/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, December 2, 2014

BTC NIYUKTI PRAKRIYA 13 SE UPTET SARKARI NAUKRI News बीटीसी प्रशिक्षुओं की भूख हड़ताल समाप्त

UPTET SARKARI NAUKRI News
बीटीसी प्रशिक्षुओं की भूख हड़ताल समाप्त
लखनऊ। सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग कर रहे बीटीसी-2011 व विशिष्ट उर्दू बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों ने 13 दिसंबर तक शासनादेश जारी होने का आश्वासन मिलने के बाद भूख हड़ताल समाप्त कर दी। सोमवार को एसीएम के आश्वासन के बाद उन्होंने अनशन तोड़ दिया। लेकिन चेतावनी दी है कि अगर 13 तक नियुक्ति के बारे में शासनदेश जारी नहीं हुआ तो 14 को फिर अनशन होगा।

लक्ष्मण मेला मैदान पर पांचवें दिन डटे बीटीसी प्रशिक्षुओं को एसीएम अनिल कुमार ने आश्वासन दिया कि नियुक्ति को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पर संघ में मतभेद शुरू हो गया। कुछ आश्वासन से सहमत दिखे तो कुछ अनशन जारी रखने पर अड़े रहे।

बीटीसी बेरोजगार संघ के प्रेम वर्मा, सत्येंद्र व आशीष पांडे, आकांक्षा व संध्या पांडे ने जिला प्रशासन का आश्वासन मानते हुए 13 दिसंबर तक अनशन व भूख हड़ताल वापस ले ली


News Sabhaar : Amar Ujala (02.12.14)
************************************




News Sabhar : hindustan Paper (02.12.2014)



55 comments:

  1. Best General Knowledge for All Exams:-
    जनरल नॉलेज.. General Knowledge In Hindi
    1. तुर्की का पिता के उपनाम से किसे जाना जाता है।
    - मुस्तफा कमालपाशा

    2. रेड इंडियन कहां के निवासी थे।
    - अमेरिका



    3. किस एक्ट में लड़की के लिए विवाह की उम्र 18 वर्ष निर्धारित की गई।
    - शारदा एक्ट (1930)

    4. राजा राम मोहन राय को राजा की उपाधि किसने प्रदान की।
    - अकबर द्वितीय

    5. मोहम्मद अली जिन्ना को कायदे आजम की उपाधी किसने प्रदान की।
    - महात्मा गांधी

    6. कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है।


    - उत्तराखंड


    7. महलों का शहर के नाम से कौनसा शहर जाना जाता है।
    - कोलकाता

    8. गंगासागर परियोजना किस नदी पर स्थित है।
    - चंबल (मध्यप्रदेश)

    9. अखबारी कागज बनाने का सरकारी कारखाना कहां पर है।
    - नेपानगर (मध्य प्रदेश)

    10. भारत में कागज बनाने का पहला कारखाना कहां पर खोला गया।
    - ट्रंकवार में (1716)

    11. किसके वेतन पर आयकर नहीं लगता है।
    - राष्ट्रपति

    12. मंत्रिपरिष्द सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है।
    - लोक सभा

    13. किस राष्ट्रपति के निर्वाचन के समय दूसरे चक्र की मतगणना करनी पड़ी।
    - वी.वी. गिरि

    14. संविधान के किस अनुच्छेद में प्रधानमंत्री की नियुक्ति वर्णित है।
    - अनुच्छेद 75

    15. राज्य सभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम उम्र सीमा कितने वर्ष है।
    - 30 वर्ष

    16. वर्तमान में संघ सूची में कितने विषय सम्मिलित है।
    - 98

    17. वर्तमान में राज्य सूची में कितने विषय शामिल हैं।
    - 62

    18. वर्तमान में समवर्ती सूची में कितने विषय हैं।
    - 52

    19. रियासतों को भारत में सम्मिलित करने के लिए किसके नेतृत्व रियासती मंत्रालय बनाया गया।
    - सरदार बल्लभ भाई पटेल

    ReplyDelete
  2. 20. दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जासंविधान के किस संशोधन के द्वारा दिया गया है।
    - संविधान के 69वें संशोधन में

    ReplyDelete
  3. कॉम्प्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer GK)
    ● डॉ. डगलस इंजेलबार्ट (Dr. Douglas Engelbart) ने 1964 माउस का आविष्कार किया।
    ● प्रथम वेब साइट के निर्माण का श्रेय टिम बर्नस ली (Tim Berners Lee) को है। इन्हें World Wide Web का संस्थापक कहा जाता है।
    ● बिल गेट्‌स (Bill Gates) तथा पाल एलेन (Paul Allen) ने मिलकर 1975 में माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना की।
    ● बिल गेट्‌स की प्रसिद्ध पुस्तक 'The Road Ahead' 1995 में लिखी गई। वर्तमान में वे "Bill and Melinda Gates Foundation" द्वारा सामाजिक कार्यों में लगे है।
    ● भारत के सबीर भाटिया (Sabeer Bhatia) ने फ्री ईमेल सेवा हॉटमेल (Hotmail) को जन्म दिया।
    ● ब्लू टूथ एक बेतार तकनीक (Wireless Technology) है जिसके द्वारा मोबाइल फोन के जरिये कम दूरी में कम्प्यूटर और विभिन्न उपकरणों को जोड़ा जाता है।
    ● बैंकों में एटीएम (Automatic Teller Machine) वैन (WAN) का एक उदाहरण है।
    ● WiFi का अर्थ है Wireless Fidelity इसका प्रयोग बेतार तकनीक द्वारा कम्प्यूटर के दो उपकरणों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए किया जाता है।
    ● WAP (Wireless Access Point) एक युक्ति है जो विभिन्न संचार माध्यमों को जोड़कर एक बेतार नेटवर्क बनाता है।
    ● कम्प्यूटर के Standby Mode में मॉनीटर तथा हार्ड डिस्क ऑफ हो जाता है ताकि कम उर्जा खपत हो। किसी भी बटन को दबाने या माउस क्लिक करने से कम्प्यूटर Standby Mode से बाहर आ जाता है।
    ● ऑप्टिकल माउस (Optical Mouse) में माउस पैड की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि इसमें कोई घूमने वाला भाग नहीं होता।
    ● Hyper Text एक डाक्यूमेंट है जो उस वेब पेज को दूसरे डाक्यूमेंट के साथ जोड़ता है।
    ● Blog शब्द Weblog से बना है। Blog किसी व्यक्ति द्वारा निर्मित वेब साइट है जहां वह अपने विचार, अनुभव या जानकारी रख सकता है। इस वेब साइट को पढ़ने वाले अन्य व्यक्ति भी इस विषय पर अपनी टिप्पणी दे सकते हैं।
    ● Beta Release किसी साफ्टवेयर या तकनीक की उपयोगिता को परखने के लिए निर्माण के दौरान उसे बाजार में जारी करने को कहा जाता है।
    ● पॉप अप (Pop-up) वेब ब्राउजिंग के दौरान स्वयं खुलने वाला विज्ञापन का विण्डो है।
    ● की-बोर्ड की संरचना के निर्माण का श्रेय क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स (Christopher Latham Sholes) को जाता है।
    ● डिजिटल काम्पैक्ट डिस्क (DCD) का आविष्कार 1965 में जेम्स रसेल (James Russell) ने किया।
    ● बॉब नोयी (Bob Noyee) तथा गार्डन मूरे (Gordon Moore) ने सम्मिलित रूप से इंटेल (Intel) नामक कम्पनी की स्थापना की।
    ● मोटरोला (Motorola) के डॉ. मार्टिन कूपन (Dr. Martin Cooper) ने मोबाइल फोन का आविष्कार किया।
    ● जीएसएम (GSM-Global System For Mobile Communication) मोबाइल फोन के लिए प्रयुक्त एक लोकप्रिय मानक है।
    ● सीडीएमए (CDMA-Code Division Multiple Access) मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने की व्यवस्था है।
    ● कलकुलेटर तथा कम्प्यूटर में अंतर यह है कि कम्प्यूटर को एक साथ कई निर्देश या निर्देशों का समूह दिया जा सकता है तथा यह एक साथ कई कार्य कर सकता है। इसके विपरीत कलकुलेटर को एक साथ एक ही निर्देश दिया जा सकता है।
    ● प्रथम व्यावसायिक इंटीग्रेटेड चिप का निर्माण फेयर चाइल्ड सेमीकण्डक्टर कॉरपोरेशन (Fair Child Semiconductor Corporation) ने 1961 में किया।
    ● मॉनीटर का आकार मॉनीटर के विकर्ण (Diagonal) की लम्बाई में मापा जाता है।
    ● फ्लापी डिस्क का आविष्कार IBM के वैज्ञानिक एलान शुगार्ट (Alan Shugart) ने 1971 में किया।
    ● मानव मस्तिष्क और कम्प्यूटर में सबसे बड़ा अंतर यह है कि कम्प्यूटर की स्वयं की सोचने की क्षमता नहीं होती।
    ● होम थियेटर एक पर्सनल कम्प्यूटर है जिसका प्रयोग मनोरंजन के लिए किया जाता है। इसमें वीडियो प्लेयर, आडियो/वीडियो रिकार्डर, टेलीविजन गेम्स, इंटरनेट जैसी अनेक सुविधाएं रहती हैं।
    ● कम्प्यूटर प्लेटफार्म का तात्पर्य कम्प्यूटर में प्रयुक्त आपरेटिंग सिस्टम से है जो अन्य प्रोग्रामों के क्रियान्वयन के लिए आधार तैयार करता है। एक प्लेटफार्म में चलने वाले प्रोग्राम सामान्यत: दूसरे प्लेटफार्म में नहीं चलते हैं।

    ReplyDelete
  4. ● अमेरिका के विंटेन कर्फ (Vinten Cerf) को इंटरनेट का जन्मदाता (Father of the Internet) कहा जाता है।
    ● नेटीकेट (Netiquette-Net+etiquette) इंटरनेट प्रयोग के समय किये जाने वाले अपेक्षित व्यवहारों और नियमों का समूह है।
    ● इंटरनेट का संचालन किसी संस्था या सरकार या प्रशासन के नियंत्रण से मुक्त है।
    ● जीपीआरएस (GPRS-General Pocket Radio Service) वायरलेस द्वारा मोबाइल फोन से इंटरनेट सुविधा के प्रयोग की तकनीक है।
    ● हाइपर टेक्स्ट (Hyper Text) एक व्यवस्था है जिसके तहत टेक्स्ट, रेखाचित्र व प्रोग्राम आदि को आपस में लिंक किया जा सकता है। इसका विकास टेड नेल्सन (Ted Nelson) ने 1960 में किया।
    ● WAP-Wireless Application Protocol मोबाइल फोन द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान प्रयोग किये जाने वाले नियमों का समूह है।
    ● इंटरनेट फोन कम्प्यूटर और इंटरनेट का प्रयोग कर टेलीफोन कॉल स्थापित करने की प्रक्रिया है।
    ● इंटरनेट तथा कम्प्यूटर का प्रयोग कर किये गये अवैध कार्य, जैसे-सुरक्षित फाइलों को देखना और नष्ट करना, वेब पेज में परिवर्तन करना, क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल करना, वायरस जारी करना आदि साइबर (Cyber Crime) कहलाता है।
    ● इकॉन (ICANN-Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) इंटरनेट पर प्रत्येक कम्प्यूटर के लिए एक विशेष पता देने के उद्देश्य से 1998 में गठित एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है।
    ● इमोटीकॉन (Emoticon-emotion+icon) एक या अधिक संकेतों का समुच्चय है जिसके द्वारा इंटरनेट पर किसी विशेष भावना को व्यक्त किया जाता है।
    जैसे-:-) का मतलब मुस्कुराता चेहरा है।
    :-( का मतलब दुखी चेहरा है।
    ● एक्स्टानेट (Extranet) एक व्यक्तिगत नेटवर्क है जो व्यवसाय के लिए इंटरनेट तकनीक और सार्वजनिक संचार व्यवस्था का प्रयोग करता है।
    ● हैकर (Hacker) एक व्यक्ति है जो इंटरनेट पर इलेक्टानिक सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर मनोरंजन या उत्सुकतावश गुप्त सूचनाएं प्राप्त करता है।
    ● ब्रिटेन के एलान टूरिंग (Alan Turing) सर्वप्रथम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) की विचारधारा रखी। पर इस क्षेत्र में अपने योगदान के कारण जान मैकार्थी (John Mc Carthy) को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Father of Artificial Intelligence) का जनक कहा जाता है।
    ● डेस्कटॉप पब्लिशिंग (DTP) का विकास मैकिन्टोस (Macintosh) कम्पनी द्वारा किया गया।
    ● इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध विश्व के सबसे बड़े इनसाक्लोपीडिया विकिपीडिया (Wikipedia) की स्थापना जिमी वेल्स (Jimmy Wales) ने किया।
    ● बंग्लोर स्थित इंफोसिस टेक्नोलॉजी (Infosys Technology) का प्रारंभ एन. नारायणमूर्ति द्वारा 1981 में किया गया।
    ● वर्तमान में विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर IBM का रोड रनर (Road runner) है जो 1000 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
    ● भारत का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर एका (Eka) है जिसका विकास टाटा ग्रुप के पुणे स्थित सीआरएल (Computational Research Laboratory) द्वारा किया गया है। यह 117.9 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
    ● विलियन हिगिनबॉथम (William Higgin Botham) ने 1958 में कम्प्यूटर के प्रथम वीडियो गेम का निर्माण किया।
    ● माया II (Maya II) एक DNA कम्प्यूटर है जिसमें सिलिकॉन चिप की जगह DNA धागे का प्रयोग किया गया है।
    ● माया (Maya) एक शक्तिशाली त्रिआयामी साफ्टवेयर है जिसका प्रयोग चलचित्रों और विडियो गेम में विशेष प्रभाव डालने के लिए किया जाता है।
    ● एलन टूरिंग (Alan Turing) को आधुनिक कम्प्यूटर विज्ञान का जनक माना जाता है।


