/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, August 28, 2014

दो-दो भर्तियों के बीच फंसे हजारों बेरोजगार

दो-दो भर्तियों के बीच फंसे हजारों बेरोजगार

*******************************

इलाहाबाद :
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग की तारीख घोषित होने के बाद से हजारों बेरोजगार पशोपेश में है।

उच्च प्राथमिक स्कूलों में 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के तमाम आवेदक तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे 29 हजार में बने रहें या 72,825 के लिए काउंसिलिंग कराएं।यहां तक की विज्ञान और गणित विषय के 29,334 अध्यापकों की भर्ती के लिए तीन राउंड की काउंसिलिंग में हिस्सा ले चुके कई आवेदक अपने मूल प्रमाणपत्र वापस लेने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के चक्कर काट रहे हैं

ताकि वे 29 अगस्त से शुरू हो रही 72,825 की काउंसिलिंग में शामिल हो सकें।दरअसल 29,334 अध्यापकों की भर्ती में प्रोफेशनल कोर्स करने वालों को बाहर करने का विवाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इसके अलावा प्रमोशन की मांग कर रहे शिक्षकों ने भी इसके खिलाफ याचिका दायर कर रखी है। हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया तो नहीं लेकिन नियुक्तिपत्र जारी करने पर रोक लगा रखी है

इससे हजारों अभ्यर्थी इस बात को लेकर आशंकित हैं कि 29,334 की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी या नहीं। इसकी चयन सूची जारी नहीं होने से भी अभ्यर्थियों की आशंका बढ़ी है।नैनी के प्रभात साहूू, बघाड़ा के सुभाष पटेल, नीतू सिंह और कानपुर के श्रवण कुमार जैसे तमाम अभ्यर्थी हैं जो अपने सर्टिफिकेट 29 हजार की भर्ती के लिए जमा कर चुके हैं

और अब 72,825 की काउंसिलिंग में हिस्सा लेना चाहतेहै। लेकिन इसी के साथ 29 हजार से अपना अभ्यर्थन वापस भी नहीं लेना चाहते। जबकि बेसिक शिक्ष परिषद ने साफ कर दिया है कि एक अभ्यर्थी को एकसाथ दो-दो भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
-29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में काउंसिलिंग कराककर सर्टिफिकेट जमा करने वाले जो अभ्यर्थी 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए अपने दस्तावेज वापस चाहते हैं उन्हें इसके लिए शपथपत्र देना होगा। दस्तावेज वापसहोने के बाद 29,334 की भर्ती में उनके नाम पर विचार नहीं होगा।

96 comments:

  1. सेवा में,
    अखिलेश यादव
    मुख्यमंत्री
    उ.प्र.
    विषय:- काउंसिलिंग में सम्मिलित होने हेतु 'हेलीकाप्टर' उपलब्ध कराने के सम्बंध में।
    महोदय,
    निवेदन है कि प्रार्थी, आपका बेरोजगार है और बेसिक विभाग की 72825 भर्ती का आवेदक भी है।
    तथा 35 जिलों में आवेदन किया है जिसकी काउंसिलिंग 29 अगस्त को है
    इस हेतु रैंक एवं कट-आफ 26 अगस्त को जारी होनी थी, पर 27 अगस्त तक भी नही आयी।
    महोदय, काउंसिंलिंग शुरु होने में सिर्फ एक ही दिन ही शेष है।
    तथा उ.प्र. की खस्ताहाल सड़कों व खटारा रोडवेज बसों के सहारे दूर-दराज जिलों के बीहड़ों में बसे डायटों पर पहुँच पाना संभव नही है।
    अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी को हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने की कृपा करें।
    अति कृपा होगी।
    आपका
    Mr. T.M.N.T.B.N.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Akhilesh yani ki c m g helicopter to ni de payege ha kuch na kuch karke time to bada hi dega date bdegi an air kya mahir c m

      Delete
  2. भईल बवाल ! इ ता लगत हौ की आजौ मेरिटवा नहीं आई। असल में यी जउन है न , वक्री नाक , ई आला दर्जा का हौ वाला है , एकरी बाबू तनिक काम लायक आदमी रहें , लेकिन इ ता ससुरा आपन पुरा बिरादरी के नाक कटवावे पर तुलल हौ। औॅर , जवन ई बार बार हमन के भर्ती के लोल्लिपोप देखा के ठेंगा देखवत हउअन , बुझ ले ! हमन के त खलिहर आदमी हई जा , आज नौकरी न देबे , काल देबे , लेकिन तोर पिंड नहीं छोड़ब जा , आपन नौकरी ले के रहब जा। । बनारस से लेकर ,इलाहाबाद , लखनऊ , दिल्ली कहीं पे भी तोर बैंड बजा देम जा। और सुन ले , अपना कान के खोंट साफ़ करके !! आवे दे २०१७ , २०२२ ,२०२७ ,२०३२ .... अगर कबौ जीत गइले , ता वोही दिन्ने आपन नौकरी छोड़ के संन्यास ले लेब। ....... डोमड़ा कही का .........

    ReplyDelete
  3. आपके संघर्ष का परिणाम आपको शीघ्र प्राप्त होगा

    कथित सर्वशक्तिमान सरकार को उसके घुटनों पर झुकाने का आनन्द प्राप्त होगा

    और कपिल को उसके पाप कर्मों का परिणाम भोगना होगा

    अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि
    आपकी भर्ती हेतु आवश्यक दिशा निर्देश सभी डायटों को भेजे जा चुके हैं

    कल कट-आफ प्रदेश के सभी राष्ट्रीयकृत समाचार पत्रों में प्रकाशित की जायेगी

    और आपकी सभी कठिनाइयों का अंत हो जायेगा

    आप अपने सभी अंक पत्रों और प्रमाणपत्रों की छायाप्रतियों के तीन-तीन सैट तैयार रखें साथ ही 20 फोटो भी
    तो तैयार हो जायें operation councling
    चलो डायट

    भारत माता की जय

    ReplyDelete
  4. काउंसिलिंग शुरू होने वाली हैं लेकिन अब तक न रैंक का पता हैं और नहीं कट ऑफ का| पता नहीं कैसे काउंसिलिंग होगी| जिसका प्रथम लिस्ट में नाम आएगा वो क्या एक दिन में तैयारी कर सकता हैं? ऐसे ही प्रत्यावेदन के समय सुपर मैन बनाए जाने की आशा की गयी थी| क्या अब जादूगर बनना पड़ेगा या जिनी को बुलाना पड़ेगा अपने सारे डाक्यूमेंट्स रेडी करने के लिए???????????

    ReplyDelete
  5. प्रिय मित्रों!
    जब से प्रशिक्षु शिक्षक के पद विज्ञापित हुए है तब से आज तक हम सभी ने अकथनीय धैर्य और अप्रतिम साहस का परिचय दिया है। हमने झंझा को हराया है, तूफानों को शांत किया है। वेगवती नदियों की धारा मोड़ी है। प्रलय से टकरा कर उसे मंद किया है। इतनी कठिनाइयों ने हमें वज्र बना दिया है। अब इस मोड़ पर निराश होने का कोई प्रयोजन ही नहीं है। हम योद्धा अध्यापक हैं और सैनिक न तो मुंह मोड़ना जानता है और न ही पीछे हटना। वह सिर्फ मरना जानता है और मारना जानता है। शेष आप खुद समझदार हैं। फिलहाल परिस्थितियाँ हमारे नियंत्रण में है।

    ReplyDelete
  6. G O आ गया, इसके हिसाब से कॉउंसलिंग का शेडूल निम्नलिखित है/
    १- दिनाक 29 अगस्त को - समस्त विकलांग ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूत पूर्व सैनिक , शिक्षा मित्र, एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिला अभ्यर्थी/
    २- दिनांक 30 अगस्त को - क्रम संख्या एक को छोड़कर महिला अभ्यर्थी/
    ३- दिनांक ३१ अगस्त को - क्रम संख्या एक को छोड़कर पुरुष अभ्यर्थी/
    कॉउंसलिंग के समय सभी शैक्षिक, प्रमाणपत्रों जैसे प्रशिक्षण / आरक्षण /विशेष आरक्षण / निवास प्रमाण पत्र/ पहचान प्रमाण पत्र आदि की मूल एवं उनकी छाया प्रति एवं रंगीन फोटो साथ मे लेकर आये/
    मेरिट लिस्ट 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे के बाद वेब साइड www .upbasiceduboad.gov .in पर उपलब्ध रहेगी/

