऐसा लगता था मानो कोई शोक सभा चल रही हो मृतक के विषय में दो शब्द बोलें और 10 मिनट का मौन धारण मगर आज लगा कि हाँ! कोई हैं जो दहाड़ भी सकता हैं और चिंघाड़ भी

    ReplyDelete
  28. जिनको खुद की फ़िक्र होती है वो बुलेट प्रूफ में रहते हैं
    जिनको सबकी फ़िक्र होती है वो बिना किसी डर के सबके सामने आता है शेर बनकर

    वन्दे मातरम्

    ReplyDelete
  29. .
    .
    .
    D
    E
    V
    .
    .
    P
    R
    I
    Y
    A
    .
    .
    9
    8
    .
    .
    Kasam Khayi thi zamane se na payar karne ki,

    Teri kasam tujhe dekha to neyat bdal gayi.

    ReplyDelete
  30. एक गुजराती मुबंई की बैँक मेँ गया, और बैँक मेनेजर से
    रु.50,000 का लोन मांगा.
    बैँक मेनेजर ने गेरेँटर मांगा.
    गुजराती ने अपनी BMW कार जो बैँक के
    सामने पार्क की हुई थी उसको गेरेँटी के तरीके से...
    जमा करवा दी.

    मेनेजर ने गाडी के कागज चैक किए, और लोन देकर
    गाडी को कस्टडी मेँ खडी करने के लिए
    कर्मचारी को सुचना दी. गुजराती 50,000 रुपये लेकर
    चला गया.

    बैँक मेनेजर और कर्मचारी उस गुजराती पर हँसने लगे और
    बात करने लगे कि यह
    करोडपति होते हुए भी अपनी गाडी सिर्फ
    50,000 मेँ गिरवी रख कर चला गया.
    कितना बेवकुफ आदमी है.

    उसके बाद 2 महीने बाद गुजराती वापस बैँक मे गया और
    लोन की सभी रकम देकर
    अपनी गाडी वापस लेने की इच्छा दर्शायी.
    बैँक मेनेजर ने हिसाब-किताब किया और बोला : 50,000
    मुल रकम के साथ 1250 रुपये ब्याज.

    गुजराती ने पुरे पैसे दे दिए.
    बैँक मेनेजर से रहा नही गया और उसने पुछा :
    कि आप इतने करोडपति होते हुए भी आपको 50,000
    रुपयो कि जरुरत कैसे पडी.?

    गुजराती ने जवाब दिया : मैँ गुजरात से
    आया था. मैँ अमेरिका जा रहा था.
    मुबंई से मेरी फ्लाइट थी.
    मुबंई मेँ मेरी गाडी कहा पार्क करनी है यह
    मेरी सबसे बडी प्रोबलम थी.

    लेकिन इस प्रोबलम को आपने हल कर दिया.
    मेरी गाडी भी सेफ कस्टडी मेँ दो महीने तक संभाल के
    रखा और 50,000 रुपये
    खर्च करने के लिए भी दिए दोनो काम करने का चार्ज
    लगा सिर्फ 1250 रुपये.
    आपका बहुत बहुत धन्यवाद.!

    ReplyDelete
  31. टैट साथियों यदि 20 अगस्त तक कोई सिड्यूल जारी नहीं होता है तो आप लोग एक बड़े आन्दोलन के लिए मानसिक रूप से तैयार रहे ..आन्दोलन की डेट व स्थान 20 अगस्त के बाद घोषित कर दी जाएगी

    ReplyDelete
  32. पति-पत्नी रात में बिस्तर पर खामोशी से लेटे हुए।

    आपस में कोई बात नहीं....

    पत्नी के मन की चिंताएं....

    1. ये मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे?

    2. क्या अब मैं पहले जैसी खूबसूरत नहीं रही ?

    3. कहीं मेरा वजन तो नही बढ़ गया ?

    4. कहीं मेरे चेहरे की झुर्रियों पर इनका ध्यान ना गया हो?

    5. कहीं इनके जीवन में कोई और तो नहीं आ गई ?

    6. कहीं ये मेरी रोज की किच-किच से तंग तो नहीं आ गये?

    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .पति के मन की चिंता.....
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    1. ये धोनी ने इशांत शर्मा को ओवर क्यों दिया?

    ReplyDelete
  33. स्कूल से घर आ गया हूँ पीली चिटचिट करके खुलने बन्द होने वाळी पॉलीथीन मे लड्डू और नमकीन माँ के हाथ पे रखते वक्त जो फीलिन्ग होती है !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    बस पूछौ मत

    ReplyDelete
  34. पहली बार आझाद हिंदुस्तान में जन्मे किसी प्रधानमंत्री ने लाल किले पे फहराया झंडा, कहा शासक नहीं सेवक हूँ।
    बिना बुलेट फ्रूफ बॉक्स के प्रधानमंत्री मोदीजी ने दिया भाषण. ठीक भाषण से पहले हटाया बॉक्स, कहा- मारने वाले से बचाने वाला बड़ा है।
    हिंदुस्तान को किसी प्रधानमंत्री का बिना लिखा/पढा भाषण सुनने के लिये 68 साल लग गये
    - हर सांसद विकास के लिये 3 गाँव गोद लेगा, हर सांसद का एक साल का फंड टॉयलेट बनाने के लिये
    - जन धन योजना के तहत हर घर बैंक अकाउंट से जोड़ा जायेगा, 1 लाख का इन्श्योरन्स फ्री
    - योजना आयोग के जगह नयी संस्था बनेगी
    - रोजगार बढ़ाने के लिये मनुफक्चरिंग पर जोर
    - लोग मोबाईल बैंकिंग यूज़ करे
    - जीरो डिफेक्ट, ज़ीरो इफेक्ट के जरिये पर्यावरण संतुलन
    - डिजिटल इंडिया का सपना, NRI लोगोके लिये "come make in India" का नारा
    - देश किसानों और मजदूरों ने बनाया
    - दुनियाभर में "made in India" स्लोगन बुलंद हो
    - स्किल ड़ेवलोपमेंट हमारा मिशन
    - पहली बार सबसे अलग और अनूठा भाषण: इ-मिडिया
    - देश में प्रतिभा की कमी नहीं
    हर चीज भारत में बने

    ReplyDelete
  35. What is the intresting thing in Tom and Jerry..?
    .
    .
    .
    pura din nange ghumenge saale,
    aur jab nahane ke liye jayenge to swimming suit pehan k jayenge..

    ReplyDelete
  36. एक हैदराबादी परिवार में बेटा स्कूल से रोता हुआ घर आया.
    मां : काईकू रोरा ?
    बेटा : टीचर मारी मेरेकू
    मां : काईकू मारी चुडैल तेरेकू ?
    बेटा : मैं मुर्गी बोला उसकू
    मां : अरे काईकू ऐसा बोला रे ?
    बेटा : काईकू बोले तो ? हर ईक्जामा में आंडा देरी मेरेकू.

    ReplyDelete
  37. लड़ाई कोर्ट और जमीन दोनों पर लड़ना है, जैसा कि कल सचिव ने भी कहा है कि 19 अगस्त को जीओ और 25 अगस्त से काऊंसलिंग है

    लेकिन अगर सचिव उक्त तारीख को जीओ नही जारी करता है तो फिर समझ लेना कि वो हमें बेवकूफ बना रहा है,

    तब ऐसी परिस्थिति में टी ई टी मोर्चा को 2 काम करना ही होगा

    1- सरकार पर अवमानना केस
    2- महाआंदोलन

    केवल अवमानना से सरकार को बहाना मिल जाएगा, और सरकार लगभग 2 महीना कोर्ट नोटिस का जबाव दिए बिना आराम से बिता देगी,

    इसलिए अवमानना के साथ एक महाआंदोलन नितांत आवश्यक है, जिसकी घोषणा अगर मोर्चा आज या कल कर दे और सभी समाचार पत्रो मे निकलवा दे तो बहुत ही अच्छा है ताकि सरकार, सचिव और निदेशक पर दबाव बने

    धन्यवाद मित्रों

    ReplyDelete
  38. प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लाल किले से आज का भाषण:
    1. मोदी जी ने अपने आपको प्रधान सेवक बताया, मैं पी.एम. नहीं प्रधान सेवक बनकर आया हूं!
    2. देश नेताओं ने नहीं किसानों ने बनाया है, गरीब परिवार के बालक को सौभाग्य मिला है!
    3. मैं दिल्ली की दुनिया का इंसान नहीं हूं!
    4. विपक्ष को जोड़कर चलने में हमें सहयता मिली है!
    5. ससंद सत्र का कल अच्छी तरह से समापान हुआ!
    6. समय पर दफ्तर जाना कोई खबर नहीं है!
    7. लालकिला राजनीति का नहीं राष्ट्रनीति का मंच है!
    8. मेरा क्या मुझे क्या की नीति से बाहर आना होगा आज देश को!
    9. बलात्कार करने वाला भी किसि ना किसी का बेटा होता है, हर मां बाप को बेटियो की तरह अपने बेटो से भी सवाल पूछना चाहिए, हमे समाज बदलना है और इसके लिए हर मां बाप को जिमेदारी लेनी होगी!
    10. नक्सल वाद पर बोले पीएम , नक्सल की राह पर जाने वाला भी किसी न किसी का बेटा है, निर्दोषों की जिंदगी कब तक छीनते रहोगे, कंधे पर हल होगा तो हरियाली आयेगी!
    11. संप्रदायवाद पर भी बोले मोदी, अब सब छोड दो और शांती का संदेश दो!
    12.गर्भ में बोटियों की हत्या बंद होनी चाहिए, अपनी तिजोरियों के लिये बेटियों की बली न दे, बेटियों की तरह बेटो से भी करे जरुरी पूछताछ!
    13. राष्ट्रमंडल में 29 मेडल बेटियां लाई है!
    14. सुशासन और विकास से देश आगे बढ़ेगा!
    15. सरकारी कर्मचारी नौकरी नहीं सेवा करे!
    16. गरीबो के लिये बैंक एकाउंट की सुविधा का किया एलान, प्रधानमंत्री जनधन योजना गरीब परिवार के लोगो को एक लाख का बीमा, डेबिट कार्ड भी मिलेगा, करोडो लोगो के पास मोबाइल है लेकिन बैंक एकाउंट नहीं!
    17. स्किल डवलपमेंट हमारा मिशन, रोजगारों के लिए ट्रेनिंग देंगे!
    18. हमारे पास टैलेंट की कमी नहीं है, मेड इन इंडिया का संकल्प ले!
    19. किसाान और जवान भारत मां की सेवा और रक्षा करता है दुनिया के कोने कोने तक पहुंचे मेड इन इंडिया!
    20. आयात नहीं निर्यात वाला देश बनना है भारत को!
    21. मेरा सपना डिजिटल इंडिया, ई-गवर्नेंस का मतलब इजी गवर्नेंस!
    22. मेरे लिये सफाई करने बडा काम है, टूरिजम से गरीबों को रोजगार मिलता है!
    23. बापू के 150वीं जयंती पर स्वच्छता दिवस बनाये सफाई का संकल्प लें!
    24. स्कूलो में शौचालय बनाने के लिये दिया सांसदो को आदेश, अपने सांसद निधी के जरिये बनवाये बच्चो और बच्चियो के लिये अलग अलग शौचालय!
    24. सांसद आदर्श ग्राम योजना का एलान 3 हजार से 5 हजार आवादी के बीच का गांव पंसद करले, उस गांव को आदर्श बनाये, 1 साल में बनाये उस गांव को आदर्श, सारी व्यवस्था दे उस गांव में,11 अक्टूबर को जय प्रकाश जी की जयंती पर इसका ब्लू प्रिंट रखूंगा सबके सामने, विधायक और राज्य सभा के सांसदों से भी किया अनुरोध!
    25. योजना आयोग का ढांचा बदलेगा, नई संस्था बनेगी, प्रइवेट -पब्लिक पार्टनरशिप से बनेगी नई योजना, राज्यों के सहयोग से होगा विकास संभव!
    26. अगर आप 12 घंटे काम करोगो तो मैं 13 घंटे काम करूंगा!
    27. हमारी सेना जाग रही है, हमें भी जागना चाहिए!
    28. हम अंग्रेजों को भगा सकते है, तो गरीबी को नहीं!
    29. मैं आपका शासक नहीं पी.एम. बनकर आया हूं!
    आज तक भारत के किसी भी प्रधान मंत्री ने ऐसा संबोधन नहीं किया और ना ही देश वासियों में ऐसा विश्वास जगाने का प्रयास किया......
    भारत माता भी आज अपने इस लाल पर गौरवान्वित होगी.......
    वन्दे मातरम्
    जय हिन्द
    जय भारत
    नमो नमो

    ReplyDelete
  39. 29334 elligibity ke sath proffeshnial candiate ko sachive davra bahar carna ho ga.

