/* remove this */

Saturday, February 18, 2012

अब आरटीआइ से मिलेगी गलत प्रश्नों की जानकारी

अब आरटीआइ से मिलेगी गलत प्रश्नों की जानकारी
(Public Service Commission UP : Candidates can obtain information of Wrong Questions through RTI)

Procedure of Marks Allotment for Wrong Questions Disclosed and adopted in Niyamavali -
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग ने गलत प्रश्नों के एवज में अभ्यर्थियों को दिए जाने वाले अंकों के बंटवारे के फार्मूले को अब नियमावली में शामिल कर लिया है। शुक्रवार को हुई आयोग की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। हालांकि पूर्व से ही लागू इस फार्मूले में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। आयोग के इस फैसले के बाद अभ्यर्थी अब सूचना के अधिकार के तहत गलत प्रश्नों की जानकारी ले सकेंगे। मान लीजिए लोक सेवा अयोग का कोई प्रश्न पत्र 200 अंकों का है। इसमें से एक प्रश्न गलत आ जाता है, तो आयोग इसकी गणना यूं करता है। आयोग 200 अंकों में सही प्रश्नों का भाग देता है और भागफल में अभ्यर्थी जितना प्रश्न सही किया है उतने का गुणा कर देता है। ऐसे में अभ्यर्थी के परीक्षाफल में ज्यादा अंतर नहीं आता है। अभ्यर्थियों में आयोग द्वारा गलत प्रश्नों की एवज में किए जाने वाले अंक विभाजन को लेकर काफी भ्रम था। अभ्यर्थियों का मानना था कि आयोग गलत प्रश्नों के एवज में सभी अभ्यर्थियों को समान रूप से दो अंक दे देता है। इस भ्रम के कारण अभ्यर्थी मान रहे थे कि इसका असर परीक्षा परिणाम पर पड़ता है। अब यह भ्रम दूर हो गया है। दरअसल, लोक सेवा अयोग की पीसीएस 2010 व 2011 की प्रारंभिक परीक्षा में कई प्रश्न गलत पूछे गए थे।
Read more...

UPMSSCB : 60 Fake Teachers trapped in Investigation

जांच में 60 फर्जी शिक्षक पकड़े गए
(UPMSSCB : 60 Fake Teachers trapped in Investigation)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों के पैनल सत्यापन में 60 फर्जी शिक्षकों को पकड़ा है। इसमें से 30 शिक्षक फर्जी तरीके से समायोजन की ताक में थे, जबकि बाकी 30 शिक्षक बिना परीक्षा, साक्षात्कार के फर्जी तरीके से नियुक्ति के प्रयास में थे। फिलहाल 40 से अधिक शिक्षकों के खिलाफ डीआइओएस द्वारा एफआइआर दर्ज करवाई जा चुकी है, बाकी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। अभी भी कई जनपदों के पैनल सत्यापन बाकी हैं, जिसमें कुछ और फर्जी शिक्षकों के पकड़े जाने की उम्मीद है।
Read more...

UPMSSCB : TGT- PGT 1683 Candidates Successful

टीजीटी-पीजीटी में 1683 सफल
(UPMSSCB : TGT- PGT 1683 Candidates Successful)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शुक्रवार को प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के तीन व प्रवक्ता (पीजीटी) के 14 विषयों के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए। टीजीटी व पीजीटी में कुल 1683 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम को डिस्प्ले बोर्ड पर चस्पा कर दिया है। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट यूपीएसईएस एसबी.ओआरजी पर भी देख सकते हैं।
Read more...

