/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, September 1, 2014

CGTET टीईटी की परीक्षा में ढाई सौ अभ्यर्थी आए ही नहीं

CGTET  टीईटी की परीक्षा में ढाई सौ अभ्यर्थी आए ही नहीं

 
प्रश्नपत्र आसान होने की वजह से कई के चेहरे िखले दिखाई दिए। 
 RajnandGaon
शहरके 10 केंद्रों में रविवार को टीईटी की परीक्षा हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। इसमें 250 अभ्यर्थी परीक्षा से नदारद रहे। वहीं परीक्षार्थियों ने बताया कि दोनों ही पालियों में सरल प्रश्न ही पूछे गए थे, इसमें कहीं कोई मुकिलों वाले सवाल नहीं थे। इसमें परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे भी खिले दिखे



सुबह 9.15 बजे प्रायमरी वाले और दोपहर 2 बजे मिडिल वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई। इसमें पहली पाली में हिंदी, अंग्रेजी, बाल मनोविज्ञान, सामान्य ज्ञान और छत्तीसगढ़ से संबंधित प्रश्न पूछे गए। जबकि दूसरी पाली में विषयानुसार प्रश्न पूछे गए, इसमें कला और विज्ञान के संबंधित प्रश्न अधिक थे। अभ्यर्थी संदीप कुमार जिन्होंने दोनों ही पालियों की परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि प्रश्न कोई भी ज्यादा कठिन नहीं थे। सिलेबस के हिसाब से ही प्रश्न आए थे। इसी तरह संवेद मिश्रा ने कहा कि उन्होंने पहली पाली में परीक्षा दी, उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न उन्हें थोड़े कठिन लगे। उन्होंने कहा वैसे देखा जाए जो औसतन पेपर सरल ही था।

इनकेंद्रों में हुई टीईटी की परीक्षा: शहरके 10 कंद्रों में टीईटी की परीक्षा हुई। इनमें दिग्विजय कॉलेज, कमला कालेज, ठाकुर प्यारेलाल स्कूल, महारानी स्कूल, साइंस कॉलेज, गुरुनानक स्कूल, गायत्री स्कूल, सर्वेश्वरदास स्कूल, स्टेट स्कूल और बल्देव प्रसाद स्कूल शामिल हैं।


Chattisgarh TET - CGTET  Teacher Eligibility News


मिली जानकारी के अनुसार टीईटी की परीक्षा में 4323 अभ्यर्थी शामिल होने थे। उनके स्थान पर रविवार को 4070 ही शामिल हुए। 253 अभ्यर्थी परीक्षा देेने ही नहीं पहुंचे। सबसे अधिक अनुपस्थि 47 बल्देव प्रसाद स्कूल में रहे। इसके अलावा सबसे अधिक 474 परीक्षार्थियों ने दिग्विजय महाविद्यालय में यह परीक्षा दी।

News Sabhaar : Bhaskar News Network | Sep 01, 2014, 02:35AM IST
******************************************************

टीईटी में शिक्षकों ने भी परखा ज्ञान


नान डीएड-बीएड को मौका नहीं मिला

डीएड बीएड अप्रशिक्षितों को मौका नहीं दिए जाने से टीईटी में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम रही। इसके पहले आयोजित टीईटी में जिले में हजारों परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसके चलते जिला मुख्यालय के विभिन्न स्कूल, कॉलेजों के अलावा बचेली, किरंदुल ब्लॉक मुख्यालयों में भी परीक्षा केंद्र बनाने की नौबत आई थी।

शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन रविवार को जिला मुख्यालय के शासकीय दंतेश्वरी पीजी कॉलेज में हुआ।

भास्करन्यूज | दंतेवाड़ा

दोपालियों में आयोजित परीक्षा के लिए जिले भर से शिक्षक और डीएड-बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी पहुंचे। सुबह की पाली में सवा 9 बजे से सवा 11 बजे तक प्रायमरी स्तर के लिए परीक्षा ली गई। इसमें 442 में से 404 अभ्यर्थी उपस्थित और 38 अनुपस्थित थे। दोपहर की पाली में 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक हुई परीक्षा में 334 में से 307 अभ्यर्थियों ने पर्चा दिया, जबकि 27 अनुपस्थित थे।

नकलचियोंपर नजर : नकलरोकने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे। नोडल अफसर अपर कलेक्टर एसआर साहू पूरे समय परिसर में मौजूद थै। एसडीएम शिवकुमार तिवारी के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल ने भी केंद्र का निरीक्षण किया

 News Sabhaar : Bhaskar News Network | Sep 01, 2014, 02:00AM IST

45 comments:

  1. Good Morning Bhaiyo ******breaking news*****
    sitapur me 6000 pado k sapeksh pahli cnslng me5598 logo ko call kia gaya teeno din milakar.
    1st day 1246
    2nd day 1921
    3rd day 2431
    total 5598.
    baki k 402pad kaha gaye.
    ye maine aj teenodin k paper utha k check kia.amar ujala k anusar.
    ap log bhi apne apne jile me pahli cnslng me bulaye jane wale cndidate ki kul sankhya check kare.
    aur iska karan btane ka kast kare.

    ReplyDelete
  2. टेट मोर्चे के मालिकाना लोगों को नसीहत !!!!!!!!!!!!
    ये लड़ाई नियमों की थी तो अब नियमों की अनदेखी क्यों ???
    मेरे चयन में अगर कोई खामी है तो आप मात्र मुझे इस बेस पर इन नहीं करा सकते हैं की मैंने आपका सहयोग किया या आपके साथ रहा और न ही मुझसे कोई हक़ है इस भर्ती में रुकने का क्यूंकि गलती मेरी थी तो नियम कायदे कानून जो मेरे लिए हैं वही सभी के लिए हैं |

    ReplyDelete
  3. उठो जागो और जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए रुको मत !!!!!!!!!!!!!!!!

