/* remove this */

Tuesday, October 21, 2014

72825 Teacher Recruitment

72825  Teacher Recruitment

Information from Social Media : -

KUSHINAGAR MERIT--
unr fm art 107 d.o.b. 13.08.1981
obc fm art 101 d.ob. 15.10.1987
sc fm art 87 all
st fm art 83 all
unr fm sci 106 all
obc fm sci 94 d.ob. 31.03.1979
sc fm sci 83 all
st fm sci 83 all
unr male art 118 all
obc m art 114 d.ob. 04.08.1978
sc m art 96 d.ob. 03.12.1968
st m art 88 all
unr m sci 117 all
o.b.c. m sci 112 d.o.b 02.07.1974
sc m sci 99 all
st m sci 83 all











FROM SOCIAL MEDIA NEWS - ETAH / KASGANJ MEIN SELECTED CANDIDATES KEE LIST LAG GAYEE HAI







Read more...

संतकबीरनगर: काउंसिलिंग स्‍थगित, लिपिक को किया निलंबित

संतकबीरनगर: काउंसिलिंग स्‍थगित, लिपिक को किया निलंबित
 नाराज अभ्यर्थियों ने एडीएम को घेरा

देर शाम को डीएम की सचिव से वार्ता के बाद लिया गया निर्णय

दिनभर मची रही अफरा तफरी, पुलिस ने मामला कराया शांत

अभ्यर्थी दिनभर खाए-पिए करते रहे काउंसिलिंग का इंतजा




शिक्षक भर्ती मेरिट सूची में गड़बड़ी मिलने पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया

अमर उजाला ब्यूरो

संतकबीरनगर। बीएसए कार्यालय पर सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान वर्ग के सहायक अध्यापक के पदों पर काउंसिलिंग कराने आए अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों का आरोप था कि जो मेरिट का कट ऑफ जारी किया गया है उसमें गड़बड़ी की गई। यहां तक कुछ अभ्यर्थियों के कट आफ मेरिट में आने के बाद भी उनका नाम सूची से गायब करने का आरोप लगाया। हंगामा देर शाम तक चलता रहा। मौके पर पहुंचे एडीएम को भी अभ्यर्थियों ने घेर लिया। इस दौरान अभ्यर्थियोें की अधिकारियों से कई बार नोंक झोक हुई।

बाद में जिलाधिकारी की बेसिक शिक्षा सचिव सेवार्ता के बाद काउंसिलिंग को स्थगित कर दिया गया। मेरिट सूची में गड़बड़ी करने वाले लिपिक को निलंबित कर दिया गया है।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान विषय के लिए सहायक अध्यापकों की काउंसिलिंग चल रही हैै। इसके पूर्व चार चरणों की काउंसिलिंग हो चुकी थी, लेकिन अभ्यर्थियों के न आने से काफी सीटें रिक्त रह गई थी। शासन के निर्देश पर रिक्त सीटों पर 20 गुना अभ्यर्थियों को सोमवार को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। काफी संख्या में अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय पहुंच गए। कार्यालय पर सूची चस्पा न देख अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। करीब एक बजे सूची चस्पा होने के बाद अभ्यर्थियों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। अभ्यर्थी बिंदू तिवारी, अभिषेक चौबे, योगेंद्र सिंह, राजेश, गणेश, संतोष कुमार पांडेय का आरोप था कि मेरिट सूची मेें गड़बड़ी की गई है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की पिछली काउंसिलिंग में मेरिट 68 थी इस बार की काउंसिलिंग में 64 कर दिया गया। बीच के अभ्यर्थियों के नामों का गायब कर दिया गया है। अभ्यर्थियों ने फिर से सूची बनाए जाने की मांग की। हंगामा करीब चार बजे तक चलता रहा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अजय कांत सैनी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अभ्यर्थियोें की एडीएम के साथ भी काफी नोंक झोक हुई। अभ्यर्थी सूची में गड़बड़ी करने वाले लिपिक पर कार्रवाई की मांग के साथ नई सूची जारी करने पर अड़े रहे। बाद में एडीएम ने डीएम के पास जाकर मामले से अवगत कराया। जिसके बाद डीएम ने बेसिक शिक्षा सचिव से वार्ता की और उसके बाद बीएसए को काउंसिलिंग प्रक्रिया को निरस्त करने का निर्देश दिया। एडीएम अजय कांत सैनी ने बताया कि 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित काउंसिलिंग को निरस्त कर दिया गया है। सूची में गड़बड़ी करने वाले लिपिक राकेश मणि को निलंबित करने का निर्देश बीएसए को दिया गया है। इसके अलावा शासन का जैसा निर्देश होगा उसी के अनुसार आगे काउंसिलिंग की तिथि घोषित की जाएगी।