    ReplyDelete
  5. ● अमेरिका के विंटेन कर्फ (Vinten Cerf) को इंटरनेट का जन्मदाता (Father of the Internet) कहा जाता है।
    ● नेटीकेट (Netiquette-Net+etiquette) इंटरनेट प्रयोग के समय किये जाने वाले अपेक्षित व्यवहारों और नियमों का समूह है।
    ● इंटरनेट का संचालन किसी संस्था या सरकार या प्रशासन के नियंत्रण से मुक्त है।
    ● जीपीआरएस (GPRS-General Pocket Radio Service) वायरलेस द्वारा मोबाइल फोन से इंटरनेट सुविधा के प्रयोग की तकनीक है।
    ● हाइपर टेक्स्ट (Hyper Text) एक व्यवस्था है जिसके तहत टेक्स्ट, रेखाचित्र व प्रोग्राम आदि को आपस में लिंक किया जा सकता है। इसका विकास टेड नेल्सन (Ted Nelson) ने 1960 में किया।
    ● WAP-Wireless Application Protocol मोबाइल फोन द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान प्रयोग किये जाने वाले नियमों का समूह है।
    ● इंटरनेट फोन कम्प्यूटर और इंटरनेट का प्रयोग कर टेलीफोन कॉल स्थापित करने की प्रक्रिया है।
    ● इंटरनेट तथा कम्प्यूटर का प्रयोग कर किये गये अवैध कार्य, जैसे-सुरक्षित फाइलों को देखना और नष्ट करना, वेब पेज में परिवर्तन करना, क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल करना, वायरस जारी करना आदि साइबर (Cyber Crime) कहलाता है।
    ● इकॉन (ICANN-Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) इंटरनेट पर प्रत्येक कम्प्यूटर के लिए एक विशेष पता देने के उद्देश्य से 1998 में गठित एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है।
    ● इमोटीकॉन (Emoticon-emotion+icon) एक या अधिक संकेतों का समुच्चय है जिसके द्वारा इंटरनेट पर किसी विशेष भावना को व्यक्त किया जाता है।
    जैसे-:-) का मतलब मुस्कुराता चेहरा है।
    :-( का मतलब दुखी चेहरा है।
    ● एक्स्टानेट (Extranet) एक व्यक्तिगत नेटवर्क है जो व्यवसाय के लिए इंटरनेट तकनीक और सार्वजनिक संचार व्यवस्था का प्रयोग करता है।
    ● हैकर (Hacker) एक व्यक्ति है जो इंटरनेट पर इलेक्टानिक सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर मनोरंजन या उत्सुकतावश गुप्त सूचनाएं प्राप्त करता है।
    ● ब्रिटेन के एलान टूरिंग (Alan Turing) सर्वप्रथम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) की विचारधारा रखी। पर इस क्षेत्र में अपने योगदान के कारण जान मैकार्थी (John Mc Carthy) को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Father of Artificial Intelligence) का जनक कहा जाता है।
    ● डेस्कटॉप पब्लिशिंग (DTP) का विकास मैकिन्टोस (Macintosh) कम्पनी द्वारा किया गया।
    ● इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध विश्व के सबसे बड़े इनसाक्लोपीडिया विकिपीडिया (Wikipedia) की स्थापना जिमी वेल्स (Jimmy Wales) ने किया।
    ● बंग्लोर स्थित इंफोसिस टेक्नोलॉजी (Infosys Technology) का प्रारंभ एन. नारायणमूर्ति द्वारा 1981 में किया गया।
    ● वर्तमान में विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर IBM का रोड रनर (Road runner) है जो 1000 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
    ● भारत का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर एका (Eka) है जिसका विकास टाटा ग्रुप के पुणे स्थित सीआरएल (Computational Research Laboratory) द्वारा किया गया है। यह 117.9 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
    ● विलियन हिगिनबॉथम (William Higgin Botham) ने 1958 में कम्प्यूटर के प्रथम वीडियो गेम का निर्माण किया।
    ● माया II (Maya II) एक DNA कम्प्यूटर है जिसमें सिलिकॉन चिप की जगह DNA धागे का प्रयोग किया गया है।
    ● माया (Maya) एक शक्तिशाली त्रिआयामी साफ्टवेयर है जिसका प्रयोग चलचित्रों और विडियो गेम में विशेष प्रभाव डालने के लिए किया जाता है।
    ● एलन टूरिंग (Alan Turing) को आधुनिक कम्प्यूटर विज्ञान का जनक माना जाता है।


    ReplyDelete
  6. परीक्षा की तैयारी कैसे करे
    परीक्षा हेतु प्रभावी तकनीके :-



    मेरे प्यारे मित्रो में आज फिर आप सभी के लिए कुछ नया लाया हुँ । आज हम परीक्षा के विषय में पढ़ेंगे । ये पोस्ट वैसे तो सभी के लिए है । पर आज मेने इस पोस्ट में केवल विद्यार्थी की सफलता एवं परीक्षा में अच्छे अंक लाने हेतु कुछ महत्वपूर्ण बाते लिखी है । मुझको आशा हे की छात्र इन बातों को याद रखेंगे और परीक्षा के समय इनका उपयोग करेंगे ।



    परीक्षा के पूर्व

    1 . पूर्णतया तैयारी हों


    अभीष्ट परीक्षा हेतु आप अपनी पूरी श्रमता /योगयतानुसार पूरी तरह तैयारी करें । उन महत्वपूर्ण प्रश्नों पर जो पिछले वर्षो के प्रश्न-पत्रो से परिलक्षित है अध्य्यन करते समय अधिक ध्यान दें । इसका अर्थ यह नही हे की आप केवल चुनिन्दा प्रश्नों को ही तैयार करें , ना इसका अर्थ ये हे की शॉर्टकट में विश्वास रखे । इसका सीधा अर्थ यह हे की आपको यह ज्ञान होना चाहिए की अभी तक का परीक्षा का ट्रेन्ड जैसा हे यदि वैसा ही रहता हे तो आप इसके अनुसार पूरी तरह से तैयार रहे ।

    ReplyDelete
  7. 2 . रिवीजन हेतु टाइम-टेबल बनाएँ


    जो भी आपने पढ़ा है , उसको रिवीजन करने के लिए , अपना टाइम-टेबल तय करे । ध्यान रखे , अच्छे अंक अर्जित करने हेतु रिवीजन आवश्यक है । यह रिवीजन परीक्षा तिथि के कम-से-कम 15 दिन पूर्व हो जाना चाहिए ।


    3 . आपके बनाये नोट्स सरल हों

    आपके द्वारा बनाये गए नोट्स इस तरह से हो की देखते ही , संबन्धित विषय /टॉपिक के सम्बन्ध में सब कुछ ध्यान आ जाए । इसके लिए आप हेडिंग्स , सब हेडिंग्स को बिंदु बनाकर , प्वॉइंट को याद करने हेतु कोई अंग्रेजी एक्रोनीम तैयार कर सकते है ; जैसे किसी टॉपिक पर निम्न पॉँच पॉइंट्स है ---

    implementation of policy ----- (i)
    social effects ---- (s)
    economic effects ---- (e)
    financial effects ---- (f)
    causes of failure ---- (c)

    इन पॉइंटस का ध्यान रखने हेतु इन्हे (i,s,e,f,c) करके याद रखा जाना सरल होता है ।


    4 . किसी प्रश्न को पूछने में हिचकिचाएं नही


    यदि आपको कोई विषय- वस्तु समझ में नही आ रही है तो उस पर अपने मित्रो अध्यापको से चर्चा करे । उनसे पूछने में आपको हिचकिचाहट नही होनी चाहिए ।

    ReplyDelete
  8. 5 . अंतिम समय में रिवीजन करने से दूर रहे

    बहुत से छात्र , परीक्षा हाल में घुसने से पूर्व कुछ -न-कुछ पढ़ते या रिवीजन करते देखे जाते है । ऐसा नही करना चाहिए । ऐसा करने से आप तनाव ग्रस्त हो सकते है । आप डिप्रेशन या फ़ार्गेटफूलनेस (सब कुछ भूल जाना ) के शिकार हो सकते है ।

    6. अच्छी तरह सोये और भोजन करें

    बहुत से छात्र , परीक्षा के दिन न कुछ खाते है , न सोते है । सारी रात पढ़कर , दूसरे दिन परीक्षा देनेजाते हे । पूरी नींद एवं हल्का खाना दोनों ही ढ़ग से परीक्षा देने हेतु अति आवश्यक हे । आप परीक्षा को अपने ऊपर हावी न होने दे । परीक्षा हेतु आप काफी समय से तैयारी कर रहे है , आपको बहुत समान्य होकर परीक्षा देने जाना है ।


    परीक्षा पूर्ण तरो-ताजगी से एवं तनाव रहित होकर देनी चाहिए ।



    परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण तथ्य


    परीक्षा की तिथि और दिन क्या है ?
    परीक्षा का समय क्या है ?
    परीक्षा में कितना समय आप को दिया जायेगा ?
    पेन , पेन्सिल , रबर , शॉपनर , स्केल , कैलकुलेटर , पानी की बोतल , रुमाल जिन - जिन समान की आवशयकता हे उन्हें पहले ही अलग रख लें ।
    अपना एडमिट कार्ड , रोल नंबर इत्यादि सम्भालकर पहले से ही ठीक जगह पर अन्य वस्तुओ के साथ रख लें ।



    परीक्षा के दिन की तैयारी

    ReplyDelete
  9. परीक्षा के दिन की तैयारी

    1. जो आपको नही आता उससे परेशान न हों

    परीक्षा के दिन इस बात को अच्छी तरह याद रखे की आप सब कुछ नही जान सकते । बहुत सी कमिया आपके द्वारा अपनी योग्यता / श्रमता के अनुसार तैयारी करने के बाद भी रह जाती है , उससे परेशान न हो ।

    2. सकारात्मक सोच रखे

    खूब उत्साहपूर्वक परीक्षा देने जाए । सोचे की निराशापूर्ण स्थति में नकारात्मक सोच रखने से क्या अब कुछ लाभ हो सकता है ?

