/* remove this */

Thursday, August 28, 2014

प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट जारी

72825 Cut off Counseling Schedule Latest Counseling Rank Cut-off News
प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट जारी


लखनऊ :  राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की मेरिट बुधवार को जारी कर दी है। इसे बृहस्पतिवार को वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर देखा जा सकेगा। सूची डायटों पर भी उपलब्ध रहेगी। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि काउंसलिंग के पहले दिन 29 अगस्त को निःशक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षा मित्र, एससी, एसटी की महिलाओं के प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा


News Sabhaar : Amar Ujala (28.08.14)
******************************************
Abhee Rank Jaree Nahin Huee Hai, Par Official Website par Rank, Cut-off Aa Sakteee hai.






UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |




Read more...

दो-दो भर्तियों के बीच फंसे हजारों बेरोजगार

दो-दो भर्तियों के बीच फंसे हजारों बेरोजगार

*******************************

इलाहाबाद :
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग की तारीख घोषित होने के बाद से हजारों बेरोजगार पशोपेश में है।

उच्च प्राथमिक स्कूलों में 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के तमाम आवेदक तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे 29 हजार में बने रहें या 72,825 के लिए काउंसिलिंग कराएं।यहां तक की विज्ञान और गणित विषय के 29,334 अध्यापकों की भर्ती के लिए तीन राउंड की काउंसिलिंग में हिस्सा ले चुके कई आवेदक अपने मूल प्रमाणपत्र वापस लेने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के चक्कर काट रहे हैं

ताकि वे 29 अगस्त से शुरू हो रही 72,825 की काउंसिलिंग में शामिल हो सकें।दरअसल 29,334 अध्यापकों की भर्ती में प्रोफेशनल कोर्स करने वालों को बाहर करने का विवाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इसके अलावा प्रमोशन की मांग कर रहे शिक्षकों ने भी इसके खिलाफ याचिका दायर कर रखी है। हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया तो नहीं लेकिन नियुक्तिपत्र जारी करने पर रोक लगा रखी है

इससे हजारों अभ्यर्थी इस बात को लेकर आशंकित हैं कि 29,334 की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी या नहीं। इसकी चयन सूची जारी नहीं होने से भी अभ्यर्थियों की आशंका बढ़ी है।नैनी के प्रभात साहूू, बघाड़ा के सुभाष पटेल, नीतू सिंह और कानपुर के श्रवण कुमार जैसे तमाम अभ्यर्थी हैं जो अपने सर्टिफिकेट 29 हजार की भर्ती के लिए जमा कर चुके हैं

और अब 72,825 की काउंसिलिंग में हिस्सा लेना चाहतेहै। लेकिन इसी के साथ 29 हजार से अपना अभ्यर्थन वापस भी नहीं लेना चाहते। जबकि बेसिक शिक्ष परिषद ने साफ कर दिया है कि एक अभ्यर्थी को एकसाथ दो-दो भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
-29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में काउंसिलिंग कराककर सर्टिफिकेट जमा करने वाले जो अभ्यर्थी 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए अपने दस्तावेज वापस चाहते हैं उन्हें इसके लिए शपथपत्र देना होगा। दस्तावेज वापसहोने के बाद 29,334 की भर्ती में उनके नाम पर विचार नहीं होगा।

Read more...

LT Grade Teacher Uttar Pradesh, LT Grade Teacher Recruitment UP, 6645 माध्यमिक शिक्षकों की होगी भर्ती : शिक्षा मंत्री

6645 माध्यमिक शिक्षकों की होगी भर्ती : शिक्षा मंत्री
चयन बोर्ड बिना विवाद वाले टीजीटी-पीजीटी के पदों की जल्द कराएगा परीक्षा

 LT Grade Teacher Uttar Pradesh, LT Grade Teacher  Recruitment UP,

झांसी (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने कहा कि प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में जल्द एलटी ग्रेड के 6645 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में शासन स्तर पर खाका खींच लिया गया है। जल्द शासनादेश जारी किया जाएगा। बुधवार को अमर उजाला से बातचीत में महबूब अली ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा माध्यमिक स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की तैयारी की जा रही है। पूरे प्रदेश में 3964 महिला व 2681 पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए अर्हता स्नातक व बीएड होगी। सर्वाधिक 461 रिक्तियां लखनऊ मंडल में हैं जबकि दूसरे स्थान पर वाराणसी मंडल है। यहां 340 रिक्तियां हैं। झांसी मंडल में 245 पद रिक्त हैं। इसके अलावा सभी मंडल में औसतन डेढ़ सौ से ढाई सौ पद रिक्त हैं।
Read more...

