/* remove this */

Wednesday, July 30, 2014

Big Breaking News : B Ed 2012 Vaalon ko Ek Aur Bada Jhatka

UPTET Big Breaking News : B Ed 2012 Vaalon ko Ek Aur Bada Jhatka
Shocking News for B Ed 2012


B Ed 2012 Vaalon Ko Pehle Jhatka 72825 Shkshkon ka Purana Vigyapan Bahal Hone Par Laga Tha,
Samanya Sabhee Ahrtaayen / Qualfcations, Vigyapan / Advertsement se Pehle Kee Honee Chahiye.


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


Lekin Ab to Unki TET 2011 Qualification ko Avedh / Galat Bataya Gaya Hai


विज्ञान-गणित शिक्षकों का प्रकरण 
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आरटीआइ में किया खुलासा

अभ्यर्थियों में खुलासे के बाद मचा हड़कंप

इलाहाबाद : विशेषज्ञ शिक्षक बनने की प्रक्रिया भले ही बेहद धीमी गति से चल रही हो, लेकिन इसमें कई ऐसे अभ्यर्थियों ने भी दावेदारी पेश की है, जो ‘अयोग्य’ हैं। यह खुलासा माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एक आरटीआइ के जवाब में किया है। ऐसे में तय है कि पहले टीईटी और बाद में बीएड पास करने वालों का शिक्षक बनने का मंसूबा पूरा नहीं हो पाएगा। शिक्षा विभाग भी ऐसे लोगों की छंटनी करने जा रहा है। 1प्रदेश सरकार के निर्देश पर इन दिनों परिषदीय स्कूलों के उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान-गणित के शिक्षकों की भर्ती चल रही है। 29334 शिक्षकों की भर्ती करने के लिए जनपदों को लक्ष्य बांट दिया गया है व जनपदवार ही कट ऑफ मेरिट प्रकाशित कराई गई। बीते सात-आठ जुलाई को पहला और बाद में 23-24 जुलाई को दूसरा कट ऑफ जारी किया। हालांकि इन दोनों बार की काउंसिलिंग में अपेक्षा से काफी कम अभ्यर्थी पहुंचे। इसमें कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने वर्ष 2011 में टीईटी की परीक्षा पास की और 2012 में बीएड उत्तीर्ण किया। ताज्जुब यह है कि जब टीईटी परीक्षा में बैठने के योग्य ही नहीं थे तब वह शामिल कैसे हो गए
बात यहीं तक सीमित नहीं रही बल्कि ऐसे अभ्यर्थियों में से कई ने विज्ञान व गणित का शिक्षक बनने के लिए काउंसिलिंग में दावा ठोंक दिया है। उन्हीं में से कुछ अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद से आरटीआइ के जरिये यह सूचना मांग ली
जिसमें स्पष्ट रूप से पूछा गया कि क्या 2012 में बीएड परीक्षा पास करने वाले छात्र भी अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 में शामिल होने के लिए अर्ह थे। इस पर परिषद ने जवाब दिया कि 2011 के टीईटी में शामिल होने के लिए उसी वर्ष बीएड पास हों या फिर 2011 की बीएड परीक्षा में शामिल हो रहे हों। इस खुलासे से हड़कंप मच गया
शिक्षा विभाग भी अब विज्ञान-गणित की काउंसिलिंग में शामिल होने वालों की पड़ताल करने जा रहा है, ताकि जो अभ्यर्थी 2011 के टीईटी और 2012 के बीएड पास हों उन्हें बाहर कर दिया जाएगा। इससे यह भी तय है कि अब विज्ञान-गणित की मेरिट और नीचे जाएगी, साथ ही विशेषज्ञ शिक्षकों के लिए काउंसिलिंग की तीसरी सूची भी अगस्त में आने की उम्मीद है



News Sabhaar : Jagran (30.07.2014)










Read more...

Tuesday, July 29, 2014

Facebook Social Media Par Chaya Hua 72825 Teacher Sambandhee Dishaa Nirdesh

Facebook Social Media Par Chaya Hua 72825 Teacher Sambandhee Dishaa Nirdesh




SCERT K WEBSITE PAR SOFTWARE LAUNCH HO GAYAA HAI :
scertup.in/doc/SCERT/Download/Software/  softwareandmanual.zip





Read more...