    3. तनाव पैदा करने वाले तत्वों से दूर रहे

    ऐसे छात्रों से दूर रहे जो आप से उस समय कुछ पूछना चाहते है । कई छात्र अन्य छात्र को परेशान करने के लिए इस तरह का व्यवहार करते है ।

    4. परीक्षा केन्द्र हेतु जल्दी चले

    परीक्षा केन्द्र को जाने हेतु थोड़ा शीघ्र ही चल दे हो सकता है आप जिस साधन से जा रहे हे , उसमे कोई परेशानी हों जाए या अन्य कोई ऐसी परिस्थति बन जाये जिससे आपको परीक्षा केन्द्र तक पहुँचने में देरी हो जाये ।

    5. आवश्यक सामान साथ ले जाना न भूले

    एडमिट कार्ड , पेन, पेन्सिल, रबर, इत्यादि अपने साथ ले जाना कभी ना भूले ।

    ReplyDelete
  10. परीक्षा देते समय


    अपनी सीट को जाँच ले - आराम से बेठ जाए
    आसान प्रश्न से शुरु करें
    पहले वे ही प्रश्न करे जो आप को अच्छी तरह से आते हो
    समय सीमा का ध्यान रखें
    स्पष्ट एवं स्वच्छ लिखे
    प्रश्न को उतर पुस्तिका में न लिखे
    चित्र स्पष्ट बनाये
    संगत बाते ही लिखे
    शब्द सीमा का ध्यान रखें
    इधर - उधर देखने में समय ना गवाए

    ReplyDelete
  11. परीक्षा की समाप्ति पर

    यदि आपको दूसरे - तीसरे दिन फिर किसी विषय की परीक्षा देनी हे तो आज दिए गए प्रश्न पत्र के उतरो के सही गलत होने एवं मित्रो से उस विषय पर वर्तालाप में , बिल्कुल भी समय नष्ट न करें । दूसरे विषय के तैयारी हेतु त्तपर हो जाएं । इससे आपका पूरा समय बचेगा ।



    याद रखें

    जीवन में लक्ष्य प्राप्ति हेतु बहुत त्याग एवं तप की आवश्यकता है , सफलता हेतु जीवन में बहुत कुछ त्यागना पड़ता है ।


    मेरा ये पोस्ट आप को कैसा लगा अपनी राय बॉक्स में जरूर लिखे धन्यवाद मित्रो

    ReplyDelete
  12. वंदे मातरम ‘ का इतिहास और उससे जुड़े तथ्य
    वंदे मातरम् ।
    सुजलाम् सुफलाम् मलयज् शीतलाम्
    सस्यश्यामलम् मातरम् ।
    शुभ्रज्योत्स्नापुलकितयामिणिम्
    फुल्लकुसुमितद्रुमदलशोभिनीम्
    सुहासिनीम् सुमधुर भाषिणीम्
    सुखदाम् वरदाम् मातरम् ।।
    वंदे मातरम् ।
    कोटि–कोटि-कंठ कल-कल-निनाद-कराले
    कोटि–कोटि-भुजैघृत-खरकरवाले
    अबला केन माँ एत बले।
    बहुबलधारिणीम् नमामि तारिणीम्
    रिपुदलवारिणीम् मातरम् ।।
    वंदे मातरम् ।
    तुमि विद्या तुमि धर्म
    तुमि ह्रदि, तुमि मर्म
    त्वं हि प्रणाः शरीरे
    बाहूते तुमि माँ शक्ति
    ह्दये तुमि माँ भक्ति
    तोमारइ प्रतिमा गडि मंदिरे मंदरे ।।
    वंदे मातरम् ।
    त्वं हि दुर्गादशप्रहरमधारिणी
    कमला कमलदलविहारिणी
    वाणी विद्यादायिनी
    नमामि त्वं नमामि कमलाम्
    अमलाम् अतुलाम् सुजलाम् सुफलाम् मातरम् ।।
    वंदे मातरम् ।
    श्यामलाम् सरलाम् सुष्मिताम् भूषिताम्
    धारिणीम् भारिणीम् मातरम् ।।
    वंदे मातरम् ।
    इतिहास के पन्नों पर वंदे मातरम्
    ७ नवम्वर १८७६ बंगाल के कांतल पाडा गांव में बंकिम चन्द्र चटर्जी ने ‘वंदे मातरम’ की रचना की ।
    १८८२ वंदे मातरम बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के प्रसिद्ध उपन्यास ‘आनंद मठ’ में सम्मिलित ।
    १८९६ रवीन्द्र नाथ टैगोर ने पहली बार ‘वंदे मातरम’ को बंगाली शैली में लय और संगीत के साथ कलकत्ता के कांग्रेस अधिवेशन में गाया।
    मूलरूप से ‘वंदे मातरम’ के प्रारंभिक दो पद संस्कृत में थे, जबकि शेष गीत बांग्ला भाषा में।
    वंदे मातरम् का अंग्रेजी अनुवाद सबसे पहले अरविंद घोष ने किया।
    दिसम्बर १९०५ में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में गीत को राष्ट्रगीत का दर्जा प्रदान किया गया, बंग भंग आंदोलन में ‘वंदे मातरम्’ राष्ट्रीय नारा बना।
    १९०६ में ‘वंदे मातरम’ देव नागरी लिपि में प्रस्तुत किया गया, कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर ने इसका संशोधित रूप प्रस्तुत किया ।
    १९२३ कांग्रेस अधिवेशन में वंदे मातरम् के विरोध में स्वर उठे ।
    पं. नेहरू, मौलाना अब्दुल कलाम अजाद, सुभाष चंद्र बोस और आचार्य नरेन्द्र देव की समिति ने २८ अक्तूबर १९३७ को कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में पेश अपनी रिपोर्ट में इस राष्ट्रगीत के गायन को अनिवार्य बाध्यता से मुक्त रखते हुए कहा था कि इस गीत के शुरुआती दो पैरे ही प्रासंगिक है, इस समिति का मार्गदर्शन रवीन्द्र नाथ टैगोर ने किया ।
    १४ अगस्त १९४७ की रात्रि में संविधान सभा की पहली बैठक का प्रारंभ ‘वंदे मातरम’ के साथ और समापन ‘जन गण मन..’ के साथ..।
    १९५० ‘वंदे मातरम’ राष्ट्रीय गीत और ‘जन गण मन’ राष्ट्रीय गान बना ।
    २००२ बी.बी.सी. के एक सर्वेक्षण के अनुसार ‘वंदे मातरम्’ विश्व का दूसरा सर्वाधिक लोकप्रिय गीत।

    ReplyDelete
  13. भारत की प्रमुख स्वतंत्र संस्थाएं


    जन लोकपाल जैसी स्वतंत्र संस्था को लेकर आंदोलन जारी है। आइए देखते हैं कि देश में और कौन-कौन सी महत्वपूर्ण स्वायत्त संस्थाएं हैं-

    योजना आयोग
    योजना आयोग की स्थापना भारत सरकार द्वारा मार्च, 1950 में की गई थी। देष में संस्थानों का प्रभावी दोहन कर, उत्पादन बढ़ा कर, सभी को रोजगार के अवसर देकर लोगों के जीवन स्तर में तेजी से सुधार लाने के उद्देश्यों से इस संस्था की स्थापना की गई थी। जवाहरलाल नेहरू योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे। फिलहाल इसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं और उपाध्यक्ष एम. एस. अलहूवालिया हैं।

    भारतीय चुनाव आयोग
    भारतीय चुनाव आयोग एक स्वायत्त एवं अर्ध-न्यायिक संस्था है। इसका गठन भारत में स्तवंत्र एवं निष्पक्ष रूप से प्रतिनिधिक संस्थानों में जन प्रतिनिधि चुनने के लिए किया गया था। भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को की गई थी। आयोग में वर्तमान में एक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्त होते है। वर्तमान में मुख्य चुनाव आयुक्त एस. वाई. कुरैशी हैं।

    संघ लोक सेवा आयोग
    संघ लोक सेवा आयोग (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक ऐसी संस्था है जो भारत सरकार के लोक सेवा के अधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाएं संचालित करती है। संविधान के अनुच्छेद 315-323 में एक संघीय लोक सेवा आयोग और राज्यों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान है। प्रथम लोक सेवा आयोग की स्थापना 1 अक्टूबर, 1926 को हुई थी।


    राष्ट्रीय महिला आयोग
    राष्ट्रीय महिला आयोग का गठन जनवरी 1992 में एक संवैधानिक निकाय के रूप में किया गया था। महिला आयोग का काम महिलाओं के संवैधानिक हित और उनके लिए कानूनी सुरक्षा उपायों को लागू करना होता है। इस आयोग की पहली अध्यक्ष जयंती पटनायक थीं। मौजूदा अध्यक्ष ममता शर्मा है।

    केंद्रीय सूचना आयोग
    भारत सरकार ने अपने नागरिकों के जीवन को सहज, सुचारु रखने और देश को पूरी तरह लोकतांत्रिक बनाने और सरकारी पारदर्शिता के लिए आरटीआई अधिनियम स्थापित किया। 2005 में इस का आयोग गठन किया गया। राइट टू इन्फॉरमेशन (आरटीआई) का अर्थ है सूचना का अधिकार और इसे संविधान की धारा 19 (1) के तहत एक मूलभूत अधिकार का दर्जा दिया गया है। आरटीआई के तहत हर नागरिक को यह जानने का अधिकार है कि सरकार कैसे कार्य करती है। फिलहाल मुख्य सूचना आयुक्त सत्यानंद मिश्र है।

    राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
    केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का गठन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम-1992 के तहत किया। इसका गठन पांच धार्मिक अल्पसंख्यकों मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्व एवं पारसी समुदाय के हितों की रक्षा के लिए किया गया है। आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और पांच सदस्य होते हैं जो अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। वर्तमान में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्लाह हैं। आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, मणिपुर, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल में भी राज्य अल्पसंख्यक आयोगों का गठन किया गया है। इन आयोगों के कार्यालय राज्यों की राजधानियों में स्थित हैं।

    भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
    कम्पट्रोलर ऐंड ऑडिटर जनरल यानी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को आम तौर पर कैग के नाम से जाना जाता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 148 में कैग का प्रावधान है, जो केंद्र व राज्य सरकारों के विभागों और उनके द्वारा नियंत्रित संस्थानों के आय-व्यय की जांच करती है। यही संस्था सार्वजनिक धन की बरबादी के मामलों को समय-समय पर प्रकाश में लाती है। 1948 में पहले कैग वी. नरहरि राव बने थे। भारत के कैग फिलहाल विनोद राय हैं। वह देश के 11वें कैग हैं।

    ReplyDelete
  14. प्रमुख संवैधानिक अनुच्छेद
    1. अनुच्छेद 1►यह घोषणा करता है कि भारत ‘राज्यों का संघ' है ।

    2. अनुच्छेद 3►संसद विधि द्वारा नए राज्य बना सकती है तथा पहले मौजूद राज्यों के क्षेत्रों, समीओं,नामों में परिवर्तन कर सकती है ।

    3. अनुच्छेद 5-11►नागरिकता का प्रवाधान

    4. अनुच्छेद 12-35►मौलिक अधिकार का प्रावधान

    5. अनुच्छेद 36-51►राज्य के नीति-निर्देशक तत्व

    6. अनुच्छेद 51(क)►मौलिक कर्तव्य7. अनुच्छेद 52-73►भारत के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का संगठन और कार्यक्षेत्राधिकार

    8. अनुच्छेद 74-75►मंत्रिपरिषद् की व्यवस्था और उसके कर्तव्य

    9. अनुच्छेद 79►संसद का गठन

    10. अनुच्छेद 80►राज्यसभा का गठन

    11.अनुच्छेद 81►लोकसभा का गठन

    12. अनुच्छेद 123►राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने का अधिकार

    13. अनुच्छेद 124►सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना

    14. अनुच्छेद 153-162►राज्यपाल की नियुक्ति तथा अधिकार

    15. अनुच्छेद 163-164►राज्य के मंत्रिपरिषद् सहमुख्यमंत्री

    16. अनुच्छेद 168-195►राज्य विधायिका

    17. अनुच्छेद 216►उच्च न्यायालय का गठन

    18. अनुच्छेद 239(क)►दिल्ली के संबंध में विशेष उपबंध

    19. अनुच्छेद 243►पंचायती राज, नगरपालिका का गठन और इसके अन्य उपबंध

    20. अनुच्छेद 248►अविशिष्ट विधी संबंधी शक्तियां

    21. अनुच्छेद 266►भारत और राज्यों की संचित निधियां

    22. अनुच्छेद 267►आकस्मिक निधियां

    23. अनुच्छेद 280►वित्त आयोग का गठन

    24. अनुच्छेद 281►वित्त आयोग के गठन की सिफारिशें

    25. अनुच्छेद 312►अखिल भारतीय सेवाए

    ं26. अनुच्छेद 315► संघ एवं राज्य लोकसेवा आयोग का गठन

    27. अनुच्छेद 320► संघ लोक सेवा आयोग के कार्य

    28. अनुच्छेद 324►भारत का निर्वाचन आयोग

    29. अनुच्छेद 330► लोकसभा में अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए आरक्षण

    30. अनुच्छेद 331►लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व

    31. अनुच्छेद 343-351►संघ की भाषा, प्रादेशिक भाषाएं, उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों की भाषा के संबंध में ।

    32. अनुच्छेद 352-360►आपातकालीन उपबंध

    33. अनुच्छेद 368►संविधान में संशोधन करने की संसद की शक्ति और प्रकिया

    34. अनुच्छेद 370►जम्मू-कश्मीर राज्य के संबंध में अस्थायी उपबंध

    ReplyDelete
  15. 1 मच्छरों को भगाने में इस्तेमाल की जाने वाली युक्तियों से कौनसी गैस विसरित होती है -
    *फास्फीन *फास्जीन *एलीथ्रीन *एसीटिलीन