    ReplyDelete
  40. Please everyone try to understand the meaning and pronounce it perfectly..

    Word by word meaning..

    Jana = People
    Gana = Group
    Mana = Mind
    Adhinayaka = Leader
    Jaya He = Victory Be
    Bharata = India
    Bhagya = Destiny
    Vidhata = Disposer
    Punjaba = Punjab
    Sindhu = Indus
    Gujarata = Gujarat
    Maratha = Maharashtra
    Dravida = The South
    Utkala = Orissa
    Banga = Bengal
    Vindhya = Vindhyas
    Himachala = Himalayas
    Yamuna = Yamuna
    Ganga = Ganges
    Uchchhala = Moving
    Jaladhi = Ocean
    Taranga = Waves
    Tava = Your
    Shubha = Auspicious
    Naame = name
    Jage= Awaken
    Tava = Your
    Shubha = Auspicious
    Aashisha = Blessings
    Maage = Ask
    Gaahe = Sing
    Tava = Your
    Jaya = Victory
    Gatha = Song
    Jana = People
    Gana = Group
    Mangala = Good Fortune
    Dayaka = Giver
    Jay He = Victory Be
    Bharata = India
    Bhagya = Destiny
    Vidhata = Dispenser
    Jay He, Jay He, Jay He, Jay Jay Jay Jay He = Victory, Victory, Victory, Victory Forever...

    PLEASE SHARE IT AND LET ALL PEOPLE KNOW THE MEANING OF OUR NATIONAL ANTHEM..

    JAI HIND★★★★★

    ReplyDelete
  41. Which one can you share with
    your lover?

    1. ATM pin
    2. Facebook password
    3. Phone secret codes
    4. E-mail password
    5. Ur Life Secrets
    6. Bank Account
    7. All of the Above
    8. None of Above
    9. Other (Mention It)

    ReplyDelete
  42. हर दर पर लहराता यह झंडा रहे
    हम रहे ना रहें बस यह तिरंगा रहे,
    सूख जाएँ आँसू सभी आँखों के यहाँ
    मेरे भारत में सदा ही बहती गंगा रहे,
    हों कपड़े सभी के ही बदन पर हमेशा
    मेरे इस मुल्कमें ना कोई भी नंगा रहे,
    रहें सब मोहब्बत से हिल मिलकर
    कहीं पर भी कोई बाकी ना दंगा रहे,
    खा ले सभी इंसान एक थाली में ही
    अगड़े -पिछड़े का ना कोई पंगा रहे,
    जलती रहे पावन अमर ज्योति सदा
    शम्मए-वतन पे कुर्वा होता पतंगा रहे,
    ना मरे कोई भी भूख से इस मुल्क में
    मेरे भारत में सदा सब कोई चंगा रहे,
    ‪#‎JAI_HIND‬

    ReplyDelete
  43. जव सभी भर्ती 15th संशोधन से हो रही है या जो हो चुकी है जैसे वी०टी०सी० 9500‚ 10000‚ 10800 तथा उर्दु 4000 तो केवल jrt ही आपकी नजर में असवैंधानकि तरीके से हो रही है अन्य नही। अन्य भर्ती पर आपके कमेन्ट नही आते केवल jrt पर ही क्यो । जवकि jrt 15th संशोधन पर नही 16th संशोधन पर हो रही है जिसमें चयन का आधार भी change है 15th में वी०एड० का 30 प्रतिशत तो 16th में वी०एड० के मात्र 12+12 theorey और practical के नम्वर जोडे जाते है अभी 12 अगस्त 2014 को वी०टी०सी० को ज्यानिंग लेटर वांट दिये गये उन्हे क्यो नही रोका गया वह तो केवल 15th संशोधन पर भर्ती थी जवकि jrt तो 16th संशोधन पर है क्या आपकी नजर में क्या jrt ही असैंवधानिक तरीके से ही हो रही है अन्य भर्तीया नही तो आप केवल jrt को ही target क्यो वना रहे हो और इसी से सम्वन्धित लगातार कमेन्ट आप लिखते हो सीधी वात अगर नियम सव भर्तीयों के लिये एक है और jrt को छोडकर वाकी सव के लिये नियम सही और jrt के लिये ही गलत तो यह कहां का न्याय है । जवकि हाईकोर्ट की डवल वेंच ने भी 72825 के आर्डर केवल उसी भर्ती के सम्वन्ध् में दिया अन्य चल रही किसी भी भर्ती के वारे में उन्होने कुछ नही कहा अगर ऐसा है तो जो भी भर्ती 15th संशोधन से हुई है केवल वह असैंवधानिक है 16th संशोधन का तो आर्डर नम्वर 2013 में की भी जिक्र तक नही है । भारतीया संविधान में न्यायालय सही और गलत का फैसला करता है और देशहित में यही उचित है क्योकि पूरे देश में न्यायालय ही सर्वेपरि है । जूनियर के विज्ञापन में student की कोई गलती नही है विज्ञापन सरकार ने निकाला student इसे क्यो भुगते और न्यायालय में student का कोई अहित नही हो सकता भले ही विज्ञापन चाहे 15th और 16th ही क्यो न हो न्यायालय में सभी पक्षो को अपना पक्ष रखने का पूरा अधिकार है अगर जूनियर वाले अपना पक्ष न्यायालय में रखा रहे है तो आप उन्हे एकेडमिक समझते है यह कहां तक गलत है tet merit nahi to bharti bhi nahi जी । सही और गलत का फैसला अव न्यायालय करेगा आप क्यो कमेन्ट के जरिये जूनियर की भर्ती को अंसैवधानिक वताते हो । वैसे भी हर भारतीय को हाईकोर्ट की प्रथम वैंच से लेकर न्याय पाने हेतु सुप्रीम कोर्ट तक जाने का संवैधानिक अधिकार है अपने अधिकार को पाने के लिये । तो जूनियर वाले यह सव कर रहे है तो आपकी नजरों में यह सव असैंवधानिक है। आप तो अपने कमेनट में सीधे कह देते है कि जूनियर की भर्ती असैंवधानिक है कभी सोचा है कि एक एक candidate ने 20 हजार तक का कर्ज लेकर भर्ती के लिये फार्म डाले है उसमें टी०ई०टी० मेरिट वाले और एकेडमिक गुप्र दौनो शामिल है ।

    ReplyDelete
  44. जब मैंने जूनियर की भर्ती के सम्बन्ध में जानकारी देना शुरू किया तो कई ग्रुप्स ने मुझे ब्लॉक कर दिया मैं अगर चाहता तो नया ग्रुप बना सकता था लकिन वक्त (टाइम) की कमी के कारणः ऐसा संभव नहीं था मुझे जो जानकारी मिलती और जो बाते कानूनन सही होती मैं सिर्फ वही बाते शेयर करता जूनियर के सम्बन्ध में मैंने पहले ही कहा था ऑनरेबल हाई कोर्ट जज माननीय सुधीर अग्रवाल से १५ वे संसोधन के सम्बन्ध में सभी तथ्यों को छुपाया गया था
    और ७२८२५ पदो पे भर्ती को पूरा करने का आर्डर हो गया था जबकि गवर्नमेंट का जो आर्डर इस भर्ती के सम्बन्ध में जारी हुवा था उसमे साफ़ लिखा था की भर्ती माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार होगी.
    तो भर्ती को तो फसना ही था गवर्नमेंट सिर्फ कोर्ट से मर्सी (रहम) के नजरये से भर्ती पूरा करना चाहा रही थी.
    अब ये बताये जब जूनियर की भर्ती जो इस गवर्नमेंट ने खुद निकाली है वो कोर्ट ने इललीगल (गैरकानूनी) मानी है जो की १५ वे संसोधन पर निर्भर करती है तो ७२८२५ पदो पे भर्ती २०१२ के नए विग्ज्ञापन पर कैसे संभव है.
    और जो ये कहता है की भर्ती पुराने विग्ज्ञापन को रद्द करके नए विग्ज्ञापन से होगी तो ये सपने है दोस्तों सच को सुविकार करे नए पदो की माग करे सपना देखना और महत्वकांशी होना दो अलग - २ बाते है
    सपने बंद आखो से और अनकांशस माइंड से देखा जाता है

    ReplyDelete
  45. बहक जाने दीजिये मुझे,मेरी मुल्क की मोहब्बत मे„
    "ये वो नशा है जो मेरे सिर से कभी नही उतरेगा...!!

    ।। वंदेमातरम् ।।
    जय हिंद-जय भारत ।।

    ReplyDelete
  46. कल रात इंडिया टीवी पर आप
    की अदालत देख रहा था। रजत
    शर्मा जी ने audience में बेठे एक युवक
    से
    पूछा के मोदी सरकार का एक
    महिना आप को कैसा लगा। लड़के ने
    तपाक से बोला बकवास काम
    किया मोदी सरकार
    ने।
    ठीक
    यही सवाल रजत शर्मा जी ने एक 76
    साल के अंकल से किया।
    मोदी सरकार
    का 1 महीने का काम आप
    को कैसा लगा। अंकल ने बहुत धैर्य से
    जवाब दिया- बेटा हमने एक
    किरायदार रखे थे
    वो 10 साल हमारे
    मकान में रहे और जाते जाते उन्होंने
    मकान का बुरा हाल कर दिया। फिर
    हमने मकान को दुबारा से ठीक
    करना शुरू किया। दीवारों में
    नया पेंट।
    सारे घर में साफ़ सफाई और मरम्मत
    करने में 2
    महीने लग गए। अब रहने लायक
    बनाना है तो मरम्मत
    तो करनी ही पड़नी थी।
    अगर हमे 4
    कमरे के घर को दुबारा से रहने लायक
    बनाने में 2 महीने लग गए तो सोचो ये
    देश कितना बड़ा है। कम से कम 1
    साल
    तो देखो मोदी सरकार को।
    ये जवाब सुन के वो युवा सन्न रह गया।
    इसे ही बोलते है तजुर्बा जीवन का।
    आजकल का युवा जल्दबाजी के घोड़े
    पर
    सवार रहता है तभी औंधे मुह
    गिरता है।
    धैर्य रखिये। वरना साफ़ शब्दों में
    समझिये के
    आप उखाड़ तो कुछ
    सकते
    नहीं सरकार 5 साल ये ही रहने
    वाली है और आगे
    भी रहेगी राष्ट्रभक्तो
    की राष्ट्रभक्ति से .....
    # जय हो मोदी राज

