भ्रष्टाचारी की हो बर्खास्तगी या फिर खतरनाक इलाकों में तैनाती
भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ने वालों को इनाम और समर्थन देना भी जरूरी है ,
और भ्रस्टाचार के भुक्त भोगियों को राहत देना भी जरूरी है
Meraa Poochna hai Ki Un Logo ko Reward Kyun Nahin Dete Jo Bhrstachar Ke Khilaaf Ladte Hain ??????????????????????
Jo Galat Punishment Bhugatte Hain
भ्रष्टाचारी की हो बर्खास्तगी या फिर खतरनाक इलाकों में तैनाती-
केरोसिन लाइसेंस नवीनीकरण में भ्रष्टाचार पर तल्ख टिप्पणी
सभी तरह की लाइसेंसिंग प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का आदेश
सतर्कता निदेशक को दिए जांच कराने के निर्देश
अदालत ने कहा, ‘321 ईसा पूर्व कौटिल्य ने जो कहा था वह देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में आज भी प्रासंगिक है। कौटिल्य के मुताबिक सरकारी कर्मी या तो सरकार से धोखाधड़ी कर या फिर जनता का उत्पीड़न कर माल काटते हैं। ऐसे सरकारी कर्मियों को या तो बर्खास्त किया जाना चाहिए या फिर उन्हें खतरनाक इलाकों में तैनात करना चाहिए। गलती सबसे होती है लेकिन सिर्फ दंड के भय से लोग कानून का पालन करते हैं। भ्रष्टाचार ने जिस तरह जड़ें जमा रखी हैं, उसे देखते हुए अब वक्त आ गया है जब सरकार ऐसी नीति बनाए, जिससे भ्रष्टों से निपटा जा सके।’