    2 सबसे भारी गैस है -
    *हाइड्रोजन *हीलियम *नाइट्रोजन *रेडोन

    3 ब्रह्माण्ड में सर्वाधिक मात्र में उपलब्ध गैस है -
    *हाइड्रोजन *ऑक्सीजन *नाइट्रोजन *कार्बन डाइऑक्साइड

    4 निम्न में से निष्क्रिय गैस है -
    *नाइट्रोजन *ऑक्सीजन *निओन *फ्लोरिन

    5 शुष्क गैस के नाम से जानी जाती है -
    *ठोस ऑक्सीजन *ठोस कार्बन डाइऑक्साइड *ठोस अमोनिया *द्रव क्लोरिन

    6 बंद कमरे में कोयले की अंगीठी जलने पर उसमें सोये हुए व्यक्ति की मृत्यु हो गई. उस व्यक्ति की मृत्यु का मुख्य कारण है -
    *कार्बन मोनो ऑक्साइड *कार्बन डाइऑक्साइड *कर्बोनिल क्लोराइड *क्लोरिन

    7 वनस्पति घी बनाने में किस गैस का उपयोग करते है -
    *ऑक्सीजन *नाइट्रोजन *क्लोरिन *हाइड्रोजन

    8 किस गैस का उपयोग आग बुझाने में होता है -
    *हाइड्रोजन *नाइट्रोजन *ऑक्सीजन *कार्बन डाइऑक्साइड

    9 क्लोरोफोर्म से बेहोश किए गए मेंढक को धूप में विच्छेदन करते हुए एक छात्र मूर्छित होकर गिर पड़ा, ऐसा कोनसी गैस के कारण हुआ -
    *क्लोरिन *फास्फीन *फास्जीन *फ्लोरिन

    10 लाफिंग गैस के नाम से जानते है -
    *नाइट्रस ऑक्साइड *नाइट्रिक ऑक्साइड *नाइट्रोजन डाइऑक्साइड *नाइट्रोजन ट्राई ऑक्साइड

    11 अमोनिया, क्लोरिन, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड में से कितनी गैसें रंगीन है -
    *एक *दो *तीन *चार

    ReplyDelete
  16. 1 मच्छरों को भगाने में इस्तेमाल की जाने वाली युक्तियों से कौनसी गैस विसरित होती है -
    *फास्फीन *फास्जीन *एलीथ्रीन *एसीटिलीन

    2 सबसे भारी गैस है -
    *हाइड्रोजन *हीलियम *नाइट्रोजन *रेडोन

    3 ब्रह्माण्ड में सर्वाधिक मात्र में उपलब्ध गैस है -
    *हाइड्रोजन *ऑक्सीजन *नाइट्रोजन *कार्बन डाइऑक्साइड

    4 निम्न में से निष्क्रिय गैस है -
    *नाइट्रोजन *ऑक्सीजन *निओन *फ्लोरिन

    5 शुष्क गैस के नाम से जानी जाती है -
    *ठोस ऑक्सीजन *ठोस कार्बन डाइऑक्साइड *ठोस अमोनिया *द्रव क्लोरिन

    6 बंद कमरे में कोयले की अंगीठी जलने पर उसमें सोये हुए व्यक्ति की मृत्यु हो गई. उस व्यक्ति की मृत्यु का मुख्य कारण है -
    *कार्बन मोनो ऑक्साइड *कार्बन डाइऑक्साइड *कर्बोनिल क्लोराइड *क्लोरिन

    7 वनस्पति घी बनाने में किस गैस का उपयोग करते है -
    *ऑक्सीजन *नाइट्रोजन *क्लोरिन *हाइड्रोजन

    8 किस गैस का उपयोग आग बुझाने में होता है -
    *हाइड्रोजन *नाइट्रोजन *ऑक्सीजन *कार्बन डाइऑक्साइड

    9 क्लोरोफोर्म से बेहोश किए गए मेंढक को धूप में विच्छेदन करते हुए एक छात्र मूर्छित होकर गिर पड़ा, ऐसा कोनसी गैस के कारण हुआ -
    *क्लोरिन *फास्फीन *फास्जीन *फ्लोरिन

    10 लाफिंग गैस के नाम से जानते है -
    *नाइट्रस ऑक्साइड *नाइट्रिक ऑक्साइड *नाइट्रोजन डाइऑक्साइड *नाइट्रोजन ट्राई ऑक्साइड

    11 अमोनिया, क्लोरिन, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड में से कितनी गैसें रंगीन है -
    *एक *दो *तीन *चार

    ReplyDelete
  17. 12 निम्न में से कोन -सी गैस अन्य तीनों से भिन्न है -
    *नाइट्रोजन *निओन *ओर्गन *क्रिप्टोंन

    13 ‘रेडान' गैस के खोजकर्ता है -
    *रेले *रैम्जे *ट्रावर्स *डार्न

    14 प्रथम विश्व युद्ध में पहली बार कोन -सी विषैली गैस का इस्तेमाल किया गया था -
    *फास्फीन *फास्जीन *क्लोरी पिक्रीन * मस्टर्ड गैस

    15 चमड़ी से बाल हटाने में कोन -सी गैस का उपयोग करते है -
    *ब्युटीन *एथिल क्लोराइड *मेथिल एसीटिलीन *मेथिल एमीन

    16 सड़े अंडे जैसी गंध वाली गैस है -
    *हाइड्रोजन सल्फाइड *सल्फर डाइऑक्साइड *सल्फर ट्राई ऑक्साइड *नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

    17 ‘भोपाल गैस कांड ‘ में कोन सी गैस का रिसाव हुआ था -
    *मेथिल साइनाइड *एथिल साइनाइड *मेथिल आइसोसाइनेट *एथिल आइसोसाइनाइड

    18 मूत्रालयों में तीक्षण गंध कोन सी गैस के कारण आती है
    *मीथेन *अमोनिया *सल्फर डाइऑक्साइड *नाइट्रोजन

    19 कोयला खानों में आग लगने का मुख्य कारण है -
    *मार्श गैस *ऐथेन *एसीटिलीन *हाइड्रोजन

    20 किण्वन क्रिया में कोनसी गैस निकलती है -
    *हाइड्रोजन *सल्फर डाइऑक्साइड *डाइक्लोरो इथीलीन *कार्बन डाइऑक्साइड

    21 ओजोन गैस के संरक्षण से सम्बन्धित दिवस है -
    *31 मई *5 जून *16 सितम्बर *14 दिसम्बर

    22 एसीटिलीन से प्लास्टिक बनता है -
    *ऑक्सीकरण से *अपचयन से *बहुलीकरण से *अपघटन से

    23 निम्न में से किस गैस के द्रवित रूप का परिवहन अत्यंत विस्फोटक होता है -
    *हाइड्रोजन *मीथेन *ऐथेन *एसीटिलीन

    24 ट्यूब लाइट के स्टार्टर में कोनसी गैस भरी रहती है -
    *हाइड्रोजन *नाइट्रोजन *ओर्गन *हीलिअम

    25 प्रकृति में कोनसी निष्क्रिय गैस सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है -
    *हीलिअम *ओर्गन *क्रिप्टोंन *जीनोन

    ReplyDelete
  18. 26 वायु अंगार एवम भाप अंगार गैस के प्रमुख अवयव क्रमशः है -
    *नाइट्रोजन, हाइड्रोजन *हाइड्रोजन, कार्बन मोनो ऑक्साइड *कार्बन मोनो ऑक्साइड, हाइड्रोजन *हाइड्रोजन, नाइट्रोजन

    27 अम्लीय वर्षा में कोनसी गैस का प्रमुख योगदान होता है -
    *कार्बन डाइऑक्साइड *सल्फर डाइऑक्साइड *नाइट्रिक ऑक्साइड *ऑक्सीजन

    28 पेयजल को रोगाणुमुक्त बनाने में किन गैस का इस्तेमाल किया जाता है -
    *हाइड्रोजन व क्लोरीन *ऑक्सीजन व ओजोन *अमोनिया व क्लोरीन *क्लोरीन व ओजोन

    29 अमोनिया, फार्म्लिदिहाइड़, सल्फर डाइऑक्साइड एवम हाइड्रोजन क्लोराइड़ गैस के बारे में सत्य कथन है -
    *सभी अम्लीय है *सभी जल में विलय है *सभी रंगीन है *सभी वायु से भारी है

    30 किस गैस के परमाणु की ऋण - विदुत्ता सर्वाधिक होती है-
    *क्लोरीन *फ्लोरीन *ऑक्सीजन *नाइट्रोजन



    उत्तर
    1 एलीथ्रीन 2 रेडोन 3 हाइड्रोजन 4 निओन 5 ठोस कार्बन डाइऑक्साइड 6 कार्बन मोनो ऑक्साइड 7 हाइड्रोजन 8 कार्बन डाइऑक्साइड 9 फास्जीन 10 नाइट्रस ऑक्साइड 11 दो 12 नाइट्रोजन 13 डार्न 14 मस्टर्ड गैस 15 मेथिल एमीन 16 हाइड्रोजन सल्फाइड 17 मेथिल आइसोसाइनेट 18 अमोनिया 19 मार्श गैस 20 कार्बन डाइऑक्साइड 21 16 सितम्बर 22 बहुलीकरण से 23 एसीटिलीन 24 ओर्गन 25 ओर्गन 26 नाइट्रोजन, हाइड्रोजन 27 सल्फर डाइऑक्साइड 28 क्लोरीन व ओजोन 29 सभी जल में विलय है 30 फ्लोरीन

    ReplyDelete
  19. प्रश्न1:-आकाश का रंग नीला क्यों दिखाई देता है?
    उत्तर:- क्षोभ मंडल में उपस्थित धुल के कण प्रकाश को इधर- उधर बिखेर देते है परन्तु श्वेत प्रकाश के नीले रंग को परावर्तित कर देते हैं। इसी कारण आकाश का रंग नीला दिखाई देता है।

    प्रश्न2:- मछली को जल से बाहर निकालने पर वह क्यों मर जाती है?
    उत्तर:- मछली जलीय प्राणी है यह गिलो द्वारा श्वसन क्रिया करती है। गिल्स जल में घुसी आक्सीजन को अवशोषित करके CO2 बाहर निकालते है। मछली के थोड़ी देर के लिए जल से बाहर निकाल देने पर श्वसन क्रिया बंद हो जाती है अतः वह मर जाती है।

    प्रश्न3:-बिजली और टेलीफोन के खम्भों के बीच तार कसकर क्यों नहीं लगाये जाते हैं?
    उत्तर:-यह तो हम सभी जानते ही हैं कि बिजली और टेलीफोन के तार दो खम्भों के मध्य कसकर नहीं बांधें जाते हैं क्योंकि यदि इन्हें कसकर लगाया जाये तो सर्दी के दिनों में ताप कम होने पर ये सिकुड़ कर टूट सकते हैं अतः तारों को ढीला छोड़ा जाता है।

    प्रश्न4:- ढलता हुआ सूरज हमें लाल क्यों नजर आता है?
    उत्तर:- जब सूरज ढल रहा होता है, तब रोशनी में मौजूद रंगों को हम तक पहुँचने के लिए काफी लम्बा रास्ता तय करना पड़ता है जो बहुत सघन होता है। नीले रंग के बिखर जाने के बाद सिर्फ लाल और नारंगी रंग ही बचते हैं जो हमारी आँखों तक सीधे पंहुचते हैं। और यही कारण है कि सूर्यास्त के समय आसमान में लाल रंग होता है और सूरज भी लाल नजर आता है।

    प्रश्न5:-पानी में रखी पेन्सिल मुड़ी हुई दिखाई क्यों देती है?
    उत्तर:-यदि पानी में कोई सीधी छड़ तिरछी डाली जाये तो उसके डूबे हुए भाग का प्रत्येक बिंदु अपवर्तन के कारण अपनी वास्तविक स्थिति के ऊपर उठा दिखाई देता है जिससे पेन्सिल मुड़ी हुई प्रतीत होती है।

    प्रश्न6:- एक व्यक्ति समान दुरी पर स्थित क्षैतिज एवं उर्ध्वाधर रेखाओं को एक साथ स्पष्ट क्यों नहीं देख पाता है?
    उत्तर:-एक व्यक्ति समान दुरी पर स्थित क्षैतिज एवं उर्ध्वाधर रेखाओं को एक साथ स्पष्ट नहीं देख पाता है क्योंकि वह दृष्टि वैषय रोग से ग्रसित है जो कि नेत्र कार्निया की गोलाई में अनियमितत्य के कारण उत्पन्न होता है। इस दोष के निवारण हेतु बेलनाकार लैन्स का प्रयोग किया जाता है।

