/* remove this */

Monday, June 20, 2011

LT Grade Counselling Allahabad (काउंसिलिंग में 60 फीसदी )

इलाहाबाद मंडल काउंसिलिंग एलटी ग्रेड प्रवक्ता पद ( Counselling in Allahabad LT Grade Female Teacher GGIC) / राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालयों में महिला अध्यापिका पदों पर सीधी भर्ती जीजीआइसी
News About Counselling in Allahabad and other Mandals (Jhansi, Aligarh, Moradabad, Chitrakoot)
इलाहाबाद : प्रशिक्षित स्नातक वेतनक्रम में सहायक अध्यापिका पद (एलटी ग्रेड प्रवक्ता) के लिए मंडल में कुल 202 पद हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए कुल 404 महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी, लेकिन तमाम महिला अभ्यर्थी ऐसी हैं जो प्रदेश के विभिन्न मंडलों की मेरिट सूची में भी शामिल हैं। ऐसे में काउंसिलिंग के लिए यहां 60 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों के जुटने की उम्मीद कम है।
मंडल में एलटी ग्रेड प्रवक्ता पद के चयन के लिए पहले 16/17 जून को काउंसिलिंग होनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह तिथि बढ़ाकर 22 जून कर दी गई है। राजकीय इंटर कॉलेज में एक पद के लिए दो महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी, लेकिन तमाम महिला अभ्यर्थी ऐसी भी हैं जिन्होंने विभिन्न मंडलों में आवेदन किया है और वे वहां की मेरिट सूची में शामिल भी हो गई हैं।
संयुक्त शिक्षा निदेशक (चतुर्थ मंडल) के दफ्तर में शुक्रवार को चक्कर काट रहे कुछ अभ्यर्थियों के परिजनों ने बताया कि झांसी, चित्रकूट और अलीगढ़ मंडलों से काउंसिलिंग के लिए पत्र ही नहीं आया, जिससे अभ्यर्थी वहां काउंसिलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित हो गई। वैसे भी अब तक मुरादाबाद और झांसी समेत जिन मंडलों में काउंसिलिंग हो गई है वहां महिला अभ्यर्थियों की उपस्थिति 50 फीसदी से कम ही रही। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि यहां भी 60 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी काउंसिलिंग में नहीं शामिल हो सकेंगे। इसकी वजह इसी दिन अन्य मंडलों में भी काउंसिलिंग होनी बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 18 मंडलों में एलटी ग्रेड प्रवक्ता के लिए कुल तीन हजार पद हैं। इस फार्म को प्राप्त करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज में भीड़ लग रही थी। कई बार यह फार्म समाप्त भी हुआ जिसे फिर से मंगाकर वितरित किया गया।
Read more...

Sunday, June 19, 2011

46 thousand Primary Teachers shall be recruited in West Bengal

46 हजार प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को हरी झंडी कोलकाता (West Bengal , Kolkata News - 46000 teachers recruited in new recruitments)

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 46 हजार प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्त करने का फैसला किया गया।
10 प्रतिशत पीटीटीआई व सर्वशिक्षा अभियान से जुड़े छात्रों की भी नियुक्ति होगी
Read more...

Teacher Union in Punjab wants TET Exam Cancellation

Teacher Union in Punjab wants TET Exam Cancellation (टीईटी को लेकर अध्यापक नाराज)
Punjab SCERT TET Examination date postponed that was to be on 12 June 2011, and now new date is 13th July 2011

