/* remove this */

Saturday, September 24, 2016

REET SARKARI NAUKRI News - 24 हजार विद्यार्थी मित्रों के लिए 27 हजार पद सृजित, साक्षात्कार से होगी ग्राम पंचायतों में भर्ती

REET SARKARI NAUKRI  News -

24 हजार विद्यार्थी मित्रों के लिए 27 हजार पद सृजित, साक्षात्कार से होगी ग्राम पंचायतों में भर्ती

गुरुजी (विद्यार्थी मित्र) को अब राज्य सरकार मल्टी टास्क वर्र्किंग (बहुकार्य कार्यकर्ता) के पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर रही है।

हजारों युवाओं को मिलेगी नौकरी, सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम

सुनील सिंह सिसोदिया/जयपुर

गुरुजी (विद्यार्थी मित्र) को अब राज्य सरकार मल्टी टास्क वर्र्किंग (बहुकार्य कार्यकर्ता) के पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर रही है। राज्य में करीब 24 हजार विद्यार्थी मित्रों को नौकरी देने के लिए 27 हजार पद सृजित किए जा रहे हैं। यह भर्ती ग्राम पंचायत स्तर पर साक्षात्कार के माध्यम से होगी। इनके वेतन से करीब 200 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा, लेकिन यह राशि राज्य सरकार नहीं देगी। ग्राम पंचायतों को केन्द्र व राज्य वित्त आयोग से विकास कार्यों के लिए मिलने वाली राशि में से ही खर्च की जाएगी। हफ्तेभर पहले यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद वित्त विभाग को भेजा गया है।

सूत्रों के मुताबिक विद्यार्थी मित्रों को समायोजित करने की यह पूरी कवायद एक माह से भी कम समय में पूरी की गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय के जरिए इसकी सीधी मॉनिटरिंग की जा रही है। अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के ऊपर आने वाले भार को भी ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के माथे मढ़ दिया है। विकास का पैसा वेतन पर खर्च होगा। राज्य में 9894 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें फिलहाल करीब 15 हजार ग्राम सेवक व अन्य कर्मचारी नियुक्त हैं। लेकिन अब 27 हजार कार्मिक लगाने की योजना तैयार की गई है। इनकी नियुक्ति फिलहाल एक साल के लिए होगी। इसके बाद कार्यकाल बढ़ाने पर विचार होगा।

आंदोलन का प्रभाव 
भाजपा के पिछले शासन में स्कूलों में अध्यापकों की कमी को देखते हुए विद्यार्थी मित्र भर्ती किए गए थे। बाद में इन्हें स्थायी करने की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन कानूनी अड़चनों के चलते वर्ष 2013 में इन्हें बाहर कर दिया गया। उधर, भाजपा के चुनावी वादे के बावजूद नौकरी नहीं मिलने से विद्यार्थी मित्र आंदोलन कर रहे हैं। जिलों के दौरे में भी मंत्रियों को इनके विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उधर, विपक्ष भी विद्यार्थी मित्रों के साथ वादा खिलाफी करने के आरोप लगा रहा है। इसको देखते हुए सरकार इनको नौकरी में लेने की तैयारी कर रही है।

दो बैठकों में ही बदल गए मंत्रियों के चेहरे 
इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर चार मंत्रियों की कमेटी मंथन में जुटी है। अब तक दो बैठकें हो चुकी हैं। इनमें पंचायत राज मंत्री सुरेन्द्र गोयल, परिवहन मंत्री यूनुस खान, शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी और जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी शामिल है। पहले चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को शामिल किया गया था, लेकिन अब उनके स्थान पर माहेश्वरी को लिया गया है

RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News
REET CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Read more...

Solid Latest Jokes Read it completely Teacher --- Date और तारीख में क्या अंतर है ????

Solid Latest Jokes Read it completely

Teacher --- Date और तारीख में क्या अंतर है ????

सारी class चुप.....

Chunnu--- सर, Date में girlfriend के साथ जाते है और
                 तारीख में वकील के साथ ......

Teacher - बेहोश 😳😳😳😳😳😳😳😂😂😂😂

एक सुंदर औरत👩 क्रिकेट का मैच देख रही थी
और
चेहरे पर इंडिया के झंडे🇮🇳 का नक्शा था,
एक बजुर्ग पास आया
और
उसके चेहरे को चूम💋 कर बोला
कितना सुंदर है मेरा भारत।
😆😆😆😆😆😆😜😜😜😜😜😜😂😂😂😂
Good afternoon !