    ReplyDelete
  47. धर्मनिष्ठ देशभक्त केशवराव हेडगेवार
    विद्यालय में बच्चों को मिठाई बाँटी जा रही थी। जब एक 11 वर्ष के बालक केशव को मिठाई का टुकड़ा दिया गया तो उसने पूछाः "यह मिठाई किस बात की है?"
    कैसा बुद्धिमान रहा होगा वह बालक ! जीभ का लंपट नहीं वरन् विवेक विचार का धनी होगा।
    बालक को बताया गयाः "आज महारानी विक्टोरिया का बर्थ डे (जन्मदिन) है इसलिए खुशी मनायी जा रही है।"
    बालक ने तुरंत मिठाई के टुकड़े को नाली में फेक दिया और कहाः "रानी विक्टोरिया अंग्रेजों की रानी है और उन अंग्रजों ने हमको गुलाम बनाया है। गुलाम बनाने वालों के जन्मदिन की खुशियाँ हम क्यों मनायें? हम तो खुशियाँ तब मनायेंगे जब हम अपने देश भारत को आजाद करा लेंगे।"
    वह बुद्धिमान बालक केशव जब नागपुर के 'नीलसिटी हाई स्कूल' में पढ़ता था, तब उसने देखा कि अंग्रेज जोर जुल्म करके हमें हमारी संस्कृति से, हमारे धर्म से, हमारी मातृभक्ति से दूर कर रहे हैं। यहाँ तक कि वन्दे मातरम् कहने पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया है !
    वह धैर्यवान और बुद्धिमान लड़का हर कक्षा के प्रमुख से मिला और उनके साथ गुप्त बैठक की। उसने कहाः "हम अपनी मातृभूमि में रहते हैं और अंग्रेज सरकार द्वारा हमें ही वन्दे मातरम् कहने से रोका जाता है। अंग्रेज सरकार की ऐसी-तैसी...."

    ReplyDelete
  48. जो हिम्मतवान और बुद्धिमान लड़के थे उन्होंने केशव का साथ दिया और सभी ने मिलकर तय किया कि क्या करना है। लेकिन 'यह बात गुप्त रखनी है और नेता का नाम नहीं लेना है।' यह बात प्रत्येक कक्षा-प्रमुख ने तय कर ली।
    ज्यों ही स्कूल का निरीक्षण बड़ा अधिकारी और कुछ लोग केशव की कक्षा में आये, त्यों ही उसके साथ कक्षा के सभी बच्चे खड़े हो गये और बोल पड़ेः वन्दे मातरम् ! शिक्षक भारतीय तो थे लेकिन अंग्रेजों की गुलामी से जकड़े हुए, अतः चौंके। निरीक्षक हड़बड़ाकर बोलेः यह क्या बदतमीजी है? यह वन्दे मातरम् किसने सिखाया? उसको खोजो पकड़ो।
    दूसरी कक्षा में गये। वहाँ भी बच्चों ने खड़े होकर कहाः वन्दे मातरम् !
    अधिकारीः ये भी बिगड़ गये?
    स्कूल की हर एक कक्षा के विद्यार्थियों ने ऐसा ही किया।
    अंग्रेज अधिकारी बौखला गया और चिल्लायाः 'किसने दी यह सीख?'
    सब बच्चों से कहा गया परंतु किसी ने नाम नहीं बताया।
    अधिकारी ने कहाः "तुम सबको स्कूल से निकाल देंगे।"
    बच्चे बोलेः "तुम क्या निकालोगे? हम ही चले। जिस स्कूल में हम अपनी मातृभूमि की वंदना न कर सकें, वन्दे मातरम् न कह सकें – ऐसे स्कूल में हमें नहीं पढ़ना।
    उन दुष्ट अधिकारियों ने सोचा कि अब क्या करें? फिर उन्होंने बच्चों के माँ बाप पर दबाव डाला कि बच्चों को समझाओ, सिखाओ ताकि वे माफी माँग लें।
    केशव के माता पिता ने कहाः "बेटा ! माफी माँग लो।"
    केशवः "हमने कोई गुनाह नहीं किया तो माफी क्यों माँगे?"
    किसी ने केशव से कहाः "देशसेवा और लोगों को जगाने की बात इस उम्र में मत करो, अभी तो पढ़ाई करो।"
    केशवः "बूढ़े-बुजुर्ग और अधिकारी लोग मुझे सिखाते हैं कि देशसेवा बाद में करना। जो काम आपको करना चाहिए वह आप नहीं कर रहे हैं, इसलिए हम बच्चों को करना पड़ेगा। आप मुझे अक्ल देते हैं? अंग्रेज हमें दबोच रहे हैं, हमें गुलाम बनाये जा रहे हैं तथा हिन्दुओं का धर्मांतरण कराये जा रहे हैं और आप चुप्पी साधे जुल्म सह रहे हैं? आप जुल्म के सामने लोहा लेने का संकल्प करें तो पढ़ाई में लग जाऊँगा, नहीं तो पढ़ाई के साथ देश की आजादी की पढ़ाई भी मैं पढ़ूँगा और दूसरे विद्यार्थियों को भी मजबूत बनाऊँगा।"

    ReplyDelete
  49. आखिर बडे-बूढ़े-बुजुर्गों को कहना पड़ाः "यह भले 14 वर्ष का बालक लगता है लेकिन है कोई होनहार।" उन्होंने केशव की पीठ थपथपाते हुए कहाः "शाबाश है, शाबाश!"
    "आप मुझे शाबाशी तो देते हैं लेकिन आप भी जरा हिम्मत से काम लें। जुल्म करना तो पाप है लेकिन जुल्म सहना दुगना पाप है।"
    केशव ने बूढ़े-बुजुर्गों को सरलता से, नम्रता से, धीरज से समझाया।
    डेढ़ महीने बाद वह स्कूल चालू हुई। अंग्रेज शासक 14 वर्षीय बालक का लोहा मान गये कि उसके आगे हमारे सारे षडयंत्र विफल हो गये। उस लड़के के पाँच मित्र थे। वैसे ये पाँच मित्र रहते तो सभी विद्यार्थियों के साथ हैं, लेकिन अक्लवाले विद्यार्थी ही उनसे मित्रता करते हैं। वे पाँच मित्र कौन से हैं?
    विद्या शौर्य च दाक्ष्यं च बलं धैर्यं च पंचकम्।
    मित्राणि सहजन्याहुः वर्तन्ति एव त्रिर्बुधाः।।
    विद्या, शूरता, दक्षता, बल और धैर्य – ये पाँच मित्र सबके पास हैं। अक्लवाले विद्यार्थी इनका फायदा उठाते हैं, लल्लू-पंजू विद्यार्थी इनसे लाभ नहीं उठा पाते।
    केशव के पास ये पाँचों मित्र थे। वह शत्रु और विरोधियों को भी नम्रता और दक्षता से समझा-बुझाकर अपने पक्ष में कर लेता था।
    एक बार नागपुर के पास यवतमाल (महाराष्ट्र) में केशव अपने साथियों के साथ कहीं टहलने जा रहा था। उस जमाने में अंग्रेजों का बड़ा दबदबा था। वहाँ का अंग्रेज कलेक्टर तो इतना सिर चढ़ गया था कि कोई भी उसको सलाम मारे बिना गुजरता तो उसे दंडित किया जाता था।
    सैर करने जा रहे केशव और उसके साथियों को वही अंग्रेज कलेक्टर सामने मिला। बड़ी-बड़ी उम्र के लोग उसे प्रणाम कर रहे थे। सबने केशव से कहाः "अंग्रेज कलेक्टर साहब आ रहे हैं। इनको सलाम करो।"
    उस 15-16 वर्षीय केशव ने प्रणाम नहीं किया। कलेक्टर के सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया और कहाः "तू प्रणाम क्यों नहीं करता? साहब तेरे से बड़े हैं।"
    केशवः "मैं इनको प्रणाम क्यों करूँ? ये कोई महात्मा नहीं हैं, वरन् सरकारी नौकर हैं। अगर अच्छा काम करते तो आदर से सलाम किया जाता, जोर जुल्म से प्रणाम करने की कोई जरूरत नहीं है।"
    सिपाहीः "अरे बालक ! तुझे पता नहीं, सभी लोग प्रणाम करते हैं और तू ऐसी बाते बोलता है?"
    कलेक्टर गुर्राकर देखने लगा। अंग्रेज कलेक्टर की तरफ प्रेम की निगाह डालते हुए केशव ने कहाः "प्रणाम भीतर के आदर की चीज होती है। जोर जुल्म से प्रणाम करना पाप माना जाता है, फिर आप मुझे क्यों जोर-जबरदस्ती करके पाप में डालते हो? दिखावटी प्रणाम से आपको क्या फायदा होगा?"
    अंग्रेज कलेक्टर का सिर नीचा हो गया, बोलाः "इसको जाने दो, यह साधारण बालक नहीं है।"
    15-16 वर्षीय बालक की कैसी दक्षता है कि दुश्मनी के भाव से भरे कलेक्टर को भी सिर नीचे करके कहना पड़ाः 'इसको जाने दो।'
    यवतमाल में यह बात बड़ी तीव्र गति से फैल गयी और लोग वाहवाही करने लगेः 'केशव ने कमाल कर दिया ! आज तक जो सबको प्रणाम करवाता था, सबका सिर झुकवाता था, केशव ने उसी का सिर झुकवा दिया !'
    पढ़ते-पढ़ते आगे चलकर केशव मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुआ। मेडिकल कॉलेज में सुरेंद्र घोष नामक एक बड़ा लंबा तगड़ा विद्यार्थी था। वह रोज 'पुल अप्स' करता था और दंड-बैठक भी लगाता था। अपनी भुजाओं पर उसे बड़ा गर्व था कि 'अगर एक घूँसा किसी को लगा दूँ तो दूसरा न मांगे।'
    एक दिन कॉलेज में जब उसने केशव की प्रशंसा सुनी तब वह केशव के सामने गया और बोलाः
    "क्यों रे ! तू बड़ा बुद्धिमान, शौर्यवान और धैर्यवान होकर उभर रहा है। है शूरता तो मुझे मुक्के मार, मैं भी तेरी ताकत देखूँ।"
    केशवः "नहीं-नहीं, भैया ! मैं आपकी नहीं मारुँगा। आप ही मुझे मुक्के मारिये।" ऐसा कहकर केशव ने अपनी भुजा आगे कर दी।
    वह जो पुल अप्स करके, कसरत करके अपने शरीर को मजबूत बनाता था, उसने मुक्के मारे – एक, दो, तीन.... पाँच... पन्द्रह.. पच्चीस... तीस.... चालीस.... मुक्के मारते-मारते आखिर सुरेन्द्र घोष थक गया, पसीने से तर-बतर हो गया। देखने वाले लोग चकित हो गये। आखिर सुरेन्द्र ने कहाः
    "तेरा शरीर हाड़-मांस का है कि लोहे का? सच बता, तू कौन है? मुक्के मारते-मारते मैं थक गया पर तू उफ तक नहीं करता?