    ReplyDelete
  7. टेट मोर्चा द्वारा जनहित मैं जारी!
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    सेवा में
    सक्षम अधिकारी
    मै .........पुत्र/पुत्री......शपथ पूर्वक ये
    घोषणा करता/करती हूँ कि मैंने प्रशिक्षु शिक्षक
    चयन 2011 हेतु जनपद.....में जो आवेदन पत्र
    प्रस्तुत किया है उसमें अंकित समस्त विवरण
    पूर्णत: वास्तविक एवं सत्य है।
    इसके अतिरिक्त मै किसी भी प्रकार की अनैतिक
    क्रियाकलापों /नैतिक अधमता के लिए राज्य
    सरकार/संघ सरकार या किसी अन्य
    प्राधिकारी द्वारा दोष सिद्ध नही हूँ।
    मैं सशपथ ये घोषणा करता/करती हूँ
    कि जनपद......की चयन समिति के समक्ष
    प्रस्तुत मेरे समस्त शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक
    मूल अभिलेख वास्तविक एवं सत्य हैं। चयन/
    न्युक्ति किसी भी स्तर पर इनके फर्जी/गलत
    पाए जाने की दशा में सम्बन्धित
    प्राधिकारी द्वारा मेरे विरुद्ध आवश्यक वैधानिक
    कार्यवाही करते हुए मेरा अभ्यर्थन निरस्त किये
    जाने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी।
    दिनांक:
    अभ्यर्थी/अभ्यार्थिनी के
    हस्ताक्षर एवं नाम

    ReplyDelete
  8. एक बड़ा एवं सबसे अहम मुद्दा-
    यदि आप मेरिट लिस्ट मेँ आने के बावजूद सम्बन्धित जनपद मेँ काउंसलिँग नही कराए तो आपका अभ्यर्थन स्वत: निरस्त ।
    यानि कि उच्च मेरिट वालोँ के लिए गृहजनपद का स्वप्न चकनाचूर ।

    ReplyDelete
  9. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  10. "सुन्दरता की तलाश में हम चाहे सारे संसार का चक्कर लगा आयें
    यदि वह हमारे अंदर नहीं है तो हमें कहीं नहीं मिलेगी...!!!"

    ReplyDelete
  11. सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
    काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने और कट ऑफ आज दोपहर तक आने की सूचना से आज अपने टेट भाइयों में उम्मीद और जोश भरा देखकर निरहुआ बहुत खुश है,,आज तक़रीबन हर ग्रुप पर टेट भाइयों की उत्साह भरी पोस्ट के साथ साथ सरकार द्वारा समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञप्ति भी डाली जा रही है जिससे आज टेट बंधुओं में गजब का उत्साह झलकता प्रतीत हो रहा है।अपने टेट बंधुओं के त्याग, समर्पण और सहयोग की भावनाओं को याद करके बरबस ही निरहुआ की आँखें छलक पड़ीं हैं,,एक लम्बे अरसे के पुण्य कर्मों का प्रतिफल अब मिलने जा रहा है, धीरे-धीरे ही सही किन्तु चयन प्रक्रिया अब आरम्भ होने जा रही है। निरहुआ अपने समस्त टेट बंधुओं का आभारी है जिन्होंने इस संघर्ष में निरहुआ का साथ दिया एवं उसकी लम्बी-लम्बी पकाऊ पोस्ट पढ़ीं,,फिलहाल अब आप सभी आनंदित हृदय से अपनी काउंसलिंग की बारी आने की प्रतीक्षा कीजिये एवं कुछ 'विशेष रोग से ग्रसित' भाइयों के विलाप को अनसुना करते हुए अपना सम्पूर्ण ध्यान अपने भविष्य के प्रति लगाइए। निरहुआ उन 'विशेष रोग से ग्रसित' बंधुओं की सदबुद्धि के लिए भी प्रार्थना करेगा जो खुशनुमा माहौल में भी शंका,भय, निराशा और दोषारोपण के बीज बोने के आदती हैं।
    धन्यवाद
    जय हिन्द-जय टेट।

    ReplyDelete
  12. 72825 पदों के सापेक्ष मात्र 6000 हजार लोगों बुलाया गया है जिसमें 4000 से ज्यादा फर्जी नाम है।
    मतलब कुछ डायट पर एक भी उम्मीदवार नहीं पहुंचेगा।
    काउंसलिंग होगी लेकिन होगी नहीं यही आज का सबसे बड़ा सच है।

    ReplyDelete
  13. लेकिन कोई बात नही ये सपा के लिए ही घातक होगा जितने दिन 72825 कि क्रिया चलेगी सपा सरकार उतने ही अधिक दिनो तक अपनी हार का अहसास और हम उसके अहंकार को धूल चटाने का सुखद अहसास करते रहेगे ।
    दुश्मन को तिल तिल कर मारने का अपना अलग ही मजा होता है ।

    ReplyDelete
  14. काउसिंलिंग का जो कार्यक्रम जारी किया गया है वो केवल एक छदम प्रारूप है SC के आर्डर को व्यवहारिक रूप से निष्क्रिय करने का .....यद्यपि न्यायपालिका को कोई भी सरकार तकनिकी रूप से नही बदल सकती है ।
    .......इतिहास इस बात की पुष्टि करती है कि सरकार अपने खिलाफ आये किसी भी आदेश को यो ही असफल करने का प्रयास करती है ।
    आज हमारी काउसिंलिंग भले ही शुरू हो गयी हो

    ReplyDelete
  15. दोस्तो चिन्तित न हो....
    हीरो हीरा लाल GO ले कर चल दिये है बस कुछ हि समय मे पहुँचने वाले है

    ReplyDelete
  16. तलवार से ज्यादा धार कलम में है,अगर चलाने वाले के पास भाव है तो।।

    ReplyDelete
  17. तलवार से ज्यादा धार कलम में है,अगर चलाने वाले के पास भाव है तो।।

    ReplyDelete
  18. वही हाल हुआ कि घंटो इंतजार किया और जब गाडी आयी तो चढ़ने की जगह नही थी ।

    जी हाँ ,,72825 शिक्षक भर्ती का इन्जन सरकार ने बदल दिया है। पहले लगा सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सुपर फास्ट इंजन लग गया है, पर अब पता चला सरकार ने वो इंजन हटाकर बैल लगाये गये हैं । जो इस भर्ती को कब तक ढोते रहेंगे प्रभु जाने ।

    ReplyDelete
  19. ye serkar jo kare wo kam hai ye contempt se bachne ka "politically practical" rasta hai ab bas kathputli ka khel dekho and this is not a negative thought its realty what say??????????????????