ससुर (दामाद से): अनमोल, हीरे जैसी , करोडो की बेटी दी है तुम्हें मैंने।

दामाद: रहने दीजिए...
अब ये बताइए कि कितने में वापस लेंगे..?

😂 😂 😂 😂 😂 😂

😄😄😄😄😄😄😄

डॉक्टर~मरीज को:- 1 घण्टे  पहले लाते तो हम इसे बचा लेते,,

सन्ता:- साले आधे घण्टे पहले तो ऑक्सिडेंट हुआ ,1 घण्टे पहले क्या जबरदस्ती लाते

😜😜😜😜😜

एक भूतनी बाल कटवाने गई इन्सान के वेश में


भूतनी- बाल कटवाना है।
नाई- बाद में आना अभी व्यस्त हूँ
नाई बेहोश ............
ऐसा क्या कहा भूतनी ने कि नाई बेहोश हो गयl



.

.
.
मुंडी रखकर जा रही हूँ
Step cutting  कर देना
बाद में ले जाऊंगी। 😜😜😜😜
.
..
इसे कहते हे कुछ नया।

बेटा – पापा मेरी मैडम कितनी मस्त हैं ना😋😋

बाप – बेटा मैडम माँ समान होती हैं

बेटा – आपको तो हमेशा अपनी खुशी ही दिखाई देती हैं 😃😃😃😃😃

😂😂
एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था।

दूसरा व्यक्ति उसे गौर से देखते हुए बोला-

भाई साहब, आप स्टार्ट नही हो रहे...
तो धक्का लगाऊं ?
😛😂😛😂😛😂😛

Solid बेइज्जती:--

एक Doctor ने नया Clinic खोला..|

थोडी देर बाद एक आदमी आया,
Doctor ने अपने आप को Busy शो करने के लिए Telephone का Receiver ऊठाया
और
Appointment देने के अंदाज़ में बोलने लगा.|

फिर फोन रखने के बाद Doctor आदमी से:- हाँ बताइए क्या हुआ...???

आदमी:- Bsnl से आया हूँ,बात खत्म हो गई हैं तो Telephone Activate कर दूँ...???

😝😜
👍👌

मम्मी अपने बच्चों से-
जो मेरी सारी बात मानेगा और जरा सा भी उल्टा जवाब नही देगा उसको मैं गिफ्ट दूंगी

बच्चे -
लो कर लो बात
इस तरह तो सारे गिफ्ट पापा ही ले जायेंगे।
😉😜

"एक गुदगुदी-
😅😅😅लंदन की युनिवर्सिटी में एक क्लास चल रही थी।
प्रोफेसर ने पूछा- अच्छा बताओ दुनिया में सबसे नीच, हरामी, दोगला, बदतमीज मुल्क कौन सा है ?
एक पाकिस्तानी धीरे से खड़ा हुआ और चिल्ला कर बोला-
...सालों! भून के रख दूँगा अगर किसी ने भी पाकिस्तान का नाम लिया तो..😜😜😄😄😊




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

चश्मा साफ़ करते हुए उस बुज़ुर्ग ने अपनी पत्नी से कहा : हमारे ज़माने में मोबाइल नहीं थे..

चश्मा साफ़ करते हुए उस बुज़ुर्ग ने
अपनी पत्नी से कहा : हमारे ज़माने में
मोबाइल नहीं थे..

*पत्नी* : पर ठीक पाँच बजकर पचपन
मिनट पर मैं पानी का ग्लास लेकर
दरवाज़े पे आती और आप आ पहुँचते..

*पति* : हाँ मैंने तीस साल नौकरी की
पर आज तक मैं ये नहीं समझ
पाया कि मैं आता इसलिए तुम
पानी लाती थी या तुम पानी लेकर
आती थी इसलिये मैं आता था..

*पत्नी* : हाँ.. और याद है.. तुम्हारे
रिटायर होने से पहले जब तुम्हें
डायबीटीज़ नहीं थी और मैं तुम्हारी
मनपसन्द खीर बनाती तब तुम कहते
कि आज दोपहर में ही ख़याल आया
कि खीर खाने को मिल जाए तो मज़ा
आ जाए..

*पति* : हाँ.. सच में.. ऑफ़िस से
निकलते वक़्त जो भी सोचता, घर पर
आकर देखता कि तुमने वही बनाया है..