    ReplyDelete
  50. प्राणायाम का रहस्य जाना होगा केशवराव ने ! आत्मबल बचपन से ही विकसित था। दुश्मनी के भाव से भरा सुरेंद्र घोष केशव का मित्र बन गया और गले लग गया।
    कलकत्ता के प्रसिद्ध मौलवी लियाकत हुसैन 60 साल के थे और नेतागिरी में उनका बड़ा नाम था। नेतागिरी से उनको जो खुशियाँ मिलती थी, उनसे वे 60 साल के होते हुए भी चलने, बोलने और काम करने में जवानों को भी पीछे कर देते थे।
    मौलवी लियाकत हुसैन ने केशवराव को एक सभा में देखा। उस सभा में किसी ने भाषण में लोकमान्य तिलक के लिए कुछ हलके शब्दों का उपयोग किया। देशभक्ति से भरे हुए लोकमान्य तिलक के लिए हलके शब्द बोलने और भारतीय संस्कृति को वन्दे मातरम् कर के निहारनेवालो लोगों को खरी-खोटी सुनाने की जब उसने बदतमीजी की तो युवक केशव उठा, मंच पर पहुँचा और उस वक्ता का कान पकड़ कर उसके गाल पर तीन तमाचे जड़ दिय।
    आयोजक तथा उनके आदमी आये और केशव का हाथ पकड़ने लगे। केशव ने हाथ पकड़ने वाले को भी तमाचे जड़ दिये। केशव का यह शौर्य, देशभक्ति और आत्मनिर्भरता देखकर मौलवी लियाकत हुसैन बोल उठेः
    "आफरीन है, आफरीन है ! भारत के लाल ! आफरीन है।"
    लियाकत हुसैन दौड़ पड़े और केशव को गले लगा लिया, फिर बोलेः "आज से आप और हम जिगरी दोस्त ! मेरा कोई भी कार्यक्रम होगा, उसमें मैं आपको बुलाऊँ तो क्या आप आयेंगे?"
    केशवः "क्यों नहीं भैया ! हम सब भारतवासी हैं।"
    जब भी लियाकत हुसैन कार्यक्रम करते, तब केशव को अवश्य बुलाते और केशव अपने साथियों सहित भगवा ध्वज लेकर उनके कार्यक्रम में जाते। वहाँ वन्दे मातरम् की ध्वनि से आकाश गूँज उठता था।
    यह साहसी, वीर, निडर, धैर्यवान और बुद्धिमान बालक केशव और कोई नहीं, केशवराव बलिराम हेडगेवार ही थे, जिन्होंने आगे चलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) की स्थापना की, जिनके संस्कार आज दुनियाभर के बच्चों और जवानों के दिल तक पहुँच रहे हैं।

    ReplyDelete
  51. **उन्नाव डायट अपडेट**
    उन्नाव डायट मे फीडिंग प्रभारी अनिल मिश्रा जी जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि यहाँ पर प्रत्यावेदन से फीडिंग 11 को पूर्ण हो गयी थी, जब निर्देश मिला कि शेष फीडिंग मूल आवेदन से करना है तो कार्य तेजी से करते हुए 14 की रात मे सम्पूर्ण फीडिंग कार्य सम्पन्न कर लिया गया । डाटा SCERT आज भेजा जायेगा।

    ReplyDelete
  52. जो जूनियर पे स्थगन है कौन सा पहाड़ टूट गया ये तो पहले भी था और सरकार की मर्जी देखिये तीसरी काउंसलिंग का शेडूल भी शाम को ही जारी कर दिया गया |

    ReplyDelete
  53. यदि शासन द्वारा 19 अगस्त को काउंसिलिँग का कार्यक्रम घोषित न किया गया तो 20 अगस्त 2014 बुधवार SCERT निशातगंज लखनऊ पर महाआंदोलन होगा
    कौन कौन आ रहा है

    ReplyDelete
  54. टेट के अग्रिणी नेताओ से अनुरोध है की@@
    अगर 19 तक संसोधित विज्ञप्ति न आये तो आप लोग 20 महाआन्दोलन की डेट फिक्श कर दे ।जिसकी सुचना पेपर के माध्यम से आज- कल में ही दे दी जाय।
    जय टेट

    ReplyDelete
  55. ।।। शिक्षामित्रो को बधाई ।।।

    मित्रों कानून से बड़ा कोई नही,

    शिक्षामित्रों के बारे मे केवल इतना ही कहुंगा कि यदि टी ई टी अनिवार्य है (जैसा कि केंद्र सरकार एवं एन सी टी ई ने स्पष्ट कर दिया है ) तो ब्रह्मांड की कोई शक्ति शिक्षामित्रों को टी ई टी से नही बचा सकती,

    कोर्ट मे नंबर न आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है जिसमें शिक्षामित्र क्या प्रधानमंत्री भी हस्तक्षेप नही कर सकता

    शिक्षामित्रों को बिना टी ई टी समायोजित करना अब असंभव है,

    नियुक्ति पत्र पर अंकित एक वाक्य (अंतिम नियुक्ति मा. हाईकोर्ट के अधीन ) ही पर्याप्त है 1.72 लाख शिक्षामित्रो की बलि चढ़ाने के लिए । त्रिपुरा,हरियाणा,पंजाब मे कई टीचर असंवैधानिक नियमावली के चक्कर मे कई साल काम करने के बाद आज सड़कों पर है क्योंकि कानून की नजरों मे एक असंवैधानिक नियमावली को रद्द घोषित करने मे 1.72 लाख क्या 1 अरब लोग आड़े आ रहे है तो 1 अरब लोगों की बलि देकर कोर्ट कानून और संविधान की रक्षा करेगा

    इसलिए शिक्षामित्रो का अंत निश्चित है

    ReplyDelete
  56. शिक्षा मित्र कोर्ट की हियरिंग ना होने की ऐसे खुशी मनाते हैं जैसे बकरे की अम्मा चाँद ना निकलने के कारण ईद ना मनाने की ख़ुशी मनातीं हैं .......

    पर आज नहीं तो कल चाँद भी निकलेगा ,
    ईद भी मनेगी और बकरा भी कटेगा

    ReplyDelete
  57. शिक्षा जैसे महत्ब्पूर्ण मुद्दे पर टेट में छूट मिलना बहुत मुस्किल है क्यूँकी मुद्दा बच्चों के भविष्य से जुड़ा है !!

    ReplyDelete
  58. सरकार पर अवमानना भी जरूरी है लेकिन इसमें सरकार कम से कम 2 महीना भर्ती आगे बढ़ा सकती है, क्योंकि सरकार को नोटिस जारी होगी फिर सरकार जबाव लगाएगी, कम से कम 2 महीना चला जाएगा इसमें

    ReplyDelete
  59. वो रस्सी आज भी संग्रहालय में है
    जिस्से गांधी बकरी बांधा करते थे
    किन्तु वो रस्सी कहां है
    जिस पे भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु हसते हुए झूले थे?

    " हालात.ए.मुल्क देख के रोया न गया...

    कोशिश तो की पर मूंह ढक के सोया न गया". देश मेरा क्या बाजार हो गया है ...
    पकड़ता हु तिरंगा
    तो लोग पूछते है कितने का है.

    ReplyDelete
  60. मित्रों ,
    सकरात्मकता और
    नकारत्मकता को लेकर टेट बेरोजगार
    बहुत ही संवेदनशील होते है। अगर आप
    हर समय दिलासा देते रहे
    की भर्ती होगी तो टेट
    अभ्यर्थी बहुत खुश रहते है। जहाँ अपने
    कहा की भर्ती होने में संदेह है
    तो तुरंत आपको नकारात्मक
    घोषित करके गलियां देना चालू
    हो जायेंगे। टेट नेता कहने लगेंगे ये
    विरोधियो की चाल है। " मुदहु
    आँख कतहु कुछ नहीं " इस वाक्य में टेट
    अभ्यर्थियों का दृढ विश्वास है।
    पिछले ढाई साल से हमे केवल
    प्रक्रियाओ के नाम पर
    टहलया जा रहा है,नतीजा शुन्य -
    कोई नियुक्ति नहीं ।
    कभी नया विज्ञापन , कभी टेट ,
    कभी अकादमिक ,
    कभी प्रत्यावेदन , कभी डाक वापस
    आना , कभी ये कहना की डाक
    का कोई तुक नहीं , कभी ३ माह में
    नियुक्ति , कभी २ माह और ,
    कभी १५ अगस्त तक जोइनिंंग ,
    कभी शिक्षक दिवस तक शिक्षक
    बनने का सपना। ७२८२५ लोग , एक
    बड़ी संख्या है , न तो राज्य सरकार ,
    न केंद्र सरकार , न ही मीडिया ,और
    न ही कोर्ट्स किसी को इस बात
    की कोई चिंता नहीं है की हम मर
    रहे है या किन हालातो से गुजर रहे है।
    बस साँढ़ और सियार
    की कहानी की तरह अब
    गिरेगा तो मिलेगा ,तब
    गिरेगा तो मिलेगा , इसी उम्मीद
    में दिन , हफ्ते , महीने और साल बीत
    रहे है। पहले लगा की हम १५ अगस्त
    का तिरंगा अपने स्कूल में फहराएंगे ,
    अब कहा जा रहा है की हम ५
    सितम्बर शिक्षक दिवस तक
    अध्यापक बन जायेंगे। आज सुबह से
    ही मन खिन्न है , अपने स्कूल पर
    तिरंगा न फहरा पाने का कष्ट बहुत
    भारी था। अगर शिक्षक दिवस तक
    हम अध्यापक नहीं बन पाये तो आर -
    पार की लड़ाई लड़नी ही होगी। …
    नहीं , तो फिर वही ऊपर
    लिखी प्रक्रियाए फिर से एक
    बार और दोहराई जाएँगी। ....

    ReplyDelete
  61. आज सुबह से एक न्यूज को खूब टहलाया जा रहा है कि 72825 भर्ती में एक नया पेंच....!!
    समझ में नहीं आता कि ये भर्ती,भर्ती न होकर बुधुआ की लुगाई हो गयी है कि जिसका मन हो रहा है आकर भौजी भौजी कह के गाल नोचे ले रहा है........

    ReplyDelete
  62. आज लगा कि हमने शेर को पीएम बनाया है । अरे भैया टमाटर प्याज कुछ दिन नही खाँएगेँ । 2-3 पैन्ट शर्ट मेँ ही काम चला लेँगेँ । 2 कमरे वाले मकान मे ही रह लेँगेँ । पर भारत की अस्मिता तो बचेगी । अमेरिका की घुङकी की हिम्मत तो नही है । भूटान नेपाल मित्र तो बनेँ । अरे भैया हम अकाल युद्ध आपदा आदि कई बार झेल चुके है ये मँहगाई क्या बिगाङ पायेगी । बस हमेँ इज्जत चाहिए । और हम अपाहिज थोङे है कुछ हम भी तो करेँगेँ

    ReplyDelete
  63. उत्तर प्रदेश सरकार की घिनौनी करतूत समझो

    जिस भर्ती पे धडाधड स्टे लग रहे
    उसकी काउन्सलिग धडाधड करवा रहीJRT

    जिनका कोई आधार नहीँ है
    उन्हे नौकरी भी दे दीSM

    और जिस भर्ती पे ना तो स्टे है ना कोई अडचन उसपे स्टे लगने का बहाना खोज रहीPRT

    मतलब सब उल्टा पुल्टा

    आओ चुनाव के मैदान मेँ अगर "धोबी पाट" ना मारू तो कहना
    नसीहत और हकीकत ये है कि
    जब तक तुम PRT नही
    करोगे ईश्वर एक भी भर्ती ना होने देगा

    ReplyDelete
  64. श्री लाल बहादुर जी का भाषण किताबो मेँ पढा

    श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का भाषण रेडियो पर सुना था

    और
    श्री मनमोहन जी का भाषण
    पिछले दस सालो से लगातार सुना
    परन्तु आज श्री नरेन्द्र भाई मोदी का भाषण
    ना टीवी पर देखा ना
    रेडियो पर सुना
    क्योकि मुझे भरोसा है कि आज बोले गये पूरे शब्द मै जनता के मुह से सुनू

