/* remove this */

Thursday, December 4, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News लंबा हो रहा प्रशिक्षु शिक्षकों का इंतजार



UPTET SARKARI NAUKRI News
लंबा हो रहा प्रशिक्षु शिक्षकों का इंतजार

Google +




 मैनपुरी, भोगांव: परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में गुरुजन बनने की चाहत रखने वाले आवेदकों का इंतजार और लंबा होता जा रहा है। प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में शासन द्वारा कोई तेजी न दिखाए जाने से एक बार फिर आवेदकों में निराशा व्याप्त होती जा रही है। तीन दौर की काउंसिलिंग के बाद खाली पड़े पदों को भरने के लिए अग्रिम चरण की काउंसिलिंग का कार्यक्रम तय करने में शासन ने अब तक कोई पहल नहीं कर पाई है। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में व्याप्त शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए तीन वर्ष पहले तत्कालीन बसपा सरकार ने प्रदेश व्यापी रिक्तियां निकाली थीं। इस प्रक्रिया में पूरे प्रदेश में 72825 पदों का सृजन किया गया था। प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया के तहत जनपद में 100 पद पर आवेदन मांगे गए थे। इस प्रक्रिया में तीन वर्ष के इंतजार के बाद शासन ने अगस्त में तेजी दिखाते हुए पहली काउंसिलिंग कराई थी। खाली पड़े पदों के सापेक्ष कम संख्या में आवेदकों के पहुंचने से दो और दौर की काउंसिलिंग के लिए आवेदकों को संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों पर बुलाया गया था। तीसरे दौर की काउंसिलिंग के बाद बावजूद भी जनपद में अब तक 9 पद खाली पड़े हैं। 5 नवंबर से 13 नवंबर तक चली तीसरे दौर की काउंसिलिंग के बाद शासन ने एक और काउंसिलिंग कराने का मन बनाया है। लेकिन 21 दिनों बाद भी शासन अगले चरण की काउंसिलिंग के कार्यक्रम को तय नहीं कर पाया है। शुरुआती तीन चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग ले चुके आवेदकों को अब नियुक्ति पत्र मिलने का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन शासन द्वारा अगले चरण की काउंसिलिंग के बाद ही नियुक्ति पत्र देने संबंधी प्रावधान के चलते आवेदकों में निराशा का आलम है। हालांकि अब कयास लगाया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों के अंदर ही बेसिक शिक्षा विभाग इस चयन प्रक्रिया में चौथे चरण की काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी कर सकता है। पद भरने के बाद जल्द ही सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जा सकते हैं। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि अग्रिम आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है।

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thu, 04 Dec 2014 06:18 PM (IST) | Updated Date:Thu, 04 Dec 2014 06:18 PM (IST))





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


Read more...

RTET SARKARI NAUKRI News Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan अपात्रों को भी मिल गई नौकरी

RTET SARKARI NAUKRI News Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan अपात्रों को भी मिल गई नौकरी

    

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

 Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan,
अजमेर।पर्चा लीक प्रकरण का दंश झेल रहे राजस्थान लोक सेवा आयोग में एक और गड़बड़झाला सामने आया है। आयोग ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2006 में कई अपात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति की सिफारिश सरकार से कर दी। इस आधार पर शिक्षा विभाग ने उन्हें नौकरी भी दे दी। हाल ही कई अभ्यर्थियों की पात्रता संदेहास्पद साबित होने पर आयोग प्रशासन के होश उड़ गएगत दिनों हुई फुल कमीशन की बैठक में आयोग ने सरकार को भेजे अनुशंसा पत्र प्रत्याहरित (वापस लेना) कर लिए। साथ ही आयोग ने इस प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले दो कार्मिकों को प्रथम दृष्ट्या दोष्ाी मानते हुए उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। मामला उजागर होने के बाद 600 से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। कानूनन गलत तरीके से नियुक्ति पाने पर उनकी नियुक्ति रद्द भी की जा सकती है


शिक्षा विभाग मौन रहा


अदालत का आदेश लेकर आए 600 से अधिक अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग ने नौकरी दे दी जबकि इन पदों की कोई रिक्तियां थी ही नहीं। आयोग की गलती रही सो रही लेकिन शिक्षा विभाग भी ऎसे लोगों को नौकरी देता चला गया जो पद ही नहीं थे