*पत्नी* : और तुम्हें याद है जब पहली
डिलीवरी के वक़्त मैं मैके गई थी और
जब दर्द शुरु हुआ मुझे लगा काश..
तुम मेरे पास होते.. और घंटे भर में तो
जैसे कोई ख़्वाब हो, तुम मेरे पास थे..

*पति* : हाँ.. उस दिन यूँ ही ख़याल
आया कि ज़रा देख लूँ तुम्हें !!

*पत्नी* : और जब तुम मेरी आँखों में
आँखें डाल कर कविता की दो लाइनें बोलते..

*पति* : हाँ और तुम शर्मा के पलकें झुका
देती और मैं उसे कविता की 'लाइक' समझता !!

*पत्नी* : और हाँ जब दोपहर को चाय
बनाते वक़्त मैं थोड़ा जल गई थी और
उसी शाम तुम बर्नोल की ट्यूब अपनी
ज़ेब से निकाल कर बोले, इसे अलमारी
में रख दो..

*पति* : हाँ.. पिछले दिन ही मैंने देखा था
कि ट्यूब ख़त्म हो गई है,पता नहीं कब
ज़रूरत पड़ जाए, यही सोच कर मैं
ट्यूब ले आया था !!

*पत्नी* : तुम कहते आज ऑफ़िस के
बाद तुम वहीं आ जाना सिनेमा देखेंगे
और खाना भी बाहर खा लेंगे..

*पति* : और जब तुम आती तो जो
मैंने सोच रखा हो तुम वही साड़ी
पहन कर आती..

फिर नज़दीक जा कर उसका हाथ
थाम कर कहा : हाँ हमारे ज़माने में
मोबाइल नहीं थे..

पर..

"हम दोनों थे !!"

*पत्नी* : आज बेटा और उसकी बहू
साथ तो होते हैं पर..
बातें नहीं व्हाट्सएप होता है..
लगाव नहीं टैग होता है..
केमिस्ट्री नहीं कमेन्ट होता है..
लव नहीं लाइक होता है..
मीठी नोकझोंक नहीं अनफ़्रेन्ड होता है..

उन्हें बच्चे नहीं कैन्डीक्रश सागा,
टैम्पल रन और सबवे सर्फ़र्स चाहिए..

*पति* : छोड़ो ये सब बातें..
हम अब वायब्रंट मोड पे हैं
हमारी बैटरी भी 1 लाइन पे है..

अरे..!! कहाँ चली..?

*पत्नी* : चाय बनाने..

*पति* : अरे मैं कहने ही वाला था
कि चाय बना दो ना..

*पत्नी* : पता है.. मैं अभी भी कवरेज
में हूँ और मैसेज भी आते हैं..

दोनों हँस पड़े..

*पति* : हाँ हमारे ज़माने में
मोबाइल नहीं थे..!!

😊🙏😊🙏😊🙏😊🙏
To every lovely couple.




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - रिटायर कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन 3500 रुपए तय

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 

रिटायर कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन 3500 रुपए तय
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता
Updated: 23-09-16 10:12 PM

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों से रिटायर शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन/पारिवारिक पेंशन 3500 तय कर दी गई है। इस आदेश से प्रदेशभर के उन हजारों कर्मचारियों और उनके परिजनों को राहत मिलेगी जो सन 2002 से पहले सेवानिवृत्त हुए थे।
दरअसल 6वें या 5वें वेतन आयोग की संस्तुतियां लागू होने से पहले सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों या कर्मचारियों को बहुत कम पेंशन मिलती है। इलाहाबाद में ही ऐसे पेंशनरों या पारिवारिक पेंशनरों की संख्या 265 के आसपास है।
विशेष सचिव शासन देव प्रताप सिंह की ओर से 11 अगस्त 2016 को जारी आदेश के अनुसार एक जनवरी 2006 के पहले या उसके बाद सेवानिवृत्त या मृत शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, पेंशनरों या उनके आश्रितों को 3500 प्रतिमाह की दर से पेंशन/पारिवारिक पेंशन एक जनवरी 2006 से स्वीकृत की जाती है।
राज्य कर्मचारियों के लिए दिसंबर 2008 में ही न्यूनतम पेंशन और पारिवारिक पेंशन 3500 कर दी गई थी। इसी के आधार पर बेसिक शिक्षा परिषद से सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी न्यूनतम पेंशन 3500 करने की मांग कर रहे थे



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 ,
Read more...

