सरकारी नौकरी शिक्षक भर्ती/नियुक्ति परिणाम / टीईटी Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
Friday, August 29, 2014
72825 Shikshak Bhrtee Merit Mein Khamiyan
7145 TGT PGT TEACHER RECRUITMENT IN UP
प्रशिक्षु शिक्षक: मेरिट कम फिर भी बुलावा पत्र
प्रशिक्षु शिक्षक: मेरिट कम फिर भी बुलावा पत्र
**********
Kuch Problems to Aayee hain -
Pratayavedan de kar aur galat logon ko bahar kar kuch hal ho saktaa hai,
Waise bhee counseling process mein time lagegaaa
***********
प्रशिक्षु शिक्षक: मेरिट कम फिर भी बुलावा पत्र:-
लखनऊ।
राजेश कुमार श्रीवास्तव को टीईटी में 125 अंक मिले हैं। उन्होंने
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए 65 जिलों में आवेदन किया फिर भी मेरिट में
नहीं आए। अशोक कुमार को टीईटी में 111 अंक मिले हैं और उन्हें हरदोई में
काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है, जबकि हरदोई में कला सामान्य वर्ग की मेरिट
129 है। यह तो सिर्फ बानगी है। प्रशिक्षु शिक्षकों को काउंसलिंग में
बुलावा पत्र विभागीय वेबसाइट पर डाउनलोड करने में खूब मनमानी हुई है।
**********प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया: खाली रह जाएगी एक सीट
फीरोजाबाद, (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 भर्ती प्रक्रिया में प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट सूची जारी कर दी गई। जनपद में काउसलिंग के बाद भी एक पद रिक्त रह जाएगा। दो चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जाएगी।
बीएड एवं टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों की प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में भर्ती की जानी हैं। काउंसलिंग के बाद इन्हें तीन माह तक क्रियात्मक एवं तीन माह सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती को जनपद में 48 पद रिक्त हैं। लेकिन गुरुवार को जारी मेरिट लिस्ट में कुल 47 नाम आए। 29 अगस्त को आरक्षित वर्ग की काउंसलिंग की जाएगी। 30 अगस्त को महिला-पुरुष आवेदकों को मौका दिया गया है
News Sabhaar : Amar Ujala (29.8.14)
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET
, SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
News भ्रष्टाचारी की हो बर्खास्तगी या फिर खतरनाक इलाकों में तैनाती
भ्रष्टाचारी की हो बर्खास्तगी या फिर खतरनाक इलाकों में तैनाती
भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ने वालों को इनाम और समर्थन देना भी जरूरी है ,
और भ्रस्टाचार के भुक्त भोगियों को राहत देना भी जरूरी है
Meraa Poochna hai Ki Un Logo ko Reward Kyun Nahin Dete Jo Bhrstachar Ke Khilaaf Ladte Hain ??????????????????????
Jo Galat Punishment Bhugatte Hain
भ्रष्टाचारी की हो बर्खास्तगी या फिर खतरनाक इलाकों में तैनाती-
केरोसिन लाइसेंस नवीनीकरण में भ्रष्टाचार पर तल्ख टिप्पणी
सभी तरह की लाइसेंसिंग प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का आदेश
सतर्कता निदेशक को दिए जांच कराने के निर्देश
अदालत ने कहा, ‘321 ईसा पूर्व कौटिल्य ने जो कहा था वह देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में आज भी प्रासंगिक है। कौटिल्य के मुताबिक सरकारी कर्मी या तो सरकार से धोखाधड़ी कर या फिर जनता का उत्पीड़न कर माल काटते हैं। ऐसे सरकारी कर्मियों को या तो बर्खास्त किया जाना चाहिए या फिर उन्हें खतरनाक इलाकों में तैनात करना चाहिए। गलती सबसे होती है लेकिन सिर्फ दंड के भय से लोग कानून का पालन करते हैं। भ्रष्टाचार ने जिस तरह जड़ें जमा रखी हैं, उसे देखते हुए अब वक्त आ गया है जब सरकार ऐसी नीति बनाए, जिससे भ्रष्टों से निपटा जा सके।’
UPTET 72825 Teacher Counseling Problems : काउंसलिंग शुरू, अभ्यर्थी परेशान
UPTET 72825 Teacher Counseling Problems : काउंसलिंग शुरू, अभ्यर्थी परेशान
72825 पदों पर शिक्षक भर्तीः अर्ह होने के बाद भी जिलों की मेरिट लिस्ट में नाम नहीं