    ReplyDelete
  20. दोस्तों !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! पहली लिस्ट में आने वाले बंधुओं को शुभकामनायें ।।
    सरकार की कार्यप्रणाली को देखते हुए अब लगभग ये तय हो चूका है कि ये भर्ती को लेकर अपनी मानसिकता में कोई बदलाव करने को तैयार नही है । सिर्फ कोर्ट को दिखाने के लिए आनन-फानन में कट-ऑफ जारी कर दिया गया । कट ऑफ़ और काउंसिलिंग में एक दिन का अंतर भी नही दिया गया । ऊपर से सिर्फ एक गुना अभ्यर्थी ही बुलाये गये हैं । बेरोजगारों से अच्छी तरह से खेला जा रहा है ।
    कुल मिला के एक अच्छे वकील के माध्यम से कोर्ट अवमानना में जमकर इनकी बखिया उधेरी जाये तभी ये रास्ते पे आयेंगे ।और टेट मोर्चा इस पे काम भी कर रहा है ।इनका सारा गुणा-गणित सचिव को जेल जाने से बचाना है ।
    जो कट ऑफ़ आई है वो बिलकुल अप्रत्याशित नही है । पहली कट ऑफ़ की इतनी ही उम्मीद की गयी थी । धीरे-धीरे ये काफी नीचे आएगी ।कहाँ आ के रुकेगी ये सपा सरकार की नियत पर निर्भर करता है । अगर पारदर्शिता के साथ सारा काम हुआ तो जितनी उम्मीद थी वहाँ तक आएगी ।

    अब सिर्फ एक चारा ----अवमानना अवमानना अवमानना !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

    ReplyDelete
  21. लड़की :__आई.लव.यू.....
    लड़का :__ लड़की के सर पर दुपट्टा देकर ...
    हाथ पकड़ता है और कहता है ..
    बहन 5 वक़्त की नमाज़ पढ़ा करो ..
    प्यार में कुछ नहीं रखा है ...!!
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    लड़के के जाने के बाद लड़की अपने हाथ में
    पकड़ी पर्ची खोलती है
    तो लिखा होता है____
    अक्ल की अंधी मरवायेगी क्या , पीछे
    मेरी बीवी थी
    फ़ोन पर बात करते ही ...
    मेरा नंबर सेव कर लो .....

    ReplyDelete
  22. " कोई बताएगा की ? ग़ाज़ीपुर वाले अभ्यर्थी ग़ज़िआबाद और सोनभद्र के सहारनपुर DITE में नाम आने पर काउन्सलिंग कैसे करए गए?कोई सी ट्रैन और जहाज है ???"

    ReplyDelete
  23. .
    .
    .
    .
    51
    +
    49
    =
    100
    .
    .
    it
    .
    .
    .
    means
    .
    .
    .
    .
    you
    .
    .
    .
    .
    तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
    इक पल की जुदाई मुददत सी लगती है,
    पहले नहीं अब सोचने लगे हैं हम,
    जिंदगी के हर लम्हे मैं तेरी जरुरत सी लगती है !!!

    ReplyDelete

  24. .
    .
    .
    51
    +
    49
    =
    100
    .
    .
    it
    .
    .
    .
    means
    .
    .
    .
    .
    you
    .
    .
    .
    .
    Zindegi nahi mujhe tumse
    pyaari….

    Tum par hazir hai jaan
    hamari….

    Aankho mein hamare ansu hai
    to kya hua….

    Jaan se bhi ziada pyaari hai bas
    ek muskan
    tumhari..!!

    ReplyDelete
  25. tmntbbn g councilling sept m hi poori ho jayegi because sabhi tet supporter ek baat bataye ki kya sc baar baar enke liye 2016 tak ka time badhati jayegi

    ReplyDelete
  26. Ye ncte letter kha se milega.or eska praroop hoga.plz tell

    ReplyDelete
  27. It's looking like you may have taken a wrong turn. Don't worry... it happens to the best of us. You might want to check your internet connection.
    Here's a little tip that might help you get back on track.
    HOMERELOADBACK
    Check karne per abhi yahi dikha raha hai
    Wait & watch

    ReplyDelete
  28. and the countdown begins now
    10
    9
    8
    7
    6
    5
    4
    3
    2
    1
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    hira ji ka thullu ha ha ha ha ha....

    ReplyDelete
  29. congratulation hum sab ke 12 baj gay...............................

    ReplyDelete
  30. akal less yahi chahta ki aap ab ya to khud aur samay mange ya is per hum khud hi stay lagwa de
    dono surton main tedhi nak wale ka kam ban jana hai
    or hamari tet rupi bhains pani main
    thanku

    ReplyDelete
  31. @ TMNTBBN , Sir For Complete Sasnadesh Please Look BSAFarukhabad Blogspot. Thanks Alot

    Aapka Dost.

    ReplyDelete
  32. अभी तक जो भी कट ऑफ पता चली है उसके अनुसार तो जनरल की मेरिट 105 पर जाकर ही रुकेगी।
    बुरी से बुरी स्थिति में भी 106-107 तो जाएगी ही जाएगी।
    यह भी अनुमान सही साबित हुआ।
    SC महिला की तो कहीं एक दो सीट बच भी जाए तो आश्चर्य न होगा।
    SC पुरुष 90 तक बिल्कुल सुरक्षित हैं।
    OBC महिला 95 तक और पुरुष 100 तक बिल्कुल सुरक्षित हैं।

    ReplyDelete
  33. prt भर्ती की प्रथम काउंसलिंग में प्रतिभाग करने वाले सभी मित्रो को बधाई । मित्रो prt की पहली काउंसलिंग जिस तरह हो रही है उससे हम सब जानते है कि ये सब केवल अवमानना से बचने के लिए किया जा रहा है । इसीलिए जल्दबाजी में केवल 1 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है जिससे कम समय में सूचना मिलने के कारण लोगो को जादा भागदौड़ न करनी पड़े और जिनका मनचाहा जिला नहीं मिला है वो सेकंड काउंसलिंग के लिए रुक कर सके । जैसा कि हम सब जानते है कि 1 गुना बुलाने से पहली काउंसलिंग में केवल 2 से 2.5 हजार सीटे भरने का अनुमान है । लेकिन सेकंड काउंसलिंग में 3 गुना बुलाये जाने की उम्मीद है और हर काउंसलिंग के बाद ये संख्या बढती जाएगी । दूसरी बात मुझे लगता है 1st और 2nd काउंसलिंग वाले लोगो की ट्रेनिग एक साथ ही होगी इसलिए पहली कट आफ देख कर घबराए नहीं मेरिट एकदम से तो नहीं गिरेगी क्योकि पुराने विज्ञापन में भी सब ने जम कर फॉर्म भरे है लेकिन गिरेगी जरुर .... फिरभी पुराने फॉर्म में महिलाओ का आरक्षण होने से पुरुष वर्ग की फाइट जरुर टफ हो गयी है जबकि टेट की लडाई में महिला अभ्यर्थियों की संख्या उंगलियों पर गिनी जा सकती है । फ़िलहाल मित्रो हाई मेरिट देखकर घबराये नहीं और हड़बड़ी में काउंसलिंग न करवाए ।

    ReplyDelete
  34. भाई जी ये cutt off कहाँ से पता चली जरा हमें भी बताइयेगा

    ReplyDelete
  35. 30/11/11 को प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर तथा उच्य न्यायलय से 20/11/13 व सर्वोच्य न्यायालय से 25/03/14 को हुए आदेश से पुनः प्रारंभ हो रही 72,825 प्राथमिक शिक्षको की भर्ती की पहली काउंसलिंग कल (29/08/14) से प्रारंभ होने जा रही है। सर्व प्रथम प्रक्रिया में सामिल सभी साथियों को मेरी ऒर से अनेक-अनेक शुभ कामनाएं और परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि वह अब हम सभी को सीधे डाइट होते हुए अपने-अपने विद्यालयों में अतिशीग्र पहुंचाएं।

    ReplyDelete
  36. समस्त द्स्तावेज तथा उसको कैसे तैयार करना है,
    यह निम्न है:-
    ●हाईस्कूल का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
    ●इण्टर का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
    ●स्नातक के तीनों वर्षों का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
    ●बी0एड0 का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
    ●टी0ई0टी0 का अंकपत्र
    ●10 रूपये के नान ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र
    ●सामान्य निवास प्रमाण पत्र
    ●चरित्र प्रमाण पत्र (अंतिम शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी अथवा 2 सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी किया गया चरित्र पत्र।)
    ●जाति प्रमाण पत्र (जिसपर लागू हो)
    ●अन्य प्रमाण पत्र जो आपने आवेदन के समय प्रस्तुत किये थे।
    ●10नवीन पास्टपोर्ट साइज़ फोटो।
    इन सभी प्रपत्रों की छायाप्रतियों के क्रमानुसार दो सेट जिनको कि एक मजबूत फाइल कवर के अन्दर टैग द्वारा बाँधकर तैयार कर लें। तथा फाइल कवर के ऊपर निम्न का उल्लेख करना ना भूलें:-
    ●अभ्यर्थी का नाम
    ●पिता का नाम
    ●बी0ऎड0 कालेज का नाम तथा वह वर्ष जिसमें आपने बी0ऎड0 किया है।
    ●टेट 2011 में प्राथमिक स्तर पर प्राप्त अंकपत्र।
    यह ब्योरा फाइल कवर के ऊपर मार्कर अथवा मोटे
    स्केच पेन से लिखना है।