SARKARI NAUKRI News - - ट्यूशन पढ़ाया तो होगी सख्त कार्रवाई KVS KENDRIYE VIDYALAY SANGTHAN STRICTLY INSTRUCTED it's TEACHERS TO AVOID TUTIONS

 SARKARI NAUKRI   News - 


ट्यूशन पढ़ाया तो होगी सख्त कार्रवाई
KVS KENDRIYE VIDYALAY SANGTHAN STRICTLY INSTRUCTED it's TEACHERS TO AVOID TUTIONS

अमर उजाला ब्यूरों
Updated Sat, 24 Sep 2016 02:05 AM IST

केंद्रीय विद्यालय संगठन के सख्त निर्देशों के बाद भी केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा ट्यूशन पढ़ाए जाने के मामले थम नहीं रहे हैं। एक बार फिर संगठन ने शिक्षकों क ो निजी ट्यूशन न पढ़ाने के लिए आगाह किया है।
संगठन के सहायक आयुक्त एकेडमिक्स यूएन खावरे ने पत्र जारी कर सभी प्रिंसिपल को ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा कि केंद्रीय विद्यालयों के शिक्षकों पर सरकारी नियम लागू होते हैं। उनके लिए ट्यूशन पढ़ाना सख्त मना है। अगर कोई शिक्षक ट्यूशन पढ़ाते मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। अगर ऐसा हुआ तो प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को भी जिम्मेदार माना जाएगा।
इन नियमों का करना होगा पालन
अगर किसी शिक्षक द्वारा ट्यूशन पढ़ाने की शिकायत मिलती है प्रिंसिपल उस पर तुरंत कार्रवाई कर संगठन को सूचित करेंगे।
प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल कक्षा में जाकर छात्रों से ट्यूशन की जानकारी लेंगे।
शिक्षक अभिभावक बैठक में अभिभावकों से भी इसकी जानकारी ली जाएगी।
सेमेटिव असेसमेंट की परीक्षा के मूल्यांकन में प्रिंसिपल स्वयं मूल्यांकन प्रक्रिया की निगरानी करेंगे ताकि ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक अपने छात्रों को योग्यता से अधिक नंबर न दें।
प्रैक्टिकल व इंटरनल परीक्षाओं क ा मूल्यांकन भी पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए।
पेपर सेट करते वक्त पूरी गोपनीयता व संवेदनशीलता का ध्यान रखा जाए।
स्कूल में नियुक्त करियर काउंसलर और मनोचिकित्सक छात्रों को गाइडेंस देंगे।
शिक्षक छात्रों से भेदभाव भरा व्यवहार करें तो उसकी जांच की जाए।
छात्रों की होमवर्क और क्लास की कॉपियां नियमित तौर पर चेक होंगी।
ट्यूशन है निजी व्यापार
केंद्रीय विद्यालय संगठन शिक्षक द्वारा ट्यूशन, कोचिंग पढ़ाने को निजी व्यापार मानता है। संगठन की ओर से नियम है कि केवी का कोई भी शिक्षक न ट्यूशन पढ़ाएगा न अपनी कोचिंग चलाएगा। यह निजी व्यापार है जो शिक्षक की गरिमा को शोभा नहीं देता।
दो साल पहले मेरठ में मिला था मामला
शहर के एक केंद्रीय विद्यालय में दो साल पहले शिक्षक द्वारा प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाए जाने का मामला सामने आया था। इस पर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सख्ती बरतते हुए कड़ा रुख अख्तियार किया था। उसके बाद से कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है।
कठोर दंड का है प्रावधान
केवी के शिक्षकों द्वारा ट्यूशन पढ़ाने को केंद्रीय विद्यालय संगठन में घोर अनुशासनहीनता माना जाता है। ऐसे शिक्षकों पर तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत तबादला किया जाता है। साथ ही अन्य दंड के भी प्रावधान किए हैं।
ये है स्थिति
शहर में केंद्रीय विद्यालय - 03
शिक्षकों की संख्या - 250
छात्रों की संख्या - लगभग 10 हजार
दिल्ली रीजन में केंद्रीय विद्यालय - 65


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Friday, September 23, 2016

UPTET SARKARI NAUKRI News - - प्राथमिक स्कूलों में 32 हजार अंशकालिक अनुदेशक भर्ती की तैयारियां शुरू