72825 पदों पर शिक्षक भर्तीः अर्ह होने के बाद भी जिलों की मेरिट लिस्ट में नाम नहीं
Name not showing in cut-off merit list even after they are eligible to include their name for cut-off rank
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET
, SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
***********
आवेदकों का आरोप है कि अर्ह होने के बाद भी कई जिलों की मेरिट लिस्ट में उनका नाम ही नहीं शो कर रहा है। कई आवेदकों के नाम उन जिलों की मेरिट लिस्ट में शामिल कर दिए गए हैं जहां उन्होंने आवेदन ही नहीं किया था
Kuch Typing Mistake Lag Raheee Hai
***********
•काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को अनुबंध-पत्र देना होगा। लिस्ट पर नाम न होने पर अभ्यर्थियों की होगी औपबंधिक काउंसलिंग
•अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के दौरान यूपी बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा दिए गए यूआरएल लिंक http:// 164.100.181.130 से लिए गए एलिजिबिलटी लेटर को लाना होगा।
इलाहाबाद (ब्यूरो)। 72825 सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हो रही है, मगर आवेदकों की दिक्कतें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। बृहस्पतिवार को जो मेरिट लिस्ट जारी की गई है उसमें काफी खामियां हैं। आवेदकों का आरोप है कि अर्ह होने के बाद भी कई जिलों की मेरिट लिस्ट में उनका नाम ही नहीं शो कर रहा है। कई आवेदकों के नाम उन जिलों की मेरिट लिस्ट में शामिल कर दिए गए हैं जहां उन्होंने आवेदन ही नहीं किया था। मेरिट लिस्ट जारी करने और काउंसलिंग कराने के तरीके को लेकर आवेदकों में नाराजगी है।
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद आवेदकों की भीड़ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सुबह से शाम तक लगी रही। संस्थान में आवेदकों की सहूलियत के लिए सभी जिलों की मेरिट लिस्ट लगाई गई थी। दोपहर 12 बजे के बाद वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट अपलोड होने के बाद आवेदकों ने जिलेवार अपनी स्थिति जानने शुरू की तो दिक्कतें सामने आईं। इसके साथ ही सरवर डाउन होने की समस्या भी रही। टीईटी संघर्ष मोर्चा के संरक्षक संजीव और सदस्य मोहम्मद अली का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की अवमानना से बचने के लिए सरकार ने इस तरह से काउंसलिंग करा रही है। अभ्यर्थियों को होने वाली समस्याओं से उन्हें कोई मतलब नहीं है।
शुक्रवार को डायट में होने वाली काउंसलिंग में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, विकलांग, शिक्षामित्र, भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति और जनजाति की महिला अभ्यर्थियों की बुलाया गया है। एक सीट पर एक आवेदक को बुलाया गया है। डायट प्राचार्य ने बताया कि आवेदकों को अपने सभी मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र और उसकी स्वप्रमाणित फोटोकॉपी, आरक्षण/विशेष आरक्षण, निवास-जाति प्रमाणपत्र, पहचानपत्र के साथ दो पासपोर्ट साइट फोटो साथ में लानी होगी।
120 से ऊपर वालाें को मिला मौका
1500 पदों पर भर्ती के लिए जिले की मेरिट काफी हाई गई है। काउंसलिंग के पहले चरण में 120 से अधिक अंक पाने वालों को ही मौका मिला है। महिला कला वर्ग में सामान्य 127, एससी 114, एसटी 104, ओबीसी 122, महिला विज्ञान वर्ग में सामान्य 129, एससी 116, एसटी 103, ओबीसी 125 अंक मेरिट गई है। महिलाओं में दृष्टि बाधित 110, श्रवण बाधित 109, चलन क्रिया बाधित 124, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 115, भूतपूर्व सैनिक 83 मेरिट है। कला वर्ग में पुरुषों की मेरिट सामान्य 131, एससी 123, एसटी 116, ओबीसी 129, विज्ञान वर्ग में पुरुष सामान्य जाति 131, एससी 121, एसटी 114, ओबीसी 128 मेरिट है। पुरुषों में दृष्टिबाधित 124, श्रवण बाधित 119, चलन क्रिया विकलांग 128, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 122 और भूतपूर्व सैनिक 118 मेरिट है।
*****
प्रशिक्षु शिक्षक ः पुरुषों में सबसे कम मेरिट 127, महिलाओं में 119