टीईटी टेस्ट के खिलाफ बेरोजगार अध्यापकों का समूह संगठन एक मंच पर एकत्रित हो गया है। टेस्ट के विरोध में अध्यापक जत्थेबंदियां अभी तक विभिन्न क्षेत्रों में बादल सरकार का विरोध कर चुकी है। इन जत्थेबंदियों ने 1 मई को बठिंडा, 10 मई को रामपुरा, 22 मई को शिक्षा मंत्री सेखवां के गांव तथा 5 जून को लंबी में कड़े रोष प्रदर्शन किए। इसके तहत कई अध्यापकों पर लाठीचार्ज किया गया और इरादा-ए-कत्ल के झूठे पर्चे दर्ज कर दिए गए, परंतु अध्यापक फिर भी एकजुट होकर टीईटी को स्वीकार करने में इंकार कर रहे है।
बेरोजगार अध्यापक नेता सुखविंदर सिंह ढिलवां तथा नव किरण सिंह पत्ती ने बादल सरकार की कड़ी आलोचना करते कहा की अध्यापकों को रोजगार देने की बजाए उन पर झूठे पर्चे व लाठियां बरसाई जा रही है। उन्होंने कहा की अध्यापकों के रोष को देखकर सरकार ने बेशक टीईटी टेस्ट की तारीख आगे कर दी है, परंतु जब तक टेस्ट को रद्द नहीं किया जाता और खाली पद नहीं भरे जाते तब तक सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने टीईटी टेस्ट को अध्यापक विरोधी करार देते कहा की इसका खामियाजा बादल सरकार को आगामी विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा नहीं तो यह काला कानून तुरंत वापस लिया जाए।
भवानीगढ़ (संगरूर) & मांगों की पूर्ति न होने के कारण नंबरदारों में सरकार के प्रति रोष पाया जा रहा है। अधिकार प्राप्त करने की रणनीति तैयार करने के लिए शुक्रवार को नंबरदार भवानीगढ़ में एकत्रित हुए। पंजाब नंबरदार यूनियन की बैठक को संबोधित करते वित्त सचिव रण सिंह महिलां ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार नंबरदारों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है। नंबरदारों का पंजाब के कामकाज में अहम रोल है। उन्होंने सरकार से मांग की कि नंबरदारों को एक हजार रुपए का मान भत्ता देने संबंधी नोटिफिकेशन जल्द से जल्द लागू
किया जाए।
इस मौके पर महिंदर सिंह, तेजा सिंह, लाभ सिंह, जीत सिंह, करनैल सिंह, अजैब सिंह, गुरमेल सिंह, नाहर सिंह, भूरा सिंह, गुरदेव सिंह आदि थे।
News Source : http://www.bhaskar.com/article/PUN-OTH-1429765-2178499.html

Now exam date is 13th July 2011 (see - http://recruitment.cdacmohali.in/ 
Read more...

शिक्षक बनना हो तो टीईटी पास करो (TET Exam required to become Teacher)

शिक्षक बनना हो तो टीईटी पास करो (Now TET Exam required to become Teacher)

News Published in Hamirpur, Himacahal publication of  Bhaska EPaper
शिक्षा के अधिकार बिल के तहत पहली से 8वीं कक्षाओं को पढ़ाने के लिए शिक्षक बनना अब आसान नहीं होगा। हर पात्र व्यक्ति को टीचर एलीजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) पास करना होगा। एनसीटीई ने न्यूनतम योग्यताएं, टेस्ट का प्रारूप तैयार कर लिया है।
अधिकार बिल की धारा 23 के उपभाग1 की अनुपालना करते हुए 11 फरवरी, 2011 को इस बारे में एक अधिसूचना सरकार ने मानव संसाधन मंत्रालय को भेजी है। इसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि शिक्षक बनने के लिए टेस्ट देना जरूरी होगा। अब अधिसूचना जारी कर दी गई है। टीईटी की परीक्षा वहीं शिक्षक दे पाएंगे, जिनके बीएड में पचास फीसदी अंक होंगे। टीईटी परीक्षा हर साल होगी। स्कूल या कॉलेज काडर के प्रवक्ता या इससे उच्च पद के लिए उस स्तर पर नेट यानी नेशनल एलीजिबिलिटी टेस्ट या सेट यानी स्टेट एलीजिबिलिटी टेस्ट होता है। प्राइमरी या मिडिल स्तर पर जेबीटी या स्नातक व बीएड आदि योग्यता के आधार पर बैचवाइज या कमीशन परीक्षा के आधार पर नियुक्ति हो जाती है। शेष & पेज ५ पर