Eligibility Criteria should also be made for Law Makers

कानून बनाने वालों की भी शैक्षिक अर्हता निश्चित हों
(Eligibility Criteria should also be made for Law Makers)

इलाहाबाद : कानून बनाने वालों की भी योग्यता निर्धारित करना समय की आवश्यकता है। देश की हर नौकरी के लिए कुछ न कुछ शैक्षिक योग्यता जरूरी होती है। इसलिए राजनेताओं की भी शैक्षिक योग्यता निर्धारित की जानी चाहिए। यह बातें छात्रनेता धीरज कुमार दीक्षित ने राजनीति में शैक्षिक योग्यता आवश्यक है कि नहीं विषय पर आयोजित एक वाद विवाद प्रतियोगिता में कहीं। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में किसी को मुख्य अतिथि नहीं बनाया गया था। यह पूरी तरह छात्रों का एक कार्यक्रम था। छात्रों ने बताया कि जल्द ही इस मामले पर वे अन्ना हजारे से मुलाकात करेंगे। पवन यादव, शिवम कुमार, गौरव मौर्य, संजय कुमार, नीरज शर्मा, अनूपश्री, कामरान सिद्दीकी, पीयूष चंद्रा, आदिल, खालिद, धीरज मिश्र, धीरेंद्र शर्मा, राजकिशोर, रोहित, कमलेश प्रजापति, सोनू समेत तमाम छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
Earlier some TET candidates demand Leadership Eligibility Test (LET) for M.P / M.L.A
News : Jagran (18.2.12)
Read more...

UPTET : On Police Remand, Former Director Sanjay Mohan gave important informations

पुलिस रिमांड  - पूर्व निदेशक ने महत्वपूर्ण जानकारियां दी

पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक से पूछताछ -
रमाबाई नगर : टीईटी में चयन कराने में अभ्यर्थियों से धन वसूली के मामले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की। एसपी ने उनसे पूछताछ के बाद मामले में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की बात कही है। अभ्यर्थियों से धन वसूली के मामले का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने कोर्ट से वारंट लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय मोहन को सात फरवरी को लखनऊ में उनके आवास से गिरफ्तार किया था। पुलिस को उनके पास 4,86,900 रुपये, 165 परीक्षार्थियों की सूची व एफआईआर की फोटो कापी मिली थी। इसके बाद शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया था। पुलिस ने 12 को पूछताछ के लिए उन्हें रिमांड पर दिये जाने का आग्रह कर याचिका दाखिल की थी। जिला जज अली जामिन ने उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड का आदेश दिया था। शुक्रवार को यहां उनसे कड़ी सुरक्षा के बीच बंद कमरे में पूछताछ की गयी। उन्हें कुछ देर के लिए बंद वाहन से कहीं ले भी जाया गया। कोतवाल ने बताया कि पूर्व निदेशक ने महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं।

News : Jagran (18.2.12)

********

रिमांड पर संजय मोहन को लखनऊ लाया गया -




UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


Read more...

UPTET Gorakhpur : 50% Candidate taken their TET Certificate/Marksheet

टीईटी : 50 फीसदी ने ली मार्कशीट
(UPTET Gorakhpur : 50% Candidate taken their TET Certificate/Marksheet)

गोरखपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की मार्कशीट का शुक्रवार को वितरण शुरू हुआ। महानगर के पांच स्कूलों में बने केंद्रों से उत्तीर्ण तकरीबन 50 फीसदी अभ्यर्थियों ने मार्कशीट ली। शनिवार को भी वितरण होगा। जुबिली इंटर कालेज मेें सबसे ज्यादा अभ्यर्थी मार्कशीट लेने पहुंचे तो एमजी इंटर कालेज में मार्कशीट वितरण में छात्रों को भी लगा दिया गया।गोरखपुर मंडल के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज जिलों के अभ्यर्थी सुबह से ही निर्धारित केंद्रों पर मार्कशीट के लिए इकट्ठा होने शुरू हो गए थे। जुबिली इंटर कालेज में आठ काउंटरों से मार्कशीट का वितरण हुआ तो सेंट एंड्रयूज इंटर कालेज के दो काउंटरों से अभ्यर्थियों को मार्कशीट दी गई। प्राइमरी के साथ ही जूनियर वर्ग के अभ्यर्थियों की केंद्रों पर खूब भीड़ रही। महिला अभ्यर्थियों की भी संख्या कम न थी। मारवाड़, एमजी, जुबिली, एमपी, सेंट एंड्रयूज इंटर कालेज केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए थे।