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 


प्राथमिक स्कूलों में 32 हजार अंशकालिक अनुदेशक भर्ती की तैयारियां शुरू


बीपीएड, डीपीएड व सीपीएड डिग्रीधारी बेरोजगारों को उच्च प्राथमिक स्कूलों में अंशकालिक अनुदेशक के पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा परिषद ने जिलेवार रिक्तियों का ब्योरा जुटाने के बाद ऑनलाइन आवेदन लेने की तैयारियां शुरू की हैं।
कुल 32,022 अनुदेशकों को 11 महीने के लिए सात हजार रुपए मानदेय पर नियुक्ति दी जाएगी। इससे पहले सरकार ने 100 से अधिक छात्रसंख्या वाले स्कूलों में तकरीबन 13.5 हजार शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती की थी।
लेकिन अब उन 32 हजार उच्च प्राथमिक स्कूलों में भी इनकी नियुक्ति करने जा रहे हैं जहां छात्रसंख्या 100 से कम है। सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के लिए सिक्योरिटी ऑडिट वगैरह में थोड़ा समय लग सकता है। माना जा रहा है कि एक महीने के अंदर भर्ती शुरू हो जाएगी।
आगरा व बुलंदरशहर में सबसे अधिक पद
इलाहाबाद। शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की सबसे अधिक भर्ती आगरा व बुलंदशहर में होगी। आगरा में 748 व बुलंदशहर में 708 पद हैं। अलीगढ़ 587, एटा 513, रामपुर 530, बिजनौर 608, आजमगढ़ 551, बहराइच 539, गोंडा 632, बलरामपुर 562, गोरखपुर 585, कुशीनगर 688, देवरिया 586, सिद्धार्थनगर 547, कानपुर नगर 544, कानपुर देहात 596, इटावा 500, गाजीपुर 590, जौनपुर 535, उन्नाव 638, सीतापुर 570, लखीमपुर खीरी में 528 रिक्तियां हैं। इलाहाबाद मंडल के अंतर्गत इलाहाबाद जिले में 607, प्रतापगढ़ 544, फतेहपुर 623 जबकि कौशाम्बी में सबसे कम 402 पद हैं।



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - तीन साल से चल रही शिक्षकों की भर्ती, योग्यता का पता नहीं नियुक्ति पत्र सिर्फ विज्ञान वर्ग में दिया गया। इसे लेकर भी बीटेक व बीसीए अभ्यर्थी हाईकोर्ट में याचिका कर चुके

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 

तीन साल से चल रही  शिक्षकों की भर्ती, योग्यता का पता नहीं
नियुक्ति पत्र सिर्फ विज्ञान वर्ग में दिया गया। इसे लेकर भी बीटेक व बीसीए अभ्यर्थी हाईकोर्ट में याचिका कर चुके 


उत्तर प्रदेश में एक ऐसी शिक्षक भर्ती भी चल रही है जिसमें तीन साल बीतने के बावजूद आज तक योग्यता का निर्धारण नहीं हो सका है। अलग-अलग जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी मनमानी पर आमादा हैं और योग्य बेरोजगार ठोकरें खाने को मजबूर है।
प्रदेश सरकार ने 11 जुलाई 2013 को उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की सीधी भर्ती शुरू की थी। 23 अगस्त 2013 को तय की गई शैक्षिक अर्हता के अनुसार स्नातक की उपाधि जिसमें एक विषय के रूप में गणित या विज्ञान होना आवश्यक था।
27 अगस्त 2013 को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने कुछ डिग्रियों के नाम वेबसाइट पर दिशा-निर्देश में जारी किए थे। लेकिन तमाम ऐसी डिग्रियों के नाम छूट गए जो विज्ञान वर्ग में आते हैं। इन अभ्यर्थियों ने विज्ञान वर्ग में ही बीटीसी या बीएड का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है।
यही नहीं इन अभ्यर्थियों ने विज्ञान वर्ग में उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा भी पास की। लेकिन चयन का अधिकार जिला स्तरीय समिति के पास होने के कारण बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने मनमानी शुरू कर दी। परेशान अभ्यर्थी आज तक कोर्ट का चक्कर काट रहे हैं।
बांदा जिले में बैचलर ऑफ फिजियोथिरेपी व बीसीए डिग्रीधारकों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। जबकि हरदोई समेत अन्य जिलों में बैचलर ऑफ फिजियोथिरेपी और तकरीबन सभी जिलों में बीसीए डिग्रीधारकों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है।
आगरा में भी यही हाल है जहां बीटेक व बीसीए डिग्रीधारियों से आवेदन तो गणित व विज्ञान दोनों वर्ग में लिया लेकिन नियुक्ति पत्र सिर्फ विज्ञान वर्ग में दिया गया। इसे लेकर भी बीटेक व बीसीए अभ्यर्थी हाईकोर्ट में याचिका कर चुके हैं।
बीएसए नहीं मान रहे हाई पावर कमेटी की संस्तुति
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा अधिकारी हाई पावर कमेटी की संस्तुति ही नहीं मान रहे। 4 अगस्त 2014 को गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में साफ लिखा था कि जिन कोर्स में प्रवेश के लिए इंटरमीडिएट में गणित/विज्ञान आवश्यक है वे सभी कोर्स विज्ञान व गणित विषय के सहायक अध्यापकों की भर्ती में मान्य होंगे। कमेटी के अनुसार बीटेक, बीसीए, बीफार्मा, बीएससी कृषि, बीएससी गृह विज्ञान आदि कोर्स भर्ती में मान्य हैं क्योंकि इनका बीटीसी या बीएड में प्रवेश विज्ञान वर्ग में ही होता है।