लेकिन अब टीईटी पास करना जरूरी होगा। पहली से पांचवीं तक टीईटी पेपर 150 अंक का होगा। इसमें 30 अंक प्रति विषय के प्रश्न सेट होंगे। इस स्तर पर बाल विकास और शिक्षण विद्या, गणित, पर्यावरण शिक्षा, हिंदी और अंग्रेजी के विषयों के 150 प्रश्न होंगे जबकि मिडिल स्तर के लिए बाल विकास शिक्षण विद्या, हिंदी, अंग्रेजी विषयों के 90 प्रश्न होंगे जबकि 60 अंक के लिए उनको अपने शिक्षण विषयों का पेपर देना होगा। इस परीक्षा में 60 फीसदी अंक प्राप्त व्यक्ति पास होगा। यानी टीईटी में 90 नंबर के बिना अब टीचर बनना आसान नहीं होगा। हिमाचल शिक्षक क्रांति मंच के प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार का कहना है कि परीक्षा के लिए यह प्रावधान सराहनीय है। शिक्षा क्षेत्र में योग्य और प्रशिक्षित टीचर्स की भर्ती का रास्ता साफ होगा। इसके तहत सात वर्ष तक ही मौका मिल पाएगा।

Source : http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-1332609-2034503.html
Read more...

संस्कृत विद्यालयों में 20 साल बाद नियुक्ति अंतिम तिथि 30 जून 2011

संस्कृत विद्यालयों में 20 साल बाद नियुक्ति अंतिम तिथि 30 जून 2011 उत्तर प्रदेश 
(After 20 Years, Recruitment of Teacher in Uttar Pradesh Sanskrit Vidhyalaya : Last Date 30 June 2011)


आगरा। मंडल में स्थित संस्कृत विद्यालयों में यूं तो पद कम हैं लेकिन उन्हें भरने के लिए उम्मीदवार कई गुना अधिक हो सकते हैं। इसका अंदाजा आवेदन पत्र लेने वालों की बढ़ती भीड़ देखकर सहज ही लगाया जा सकता है। करीब 20 साल बाद होने जा रही नियुक्तियों के लिए अभ्यर्थियों में कई-कई आवेदन पत्र भरने की होड़ लगी है। शिक्षा विभाग की स्थिति यह है कि वे स्थानीय स्तर पर ही छपवाकर आवेदन पत्र बंटवा रहा है।
मंडलीय उपनिरीक्षक संस्कृत विद्यालय के तत्वावधान में आगरा और अलीगढ़ मंडल के विद्यालयों में प्रधानाचार्यों और अध्यापकों की सीधी भर्ती के लिए आवेदन पत्र दिए जा रहे हैं। विभाग के जानकारों के अनुसार करीब दो दशक के अंतराल में की जा रही नई नियुक्तियों को लेकर आवेदकों में होड़ मची है। आवेदन पत्र लेने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है।
शुक्रवार को एडीआईओएस राजेंद्र बाबू को व्यवस्था बनाने के लिए स्वयं बैठना पड़ा। उन्होंने बताया कि आगरा में प्रधानाध्यापकों के सात, अध्यापकों के 22, अलीगढ़ में चार प्रधानाध्यापक और पांच अध्यापकों के पदों के लिए अब तक करीब एक हजार से अधिक आवेदन पत्र खरीदे जा चुके हैं। इनमें लगभग 700 आगरा और 300 अलीगढ़ मंडल के लिए अभ्यर्थी ले गए हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2011 है।
आवेदन पत्र लेने वालों की भीड़ बढ़ने लगी
स्थानीय स्तर पर छपवाकर दिए जा रहे
डीआईओएस कार्यालय पर फार्म लेने के लिए लगी अभ्यर्थियों की भीड़।
Source : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20110618a_009141001&ileft=343&itop=765&zoomRatio=136&AN=20110618a_009141001
===============================================================
यह भर्ती समस्त उत्तर प्रदेश में मंडलवार हो रही है
Read more...