संशोधित वाले रहे परेशान
जिन अभ्यर्थियों की मार्कशीट संशोधित हुई है वह पूरे दिन परेशान रहे।
संशोधित मार्कशीट वाले ज्यादातर अभ्यर्थी सेंट एंड्रयूज इंटर कालेज पहुंचे थे। बाद में डीआईओएस पीके द्विवेदी के निर्देश के बाद ऐसे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जमा कराए गए। डीआईओएस ने बताया कि इन अभ्यर्थियों की मार्कशीट के लिए विभाग को सूचित किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि शनिवार को मार्कशीट वितरण के बाद ही पता चलेगा कि इन अभ्यर्थियों की मार्कशीट आयी है या नहीं। यदि मार्कशीट नहीं आयी है तो जल्द ही मंगवाया जाएगा। यदि मार्कशीट आयी है तो इसके वितरण की सूचना दी जाएगी।
जो नहीं लिए उनकी भी व्यवस्था

Read more...

UPTET Merrut : TET Certificate Distribution upto 22nd Feb from GIC

22 फरवरी तक मिलेंगे टीईटी के प्रमाण पत्र
(UPTET Merrut : TET Certificate Distribution upto 22nd Feb from GIC)

मेरठ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रमाणपत्र अब 22 फरवरी तक वितरित किए जाएंगे। राजकीय इंटर कालेज से इन प्रमाणपत्रों का वितरण किया जा रहा है।
पहले 17 फरवरी तक टीईटी के प्रमाणपत्र मिलने की आखिरी तिथि रखी गई थी, अंतिम तिथि जानकर बहुत से लोग टीईटी का प्रमाणपत्र लेने पहुंचे थे। राजकीय इंटर कालेज के उप प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह ने बताया कि 22 फरवरी तक प्राइमरी और अपर प्राइमरी दोनों प्रमाणपत्र कालेज के काउंटर से बांटे जाएंगे। 19 फरवरी को रविवार और 20 फरवरी सोमवार को शिवरात्रि की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा अन्य तिथियों पर प्रमाणपत्र प्राप्त किए जा सकते हैं।

News : Jagran ( 18.2.12)




UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 
Read more...

UP Board - Minister Suspend, Director Arrest, Secratary Missing, Question on future of 63 Lakh Students Career

किसके जिम्मे है 63 लाख परीक्षार्थियों का कॅरियर
(UP Board - Minister Suspend, Director Arrest, Secratary Missing, Question on future of 63 Lakh Students Career)

मंत्री बर्खास्त, निदेशक गिरफ्तार, सचिव ‘गायब’
पेपर के बारे में किसी को जानकारी नहीं, किसके साथ समीक्षा बैठक करेंगे कार्यवाहक निदेशक 
 
इलाहाबाद। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटर परीक्षा में शामिल होने जा रहे 63 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है। ठीक एक महीने बाद 16 मार्च से परीक्षाएं होनी हैं लेकिन लगभग सारे काम ठप पड़े हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन जिस दिन गिरफ्तार हुए, उसी दिन से सचिव प्रभा त्रिपाठी भी ‘गायब’ हैं। आठ फरवरी को सुबह बोर्ड दफ्तर कर्मचारियों को बताया था कि लखनऊ शिविर कार्यालय बुलाया गया है। उसके बाद से शुक्रवार शाम तक बोर्ड के अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के संपर्क में नहीं हैं। उनके दोनो मोबाइल नंबर लगातार बंद चल रहे हैं। अफसर और कर्मचारी परीक्षा को लेकर पशोपेश में हैं। बोर्ड परीक्षा में ऐसे कई गोपनीय कार्य होते हैं, जिसकी जानकारी केवल सचिव को होती है।
सचिव के बारे में कोई सूचना न होने से सबसे अधिक परेशान है बोर्ड का गोपनीय विभाग और सिस्टम सेल। परीक्षा के लिए अब पेपर के बंडल विशेष कोड के साथ दूर के जिलों में भेजना जरूरी है लेकिन इसके लिए कोई निर्देश नहीं है। कर्मचारियों को प्रक्रिया पता है लेकिन कोडिंग प्रणाली हर साल बदलती है जिसके बारे में केवल सचिव को ही पता होता है। सचिव से संपर्क न होने से केंद्र विवाद, कक्ष निरीक्षकों, केंद्र व्यवस्थापकों की लिस्ट का विवाद बढ़ता जा रहा है।
टीईटी घोटाले में दो क्षेत्रीय अधिकारियों और कई संयुक्त शिक्षा निदेशकों का भी नाम आने से सचिव के नीचे के अधिकारी कोई भी काम अपने हाथ में लेने से डर रहे हैं। सचिव की अनुपस्थिति में उनका काम अपर सचिव देखते हैं लेकिन तब उन्हें पता होता है कि क्या काम पेंडिंग है, साथ ही उन्हें अधिकृत तौर पर जिम्मेदारी सौंपी जाती है। वर्तमान में मामला अलग है।
Read more...