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - यूपीः शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने की मांग केंद्र ने ठुकराई केंद्र न इसके लिए अतिरिक्त बजट देगा और न ही इस मामले में कोई दखल देगा।

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 
यूपीः शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने की मांग केंद्र ने ठुकराई
केंद्र न इसके लिए अतिरिक्त बजट देगा और न ही इस मामले में कोई दखल देगा।


केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने की मांग खारिज कर दी है। राज्य सरकार और शिक्षक संगठनों द्वारा यह मांग केंद्र सरकार से लंबे समय से की जा रही थी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा कि शिक्षा मित्रों को कितना वेतन देना है, यह राज्य सरकार का काम है। केंद्र न इसके लिए अतिरिक्त बजट देगा और न ही इस मामले में कोई दखल देगा।
स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता सचिव डॉ. सुभाष चंद्र खूंटिया ने कहा कि केंद्र सरकार सर्वशिक्षा अभियान के लिए राज्यों को पैसा आवंटन करती है। शिक्षक नियुक्त करने और वेतन देने का कार्य राज्य सरकार का है। दरअसल, राज्य में करीब 32 हजार शिक्षा मित्र अभी कार्य कर रहे हैं जिन्हें हर महीने महज 3500 रुपये वेतन मिलता है। यह किसी राज्य के न्यूनतम मजदूरी से भी कम है।
शिक्षा पर आने वाले व्यय में केंद्र की हिस्सेदारी 60 फीसदी होती है जबकि शेष राज्यों की होती है। यूपी में बड़े पैमाने पर शिक्षा मित्र नियुक्त हुए थे। ज्यादातर नियमित किए जा चुके हैं लेकिन 32 हजार अभी भी कार्य कर रहे हैं।


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Thursday, September 22, 2016

आस्टेलिया में रहकर पढने वाले सऊदी अरब के स्टूडेंट ने अपने अब्बा जान को मेल किया.......

आस्टेलिया में रहकर पढने वाले सऊदी अरब के स्टूडेंट ने अपने अब्बा जान को मेल किया.......

आस्टेलिया बहुत ही सुंदर देश है...
और उतने ही सुंदर यहां के लोग...

लेकिन मुझे उस समय शर्म आती है जब मै 20 तोले की सोने की चेन गले में डालकर अपनी फरारी से कालेज जाता हूँ...

जबकि सभी लोग ट्रेन से कालेज जाते हैं....
            आपका बेटा नसीर.......

दूसरे दिन उसे अब्बा का मेल मिला...

बेटे अब तुम्हें भी झिझक या शर्म नही आयेगी....

क्योंकि मैंने तुम्हारे खाते में 20 मिलियन डॉलर डाल दिये हैं....
जाओ तुम भी ट्रेन ले लो.....

तुम्हारा बाप अल हबीबी.....
😲😲😲
Read more...

पत्नी: मेरी सहेली बोल रही थी कि मुझे भी आपके बेटे जैसा ही बेटा चाहिये......