50 percent marks necessary for TET Uttrakhand

टीईटी के लिए 50 फीसदी अंक जरूरी (50 percent marks necessary for TET Uttrakhand)
देहरादून, जागरण ब्यूरो:
प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति में अड़ंगा हटाते हुए सरकार ने एनसीटीई की गाइडलाइन के मुताबिक अध्यापक पात्रता परीक्षा अनिवार्य कर दी है। परीक्षा में पात्र अभ्यर्थी के लिए स्नातक स्तर पर 50 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं। परीक्षा पास करने को सामान्य वर्ग को 60 फीसदी और आरक्षित वर्गो को 50 फीसदी अंक लाने होंगे।
टीईटी को लेकर एनसीटीई के बीती 14 फरवरी को दिए गए निर्देशों के मुताबिक राज्य ने बहुप्रतीक्षित शासनादेश जारी किया है। राज्य में अपर प्राइमरी शिक्षकों की सीधी भर्ती का प्रावधान नहीं है, लिहाजा टीईटी से कक्षा एक से पांचवीं तक के लिए ही शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। शिक्षा सचिव मनीषा पंवार ने बताया कि उत्ताराखंड बोर्ड साल में न्यूनतम एक बार यह परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा में नकल या अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। शासनादेश में यह स्पष्ट किया गया कि टीईटी उत्ताीर्ण अभ्यर्थी को नियुक्ति का अधिकार नहीं होगा। अलबत्ता, बतौर शिक्षक नियुक्ति के लिए यह आवश्यक योग्यता मात्र है।
परीक्षा में बैठने के लिए राज्य का स्थायी निवासी और अभ्यर्थी का नाम सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। बीए, बीएससी में न्यूनतम 50 फीसदी प्राप्तांक के साथ बीएड, डीएड अथवा बीएड (विशेष शिक्षा) प्रशिक्षण उपाधि होना आवश्यक है। ऐसे अभ्यर्थी एक जनवरी, 2012 तक प्राइमरी शिक्षक की नियुक्ति के पात्र होंगे। परीक्षा बहुविकल्पी प्रश्नों पर आधारित होगी। डेढ़ घंटे की परीक्षा अवधि में 150 सवाल पूछे जाएंगे। बाल विकास एवं बाल मनोविज्ञान, भाषा प्रथम, भाषा द्वितीय, गणित और पर्यावरण अध्ययन के कुल पांच विषयों के प्रश्नों की संख्या 30-30 होगी। प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा।
टीईटी में अभ्यर्थी एक से अधिक बार बैठ सकता है। उत्ताीर्ण अभ्यर्थी अपने अंक सुधारने को इस परीक्षा में शामिल हो सकेगा। परीक्षा प्रमाण पत्र की वैधता सात साल तय की गई है। इस अवधि में नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थी को दोबारा यह परीक्षा पास करनी पड़ेगी। परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी राज्य में संचालित सभी स्कूलों में नियुक्ति के पात्र होंगे। अन्य राज्यों में टीईटी पास अभ्यर्थियों को उत्ताराखंड में नियुक्ति की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के लिए बोर्ड सचिव नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। उन्हें हर साल एनसीटीई की बैठक में शिरकत करना होगा।
Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7552937.html
Read more...