आयोग ने की समीक्षा


कोर्ट की अवमानना के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती गई तो आयोग ने इसकी समीक्षा की। मामला फुल कमीशन के सामने आया। प्रारंभिक जांच में आयोग के कार्मिकों की कमी सामने आई और फुल कमीशन में पांच अभ्यर्थियों को दिए गए नियुक्ति पत्र को प्रत्याहरित करने का फैसला कर दिया।

हो सकती है 16 सीसी की कार्रवाई


आयोग ने परीक्षा विभाग के सहायक सचिव ओम प्रकाश गुप्ता व अनुभाग अधिकारी महावीर रामावत को प्रथम दृष्टया दोष्ाी मानते हुए जांच शुरू कर दी है। दोनों के खिलाफ 16 सीसी की कार्रवाई संभव है। दोष्ाी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई भी संभव है।

ऎसे हुई गड़बड़ी


n इन 5 अभ्यर्थियाें को जीवाजी राव विवि ने जो डिग्री दी उसमें दो तिथियां अंकित थीं। एक तो 2007 में परीक्षा का परिणाम घोçष्ात हुआ। दूसरी तिथि वह थी जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इन्हें बीएड बताया। इसके बाद 2010 में अभ्यर्थी आयोग गए और उन्होंने नियुक्ति की मांग की।
n आयोग ने यह बिना जांचे कि उनका बीएड परीक्षा परिणाम कब जारी हुआ, इनकी नियुक्ति की अनुशंसा कर दी। यही अनुशंसा पत्र आयोग के लिए मुसीबत बन गया।
n इसे आधार बनाते हुए 600 से अधिक उन अभ्यर्थियों ने भी नौकरी पा ली जो भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद बीएड योग्यताधारी घोçष्ात हुए थे। उन्होंने इन पांच अभ्यर्थियों के प्रकरण का हवाला देते हुए अदालत के जरिए नौकरी पा ली। इसी मामले में 50 अवमानना के प्रकरण लंबित चल रहे हैं।

यह है मामला

आयोग ने 2006 में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा ली। अभ्यर्थियों के लिए बीएड होना अनिवार्य श्ौक्षणिक योग्यता थी। परीक्षा में पांच अभ्यर्थियों ने जीवाजी राव विश्वविद्यालय ग्वालियर से बीएड परीक्षा दी थी लेकिन उनका परिणाम नहीं आया था। आयोग ने 16 मार्च 2007 को शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। उक्त पांच छात्रों का बीएड परिणाम विश्वविद्यालय ने इस आधार पर रोक लिया कि वे मध्य प्रदेश के मूल निवासी नहीं थे। इस पर अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट गए। कोर्ट ने अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला वष्ाü 2009 में सुनाया।

&मामला सामने आया है। फुल कमीशन में पांच अभ्यर्थियों वाले अनुशंसा पत्र को प्रत्याहरित कर लिया है। अदालती आदेश के आधार पर नियुक्तियां दी थीं। कहां चूक हुई है, यह जांच में सामने आ जाएगा।
नरेश कुमार ठकराल,
सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग

News Sabhaar : dailynewsnetwork.in  Wednesday, December 03, 2014, 02:20 hrs IST    

Read more...

RTET SARKARI NAUKRI News : सरकार जल्द लेगी यह फैसला, मिलेगी हजारों युवाओं को नौकरी

RTET SARKARI NAUKRI News  : सरकार जल्द लेगी यह फैसला, मिलेगी हजारों युवाओं को नौकरी

 Tags :    rajasthan govt     supreme court    rajasthan tet     tet petition
rajasthan govt to withdraw tet petition form supreme court


    13 thousands teachers and 2500 other workers may out of job




http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/


राजे सरकार लाचार, 16 हजार लोगों की नौकरी खतरे में

सचिन मुद्गल/अजमेर। तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में 60 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में दायर अपील राज्य सरकार वापस लेने की तैयारी कर रही है।

राज्य सरकार न्यायालय से मामले के जल्द निस्तारण के लिए अन्य विकल्पों पर भी विचार का आग्रह करेगी। सरकार का प्रयास है कि शिक्षकों की कमी से जूझ रहे प्रारंभिक शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द शिक्षक मिले और भर्ती के इंतजार में अटके हजारों अभ्यर्थियों को रोजगार मिल सके।