    कुछ अनिवार्य तथ्य-
    ●प्रोविजनल डिग्री मात्र छ: माह के लिए वैध है, अत: डिग्री न हो तो इसे जरुर बनवा लेँ ।
    ●निवास एवं जाति का अँकन कम्प्यूटर मेँ होना चाहिए अन्यथा अवैध माना जाएगा ।
    ●NCTE लेटर के लिये आप यदि कालेज न जाना चाहेँ तब http://www.nrcncte.org/­RecResult.aspx?st=Uttar+Pratdesh पर जाकर अपना कालेज सर्च करेँ और प्रमाण पत्र डाउन लोड करके प्रिँट आउट कर लेँ । कालेज जाने की कोई आवश्यकता नहीँ है ।

    नोट :- काउंसलिंग के समय सभी मूल प्रपत्र दोनों सेट के साथ तैयार रखें। तथा यदि किसी मूल दस्तावेज में कोई कमी है तो उसका शपथ पत्र साथ ले जावें।धन्यबाद
    आप सभी का आने वाला हर पल मंगलमय हो।
    जय हिन्द जय टेट जय भारत
    !! सत्यमेव जयते सर्वदा !!

    ReplyDelete
  37. हमीरपुर पी आर टी कट ऑफ़।
    सामान्य महिला कला-126
    एस सी-111
    एस टी-98
    ओ बी सी- 121
    सामान्य महिला विज्ञान-127
    एस सी-115
    एस टी-87
    ओ बी सी-123
    सामान्य पुरुष कला-130
    एस सी-122
    एस टी-111
    ओ बी सी-126
    सामान्य पुरुष विज्ञान-130
    एस सी-122
    एस टी-98
    ओ बी सी-127
    जनपद में रिक्तिया-300

    ReplyDelete
  38. RESPECTED SIR TMNTBBN AAPKE VICHARON AUR SUCHNAO KI WAJAH SE MAIN APKI RESPECT KARTA HU PLS BE MY FRIEND

    ReplyDelete
  39. PLS SIR BATAYIYE SITE PE MERIT KAB DIKHEGI

    ReplyDelete
  40. Mr...................RAJ
    .
    .
    .
    YES I WILL....

    ReplyDelete
  41. सभी जिलों के कट आफ तो जारी नही हुये ,वो दोपहर तक आ पायेंगे ,,पर कुछ डाईटों पर कटआफ मेल किया गया है, जिसे अभ्यर्थियों द्वारा पता कर लिया गया है। और आप सभी जान भी चुके होंगे ।

    मेरिट सामान्य 125 से नीचे कहीं दिख नही रही, बाकी भी इसी तरह हाई फाई हैं । ये हाल,देखकर अच्छे अच्छे हाई मेरिट वाले डब्बा जैसा मुँह फैलाकर चकित रह गये हैं । अब तो वो भी कानाफूसी कर रहे हैं कि ये हाल हैं तो कहीं कुछ भविष्य में उनके साथ उल्ट सुल्ट न हो जाये ।

    कम मेरिट वालों की तो हवा खिसक चुकी है। उन्हें लगने लगा है, अब तो दूसरी क्या तीसरी में नंबर आना मुश्किल है।

    ReplyDelete
  42. यह सब सरकार ने कोर्ट के कन्टेम्नट से बचने के लिये किया है। जाकर यह कहने के लिये कि देखो भर्ती शुरू हो चुकी है, दो महीने का समय लाओ या फिर भर्ती को समय बंधन से मुक्त करो ,,और कोर्ट को समय सीमा राहत देनी ही पडेगी । सरकार को समय मिला नहीं कि पैर पसार कर बैठ जायेगी और जब दोबारा समय खत्म होने का नंबर आयेगा तो फिर अगली काउसिंलिंग जारी होगी । यह,क्रम चलता रहेगा ,,और अभ्यर्थी अभ्यर्थन के इंतजार में पूरी 2014 पार कर जायेंगे ।

    आप लोगों को अतिशयोक्ति लग रहा होगा ,,पर सरकार यही सोचकर कार्य कर रही है।

    ReplyDelete
  43. अब हकीकत देखी जाये तो कन्टेम्नट बिल्कुल बेअसर साबित होगा । क्योंकि कार्य प्रारम्भ हो चुका है। हाँ इतना अवश्य होगा कि मोर्चा हर तारीख पर इनसे वकीलों के द्वारा प्रगति रिपोर्ट मंगवायेगा और कार्य निरन्तर गतिशील और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत गतिमान है। यह जबाब सरकार दाखिल,करती रहेगी ।

    इसीलिए आप लोगों ने कई लोगों के मुँह से सुना होगा कि अवमानना मैटर सालों साल चलते हैं ,,ये भर्ती इसका जीता जागता उदाहरण बनेगी ।।

    ReplyDelete
  44. एक गुना या दो गुना से अगर यह भर्ती ऐसे ही चलती रही तो 72825 वाँ पद 2015 के दिसम्बर माह में भरा जा सकेगा ।

    फिलहाल सरकार ने अभ्यर्थियों को पेशोपश में डालकर खुद को अवमानना मामले में बिल्कुल सुरक्षित कर लिया है। और अब बैलगाड़ी प्रक्रिया के तहत यह भर्ती चलेगी ।

    सरकार इसे रोकेगी भी नही और तेज चलायेगी भी नही ,, इन्तजार ,,इन्तजार ,,बस इन्तजार

    ReplyDelete
  45. देखो पहली के बाद दूसरी का नंबर कब आये ,,मेरे हिसाब से आखिरी सितम्बर में सरकार दूसरी के बारे में सोचेगी ,,तब तक पहली काउसिंलिंग के अभ्यर्थियों का हाल देखकर आप सबकुछ समझ चुके होंगे ।

    स्वीकार हो,,जय हो

    ReplyDelete
  46. dosto har dist. Ki cut off jari ho chuki hai..aap log diet jakar cut off dekh skte hai.har diet par sbhi 75 dist ki list chaspa kr di gyi hai.lakimpur gen art male 125 hai 1st counseling me sbse kam merit wala dist.

    ReplyDelete
  47. avi tak prapt suchna k anusar sant kabir nagar me 1st counseling k liye female gen art 119 sbse kam merit wala dist hai? Kitne log sant kabir nagar bhare hai.?

    ReplyDelete
  48. कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते हैं...
    और नाकामयाब लोग दुनिया से डर कर अपने फैसले बदल लेते हैं...!