लखनऊ (ब्यूरो)। 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए पुरुष कला वर्ग में सबसे कम मेरिट 127 अंक (कासगंज, लखीमपुर व कौशांबी में) आैर महिलाओं की 119 (संतकबीर नगर में) गई है। मेरिट में आने वालों को काउंसलिंग के लिए सिर्फ एक ही जिले में मौका दिया गया है। काउंसलिंग शुक्रवार होकर रविवार तक चलेगी।
प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए मेरिट तो वैसे बुधवार को ही जारी कर दी गई थी, लेकिन इसे बृहस्पतिवार को ऑनलाइन किया गया। महिला कला वर्ग में सबसे अधिक मेरिट फतेहपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद व मेरठ में 137 गई है। इसी तरह पुरुष कला वर्ग में सबसे अधिक मेरिट गाजियाबाद व मेरठ में 139 गई है। आवेदन अधिक होने की वजह से मेरिट इतनी अधिक गई है कि 120 से कम अंक पाने वालों को मौका नहीं मिला है।
मेरिट देखने में छूटे पसीने
एससीईआरटी ने दावा किया था कि वेबसाइट
http://upbasiceduboard.gov.in
पर 12 बजे से मेरिट देखी जा सकेगी, लेकिन आवेदकों ने जब इसे खोलने का प्रयास किया तो उनके पसीने छूट गए। वेबससाइट शाम चार बजे के आसपास खुलनी शुरू हुई।
News Sabhaar : Amar Ujala (29.8.14)
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility
Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI
NAUKRI
News
UP 72825 Primary Teachers Merit List Declared check here at www.upbasiceduboard.gov.in
पुरुषों में सबसे कम 127 और महिलाओं में 119 गई मेरिट,
जिलेवार काउंसलिंग आज से
UP 72825 Primary Teachers Merit List Declared check here at www.upbasiceduboard.gov.in
लखनऊ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए मेरिट बृहस्पतिवार को ऑनलाइन कर दिया। मेरिट में आने वालों को काउंसलिंग के लिए सिर्फ एक ही जिले में मौका दिया गया है। काउंसलिंग प्रक्रिया लंबी चलने के आसार हैं। पुरुष कला वर्ग में सबसे कम मेरिट कासगंज, लखमीपुर व कौशांबी की 127 अंक और इसी वर्ग में महिला की सबसे कम मेरिट संतकबीर नगर में 119 अंक तक गई है। काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होकर रविवार तक चलेगी।
प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन नवंबर 2011 में लिए गए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षकों की भर्ती अब हो रही है। शिक्षक भर्ती के लिए मेरिट तो वैसे बुधवार को ही जारी कर दी गई थी, लेकिन ऑनलाइन बृहस्पतिवार को किया गया। मेरिट देखने के बाद लाखों आवेदकों के उम्मीदों पर पानी फिर गया है। आवेदन की संख्या अधिक होने की वजह से मेरिट इतनी अधिक गई है कि 120 से कम अंक पाने वालों को मौका नहीं मिला है। महिला कला वर्ग में सबसे अधिक मेरिट फतेहपुर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद व मेरठ में 137 गई है। इसी तरह पुरुष कला वर्ग में सबसे अधिक मेरिट गाजियाबाद व मेरठ में 139 गई है।
मेरिट देखने में छूटे पसीने
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए मेरिट देखने में आवेदकों को पसीने छूट गए। एससीईआरटी ने दावा किया था कि वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर 12 बजे से मेरिट देखी जा सकेगी, लेकिन आवेदकों ने जब इसे खोलने का प्रयास किया तो उनके पसीने छूट गए। वेबससाइट शाम चार बजे के आसपास खुलनी शुरू हुई। यही नहीं वेबसाइट रुक-रुक कर खुलने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।
प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग में सिर्फ एक जिले में मौका
News Sabhaar : अमर उजाला(29.8.14) UPTET 72825 Latest News In Hindi
जिलेवार काउंसलिंग आज से
UP 72825 Primary Teachers Merit List Declared check here at www.upbasiceduboard.gov.in
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility
Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI
NAUKRI
News
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET
, SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