राज्य सरकार की ओर से गत वर्ष सितम्बर में जिला परिषदों के जरिए प्रदेश में करीब 20 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में टेट के अंकों में विकलांगों को 15 प्रतिशत, अनुसूचित जाति और जनजाति की महिला को 10 प्रतिशत, अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरूषों को 5 प्रतिशत और सामान्य महिला को 5 प्रतिशत की छूट दी गई।

भर्ती परीक्षा के परिणाम निकलने से पहले ही एक याचिका पर सुनवाई करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए टेट में सभी वर्गो के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता कर दी।

हाईकोर्ट ने किसी भी श्रेणी में अधिकतम पांच प्रतिशत ही छूट देने का निर्णय किया। उच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर की।

प्रदेश में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पदों के कारण बिगड़ रही शिक्षण व्यवस्था को सुधारने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में दायर अपील पर जल्द सुनवाई के लिए अक्टूबर में विशेष सुनवाई याचिका दायर की।

सोमवार को गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया की सदारत में गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में सरकार ने शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ करने के लिए अपील वापस लेने का विचार किया।

समिति ने यह भी सुझाव दिया है कि जिन चयनित अभ्यर्थियों के टेट में 60 प्रतिशत से अधिक अंक हैं उन्हें नियुक्ति देने की मंजूरी सर्वोच्च न्यायालय से प्राप्त की जाए।

साथ ही सुप्रीम कोर्ट से भर्ती के संबंध में गाइड लाइन तय करने का आग्रह किया जाए। इस सम्बंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव नरेश पाल गंगवार ने मंगलवार शाम सुप्रीम कोर्ट में सरकार के वकील सोली सोराबजी से मुलाकात कर सरकार की राय से उन्हें अवगत कराया।

इनका कहना है
हम शिक्षकों की भर्ती कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में दायर अपील को वापस लेने, टेट में 60 प्रतिशत से अधिक अंक वाले चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलाने सहित अन्य मुद्दों पर विचार किया है। सरकार के दो सचिव सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सोली सोराबजी से मीटिंग करने भेजे हैं।
गुलाबचंद कटारिया, गृह मंत्री और मंत्री मंडलीय उप समिति के अध्यक्ष


News Sabhaar : rajasthanpatrika.patrika.com Wed, 03 Dec 2014 12:17:26 | Rajasthan Hindi News

Read more...

RTET SARKARI NAUKRI News तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: चयनित शिक्षकों की अपीलें निस्तारित

RTET SARKARI NAUKRI News तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: चयनित शिक्षकों की अपीलें निस्तारित
Third Grade teachers recruitment: Rajasthan Highcourt cancelled teacher`s plea



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
Grade 3rd Teacher Recruitment, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, RTET,
जयपुर। हाईकोर्ट ने वष्ाü 2012 की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के तहत चयनित 250 से अधिक शिक्षकों के चयन से बाहर नहीं होना मानते हुए इनकी अपीलों को निस्तारित कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि जब किसी चयनित शिक्षक को नहीं हटाया जा रहा है, तो मामले पर आगे सुनवाई की आवश्यकता नहीं है। न्यायाधीश अजय रस्तोगी व वीएस सिराधना की खण्डपीठ ने विजेन्द्र सिंह व 250 अन्य की अपीलों पर यह आदेश दिया। अपीलों में कहा गया था कि वष्ाü 2012 की भर्ती के तहत लिखित परीक्षा के प्रश्नों को लेकर विवाद होने पर संशोधित उत्तर कुंजी जारी हुई, जिसके तहत 30 अगस्त 2013 को कुछ शिक्षकों को हटाने का आदेश हो गया।

एकलपीठ के राहत नहीं देने पर ये अपीलें दायर हुई।
इसी बीच पुन: संशोधित उत्तर कुंजी जारी हुई और उसके तहत चयन प्रक्रिया में शामिल होने के दावेदार अभ्यर्थियों ने याचिका दायर कर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस पर हाल में हाईकोर्ट ने पहले से चयनित अभ्यर्थियों को जहां तक संभव हो नहीं हटाने का आदेश दिया। खण्डपीठ ने इसी आदेश का हवाला देकर फैसला सुनाया।

News Sabhaar  : patrika.com News 12/3/2014 10:48:32 AM

Read more...