    ReplyDelete
  49. एक भक्त था वह परमात्मा को बहुत मनाता था,
    बड़े प्रेम और भाव से उनकी सेवा
    किया करता था.
    एक दिन भगवान से
    कहने लगा –
    में आपकी इतनी भक्ति करता हूँ पर आज तक मुझे आपकी अनुभूति नहीं हुई.
    मैं चाहता हूँ कि आप भले ही मुझे दर्शन ना दे पर ऐसा कुछ कीजिये की मुझे ये अनुभव हो की आप हो.
    भगवान ने कहा ठीक है.
    तुम रोज सुबह समुद्र के किनारे सैर पर जाते हो,
    जब तुम रेत पर
    चलोगे तो तुम्हे दो पैरो की जगह चार पैर दिखाई देगे,
    दो तुम्हारे पैर होगे और दो पैरो के निशान मेरे होगे.
    इस तरह तुम्हे मेरी
    अनुभूति होगी.
    अगले दिन वह सैर पर गया,
    जब वह रे़त पर चलने लगा तो उसे अपने पैरों के साथ-साथ दो पैर और भी दिखाई दिये वह बड़ा खुश हुआ,
    अब रोज ऐसा होने लगा.
    एक बार उसे व्यापार में घाटा हुआ सब कुछ चला गया,
    वह रोड पर आ गया उसके अपनो ने उसका साथ छोड दिया.
    देखो यही इस दुनिया की प्रॉब्लम है, मुसीबत मे सब साथ छोड देते है.
    अब वह सैर पर गया तो उसे चार पैरों की जगह दो पैर दिखाई दिये.
    उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि बुरे वक्त मे भगवन ने साथ छोड दिया.
    धीरे-धीरे सब कुछ ठीक होने लगा फिर सब लोग उसके
    पास वापस आने लगे.
    एक दिन जब वह सैर
    पर गया तो उसने देखा कि चार पैर वापस दिखाई देने लगे.
    उससे अब रहा नही गया,
    वह बोला-
    भगवान जब मेरा बुरा वक्त था तो सब ने मेरा साथ छोड़ दिया था पर मुझे इस बात का गम नहीं था क्योकि इस दुनिया में ऐसा ही होता है,
    पर आप ने भी उस समय मेरा साथ छोड़ दिया था,
    ऐसा क्यों किया?
    भगवान ने कहा –
    तुमने ये कैसे सोच लिया की में तुम्हारा साथ छोड़ दूँगा,
    तुम्हारे बुरे वक्त में जो रेत पर तुमने दो पैर के निशान देखे वे तुम्हारे पैरों के नहीं मेरे पैरों के थे,
    उस समय में तुम्हे अपनी गोद में उठाकर चलता था और आज जब तुम्हारा बुरा वक्त खत्म हो गया तो मैंने तुम्हे नीचे उतार दिया है.
    इसलिए तुम्हे फिर से चार पैर दिखाई दे रहे

    ReplyDelete
  50. वास्तव में भाई पक गए .....
    ये जिल्लत की इन्तहा है !

    ReplyDelete
  51. 1st ‪#‎Cutoff‬ of ‪#‎allDistt‬ for 1st councillling (Dash (-) ko bhi count kre)->>

    1-F_UN_ARTS_cutOFF
    2-F_SC_ARTS_cutOFF
    3-F_ST_ARTS_cutOFF
    4-F_BC_ARTS_cutOFF
    5-F_UN_SCI_cutOFF
    6-F_SC_SCI_cutOFF
    7-F_ST_SCI_cutOFF
    8-F_BC_SCI_cutOFF
    9-F_PH_Visual_5_cutOFF
    10-F_PH_Hearing_6_cutOFF
    11-F_PH_Locomotor_7_cutOFF
    12-F_DFF8_cutOFF
    13-F_EX_Ser_9_cutOFF
    14-M_UN_ARTS_cutOFF
    15-M_SC_ARTS_cutOFF
    16-M_ST_ARTS_cutOFF
    17-M_BC_ARTS_cutOFF
    18-M_UN_SCI_cutOFF
    19-M_SC_SCI_cutOFF
    20-M_ST_SCI_cutOFF
    21-M_BC_SCI_cutOFF
    22-M_PH_Visual_5_cutOFF
    23-M_PH_Hearing_6_cutOFF
    24-M_PH_Locomotor_7_cutOFF
    25-M_DFF8_cutOFF
    26-M_EX_Ser_9_cutOFF
    27-F_UN_SM_cutOFF
    28-F_SC_SM_cutOFF
    29-F_ST_SM_cutOFF
    30-F_BC_SM_cutOFF
    31-F_PH_Visual_5_SM_cutOFF
    32-F_PH_Hearing_6_SM_cutOFF
    33-F_PH_Locomotor_7_SM_cutOFF
    34-F_DFF8_SM_cutOFF
    35-F_EX_Ser_9_SM_cutOFF
    36-M_UN_SM_cutOFF
    37-M_SC_SM_cutOFF
    38-M_ST_SM_cutOFF
    39-M_BC_SM_cutOFF
    40-M_PH_Visual_5_SM_cutOFF
    41-M_PH_Hearing_6_SM_cutOFF
    42-M_PH_Locomotor_7_SM_cutOFF
    43-M_DFF8_SM_cutOFF
    44-M_EX_Ser_9_SM_cutOFF
    ‪#‎AGRA‬ 130 123 - 127 131 125 101 130 - - - 125
    117 - - - - - - - - - - - - - 115 103 - 106 - - -
    - - - - - - - - - - -
    ‪#‎ALIGARH‬ 130 120 - 125 131 122 103 128 - - -
    110 85 131 124 102 127 132 125 - 131 124 124
    128 123 125 111 87 - 109 - - - - - 119 108 -
    104 - - - - -
    ‪#‎ALLAHABAD‬ 127 114 104 122 129 116 103 125
    110 109 124 115 83 131 123 116 129 131 121
    114 128 124 119 128 122 118 99 84 - 87 - - 94
    - - 113 83 - 105 88 84 - 87 -
    ‪#‎AMBEDKAR‬ NAGAR 125 112 93 121 124 109 83
    120 117 118 122 110 83 129 121 116 128 129
    118 114 126 123 124 129 115 106 95 - - 83 - -
    - - - 105 84 - 91 - - - - -
    ‪#‎AMETHI‬ 132 113 - 128 131 123 - - - - - - - 133
    - - 133 133 123 - 132 - - - - - - - - - - - - - -
    123 - - - - - - - -
    ‪#‎AMROHA‬ 127 117 98 124 128 117 - 125 116
    107 120 109 85 128 124 102 127 130 124 106
    127 130 124 129 113 114 104 93 - 96 - - - - -
    111 108 - 103 - - - - -
    ‪#‎AURAIYA‬ 134 122 - - 136 121 - 134 - - - - -
    129 - - 128 137 127 - 133 - - - - - - - - - - - -
    - - 124 - - - - - - - -
    ‪#‎AZAMGARH‬ 122 106 100 118 124 104 84 119
    108 107 114 106 84 129 119 116 126 128 116
    109 125 120 119 125 116 93 83 - - - - - 95 - -
    100 84 - 84 88 - 111 87 -
    ‪#‎BAGHPAT‬ 131 121 102 127 133 123 - 131 116
    113 128 110 96 131 123 - 129 132 126 100 130
    - - - 120 124 109 95 - 99 - - - - - 103 94 -
    102 - - - - -
    BALLIA 135 112 - 128 133 - - 133 - - - - - 136
    127 - 135 135 131 - - - - - - - 116 - - - - - - -
    - - - - - - - - - -
    BALRAMPUR 121 105 96 116 122 102 87 120
    111 107 118 102 83 128 117 114 125 127 115
    111 125 118 121 127 114 83 92 88 - 83 - - 108
    - - 105 84 - 94 88 84 111 - -
    BANDA 123 108 96 118 125 112 93 121 114
    114 122 108 83 129 121 109 126 129 118 104
    126 119 123 128 115 107 93 87 - 83 - - - - -
    108 86 - 100 - - - - -