Friday, February 17, 2012

APTET - Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test - TET News

Students get no marks increase in TET recheck
(APTET - Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test - TET News )

HYDERABAD: The state government has allegedly earned Rs 36 lakh by issuing photocopies of OMR answer sheets with fresh totalling of marks for candidates looking to reevaluate their Teacher Eligibility Test.
What’s worse is that none of the candidates managed to get even an additional mark, making it an exercise in futility. The first TET was conducted on July 2011 for which the school education department set up a cell to issue photocopies of OMR sheets to candidates for Rs 500, if they had any doubts over computing of marks. After the exam, 1,200 candidates applied for the OMR sheets but none of them managed to improve their results.

Read more...

TNTET Tamilnadu Teacher Eligibility News about TET Exam

State releases RTE guidelines, speeds up teacher recruitment
 (TNTET Tamilnadu Teacher Eligibility News about TET Exam)


CHENNAI: Schools in the state can no more complain about not knowing how to apply the Right to Education Act. The state government released the guidelines for implementation of the Act on Thursday. It has also released a booklet on frequently asked questions on the act, and a compilation of the act and all the related government orders.
Tamil Nadu was among the states that the ministry of human resource development pulled up for not notifying the RTE rules last year. After it notified the rules towards the end of last year, the state has picked up pace in implementing the legislation. It has announced the recruitment of a large number of teachers, and has also conducted orientation programmes at the district and block levels.

Speaking after releasing the booklet giving guidelines to schools, school education minister N R Sivapathy said the state would recruit 53,000 teachers this year to implement the act and other school education reforms. Around 1.5 lakh teachers will be trained to implement the act, the minister said.

Read more...

डाकघर और स्टेट बैंक में पहले दिन बिके 525 फार्म, १० मार्च अंतिम तिथि

Latest/Updated Admission Notice / Alert India 2011 - http://admissionquery.blogspot.com

मुख्य डाकघर से बीएड फार्म मिलने शुरू
(B. Ed : B. Ed Forms Distribution Starts in UP)

Last Date : 10.03.2012 ( as per news info)

गाजियाबाद, जागरण संवाद केंद्र :
शनिवार को बीएड फार्म लेने के लिए अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया। मुख्य डाकघर ने फार्म बेचने शुरू कर दिए हैं। पहले दिन फार्म लेने के लिए अभ्यार्थियों की अधिक भीड़ नहीं रही। नवयुग मार्केट स्थित डाकघर में शनिवार से बीएड फार्म मिलने शुरू हो गऐ। जबकि फार्म बेचने की निर्धारित तिथि 10 फरवरी थी। मुख्य डाकघर में फार्म उपलब्ध भी हो गए थे। लेकिन अधिकारियों द्वारा फार्म वितरण को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं मिलने के चलते नहीं बेचे गए, इसके चलते अभ्यर्थियों को वापस लौटना पड़ा था। शनिवार को डाक कर्मचारियों को निर्देश जारी होने के बाद फार्म बेचना शुरू कर दिया गया। जो एससी-एसटी के लिए 425 एंव जनरल के लिए 800 रुपये में उपलब्ध होगा। फार्म बेचने की अंतिम तिथि 10 मार्च है। डाक विभाग अधिकारी बहादुर राम का कहना है कि निर्देश न मिलने के चलते एक दिन बाद फार्म का वितरण शुरू किया गया है। डाकघर में पीसीएस फार्म भी बेचे जा रहे हैं। इसके चलते बीएड फार्म बेचने के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है।

News : Jagran (11.2.12)
*********

पीसीएस एवं बीएड फार्म के लिए हंगामा

Read more...