    प्रश्न7:-कम्बल को डंडे से मारने पर धुल क्यों उड़तीं है?
    उत्तर:-जब हम कम्बल पर डंडा मारते है तो कम्बल आगे की ओर गति करता है, धुल के कण जड़त्व के कारण अपने स्थान पर रह जाते है इस प्रकार कम्बल एवं धुल के कण अलग-अलग हो जाते है तथा धुल नीचे की ओर गिरने से उड़ती हुई प्रतीत होती है।

    प्रश्न8:-पानी के पैंदे पर रखा सिक्का ऊपर उठा हुआ क्यों दिखाई देता है?
    उत्तर:-पानी के पैंदे पर रखे सिक्के का ऊपर उठा हुआ दिखाई देने का प्रमुख कारण प्रकाश का अपवर्तन है। बिंदु 0 पर रखे सिक्के से चलने वाली प्रकाश किरणें पानी की सतह से अपवर्तित होकर नेत्र में प्रवेश करती है। इन अपवर्तित किरणों को पीछे की ओर बढ़ाने पर जहाँ पर भी मिलेगी वहीँ हमें सिक्का दिखाई देगा अर्थात 0 से0। पर दिखाई देगा।

    प्रश्न9:-सड़क पर चलते समय केले के छिलके पर पाँव पड़ जाने पर व्यक्ति क्यों फिसल जाता है?
    उत्तर:-सड़क पर चलते समय व्यक्ति अपने पैरों से जमीन को पीछे की ओर धकेलता है। जिससे उसके पैर एवं जमीन के मध्य घर्षण बल भी कार्य करता है लेकिन पैर के नीचे केले के छिलके के आने पर पैर से केला पीछे जाता है और केले के चिकने होने के कारण घर्षण न होने के कारण व्यक्ति फिसल जाता है।

    प्रश्न10:-तारे टूटते हुए क्यो दिखाई देते है?
    उत्तर:-अन्तरिक्ष में अनेकों बड़ी-बड़ी रचनाएँ उपस्थित है जो पृथ्वी से अरबों किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जिन्हें हम तारों के रूप में देखते है। जब वे बाहरी अन्तरिक्ष से वायुमंडल में प्रवेश करते है तो हवा की रगड़ से गर्म होकर चमकने लगते है ये उल्कायें भी कहलाती है अधिकांश उल्कायें वायुमंडल में पूरी तरह जल जाती हैं लेकिन कुछ बड़े उल्का पिण्ड पृथ्वी तक पहुँच जाते हैं उन्हें जब गिरता हुआ देखते है तो हम कहते है कि तारा टूट रहा है।

    ReplyDelete
  20. प्रश्न11:-खटाई डालने पर दूध क्यों फट जाता है?
    उत्तर:- दूध में जल, वसा, कार्बोहाइड्रेड तथा अकार्बनिक लवण होते हैं। केसीन नामक फास्फो प्रोटीन भी उपस्थित होता है। जब कोई अम्ल या खटाई दूध में मिलाई जाती है तो यह वसा तथा केसीन आपस में मिलकर थक्का बना लेते है तथा यह पात्र की तली में बैठ जाते है। तथा जल, कार्बोहाइड्रेड व लवण ऊपर तैरते रहते हैं इस क्रिया को हम दूध का फटना कहते हैं।

    प्रश्न12:-दिन में तारे दिखाई क्यों नही देते हैं?
    उत्तर:-पृथ्वी के चारों ओर सघन वायुमंडल है जो कि सूर्य के प्रकाश के चारों ओर बिखेर देता है जिससे दिन में आकाश चमकदार हो जाता है तथा तारे दिखाई नहीं देते है जबकि चाँद पर जहाँ वायुमंडल नहीं है वहाँ दिन में भी तारे देखे जा सकते हैं।

    प्रश्न13:-महिलाओं एवं बच्चो की आवाज़ पुरुषों की अपेक्षा सुरीली क्यों होती है?
    उत्तर:- महिलाओं एवं बच्चों कि आवाज पुरुषों की तुलना में सुरीली होती है क्योकि महिलाओं एवं बच्चों के वाकयन्त्र की आवृति पुरुषों से अधिक होती है। ध्वनि की आवृति जितनी अधिक होगी, ध्वनि उतनी ही अधिक सुरीली होती है। यही कारण है कि महिलाओं की आवाज़ पुरुषों की तुलना में सुरीली होती है।

    प्रश्न14:-पक्षी हवा में क्यों उड़ पाते हैं?
    उत्तर:- पक्षियों में पंख होते हैं जो अग्रपाद के रूपांतरण होते हैं। इनकी हड्डियाँ खोखली तथा फेफड़ों में वायुकोष होते है जो शरीर को हल्का बनाते हैं। इस प्रकार शरीर के हल्केपन तथा पंखों की सहायता से पक्षी हवा में सरलता से उड़ पाते हैं।

    प्रश्न15:-कई महिलाओं में पुरुषों की तरह ढाढ़ी आने लगती है। इसका क्या कारण है?
    उत्तर:- कई महिलाओं में पुरुषों की तरह ढाढ़ी आने का मुख्य कारण पुरुष जनन हार्मोन एस्ट्रोजन की अधिकता है जिसके कारण अंडजनन की क्रिया बाधित होने लगती है।

    प्रश्न16:-ट्यूबलाइट का बटन दबाते ही तेज प्रकाश कैसे उत्पन्न होता है?
    उत्तर:- ट्यूबलाइट में काँच की नली के दोनों सिरों पर टंगस्टन धातु के तंतु होते है तथा इसमें अल्प दाब पर पारे की वाष्प भरी रहती है। जैसे ही बटन दबाया जाता है टंगस्टन तन्तु से इलेक्ट्रोन उत्सर्जित होते है तथा पारे की वाष्प के अणुओं को आयनित कर देते है जिससे दीप्त विसर्जन होता है इनमें से कुछ प्रकाश तरंगों की तरंग दैधर्य अल्प होती है जिन्हें हम देख नहीं पाते है। अतः इन अदृश्य प्रकाश तरंगों को दृश्य प्रकाश तरंगों में परिवर्तित करने के लिये नली के भीतर की सतह पर प्रतिदीप्त पदार्थ पोत दिया जाता है जो अदृश्य प्रकाश को दृश्य प्रकाश में परिवर्तित करता है इससे ट्यूब लाइट से अधिक प्रकाश प्राप्त होता है।

    प्रश्न17:-आतिशबाजी का रॉकेट ऊँचाई पर जाकर पुन: पृथ्वी पर आ जाता है किन्तु रॉकेट पुन: पृथ्वी की ओर लौटकर क्यों नहीं आता है?
    उत्तर:- रॉकेट पलायन वेग से प्रक्षेपित होता है अतः यह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र को पार कर जाता है जिससे उस पर पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल कार्य नहीं करता तथा वह पुनः पृथ्वी की ओर लौट कर आता है।

    प्रश्न18:-कैसे रंग देता है पान, मुख को?
    उत्तर:- पान बनाते समय कत्था व चुना लगाया जाता है। इस कत्थे में एक पदार्थ होता है जिसे "कतेचू" कहते है। यह कतेचू चूने से बने क्षारीय माध्यम में आक्सीजन से क्रिया करके कतेचूटैनिक अम्ल बनाता है। यह कटैचू टैनिक अम्ल लाल रंग का यौगिक होता है जो मुख को रंग देता है।

    प्रश्न19:-नान स्टिक बर्तनों में खाना क्यों नहीं चिपकता?
    उत्तर:- नान स्टिक बर्तनों में टेफ्लान की परत चढ़ी होती है। टेफ्लान फ़्लोरिनयुक्त पालीमर है जिसका रासायनिक नाम पोलिट्रेटा फ़्लुरोइथिलीन है। यह उष्मा के प्रभावों के प्रति अत्यन्त प्रतिरोधी होता है इसका घर्षण गुणांक भी बहुत कम होता है तथा इसमें एन्टीस्टिक गुण भी होता है अतः इसमें खाना पकाने पर खाना नहीं चिपकता।

    प्रश्न20:-कैसे भर जाते हैं जख्म?
    उत्तर:- जैसे ही त्वजा पर कोई कट लगता है, कटी हुई रक्त वाहिनी से रक्त बाहर आने लगता है तथा रक्त में मौजूद फिबरिन नामक प्रोटीन लम्बे तन्तु बनाने लगती है। जो आपस में मिलकर थक्का बुन लेते है। थक्का घाव को ढककर रक्त प्रवाह को बंद कर देता है। रक्त का थक्का बनने के साथ-साथ श्वेत रुधिर कणिकाएं भी घाव में आ जाती है तथा अन्दर प्रवेश करने वाले जीवाणु पर आक्रमण कर उन्हें नष्ट कर देती है। थक्के के नीचे कट के किनारों पर कोशिकायें शीघ्रता से विभाजित होने लगती है तथा कटके ऊपर आवरण बनाने लगती है। चार पाँच दिन में यह आवरण मोटा होकर त्वजा की नई परत बना देता है तथा घाव भरने की क्रिया पूरा होने के बाद एक शुष्क पपड़ी उतर जाती है।

    ReplyDelete
  21. प्रश्न21:- वर्षा ऋतु में कपड़े देर से क्यों सूखते हैं?
    उत्तर:-वर्षा ऋतु में कपड़े देर से सूखते हैं क्योंकि वातावरण में नमी की मात्रा अधिक होने से वाष्पीकरण की दर धीमी हो जाती है जिससे कपड़े देर से सूखते हैं।

    प्रश्न22:- गर्म हवा ऊपर क्यों उठती है?
    उत्तर:- गर्म हवा का घनत्व कम होने से हल्की होती है। हल्की होने से वह ऊपर उठती है।

    प्रश्न23:-त्वचा द्वारा हमें स्पर्श का ज्ञान कैसे होता है?
    उत्तर:- त्वजा में संवेदी कोशिकायें होती है, जो तंत्रिकाओं से जुडी होती है। विभिन्न प्रकार के उद्दीपनों को ग्रहण करने के लिये विभिन्न प्रकार की संवेदी कोशिकायें होती है। स्पर्श की संवेदी कोशिकाओं द्वारा ग्रहण की गई सूचना तंत्रिकाओं द्वारा मस्तिष्क को पहुँचाती है तथा हमें स्पर्श का ज्ञान होता है।

    प्रश्न24:- समुद्र नीला क्यों दिखाई देता है?
    उत्तर:- समुद्र के पानी का रंग भी वास्तव में उपलब्ध पानी के रंग की तरह कोई रंग नहीं होता फिर भी यह नीला दिखाई देता है क्योंकि जब सूर्य के प्रकाश की किरणें समुद्र पर गिरती है, विशेषकर उस जगह पर जहाँ इसका जल गहरा और स्वच्छ होता है तो वहाँ से परावर्तित होने के बाद इस प्रकाश में मौजूद सात रंगों में से केवल नीला रंग ही हमारी आँखों तक पहुँचता है यही कारण है कि समुद्र हमें नीला दिखाई देता है।

    प्रश्न25:- मोमबत्ती जब जलती है तो मोम पिघल कर बहने क्यों लगता है?
    उत्तर:- जब मोमबत्ती को जलाया जाता है तो उष्मा पाकर मोम के अणु दूर-दूर हो जाते है क्योंकि उष्मा अणुओ के मध्य लगने वाले आकर्षण बल को कमजोर कर देता है जिससे अणु गति करने के लिये स्वतन्त्र हो जाते है तथा वह द्रव अवस्था में आ जाने से पिघलकर बहने लगती है।

    ReplyDelete
  22. 1. जब बर्फ पानी के ऊपर तैरती है, तो उसके आयतन का कितना भाग पानी के
    ऊपर तैरता रहता है। - 1/10 भाग

    2. भारतीय औद्योगिक निगम स्थापना कब की गई। - 1948

    3. एनएसई की प्रारंभिक अधिकृत पूंजी कितनी है। - 25 करोड़ रुपए

    4. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई थी। - सितंबर 1956

    5. कर ढांचे में सुधार हेतु कौनसी समिति गठित की गई थी। - चेलैया समिति

    6. सिक्कों का उत्पादन करने तथा सोने और चांदी की परख करने एवं तमगों का उत्पादन करने के लिए भारत में कितनी टकसाल स्थापित है। - चार

    7. मरणोपरांत किसी को भी नोबेल पुरस्कार नहीं देने का नियम कब बनाया गया। - 1974

    8. ऑस्कर पुरस्कार किसके द्वारा दिया जाता है। - नेशनल अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्टस एंड साइंसेज स.रा. अमेरिका

    9. किसी ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण जीतने का रिकार्ड किस देश का है। - रूस

    10. ओलंपिक खेलों में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ी कौन है। - लरीना लाव्यनीना