    जय हिन्द

    ReplyDelete
  65. रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के
    मौके पर पहली बार लालकिले की प्राचीर से
    देश को संबोधित किया. स्वतंत्रता दिवस
    समारोह में कुछ ऐसे खास पल थे, जो बेहद
    दिलचस्प, रोचक थे. मोदी ने इस
    स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ मायनों में
    इतिहास रचा है. यहां पढ़िए लाल किले पर
    स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान के कुछ
    दिलचस्प वाक्ये.
    1.बुलेट प्रूफ केबिन- प्रधानमंत्री मोदी ने
    स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपना भाषण बुलेट
    प्रूफ केबिन में नहीं दिया. मोदी ने करीब एक
    घंटे का अपना भाषण बुलेट प्रूफ केबिन में देने
    की बजाय खुले में दिया.
    2.सुरक्षा घेरा तोड़ा- प्रधानमंत्री मोदी ने
    भाषण देने के बाद सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए
    बच्चों से मुलाकात की. इससे पहले यह
    कभी नहीं देखा गया है कि लालकिले पर
    मौजूद बच्चों से देश का कोई
    प्रधानमंत्री मिला हो.
    3.प्रतिभा आडवाणी ने गमला किया ठीक-
    स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल कृष्ण
    आडवाणी मोदी की बेटी प्रतिभा उनके
    साथ पहली लाइन में बैठी हुईं थी. पास में एक
    गमला गिरा हुआ था, जिसे प्रतिभा ने खुद
    अपने हाथों से ठीक किया.
    4.जावड़ेकर भाषण करते रहे नोट-
    प्रधानमंत्री मोदी लालकिले से बिना पढ़े
    भाषण देते रहे और सूचना एवं प्रसारण
    मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मोदी का पूरा भाषण
    नोट-पैड पर नोट करते रहे.
    5. मोदी की पगड़ी- प्रधानमंत्री मोदी ने
    स्वतंत्रता दिवस समारोह में जो पगड़ी पहन
    रखी थी, वो पगड़ी मोदी को गुजरात के
    प्रभारी और राजस्थान से जुड़े वरिष्ठ नेता ओम
    प्रकाश माथुर ने तैयार कर उन्हें पहनाया था.
    केसरिया रंग की इस पगड़ी को जोधपुर के
    त्रिपुलिया बाजार से खरीदा गया और
    विमान से दिल्ली पहुंचाया गया. पीएम
    आवास से इस पगड़ी को लेकर एक सहायक
    माथुर
    के घर ले गया.
    6.वंदे मातरम- मोदी ने अपना भाषण खत्म करने
    के बाद वंदे मातरम के नारे लगाए. नरेंद्र
    मोदी लालकिले की प्राचीर से पहली बार
    वंदे मातरम का नारा लगाने वाले
    प्रधानमंत्री बन गए हैं. इससे पहले
    किसी भी सरकारी मंच पर इतने खुले तौर पर वंदे
    मातरम के नारे नहीं लगाए गए हैं...

    ReplyDelete
  66. लड़ाई कोर्ट और जमीन दोनों पर लड़ना है, जैसा कि कल सचिव ने भी कहा है कि 19 अगस्त को जीओ और 25 अगस्त से काऊंसलिंग है

    लेकिन अगर सचिव उक्त तारीख को जीओ नही जारी करता है तो फिर समझ लेना कि वो हमें बेवकूफ बना रहा है,

    तब ऐसी परिस्थिति में टी ई टी मोर्चा को 2 काम करना ही होगा

    1- सरकार पर अवमानना केस
    2- महाआंदोलन

    केवल अवमानना से सरकार को बहाना मिल जाएगा, और सरकार लगभग 2 महीना कोर्ट नोटिस का जबाव दिए बिना आराम से बिता देगी,

    इसलिए अवमानना के साथ एक महाआंदोलन नितांत आवश्यक है, जिसकी घोषणा अगर मोर्चा आज या कल कर दे और सभी समाचार पत्रो मे निकलवा दे तो बहुत ही अच्छा है ताकि सरकार, सचिव और निदेशक पर दबाव बने

    ReplyDelete
  67. दोस्तों एक निवेदन.........

    दोस्तों दिन १५ अगस्त है
    कुछ बड़े देश भक्त लोग झंडा फहराएंगे !!
    कुछ बड़े देश भक्त अपनी गाड़ियों में
    देश का झंडा लगाकर घूमेंगे
    देश भक्ति दिखायेगे !!
    दोस्तों कुछ बड़े देश भक्तो दवारा
    फेके गए तिरंगों को !!
    और हमारा फर्ज बनता है की
    हम छोटे देश भक्त हम तिरंगे का मान रख सके !!
    इसलिए मेरी छोटे देश-भक्तो से निवेदन है की
    १६ अगस्त को अगर आप को सड़क के किनारे
    रास्तो पर या कचरे की टंकी में
    कही तिरंगा गिरा हुआ दिखे तो
    किर्पया उसे सम्मान पूर्वक उठा कर
    कही सुरछित जगह पर रख दे !!
    धन्यवाद !!

    ReplyDelete
  68. 27 अगस्त को दो चाँद होँगे..जिसका इंतजार पूरी दुनिया कर रही है... इस दिन मंगल ग्रह बहुत चमकीला होगा बिल्कुल पूरे चाँद की तरह जिसे खाली आँखो से देखा जा सकता है... इस दिन धरती से 34.65M मील की दूरी पर होगा
    इस दिन रात 12:30 बजे इसे देखना न भूलेँ क्योँकि तब आसमान मेँ दो चाँद दिखाई देँगे.. ऎसा दोबारा 2287 में होगा

    सभी से बताएं क्योँकि जो अभी जिँदा हैँ वो इसे दोबारा नहीँ देख पायेँगे.

    ReplyDelete
  69. Aap sabko kya lagta hai junior ki bharti sarkar puri kr pauegi ya fir court mai case hi ladhte rah jayege.Bs kese bhi junior ki bharti se saare sgay hat jaye or sabhi ko naukri karne ka mauka mille or zindagi mai aage badhe sab log

    ReplyDelete
  70. tet merit nahi to bharti bhi nahi आपने लिखा कि मुझे जूनियर भर्ती पर वाेलने पर व्लाक कर दिया जाता है ऐसा नही नही है आप स्वार्थवश जूनयिर पर भर्ती को असवैधानिक वताते हो आपकी जानकारी के लिये वता देता हूं कि जूनियर की भर्ती के वाद में ही 10800 वी०टी०सी० की भर्ती का विज्ञापन निकला था और आप जो कह रहे है कि जूनियर go में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के अधीन भर्ती होना वताया है तो एेसा ही आर्डर go 10800 वी०टी०सी० भर्ती पर लिखा गया था लेकिन उनकी joining 12 अगस्त 2014 को appintment लेटर उन्हे जारी कर दिये गये । एक वार भी आपने इस भर्ती को जो 15th संशोधन पर हो रही थी व्लाग पर जिक्र तक नही किया कि यह असैंवधानिक है हां आपको इस भर्ती से मतलव क्यो होगा क्योकि इससे तो आपको कोई मतलव ही नही था हां जूनयिर के होने से sci वर्ग के लोगो काे फायदा होगा इसलिये इस भर्ती से आपको वहुत मतलव है और अपने अमूल्य सुझाव भी लगभग हर कमेन्ट में देते हो ।
    कहते है न कि जिसे जिस भर्ती से मतलव या जिसका जिसमें फायदा है वो उसी के विषय मे अपना ज्ञान दसूरो से शेयर करता है अन्य का नही ।
    मैं सदैव आपके कमेन्ट वहुत ध्यान से पढता था और उन्हे महत्वपुर्ण भी लेकिन अव कुछ दिनों से आपके कमेन्ट पढने से लगता है कि यह सिर्फ अपने फायदे के लिये लिखे जा रहे है और शायद आप art group के student हो तभी आपको वी०टी०सी० से कम जूनियर से ज्यादा दिक्कत है।
    जवकि आप खुद अपने कमेन्ट में लिखते हो कि जो गलत है मैं वो जरूर कहूंगा लेकिन मेरे भाई वीटीसी की joining भी तो हुई है जरा उन पर भी अपने सुझाव दो और उर्दु की भर्ती पर भी प्रकाश डालो।
    लेकिन सच एवं कडवी वात आप art group के हो आैर उसमें सीटे कम है sci गुप्र मे सीटे ज्यादा हो रही है जूनियर को मिलाकर इसलिये आप जूनियर की भर्ती को असैंवधानिक मानते हो अपनी नजरों मेे। हा हा हा ।

    ReplyDelete
  71. अवकी वार आंदोलन होगा तो उसमें science गुप्र के student नही जायेंगें क्योकि टीईटी संघर्ष मोर्चा लगातार जूनियर भर्ती पर रिटो पर रिट डाल रहा है सीधी वात इससे science वर्ग को नुकसान उठाना पड सकता है और वैसे भी jrt पहले होने से science वर्ग को फायदा है कम मेरिट वाले science student को भी जाव मिल सकती है ।
    इसलिये अवकी वार देखना आंदोलन मे science group के student लखनउ नही जायेगें यही अटल सत्य है ।
    कोई भी science group का स्टूडेन्ट लखनउ नही जायें क्योकि sk pathak ने भी हाईकोर्ट में रिट लगा रखी है jrt को रोकने के लिये लेकिन jrt भर्ती अव होकर रहेगी क्योकि 3rd councilling का शिडयूल जारी हो चुका है
    ध्यान रखना science वालो अवकी वार लखनउ नही जाना है देखे कितनी सं० वगैर science student के लखनउ में इकठठा होती है । आैर tet nahi to bharti bhi nahi अवकी वार art group वालो से ही request करों क्योकि तुम खुद आर्ट ग्रुप के student लगते हो ।
    सीधी वात एक सीधी लाइन में ।
    तुम विरोध भी करते रहो science side वालो का मतलव jrt का और हम लाठी खाने लखनउ जायें । हा हा हा। तो ध्यान रखना साथियों अव टीईटी संघर्ष मोर्चा जो कि आर्ट गुप्र का है उसकी जगह हम science वालों ने भी जूनियर संघर्ष मोर्चा वना लिया है और जो जूनियर के केस की लगातार पैरवी कर रहा है जिलों पर भी कार्यकारणी गठित होने जा रही है ज्यादा जानकारी के लिये जूनियर भर्ती को फेस वुक पेज खोले और जानकारी प्राप्त करें।
    adress face book page निम्न है

    https://www.facebook.com/upteacher55

    ReplyDelete
  72. Ajay singh ji mai apki baat se puri tarah sahmat hu lekin aap krodh na kare kyonkie ye bharti ho ke rahegi har haal me ise koi rok nahi sakta ,third counselling horahi hai bus jald hame appointment milne hi wala hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. Jrt list agle do din m ,,,,Arun Pratap singh from pratapgarh mo.no 94121276..

      Delete
  73. Yar Ajay tum kiske muh lag rahe ho ye chand chor h or ek bat bta du ye keye nam ki id se likhta h ek id se kuch ek se kuch like Rajesh singh ,tmtbbn etc or sahi kha sci walo ko bilkul loknow nahi jana chaye

    ReplyDelete
  74. अजय सिंह जी क्रोध न करो यार। हम सभी लोग भाई हैं। मैं भी साइंस का ही हूँ और बीएससी (रसायन, जीव, वनस्पति) से स्नातक हूँ।

    मित्र आपने जो कुछ भी कहा है वह बिल्कुल सही हो सकता है। लेकिन फिर भी यह कहना चाहूँगा कि हमारी (प्राथमिक और जूनियर) एकता ही हमारी ताकत है। मित्र अजय क्रोध व्यक्ति के मस्तिष्क को कमजोर कर देता है, इसीलिए कृपया क्रोध न करें और अपने उद्देश्य तथा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सजग रहें। हम सब साथ हैं।


    यह श्री कृष्ण, जय श्री राधे

    ReplyDelete
  75. tum log govt ki chal nahi samajh rahe ho,woh hume jr aur prt ke chakkar me ladwana chahti hai.