Candidate's crowd in PostOffice to Purchase B. Ed. Form

बीएड फार्म लेने को डाकघर पर अभ्यर्थियों की भीड़
(Candidate's crowd in PostOffice to Purchase B. Ed. Form)

जौनपुर : बीएड फार्म लेने के लिए शुक्रवार को अभ्यर्थियों की भीड़ डाकघर पर हो गयी। इस दौरान एससी और एसटी का फार्म खत्म होने से सैकड़ों अभ्यर्थियों को वापस लौटना पड़ा। डाकघर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई भी सुरक्षा जवान नही दिखाई पड़ा।
गौरतलब है कि बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी डा.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद को मिली है। आवेदन पत्र का वितरण दस फरवरी से स्टेट बैंक आफ इण्डिया मुख्य शाखा, प्रधान डाकघर व मड़ियाहूं डाकघर से होना था। मगर समय से आवेदन पत्र न आकर 13 फरवरी को इन जगहों पर पहुंचा। फार्म लेने के लिए प्रधान डाकघर पर काफी संख्या में महिला व पुरुष अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गयी।

News : Jagran (17.2.12)
Read more...

Madhya Bihar Gramin Bank (MBGB) Last Date : 15/03/2012 (To Apply Online)

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/Madhya Bihar Gramin Bank (MBGB)
Head Office – Meena Plaza, South of Museum, Patna - 800001



Last Date : 15/03/2012 (To Apply Online)
Recruitment of Office Assistant (M.P.) & Officer Scale-I, II & III
Online applications are invited for appointment for following posts in Madhya Bihar Gramin Bank :
  • Officer MMG Scale-III : 03 posts, Pay Sale : Rs. 25700-31500, Age : 21-40 years
  • Officer MMG Scale-II : 59 posts, Pay Sale : Rs. 19400-28100, Age : 21-32 years
  • Officer MMG Scale-I : 123 posts, Pay Sale : Rs. 14500-25700, Age : 18-28 years
  • Office Assistants (Multipurpose) : 211 posts , Pay Scale : Rs. 7200-19300, Age : 18-28 years
Vacancies include 02 Security Officers, 10 IT Officers, 08 Credit Officers, 02 Technical Field Officer, 01 Law Officer, 01 Personnel Officer and 35 General Banking Officer, 25 Agricultural Officers, 12 Marketing Officer and 86 and General Banking Officers.

Read more...

UPTET : Some Comments from Blog Visitors (May be of your interest)

UPTET : Some Comments from Blog Visitors (May be of your interest)

FAIZABAD TET UTTRIN SANGTHAN Deenak 19 febuary 2012 (Sunday) ko dophar 12 Bje TET Uttrin sabhi student ki vishal bethak ka ayojan Faizabad ke GULAB BADI Maidan me kiya ja rha hai. Aap sabhi se anurodh hai ki apne haq ki es ladai k liye bethak me apni upasthiti ko darj kra k bethak ko safal bnaye. Awadesh Nandan 9506567575


******** 
meeting in AGRA(MATHURA+ FIROZABAD+SHIKOHABAD) DATE- 19/02/2012 DAY- SUNDAY TIME- 11 AM VENUE- SHAHEED SMARAK PARK, NEAR SPEED COLOUR LAB, SANJAY PLACE, AGRA...


*******


T ET UTRIN SANGRASH MORCHA RAMPUR Rampur aur aas pas ke sabhi distt ke tet pass candidates ko suchit kia jata hai ki dinak 19 feb sunday ko rampur main morcha ki sabha ke jayegi .isme aap sabhi ki upasathati hi morcha ke sangarsh ko bal degi. Venue-AMBEDAKAR PARK RAMPUR TIME-12 pm Gurpal-9758869752 Saleem farukh


 
Read more...