    >>>>>> अमर उजाला (जौनपुर समाचार) <<<<<<

    टीईटी संघर्ष मोर्चा जौनपुर के सदस्यों ने जनसूचना अधिकार कानून को हथियार बनाया है। कुशीनगर में काउंसिलिंग के दौरान टीईटी की फर्जी मार्कशीट पाए जाने पर मोर्चा ने यह कदम उठाया है। रविवार को पहले चक्र की काउंसिलिंग पूरी होते ही आरटीआई के तहत यह सूचना मांग ली गई है कि इसमें कितने अभ्यर्थी शामिल हुए और उनके टीईटी के अंकपत्रों को जांचने के लिए कौन सा तरीका अपनाया गया। अभ्यर्थियों की टीईटी के अंकपत्रों की छाया प्रति भी मांगी गई है।
    मोर्चा के जिलाध्यक्ष शशांक सिंह ने बताया कि उन्होंने काउंसिलिंग पूरी होने के बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य से पांच बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी हैं। 29, 30 और 31 अगस्त को कुल कितने अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराया, सभी के टीईटी मार्कशीट की छाया प्रति, टीईटी मार्कशीट के सत्यापन का जरिया क्या था समेत पांच बिंदुओं पर सूचना मांगी गई है। संतोष प्रजापति एवं शशांक सिंह ने कहा जनसूचना अधिकार कानून के माध्यम से न सिर्फ फर्जी अभ्यर्थियों को रोका जाएगा बल्कि टीईटी संघर्ष मोर्चा खुद उन पर प्राथमिकी दर्ज कराएगा। बैठक में बनाई गई इस रणनीत के दौरान नारायण यादव, अरुण पाठक, सत्यकाम त्रिपाठी, राजेश सोनी, संतोष चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।

    ReplyDelete
  4. Ministry of Human Resource Development04-March, 2008 16:51 IST
    Revised Norms for Admission in B.ED. Colleges
    LOK SABHA

    The National Council for Teacher Education (NCTE) has, vide NCTE (Recognition Norms & Procedure) Regulations, 2007 notified on 10 December, 2007, revised the norms for admission of students to B.Ed. programme and qualification for appointment of academic staff in colleges imparting such programmes. The norms, inter alia, provide that candidates with at least 45% marks, either in the Bachelor’s Degree and/or in the Master’s degree or any other qualification equivalent thereto, are eligible for admission to the programme. The norms relating to qualification for post of Principal and other teaching faculty have also been revised under the said Regulation.

    ReplyDelete
  5. The Norms and Standards for B.Ed. Courses notified on 18.11.2002 alongwith the Regulations, 2002 prescribed 45% as the minimum marks in Bachelor / Master degree for admission to B.Ed. Course. This was subsequently raised to 50% in the Norms and Standards for B..Ed. Course notified on 21.07.2006. Due to references received from several states for lowering the minimum marks to 45% and restoring it to the norms of 2002, the Norms notified by NCTE in 2007 have restored the position stipulated in 2002.

    ReplyDelete
  6. Acute shortage of candidates with Ph.Ds in Education discipline and insufficient number of candidates having Masters’ degree with M.Ed, led to a large number of vacancies at various level in B.Ed. Colleges. In view of various suggestions received for lowering of basic qualifications for Principals, the norms and qualification requirement were relaxed to allow persons holding Master’s Degree with B.Ed. (55% marks) for appointment as lecturer in B.Ed. Colleges.

    ReplyDelete
  7. The NCTE continuously strives to ensure adherence to its Regulations, norms and standards by the various teacher training institutions, so as to maintain the desired quality in such institutions. In this direction, the Regulation of 2007 has stipulated that institutions running secondary level teacher training programmes like B.Ed. and B.P.Ed., would have to obtain accreditation from the National Assessment and Accreditation Council (NAAC) with a ‘letter grade B’ developed by NAAC before seeking additional intake in these programmes.

    This information was given by the Minister of State for Human Resource Development Shri M.A.A. Fatmi in a written reply in Lok Sabha.

    ReplyDelete
  8. >>>>> 72825 शिक्षक भर्ती अपडेट <<<<<
    ...........( निरहुआ लाया लखनऊ से खबर ).........

    आज दिनाँक 01/09/2014 को टेट मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक SCERT ग्राउंड में आहूत की गई थी जिसमे लगभग 150-200 टेट बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रथम चरण की काउंसलिंग के दौरान आने वाली समस्याओं एवं भविष्य की रणनीति को लेकर मोर्चा प्रतिनिधि दो बार SCERT नशक श्री (?) सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर जी से मिले,,,पहली वार्ता दिन में करीब 11 बजे हुई (इसमें एस.के.पाठक अनुपस्थित थे) और दूसरे चक्र की वार्ता दोपहर करीब 2 बजे के आस-पास हुई (जिसमें एस.के. पाठक शामिल थे),,,मोर्चा प्रतिनिधि के तौर पर अवनीश यादव जी, राकेश यादव जी एवं गनेश दीक्षित जी ने सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर जी के सामने कुछ बिन्दुओं पर स्पष्टीकरण माँगते हुए अपनी माँग रखी,,,जिसका सारांश निम्न है

    ReplyDelete
  9. 1) वर्तमान समय में सबसे विवादित मुद्दे, यानी स्नातक 45% अथवा 50% प्रकरण पर मोर्चा प्रतिनिधियों द्वारा सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुत किये जाने के बाद सर्वेन्द्र विक्रम ने इसे अपनी निजी डायरी में नोट कर लिया और हमारे प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि इस सन्दर्भ में 2-3 दिनों के भीतर ही सभी डायटों को दिशानिर्देश जारी कर दिए जायेंगे,,अर्थात 45% सामान्य और 40% अन्य वर्ग इस चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे ( जय हो )।

    2) दूसरी काउंसलिंग से पहले जिलेवार अभ्यर्थियों की रैंक जारी करने के मामले में सर्वेन्द्र विक्रम ने कहा की वे NIC के अधिकारियों के साथ वार्ता/बैठक करके इस सन्दर्भ में प्रयास करेंगे और जहाँ तक उम्मीद है, दूसरी काउंसलिंग से पहले जिलेवार रैंक जारी कर दी जायेगी (सावधान ! कहीं फिर से लोलीपोप तो नहीं ?)