    11. बीजिंग में हुए ओलंपिक का शुभंकर का नाम क्या था। - फूवा

    12. बीजिंग में हुए ओलंपिक में सर्वाधिक खिलाड़ी किस देश से थे। - चीन (639)

    13. कुमी, कोलट्टम, कावड़ी किस राज्य के लोक नृत्य हैं। - तमिलनाडु

    14. डॉ. राजेंद्र प्रसाद का समाधि स्थल किस नाम से जाना जाता है। - महाप्रयाण घाट

    15. घापाल, फूंदी, जिन्दाद, नेजा किस राज्य के लोकनृत्य हैं। - राजस्थान

    16.यूरोपियन कमीशन का मुख्यालय कहां पर है। - ब्रुसेल्स

    17. आसियान की स्थापना कब हुई। - 8 अगस्त 1967

    18. सार्क का मुख्यालय कहां पर स्थित है। - काठमांडु

    19. आसियान का केंद्रीय सचिवालय कहां पर स्थित है। - जकार्ता (इंडोनेशिया)

    20. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां पर है। - मनीला

    ReplyDelete
  23. 1. जब बर्फ पानी के ऊपर तैरती है, तो उसके आयतन का कितना भाग पानी के
    ऊपर तैरता रहता है। - 1/10 भाग

    2. भारतीय औद्योगिक निगम स्थापना कब की गई। - 1948

    3. एनएसई की प्रारंभिक अधिकृत पूंजी कितनी है। - 25 करोड़ रुपए

    4. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई थी। - सितंबर 1956

    5. कर ढांचे में सुधार हेतु कौनसी समिति गठित की गई थी। - चेलैया समिति

    6. सिक्कों का उत्पादन करने तथा सोने और चांदी की परख करने एवं तमगों का उत्पादन करने के लिए भारत में कितनी टकसाल स्थापित है। - चार

    7. मरणोपरांत किसी को भी नोबेल पुरस्कार नहीं देने का नियम कब बनाया गया। - 1974

    8. ऑस्कर पुरस्कार किसके द्वारा दिया जाता है। - नेशनल अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्टस एंड साइंसेज स.रा. अमेरिका

    9. किसी ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण जीतने का रिकार्ड किस देश का है। - रूस

    10. ओलंपिक खेलों में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ी कौन है। - लरीना लाव्यनीना

    11. बीजिंग में हुए ओलंपिक का शुभंकर का नाम क्या था। - फूवा

    12. बीजिंग में हुए ओलंपिक में सर्वाधिक खिलाड़ी किस देश से थे। - चीन (639)

    13. कुमी, कोलट्टम, कावड़ी किस राज्य के लोक नृत्य हैं। - तमिलनाडु

    14. डॉ. राजेंद्र प्रसाद का समाधि स्थल किस नाम से जाना जाता है। - महाप्रयाण घाट

    15. घापाल, फूंदी, जिन्दाद, नेजा किस राज्य के लोकनृत्य हैं। - राजस्थान

    16.यूरोपियन कमीशन का मुख्यालय कहां पर है। - ब्रुसेल्स

    17. आसियान की स्थापना कब हुई। - 8 अगस्त 1967

    18. सार्क का मुख्यालय कहां पर स्थित है। - काठमांडु

    19. आसियान का केंद्रीय सचिवालय कहां पर स्थित है। - जकार्ता (इंडोनेशिया)

    20. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां पर है। - मनीला

    ReplyDelete
  24. 2. किस अनुच्छेद के तहत विधानसभा को परिषद का सृजन करने का प्रस्ताव पास करने की अनुमति है। - अनुच्छेद 169

    3.विश्व व्यापार संगठन कहां पर स्थित है। - जिनेवा (स्विट्जरलैंड)

    4. अंतर्राष्ट्रीय अपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) का मुख्यालय कहां स्थित है। - लियोन (फ्रांस)

    5. उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का मुख्यालय कहां है। - ब्रुसेल्स (बेल्जियम)

    6. आसियान का मुख्यालय स्थित है। - जकार्ता (इंडोनेसिया)

    7. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन(आईएलओ) का मुख्यालय कहां पर है। - जिनेवा (स्विट्जरलैंड)

    8. संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय का मुख्यालय है। - नैरोबी (केन्या)

    9. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार केंद्र स्थित है। - न्यूयार्क

    ReplyDelete
  25. 1. सर्वाधिक आरक्षण सीमा किस राज्य में है। - तमिलनाडु में (69)
    2. भारत में आपातकाल की प्रथम घोषणा कब की गई। - चीनी आक्रमण के समय (26 अक्टूबर 1962)
    3. भारत में भाषा के आधार बनने वाला पहला राज्य कौनसा है। - आंध्रप्रदेश
    4. आपातकाल का वर्णन किस अनुच्छेद में है। - अनुच्छेद 356
    5. सर्वाधिक आपातकाल किस राज्य में लगाया गया। - पंजाब
    6.राजस्थान रॉयल्स के कप्तान कौन हैं? - राहुल द्रवीड़
    7.दुनिया के चौथे धनी व्यक्ति कौन है? - बरनार्ड अरनाल्ट
    8.खींवासर के भाजपा विधायककौन है? - हनुमान बेनिवाल
    10. रायपुर का प्रधान पुस्तक लेखक कौन है? - कुलदीप एम शर्मा
    11.पंचपदरा में सुदर्शन शक्ति में कितने सैनिकों ने भाग लिया ? -60 हजार सैनिक
    12. रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर कौन है? - सुबीर गोकर्ण
    13. भागवत संप्रदाय के संस्थापक हैं। - वासुदेव
    14. 17 जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है? - डरबन
    15. फेसबुक ने हाल ही में किसे 65 लाख का पैकेज ऑफर किया है? - रोहतक के अंकुर को
    16.भारत में पाक के उच्चयुक्त कौन है? - सलमान बशीर
    17. अकबर का मकबरा किसने बनवाया था। - जहांगीर ने सिकंदरा में
    18. बाबर का भारत में अंतिमयुद्ध कौनसा था। - घाघरा कायुद्ध (1529)
    19. बेसर शैली है। - नागर व द्रविड़ शैली का मिश्रण
    20. भारत पर हमला करने वालाप्रथम मुस्लिम आक्रमणकारीकौन था। - मुहम्मद बिन कासिम (712 ई.)

    ReplyDelete
  26. 21. किताब-उल-रेहला (सफरनामा) ग्रंथ की रचना किसने की। - इब्नबतूता
    22. प्रिंस ऑफ पिल्ग्रिम्स(तीर्थयात्रियों का राजकुमार) कहलाता है। - ह्वेनसांग
    23. सेल्यूकस का राजदूत जो चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में आया था। - मैग्स्थनीज
    24. हिंदी हिंदू हिंदुस्तान का नारा किसने दिया था। - भारतेंदु हरिश्चंद्र
    25. भारतीय वायु सेना में सेना प्रमुख कौन होता है। - एयर चीफ मार्शल
    26. नौ सेना प्रमुख कहलाता है। - एडमिरल
    27. थल सेना प्रमुख कहलाता है। - जनरल
    28. अमेरिका में दासता प्रथा को समाप्त करने वालेराष्टपति थे। - अब्राहम लिंकन
    29. मंगल ग्रह पर उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यान है। - वाइकिंग
    30. जावा का पुराना नाम क्या है। - सुवर्ण द्वीप
    31. श्रीलंका का पुराना नाम क्या है। - सिलोन
    32. उत्तरांचल का पुराना नाम है। - उत्तराखंड
    33. सात पहाड़ियों का नगर कहलाता है। - रोम
    34. हैदराबाद किस नदी के पास बसा है। - मूसी नदी
    35. लूनी नदी के पास कौनसा शहर बसा हुआ है। - अजमेर
    36. उज्जैन किस नदी के तट पर स्थित है। - क्षिप्रा
    37. हवा वाला शहर कहलाता है। - शिकागो
    38. लाहौर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है। - रावी नदी
    39. तंबाकू मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है। - 1 जनवरी को
    40. विश्व श्रमिक दिवस (मई दिवस) कब मनाया जाता है। - 1 मई

    ReplyDelete
  27. Computer related questions

    ● India’s fastest supercomputer Eka (Eka) in Pune has developed the Tata Group CRL (Computational Research Laboratory) has been by. 117.9 trillion calculations per second it can.

    ● William Higinbotham (William Higgin Botham) of the first video game computer built in 1958.

    ● Maya II (Maya II) is a DNA computer DNA threads have been used to replace silicon chips.

    ● Maya (Maya) is a powerful three-dimensional software used for inserting special effects in movies and video games are made.

    ● Alan Turing (Alan Turing) is considered the father of modern computer science.

    ReplyDelete
  28. जंगल में एक चीता बीड़ी पी रहा था. तभी एक चूहा वहां पर आया और बोला भाई, नशा करना छोड़ दो. आओ मेरे साथ और देखो जंगल कितना सुन्दर है!
    चीते ने बीड़ी फेंक दी और चूहे के पीछे चल दिया। आगे चलकर एक हाथी मिला जो कोकीन ले रहा था. चूहे ने हाथी से कहा भाई, नशा करना बुरी बात है. आओ मैं तुम्हें दिखाता हूं कि हमारा जंगल कितना सुन्दर है। हाथी भी कोकीन फेंक कर चूहे के पीछे-पीछे चल दिया.
    आगे चले तो देखा एक शेर व्हिस्की का पेग मारने जा रहा है. चूहे ने शेर को भी ज्ञान दिया. चूहे की बात सुनकर शेर ने पेग रखा. फिर उस को चार-पांच चांटे जड़ दिए.
    हाथी को गुस्सा आ गया क्यों मारा उसे? शेर ने कहा इस साले ने कल भी भांग पीकर मुझे 3 घंटे जंगल में घुमाया था.

    ReplyDelete
  29. 250 Officers Govt Jobs Sarva Haryana Gramin Bank : Last Date 09/12/2014

    Sarva Haryana Gramin Bank invites applications for the post of Officer in Junior Management (Scale I) Cadre and Office Assistant (Multipurpose) from Indian citizens who have been declared qualified at the Online CWE-III for RRBs conducted by IBPS during September 2014. :
    Officer JMG Scale-I : 50 posts (UR-27, OBC-15, SC-6, ST-2) (PWD-1), Pay Scale : Rs. 14500 - 25700
    Office-Assistant (Multipurpose) : 200 posts (UR-100, OBC-63, SC-37) (PWD-35), Pay Scale : Rs. 7200 - 19300
    Application Fee : Rs.100/- (Rs.20/- for SC/PH) branch in SHGB through a payment challan.

    How to Apply : Apply Online at Sarva Haryana Gramin Bank Website on or before from 09/12/2014.

    Please visit http://shgb.co.in/RecruitmentsandPromotions for detailed information and apply online.