अभ्यर्थियों ने की तोड़ाफोड़



संतकबीरनगर। शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग में हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय में लगा दरवाजे का शीशा तोड़ दिया। जिसके कारण काफी अफरा तफरी मच गई। बाद मेें पुलिस ने मामले को किसी तरह से संभाला।

अभ्यर्थी दिनभर परेशान रहेः उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर काउंसिलिंग कराने गैर जनपद से आए अभ्यर्थी काफी परेशान रहे। बिना खाना खाए अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय पर सुबह 10 बजे से लगायत रात नौ बजे तक मौजूद रहे। अभ्यर्थी दफ्तर खुलने से लेकर काउंसिलिंग शुरू होने के इंतजार में कार्यालय के बाहर बैठे रहे। दिल्ली से आए राजेश, जौनपुर के अखिलेश, वाराणसी, गोरखपुर आदि शहरों व कस्बो से आए अभ्यर्थियों ने कहा कि सुबह से यहां पर बिना कुछ खाए-पिए इंतजार कर रहे है। लिपिक की गड़बड़ी का खामियाजा हम अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है।




**********************

 संत कबीर नगर काउंसिलिंग के लिए गड़बड़ सूची चस्पा, बवाल

संत कबीर नगर : परिषदीय विद्यालयों में विज्ञान अध्यापकों की तैनाती के लिए सोमवार को काउंसिलिंग की सूचना पर भारी संख्या में बीएसए कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों सूची चस्पा करने में देरी को लेकर बवाल कर दिया। बीएसए कार्यालय में तोड़फोड़ भी की। दोपहर बाद जब सूची चस्पा हुई तो इसमें भी गड़बडी उजागर हो गई। काउंसिलिंग कराने के लिए पूरे दिन मशक्कत चली, लेकिन बात नहीं बनी। मामला सुलझाने के लिए एडीएम आए। फिर भी बात नहीं बनी और अन्तत: सायंकाल छह बजे काउंसिंलिंग स्थगित करनी पड़ी। परिषदीय विद्यालयों में विज्ञान विषय के रिक्त सीटों पर अध्यापकों की नियुक्ति के लिए पांचवी काउंसिलिंग में सामान्य व आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। गणित व विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। दस बजे जैसे ही काउंसिलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, अभ्यर्थियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और बीएसए कार्यालय को घेर लिया। वह मेरिट के अनुसार काउंसिलिंग कराने की मांग करने लगे। अभ्यर्थियों के हंगामा के बाद कांउसिलिंग बाधित हो गई। इस बीच टेबल पर कुछ अभ्यर्थियों के प्रपत्र व हस्ताक्षर कराए गए थे। पूरे दिन बीएसए कार्यालय पर अभ्यर्थी जमे रहे। हंमामा की सूचना पाकर एडीएम अजयकांत सैनी मौके पर पहुंचे। पहले उन्होंने सभी टेबल से सूची मंगाई। इसके बाद अभ्यर्थियों से वार्ता की। बात नहीं बनी तो काउंसिलिंग स्थगित करने की घोषणा करनी पड़ी।

अभ्यर्थियों का आरोप : अभ्र्यिथयों का कहना था कि 128 पद में से सत्तर सीटे रिक्त रह गई थी। इसमें दस सामान्य व 35 ओबीसी की सीट है। इससे पूर्व काउंसिलिंग में 67.2 मेरिट तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। पांचवी काउंसिलिंग में 64.47 मेरिट तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन सूची 64.66 मेरिट से चस्पा की गई। बीच की मेरिट गायब थी। इसी बात को लेकर अभ्यर्थी बवाल करते रहे। अभ्यर्थियों का कहना था कि आरक्षित वर्ग व सामान्य वर्ग की सूची में हेराफेरी की गई है। मेरिट डाउन की गलत सूचना जारी की गई। पूर्व में जहां तक की काउंसिलिंग की गई थी, उससे नीचे से सूची लगाई गई। बीच की सूची गायब कर दी गई है।

बीएसए कार्यालय का बाबू दोषी : एडीएम : विज्ञान शिक्षकों की काउंसिलिंग में गड़बड़ सूची चस्पा करने के लिए एडीएम ने बीएसए कार्यालय के बाबू राकेश मणि को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि करीब चार प्रतिशत मेरिट डाउन करके सूची गजट की गई। इस नाते अन्य जनपदों से लगभग चार हजार कम मेरिट वाले अभ्यर्थी आ गए। ऐसे में अधिक मेरिट वाले अभ्यर्थी हंगामा करने लगे। इस नाते मंगलवार एवं बुधवार की काउंसिंलिंग स्थगित कर देनी पडी। इसके लिए दोषी बाबू के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अभ्यर्थियों ने बनाया वीडियो क्लिप: काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ कराने के लिए विभागीय अधिकारी वीडीओ व डिजिटल कैमरा ढूंढते रहे। करीब ढाई बजे तक कैमरा नही मिल सका था। इस बीच अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे निर्देश व अन्य गतिविधियों को अपने मोबाइल व टैबलेट में कैद करते रहे।



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


Read more...