    ReplyDelete
  10. 3) फर्जीवाड़े का प्रश्न उठाते ही सर्वेन्द्र विक्रम जी के 'पेंदे' में आग लग गई, कुर्सी से लगभग उछलते हुए उन्होंने कहा की इस चयन प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा नहीं हो सकता क्योंकि मूल CD से मिलान करके ही काउंसलिंग लिस्ट जारी की गई है,,यदि डायट स्तर पर कोई धाँधली संभव हो भी गई तो भी फिल्ट्रेशन में वह बाहर कर दिया जाएगा ( फिर से लोलीपोप ?)

    4) कुछ शिक्षामित्रों को अनारक्षित वर्ग में होने के बावजूद 90 अंक से कम प्राप्तांक पर काउंसलिंग के लिए बुलाये जाने के सन्दर्भ में सर्वेन्द्र विक्रम जी ने सकपकाते हुए बताया की इसे संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही की जायेगी ( हा हा हा हा )

    5) प्रोफेशनल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कला वर्ग में शामिल किये जाने के मुद्दे पर उन्होंने स्पष्ट किया की जाँच के पश्चात इन्हें विज्ञान वर्ग में ही चुना जाएगा (कला वर्ग वाले मिठाई तो बाँट दो यार )

    6) अगली काउंसलिंग में 10 गुना अभ्यर्थी (काउंसलिंग है की भण्डारा) बुलाये जाने की माँग पर सर्वेन्द्र विक्रम जी ने इस बारे में गहनता से विचार करने का आश्वासन दिया ( ई ससुरा बस आश्वासन ही देगा )

    ReplyDelete
  11. 7) स्नातकोत्तर के अंको के आधार पर बी.एड. करने वाले अभ्यर्थियों को इस चयन प्रक्रिया में शामिल होने की माँग पर उन्होंने सहमती जताई है किन्तु दूरस्थ शिक्षा मामले पर विचार हेतु समय माँग लिया और कहा की इस मुद्दे पर सचिव से मशविरा करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

    8) अगली काउंसलिंग लगभग 10-12 दिनों के पश्चात होगी और सबकुछ ठीक ठाक निपटा तो सितम्बर माह में ही दो काउंसलिंग और होंगीं (ससुरी काउंसलिंग है की राजधानी एक्सप्रेस)
    .
    कुल मिलाकर आज का ड्रामा सफल रहा,,हमारे टेट योद्धाओं ने अपना कर्म किया और सरकारी अधिकारियों ने अपना वही घिसा-पिटा राग अलापा। खैर हम इससे ज्यादा कर भी क्या सकते हैं ? जो संभव है हम उसे करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और भर्ती प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करवाकर ही दम लेंगे।
    तो बोलो जय टेट-जय हिन्द।।

    ReplyDelete
  12. मोर्चा के लोग अवमानना के बारे में क्या सोच रहे हैं सोच भी रहे हैं या नहीं । एक बात तो स्पष्ट है की अगर यह सरकार किसी से डरती है तो सिर्फ अवमानना से जो की यह कर चुकी है । हम क्यूं डर रहे हैं अवमानना की कार्रवाही आगे बढाने से ।

    ReplyDelete
  13. NEWS UPDATE BY JHANSI
    ===============
    ==========
    1. supreem court ke judge aur
    72825 case se jude shri
    nayayemurti hl dattu SIR 27
    sep. Ko banege chief justice of
    india
    news by india tv 9 to 10 pm
    today
    2. Kal ferji markseat pakdi gaye.
    To dosto sirf ek ya do bani ho
    esa n hoga. Unki sankhya jada
    se jada hogi. Phir apki job ka
    kya hoga.
    phir kah raha ek jut raho, apni
    jila team ka sath do, or diet jate
    raho.
    nahi to job bhol jao

    ReplyDelete
  14. पहली मेरिट हाई, अब दूसरी का इंतजार

    जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : लंबी कवायद, बड़ी-बड़ी तैयारियां, लेकिन परिणाम बेनतीजा। यह हाल है परिषदीय विद्यालयों के लिए 72825 शिक्षकों की भर्ती का। सुप्रीम कोर्ट का डंडा पड़ने के बाद आरंभ हुई काउंसिलिंग की मेरिट अधिक होने के चलते हर जिले में 80 से 90 प्रतिशत सीटें खाली रह गई हैं। इसके चलते अभ्यर्थियों को अब दूसरी काउंसिलिंग का इंतजार है कि उसमें मेरिट कम रहेगी तो वे आसानी से शामिल हो जाएंगे। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के लिए 29329 गणित-विज्ञान के सहायक अध्यापक पद की काउंसिलिंग होने से काफी संख्या में अभ्यर्थी चाहकर भी उसमें शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि उनके मूल प्रमाणपत्र पहले ही जमा हो गए थे।

    ReplyDelete
  15. Jnr update

    Professional matter case order
    ******************************
    -प्रोफेश्नल मैटर पर गठित हाई लेवल कमेटी 3 सितम्बर को बैठक करने वाली है।
    -इस मैटर पर अगली सुनवाई 8 sep को होगी।
    HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

    ?Court No. - 1

    Case :- WRIT - A No. - 39466 of 2014

    Petitioner :- Satyendra Kumar Singh And 4 Others
    Respondent :- State Of U.P. Thru Secy. And 3 Others
    Counsel for Petitioner :- Shailendra,Vibhu Sinha
    Counsel for Respondent :- C.S.C.,Abhishek Srivastava,Ashok Kumar Yadav,R.P. Shukla

    Hon'ble Pradeep Kumar Singh Baghel,J.
    Learned Counsel for the respondents has produced the instructions dated 01 September 2014 wherein it is mentioned that an important meeting is scheduled to be held on 03 September 2014 by the State Council of Educational Research and Training (SCERT). Accordingly, a prayer has been made to adjourn the matter for the day to apprise the Court about the decision taken in the meeting.
    Prayer for adjournment is allowed.
    Put up this case on 08 September 2014.
    Order Date :- 1.9.2014

    ReplyDelete
  16. 02 Sep 2014 News at a glance...