Bihar State Teacher Eligibility Test-TET - BETET Exam Paper Leak / Out

बिहार में एसटीइटी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक(Bihar State Teacher Eligibility Test-TET  - BETET Exam Paper Leak / Out)

सहरसा। बिहार में कई स्थानों पर एसटीइटी [माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा] का प्रश्नपत्र शुक्रवार को लीक हो गया। प्रश्नपत्र बाजार में दो हजार से दो सौ रुपये तक बिका। इस बाबत डीएम ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना उन्हें मिली है। मामले की जाच कराई जा रही है।
उधर, जमुई में एसटीइटी परीक्षा प्रश्नपत्र के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार देर रात 13 युवकों को एसटीइटी के प्रश्नपत्र के साथ गिरफ्तार किया। पास के सुपौल में भी एसटीइटी का पर्चा लीक होने के आरोप में चार लोंगों को गिरफ्तार किया गया है।

Read more...

Bihar TET - BETET : TET Question Paper Leaked / Out, Question Mark on Administration

बिहार टीईटी का प्रश्न पत्र हुआ लीक! प्रशासन का दावा टांय-टांय फिस्स
(Bihar TET - BETET : TET Question Paper Leaked / Out, Question Mark on Administration)

Yesterday when I checked Blog Statistics, I found many people come on this blog through Search of
Bihar TET Question Paper Leak
भागलपुर। राज्य सरकार के तमाम निर्देशों और जिला प्रशासन के लाख दावों के बीच पूर्व बिहार के जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बांका, भागलपुर आदि कई जिलों में आखिरकार प्रश्न पत्र लीक हो ही गया। जिस कारण लाखों अभ्यार्थियों के बीच उहापोह की स्थिति बनी रही।

मुंगेर में 20 से 50 हजार रुपयों में खुलेआम बिका तो जमुई में प्रश्नपत्र सहित गिरोह के 12 लोग गिरफ्तार कर लिये गये। मामले में जमुई और मुंगेर के जिलाधिकारियों ने घटना के जांच के आदेश दे दिये हैं। हलांकि फिलहाल परीक्षा रद्द किये जाने की कोई सूचना नहीं है। भागलपुर में भी कई जगहों पर प्रश्न पत्र बिकने की खबर है। वैसे अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टी किसी ने नहीं की है।


शुक्रवार को उक्त जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शुरु होते ही प्रश्न पत्र लीक होने की खबरें फैली। हलांकि लोगों ने पहले इसे महज अफवाह बताया। लेकिन जल्दी ही तस्वीरें साफ हो गयी। जमुई के महिसौढ़ी के पास एएसपी पुस्कर आनंद ने छापेमारी कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके पास टीईटी के तीन सेटों का प्रश्न पत्र, 16 मोबाइल, 5 बाइक और हजारों रुपये नकद बरामद किया। गिरफ्तार लोगों में खरीददार और बिक्रेता दोनों शामिल हैं।

Read more...

UPTET Kanpur : TET Certificate Distribution Again Started from GIC

टीईटी प्रमाणपत्र 28 से बटेंगे
(UPTET Kanpur : TET Certificate Distribution Again Started from GIC)

कानपुर। डीआईओएस शिवसेवक सिंह ने बताया कि 28 फरवरी से जीआईसी में टीईटी के प्रमाणपत्रों का वितरण किया जाएगा।

****
आज और बटेंगे टीईटी प्रमाण-पत्र
(UPTET Merrut : TET Certificate Distribution on Friday)
मेरठ। जीआईसी के प्रधानाचार्य वीके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को टीईटी प्रमाण-पत्रों के वितरण का अंतिम दिन है। सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक काउंटर पर प्रमाण-पत्रों का वितरण किया जाएगा। बचे हुए प्रमाण-पत्रों को जेडी को सौंप दिया जाएगा। अब शिक्षकों को चुनाव की ट्रेनिंग दी जाएगी।

शुक्रवार को टीईटी प्रमाण-पत्र दिए जाने का आखिरी दिन है।जीआईसी में प्रमाण पत्र लेने के लिए छात्राओं की लगी भीड़।
News : Amar Ujala (17.2.12)



UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 

Read more...