LT Grade Teacher Recruitment UP मेरिट गिराकर भरेंगे शिक्षकों के खाली पद


LT Grade Teacher  Recruitment UP मेरिट गिराकर भरेंगे शिक्षकों के खाली पद
नियुक्ति पत्र पाने के बाद भी एलटी शिक्षकों ने नहीं किया जॉइन

लखनऊ(ब्यूरो)। राजकीय इंटर कॉलेजों में 2012 में चुने गए सभी एलटी शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अब मेरिट गिराकर इन सीटों को भरने का फैसला किया है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक रमेश ने इस संबंध में सोमवार को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा मेरिट गिराकर खाली पद भरने की प्रक्रिया जल्द पूरी करें।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 2012 में राजकीय इंटर कॉलेजों में 1425 एलटी शिक्षकों की भर्ती की अनुमति दी थी। इसके आधार पर मंडलवार 1309 पदों का विज्ञापन निकालते हुए चयन प्रक्रिया पूरी की गई। इसमें से 647 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, लेकिन 265 ने ही कार्यभार ग्रहण किया। इसमें सबसे खराब स्थिति लखनऊ और मुरादाबाद की रही। मुरादाबाद में 119 में 37 व लखनऊ में 100 में 41 ने ही कार्यभार ग्रहण किया। मेरठ 26 में 6, कानपुर 33 में 11, आगरा 8 में 5, वाराणसी 30 में 14, बरेली 71 में 24, फैजाबाद 17 में 7, सहारनपुर 25 में 21, इलाहाबाद 63 में 31, देवीपाटन 46 में 14, गोरखपुर 26 में 10, अलीगढ़ 4 में 2, बस्ती 6 में 1 और मिर्जापुर में 72 में 41 शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण किया। जिन पदों पर जॉइनिंग नहीं हुई वहां मेरिट गिराकर उसे भरा जाएगा।


LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/





Read more...

शिक्षामित्रों की दिवाली फीकी

शिक्षामित्रों की दिवाली फीकी



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI

चंदौसी। शिक्षामित्र जब से शिक्षक बने हैं, तब से उनका मानदेय बंद हो गया। वेतन न मिलने से शिक्षकों के परिवार पर आर्थिक संकट है। संकट में जूझ रहे शिक्षामित्रों ने दिवाली से पहले वेतन देने की मांग की है।

प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों को नौकरी का तोहफा दिया है, लेकिन वेतन अभी तक नहीं मिला। जबकि उनके शिक्षक बनने के तीन महीने होने वाले हैं। अधिकतर शिक्षामित्रों ने शिक्षक पद पर 02 अगस्त 2014 को ज्वाइन किया था। इस हिसाब से अगस्त, सितंबर और अक्टूबर का वेतन उन्हें दीपावली के त्योहार से पहले दिया जा सकता है, लेकिन इनको वेतन नसीब नहीं हो सका। वेतन न मिलने से त्योहार फीका है। सरकार इसे वेतन की मांग की जा चुकी है।

आंकड़े इस प्रकार हैं

संभल जिले में शिक्षामित्रसे शिक्षक बने अभ्यर्थियों की संख्या 654।

मुरादाबाद जिले में शिक्षामित्र से शिक्षक बने अभ्यर्थियों की संख्या 526

दोनों जिलों में 1180 शिक्षामित्र, शिक्षक बने।

एक महीने के वेतन पर 3.26 करोड़ का अनुमानित व्यय।

एक शिक्षामित्र को 27670 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

अब तक 3500 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता था।


SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter

Read more...

