72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET पहली मेरिट हाई, अब दूसरी का इंतजार
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility
Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI
NAUKRI
News
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET
, SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
इलाहाबाद : लंबी कवायद, बड़ी-बड़ी तैयारियां, लेकिन परिणाम बेनतीजा। यह हाल है परिषदीय विद्यालयों के लिए 72825 शिक्षकों की भर्ती का। सुप्रीम कोर्ट का डंडा पड़ने के बाद आरंभ हुई काउंसिलिंग की मेरिट अधिक होने के चलते हर जिले में 80 से 90 प्रतिशत सीटें खाली रह गई हैं। इसके चलते अभ्यर्थियों को अब दूसरी काउंसिलिंग का इंतजार है कि उसमें मेरिट कम रहेगी तो वे आसानी से शामिल हो जाएंगे। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के लिए 29329 गणित-विज्ञान के सहायक अध्यापक पद की काउंसिलिंग होने से काफी संख्या में अभ्यर्थी चाहकर भी उसमें शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि उनके मूल प्रमाणपत्र पहले ही जमा हो गए थे।
गौरतलब है कि 30 नवंबर 2011 को टीईटी मेरिट के आधार पर 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकला। लेकिन सत्ता परिवर्तन होने पर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने 15वां व 16वां संशोधन करके पांच दिसंबर 2012 को शैक्षणिक मेरिट के आधार पर भर्ती करने का नया विज्ञापन निकाला। इसमें 30 से 40 हजार रुपये खर्च करके प्रदेशभर से पौने दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसकी काउंसिलिंग चार फरवरी 2013 को शुरू हो गई, जिसमें दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। इसी दिन हाईकोर्ट ने भर्ती पर रोक लगा दी। कुछ अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट गए, जहां से पहले निकले विज्ञापन के आधार पर भर्ती करने का निर्णय हुआ। कोर्ट की फटकार लगने के बाद सरकार ने 29 से 31 अगस्त तक प्रदेशभर में काउंसिलिंग कराई। लेकिन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा काउंसिलिंग के लिए जिलेवार जारी की गई कटऑफ मेरिट काफी हाई रही। इसके चलते मात्र दस से 20 प्रतिशत सीटें ही भर पाईं। इलाहाबाद में 1502 में मात्र 149 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई है। अब अभ्यर्थियों को दूसरी काउंसिलिंग का इंतजार है। इलाहाबाद के डायट प्राचार्य विनोद कृष्ण का कहना है कि पहले दौर की काउंसिलिंग नियमानुसार पूरी हुई है, आगे जैसा निर्देश मिलेगा हम उसका पालन करेंगे।
-------------
पहली काउंसिलिंग में इलाहाबाद की कटआफ मेरिट
-सामान्य महिला कला- 127
-एससी महिला कला- 114
-एसटी महिला कला- 104
-ओबीसी महिला कला- 122
-सामान्य महिला विज्ञान- 129
-एससी महिला विज्ञान- 116
-एसटी महिला विज्ञान- 103
-ओबीसी महिला विज्ञान- 125
-महिला पीएच- 110
-महिला पीएच-6 109
-महिला चलनक्रिया- 124
-महिला स्वतंत्रता सं. सेनानी-115
-पुरुष सामान्य कला- 131
-पुरुष एससी कला- 123
-पुरुष एसटी कला- 116
-पुरुष ओबीसी कला- 129
-पुरुष सामान्य विज्ञान- 131
-पुरुष एससी विज्ञान- 121
-पुरुष एसटी विज्ञान- 114
-पुरुष ओबीसी विज्ञान- 128
-पुरुष पीएच-5 124
-पुरुष पीएच-6 119
-पुरुष पीएच-7 128
-पुरुष डीएफएफ-8 122
-पुरुष पूर्व सैनिक- 118
News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Mon, 01 Sep 2014 07:57 PM (IST) | Updated Date:Mon, 01 Sep 2014 07:57 PM (IST))