    ReplyDelete
  76. aur ajay singh aur arun pratap jaise log uska labh utha rahe hai.

    ReplyDelete
  77. doston tum ye kyun nahi sochte ho ki jr ki bharti pure academic base par ho rahi hai,toh usme bhi unhi logon ko hi fayda hoga jo ki ya toh pure intelligent hain ya u.p siksha ki upaj hai,kahne ke matlab clear hai,intelligent students ko koi fark nahi padega,ye toh sirf aur sirf nakalchi logon ko bura lag raha hai jr par stay lagna.

    ReplyDelete
  78. Dosto meri E BANK CHALAN ke sabhi rased kho gayi hai to kya councling mai koi problem hogi kya Pls koi sahi jankari de
    Vaise E BANK CHALAN NO. Avedan form pr likha hai
    Or agar koi problem hogi to uska samadhan kya hai

    ReplyDelete
  79. Sahi h bilkul adersh am agree you jrt par stay hoga ye to court par depnd h but in suklajese kannoon ke gyani kijaban band hone chaye are prt Ki Bharti kya jrt wale jakar kre wo to gov ko karni h jrt par kyo justice katchu or r.m lodha ban rahe ho are gov prt nahi kar rahi to kya kare hum ye sanghatan to ek din tutna h Tha Jo ab tutna suru ho gya h jab ek bed wala dusre par h rit dal raha h to kon pesa dega contempt k leye sci wale to bilkul nahi 63 math or 64.5sci confrm mane neche b ja sakte h merit

    ReplyDelete
  80. kumar shukla आज हर साईंस student वह jrt के पद निकलने से खुश है चाहे वह tet merit हो और चाहे acadamic का फेवर करने वाला । तुम जो यह कह रहे हो कि सरकार हमे विभाजित करना चाहती है यह भी कुछ सच है लेकिन अगर हम आपस में इसका विरोध नही करेगें तव ऐसा नही होगा सरकार से ज्यादा तो आज टीईटी संघर्ष मोर्चा की हम science वाले student का दुश्मन वन गया है क्योकि संघर्ष मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी शिवकुमार पाठक ही science वालो के विज्ञापन jrt पर stay लेने के लिये केस किये हुए है । जो तुम विभाजित करने की वात करते हो तो तुम्हारी नालेज कम है टीईटी मोर्चा जिसमें शिवकुमार पाठक आदि लोग ही लगातार science की भर्ती जूनियर पर लगातार रिट डाल रहे है
    आज हर science student को अपना हक पता चल चुका है कि उसे टीईटी संघर्ष मोर्चा के संग रहने अर्थात आंदोलन करने में फायदा है या पहले जूनियर की भर्ती होने मे फायदा है।
    अव भूल जाओं की कोई science student लखनउ आंदाेलन में जायेगा । और और टीईटी मोर्चा काे आर्थिक मदद देगा क्योकि अगर वह आर्थिक मदद देता भी है तो भी उसी पैसे से मोर्चा जूनियर के खिलाफ केस करेगा जैसे कि जूनियर के खिलाफ रिटो की भरमार है ।
    टीईटी मोर्चा को जूनियर की भर्ती का विरोध छोडकर भाषा शिक्षकों के पद के लिये सरकार पर दवाव वनाना चाहिए न कि जूनियर का विरोध करके तो सभी वर्ग उनका सहयोग भी करेगें।
    kumar shukla आज अपने आसपास किसी भी sci student से पूछ लेना कि वह जूनियर की भर्ती से खुश है कि नही तो ज्यादातर science student जूनियर की भर्ती से खुश है एक दो को छोडकर ।
    सच वात एक वात ।
    इस व्लाग पर ज्यादातर कमेन्ट acadamic आधार पर जूनियर के लिये लिखे जाते है हम science वालो को वांटने के लिये लेकिन जूनियर की भर्ती के कारण एेसा नही है सव science वालों काे इस भर्ती से फायदा है चाहे वह टीईटी मेरिट का फेवर करता हो चाहे एकेडमिक का । क्योकि इतने पद science में है प्राईमरी और जूनियर को मिलाकर की सभी का फायदा है ।
    आज सव टीईटी मेरिट और एकेडमिक साईंस वाले एक है ।
    अव साईंस वाले लखनउ आंदोलन में नही जायेगें । न ही टीईटी मोर्चा को आर्थिक मदद देगें ।
    इस व्लाग पर आप सभी ने ज्यादातर देखा होगा कि acadamic और tet merit की वात की जाती है जिससे कि science student यह सोच ही न सके कि उसे किसमें फायदा है जूनियर पहले होने में या रूकने में ।
    मेरा आप सभी सार्इंस वर्ग के छात्रों से अनुरोध है कि जव भी कोई जूनियर का विरोध व्लाग पर करें और टीईटी मेरिट और acadamic में वांटने का प्रयास करें। तो हमें विघटित होने के वजाय और सगठित होना है । क्योकि अव अपना संगठन टेट जूनयिर संघर्ष माेर्चा है । क्योकि टेट संघर्ष मोर्चा अव जूनियर का खुला विरोध कर रहा है हमें अपनी जूनियर की भर्ती जल्दी कराना है ।
    आवाज दो हम science tet+acadamic हम एक है । क्योकि अव हम science वाले नही चाहते कि टेट मोर्चा एक तरफ हमारा सहयोग भी लेता रहे चाहे लखनउ आंदोलन हाे या आर्थिक मदद और एक तरफ हमारे ही खिलाफ जूनियर में रिटों की भरमार डालता रहे।

    ReplyDelete
  81. Adarsh bhai aalochana se parhej nahi parantu shisht bhasha mein kariye.

    ReplyDelete
  82. Aaadarsah madarechod tumhe kisne roka hai,tum bhi toh ja sakte ho.



    MADARCHOD KAHIN KA.

    ReplyDelete
  83. पहली बात
    आज खबर आयी , सचिव जी दिल्ली गये थे और मुँह की खाकर लौटे , उनका इरादा था कि 72825 को अभी कितना लेट किया जा सकता है। । हमें यह भी बताया गया कि सचिव को सलाह दी गयी है कि कन्टेम्नट,से पहले एक काउसिंलिंग जरूर करा लो , वरना बुरे फंसेगे

    ReplyDelete
  84. अब ऐसी स्थिति में तो अगस्त में काउसिंलिंग बनती ही है। और यह बहुत ही खुशी की बात है।

    ReplyDelete
  85. दूसरी बात
    सचिव और अटार्नी की गुप्तगू बाहर कैसे आयी , किसने बताया कि सचिव को कन्टेम्नट से बचने के लिये काउसिंलिंग कराने को कहा गया है।

    क्या अटार्नी के चेम्बर में कोई भेदिया है या स्वयं अटार्नी ने कहा या सचिव जी ने खुद रोते हुये फोन करके हमारे बन्धुओं को बताया।

    अब यह सब खबरें कैसे बनायी और फैलायीं गई और ऐसा क्यों हुआ , यह खबर बताने वाले जाने

    ReplyDelete
  86. तीसरी बात
    आन्दोलन और घेराव से हमारे बन्धु अब कन्नी क्यों काट रहे हैं ।
    क्या यह संतोष बंधाने का नया तरीका है या हमें कुछ समय तक शान्त रखने का रहस्यमय प्लान

    जो भी हो , कानूनी कार्यवाही कीजियेगा , जो बन पडे आपसे , उस पर हम सभी एक मत है।
    हमें अब अच्छी तरह मालूम हो चुका है , सरकार क्या चाहती है।

    इससे ज्यादा और क्या कहूँ
    आन्दोलन बस का रहा नही
    कम से कम आफिस ही घेर लो , आधिकारियों को ही घेरे रहो।

    ReplyDelete
  87. आज सचिव संजय सिन्हा को अटार्नी जनरल ने कहा
    कि किसी भी हालत में 72825 की पहली काउसिंलिंग कन्टेम्ट से पहले कराइये

    वरना स्थिति बहुत खराब हो जायेगी ।

    उससे पहले कोर्ट न आइयेगा।

    ReplyDelete
  88. 1) jaisa ki hamare tet morcha ki lucknow team daily scert nideshak aur sachiv se milkar apni bharti ke bare me latest update aap logo tak pahucha rahe hai...par adhikariyo ka ku6 bharosa nahi wo abhyarthiyo ko sahi jankari nahi de rahe hai..kyuki jaha aaj tak wo 50 dist ki data pahuchne ki khabar hamari lucknow team ko bta rahe hai..jo ki sahi hai is par sandeh hai kyuki vibhinn source se alag alag jankari mil rahi hai..
    2) aaj isi sambandh me jb data alahabad dist ka pahucha ye janane ke liye hamari allahabad team ke ku6 sadasy allahabad diet pahuchi To diet principal ne kaha ki hamare yaha matr 300 form aur feed krne ko bache hai..aur unhone alahabad team ke samne jb phone par scert se pta kiya to waha ke adhikariyo ne btaya avi 22 ya 23 district ka data hi pahucha hai..ab btaye is visam paristhiti me kiski bat sahi mana jay..
    3) dosto sbse sidhi ek bat agar gov. Ne 19 tk counseling schedule jari nahi kiya to 20 august ko tet morcha ki ek team scert jayegi aur waha ki puri sthiti janegi..aur agar golmal laga to lucknow me wo team bni rahegi aur wahi se usi din se aandolan start kar di jayegi..wahi se samast district ke tetian ka ahwan kiya jayega ki wo apne apne dist se lucknow kooch kar de,.kyuki ab bardast nahi hota..lagatar 20 august se aandolan tb tak jari rahega jb tak ye adhikari counseling ki date aur schedule jari nahi krte..
    4) dosto sadak se court tak inki gherabandi ho is kadi me 20 august ko contempt par v nirnay le liya jayega..
    5) dosto 25 march ke order ke bad lagbhag 6 mah hone ja rahe hai agar ye gov. Chahti to offline counseling puri kar chuki hoti par ye online counsling ke name par hame feeding feeding ka khel khela rahi hai...bas bahut ho chuka agar ham apne hak ke liye inse varta kar skte hai..to apne hak ke liye inki akad v dheeli kar skte hai..
    6) dosto is job ke liye na jane kitne student ke pariwar wale jaha paresan hai to ku6 log dipresed hokar khudkusi kar rahe hai.par in adhikariyo ko tanik v hosh nahi hai..dosto mera ek dost manoj mishra jiska 117 mark tha jo tution krake apni padhai krta tha aur apne ma bap ka eklauta ladka tha uski sandigdh paristhiyo me ku6 din pahle maut ho gyi ku6 log btate hai ki wo economic problem ki wajah se dipresion me rahta tha..aur usne form bharne ke liye kafi udhar bhi le rakha tha..
    7) ham sarkari adhikariyo se janna chahte hai ki aakhir hamne b.ed aur tet karke kaun sa gunah kar diya jo hame aakhiri smay tak pareshan kiya ja raha hai..
    8) 20 ko inko bta dena hai ki agar ham mahatma gandhi ko pujte hai to chandra shekhar azad ko v pujte hai...agar ham aapse varta ke liye varta ke mej par apke sath baith skte hai to apne hak ke liye apko apke nak me dam v kar skte hai..
    Bta do 20 ko agar tet morcha ne lucknow kooch karne ka ahwan kiya to aap apne dist se aayege na..? Bta do tet morcha ke ahwan par tetian ka man bdhayege na? Bta do in gairjimmedar adhikariyo ko sbak sikhayege na? jai tet merit

    ReplyDelete
  89. फेसबुक ने मेरी जिन्दगी झंड कर दी..
    आया था 4 साल पहले लड़की पटाने, पर संघी मोदी जी के चक्कर में "पागल देशभक्त" बन बैठा.. देशभक्त तो बचपन से था, पर इतना नहीं जितना अब हो गया हूँ (सच्चे देशभक्त सनकी और पागल ही होते है)..
    अब हालत ये हो गई है..
    "इश्क भी लिखना चाहू तो इन्कलाब लिख जाता है"
    ऐसा लगता है कही "भगत सिंह जी" की आत्मा मेरे अन्दर आ गई हो..
    सबसे लड़ने की हिम्मत आ गई, पर जिससे ‪#‎मुहब्बत‬ करता हूँ..उससे डर लगने लगा..
    वो लड़की जिसे मै अच्छे से जानता भी नहीं, वो मुझे गुंडा समझने लगी..
    दबंग हूँ पर गुंडा नहीं हूँ ये उसे कैसे बताऊ..?
    इसका जवाब मेरे कोइन जिसमे दोनों तरफ हेड है उसमे भी नहीं है (शोले वाला कोइन)..
    अब तो बस ऐसा लगता है..
    क्या बताऊ कैसा-कैसा लगता है..
    "बस जिन्दगी झंड है, फिर भी घमंड है"
    आपलोगों ने मेरी आत्मकथा पढ़ी, उसके लिए दिल से धन्यबाद..
    इन्कलाब जिन्दाबाद..