    ReplyDelete
  52. BARABANKI 128 117 115 125 130 119 110 127
    117 115 127 121 85 131 123 115 129 130 122
    122 129 130 126 129 117 121 107 87 - 95 - - -
    - - 116 87 - 111 - - - - -
    BAREILLY 126 114 98 122 128 116 84 124 113
    107 122 110 83 129 122 115 127 130 122 108
    127 120 121 128 116 111 103 85 - 90 - - 94 -
    - 110 93 - 104 - 89 116 - -
    BASTI 124 110 105 121 126 108 110 123 116
    114 122 110 83 130 120 116 128 129 118 121
    126 122 120 130 113 95 103 - - 87 - - - - -
    111 94 - 103 - - 96 - -
    BEHRAICH 123 106 93 118 122 103 87 117 111
    114 121 106 83 128 118 111 125 127 116 102
    124 121 121 127 117 91 95 84 - 83 89 - 104 90
    - 107 87 - 99 100 102 112 87 -
    BIJNOR 128 117 101 124 129 120 - 127 116
    107 126 110 90 128 123 103 127 130 122 98
    128 130 126 129 123 113 106 92 - 100 - - - - -
    114 106 - 106 - - - - -
    BUDAUN 124 111 93 120 126 113 87 122 110
    107 121 109 83 128 120 108 126 129 120 98
    126 120 120 126 116 106 - - - - - - - - - 111 -
    - - - - - - -
    BULANDSHEHR 128 121 100 126 131 122 103
    128 118 124 128 115 85 129 123 118 127 131
    125 100 128 121 124 128 113 121 111 - - 98 -
    - - - - 114 104 - 109 - - - - -
    CHANDAULI 123 108 104 119 125 104 103 120
    106 112 116 101 83 129 120 116 126 129 116
    109 126 119 116 128 116 92 91 - - 83 - - 120
    - - 102 84 - 95 - - - 85 -
    CHITRAKOOT 124 110 93 121 125 109 - 121
    118 114 127 111 85 131 121 111 127 129 117
    100 126 120 118 126 114 108 96 87 - 86 - - -
    - - 110 91 - 104 - - - - -
    DEORIA 123 108 103 118 126 107 109 121 114
    109 122 111 85 129 120 119 127 129 117 120
    127 120 124 128 114 102 95 - - 84 - - - 86 -
    110 84 - 100 88 - 91 104 -
    ETAH 124 113 89 120 125 113 84 121 107 112
    122 99 83 128 120 111 126 128 119 98 125
    117 116 128 113 116 - - - - - - - - - - - - - - -
    - - -
    ETAWAH 125 113 96 121 128 117 - 124 114
    115 126 113 83 129 121 111 126 130 121 98
    127 120 122 128 117 116 96 93 - 85 - - - - -
    107 91 - 103 - - - - -

    ReplyDelete
  53. sir ji do jagah kyon pareshan hote ho ab chodo bas .please...........

    ReplyDelete
  54. UNNAO 127 116 111 124 131 120 94 128 116
    112 127 120 83 131 123 115 128 131 122 114
    128 120 123 128 121 122 - - - - - - - - - - - -
    - - - - - -
    VARANASI 131 122 118 130 133 122 - 131 105
    112 129 130 103 134 126 - 132 135 127 120
    133 - - - 125 120 - - - - - - -

    ReplyDelete
  55. Uptet2011..........
    Tum kya kahna chah rahe ho ...

    ReplyDelete
  56. मैं हीरा लाल गुप्ता सहित सभी दिमाग से पैदल अधिकारियों से पूछना चाहता हूँ आप लोगों ने कल विकलांग भाइयों को भी बुलाया है और अब 12 बजे के बाद 4 बज गया ।
    और यह 100% सच है कि वेबसाइट खुलते ही बैठ जाएगी।
    क्या आधी रात के बाद वे लोग अपनी मेरिट देख कर सुबह दस बजे काउंसलिंग के लिए पहुंच पायेंगे?
    मुझे समझ में नहीं आ रहा यह किस प्रकार की संवेदनशीलता है इन अधिकारियों की?

    ReplyDelete
  57. Mujhe Na "Huqum" Ka "Ikka" Banna Hai
    Na "Begum" Ka "Baadshah",
    Hum "Joker" Hi Achhe Hain..
    Jiske Naseeb Mein Aayenge,
    "Baazi" Palat Denge !

    ReplyDelete
  58. भूख लगना एक प्रकृती...
    भूख से जयादा खाना एक विकृती..
    किसी की भूख मिटाना एक
    संस्कृती...
    सो गए बच्चे गरीब के यह सुनकर...
    खाब में फरिश्ते आते हैं
    रोटिया लेकर...

    ReplyDelete
  59. सरकार ने एक महीने में सब्सिडी वाला एक ही सिलिंडर ले पाने की बाध्यता को खत्म कर दिया है। अब लोग साल में सब्सिडी वाले 12 सिलिंडर कभी भी ले सकेंगे।

    ReplyDelete
  60. sir ji aap or rajesh ji same post ??????

    ReplyDelete
  61. मेरा विरोध करना आसान है,
    पर मेरा विरोधी बनना संभव
    नही.........
    जब-जब भी मै बिखरा हूँ,
    दुगनी रफ़्तार से निखरा हूँ...

    ReplyDelete
  62. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  63. चार बज गया है और अभी तक मेरिट आन लाइन जरी नहीं किया गया , न ही आज के अख़बार में मेरिट था , कल काउन्सलिंग कराने अक्कड़ बक्कड़ कर के जाना होगा ?
    कल काउन्सलिंग होगा कैसे कोई ये बताये ?

    ReplyDelete
  64. http://164.100.181.130/Print.aspx
    पर अपनी कोउन्सिलंग की स्थिति देखे

    ReplyDelete
  65. bahut kharab sthiti hai genral walon ki jaan leke rhegi ye goberment......

    ReplyDelete
  66. लो जी मेरी डांट का असर ...साईट खुली
    http://upbasiceduboard.gov.in/
    http://164.100.181.130/
    http://164.100.181.141/

    ReplyDelete
  67. लो जी मेरी डांट का असर ...साईट खुली
    http://upbasiceduboard.gov.in/
    http://164.100.181.130/
    http://164.100.181.141/

    ReplyDelete
  68. SIR SITE PE SIRF UNHI LOGO KA DIKHA RAHA JO LIST ME HAIN BAKI MARKS WALE APNI RANK YA MERIT KAISE DEKH PAYENGE

    ReplyDelete
  69. MALE SC - ARTS

    DNAME M_SC_ARTS_cutOFF
    AGRA -
    ALIGARH 124
    ALLAHABAD 123
    AMBEDKAR NAGAR 121
    AMETHI -
    AMROHA 124
    AURAIYA -
    AZAMGARH 119
    BAGHPAT 123
    BALLIA 127
    BALRAMPUR 117
    BANDA 121
    BARABANKI 123
    BAREILLY 122
    BASTI 120
    BEHRAICH 118
    BIJNOR 123
    BUDAUN 120
    BULANDSHEHR 123
    CHANDAULI 120
    CHITRAKOOT 121
    DEORIA 120
    ETAH 120
    ETAWAH 121
    FAIZABAD 121
    FARRUKHABAD 121
    FATEHPUR -
    FIROZABAD 122
    GAUTAM BUDDH NAGAR 126
    GHAZIABAD 128
    GHAZIPUR 119
    GONDA 118
    GORAKHPUR 121
    HAMIRPUR 122
    HAPUR 126
    HARDOI 120
    HATHRAS 122
    JALAUN 121
    JAUNPUR 121
    JHANSI 128
    KANNAUJ 122
    KANPUR DEHAT 128
    KANPUR NAGAR 132
    KASGANJ 120
    KAUSHAMBI 122
    KUSHINAGAR 116
    LAKHIMPUR 117
    LALITPUR 119
    LUCKNOW 131
    MAHARAJGANJ 118
    MAHOBA 120
    MAINPURI 123
    MATHURA -
    MAU 123
    MEERUT -
    MIRZAPUR 119
    MORADABAD 122
    MUZAFFARNAGAR 124
    PILIBHIT 121
    PRATAPGARH 122
    RAEBAREILLY 123
    RAMPUR 122
    SAHARANPUR 121
    SAMBHAL 121
    SANT KABEER NAGAR 115
    SANTRAVI DAS NAGAR 121
    SHAHJAHANPUR 120
    SHAMLI 120
    SHRAVASTI 118
    SIDDHARTHA NAGAR 118
    SITAPUR 118
    SONBHADRA 119
    SULTANPUR 121
    UNNAO 123
    VARANASI 126