DMER Counselling PGM-CET-2011 MD/MS/Diploma Courses

DIRECTORATE OF MEDICAL EDUCATION & RESEARCH
Govt. Dental College & Hospital Building, 4th Floor, St. George's Hospital Compound, Near CST, Mumbai - 400 001.
Tel. No. +91-22-22620363-65 Telegram:" MEDUCATNSEARCH"
Fax: +91-22- 22652168 / 22620562
____________________________________________________________________________________________________________
No.DMER/PGM-CET-2011/Admn.Process/Notification No.06/2-A, Date: 16
th June 2011.
NOTIFICATION
Admission Process of PGM-CET 2011 for Postgraduate MD/MS/Diploma Courses
(PERSONAL COUNSELING ROUND)
In compliance to the Hon'ble Supreme Court of India order in WP(C) no.197/2011 & 229/2011 dated 13
In view of the above stated Extended second round of 50% All India Quota seats, the schedule to fill State Quota seats by Personal Counseling round will be as per below stated schedule.
th May 2011, there will be an extended 2nd Round of PG counseling 2011 from 4th June 2011 to 19th June 2011 under 50% All India Quota - 2011.
Date :
: The candidate who has joined a seat of 50% All India quota in the State of Maharashtra, and wishes to surrender, should surrender his/her seat so as to be eligible for Personal Counseling Round and PGM-CET-2012 (i.e. next PGMCET).[As per the rules of PGM-CET-2011 (Rule No. 13.4.2 (d))]
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
24/06/2011 At. 6.00 p.m : All colleges to send vacancy of All India quota seats to DMER
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
25/6/2011 After 5.00 p.m. :
Display of following Vacancy
1) Seats available after first round.
2) Non Allotted / Non-Joined / Resigned seats of state quota after 1st round.
3) Non Allotted / Non-Joined / Resigned seats of 50% All India return to State
Quota after 24/6/2011.
4) Unallotted PH quota seats.
5) Unallotted In-service quota seats if any.
----------------------------------------------------------------------------------------------------
26/6/2011 upto 5.00 p.m.
:
Submission of Status Retention Form at respective Institute.
(Retention form submitted before 26/06/2011 stands cancelled.
All the desirous candidates should submit fresh Status Retention Form.)
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
27/6/2011 , 8.00 p.m. :
Display of all seats available for Personal Counseling Round
(These seats will be excluding the seats retained by the candidates by
way of filling Status Retention Form between 25/06/2011 to 26/06/2011)
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
Schedule of Personal Counseling Round at
Dept. of Physiology, Grant Medical College, Mumbai
---------------------------------------------
Day and Date Time State Merit Number
Tuesday 9.00 a.m. 1 to 600
28 / 06 / 2011 1.30 p.m. 601 to 1400
9.00 a.m. 1401 to 3000
1.30 p.m. 3001 to 6406
Wednesday,
29 / 06 / 2011 5.00 p.m.
Inter-Se round (If seat/s of constitutional Reservation remain vacant)
Notification_PGM11__No.06_Personel Counseling.doc
All those candidates to whom a seat has been allotted in the first round of PGM-CET 2011 should note that the Status Retention filled prior to 25/06/2011 stands cancelled. The candidates who are desirous to retain their seat should fill it again (even if previously filled) so as to retain their seat.
The selection process will be according to the rules of PGM-CET 2011. All the desirous candidates who are eligible as per the rules should attend the personal counseling round according to the above schedule. The candidates should bring all the original documents for verification as per the rule no. 12.2.3 of PGM- CET 2011 information brochure.
Candidates who have already joined a PG Course through PGM-CET 2011 and not submitted status retention form should bring a certificate issued by the institute where he/she has joined, stating that the original certificates have been retained by it.
Candidates should note that they have to confirm the admission immediately after allotment of seat by paying Rs.1000/- in cash as admission fee and deposit all the original documents at the time of personal counseling.
=======================================================================
Read more...

Saturday, June 18, 2011

दिनभर बंटा रोजगार ( LT Grade Female Teacher GGIC Gorakhpur)

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news visit : http://amazing-info.blogspot.com/
---------------------------------------------------------------------------------------------------
संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर।   उत्तर प्रदेश राजकीय कन्या इंटर कालेज में  भर्ती / काउंसलिंग ( LT Grade Woman Teacher Counselling GGIC Gorakhpur JD Office  )