    ReplyDelete
  90. क्या टेट मोर्चे का उद्देश्य मात्र भर्ती शुरूकराना भर है यदि नहीं तो कोर्ट अवमानना केकेश करना आवश्यक है ताकि 72825 भर्ती के अंतिमपद पर पर भी किसी भाई का चयन हो सकेअन्यथा ये भर्ती अरम्भ तो होगी पर पूर्णनहीं होगी

    ReplyDelete
  91. असली दुख तो जिन्दगी देती है।

    वरना मौत तो सारे दुखों का अन्त कर देती है।

    ReplyDelete
  92. सबसे उत्तम सेवा है किसी की मनोदशा को ऊपर उठाना|

    ReplyDelete
  93. दोस्तों अगर कंटेम्प्ट नहीं हुआ तो भर्ती फंसनी है ध्यान रखना क्यूंकि फिर ये कपिल जैसे खड़े करेंगे कोर्ट में |
    अब न डाइट जाओ न एस.सी.आर.टी अब ध्यान दो बस कंटेम्प्ट पर और आंदोलन पर |
    मंशा साफ़ है जो आज भी जुगाड़ लगा रहे हैं अवमानना से बचने का तो आप सोचें खुद और अगर मान भी लिया की एक काउंसलिंग करा भी दी और टांग दिया महीने भर को तो क्या करोगे फिर ?
    अब आप देखते जाइये आनन-फानन में कितनी सही और कितनी तरीके से काउंसलिंग करते है ये |

    ReplyDelete
  94. अब आप देखते जाइये आनन-फानन में कितनी सही और कितनी तरीके से काउंसलिंग करते है ये |
    ध्यान रखना होगा हमें डाइट्स पर भी क्यूंकि आप भूलियेगा नहीं, इसका नाम सपा है |
    जो डेटा ऑनलाइन किया है पिछला आपने खूब देखा भी और आंकड़े भी फिर किये पर खबर था वो कब का जब २०१२ में फॉर्म फीड हुए थे तब का जिसमे २०१२ वाले भी प्रत्यावेदन कर दिए हैं |
    मूर्खता भरी बात है और कंटेम्प्ट के इम्प्लेक्ड एप्लीकेशन अग्रिम अपंक्ति के लोग देखें क्यूंकि अच्छा होगा अगर सुप्रीम कोर्ट अपने संरक्षण में ये भर्ती कराये तो वर्ना इसमें ये त्रुटि ही त्रुटि कर देंगे |

    ReplyDelete
  95. हमेशा की तरह मोदी जी ने अपनेे भाषण में
    इतिहास बना दिया....और हमेशा की ही तरह
    मोदी जी ने दिल जीत लिया... देखिये उनके बष्ण
    की कुछ झलकियाँ:-
    -इतिहास में पहली बार बिना पढ़े सिंह
    दहाढ़ना हो रही है......
    -इतिहास में पहली बार
    अपनी मातृभाषा का इस्तेमाल हो रहा है......अब
    लग रहा है अपन लोग हिंदुस्तान में ही हैं....
    -और इतिहास में पहली बार कोई प्रधान
    मंत्री बिना बुलेट प्रूफ केबिन के भाषण दे रहे
    है....
    -और पहली ही बार किसी प्रधान मंत्री ने खुद
    को प्रधान मंत्री नहीं...,
    बल्कि जनता का प्रधान सेवक कहा है...
    -और फिर से पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने
    विपक्षियों को अच्छा बताया और
    उनको धन्यवाद दिया..
    -और फिर से पहली बार कोई प्रधान
    मंत्री आपसी दीवारें/मतभेदों को खत्म करने
    की बात कर रहा है....वरना आज तक
    तो आपसी मतभेद बढाया ही गया है..
    -और पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने तिरंगे
    झंडे को अग्नि समान माना और उसके सामने
    सौगंध ली..
    -और पहली बार देशहित के प्रति प्रेरित किया है
    किसी प्रधान मंत्री ने....
    -और पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने स्किल
    डेवलपमेंट की बात की है....
    -और पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने कहा है
    की "आइये हिंदुस्तान में बनाइये".....और बहार
    वालों को निमन्त्रण दिया...
    -और पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने
    नौजवानों को कहा की "तुम्हे कोई भी देखे तो खुद
    पहचान जाये की ये हैं.....Made in India....
    -पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने "zero
    effect" की बात की है....यानि की ऐसा उत्पादन
    करो जिससे पर्यावरण पे जीरो इफ़ेक्ट हो...
    -पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने गरीबों के लिए
    डिजिटल इंडिया की बात की है.....वरना आज तक
    तो गरीबों को भिखारी बनाने की कोशिशें की गई
    हैं...
    -पहली बार किसी प्रधान मंत्री सफाई
    को अपना काम बताया है.....और बहुत बड़ा काम
    बताया है...
    -पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने "Dignity of
    Women" की बात कही है...
    -पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने आदर्श गाँव
    बनाने की बात की है....क्योंकि देश बनाना है
    तो गाँव को बनाना पड़ेगा...और ये काम कौन
    करेगा.....वहां का सांसद....
    -पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने "Optimal
    utilization" की बात की है...
    -पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने
    स्वामी विवेकानन्द जी के सपनों को पूरा करने
    की बात की है..
    -पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने
    गरीबी को परास्त करने की बात
    की है...वरना बाकी तो गरीबों को ही खत्म
    करना चाहते थे.....
    -पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने सांसदों से
    ज्यादा काम करने
    का दावा किया है....क्यूंकि वो खुद को जन सेवक
    मानते हैं न कि प्रधान मन्त्री...

    ReplyDelete
  96. ये सूचना एस सी ई आर टी से प्राप्त की है,
    शाम 6 बजे तक 63 जिलों का डाटा पहुँचा

    19 अगस्त तक जीओ जारी होगा,

    22 अगस्त को कट आफ जारी होगा

    25/26/27 अगस्त काऊंसलिंग

    ReplyDelete
  97. अब चूँकि हमारी कौंसिलिंग और नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट द्वारा 31 अगस्त तक निर्देशित है इसीलिए समय निकट आते देख डाइट पर 72825 योग्य अध्यापकों के स्वागत के लिए साफ़ सफाई का काम शुरू हो गया है लगता है कोई गोपनीय आदेश भी डाइट तक पहुँच चुका है

    ReplyDelete
  98. डाइट में अध्यनरत बी टी सी छात्रों को 15 दिन की छुट्टी दे दी गई है इतनी लम्बी छुट्टी होने का कारण पूंछने पर पता चला की 72825 भर्ती की वजह से अभी पढाई लिखाई नहीं हो पायेगी इसलिए.

    ReplyDelete
  99. अवनीश यादव जी भी आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं सरकारी कार्य गुजारियां देखकर लेकिन अब लड़ाई अपने अंतिम चरण में है इसलिए हम सबको अब विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता भी है.

    ReplyDelete
  100. अगर 19 अगस्त को संसोधित दिशा निर्देश हम सबके अनुकूल आ जाता है तो तो ठीक नहीं तो तुरंत सरकार के ऊपर चढ़ाई कर देनी पड़ेगी.20 अगस्त से 31 अगस्त तक लगातार अनशन और आंदोलन चलते रहना चाहिए,और तुरंत अवमानना का केस कर देना चाहिए.कहने का मतलब है फिर किसी नेता के कहने पर भी आंदोलन अनशन प्रदर्शन नहीं रुकने चाहिए क्योंकि सरकार अपना भरोसा खो चुकी होगी.फिर आर पार होना चाहिए यहाँ से जंतर मंतर तक.

    ReplyDelete
  101. लेकिन दोस्तों अभी रुक जाइये टीईटी संघर्ष मोर्चा को मिले आश्वाशन का असर देख लिए हमें तो लगता है तैयारी अब सही दिशा में हो रही है डाइट से भीड़ कम करने का आखिर और क्या उद्देश्य हो सकता है संजय सिन्हा भी दिल्ली से बैरंग ही वापस आ जायेंगे क्योंकि अब कोई वकील at any rate पर तिबारा समय दिलाने की हिम्मत नहीं कर सकता न ही अवमानना से बचा सकता है इसलिए मस्त रहो दोस्तों.

    ReplyDelete
  102. और हाँ 100 नंबर तक टीईटी मेरिट हासिल करने बाले दोस्तों मस्त हो न हाँ मस्त ही रहो लेकिन अब अपने सारे कागज भी कम्पलीट रखो भर्ती शुरू होने वाली है अगले हफ्ते के अंत में .
    जय जय टीईटी मेरिट

    ReplyDelete
  103. अरे भाई प्रत्यवेदनो की छंटनी में हमारे अवनीश भैया के संग सतीश सिंह भैया भी लगे थे एटा में तो सतीश भैया ने तो वहां केवल प्रत्यवेदनो में टीईटी अंक देखने का काम किया रात भर, तो उनका तो कहना यही था की 500 के बण्डल में केवल 50 ही 100 से ऊपर निकल रहे थे हमें तो लगता है हिंदुस्तान पेपर में 2011 में आया मेरिट का डाटा एकदम सही है जिसमे साफ़ साफ़ लिखा है की 60 % बालों से भी मास्टर की नौकरी दूर नहीं

    ReplyDelete
  104. बांकी मेरिट समय के सीने में है और समय भी हफ्ते भर में सामने आ जायेगा उसके सीने पर लिखा होगा " 100 तक नंबर पाये अभ्यर्थी 100 % बनेंगे सहायक अध्यापक
    जय जय टीईटी मेरिट
    किसी भी तरह के आंदोलन,प्रदर्शन,अनशन, सबके हिट के कार्यों में सदैव आपके साथ आपका भाई...

    ReplyDelete
  105. गब्बर: अरे ओ कालिया, वेलेंटाइन डे कब है रे?
    ..
    कालिया : 14 फरवरी को है सरकार, पर आपको क्या घंटा बजाना है उस दिन, क्युँकि अभी तक बसंती के दिल में तो आपके लिए घंटी बजी ना है..?

