/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, October 21, 2014

UPTET 29334 Latest News In Hindi 620 के सापेक्ष मात्र एक ने कराई काउंसलिंग

 UPTET 29334 Latest News In Hindi 620 के सापेक्ष मात्र एक ने कराई काउंसलिंग
अभ्यर्थियों का हंगामा, जूनियर हाई स्कूलों में विज्ञान शिक्षकोें की होनी है तैनाती



गोंडा/बलरामपुर। उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान के पदों पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया बलरामपुर में पूरी तरह से फ्लॉप रही। सोमवार को 620 के सापेक्ष मात्र एक अभ्यर्थी ने ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया। जूनियर हाई स्कूलों में रिक्त पड़े 31 विज्ञान शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग कराई जा रही है। वहीं गोंडा में पिछली काउंसलिंग में भाग न लेने वाले अभ्यर्थियों ने इस बार काउसंलिंग की मांग को लेकर प्रदर्शन कर हंगामा किया। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उच्च अधिकारियों से निर्देश लेेकर एक अनुबंधपत्र भरवाकर ऐसे अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी करवाई।

गोंडा में विज्ञान विषय के 27 अध्यापक पद रिक्त थे। एक पद के सापेक्ष 20 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। पिछली काउंसलिंग में जो अभ्यर्थी मेरिट में शामिल थे और काउंसलिंग कराने के लिए उपस्थित नहीं हुए थे। वे अभ्यर्थी ही पहुंचे और अपनी मेरिट अधिक बताते हुए काउंसलिंग की मांग पर अड़े। इस पर उन लोगों ने प्रदर्शन कर हंगामा भी किया। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गई। बीएसए ने बताया कि अनुबंध पत्र भरवा कर सभी की काउंसलिंग करा ली गई है।

वहीं बलरामपुर डायट प्राचार्य/बीएसए जय सिंह ने सोमवार को बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में विज्ञान विषय के 620 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। जूनियर हाई स्कूलों में रिक्त पड़े 31 विज्ञान शिक्षकों की तैनाती के लिए काउंसलिंग कराई गई। काउंसलिंग में 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। खंड शिक्षाधिकारी रणजीत कुमार, कपिल देव द्विवेदी और जितेंद्र बहादुर को काउंसलिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सोमवार को सुबह 10 बजे से सायं साढ़े चार बजे तक मात्र एक अभ्यर्थी ने ही अपनी काउंसलिंग कराई।



 ***********

विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग

गौरीगंज। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान शिक्षक के लिए सोमवार को पांचवीं काउंसलिंग कराई गई। कांउसलिंग में शेष 11 पदों के सापेक्ष 20 गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे।

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान वर्ग के रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग बुलाई गई थी। जिले में विज्ञान वर्ग के कुल 138 पद रिक्त थे। चार बार कराई गई काउंसलिंग में कुल 127 अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है। सोमवार को शेष 11 पदों के सापेक्ष 20 गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे। काउंसलिंग में बीएसए आनंद कुमार पांडेय, रवींद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे
************
पांचवीं काउंसलिंग के बाद भी पांच पद खाली



रायबरेली। जूनियर स्कूलों में विज्ञान के 218 पदों के लिए सोमवार को पांचवें चरण की काउंसलिंग कराई गई। इस बार भी सभी पदों पर भर्ती नहीं हो पाई और पांच पद खाली रह गए। सामान्य व पिछड़ी जाति के सभी पद फुल हो गए, लेकिन अनुसूचित जाति के पांच पदों के लिए अभ्यर्थी नहीं आए। 218 में 213 पदों के लिए काउंसलिंग का काम पूरा हो गया है।

प्रदेश सरकार जूनियर स्कूलों में विज्ञान व गणित के 29 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती करा रही है। जिले में विज्ञान व गणित विषय के 654 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहली कट ऑफ मेरिट सूची जारी करके बीती सात व आठ जुलाई, फिर 23 व 24 जुलाई को काउंसलिंग हुई थी। इसके बाद 21 व 22 अगस्त को भी काउंसलिंग हुई थी। चौथी काउंसलिंग बीती 18 व 19 सितंबर को हुई थी। चार काउंसलिंग के बाद 70 पद खाली बचे थे। शनिवार को विज्ञान विषय के लिए पांचवीं काउंसलिंग कराई गई। प्राथमिक स्कूल चक अहमदपुर में काउंसलिंग शुरू हुई। एक-एक करके अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे। शाम तक हुई काउंसलिंग के बाद पांच पदों को छोड़कर सभी पद फुल हो गए।
बीएसए संदीप चौधरी ने बताया कि काउंसलिंग की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञान शिक्षकों के 218 पदों में 213 पर भर्ती

खाली रह गए पांचों पद अनुसूचित जाति के

गणित विषय के लिए काउंसलिंग आज

गणित विषय के खाली पडे़ शिक्षकों की भर्ती के लिए मंगलवार को पूर्व माध्यमिक स्कूल चकअहमदपुर में काउंसलिंग होगी। इसके लिए करीब 200 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है
*******************


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/




2 comments:

  1. Sir gonda .hardoi.lakheempur diit ka contact no post kr de plssss...
    Its urgnt....
    Ya kisi bhai k pass h to plz share kre...
    Thnkss

    ReplyDelete
    Replies
    1. Allahabad ka aaj ka math me counciling ka apdate Dr do bhai

      Delete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।