काउंसलिंग गोरखपु मंडल ( Counselling in Gorakhpur Mandal)
News Published in Compact AmarUjala Epaper (14 June 2011)दिनभर बंटा रोजगार :-
गोरखपुर। सोमवार का दिन बेरोजगारों के लिए अच्छा रहा। विकास भवन से लेकर बैंक रोड तक बेरोजगारों की भीड़ लगी थी सभी नौकरी के लिए दौड़ लगाते दिखे। राजकीय कन्या इंटर कालेज में सहायक शिक्षक और कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वार्डेन और सहायक अध्यापक की भर्ती पूरे दिन हुई। अभ्यर्थियों के साथ उनके परिजन भी भागदौड़ करते रहे। सुबह ९ बजे शुरू हुआ इंटरव्यू और काउंसलिंग का कार्य देर शाम तक चला।
राजकीय कन्या इंटर कालेज में भर्ती की कट ऑफ मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद सोमवार को एडी गर्ल्स इंटर कालेज में काउंसलिंग शुरू हुई। सूचना के अनुसार अभ्यर्थियों के साथ उनके परिजन सुबह ९ बजे ही विद्यालय में पहुंच गए। देर शाम पांच बजे तक हिंदी, संस्कृत, जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, गृह विज्ञान और शारीरिक व्यायाम के शिक्षकों की कांउसलिंग हुई। डायट प्राचार्य के अलावा डीआईओएस, मंडलीय वित्त एवं लेखाधिकारी और जुबिली के प्रधानाचार्य ने अभ्यर्थियों के मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच की। एलटी वर्ग में काउंसलिंग के लिए बुलाए गए ३५८ अभ्यर्थियों में २११ ही पहुंच पाए। शेष १४७ लोगों को दुबारा २८ जून को बुलाया गया है। इस दौरान पूरे परिसर में गहमागहमी रही। बंदायू, मेरठ, बलिया, शाहजहांपुर से अभ्यर्थियों ने कट ऑफ मेरिट लिस्ट पर ही सवाल उठाना शुरू कर दिया। अधिकारियों के समझाने के बाद यह लोग माने।
संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल का कहना है कि काउंसिलिंग पूरी तरह शांतिपूर्वक हुई है। २८ जून को छूटे लोगाें को फिर मौका दिया जाएगा। दूसरी तरफ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भर्ती के लिए जारी कट ऑफ मेरिट लिस्ट में शामिल वार्डेन के ६७, फुल टाइम अंग्रेजी के २३, सा.विज्ञान के १५, हिंदी संस्कृत के २५ अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ। सीडीओ हीरालाल की अध्यक्षता में गठित टीम ने देर शाम तक अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया। कई अभ्यर्थियों ने यहां बीएसए पर भेदभाव का आरोप लगाया। विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए चलने वाला इंटरव्यू १९ जून तक विकास भवन में चलेगा। कुल १०२६ लोगों को बुलाया गया है।


News Source : http://compact.amarujala.com/city/4-1-11782.html 
Read more...

SSC LDC Important Notice Regarding Written Exam

See Important Notice for SSC Exam - STENOGRAPHERS GRADE `C’ LDC 2011

STAFF SELECTION COMMISSION No.3/6/2011-P&P : Candidates may refer to Notice published in The Employment News / Rozgar Samachar on 23-29 April, 2011 Edition. The following is added in Para 1 of Appendix of the Notice under heading Part (A) Written Examination:- "Note III – There will be negative marking of 0.25 marks for each wrong answer in Written Examination". The rest of the Notice remains unchanged.
The Addendum may be seen at website of the Commission http://ssc.nic.in/ , also.

ADDENDUM
STENOGRAPHERS GRADE `C’ LIMITED DEPARTMENTAL EXAMINATION, 2011
Read more...