    ReplyDelete
  30. Bank Jobs

    250 Officers Govt Jobs Sarva Haryana Gramin Bank : Last Date 09/12/2014
    Final Result Declared - SBI PO Exam 2014
    IBPS Clerk Exam: Tips and Strategy- English Language
    IBPS Clerk Exam: Tips and Strategy-Numerical Ability
    21 Posts Govt Jobs Syndicate Bank : Last Date 18/12/2014
    250 Posts Sarva Haryana Gramin Bank (SHGB) : Last Date 09/12/2014
    431 Posts Officers Pragathi Krishna Gramin Bank : Last Date 17/12/2014
    Probationary Officer , Clerks Govt Jobs Repco Bank : Last Date 27/11/2014
    6425 posts Clerical Cadre Associate Banks of State Bank of India : Last Date 09/12/2014
    Specialist Officers (SO) Examination IBPS : Last Date 09/12/2014

    ReplyDelete
  31. 384 Various Posts Banaras Hindu University : Last Date 25/12/2014
    Account Officer Govt Job Institute of Secretariat Training and Management (ISTM) : Last date 15/01/2014
    13 Various Govt Jobs IIT Roorkee : Last Date 31/12/2014
    962 Junior Accounts Officers (JAO) Posts BSNL : Last date 31/12/2014
    Non-Faculty posts in Himachal Pradesh Technical University : Last date 20/12/2014
    36 Manager Posts National Mineral Development Corporation (NMDC) : Last date 10/12/2014
    100 Posts Govt Jobs IOCL : Last Date 10/12/2014
    40 Posts Govt Jobs MMHAPU Bihar : Last Date 15/12/2014
    Court Manager Govt Jobs High Court of Bombay : Last Date 17/12/2014
    06 Posts Himachal Pradesh High Court : Last Date 08/12/2014
    48 Various Govt Jobs Indian Ordnance Factory (IOF) : Last Date 15/12/2014
    Various Govt Jobs Indian School of Mines : Last Date 05/12/2014
    Manager , Director Govt Jobs NMDC : Last Date 18/12/2014
    Manager , Executive Officers Govt Jobs CRWC : Last Date 13/12/2014

    ReplyDelete
  32. ● सर्वप्रथम भारत को इंडिया किसने कहा— यूनानवासियों ने
    ● मेगास्थनीज ने अपनी पुस्तक इंडिका में किसके शासनकाल का वर्णन किया है— चंद्रगुप्त मौर्य
    ● चीनी यात्री ह्नेनसांग सर्वप्रथम किस भारतीय राज्य पहुँचा— कपिशा
    ● सर्वप्रथम भारतवर्ष का जिक्र किस अभिलेखा में मिला है— हाथी गुंफा अभिलेख में
    ● अभिलेखों का अध्ययन क्या कहलाता है— इपीग्राफी
    ● सिंधु सभ्यता के लोग किस क्षेत्र के निवासी थे— भूमध्यसागरीय
    ● गौतम बुद्ध ने अपने उपदेश सबसे अधिक किस स्थान पर दिए— श्रावस्ती में
    ● सिकंदर किसका शिष्य था— अरस्तू का
    ● सिकंदर का सेनापति कौन था— सेल्यूकस निकेटर
    ● भारत में शिलालेखों का प्रचलन किसने कराया— अशोक ने
    ● पुराणों में अशोक को क्या कहा गया है— अशोक वर्धन
    ● ‘भरहूत स्तूप’ का निर्माण किसने कराया— पुष्यमित्र शुंग ने
    ● रेशम बनाने की तकनीक का अविष्कार सर्वप्रथम किस देश में हुआ— चीन में

    ReplyDelete
  33. सुभाषितवलि के लेखक कौन हैं— मयूर
    ● तक्षशिला नगर किन नदियों के मध्य स्थित था— सिंधु व झेल
    ● भीमबेटका किसके लिए प्रसिद्ध था— गुफाओं के शैलचित्र
    ● प्राचीन भारत में कौन-सी लिपि दाईं ओर से बाईं ओर लिखी जाती थी— खरोष्ठी लिपि
    ● प्राचीन काल में मानव द्वारा किस अनाज का प्रयोग हुआ— चावल
    ● भारतीय इतिहास का कौन-सा स्त्रोत प्राचीन भारत के व्यापारिक मार्गों पर मौन है— मिलिंद पान्हो

    ReplyDelete
  34. नवम्बर
    ● 30 नवम्बर – दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पी.जी.टी. भर्ती परीक्षा
    ● 30 नवम्बर – मध्य प्रदेश पुलिस विभाग सहायक उपनिरीक्षक (निम्न श्रेणी लिपिक) एवं सूबेदार (स्टेनोग्राफर) तथा होमगार्ड विभाग निम्न श्रेणी लिपिक (सहायक ग्रेड-3) एवं शीघ्रलेखक स्टेनो ग्रेड-3 संयुक्त चयन परीक्षा, 2014
    ● 30 नवम्बर – उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा, 2012
    ● नवम्बर – स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक प्रोबेशनरी ऑफीसर परीक्षा
    ● नवम्बर – राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग पी.टी.आई. ग्रेड-III परीक्षा–2013
    दिसम्बर
    ● 7 दिसम्बर – राजस्थान वाणिज्यिक कर विभाग कर सहायक सीधी भर्ती परीक्षा, 2014
    ● 7 दिसम्बर – एकीकृत बाल विकास सेवा पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती एवं पर्यवेक्षक (महिला) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीधी भर्ती संयुक्त चयन परीक्षा, 2014
    ● 7 दिसम्बर – मध्य प्रदेश सिविल न्यायाधीश वर्ग-2 (प्रवेश स्तर) परीक्षा, 2014
    ● 6, 7, 13, 14, 20, 21 एवं 27 दिसम्बर – बैंक लिपिकीय संवर्ग सम्मिलित लिखित परीक्षा (CWE-IV)
    ● 28 दिसम्बर – सी.एस.आई.आर.-यू.जी.सी. नेट परीक्षा (दिसम्बर 2014)
    ● दिसम्बर – यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड प्रशासनिक अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा2015
    जनवरी
    ● 10, 11 जनवरी – न्यू इण्डिया एश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड आॅफीसर्स (स्केल-I) भर्ती परीक्षा
    ● 18 जनवरी – संघ लोक सेवा आयोग स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेन्टिसेज परीक्षा
    ● 11, 18, 25 जनवरी – उत्तर प्रदेश प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती परीक्षा
    ● 17, 18 एवं 24 जनवरी – न्यू इण्डिया एश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड सहायक भर्ती परीक्षा
    ● जनवरी – यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड प्रशासनिक अधिकारी मुख्य परीक्षाफरवरी
    ● 7 फरवरी – जवाहर नवोदय विद्वालय प्रवेश परीक्षा (कक्षा VI)
    ● 1, 8 फरवरी – उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा

    मई
    ● 7 मई – एन.सी.ई.आर टी. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (कक्षा X) चरण–II

    ReplyDelete
  35. बैंकिंग ज्ञान सभी बैंक परीक्षाओं हेतु
    1. बैंक की क्रियाओं पर सरकार के नियंत्रण को सामाजितक नियंत्रण कहते हैं। यह नीति कब से लागू की गई थी? – 1 फरवरी, 1969
    2. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सदस्यता ग्रहण करते समय किसी भी राष्ट्र को अपनी मुद्रा का मूल्य निर्धारित करना होता है – स्वर्ण में
    3. एक व्यवस्था, जिसके अंतर्गत देश की मुद्रा का मूल्य किसी मूल्यवान धातु की इकाई में निश्चित कर उसे स्थिर रखने की प्रयास किया जाता है, उसे कहते हैं – मुद्रामान
    4. राज्य वित्तीय निगम की स्थापना कब हुई? – 1951
    5. मांग मुद्रा क्या है? – एक दिन या रातभर के लिए उधार ली या दी गई मुद्रा
    6. वित्तीय समाचार पत्रों/पत्रिकाओं में प्रयोग किए जाने वाले शब्द LIBOR का पूर्ण रूप क्या है? – London Inter Bank offered Rate
    7. यूको बैंक का प्रधान कार्यालय कहां है? – कोलकाता
    8. भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस सूचकांक के आधार पर की जाती है? – थोक मूल्य सूचकांक (WPI)
    9. मूल्य योजित कर (VAT) किसी सिफारिश पर लागू किया गया था? – चेलैया समिति
    10. राष्ट्रीय शेयर बाजार पर शुरू किए गए नए म्यूचुअल फंड प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध पहला म्यूचुअल फंड कौन-सा था? – UTI म्यूचुअल फंड
    11. भारत का वह पहला बैंक कौन-सा है जिसे आई.एस.ओ. से प्रमाणित किया गया है? – केनरा बैंक
    12. जब केंद्रीय बैंक साख का विस्तार करना चाहता है, तब – यह बैंक दर को घटा देता है
    13. सहकारी बैंक वे हैं जो कृषकों को – अल्पकालीन कर्ज देते हैं
    14. भारत में प्रथम मिश्रित पूंजी बैंक था? – बैंक ऑफ हिंदुस्तान
    15. बैंकिंग क्षेत्र किस क्षेत्र के अंतर्गत आएगा? – सेवा क्षेत्र
    16. वह कौन-सा प्रथम भारतीय व्यावसायिक बैंक था जो पूर्णतः भारतीय स्वामित्व व प्रबंध का था? – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
    17. पंजाब नेशनल बैंक जो कि 1895 में गठित हुआ, का प्रधान कार्यालय कहां था? – लाहौर
    18. किसी अवयस्क बालिका का बचत बैंक खाता खोलने को बैंकिंग शब्दावली में कहते हैं – रिटेल बैंकिंग
    19. वर्तमान (Cash Reserve Ratio-CRR) – 4%
    20. वर्तमान (Statutory liquidity ratio-SLR) – 22%
    21. वर्तमान रेपो रेट – 8%
    22. वर्तमान रिवर्स रेपोट रेट – 7%
    23. मुद्रा विनिमय का माध्यम है। इससे आशय है – देश के समस्त भुगतान मुद्रा द्वारा किए जाते हैं
    24. राजकोषीय नीति के उपकरण हैं – सार्वजनिक ऋण
    25. ग्रेशम का नियम है – बुरी मुद्रा अच्छी मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती है
    26. जब कोई बैंक अपने ग्राहकों से ज्यादा ब्याज वसूलता है, तब कंपनी की स्थिति कैसी समझी जाती है? – अच्छी

    ReplyDelete
  36. बैंक क्लर्क, पीओ हेतु सामान्य ज्ञान

    1. बैंकिंग शब्दावली में NEFT और RTGS से तात्पर्य है – एक बैंक से दूसरे बैंक में इलेक्ट्रानिक निधि अंतरण
    2. NEFT का पूरा नाम है – National Electronic Funds Transfer
    3. RTGS से तात्पर्य है – Real Time Gross Settlement
    4. बैंकिंग लोकपाल से आशय है – ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करना
    5. संकट के समय में वाणिज्यिक बैंकों की जो आरक्षितियां बतौर बफर चलनिधि काम कर सकती है, वह है – SLR
    6. धनशोधन से तात्पर्य है – अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन
    7. गतावधि चेक होता है – चेक जिसके जारी होने की तारीख से छह महीने पूरे हो गए हों
    8. विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंकों द्वारा दिया जाने वाला ऋण – टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण
    9. मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाने वाला उपाय – रेपो/रिवर्स रेपो दर बढ़ाना
    10. पद ‘बंधक’ से तात्पर्य है – उधारकर्ता द्वारा आवास ऋण के कवर के रूप में उपलब्ध अचल संपत्ति को प्रतिभूति बनाना
    11. जिस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम होता है वह है – क्रेडिट कार्ड
    12. पद ‘बैंकेश्यूरेंस’ से तात्पर्य है – बैंकों द्वारा दी जा रही कंपोजिट वित्तीय सेवा जिसमें बीमा उत्पाद शामिल हैं।
    13. जो संगठन उधारकर्ताओं की ऋण पृष्ठभूमि रखता/उपलब्ध करता है – CIBIL
    14. KYC का पूरा नाम है – Know Your Customer
    15. वह दर जिस पर कॉमर्शियल बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक से रुपए उधार लेते हैं – रेपो दर
    16. राष्ट्रीयकृत बैंक को निम्नलिखित नाम से भी बुलाया जाता है – सरकारी क्षेत्र का बैंक
    17. किस पंचवर्षीय योजना को समाप्त होने से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त कर दिया गया था? – पांचवीं योजना को
    18. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ? – 1949 में
    19. भारत में श्वेत क्रांति का प्रथम चरण कब प्रारंभ किया गया था? – 1970 में
    20. यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई – 1964 में
    21. भारत में किस संस्था द्वारा राष्ट्रीय आय के आंकड़ों का संकलन किया जाता है – केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
    22. स्वतंत्र विदेशी बाजार में यदि किसी स्थान पर कोई मुद्रा कम मूल्य पर खरीदी जाए तथा तुरंत ही अन्यत्र किसी स्थान पर ऊंचे मूल्य पर बेच दी जाए तो इस क्रिया को क्या कहते है? – आर्बिट्रेज
    23. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ की गई थी? – 1 अप्रैल, 1969 को
    24. प्रथम वित्त आयोग का गठन कब किया गया था? – 1951 ई. में
    25. बैंक दर से क्या अभिप्राय है? – वह दर जिस पर भारतयी रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है।
    26. संविधान के अंतर्गत सार्वजनिक कोष को उगाहने और व्यय करने का अधिकार किसे है? – केंद्र और राज्य सरकारों को
    27. प्रत्यक्ष कर क्या होता है? – वह कर, जो जिस व्यक्ति पर लगाया जाता है वही उसका भुगतान करता है, प्रत्यक्ष कर कहलाता है।
    28. इफ्को क्या है? – भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी संस्था
    29. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कौन-सा बैंक सबसे बड़ा बैंक है? – भारतीय स्टेट बैंक
    30. मंदड़िया किसे कहते हैं? – स्टॉक एक्सचेंज में वह व्यक्ति जो स्टॉक या शेयरों की कीमतें गिरने की आशा में वस्तु को भविष्य में देने का वायदा कर बेचता है।

