/* remove this */

Thursday, January 1, 2015

SARKARI NAUKRI News असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए लिखित परीक्षा अब 11 को


SARKARI NAUKRI News : असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए लिखित परीक्षा अब 11 को

लखनऊ(ब्यूरो)। उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 4 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा अब 11 जनवरी को होगी। आयोग के सचिव डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 11 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही होगी। अभ्यर्थी संशोधित प्रवेश पत्र दुबारा डाउनलोड कर सकते हैं।
इतिहास, शिक्षाशास्त्र, राजनीति शास्त्र, दर्शनशास्त्र, विधि, गणित, संस्कृत, उर्दू, संगीत-तबला, संगीत-गायन, कृषि सांख्यिकी, कृषि प्रसार, कीट विज्ञान, मृदा एवं भूमि संरक्षण तथा पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए लिखित परीक्षा होनी है।


Read more...

SARKARI NAUKRI NEWS मॉडल स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन

Model School Recruitment in UP : मॉडल स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन




माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को भेजा प्रस्ताव
148 स्कूलों के लिए मार्च तक पूरी कर ली जाएगी भर्ती प्रक्रिया


लखनऊ। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत खुलने वाले मॉडल स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को इसका प्रस्ताव भेज दिया है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार के मुताबिक ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया के लिए यूपी डेस्को और अन्य एजेंसियों से बातचीत चल रही है।

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत सूबे में करीब 148 मॉडल स्कूलों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। सरकार चाहती है कि जितने स्कूलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, उनमें अगले शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से पढ़ाई शुरू करा दी जाए। इसके लिए जरूरी है कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए

प्रत्येक मॉडल स्कूल में एक प्रधानाध्यापक व पांच सहायक अध्यापक होंगे। इसके अलावा 386 लिपिकों व 386 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्तियां की जाएंगी। चतुर्थ श्रेणी कर्मी कार्यदायी संस्था के माध्यम से रखे जाएंगे। सहायक अध्यापकों की भर्ती मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी और प्रधानाध्यापकों की राज्य स्तर पर गठित कमेटी करेगी।

ऑनलाइन आवेदन के लिए एजेंसी का चयन होने के बाद इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया जाएगा, जिससे मार्च के अंतिम सप्ताह तक शिक्षक स्कूलों में जॉइन कर लें।



News Sabhaar : अमर उजाला(1.1.2015)


Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News 72825 शिक्षकों की भर्ती में झोंकी ताकत



UPTET SARKARI NAUKRI News
72825 शिक्षकों की भर्ती में झोंकी ताकत
इलाहाबाद । बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही परास्नातक के आधार पर बीएड करने वाले आवेदकों ने भी पूरी ताकत झोंक दी है।

नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर किए गए पीजी अभ्यर्थियों ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। इन अभ्यर्थियों ने इंसाफ पाने के लिए हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को भी पत्र भेजा है






UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List



Read more...

BUMPER SARKARI NAUKRI RECRUITMENT IN UP

BUMPER SARKARI NAUKRI RECRUITMENT IN UP


 SARKARI NAUKRI News

 समूह ‘ग’  / Group C Bumper Recruitment in UP,

सवा दो लाख नौकरियों के खुलेंगे द्वार
नया साल युवाओं के लिए बेहद खास होगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करीब सवा दो लाख लोगों को नौकरियां देगा तो 72 हजार युवाओं के शिक्षक बनने का सपना भी पूरा होगा। प्रदेश में विभिन्न विभागों में करीब पांच लाख पद खाली हैं। सरकार ने समूह ‘ग’ के खाली पदों को भरने के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन कर दिया है। आयोग ने पांच जनवरी तक विभागों से खाली पदों का ब्यौरा मांगा है। पूरी संभावना है कि जनवरी में ही नौकरियों के लिए आवेदन मांग लिए जाएंगे। आयोग ने उम्मीद के हिसाब से काम किया तो नए साल में बड़ी तादाद में युवाओं को नौकरियां मिल सकेंगी। 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए सुप्रीम कोर्ट की स्पष्ट गाइडलाइन दिए जाने से इसकी अड़चन दूर हो गई है। इसके आलवा माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड व राज्य लोक सेवा आयोग से बड़ी तादाद में भर्तियां शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है।
मंजिल की ओर बढ़ेंगे कदम
वाराणसी, आगरा, कानपुर व मेरठ में मेट्रो की उम्मीदें जवां होंगी। इन शहरों में मेट्रो किन इलाके में खुशियां लाएंगी, उम्मीद बढ़ाएगी, यह सब इसी साल तय होगा। डीपीआर बनाने को मिल चुकी है मंजूरी।
•पिछले साल सरकार ने गरीब बुजुर्गों को चार धाम की नि:शुल्क यात्रा का ऐलान किया था। मार्च में इसका शुभारंभ हो जाएगा।
•कन्नौज व आजमगढ़ में नई डेयरी बन रही है। मार्च के पहले इसका उद्घाटन हो जाएगा।
•अमूल लखनऊ व कानपुर में नई डेयरियों का निर्माण शुरू कर देगा।
•इलाहाबाद के नैनी में न्यू संगम सिटी के कॉन्सेप्ट पर हाईटेक टाउनशिप की स्थापना होगी।