पत्नी:   मेरी सहेली बोल रही थी कि मुझे भी आपके बेटे जैसा ही बेटा चाहिये......

पति: तो क्या हुआ, रात को बुला लो उसे....🙊🙊🙊🙊🙊

सारे रूम में सन्नाटा....

कहानी यही खत्म नहीं होती.....

आगे तो सुनो पत्नी ने क्या कहा...

पत्नी :- पर मैने तो उसे वर्मा जी के यहाँ भेज दिया...

सन्नाटा ख़त्म ही नहीं हो रहा.....
😂😂😂😂😂😂😂😂




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - 26 सितम्बर को होगा अवशेष शिक्षा मित्रो की सुनवाई मा सुप्रीम कोर्ट में।

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 26 सितम्बर को होगा अवशेष शिक्षा मित्रो की सुनवाई मा सुप्रीम कोर्ट में।

Gazi Imam Ala >>>



26 सितम्बर को होगा अवशेष शिक्षा मित्रो की सुनवाई मा सुप्रीम कोर्ट में। 
रिट पेटिसन न 734 /2016 गंगादीन वर्मा व अन्य वनाम यूनियन आफ इंडिया एण्ड अदर की सुनवाई। 
कोर्ट नं 3 में आईटम नंबर 15 पर लगा हुआ है केस।
मा सुप्रीम कोर्ट में असमायोजित शिक्षा मित्रो के समायोजन पर स्टे देने वाले जस्टिस दीपक मिश्रा जी व यू यू ललित जी करेंगें समायोजन पर सुनवाई। 
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ पुरा प्रयास कर रहा है की मा सुप्रीम कोर्ट से समायोजन के सम्बन्ध में रिलीफ मिल जाए जिससे सम्पूर्ण बचें हुए सभी शिक्षा मित्रो को समायोजन हो सके। 
सरकार के तरफ से खड़े अधिवक्ता भी असमायोजित के पच्छ में होंगें खड़े। 
बाकी ईश्वर /अल्लाह से प्रर्थना करे।की मा सुप्रीम कोर्ट असमायोजित के साथ न्याय करे।

~
गाजी इमाम आला 
प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ।



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - शिक्षक आपस में विद्यालय बदलना चाहते हैं तो आसानी से उनका विद्यालय बदल दिया जाएगा 700 शिक्षक बदलना चाहते हैं स्कूल

UPTET SARKARI NAUKRI   News - शिक्षक आपस में विद्यालय बदलना चाहते हैं तो आसानी से उनका विद्यालय बदल दिया जाएगा

700 शिक्षक बदलना चाहते हैं स्कूल


मैनपुरी: शासन द्वारा शुरू की गई समायोजन और स्थानान्तरण नीति के तहत मांगे गए आवेदन प्रारुप के अंतिम दिन 700 शिक्षकों ने विद्यालय बदलने के लिए आवेदन खंड शिक्षा अधिकारियों के पास जाम किए हैं। जिलाधिकारी इन तबादलों पर अपनी अंतिम मोहर लगाएंगे।
पिछले तीन सालों से जिले में स्थानान्तरण और समायोजन प्रक्रिया पर रोक लगी थी पंद्रह दिन पहले शासन ने जिले में ही विद्यालय बदलने की व्यवस्था लागू की है। यदि कोई शिक्षक आपस में विद्यालय बदलना चाहते हैं तो आसानी से उनका विद्यालय बदल दिया जाएगा। उसके बाद छात्र संख्या एवं शिक्षकों की संख्या के आधार पर स्थानान्तरण होंगे। जिले के 700 शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने आवेदन दे दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामकरन यादव का कहना है कि आवेदन करने वाले शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। इन स्थानान्तरणों पर जिलाधिकारी अंतिम फैसला करेंगे।



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

CTET SARKARI NAUKRI News - - केंद्रीय विद्यालयों में होंगी 6 हजार भर्तियां, केवीएस ने नए सिरे से आवेदन मांगे हैं। 2015 की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यदि आयु सीमा की शर्त पूरी करते हैं तो वे भी आवेदन कर सकते हैं। उन्हें नया शुल्क देने की जरूरत नहीं है

CTET SARKARI NAUKRI   News - 

केंद्रीय विद्यालयों में होंगी 6 हजार भर्तियां,
केवीएस ने नए सिरे से आवेदन मांगे हैं। 2015 की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यदि आयु सीमा की शर्त पूरी करते हैं तो वे भी आवेदन कर सकते हैं। उन्हें नया शुल्क देने की जरूरत नहीं है