    1. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक की भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए डायटों से पहले चरण की काउंसलिंग में शामिल होने वालों और रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है।

    2. स्नातक में 45 प्रतिशत या कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों ने सोमवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह से मुलाकात कर खुद को काउंसिलिंग में शामिल करने की मांग की।

    3. उधर, स्नातक में 45 फीसदी अंक वालों और दूरस्थ शिक्षा से बीएड करने वालों को शामिल करने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है। (अमर उजाला)

    4. हिंदुस्तान अखबार के अनुसार स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने के बाद ही दूसरी काउन्सलिन्ग शुरू होने मे लगभग 20 दिनो का समय लग सकता है ।

    ReplyDelete
  17. 5. दूसरी काउन्सलिन्ग की अभी कोई तारीख निश्चित नहीं, अभ्यर्थियो की समस्याओ के निवारण हेतु प्रत्येक डाइट पर बनेगी हेल्प डेस्क - SCERT निदेशक

    6. सुप्रीम कोर्ट का डंडा पड़ने के बाद आरंभ हुई काउंसिलिंग की मेरिट अधिक होने के चलते हर जिले में 80 से 90 प्रतिशत सीटें खाली रह गई हैं। इसके चलते अभ्यर्थियों को अब दूसरी काउंसिलिंग का इंतजार है कि उसमें मेरिट कम रहेगी तो वे आसानी से शामिल हो जाएंगे। (दैनिक जागरण)

    7. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने का ब्यौरा पिछले दिनों जिलेवार एकत्र कराने के साथ शासन को भेजा है। इसके मुताबिक फिलहाल शिक्षक और प्रधानाचार्य के 10,279 पद रिक्त हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय चाहता है कि रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाए, ताकि पढ़ाई का स्तर सुधारा जा सके। (अमर उजाला)

    ReplyDelete
  18. 8. बीटीसी बैच 2013 का हाल, अभ्यर्थियों का अभाव, 10600 सीटें भरने के लिए अभ्यर्थियों को तीसरी सूची का इंतजार, तीसरी मेरिट लिस्ट की राह देखी जा रही है, जो इसी माह जारी होने की उम्मीद है। (दैनिक जागरण)

    9. हरदोई व कासगंज मे बीटीसी 2011 बैच के प्रशिक्षार्थियों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में नारेबाजी की और सीएम के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपकर चेतावनी दी कि यदि इस माह के प्रथम सप्ताह में भर्ती शासनादेश न जारी हुआ, तो अनशन किया जाएगा।

    ReplyDelete
  19. Rajesh ji apko counselling ki badhai. Sir kya next counselling me saharanpur ya rampur me merit 110 jane k chance h. Mene yha se bhara hai. Aur mai female obc science candidte hu. Apko kafi anubhav hai plz mjhe guide kijiye mjhe bhut tension h ki mera number aayega ya nh. Mene saharanpur. Rampur. Mzn. Shamli. Amroha. Meerut. Noida. Gzb me hi apply kia h bus. Plzzzzz guide me rajesh ji

    ReplyDelete
  20. JRT pe jo stay laga hai wo promotion k matter pr laga hai,, jo ki aane wale samay me hath jayga. pr ye koi nhi bata sakta ki stay kb hatega is liye stay hatne ka wait to krna hi padega. iske alawa bhi kuch aur writs file ki gayi hain jin par sunwai puri nhi hui hai... jahan tak hai ki bharti kahin radd to nhi ho jaygi to ye to main surely nhi keh sakta kyunki ye mera kary kshetra nhi par jaisa ki sab jante hain ye majuda govt ki bharti hai to iska radd hona mujhe to jaasan nhi lagta halaki govt ne is bharti me kai baatein clr nahi ki...baki apko jrt aur prt me choose khud hi krna hoga,,, apni family ki rai len ... all the best

    ReplyDelete
  21. Deepika ji mai kewal apko aashwashan hi de sakta hu confirmation nahi mera anumaan hai ki aapka selection awashya hoga but 3 or 4 counsling ka wait karna padega. Jaisa ki SCERT dwara kaha gaya hai agar woh reserve category mein 10 guna bulate hai to 2 counsling mein bhi aapko call kiya ja sakta hai.

    ReplyDelete
  22. >45 फीसदी वालों को नहीं माना पात्र
    >प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती: एससीईआरटी निदेशक के आदेश के बावजूद डायट प्राचार्यों की मनमानी से अभ्यर्थी भटके
    अमर उजाला ब्यूरो
    लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में पहले चरण की काउंसलिंग रविवार को समाप्त हो गई। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह के आदेश के बाद भी डायट प्राचार्यों ने खूब मनमानी की। स्थिति यह रही कि स्नातक में 45 फीसदी अंक वालों को कहीं काउंसलिंग में शामिल किया गया तो कहीं लौटा दिया गया। छोटी-छोटी जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को भटकना पड़ा। गैर जरूरी कागजात के लिए इतना दौड़ाया गया कि उनके पसीने छूट गए।
    एससीईआरटी ने 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए पहले चरण में तीन दिन 29, 30 व 31 अगस्त को काउंसलिंग कार्यक्रम तय किया था। एससीईआरटी ने जो कार्यक्रम जारी किया था उससे अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में किसी तरह की दिक्कतें न आती, लेकिन डायट प्राचार्यों ने या तो इससे जुड़े आदेश को पढ़ा नहीं या फिर उसकी अनदेखी कर दी। एससीईआरटी से जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि 27 सितंबर 2011 को जारी शासनादेश संख्या 3176 में दी गई व्यवस्था के आधार पर आवेदकों को पात्र मानते हुए काउंसलिंग की जाएगी। इसके बाद भी डायट प्राचार्यों ने इसका पालन नहीं किया। स्थिति यह रही कि कई जिलों में 45 फीसदी अंकों में स्नातक उत्तीर्ण करने वालों को काउंसलिंग में शामिल किया गया तो कई जिलों में ऐसे अभ्यर्थियों को वापस कर दिया गया।