UPTET 29334 Latest News In Hindi 620 के सापेक्ष मात्र एक ने कराई काउंसलिंग

 UPTET 29334 Latest News In Hindi 620 के सापेक्ष मात्र एक ने कराई काउंसलिंग
अभ्यर्थियों का हंगामा, जूनियर हाई स्कूलों में विज्ञान शिक्षकोें की होनी है तैनाती



गोंडा/बलरामपुर। उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान के पदों पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया बलरामपुर में पूरी तरह से फ्लॉप रही। सोमवार को 620 के सापेक्ष मात्र एक अभ्यर्थी ने ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया। जूनियर हाई स्कूलों में रिक्त पड़े 31 विज्ञान शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग कराई जा रही है। वहीं गोंडा में पिछली काउंसलिंग में भाग न लेने वाले अभ्यर्थियों ने इस बार काउसंलिंग की मांग को लेकर प्रदर्शन कर हंगामा किया। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उच्च अधिकारियों से निर्देश लेेकर एक अनुबंधपत्र भरवाकर ऐसे अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी करवाई।

गोंडा में विज्ञान विषय के 27 अध्यापक पद रिक्त थे। एक पद के सापेक्ष 20 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। पिछली काउंसलिंग में जो अभ्यर्थी मेरिट में शामिल थे और काउंसलिंग कराने के लिए उपस्थित नहीं हुए थे। वे अभ्यर्थी ही पहुंचे और अपनी मेरिट अधिक बताते हुए काउंसलिंग की मांग पर अड़े। इस पर उन लोगों ने प्रदर्शन कर हंगामा भी किया। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गई। बीएसए ने बताया कि अनुबंध पत्र भरवा कर सभी की काउंसलिंग करा ली गई है।

वहीं बलरामपुर डायट प्राचार्य/बीएसए जय सिंह ने सोमवार को बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में विज्ञान विषय के 620 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। जूनियर हाई स्कूलों में रिक्त पड़े 31 विज्ञान शिक्षकों की तैनाती के लिए काउंसलिंग कराई गई। काउंसलिंग में 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। खंड शिक्षाधिकारी रणजीत कुमार, कपिल देव द्विवेदी और जितेंद्र बहादुर को काउंसलिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सोमवार को सुबह 10 बजे से सायं साढ़े चार बजे तक मात्र एक अभ्यर्थी ने ही अपनी काउंसलिंग कराई।



 ***********

विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग

गौरीगंज। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान शिक्षक के लिए सोमवार को पांचवीं काउंसलिंग कराई गई। कांउसलिंग में शेष 11 पदों के सापेक्ष 20 गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे।

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान वर्ग के रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग बुलाई गई थी। जिले में विज्ञान वर्ग के कुल 138 पद रिक्त थे। चार बार कराई गई काउंसलिंग में कुल 127 अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है। सोमवार को शेष 11 पदों के सापेक्ष 20 गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे। काउंसलिंग में बीएसए आनंद कुमार पांडेय, रवींद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे
************
पांचवीं काउंसलिंग के बाद भी पांच पद खाली



रायबरेली। जूनियर स्कूलों में विज्ञान के 218 पदों के लिए सोमवार को पांचवें चरण की काउंसलिंग कराई गई। इस बार भी सभी पदों पर भर्ती नहीं हो पाई और पांच पद खाली रह गए। सामान्य व पिछड़ी जाति के सभी पद फुल हो गए, लेकिन अनुसूचित जाति के पांच पदों के लिए अभ्यर्थी नहीं आए। 218 में 213 पदों के लिए काउंसलिंग का काम पूरा हो गया है।

प्रदेश सरकार जूनियर स्कूलों में विज्ञान व गणित के 29 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती करा रही है। जिले में विज्ञान व गणित विषय के 654 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहली कट ऑफ मेरिट सूची जारी करके बीती सात व आठ जुलाई, फिर 23 व 24 जुलाई को काउंसलिंग हुई थी। इसके बाद 21 व 22 अगस्त को भी काउंसलिंग हुई थी। चौथी काउंसलिंग बीती 18 व 19 सितंबर को हुई थी। चार काउंसलिंग के बाद 70 पद खाली बचे थे। शनिवार को विज्ञान विषय के लिए पांचवीं काउंसलिंग कराई गई। प्राथमिक स्कूल चक अहमदपुर में काउंसलिंग शुरू हुई। एक-एक करके अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे। शाम तक हुई काउंसलिंग के बाद पांच पदों को छोड़कर सभी पद फुल हो गए।
बीएसए संदीप चौधरी ने बताया कि काउंसलिंग की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञान शिक्षकों के 218 पदों में 213 पर भर्ती

खाली रह गए पांचों पद अनुसूचित जाति के

गणित विषय के लिए काउंसलिंग आज

गणित विषय के खाली पडे़ शिक्षकों की भर्ती के लिए मंगलवार को पूर्व माध्यमिक स्कूल चकअहमदपुर में काउंसलिंग होगी। इसके लिए करीब 200 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है
*******************


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/




Read more...