18 मंडलों में काउंसलिंग (LT Grade GGIC Counseling Merit List Manadal)

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news visit : http://amazing-info.blogspot.com/
----------------------------------------------------
18 मंडलों में काउंसलिंग (LT Grade GGIC Counseling Merit List Manadal) मंडलों के बीच महिला आवेदक हलकान

A News Publish in Jagran Epaper that double number of candidates are called for counselling as per direction from Lucknow :

काउंसलिंग सहारनपुर मंडल ( Counselling in Sharanpur Mandal)

राजकीय बालिका इंटर कालेजों में शिक्षकों की भ‌र्त्ती
रिक्त सीटों के दोगुने आवेदक बुलाए गए
सहारनपुर, जागरण संवाददाता : इन दिनों राजकीय बालिका इंटर कालेजों में आवेदन करने वाली महिला आवेदक हलकान हैं। एक से अधिक मंडलों में आवेदन करने वाली आवेदक मेरिट की जानकारी के लिए परेशान हैं। हद तो यह है कि शिक्षा विभाग ने मेरिट सूची वेबसाइट पर भी जारी नहीं की है।
प्रदेश के 18 मंडलों में राजकीय बालिका इंटर कालेजों में महिला शिक्षकों की भ‌र्त्ती के लिए इन दिनों मंडल स्तर पर काउंसलिंग चल रही है। गौरतलब है कि इसके लिए जनवरी में मंडल स्तर पर आवेदन मांगे गए थे। लखनऊ में एक एजेंसी द्वारा बनाई गई मेरिट को गत दिनों संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों को भेजा गया था। शिक्षा निदेशक लखनऊ से काउंसलिंग की कोई एक तिथि निश्चित न किये जाने के कारण प्रत्येक मंडल में अलग-अलग तिथियों पर काउंसलिंग कराई जा रही है। चयन सुनिश्चित कराने के लिए एक आवेदक द्वारा एक से अधिक मंडलों में आवेदन पत्र भेजे गए थे। अधिकांश मंडलों में इन दिनों काउंसलिंग चल रही है। ऐसे में एक से अधिक मंडलों में आवेदन करने वाली आवेदक परेशान है कि वे अलग-अलग मंडलों में घोषित मेरिट सूची की जानकारी कैसे करें? हैरत यह है कि शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर भी मेरिट सूची उपलब्ध नहीं है। इसके चलते आवेदकों की स्थिति 'फुटबाल' जैसी है। आए दिन आवेदक स्वयं या अपने परिचितों के माध्यम से विभिन्न मंडलों में घोषित मेरिट सूची की जानकारी करने को आतुर हैं। सूची का प्रकाशन चकरोता रोड स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर किया गया है।
मंडल में थे 28 हजार आवेदक
सहारनपुर मंडल में 104 पदों के सापेक्ष 28 हजार से अधिक आवेदकों ने फार्म जमा कराए थे। लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में रिक्त सीटों के सापेक्ष दोगुने आवेदकों को काउंसलिंग में बुलाया गया है।
जीआईसी में होगी काउंसलिंग
नेहरू मार्केट स्थित राजकीय इंटर कालेज में महिला आवेदकों की काउंसलिंग (प्रमाणपत्रों की जांच) 20 व 21 जून को प्रात: 11 बजे से आरंभ होगी।

See News Source : Publishe in Jagran Epaper on 16th June 2011 : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_7873988.html
Read more...

Recruitment Result Constables (GD) in ITBP Examination 2011 (SSC)

RESULT DECLARDE BY STAFF SELECTION COMMISSION (SSC)

STAFF SELECTION COMMISSION SHORT NOTICE
Recruitment to the post of Constables (GD) in ITBP Examination 2011.