    >कहीं हुई काउंसलिंग तो कहीं लौटाए गए
    डायट प्राचार्यों की मनमानी के खिलाफ 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक के अभ्यर्थी एससीईआरटी का घेराव करने की तैयारी में हैं। हरेंद्र मौर्या, शशि भूषण आदि कुछ अभ्यर्थियों ने कहा है कि 27 सितंबर 2011 को जारी शासनादेश में स्पष्ट व्यवस्था दी गई है कि 45 फीसदी अंक में स्नातक पास वाले शिक्षक भर्ती के पात्र होंगे। इसके बाद भी डायट प्राचार्य मनमानी पर उतारू हैं। इससे तो बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मंशा साफ नहीं लग रही है। सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। इसके बाद भी अधिकारी इसे लटकाने पर उतारू हैं। इसलिए अभ्यर्थी जल्द ही एससीईआरटी का घेराव करेंगे।

    ReplyDelete
  23. >खामिया दूर होने पर ही अगली काउन्सलिन्ग...
    >पहली काउन्सलिन्ग मे सिर्फ 10% ने ही काउन्सलिन्ग कारवाई...
    >सामान्य वर्ग 50% से कम अंक वाले स्नातको व IGNOU/RAJSHREE से बी.एड. करने वालों के लिए जारी होंगे स्पष्ट दिशा निर्देश...
    (Hindustan Lucknow)

    ReplyDelete
  24. Junior 29334 News...
    >गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती में 15 गुना अभ्यर्थी चौथी काउंसलिंग में बुलाए जाएंगे
    >जैसे ही ब्यौरा मिलेगा काउंसलिंग का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा।
    >बेसिक शिक्षा परिषद ने जिलेवार रिक्तियों का मांगा ब्यौरा

    अमर उजाला ब्यूरो
    लखनऊ। उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथे चरण के काउंसलिंग की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने जिलेवार रिक्तियों का पूरा ब्यौरा मांगा है। ब्यौरा मिलने के बाद चौथे चरण की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। जानकारों की मानें तो इस बार 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाए जाने की योजना है। तीसरे चरण में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।जानकारों के अनुसार तीसरे चरण की काउंसलिंग में भी पद के अनुरूप अभ्यर्थी नहीं पहुंचे। इसलिए चौथे चरण की काउंसलिंग में 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने की योजना है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में जिलेवार रिक्तियों का ब्यौरा मांगा है।

    ReplyDelete
  25. प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी का आरोप
    Updated @ 5:30 AM ISTसिद्धार्थनगर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को डीएम को ज्ञापन देकर प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में धांधली का आरोप लगाया। इसमें जिले मेें अब तक हुई भर्ती की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई।
    ज्ञापन में जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय ने बताया है कि जिन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग डायट में हुई है, उनका सूची में नाम ही चस्पा नहीं था। इसमें डायट के एक वरिष्ठ लिपिक और बीएसए का खेल है। अगर ऐसा नहीं होता तो 30 सितंबर को शाम पांच बजे के बाद काउंसिलिंग नहीं कराई जाती। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को सुबह नौ बजे से ही एक दर्जन महिला अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए आई थीं। जबकि इस दिन केवल पुरुषअभ्यर्थियों को ही बुलाया गया था। जब हम लोगों ने इस मामले में पूछताछ करने की कोशिश की तो महिला अभ्यर्थी तत्काल वहां से चली गईं। उन्हाेंने बताया कि संघ ने मांग की है कि तीन दिनों तक भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थियों के नाम, टीईटी अनुक्रमांक और अंक की सूची डायट पर चस्पा की जाए। 31 अगस्त को 16 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई तो संख्या 20 कैसे हो गई, इसकी जांच कराई जाए। संदिग्ध भूमिका वाले डायट कर्मचारियों को काउंसिलिंग प्रक्रिया से हटाया जाए। साथ ही फर्जी अभ्यर्थी पर तुरंत कार्रवाई की जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा।
    ज्ञापन देने के दौरान शैलेश कुमार उपाध्याय, रवींद्र राय, चंद्रशेखर पांडेय, रजनीश श्रीवास्तव, संतोष पांडेय, अंजनी झा, आलोक कुमार और दीपक मिश्र आदि मौजूद रहे।

    ReplyDelete
  26. Jab B.ed me 45% gen or 40% sc , obc ko b.ed or tet karaya hai to unko teachar banne se kiyo roka ja raha hai or jab merit tet ki hai to b.ed or b.a se koi matlab nahi hona chahiye yadi gov.inko teachar nahi banaygi to kya Docter banaygi ye baat puchi jaye gov.se

    ReplyDelete
  27. सेवा मे
    श्रीमान बेसिक शिक्षा अधिकारी
    मुजफ्फरनगर

    विषय- सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत आवेदक आपसे निम्नलिखित सूचनाओ की प्राप्ति हेतु आवेदन करता है-

    1- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती अन्तर्गत "--------" जिले मे कुल कितनी सीटे थी?
    2- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती के अन्तर्गत प्रथम चरण की काउन्सलिन्ग के लिये कितने अभ्यर्थियो की सूची जारी की गयी?
    3- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती के अन्तर्गत प्रथम चरण की काउन्सलिन्ग मे कुल कितने अभ्यर्थियो ने काउन्सलिन्ग कराई? उनकी वर्गवार संख्या बतायें।
    4- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती के अन्तर्गत प्रथम चरण की काउन्सलिन्ग के लिये जारी सूची मे से कितने अभ्यर्थियो ने काउन्सलिन्ग नही करायी? उनकी वर्गवार संख्या बतायें।
    5- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती के अन्तर्गत प्रथम चरण की काउन्सलिन्ग के पश्चात कुल कितनी सीटें वर्गवार रिक्त बची? उनकी वर्गवार संख्या बतायें।
    6- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती के अन्तर्गत प्रथम चरण की काउन्सलिन्ग मे कितने अभ्यर्थियो ने औपबन्धिक काउन्सलिन्ग कराई? उनकी वर्गवार संख्या बतायें।
    7- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती के अन्तर्गत प्रथम चरण की काउन्सलिन्ग मे काउन्सलिग कराने वाले अभ्यर्थियो की सूचना निम्न सारणी प्रारूप पर उपलब्ध कराने की क्रपा करे।
    अभ्यर्थी का नाम पिता का नाम जन्म तिथि पूरा पता वर्ग/जाति विशेष आरक्षण वर्ग टी0ई0टी0 2011 का अनुक्रमांक टी0ई0टी0 2011 का प्राप्तांक काउन्सलिन्ग सूची मे क्रमांक क्या औपबन्धिक काउन्सलिन्ग है हाँ / नहीं
    उक्त सूचना हेतु निर्धारित सूचना शुल्क 10/- का पोस्टल आर्डर (संख्या- ) एतदसह संलग्न है।