    ReplyDelete
  70. MALE OBC -ARTS

    DNAME M_BC_ARTS_cutOFF
    AGRA -
    ALIGARH 127
    ALLAHABAD 129
    AMBEDKAR NAGAR 128
    AMETHI 133
    AMROHA 127
    AURAIYA 128
    AZAMGARH 126
    BAGHPAT 129
    BALLIA 135
    BALRAMPUR 125
    BANDA 126
    BARABANKI 129
    BAREILLY 127
    BASTI 128
    BEHRAICH 125
    BIJNOR 127
    BUDAUN 126
    BULANDSHEHR 127
    CHANDAULI 126
    CHITRAKOOT 127
    DEORIA 127
    ETAH 126
    ETAWAH 126
    FAIZABAD 128
    FARRUKHABAD 126
    FATEHPUR 132
    FIROZABAD 128
    GAUTAM BUDDH NAGAR -
    GHAZIABAD 133
    GHAZIPUR 126
    GONDA 125
    GORAKHPUR 129
    HAMIRPUR 126
    HAPUR -
    HARDOI 126
    HATHRAS 126
    JALAUN 126
    JAUNPUR 127
    JHANSI 131
    KANNAUJ 127
    KANPUR DEHAT 131
    KANPUR NAGAR -
    KASGANJ 125
    KAUSHAMBI -
    KUSHINAGAR 125
    LAKHIMPUR 124
    LALITPUR 126
    LUCKNOW 139
    MAHARAJGANJ 126
    MAHOBA 126
    MAINPURI 127
    MATHURA 132
    MAU 130
    MEERUT 133
    MIRZAPUR 126
    MORADABAD 126
    MUZAFFARNAGAR 128
    PILIBHIT 126
    PRATAPGARH 129
    RAEBAREILLY 128
    RAMPUR 126
    SAHARANPUR 126
    SAMBHAL 125
    SANT KABEER NAGAR 124
    SANTRAVI DAS NAGAR 128
    SHAHJAHANPUR 126
    SHAMLI 128
    SHRAVASTI 126
    SIDDHARTHA NAGAR 125
    SITAPUR 125
    SONBHADRA 126
    SULTANPUR 127
    UNNAO 128
    VARANASI 132

    ReplyDelete
  71. MALE UNRESERVED - SCIENCE

    DNAME M_UN_SCI_cutOFF
    AGRA -
    ALIGARH 132
    ALLAHABAD 131
    AMBEDKAR NAGAR 129
    AMETHI 133
    AMROHA 130
    AURAIYA 137
    AZAMGARH 128
    BAGHPAT 132
    BALLIA 135
    BALRAMPUR 127
    BANDA 129
    BARABANKI 130
    BAREILLY 130
    BASTI 129
    BEHRAICH 127
    BIJNOR 130
    BUDAUN 129
    BULANDSHEHR 131
    CHANDAULI 129
    CHITRAKOOT 129
    DEORIA 129
    ETAH 128
    ETAWAH 130
    FAIZABAD 131
    FARRUKHABAD 130
    FATEHPUR 134
    FIROZABAD 133
    GAUTAM BUDDH NAGAR 139
    GHAZIABAD 139
    GHAZIPUR 128
    GONDA 128
    GORAKHPUR 131
    HAMIRPUR 130
    HAPUR 139
    HARDOI 129
    HATHRAS 130
    JALAUN 130
    JAUNPUR 130
    JHANSI 133
    KANNAUJ 130
    KANPUR DEHAT 134
    KANPUR NAGAR 141
    KASGANJ 128
    KAUSHAMBI 130
    KUSHINAGAR 127
    LAKHIMPUR 127
    LALITPUR 129
    LUCKNOW 140
    MAHARAJGANJ 128
    MAHOBA 129
    MAINPURI 131
    MATHURA 138
    MAU 131
    MEERUT 139
    MIRZAPUR 128
    MORADABAD 129
    MUZAFFARNAGAR 130
    PILIBHIT 129
    PRATAPGARH 130
    RAEBAREILLY 130
    RAMPUR 129
    SAHARANPUR 129
    SAMBHAL 128
    SANT KABEER NAGAR 129
    SANTRAVI DAS NAGAR 130
    SHAHJAHANPUR 129
    SHAMLI 130
    SHRAVASTI 128
    SIDDHARTHA NAGAR 127
    SITAPUR 128
    SONBHADRA 128
    SULTANPUR 130
    UNNAO 131
    VARANASI 135

    ReplyDelete
  72. MALE SC - SCIENCE

    DNAME M_SC_SCI_cutOFF
    AGRA -
    ALIGARH 125
    ALLAHABAD 121
    AMBEDKAR NAGAR 118
    AMETHI 123
    AMROHA 124
    AURAIYA 127
    AZAMGARH 116
    BAGHPAT 126
    BALLIA 131
    BALRAMPUR 115
    BANDA 118
    BARABANKI 122
    BAREILLY 122
    BASTI 118
    BEHRAICH 116
    BIJNOR 122
    BUDAUN 120
    BULANDSHEHR 125
    CHANDAULI 116
    CHITRAKOOT 117
    DEORIA 117
    ETAH 119
    ETAWAH 121
    FAIZABAD 119
    FARRUKHABAD 120
    FATEHPUR 128
    FIROZABAD 126
    GAUTAM BUDDH NAGAR 131
    GHAZIABAD -
    GHAZIPUR 117
    GONDA 117
    GORAKHPUR 119
    HAMIRPUR 122
    HAPUR 131
    HARDOI 119
    HATHRAS 124
    JALAUN 121
    JAUNPUR 119
    JHANSI 127
    KANNAUJ 123
    KANPUR DEHAT 126
    KANPUR NAGAR 132
    KASGANJ 118
    KAUSHAMBI 119
    KUSHINAGAR 115
    LAKHIMPUR 116
    LALITPUR 118
    LUCKNOW 133
    MAHARAJGANJ 116
    MAHOBA 119
    MAINPURI 123
    MATHURA 129
    MAU 121
    MEERUT 130
    MIRZAPUR 116
    MORADABAD 122
    MUZAFFARNAGAR 125
    PILIBHIT 119
    PRATAPGARH 118
    RAEBAREILLY 121
    RAMPUR 120
    SAHARANPUR 121
    SAMBHAL 120
    SANT KABEER NAGAR 118
    SANTRAVI DAS NAGAR 117
    SHAHJAHANPUR 119
    SHAMLI 123
    SHRAVASTI 116
    SIDDHARTHA NAGAR 116
    SITAPUR 117
    SONBHADRA 115
    SULTANPUR 118
    UNNAO 122
    VARANASI 127

    ReplyDelete
  73. MALE OBC - SCIENCE

    DNAME M_BC_SCI_cutOFF
    AGRA -
    ALIGARH 131
    ALLAHABAD 128
    AMBEDKAR NAGAR 126
    AMETHI 132
    AMROHA 127
    AURAIYA 133
    AZAMGARH 125
    BAGHPAT 130
    BALLIA -
    BALRAMPUR 125
    BANDA 126
    BARABANKI 129
    BAREILLY 127
    BASTI 126
    BEHRAICH 124
    BIJNOR 128
    BUDAUN 126
    BULANDSHEHR 128
    CHANDAULI 126
    CHITRAKOOT 126
    DEORIA 127
    ETAH 125
    ETAWAH 127
    FAIZABAD 129
    FARRUKHABAD 127
    FATEHPUR 134
    FIROZABAD 131
    GAUTAM BUDDH NAGAR 132
    GHAZIABAD 135
    GHAZIPUR 125
    GONDA 125
    GORAKHPUR 128
    HAMIRPUR 127
    HAPUR 135
    HARDOI 126
    HATHRAS 127
    JALAUN 127
    JAUNPUR 127
    JHANSI 131
    KANNAUJ 127
    KANPUR DEHAT 133
    KANPUR NAGAR 134
    KASGANJ 125
    KAUSHAMBI -
    KUSHINAGAR 124
    LAKHIMPUR 124
    LALITPUR 125
    LUCKNOW -
    MAHARAJGANJ 125
    MAHOBA 125
    MAINPURI 129
    MATHURA 132
    MAU 127
    MEERUT 135
    MIRZAPUR 126
    MORADABAD 127
    MUZAFFARNAGAR 128
    PILIBHIT 126
    PRATAPGARH 127
    RAEBAREILLY 128
    RAMPUR 126
    SAHARANPUR 127
    SAMBHAL 126
    SANT KABEER NAGAR 127
    SANTRAVI DAS NAGAR 128
    SHAHJAHANPUR 126
    SHAMLI 128
    SHRAVASTI 125
    SIDDHARTHA NAGAR 125
    SITAPUR 125
    SONBHADRA 125
    SULTANPUR 127
    UNNAO 128
    VARANASI 133

    ReplyDelete
  74. प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011
    राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ।
    दूरभाष सं0/ फैक्स नं0:- 0522 2780385, 0522 2781125