अमर उजाला ब्यूरों 
Updated Thu, 22 Sep 2016 01:56 AM IST

केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से 2016 की भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी और प्रिंसिपल के 6205 पदों के लिए आवेदन जारी किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर से ऑनलाइन शुरू होगी।
केवीएस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत प्राचार्य पद के 90, पीजीटी के 690, टीजीटी के 926 और प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) के 4499 पदों पर भर्ती की जाएगी। भौतिकी, विज्ञान, हिंदी, संगीत, संस्कृत, गणित, कला, सामाजिक विज्ञान समेत कई अन्य विषयों पर रिक्तियां निकली हैं। गत वर्ष सितंबर में पेपर आउट होने के कारण परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। उन सभी अभ्यर्थियों को, जिन्होंने 2015 की परीक्षा के लिए आवेदन किया था को, पुराने आवेदन शुल्क पर ही आवेदन करने की सुविधा दी गई है। इससे हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी।
पुरानी एजेंसी ब्लैक लिस्टेड हुई
मई 2015 में केवीएस ने स्नातकोत्तर शिक्षकों की विभिन्न विषयों में भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके तहत सितंबर 2015 में परीक्षा होनी थी। पहला पेपर होने के बाद दूसरा पेपर आउट हो गया था। इस पर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पूरी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया था। केवीएस की ओर से पेपर आउट कराने में डाटा एजेंसी की भूमिका को संदिग्ध माना गया, लिहाजा एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया।
इस बार केवीएस ने नए सिरे से आवेदन मांगे हैं। 2015 की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यदि आयु सीमा की शर्त पूरी करते हैं तो वे भी आवेदन कर सकते हैं। उन्हें नया शुल्क देने की जरूरत नहीं है। चर्चा है कि इस बार कोई निजी एजेंसी नहीं बल्कि सीबीएसई ही केंद्रीय विद्यालयों की भर्ती परीक्षा आयोजित कराएगा। हालांकि इस बारे में अभी कोई पत्र जारी नहीं हुआ है।



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Wednesday, September 21, 2016

*एक अबूझ पहेली* *यादव जी ने यादव जी से अध्यक्ष पद छीनकर यादव जी को दे दिया..


*एक अबूझ पहेली*

*यादव जी ने यादव जी से अध्यक्ष पद छीनकर यादव जी को दे दिया..
 यादव जी के इस फैसले से यादव जी नाराज़ हो गए
.. नाराज़ यादव जी ने यादव जी से उनके विभाग छीन लिए
.. और यादव जी के कुछ विभाग यादव जी ने अपने पास रख लिए..
फिर यादव जी से मुलाक़ात करने यादव जी दिल्ली आ गए
.
. यादव जी ने मुलाक़ात के लिए यादव जी को भी बुलाया
.. लेकिन यादव जी से मिलने की बजाय यादव जी लखनऊ में ही रह गए
.. इधर यादव जी और यादव जी की मुलाक़ात करीब ढाई घंटे तक चली
.. यादव जी से मुलाक़ात के बाद यादव जी ने कहा
.. जो यादव जी कहेंगे यादव जी वही करेंगे
.. कुछ समझ में आया
.. आ गया तो बताओ
.. "यादव के 2 आगे यादव, यादव के 2 पीछे यादव"

बोलो कितने यादव*?
😜😜😜😜😜



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

CTET SARKARI NAUKRI News - - Central Teacher Eligibility Test held

CTET SARKARI NAUKRI   News - 



Central Teacher Eligibility Test held
Press Trust of India  |  New Delhi 
September 20, 2016 Last Updated at 21:42 IST


The Central Teacher Eligibility Test was conducted at 851 centres in 91 cities in India and abroad today. 

The CBSE, which conducted the test, said in a statement that the exam was conducted successfully.




It said 6,53,156 candidates had registered for the exam. 

The CBSE said it had deployed 851 Centre Superintendents, 1824 Centre Observers, and 527 representatives for the smooth conduct of the examination.

"The examination was conducted in time and no untoward incident was reported. The question papers were reported by students to be set as per the syllabus prescribed and was well balanced," the statement said. 

Chairman CBSE R K Chaturvedi also visited various centres.

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...