UPTET 2014 : टीईटी की दूसरी परीक्षा नवम्बर में : अगस्त के तीसरे सप्ताह से आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया होगी शुरू

UPTET 2014 : टीईटी की दूसरी परीक्षा नवम्बर में : अगस्त के तीसरे सप्ताह से आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया होगी शुरू






 





इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी-2014) की दूसरी परीक्षा नवंबर में होने की पूरी संभावना है। इसकी तैयारियां सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद में जोरशोर से शुरू हो गयी है। यह परीक्षा पहले दिसम्बर में संभावित थी लेकिन भीषण कोहरे को देखते हुए यह परीक्षा नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में किसी भी दिन कराने की तैयारियां चल रही है। इस बार टीईटी की परीक्षा में करीब 10 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। टीईटी का परीक्षा परिणाम दो माह के अंदर घोषित कर अभ्यर्थियों को सार्टिफिके ट प्रदान कर दिया जायेगा। स
Read more...

UPTET टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने दी आंदोलन की चेतावनी

UPTET  टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने दी आंदोलन की चेतावनी






आजमगढ़। निज संवाददाता। अंबेडकर पार्क में सोमवार को टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक की गई। प्राथमिक अध्यापक पदों पर नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई। जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेज कर संशोधित शासनादेश जारी करने की मांग की। ज्ञापन में तीन अगस्त तक का समय दिया। इस बीच मांग पूरी न होने पर पांच अगस्त को विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी दी गई।

मोर्चा के जिला अध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि पिछले ढाई साल से टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्राथमिक अध्यापक पद पर नियुक्ति न होने से परेशान हैं। 25 मार्च 2014 को कोर्ट के आदेश पर नियुक्ति प्रक्रिया संपंन कराने के लिए शासनादेश जारी किया गया, जो निराधार साबित हुआ।

काउंसलिंग प्रक्रिया संपंन कराने के लिए दोबारा जारी होने वाले शासनादेश का अभी तक अता-पता नहीं चल रहा है। इससे व्यथित होकर टीईटी अभ्यर्थी आंदोलन के लिए मजबूर हैं। रवींद्र यादव ने कहा कि यदि तीन अगस्त तक संशोधित शासनादेश राज्य सरकार जारी नहीं करती है,तो मोर्चा पांच अगस्त को विधानसभा के समक्ष आंदोलन के लिए मजबूर होगा।

आनंद यादव ने अभ्यर्थियों का आह्वान किया कि यदि प्रदेश सरकार संशोधित शासनादेश जारी नहीं करती है,तो पांच अगस्त को लखनऊ कूच करने के लिए तैयार रहें। बैठक में शरद राय, भोला प्रजापति, सर्वजीत यादव, अरविंद यादव, महेंद्र कुमार मौर्य, राणा प्रताप सिंह, रामकृष्ण तिवारी, अजय सिंह आदि ने भाग लिया।
Read more...

UPPSC LOWER PRELMS EXAM RESULT DECLARED : लोअर-2013 प्री का रिजल्ट घोषित

UPPSC LOWER PRELMS EXAM RESULT DECLARED : लोअर-2013 प्री का रिजल्ट घोषित
 
 
1547 पदोें के लिए 28475 अभ्यर्थी सफल
मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम बाद में होगा घोषित
 
 
इलाहाबाद :उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (लोअर सबऑर्डिनेट) प्रारंभिक परीक्षा-2013 (सामान्य चयन तथा बैकलाग) का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया। कुल 1547 पदों के लिए 28475 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। खास यह कि नए प्रारूप के तहत पहली बार मुख्य परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक तथा कटऑफ चार सप्ताह के भीतर आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
काफी गतिरोध के बाद छह अप्रैल को परीक्षा हुई थी। पहले यह परीक्षा 20 जनवरी को प्रस्तावित थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इसे स्थगित कर दिया गया था। इस भर्ती में सामान्य चयन के तहत 1537 तथा बैकलाग के 10 पद हैं। इनमें विपणन निरीक्षक के 408, आपूर्ति निरीक्षक के 223, आबकारी निरीक्षक के 167 पद हैं। इस परीक्षा से ऑडिटर आदि पदों पर भी भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए कुल 428721 आवेदन आयोग को मिले थे लेकिन परीक्षा में मात्र 239063 अभ्यर्थी शामिल हुए। सचिव महेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राप्तांक, कटऑफ आदि के संबंध में आरटीआई के तहत कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में इलाहाबाद से हजारों अभ्यर्थी सफल हुए हैं।



Read more...