    औपबंधिक काउंसलिंग सूची में अभ्यर्थी अपनी स्थिति देखे
    (जनपद में उपलब्ध सीटों के बराबर अभ्यर्थी बुलाये जा रहे हैं। )
    जनपद वार सीटों का कटऑफ देखें
    जनपद वार सीटों का विवरण देखें
    यह वेबसाइट SERVER 1, SERVER 2, SERVER 3 पर भी उपलब्ध है।
    IMPORTANT NOTE :
    • अभ्यर्थी किसी कठिनाई के निवारण के लिये सम्बन्धित जनपद के डायट एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क करें।
    • अभ्यर्थी अपने आवेदित जनपद के सम्ब्न्धित श्रेणी के कट-आफ में होने के बावजूद औपबंधिक काउसंलिंग लिस्ट में न होने की स्थिति में सुसंगत अभिलेखों के साथ अपना प्रत्यावेदन दिनांक 31, अगस्त, 2014 की सांय 5:00 बजे तक डायट एवं बी0एस0ए0 को दे सकते है।
    • काउंसलिंग हेतु औपबंधिक सूची जनपद में उपलब्ध सीटों के सापेक्ष विभिन्न आरक्षण श्रेणीवार अभ्यर्थी के टी0ई0टी0 2011 के प्राथमिक स्तर के प्राप्तांक के घटते क्रम में बनायी गयी है। प्राप्तांक समान होने की दशा में अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी गयी है। आयु भी समान होने की दशा में अंग्रेजी वर्णानुक्रमानुसार काउंसलिंग सूची तैयार की गयी है। इस आधार पर जनपद में उपलब्ध सीटों की संख्या के बराबर विभिन्न आरक्षण श्रेणीवार कट-आफ प्रदर्शित है।

    ReplyDelete

  75. जो हो रहा है उसे बहुत ज्यादा समझने का प्रयास ना करें ,, यद्यपि एक गुना ही अभ्यर्थियों को बुलाया जाना हमें जानबूझकर क्रोधित करने योग्य कार्य है लेकिन फिलहाल यह भी कोई छोटी बात नही है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने टेट मेरिट से कट आफ जारी की है

    ReplyDelete
  76. यदि आनन-फानन में शुरू होने वाली यह काउंसिलिंग निर्बाध संपन्न हो जाती है तो हमारी पहली प्राथमिकता उसमे चयनित होने वालों को नियुक्ति पत्र दिलाना होनी चाहिए ,,, तत्पश्चात हमारी वरीयता अगली काउंसिलिंग से पूर्व उन लोगों का नाम लिस्ट से हटवाना होनी चाहिए जिन्हें पहली काउंसिलिंग के बाद नियुक्ति पत्र मिल चुके हों ,उसके बाद काउंसिलिंग में एक गुना की जगह 3 गुना लोगों को बुलाने का दबाव बनाया जाएगा ,,, एक बार टेट मेरिट से नियुक्ति शुरू तो हो बाकी बातों से बाद में निपट लिया जाएगा .....

    ReplyDelete
  77. एक दिन में खुले 1.50 करोड़ खाते ये एक रिकॉर्ड है
    ________________________-नरेन्द्र मोदी

    ReplyDelete
  78. भारत के गवर्नर जनरल और वायसराय-
    # TRICkS--- " राबर्ट है विलियम की मौसी "
    ¤ राबर्ट = बंगाल का प्रथम गवर्नर राबर्ट क्लाइव।
    ¤ है = बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल
    हैंस्टिग।
    ¤ विलियम = भारत का पहला गवर्नर
    जनरल विलियम बैंटिक।
    ¤ की = भारत का पहला वायसराय कैनिंग।
    ¤ मौ = स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर
    जनरल माउंटबेटन।
    ¤ सी = स्वतंत्र भारत का पहला भारतीय
    गवर्नर
    जनरल सी.राजगोपालाचारी।

    ReplyDelete
  79. Upar Se Gussa Dil Se Pyar Karte Ho

    Nazrein Churate Ho Dil Bekrar
    Karte Ho

    Laakh Chhupao Duniya Se Mujhe
    Sab Pata Hai

    Tum Mujhe Apne Aap Se Jayda
    Pyar Karte Ho

    ‪#‎from:: avi

    ReplyDelete
  80. एतदद्वारा यह घोषणा करता / करती हूँ कि मैं .................................
    पुत्र/पुत्री श्री ...........................वास्तव में उ.प्र. के ............जनपद का मूल निवासी हूँ | मेरे द्वारा आवेदन पत्र / प्रत्यावेदन में भरा गया विवरण सत्य है | चयन / प्रशिक्षण /किसी भी स्तर पर कोई सूचना /अभिलेख गलत / फर्जी पाए जाने की दशा में मेरा अभ्यर्थन स्वत निरस्त माना जाएगा |
    काउन्सलिंग के आधार पर अह्र एवं उपयुक्त पाए जाने पर प्रशिक्षु शिक्षक हेतु जनपदीय चयन समिति द्वारा किया गया मेरा औपबंधिक चयन मेरे द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों के सत्यापन के अधीन होगा तथा मा. उच्च न्यायालय / मा. सर्वोच्च न्यायालय के किन्ही आदेशो / किसी लिपिकीय त्रुटि के संधान /आरक्षण नियमो के अंतर्गत रिसफलिंग के भी अधीन होगा | मेरे द्वारा प्रस्तुत सूचना /अभिलेखों के फर्जी/त्रुटिपूर्ण पाए जाने /छदम तरीके या कूट रचना के द्वारा चयन प्रक्रिया में आने की पुष्टि होने पर मेरा अभ्यर्थन स्वत समाप्त कर दिया जाए तथा मेरे विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जाए |
    दिनांक - अभ्यर्थी का हस्ताक्षर -
    अभ्यर्थी का नाम -
    पिता का नाम -
    पता -
    मोबाइल न.
    थाने का नाम -

    ReplyDelete
  81. जनपदवार कट ऑफ के लिए तथा अपना विवरण देखने के लिए,,,
    क्लिक करे,,
    जय हो ,,
    http://164.100.181.130/TET2011Home.htm
    http://upbasiceduboard.gov.in/
    http://164.100.181.130/
    http://164.100.181.141/

    ReplyDelete
  82. .
    .
    .
    51
    +
    49
    =
    100
    .
    .
    it
    .
    .
    .
    means
    .
    .
    .
    .
    you
    .
    .
    .
    .
    Na jaane jindagi hame kis mod
    par le jaaegi

    shayad umr bhar ki khushiyan ya
    aansu de jaaegi

    na milne vali manjil ki talash me
    chale hai ham

    agar upar vale ki rahmat hui to vo
    bhi mil jaaegi.

    ReplyDelete
  83. 26 जनवरी तक खाता खुलवाने वाले लोगों को एक लाख के अलावा 30 हजार का और बीमा मिलेगा

    ReplyDelete

  84. .
    .
    51
    +
    49
    =
    100
    .
    .
    it
    .
    .
    .
    means
    .
    .
    .
    .
    you
    .
    .
    .

    तकदीर को जब बदलना है,बदल जायेगी...
    फिलहाल लगा हुआ हुँ आदत बदलने में'!

    ReplyDelete
  85. Everyone says that LOVE hurts,
    but that's not true........ LONELINESS hurt,
    REJECTION hurt,
    LOOSING SOMEONE hurt,
    But people compare these things
    with LOVE Reality about LOVE is it makes us fell WONDERFULL again.

    ReplyDelete
  86. tmntbbn ji may aapse ye jaanna chahti hu ki kya jo 1st couns. kra lege unko pehle niyukti patra milega fir second couns. hogi fir unko aur yahi aage bi procedure rahega. plz suggest me

    ReplyDelete
  87. Abhi ye raaz hai jo govt. Ke pass hai.

    ReplyDelete
  88. kyu is bharti ka kabada kar rkha us akal less gov ne.

    ReplyDelete
  89. couns. start ho gayi. rules abhi bane nahi aur na hi kisi ko koi bi khabar gov ko bi nahi shayad

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।