    गब्बर: अबे ढपोरु, तुझे क्या पता वो हमें मन ही मन बहुत चाहती है रे.....

    कालिया : आप तो रहने ही दो सरदार, चाहती होती तो अपनी बेटी की शादी में आपको जरूर बुलाती..

    गब्बर: क्या कहा? उस ताँगेवाली की बेटी कहा से आ गयी बे...

    कालिया : हां शोले के बुझे हुए रामभरोसे रॉकेट, एक नहीं उसकी 2 बेटियां हैं, जिनमें से
    एक की शादी तो पहले ही हो गई..

    गब्बर: कालिया कालूराम, ये बता कि कहां है आजकल वो..??

    कालिया : तुम रामगढ़ की पहाडियो में खैनी घिस रहे हो और अपनी सन् सत्तावन मॉडल बंदूकों से लोगों को डरा रहे हो, वहा वो कैँट आरओ वाटर प्यूरिफायर बेचकर मजे उड़ा रही है..?

    गब्बर: खामोश हो जा कालीचरन, इतना सब हो गया और तूने आजतक हमें
    बताया भी नहीं....

    कालिया : सरकारेआला आपके पास होली होली होली पूछने से फुर्सत ही ना है...
    आज पहली बार वेलेंटाइन डे के बारे में पूछा तो मैंने बताया...

    ReplyDelete
  106. एक गुंडा शेविंग और
    हेयर कटिंग कराने के लिये
    सैलून में गया.
    नाई से बोला -”अगर मेरी
    शेविंग ठीक से से बिना कटे
    छंटे की तो मुहमाँगा दाम दूँगा !
    अगर कहीं भी कट गया तो
    गर्दन उड़ा दूंगा !”
    नाई ने डर के मारे मना कर दिया.
    गुंडा शहर के दूसरे नाइयों के पास गया और
    वही बात
    कही.
    लेकिन सभी नाईयो ने डर के
    मारे मना कर दिया.
    अंत में वो गुंडा एक गाँव के
    नाई के पास पहुँचा.
    वह काफी कम उम्र का लड़का था.
    उसने कहा – “ठीक है,
    बैठो मैं बनाता हूँ”.
    उस लड़के ने काफी बढ़िया
    तरीके से गुंडे की शेविंग
    और हेयर कटिंग कर दी.
    गुंडे ने खुश होकर लड़के
    को दस हजार रूपये दिए.
    और पूछा – “तुझे अपनी
    जान जाने का डर नहीं था क्या ?”
    लड़के ने कहा – “डर ? डर
    कैसा...?
    पहल तो मेरे हाथ में थी…”.
    गुंडे ने कहा – “‘पहल तुम्हारे
    हाथ में थी’ .. मैं मतलब नहीँ
    समझा ?”
    लड़के ने हँसते हुये कहा –:
    “भाईसाहब,
    उस्तरा तो मेरे
    हाथ में था…
    अगर आपको खरोंच भी
    लगती तो आपकी गर्दन
    तुरंत काट देता !!!”
    बेचारा गुंडा ! यह जवाब
    सुनकर पसीने से लथपथ हो
    गया।
    ज्ञान : जिन्दगी के हर मोड
    पर खतरो से खेलना पडता है
    नही खेलोगे तो कुछ नही कर
    पाओगे

    ReplyDelete
  107. एक बार जंगल में शेर की शादी हो रही थी।
    सभी जानवर शादी में इन्वाइटेड थे।
    सभी जाकर शेर को विश कर रहे थे, लेकिन
    स्टेज के नीचे खड़े रहकर दूर से ही। थोड़ी देर
    बाद चूहा आया और स्टेज पर चढ़कर शेर से
    हाथ मिलाकर उसे विश करने लगा... शेर
    दहाड़ते हुए चूहे से बोला: तुम्हारी हिम्मत
    कैसे हुई मुझे स्टेज पर आकर विश करने
    की? सब मुझसे डरते हैं! यहां तक कि चीते ने
    भी मुझे स्टेज के नीचे खड़े रहकर ही विश
    किया। तुम स्टेज पर कैसे आ गए?? . . . .
    चूहा: ओ बस कर यार, शादी से पहले मैं
    भी शेर ही था!

    ReplyDelete
  108. राज्य_मुख्यमंत्री

    1. गुजरात —– आनंदीबेन पटेल
    2. हरियाणा —– भूपिंन्दर सिंह हुड्डा
    3. हिमाचल प्रदेश —– वीरभद्र सिंह
    4. जम्मू और कश्मीर – उमर अब्दुल्ला
    5. झारखण्ड —- हेमन्त सोरेन
    6. कर्नाटक —– सिद्धारैया
    7. केरल —— ओमान चांदी
    8. मध्य प्रदेश —— शिवराज सिंह चौहान
    9. तेलंगाना —– के चंद्रशेखर राव
    10. आन्ध्र प्रदेश —- चन्द्रबाबू नायडू
    11. अरुणाचल प्रदेश —- नबम तुकी
    12. असम —- तरुण गोगोई
    13. बिहार —– जीतम राम मांझी
    14. छत्तीसढ —- रमन सिंह
    15. ओडिशा —– नवीन पटनायक
    16. गोआ —– मनोहर पारिकर
    17. पंजाब —- प्रकाश सिंह बादल
    18. राजस्थान —- वसुंधरा राजे सिंधिया
    19. सिक्किम —- पवन कुमार चामलिंग
    20. तमिलनाडु —– जयललिता
    21. त्रिपुरा —— माणिक सरकार
    22. उत्तराखण्ड —— हरीश रावत
    23. उत्तर प्रदेश —— अखिलेश यादव
    24. पश्चिम बंगाल —— ममता बनर्जी
    25. महाराष्ट्र —– पृथ्वी राज चव्हाण
    26. मणिपुर —– ओकराम इबोई सिंह
    27. मेघालय —– मुकुल संगमा
    28. मिज़ोरम पु —– ललथानवाला
    29. नागालैण्ड —– टी आर जेलियांग
    पॉण्डिचेरी —- एन. रंगास्वामी
    दिल्ली —— राष्ट्रपति शासन

    ReplyDelete
  109. एक भक्त की तपस्या से खुश होकर प्रभु बोले,
    बोल बच्चा क्या ?
    भक्त बोलाः प्रभु धरती से आसमान तक सडक
    बना दो।
    प्रभुः मुश्किल है, कोई और वर मांगो।
    भक्तः प्रभु पत्नियों को समझदार, सुशील और
    शांत बना दो।
    प्रभुः सडक सिंगल बनाउ या डबल?

    ReplyDelete
  110. 1.रायबरेली
    2.प्रतापगढ़
    3.इलाहाबाद
    4.कौशाम्बी
    5.बहराइच
    6.मऊ
    7.लखीमपुर
    8.हरदोई
    9.मथुरा
    10.महाराज गंज
    11.मेरठ
    12.फतेपुर
    14.झाँसी
    15.कानपुर
    16.ललितपुर
    17.बदायूँ
    18.आगरा
    19.कन्नौज
    20.बलिया
    21.गोरखपुर
    22.मैनपुरी
    23.फिरोजाबाद
    24.जालौन
    25.गोँडा
    26.मुरादाबाद
    27.बस्ती
    28.सीतापुर
    29.बलरामपुर
    30.इटावा
    31.उन्नाव
    32.सुल्तानपुर
    33.अमरोहा
    34.सोनभद्र
    35.लखनऊ
    36.अमेठी
    37.बरेली
    39.बाराबंकी
    40.सम्भल
    41.बिजनौर
    42.हापुड़
    43.हमीरपुर
    44.बनारस
    45.अम्बेदकर नगर
    46.चन्दौली
    47.भदोही
    48.श्रावस्ती
    49.जौनपुर
    50.देवरिया
    51.गाजीपुर
    डाएट्स मेँ फीडिँग कर डाटा भेज
    दिया गया, शेष आप लोग अवगत कराएँ ।

    ReplyDelete
  111. जिस दिन हम अपने -अपने स्कूलों में होंगे वो दिन हमारे लिए सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा .....

    ReplyDelete
  112. इस बात से कोई भी अनभिज्ञ नहीँ है कि हीरा लाल गुप्ता या सर्वेन्द्र विक्रम, सामर्थ्य की उच्चतम शिखर का प्रयोग करके भी 25 अगस्त से 31 अगस्त के मध्य सम्पूर्ण भर्ती प्रकृया का इतिश्री नहीँ कर सकता, फिर इस सन्दर्भ मेँ पुनर्विचार करना कि अवमानना याचिका आरोपित किया जाए, अल्प बुद्धिलब्धिता की पराकाष्ठा को परिभाषित करती है ।।

    ReplyDelete
  113. खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की..........
    आप मुझे पहचानते हो बस इतना काफी

    ReplyDelete
  114. सभी दोस्तों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दीक शुभकामनांए ।।

    एक तरफ कपिल देव यादव जो झूठ को सत्य बनाने की लड़ाई लड़ रहा है तो दूसरी तरफ अवनीश यादव जी जो सत्य को सत्य साबित करने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं ।
    बताने की जरुरत नही है कि अंत में किसकी विजय होगी ******************

    दुष्टों का विनाश और सज्जनों का कल्याण *******
    क्यूंकि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नही **********

    ReplyDelete
  115. बहनकी बिदाई पर छोटा भाई बोला:
    “पापा,दीदी रो रही है लेकीन जीजु तो नही रो रहे !”
    “बेटा,दीदी गेट तक रोएगी,जीजु कब्र तक रोएगा...”

    ReplyDelete
  116. .
    .
    .
    D
    E
    V
    .
    .
    P
    R
    I
    Y
    A
    .
    .
    9
    8
    .
    .
    "जीवन में जब तुम थे नहीं, पल भर नहीं उल्लास था
    खुद से बहुत मैं दूर था, बेशक ज़माना पास था।

    होठों पे मरुथल और दिल में एक मीठी झील थी,
    आँखों में आँसू से सजी, इक दर्द की कन्दील थी।
    लेकिन मिलोगे तुम मुझे
    मुझको अटल विश्वास था
    खुद से बहुत मैं दूर था, बेशक ज़माना पास था।

    तुम मिले जैसे कुँवारी कामना को वर मिला।
    चाँद की आवारगी को पूनमी-अम्बर मिला।
    तन की तपन में जल गया
    जो दर्द का इतिहास था।

    खुद से बहुत मैं दूर था, बेशक ज़माना पास था।...

    G
    O
    O
    D
    .
    .
    N
    I
    G
    H
    T..........9.............8

    ReplyDelete
  117. GOOD MORNING
    !
    !
    !
    !
    कौन कौन मुझसे मिलने की चाहत रखता है

    ReplyDelete
  118. I think....
    Jitne b log is blog pe Jude h......

    ReplyDelete
  119. today i have received a call from DIET ALLAHABAD in which they were asking for TET roll no of my wife. the no from which i recieved call was 9838510599. if any one of u can confirm about this number.

    ReplyDelete
  120. junior ki bharti nirast hogi.

    Tuesday, August 19, 2014 4:56:00 AM
    Delete
    Blogger MUKHTAR A said...

    lekinprt ki aadhi bharti hone ke baad. aur final tab hoga jab primary wale naukari ek saal pura kar lenge aur document satyapit karker vapas prapt kar lenge.aur junior me counseling karane yogya ho jayenge kyoki ek saal baad sanshodhit vigyapti puraane aavedkon ke aavedan per hi hgogi tet waitege ke saath. jai hind, jai tet merit. jai 50 percent se uper tet waitege.

    Tuesday, August 19, 2014 5:09:00 AM
    Delete

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।