BETET SARKARI NAUKRI News शिक्षक नियोजन के लिए बैठक नौ दिसंबर - TWO LAKH TEACHER APPOINTMNET NOYOJAN IN BIHAR BEFORE ASSEMBLE ELECTION

शिक्षक नियोजन के लिए बैठक नौ दिसंबर



 sikshak niyojan,

Bihar Education Department Called Meeting on 9th December Regarding Two Lakh Teacher Recruitment Niyojan ( Primary - 70 Thousand Teacher Recruitment, 40 Thousand for Madhyamik 10th Level and Plus Two Inter Level )

APPLICATION PROCESS WILL START FROM 16TH DECEMBER 2014

ONE MORE BIGGEST RECRUITMENT PROCESS WILL START IN BIHAR BEFORE ASSEMBLY ELECTION IN 2015

पटना| बिहार विधानसभा के चुनावी वर्ष 2015 में दो लाख से अधिक प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक के शिक्षकों के नियोजन को लेकर शिक्षा विभाग ने नौ दिसंबर को बैठक बुलाई है। इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी शामिल होंगे।
पूर्व में प्रकाशित नियुक्ति विज्ञापन में से प्रारंभिक शिक्षकों के 70 हजार और 40 हजार माध्यमिक और इंटर शिक्षकों के पद खाली हैं। इसके विरुद्ध 16 दिसंबर से आवेदन पत्र लिए जाने हैं। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक के नियोजन के लिए एसटीईटी उत्तीर्ण और प्रशिक्षित अभ्यर्थी पात्र होंगे। प्रारंभिक में टीईटी पास प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित योग्य होंगे। उक्त बैठक में पदाधिकारियों को नियोजन के संदर्भ में निर्देश जारी किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने कई अवसरों पर कहा कि फिलहाल प्रदेश में दो लाख शिक्षकों की जरूरत है

Read more...

BETET SARKARI NAUKRI News 1000 कंप्यूटर शिक्षक की होगी नियुक्ति

1000 कंप्यूटर शिक्षक की होगी नियुक्ति

राज्यसरकार 1000 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति करेगी। ये सभी हाई स्कूल और प्लस टू में नियुक्त होंगे। इसके लिए भी 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक आवेदन पत्र अभ्यर्थियों से लिए जाएंगे। एसटीईटी उत्तीर्ण इसमें आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा विभाग एक-दो दिनों में इसको लेकर दिशा-निर्देश नियोजन इकाइयों को जारी करेगा। कंप्यूटर शिक्षकों के 400 पद पहले से सृजित हैं। 600 नए पदों की स्वीकृति की कार्रवाई चल रही है। इस तरह कुल 1000 पदों पर नियुक्ति होगी। विभाग के अधिकारी यह भी बताते हैं कि अगर 600 पदों का सृजन नहीं हो सका तो ऐसी हालत में 400 पदों पर ही नियुक्ति हो पाएगी। इसके अलावा ललित कला के शिक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे।
News Sabhaar : Bhaskar News Network | Dec 02, 2014, 03:10AM IST


Read more...

JRT BHRTEE - PROFESSIONAL VS NON PROFESSIONAL CASE LISTED ON 5TH DECEMBER 2014 AT SL NO 25TH

UPTET SARKARI NAUKRI News
JRT BHRTEE - PROFESSIONAL VS NONPROFESSIONAL CASE LISTED ON 5TH DECEMBER 2014 AT SL NO 25TH

KAL PATA CHALEGAA KEE PROFESSIONAL KEE BHRTEE PAR STAY JAREE RAHEGAA KEE NAHIN

SARKAREE VAKEEL AGAR KAL MOJOOD REHTE HAIN KI NAHIN, YE BHEE LOGO KE BEECH MUDDA ANA HUA HAI

CHANCES EK AUR NEXT DATE KE DIKH RAHE HAIN,
PROMOTION VAALE MATTER PAR PEHLE HEE DATE AAGE (22 DECEMBER TAK) BAD CHUKEE HAI.



25. NCL   39466/2014 SATYENDRA KUMAR SINGH AND 4 OT  SHAILENDRA               
                       -HERS                           VIBHU SINHA
                       Vs. STATE OF U.P. THRU SECY. A  C.S.C.                   
                       -ND 3 OTHERS                    R.P. SHUKLA
                                                       ASHOK KUMAR YADAV
                                                       ABHISHEK SRIVASTAVA
                                                       D.P.RAJBHAR
                                                       RASHMI TRIPATHI
                                                       S K MISHRA


http://allahabadhighcourt.in/causelist/judgeA.jsp?FJ=BHARATI+SAPRU&FN=%2Fdata%2Fald%2Fof05122014



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


Read more...