    ReplyDelete
  28. कपिल देव यादव की याचिका पर खंडपीठ इलाहाबाद उच्च न्यायलय में सुनवाई नहीं होगी अब |
    १४/०८/२०१४ की सभी फाइल्स सुप्रीम कोर्ट भेजी गयी जहाँ वे तब उठेंगी जब कंटेम्प्ट पर सुनवाई होगी |
    आपके नेता ४५-५०% में फंसे हुए हैं |
    लगे रहने दो हम आपके साथ हैं |
    अपना चयन सुरक्षित करिये अवैधता हटाइये
    ये लड़ाई नियमों की थी नियमों पर आइये

    ReplyDelete
  29. akhilesh yadv ke 72825 namk natak ka pahala ank samapt ho gaya
    ab dosre ank me kya kuchh hone vala hai ye janane se jyada utsukata yh jananee me hai ki
    72825 natak hai kitne anko ka ???

    ReplyDelete
  30. फर्जीवाडा से बचे क्योकि >
    1)सभी जिलो का प्रत्यावेदन
    डाटा सभी लोगो के पास है
    2)TET मेँ केवल 1 से 5 नम्बर
    बढे है ज्यादा नहीँ अधिक
    बढने पर प्रब्लम
    हो जायगी 3)आप
    का पूरा बायो डाटा RTI
    दवारा पता किया जा सकता है
    4)मोर्चा के
    कार्यकर्ता डायटो पर गिद्द
    की तरह नजर गडाये खडे है

    ReplyDelete
  31. बेचारे बेरोज़गार का प्रणाम
    मानव स्वभाव ही है कि उसे हर चीज़ चाहिए..जल्दी चाहिए
    भर्ती प्रक्रिया सालो बाद शुरू हुई है ...बहुत दिन इंतज़ार करना पड़ा है
    लेकिन सुखद है की प्रथम कौंसिलिंग हो चुकी है..दूसरी अगले कुछ दिनो मे निश्चित ही है
    पर मानव स्वाभाव ही तो है क़ि अब एक दिन भी रुका नही जा सकता है
    समाजवादी सरकार ने हमारे धैर्य की कठिन परीक्षा ले ली है
    और हम पास भी हो गये है

    ReplyDelete
  32. Balrampur distt.main jrt main counceling kara chuky avyarthion ko PRT main counceling karany keliy ak letter jari kiya gaya hai anya distt. main nahi kisi
    jab ke jrt main niukte letter nahi jari keya jarha hai to kesi ke awsar ko nahi samapt kiya jasakta
    jab ke BSA 72825and29334 dono vegayapano main paden sachiw hain sabhi BSA ko letter jari kar dena chahiy

    ReplyDelete
  33. BSA 72825and29334 dono vegayapano main paden sachiw hain jrt walon ka mul certifecate BSA ke pas jama hai prt main counceling keley letter jare ker ny main bahany baje kar rahe hain 3 september se sabhi distt.ko main darna suru ho

    ReplyDelete
  34. >>>>>>>>>>>>>>>>निरहुआ क्रांतिकारी 'विद्रोही<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<'
    साथियों !
    अपने हक़ के लिए अपनी आवाज बुलंद करो,,यह समय सोने का नहीं बल्कि मुस्तैद रहने का है। 72825 शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया गतिमान है एवं कुछ "मुन्नाभाई" टाइप के लोग इसमें फर्जी तरीके से घुसपैठ करने की कोशिश में हैं,,हमें इनको हर हाल में रोकना होगा, इसके लिए सभी जनपदों के सक्रिय सदस्यों को आगे आना होगा। जनसूचना अधिकार अधिनियम (2005) को हथियार बनाकर हम इन घुसपैठियों को आसानी से रोक सकते हैं,,मेरा आप सभी सक्रिय सदस्यों से निवेदन है की नीचे दिए गए फ़ॉर्मेट में अपने जनपद का नाम और अपना पता (मोबाइल नंबर सहित) लिखकर एवं 10 रूपए मूल्य के भारतीय पोस्टल आर्डर के साथ संलग्न कर अपने-अपने जिले के प्राचार्य को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजें। एक जनपद में कम से कम 25-30 RTI एप्लीकेशन पड़नी चाहिए ताकि डायट/उच्च स्तर पर गड़बड़ी करने वाला हजार बार सोचे। RTI लगाने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर या किसी प्रकार की शंका समाधान/सुझाव के लिए कमेन्ट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दें।
    साथियों ! मुस्तैद रहो वरना तुम्हारा हक़ कोई और ले जाएगा।
    जय हिन्द-जय टेट
    ***************************निरहुआ क्रांतिकारी 'विद्रोही' *******************************
    इसमें कोई टेक्नीकल पॉइंट नहीं है। बस उपरोक्त फ़ॉर्मेट में अपने जनपद का नाम भरिये,,नीचे निर्धारित जगह अपना नाम+पता (मोबाइल नंबर सहित) लिखिए,,एक दस रुपए मूल्य का भारतीय पोस्टल आर्डर (डाकखाने से ) खरीदकर इसके साथ नत्थी कीजिये। पोस्टल ऑर्डर में PAY TO वाले कालम में ' जन सूचना अधिकारी/ प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जनपद ........लिखना है। इसके बाद उपरोक्त फ़ॉर्मेट के साथ नत्थी पोस्टल आर्डर को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से अपने/OTHER.. जिले के डायट प्राचार्य को भेज दें।