The Medical Examination of the candidates qualified in the Written Examination for recruitment to the post of Constables (GD) in ITBP will be held from 20th June, 2011 to 16th July, 2011 at the following centres :- Sl No. State/UT Period of Medical Examination Centre of Medical Examination
1 Jammu & Kashmir 20.06.2011 to 06.07.2011 15th Bn., ITBP, Parano Camp, (1.6 km from Chak Mor (NH1A), PO Garhi, District Udhampur (J&K) PIN 182121
2 Chandigarh, Himachal Pradesh, Punjab 20.06.2011 to 15.07.2011 TPT Bn., ITBP (Behlana Camp), PO Seema Nagar (Near Airport), Chandigarh - 160003
3 Haryana & Delhi 20.06.2011 to 15.07.2011 SSBn ITBP (Near Narela Railway Station), PO Nathupura, District Sonepat, Haryana
4 Madhya Pradesh 20.06.2011 to 15.07.2011 Telecom. Bn., ITBP, Shivpuri, District Shivpuri (Madhya Pradesh) PIN 473551 (In front of Hotel Tarun Residency on Agra Mumbai Road)
5 Karnataka, Kerala, Tamil Nadu, Pondicherry, Lakshadweep 24.06.2011 to 29.06.2011 45th Bn. ITBP, Village Idyapatti, PO Amur South, Madurai North (Tamil Nadu) (Near Murugan Temple) PIN 625110.
6 All North-Eastern States. 24.06.2011 to 27.06.2011 10th Bn., ITBP, PO Kimin, District Papumpare, Arunachal Pradesh PIN 791121 (On Guwahati to North Lakhimpur Highway, Nearest Railway Station North Lakhimpur, Assam)
7 Chhattisgarh &
Orissa
24.06.2011 to 28.06.2011 38th Bn., ITBP (Near Math Gaon), Kharira Camp, District Raipur, Chhattisgarh PIN 493225
8 Jharkhand 24.06.2011 to 09.07.2011 Veterinary Ground, Birsa Munda Agricultural University, Kanke Chowk, Ranchi, Jharkhand
9 Uttarakhand 13.07.2011 to 16.07.2011 SHQ (Dehradun), ITBP, PO Seemadwar, District Dehradun (Uttarakhand) PIN 248146
10 Uttar Pradesh 20.06.2011 to 12.07.2011 SHQ (Dehradun), ITBP, PO Seemadwar, District Dehradun (Uttarakhand) PIN 248146
20.06.2011 to 16.07.2011 18th Bn., ITBP, Vill. & PO Kathaula Gauspur, (Behind Bamrauli Air Force Station) District Allahabad (UP) PIN 211012
20.06.2011 to 16.07.2011 32nd Bn., ITBP, Maharajpur, PO-Sarsoul, The. Sadar Kanpur, District Kanpur (UP).
11 Rajasthan 20.06.2011 to 16.07.2011 4th Bn., RAC Chainpura, Ramgarh Road, Jaipur (Rajasthan)
12 Sikkim,
West Bengal & Andaman & Nicobar
24.06.2011 to 07.07.2011 SHQ, BSF, Jalpaiguri, PO Raninagar, District Jalpaiguri, (Est Bengal) PIN 7351010 (On NH 31 D)


Sl No. State/UT Period of Medical Examination Centre of Medical Examination
13 Maharashtra &
Goa
20.06.2011 to 16.07.2011 SRPF Group-1, Near Ram Tekri (Near Shinde Ki Chhatri, Wanavari), Hadapsar, District Pune (Maharashtra)
14 Gujarat,
Dadra Nagar &
Daman & Dieu
24.06.2011 to 05.07.2011 12 SRP Group, Sector-27, (Near D.S.P. Office), Gandhi Nagar (Gujarat)
15 Bihar 20.06.2011 to 13.07.2011 Training Centre & School, BSF, PO-Meru, Hazaribagh (Jharkhand) 825317 (18 Kms.from Hazaribagh Bus Stand).
16 Andhra Pradesh 24.06.2011 to 09.07.2011 Group Centre, CRPF (Near ACDS-ARMY College of Dental Sciences & Alwal Railway Station), Jai Jawahar Nagar, Hakimper Ranga Reddy, Andhra Pradesh 500075.


2. Candidates who do not receive the call letter for medical examination at least one week before the date of medical examination are advised to download the call letter for the post of Constables in ITBP from the website of SSC,NWR -
3. Those candidates who receive the call letters late or who could not download the call letters from the website in time due to valid reasons are allowed to appear for the medical examination within one week from the prescribed date or completion of medical examination whichever is earlier
http://www.sscnwr.org/ . The website also has daily roll number-wise programme in each centre. See Notice : http://ssc.nic.in/whats%20new%20html/latest_news/Short_Notice_ITBP.pdf

GOVERNMENT OF INDIA
Read more...