लखनऊ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए मेरिट बृहस्पतिवार को ऑनलाइन कर दिया। मेरिट में आने वालों को काउंसलिंग के लिए सिर्फ एक ही जिले में मौका दिया गया है। काउंसलिंग प्रक्रिया लंबी चलने के आसार हैं। पुरुष कला वर्ग में सबसे कम मेरिट कासगंज, लखमीपुर व कौशांबी की 127 अंक और इसी वर्ग में महिला की सबसे कम मेरिट संतकबीर नगर में 119 अंक तक गई है। काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होकर रविवार तक चलेगी।
प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन नवंबर 2011 में लिए गए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षकों की भर्ती अब हो रही है। शिक्षक भर्ती के लिए मेरिट तो वैसे बुधवार को ही जारी कर दी गई थी, लेकिन ऑनलाइन बृहस्पतिवार को किया गया। मेरिट देखने के बाद लाखों आवेदकों के उम्मीदों पर पानी फिर गया है। आवेदन की संख्या अधिक होने की वजह से मेरिट इतनी अधिक गई है कि 120 से कम अंक पाने वालों को मौका नहीं मिला है। महिला कला वर्ग में सबसे अधिक मेरिट फतेहपुर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद व मेरठ में 137 गई है। इसी तरह पुरुष कला वर्ग में सबसे अधिक मेरिट गाजियाबाद व मेरठ में 139 गई है।
मेरिट देखने में छूटे पसीने
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए मेरिट देखने में आवेदकों को पसीने छूट गए। एससीईआरटी ने दावा किया था कि वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर 12 बजे से मेरिट देखी जा सकेगी, लेकिन आवेदकों ने जब इसे खोलने का प्रयास किया तो उनके पसीने छूट गए। वेबससाइट शाम चार बजे के आसपास खुलनी शुरू हुई। यही नहीं वेबसाइट रुक-रुक कर खुलने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।
प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग में सिर्फ एक जिले में मौका
News Sabhaar : अमर उजाला(29.8.14) UPTET 72825 Latest News In Hindi
Thursday, August 28, 2014
UPTET Topper ki Choices
UPTET Topper ki Choices
Note : Jin Logo Ka Naam District Kee Cut-off Mein Aa Raha Hai,
Counseling Ke Liye Unhee Ka Naam Show Ho Rahaa Hai,
Vivran Kuch Is Prakar Se Aa Raha Hai,
Merit Rank Counseling Ko Dekhne Ke Liye Link : http://upbasiceduboard.gov.in/Print.aspx
http://upbasiceduboard.gov.in
Name : SHRAVAN KUMAR JAISWAL
TET Marks : 141
प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011 काउंसलिंग
अभ्यर्थी का विवरण
**You Are Eligible for Counselling.**
1 टी० ई० टी० 2011 रोल नंबर: 16039486
2 कंट्रोल आईडी 3800067017 , 4600124462 , 3000091806 , 3500126966 , 3400183216 , 5500156629 , 1700019947 , 1600009465 , 3300176703 , 6300175104
3 कंप्यूटर आईडी 3839541 , 46055995 , 30000937 , 35005545 , 34170259 , 55102263 , 1700550 , 1600041 , 33163570 , 63145324
4 नाम SHRAVAN KUMAR JAISWAL
5 पिता का नाम ACHCHHE LAL JAISWAL
6 जन्मतिथि 11/11/1976
7 जाति वर्ग : OBC
8 टी० ई० टी० 2011 के प्राप्तांक 141
9 जनपद जहाँ की काउंसलिंग
औपबंधिक सूची में नाम है PRATAPGARH , MIRZAPUR , UNNAO , ALLAHABAD , LAKHIMPUR , KUSHINAGAR , KANPUR DEHAT , KANPUR NAGAR , HARDOI , GONDA
यह विवरण सिर्फ अभ्यर्थी के अवलोकनार्थ है। इसका काउंसलिंग में फाइनल चयन होने / न होने से आशय नही है ।
******************
प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011 काउंसलिंग
अभ्यर्थी का विवरण
अभ्यर्थी का विवरण
**You Are Eligible for Counselling.**
1
|
टी०
ई० टी० 2011 रोल नंबर:
|
17001998
|
2
|
कंट्रोल आईडी
|
3200026430 , 6900011888 ,
4000036514 , 3400025048 , 6800011888 , 6500022180 , 6300023868 , 5500021243 ,
3900002350 , 4100006692
|
3
|
कंप्यूटर आईडी
|
32194964 , 69005575 , 40000276 ,
34190364 , 68010306 , 6581420 , 63166042 , 55131522 , 3900291 , 4104197
|
4
|
नाम
|
ARTI MISHRA
|
5
|
पिता
का नाम
|
ASHOK MISHRA
|
6
|
जन्मतिथि
|
04/02/1988
|
7
|
जाति