    ReplyDelete
  37. बैंकिंग सामान्य ज्ञान बैंक क्लर्क, पीओ हेतु

    1. अंतरराष्ट्रीय व्यापार का प्रहरी किसे कहा जाता है – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
    2. विश्व व्यापार संगठन कब अस्तित्व में आया? – 1 जनवरी, 1955 को
    3. राष्ट्रीय आवास विकास बैंक किसकी सहयोगी संस्था है? – भारतीय रिजर्व बैंक की
    4. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में हैं? – अनुच्छेद 280
    5. बैंकों को अपने रोकड़, शेष तथा कुल परिसम्पति के मध्य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है इसे कहते हैं – सांविधिक तरलता अनुपात (SLR)
    6. किसी व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत उसकी सम्पति के हस्तांतरण के समय लगाए जाने वाले कर को क्या कहते हैं? – एस्टेट डयूटी
    7. स्टॉक एक्सचेंज में जो व्यक्ति शेयरों की कीमत बढ़ाना चाहते हैं, क्या कहलाते हैं? – तेजड़िया
    8. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस मुद्रा की आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम होती है, कैसी मुद्री कहलाती है? – हार्ड करेंसी
    9. मानव विकास सूचकांक प्रतिवर्ष किसके द्वारा तैयार किया जाता है? – संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा
    10. भारत में ग्रामीण साख सुलभ करने वाले संस्थानों की शिखर संस्थान कौन-सी हैं? – नाबार्ड
    11. पूंजी निर्माण के तीन चरण कौन-से हैं? – बचत का सृजन, बचतों का संघटन, वास्तविक निवेश
    12. कोंकण रेल परियोजना किस वर्ष आरम्भ की गई थी? – 1990 में
    13. 1955 में इम्पीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण कर किस बैंक की स्थापना की गई? – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
    14. अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक को किस अन्य नाम से अधिक जाना जाता है? – विश्व बैंक
    15. बैंक दर किस नीति से संबंधित है? – मौद्रिक नीति से
    16. भारत सरकार की बाजार से ऋण प्राप्त करने की क्षमता रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित किस अनुपात पर निर्भर करती है? – वैधानिक तरलता अनुपात
    17. क्रिसिल (CRISIL) किसका संक्षिप्त रूप है? – क्रेडिट रेटिंग इन्फॉरमेंशन सर्विसेज ऑफ इंडिया लिमिटेड
    18. सार्क संस्कृति मंत्रियों की तीसरी मीटिंग कहां आयोजित की गई? – नई दिल्ली
    19. केंद्र सरकार द्वारा किस दिन को अंत्योदय दिवस के रूप में घोषित किया गया है? – 25 सितंबर
    20. मेक इन इंडिया अभियान भारत को क्या बनाने के लिए शुरू किया गया है? – विनिर्माण हब
    21. जी-20 शिखर सम्मेलन 2014 कहां आयोजित किया जाएगा? – ब्रिस्बेन
    22. भारतीय रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन के लिए कौन-सा पैनल नियुक्त किया गया है? – विवेक देबरॉय पैनल
    23. सरस्वती सम्मान 2013 किसे दिया गया है? – गोविंद मिश्र
    24. संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन 2014 कहां आयोजित किया गया? – न्यूयॉर्क
    25. मिदोरी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है? – जैव विविधता
    26. 2014 के ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि का नाम क्या है? – लायर्स डाइस
    27. आईएनएस सिंधुरक्षक को भारतीय नौसेना द्वारा बंद कर दिया गया है। यह थी एक – पनडुब्बी
    28. परिसंचरण के ऑडिट ब्यूरो के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – अमित मैथ्यू
    29. हाल ही में किस भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक ने श्रीलंका में संचालन के 150 वर्ष पूरे कर लिए हैं? – एसबीआई
    30. बहुपक्षवाद पर स्वतंत्र आयोग के महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – हरदीप सिंह पुरी

    ReplyDelete
  38. Tricks-महापुरुषो के समाधि स्थल
    Trick-"इन्द्र की शक्ति, जग मे समता !
    वीर है राजीव, लाल विजय !
    बापू करे राज ,चाचा रहे शांत !
    मेरी अभय, चौधरी किसान" ॥
    1. शक्ति स्थल- ईन्दरा गाँधी
    2. समता स्थल-जग जीवन राम
    3. वीर भूमि -राजीव गाँधी
    4. विजय घाट- लाल बहादुर
    5. राज घाट -महात्मा गाँधी
    6. शांति वन -जवाहर लाल नेहरू
    7. अभय घाट -मोरारजी देसाई
    8. किसान घाट -चौधरी चरणसिंह

    ReplyDelete
  39. फिर बदल सकता है शिक्षक भर्ती परीक्षा का शेड़्यूल
    Nov 29, 2014, 09.00AM IST
    0email this pageprint this pageSave this Article


    प्रमुख संवाददाता, लखनऊ
    प्रदेश के एडेड इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती परीक्षा की तारीखें फिर बदल सकती हैं। इसकी वजह है कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं, जोकि 19 फरवरी से ही हो रही हैं। इससे शिक्षक भर्ती की 22 फरवरी को होने वाली आखिरी परीक्षा फंसेगी। यही वजह है कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अपने परीक्षा कार्यक्रम में तब्दीली कर 19 फरवरी से पहले ही परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले लोक सेवा आयोग की परीक्षा के कारण एक बार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखें बदल चुकी हैं।
    एडेड इंटर कॉलेजों में कुल 7145 शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा होनी है। इसमें टीजीटी (सहायक अध्यापक) के 6028 और पीजीटी(प्रवक्ता) के 1117 पद हैं। बोर्ड ने पहले 11 जनवरी से शिक्षक भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया था। तब 11, 18, 25 जनवरी और 1 व 8 फरवरी को परीक्षा होनी थी। तब लोक सेवा आयोग के कारण परीक्षा कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया। इस समय जो घोषित परीक्षा कार्यक्रम है, उसके मुताबिक 25 जनवरी, 1 फरवरी, 8 फरवरी को टीजीटी परीक्षा होनी है। वहीं 15 और 22 फरवरी को पीजीटी परीक्षा होनी है। इसके बाद सरकार ने 19 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं घोषित कर दीं। यूपी बोर्ड के ही ज्यादातर स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए केंद्र बनेंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले इन स्कूलों में कॉपी और पर्चे पहुंच चुके होंगे। ऐसे में दूसरी परीक्षा वे नहीं करा पाएंगे।
    ---------------
    फिलहाल हमने परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया है। फिर भी हम देखेंगे और कोई विषम परिस्थिति आएगी तो विचार कर लिया जाएगा। शासन से विचार-विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
    -डॉ़ परशुराम पाल, अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड
    अपना कॉमेंट लिखें

    ReplyDelete
  40. Tricks-मगध साम्राज्य पर शासन करने वाले वंश क्रम से
    Trick- "हर शिव नमो शुकंसा"
    हर - हर्यक वंश
    शिव - शिशुनाग वंश
    न - नाग वंश
    मो - मोर्य वंश
    शु - शुंग वंश
    कं - कण्व वंश
    सा - सातवाहन वंश

    ReplyDelete
  41. Tricks-जनसंख्या के अनुसार भारत के बडे राज्य
    Trick – {UP ने बिहारी के गाल पर मारा}
    UP -उत्तर प्रदेश
    बिहारी -बिहार
    गाल -बंगाल
    मारा -महाराष्ट्र

    ReplyDelete
  42. Tricks-जनसंख्या के अनुसार भारत के बडे राज्य
    Trick – {UP ने बिहारी के गाल पर मारा}
    UP -उत्तर प्रदेश
    बिहारी -बिहार
    गाल -बंगाल
    मारा -महाराष्ट्र

    ReplyDelete
  43. Tricks-भारत में युरोपीय कंपनियो के आगमन का क्रम(क्रमशः)
    Trick – {पुत्र अडा डैड फसा}
    पुत्र – पुर्तगाली(1498)
    अ – अंग्रेज(1600)
    डा – डच(1602)
    डैड – डैनिस(1616)
    फ – फ्रांसीसी(1664)
    सा – स्वीडिश(1731)

    ReplyDelete
  44. Tricks-शाहजहाँ ने क्या क्या बनवाया?
    Trick- "मोर, ताजा रेशम, मोती, शाहजहां बाग (में) दे दे"
    मोर - मयुर सिन्हासन
    ता - ताजमहल
    जा - जामा मस्जिद
    रेशम- रेशमा बाग
    मोती- मोती मस्जिद
    शाहजहां बाग- शाहजहां बाग
    दे - दिवाने आम
    दे - दिवाने खास

    ReplyDelete
  45. Tricks-बैडमिंटन कप
    Trick -- दीवाना सुर में थम के नाच
    दीवना = अम्रत दीवान कप
    सु = सुदीरमन कप
    र = रहमतुल्ला कप
    थम = थामस कप
    ना = नारंग कप
    च = चड्डा कप

    ReplyDelete
  46. Tricks-अन्तराष्ट्रीय संग़ठन जिनका मुख्यालय विएना में है
    Trick -- विएना मे पेट्रोल और परमाणु ऊर्जा से उद्योंगों का विकास होता है
    1. अंतराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA)
    2. संयुक्त राष्ट्र औधोगिक विकास सन्गठन (UNIDO)
    3. पेट्रोलियम उत्पादक देशो का सँगठन (OPEC).

    ReplyDelete
  47. Tricks-Planets & Their Colours
    Trick -- हम है नीले, पति है पीले और शुक्र बहन चमकीली है। शनि है काला, लाल है मंगल और अरुण पर हरियाली है !
    •हम (पृथ्वी) = नीली (जल के कारण)
    •(बृहस्पति) = पीला (SO2के कारण)
    •(शुक्र) = चमकीला (गर्म ग्रह)
    •शनि = काला (N2 के कारण)
    •मंगल = लाल (Iron Oxide)
    •अरुण = हरा (मीथेन के कारण)

    ReplyDelete
  48. Tricks-दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति
    Trick -- "मैडम और जॉन फ्रेंड ली है"
    मैडम - मैडम क्यूरी
    और - (साइलेंट)
    जॉन - जॉन बारडिन
    फ्रेंड - फ्रेडरिक सेंगर
    ली - लीनस पोलिंग
    है - (साइलेंट).

    ReplyDelete
  49. Tricks-सिंधु घाटी सभ्यता के लोग ईन सभी धातु से परीचित थे
    Trick -- सोचता सिटी
    सो - सोना
    च - चाँदी
    ता - ताँबा
    सि - सिसा
    टि - टिन
    नोट:- लोहे से परिचीत नही थे

    ReplyDelete
  50. Tricks-अकबर के शासन काल के नवरत्न-
    Trick -- "BAT BAT (PE) MDH"
    B = Birbal (बीरबल)
    A = Abul fajal (अबुल फजल)
    T = Tansen (तानसेन)
    B = Bhagvandas (भगवानदास)
    A = Abdul rahim khane khana (अब्दुल रहीम खाने खाना)
    T = Todarmal (टोडरमल)
    (PE) = silent word
    M = Manshingh (मानसिंह)
    D = Mulla do pyaja (मुल्ला दो प्याजा)
    H = Hakim hukam (हकीम हकाम)

    ReplyDelete
  51. Tricks-विषाणु (वायरस) से होने वाली बीमारियां
    Trick -- "रेखा हमें हिट करके पोएचे (पीछे) छोड़ गई"
    1. रे - रेबीज
    2. खा - खसरा
    3. ह - हर्पिस
    4. में - मेनिनजाइटिस
    5. हि - हिपैटाइटिस
    6. ट - ट्रैकोमा करके - (साइलेंट)
    7. पो - पोलियो
    8. ए - एड्स
    9. चे - चेचक
    10. छो - छोटी माता
    11. ड - डेंगू ज्वर
    12. ग -गलसोध
    13. ई -इन्फ्लुएंजा

    ReplyDelete
  52. Arre jindgee bhai ya bahan jo bhi hai aap,
    Ye aapko job mil gai h kya is blog pr?
    Pura blog bhr mr sirf aap hi aap hai.
    Itna time to koi tabhi de skta h jb waha wo job krta h.
    Any hw u r doing good job,
    Bt mere. Khayal se yaha pr to log sirf aur sirf prt m jrt bhrti ki news n us se related update k liye hi aate hai, isliye aise majority logo k liye to aapki post sirf pakaau, n boaring hi lagti h.

    ReplyDelete
  53. I am already on job yaar.
    Now preparing for civil service.
    Mere wife ka JRT PRT counseling mein HUA HAI.
    Content ikatthha kar RAHA HOON. Blog par likhnaa aasaan HAI. BAAD mein whats up par transfer KAR lunga.

    ReplyDelete
  54. Ohh..... Ho... Very good my dear.
    Keep it up.
    N all the best for ur civil exams.

    ReplyDelete
  55. Jondgi bhai, r u in teaching professn or somewhere else?

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।