    ReplyDelete
  35. ढ़ाई लाख में हुए सौदे का खुलासा

    राघवेंद्र मल्ल पडरौना, कुशीनगर

    माट् साहब बनने की होड़ में कुशीनगर डायट में काउसिंलिंग कराने आया आगरा का मुन्ना भाई पकड़ा गया है। टीईटी का फर्जी अंक पत्र लेकर पहुंचे अभ्यर्थी ने धरे जाने पर फर्जीवाड़ा की सच्चाई न सिर्फ कबूल की बल्कि चौकाने वाली बात भी बताई। उसने 2.50 लाख रुपये में शिक्षक बनाने के गोपनीय सौदे से भी पर्दा उठा दिया।टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के 72825 पदों पर तैनाती के क्रम में पूरे प्रदेश में एक साथ संचालित काउसिंलिंग के तीसरे दिन समय समाप्ति के महज दो घंटे पहले पहुंचे आगरा के एक स्मार्ट अभ्यर्थी ने दस्तावेजों के साथ अपनी अभ्यर्थिता जताते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अनुसूचित जाति कैटेगरी के होने के प्रमाण पत्रों के साथ 116 अंकों सहित 3036440 के अनुक्रमांक वाली टीईटी का अंक पत्र संलग्न किया था। जांच के दौरान मौजूद रहे टीईटी मोर्चा के पदाधिकारी राहुल सिंह व उनकी टीम ने संदेह जताया तो डायट कर्मियों ने इसे हल्के में लिया। राहुल कहते हैं कि टीईटी अंक पत्र की फोटो कापी पर एक निश्चित जगह पर अंग्रेजी में जीरोक्स शब्द आ जाता है जबकि मुन्ना भाई के अंक पत्र में कुछ भी लिखा न होने पर ही प्रथम दृष्टया संदेह हुआ। मामला उजागर होने पर मुन्ना भाई साथ रहे परिषदीय विद्यालय के हेडमास्टर संग भागने के फिराक में था कि मौजूद युवाओं ने घेर लिया। मौके पर कसया पुलिस भी पहुंची। इस दौरान मुन्ना भाई ने इस फर्जीवाड़ा को सिलसिलेवार ढंग से सार्वजनिक किया।

    तीसरे दिन काउसिंलिंग के दौरान टीईटी मोर्चा की तत्परता से धराया

    पूरे यूपी में सक्रिय है रैकेट

    यूपी में शिक्षक भर्ती घोटाला कोई नया खेल नहीं है। पूर्व में बीटीसी, वर्ष 2007, 2009, 2011 में विशिष्ट बीटीसी के बाद अब 2014 में टीईटी में भी चौकाने वाले मामले प्रकाश में आने लगे हैं। आगरा, इलाहाबाद, मेरठ समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रैकेट संचालकों, डायट व शिक्षा विभाग की तिकड़ी से खेले जा रहे खुले खेल में लाखों की डील होती, सावधानी से काउसिंलिंग कराकर तैनाती करा ली जाती। बात यहीं तक नहीं अंक पत्र व प्रमाण पत्रों के सत्यापन में भी गोटी सेट कर नौकरी सुरक्षित कर ली जाती। बीते वषरे में कुशीनगर में काउसिंलिंग के दौरान व शिक्षक बनने के दो से तीन वर्ष के भीतर तकरीबन दो दर्जन शिक्षक फर्जी अंक पत्रों के सहारे नौकरी करते जांच में धरे जा चुके हैं

    ReplyDelete
  36. जय टेट मेरिट।।।।।

    मित्रों वर्तमान में टेट मेरिट की भर्ती को सिर्फ और सिर्फ 2011 के जी.ओ. के आधार पर ही पूर्ण कराना चाहिए।

    आप सभी तो समझ ही रहे होंगे की मै किन नियमो की बात कर रहा हूँ।

    अब आएगा मज़ा क्यों की भैया ------ खेल के नियम बीच में नहीं बदले जाते । सही कहा न भाइयों।

    ReplyDelete
  37. गणित-विज्ञान के 104 पदों को होगी चौथी काउंसिलिंग

    अलीगढ़ (ब्यूरो)। गणित-विज्ञान शिक्षक पद को चौथी काउंसिलिंग की कवायद शुरू हो गई है। तीन बार की काउंसिलिंग के बाद भी 490 पद नहीं भर पाए थे, जबकि तीसरी काउंसिलिंग में 10 गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे।

    प्रदेशभर के जूनियर हाईस्कूल में गणित-विज्ञान के शिक्षक पद पर भर्तियां चल रही हैं। इनके लिए 7 जुलाई से अब तक तीन बार काउंसिलिंग हो चुकी है।

    अलीगढ़ में गणित-विज्ञान के 245-245 पद हैं। सूत्रों की मानें तो तीन बार की काउंसिलिंग में अभी तक सिर्फ 386 ही पद भरे गए हैं। 104 पद अभी भी खाली रह गए हैं। गणित के 39 और विज्ञान के 65 पद खाली हैं।

    जिले में थे गणित-विज्ञान के कुल
    490 पद तीन काउंसिलिंग में भरे गए हैं सिर्फ 386 पद

    ReplyDelete
  38. Sbhi DIETs ko counselling k 1st charaN ki report kal 03-09-2014 ko 3:30 p.m tak SCERET bhejni hai.
    .
    .
    Bharti kaise ho rhi, niyam dekhne k liye G.O ka awlokan kren.
    .
    Kisi se kuchh poochhne ki zroorat hi nhi padegi.
    .
    Full G.O k liye,
    .
    .
    http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2014/05/72825-00.html?m=1