Wednesday, August 27, 2014

72825 Cut off Counseling Schedule Latest Counseling Rank Cut-off News

72825 Cut off Counseling Schedule Latest Counseling Rank Cut-off News

72825 UPTET NEWS COUNSELING RANK CUT OFF MERIT LIST 2014

************************
Official Website http://upbasiceduboard.gov.in par aaj  RAAT ko rank , counselling schedule jaaree ho sakta hai.

Anumaan hai ki agle 1-2 Ghante mein Aapko Rank Dekhne Ko Mil Jayegeee
*******************


Prapt Khabron Ke Anusaar Kaam Chal Raha Hai




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |



Read more...

72825 Teacher Recruitment : साकार होने लगा शिक्षक बनने का सपना

72825 Teacher Recruitment : साकार होने लगा शिक्षक बनने का सपना

  बरेली: तीन साल पहले आवेदन करने के बाद से परिषदीय स्कूलों में नियुक्ति की बाट जोह रहे अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म होगा। विभाग की हरी झंडी मिलने के बाद डायट फरीदपुर में काउंसलिंग की तैयारियां शुरू हो गई हैं। काउंसिलिंग 29, 30 और 31 अगस्त को होनी है

विभागीय सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को मेरिट घोषित हो जाने की उम्मीद है। इसके लिए राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद(एससीईआरटी) ने अभ्यर्थियों के टीईटी परीक्षा के रोल नंबर का डेटा एनआइसी को उपलब्ध करा दिया है।

गौरतलब है कि वर्ष 2011 में बसपा सरकार ने 72825 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इस बीच सत्ता बदल गई। सपा सरकार ने नियुक्ति के नियमों में फेरबदल कर फिर से दिसंबर 2012 में आवेदन मांगे। नियुक्ति के नियमों को लेकर विवाद खड़ा होने पर मामला टला रहा। इस साल हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार को ठप शिक्षक भर्ती फिर से शुरू करनी पड़ी है।

--------

15 सौ पदों के लिए 1.77 लाख आवेदक

सूबे के बेसिक स्कूलों में कुल 72825 पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति होनी है। इसमें से जिले में करीब 1500 पद है। इसके सापेक्ष एक लाख 77 हजार संशोधित आवेदन आए हैं। बीते जुलाई में पूर्व में आवेदन किए अभ्यर्थियों से संशोधित आवेदन मांगे गए थे।

---------------

अभ्यर्थी एक दावेदारी अनेक

बरेली के मनोज कुमार ने सूबे के 40 जिलों में आवेदन किया है। इसके अलावा राजेश दीक्षित ने 60 जिलों में शिक्षक बनने की दावेदारी की है, ताकि किसी भी जिले की मेरिट में स्थान नसीब हो सके और शिक्षक बनने का मौका मिल जाए। मनोज और राजेश की तरह तमाम अभ्यर्थियों ने कई जिलों में आवेदन किए हैं। कारण कि कई जिलों में ऊंची मेरिट के कारण अनेक अभ्यर्थी वंचित रह जाते हैं। जबकि कुछ जिलों में लो मेरिट होने पर कम परसेंटेज वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिल जाता है।

घटती जाएगी मेरिट

किसी एक जिले में स्थान कन्फर्म हो जाने पर अभ्यर्थियों को दूसरे जिलों में दावेदारी छोड़नी पड़ेगी। इससे हर जिले में कई बार मेरिट गिरेगी, जिससे नीचे की मेरिट के अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा।

-------------------

हमारी सभी तैयारियां पूरी हैं। गुरुवार तक मेरिट जारी हो जाने की उम्मीद है। 29, 30 और 31 अगस्त से काउंसिलिंग शुरू होने की सूचना मिली है। हालांकि अभी कोई अधिकृत लेटर प्राप्त नहीं हो सका है।

नरेंद्रपाल सिंह, प्राचार्य, डायट

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Wed, 27 Aug 2014 06:50 PM (IST) | Updated Date:Wed, 27 Aug 2014 06:50 PM (IST))





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |
 



Read more...