News Sabhaar : Amar Ujala 1.1.15

Read more...
LUCKNOW : फिर भी हर साल 70 हजार जॉब्स की जरूरत



जनसंख्या-2011 के आंकड़ों के अनुसार लखनऊ को हर वर्ष 70 हजार नौकरियां पैदा करने की जरूरत है। ऐसी स्थिति में 2015 में करीब 20 हजार नौकरियों से कुछ राहत तो मिलेगी
इन 5 सेक्टर में जॉब्स की रहेगी धूम
नौकरियों से गुलजार होगा नया साल
यह साल नौकरियां लेकर आ रहा है। इस साल 80 फीसदी ज्यादा नौकरियां मिलेंगी राजधानी के युवाओं को। पिछले साल राजधानी ने करीब 11 हजार नई नौकरियां पैदा कीं। अबकी यह आंकड़ा 20,000 के करीब पहुंचने की उम्मीद है। एसोचैम के अनुसार 2013 में नौकरियों में 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। 2014 में भी कमोवेश यही स्थिति रही। पर, 2015 में जॉब्स के ज्यादा मौके आने वाले हैं। बीपीओ कंपनी निदेशक ज्योति के अनुसार राजधानी मेट्रो व आईटी सिटी के लिए तैयार बैठा है। जॉब्स के सबसे ज्यादा अवसर निर्माण व इंजीनियरिंग सेक्टर में होंगे। प्रबंधन और अकाउंटेंसी क्षेत्र भी पीछे नहीं रहेगा। शिक्षण, चिकित्सा और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के अलावा भी ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां लखनऊ के युवाओं को बढ़िया विकल्प मिलने वाले हैं
सुधरेंगे हालात, पौने तीन लाख युवाओं के लिए अवसरों की रहेगी भरमार
20 हजार नौकरियां पैदा होंगी लखनऊ में
3.18 लाख 20 से 24 वर्ष के युवा नौकरी के लिए तैयार बैठे हैं - 1.67 लाख इनमें से लड़के हैं, 1.51 लाख लड़कियां

निर्माण क्षेत्र और इंजीनियरिंग : अकेले लखनऊ मेट्रो रेल के निर्माण के दौरान 4 हजार नौकरियां पैदा होंगी। आईटी सिटी, मेदांता व ट्रिपल आईटी की स्थापना की प्रक्रिया भी 2015 में ही गति पकड़नी है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

आईटी : टीसीएस ने देश भर में 35 हजार फ्रेश ग्रेजुएट्स की भर्ती का लक्ष्य बनाया है। माना जा रहा है कि लखनऊ को भी इसका फायदा मिलेगा। इनमें से अधिकतर कैंपस सेलेक्शन होंगे, इसलिए राजधानी के तकनीकी संस्थानों को इसके लिए तैयार रहना होगा।

रिटेल सेक्टर : राजधानी में जिस तेजी से मॉल कल्चर विकसित हुआ है, उसने प्रबंधन और रिटेल सेक्टर में नौकरियों को बढ़ाना शुरू कर दिया है। नए शुरू हुए मॉल और रिटेल स्टोर्स नौकरियों के अवसर पैदा करेंगे।
सर्विस व इंश्योरेंस सेक्टर : जानकार मानते हैं कि 2015 में चौथा सर्वाधिक नौकरियां पैदा करने वाला क्षेत्र सर्विस और इंश्योरेंस सेक्टर रहेगा। राजधानी में स्थापित हो रहे विभिन्न कॉरपोरेट ऑफिस इसकी वजह बन रहे हैं तो दूसरी ओर केंद्र सरकार इंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई को खोल सकती है। ऐसे में दोनों ही क्षेत्र संभावनाओं से भरे नजर आ रहे हैं।

कंसल्टेंसी : काम को थर्ड पार्टी से करवाने का ट्रेंड लखनऊ में बढ़ा है, चाहे इवेंट मैनेजमेंट हो, ऑडिट या फिर निर्माण क्षेत्र। इन सबके बीच की कड़ी कंसल्टेंट्स हैं और जिस तेजी से ये फर्म बढ़ रही हैं, उसमें नौकरियां भी वैसी ही तेजी से पैदा हो रही हैं।
आईटी, मेडिकल की रहेगी बहार
- डीके वर्मा, स्टेट कॅरिअर काउंसलर
एक्सपर्ट कमेंट
मेरा मानना है कि इस दफा नौकरियां देने वाले प्रमुख क्षेत्रों में मेट्रो प्रोजेक्ट और आईटी सिटी का प्रभाव रहेगा। दूसरी ओर 2015 में लखनऊ में मेडिकल सेक्टर भी भारी नौकरियां देने की स्थिति में होगा, जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ साथ पैरा-मेडिकल की भारी मांग रहेगी।

News Sabhaar: Amar Ujala 1.1.15

Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News चौथी काउंसलिंग के लिए आज जारी होगी मेरिट लखनऊ


UPTET SARKARI NAUKRI News चौथी काउंसलिंग के लिए आज जारी होगी मेरिट लखनऊ



 प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में चल रही 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की चौथी काउंसलिंग दो जनवरी से होगी। इस काउंसलिंग को दस दिनों में पूरा कर लिया जाएगा, इसके लिए मेरिट सूची पहली जनवरी को जारी होगी और आवेदकों को विभाग की वेबसाइट से चयनित जिलों में काउंसलिंग के लिए जाना होगा। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट से काउंसलिंग के लिए टीईटी के कट आफ को तय होने के बाद विभाग अब उसी को लागू करेगा, ऐसे में सामान्य श्रेणी के 70 फीसद से कम अंक वाले और आरक्षित वर्ग के 65 फीसद वाले ही इसमें बुलाये जाएंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचायरे को इसके लिए पहले ही निर्देश जारी कर रखा है
News Source : SNB 1.1.2015




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List



Read more...