वर्ग :
|
GENERAL
|
8
|
टी०
ई० टी० 2011 के प्राप्तांक
|
137
|
9
|
जनपद
जहाँ की काउंसलिंग
औपबंधिक सूची में नाम है |
SITAPUR , MAHOBA , LALITPUR ,
LAKHIMPUR , BANDA , BEHRAICH , GONDA , KUSHINAGAR , JHANSI , JALAUN
|
यह विवरण सिर्फ
अभ्यर्थी के अवलोकनार्थ है।
इसका काउंसलिंग में
फाइनल चयन होने
/ न होने से
आशय नही है
।
72825 Cut off Rank Displayed, District Wise Cut-off Merit Released
72825 Cut off Rank Displayed, District Wise Cut-off Merit Released
Official Website : http://upbasiceduboard.gov.in/ Par Apnee Rank Cut-off Details Dekh Sakte Hain,
Official Website Par Nimn Link Diye Gaye Hain, Jin Par Click Karke Janpad War Apnee Rank Dekh Sakte Hain :
प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ।
दूरभाष सं0/ फैक्स नं0:- 0522 2780385, 0522 2781125
Official Website Par Yeh Jarureee Jankaree Dee Gayee Hai :-
IMPORTANT NOTE :
• अभ्यर्थी किसी कठिनाई के निवारण के लिये सम्बन्धित जनपद के डायट एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क करें।
• अभ्यर्थी अपने आवेदित जनपद के सम्ब्न्धित श्रेणी के कट-आफ में होने के बावजूद औपबंधिक काउसंलिंग लिस्ट में न होने की स्थिति में सुसंगत अभिलेखों के साथ अपना प्रत्यावेदन दिनांक 31, अगस्त, 2014 की सांय 5:00 बजे तक डायट एवं बी0एस0ए0 को दे सकते है।
• काउंसलिंग हेतु औपबंधिक सूची जनपद में उपलब्ध सीटों के सापेक्ष विभिन्न आरक्षण श्रेणीवार अभ्यर्थी के टी0ई0टी0 2011 के प्राथमिक स्तर के प्राप्तांक के घटते क्रम में बनायी गयी है। प्राप्तांक समान होने की दशा में अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी गयी है। आयु भी समान होने की दशा में अंग्रेजी वर्णानुक्रमानुसार काउंसलिंग सूची तैयार की गयी है। इस आधार पर जनपद में उपलब्ध सीटों की संख्या के बराबर विभिन्न आरक्षण श्रेणीवार कट-आफ प्रदर्शित है।
***********************
Official Website : http://upbasiceduboard.gov.in/ Par Apnee Rank Cut-off Details Dekh Sakte Hain,
Official Website Par Nimn Link Diye Gaye Hain, Jin Par Click Karke Janpad War Apnee Rank Dekh Sakte Hain :
प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ।
दूरभाष सं0/ फैक्स नं0:- 0522 2780385, 0522 2781125
- औपबंधिक काउंसलिंग सूची में अभ्यर्थी अपनी स्थिति देखे
(जनपद में उपलब्ध सीटों के बराबर अभ्यर्थी बुलाये जा रहे हैं। ) - जनपद वार सीटों का कटऑफ देखें
- जनपद वार सीटों का विवरण देखें
- यह वेबसाइट SERVER 1, SERVER 2, SERVER 3 पर भी उपलब्ध है
Official Website Par Yeh Jarureee Jankaree Dee Gayee Hai :-
IMPORTANT NOTE :
• अभ्यर्थी किसी कठिनाई के निवारण के लिये सम्बन्धित जनपद के डायट एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क करें।
• अभ्यर्थी अपने आवेदित जनपद के सम्ब्न्धित श्रेणी के कट-आफ में होने के बावजूद औपबंधिक काउसंलिंग लिस्ट में न होने की स्थिति में सुसंगत अभिलेखों के साथ अपना प्रत्यावेदन दिनांक 31, अगस्त, 2014 की सांय 5:00 बजे तक डायट एवं बी0एस0ए0 को दे सकते है।
• काउंसलिंग हेतु औपबंधिक सूची जनपद में उपलब्ध सीटों के सापेक्ष विभिन्न आरक्षण श्रेणीवार अभ्यर्थी के टी0ई0टी0 2011 के प्राथमिक स्तर के प्राप्तांक के घटते क्रम में बनायी गयी है। प्राप्तांक समान होने की दशा में अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी गयी है। आयु भी समान होने की दशा में अंग्रेजी वर्णानुक्रमानुसार काउंसलिंग सूची तैयार की गयी है। इस आधार पर जनपद में उपलब्ध सीटों की संख्या के बराबर विभिन्न आरक्षण श्रेणीवार कट-आफ प्रदर्शित है।
***********************
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility
Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI
NAUKRI
News
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET
, SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
Subscribe to:
Posts (Atom)