    ReplyDelete
  39. चूँकि पहली काउंसिलिंग बहुत ही आनन - फानन में हुयी थी इसलिए 45 % ,पीजी बेस पर बी एड तथा distance mode पर शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश नही दिए जा सके थे ,,, कल टेट मोर्चे के नेतृत्व ने निदेशक से मिलकर उन्हें पहली काउंसिलिंग में आई समस्याओं से अवगत कराया जिसपर उन्होंने शासन से निर्देश लेने को कहा है ,,,, सही तरीका तो यह था कि नेतृत्व को डायरेक्टर के स्थान पर सचिव से मिलना चाहिए था ,,, मेरे ख्याल से अभी भी इस त्रुटि का सुधार किया जा सकता है क्योंकि किसी को काउंसिलिंग में अन्दर या बाहर करने का निर्णय सचिवालय में ही होगा ,,, फर्जीवाड़े की कोशिशों को रोकने के लिए जिले वाइस रैंक तथा 2011 टेट का रिजल्ट आन लाइन किये जाने की माँग भी की जानी चाहिए तथा दूसरी काउंसिलिंग से पूर्व पहली काउंसिलिंग करा चुके लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करने की माँग भी की जानी चाहिए ,,, टेट मोर्चे का नेतृत्व पहले से सुधरा प्रतीत होता है क्योंकि कल की मीटिंग के बाद से चन्दा जमा करने सम्बन्धी पोस्ट्स नही दिखीं ,, सुधरे हुए नेतृत्व पर भरोसा रखें क्योंकि इसी ने काउंसिलिंग शुरू करायी है तथा यही नियुक्तिपत्र भी वितरित कराएगा ,,,, कल सुजीत भाई अपने समर्थकों के साथ अलग से डायरेक्टर साहब से मिले थे ,,हम आम टेट मेरिट समर्थकों को ज्यादा अच्छा लगता यदि दोनों गुट आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ scert निदेशक S V singh जी से मिलते ...

    ReplyDelete
  40. क्या तानाशाही है हमारे प्रदेश के अधिकारिओ की सेकंड काउंसलिंग 20 दिन बाद । जहाँ दिन ब दिन कैंडिडेट्स sucide कर रहे हैं वहां अधिकारी अपनी लाखों रूपये सेलरी पर airconditioned offices में मस्ती मार रहे हैं । इनको तो तुरंत नौकरी से लात मार कर जेल में डाल देना चाहिए । अब तो अवमानना के बारे में सीरियस हो जाओ भाइयो । वर्ना बहुत देर हो जाएगी । इनके हाथों की कठपुतली कब तक ।।

    ReplyDelete
  41. councling ki prkirya
    nimn prkar rhi....
    orignal docoments...10,12.mark sheet sanand..snatak( 1,2,3)
    marksheet ..degree..provisnal..6 month valid..b.ed. mark sheet
    degree..ncte lattr ..character nhi chaheye...if name mistake sapath
    patr bnva lo..koi dikhat..nhi aaegi...photo id jo aap ne add ki
    thi...uski 2 photo cophy...orignal nhi dena h...in sbhi documents k
    2 set bna k alag alag file m teg kr le..sbse upar tet marksheet phir
    10,12,b.sc(1,2,3)degree b.ed marksheet degree cast domocile
    certificate ncte lattr..inki 2 file photo cophy m bnaye...unhe tag vali
    file m rkhe...orignal docoments ko majboot file m rkheor phir ek
    bde envolpe m rkhe...envolpe k bhar..naam addrs pita ka naam
    control id computer id mob no cat ,varg sare docomens ki entry
    uper vale karm me...yhi sb likhe ek plan paper p likh k orignal vali
    file pr b chipka de..ye sari detail photocopy vali dono file pr b likhni
    h....2 application diet pracharya k naam likhe..ki m nimn
    documents jma kr rha hu...ek vo apne pash rkh lenge..ek aap ko
    receive krke denge..jo ki docoments ka proof hoga..4form diet s
    milenge 2 m sari detail vhi h lagbhag jo form aap ne phle bhre
    the..kafhi easy h...2 sapath patr jase h....bahut easy h..2
    photo....bs ho gyi aap ki councling...or kuch b nhi chaheye.....so.
    .enjoy nd wt for 2nd councling

    ReplyDelete
  42. 72,825 शिक्षक भर्ती: जानिए, अब आगे क्या होगा?
    ************************************
    शैलेंद्र श्रीवास्तव मंगलवार, 2 सितंबर 2014
    अमर उजाला, लखनऊ
    important news regarding TET counseling.
    दूसरी काउंसलिंग की तैयारी शुरू
    ***********************
    राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक की भर्ती के लिए दूसरे चरण की

    काउंसलिंग की तैयारी शुरू कर दी है।
    **************************
    इसके लिए डायटों से पहले चरण की काउंसलिंग में शामिल होने वालों और रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है। उधर, स्नातक में 45 फीसदी अंक वालों और दूरस्थ शिक्षा से बीएड करने वालों को शामिल करने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है।

    इस संबंध में सोमवार को काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह को ज्ञापन दिया।
    अभ्यर्थियों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना

    ReplyDelete
  43. प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए पहले चरण की काउंसलिंग रविवार को समाप्त हो चुकी है। पहले चरण की काउंसलिंग में डायट प्राचार्यों की मनमानी से अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    काउंसलिंग में विभाग की लापरवाही का भी खुलासा हुआ। तमाम जिलों में कम लोग पहुंचे, तो कुछ जगहों पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा लग गया।

    सोमवार को एससीईआरटी के खुलते ही वहां अभ्यर्थियों का जमावड़ा होने लगा। देखते ही देखते वहां काफी संख्या में अभ्यर्थी जुट गए। अभ्यर्थियों ने एससीईआरटी के निदेशक से मिलकर पहले चरण की काउंसलिंग में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया।
    शिकायतों का हो सकता है समाधान!
    *************************
    अधिकतर अभ्यर्थियों की शिकायत थी कि शासनादेश में स्पष्ट निर्देश के बाद भी स्नातक से 45 फीसदी अंक पाने वालों को काउंसलिंग में शामिल नहीं किया गया।

    इसके अलावा दूरस्थ शिक्षा से बीएड करने वालों को भी इसी तरह बाहर कर दिया गया। अभ्यर्थियों ने मांग की है कि दूसरे चरण की काउंसलिंग में इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किया जाए ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े।

    एससीईआरटी के निदेशक ने कहा है कि अभ्यर्थियों की शिकायतें सुनी गई हैं और सचिव बेसिक शिक्षा को इसकी जानकारी दी जाएगी।

    ReplyDelete
  44. अमर उजाला के अनुसार बाराबंकी में कुल 40+19+42 ने काउंसिलिंग कराइ जबकि डाइट बाबु ने डाटा 72 बताया। क्या ये संभव है।

    ReplyDelete
  45. Amar ujala ki news galat h.dainik
    jagran me bhi 72 diya tha

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।