/* remove this */

Monday, January 28, 2013

UPTET : Various News Related to UPTET Published on 28th Jan 2012

UPTET : Various News Related to UPTET Published on 28th Jan 2012



टीईटी की मेरिट जारी होने से रोष
फीरोजाबाद। टीईटी पर राज्य सरकार के फैसले के विरोध में रविवार को बीएड डिग्री धारकों की एक बैठक गांधी पार्क मैदान में हुई।
शिक्षक नेता योगेश कुमार गौतम ने कहा कि 16 जनवरी 2013 को हाईकोर्ट की डबल बैंच के बीएड धारकों के निर्णय आने के बाद भी लाखों बीएड धारकों को राज्य सरकार ने योग्य मानते हुए बिना टीईटी के ही भर्ती करने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद भी हाईकोर्ट के आदेश की राज्य सरकार ने अवहेलना कर भर्तियों की कट आफ मेरिट जारी की। शिक्षक नेता अमित कुमार ने कहा कि बीएड डिग्री धारकों के साथ राज्य सरकार ने धोखा किया है। इस फैसले को राज्य सरकार अगर वापस नहीं लेती है तो बीएड धारक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट की शरण लेंगे। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक नेता माधव सिंह ने की। इस अवसर पर बृजेश तिवारी, जितेंद्र पाठक, किशन लाल, योगेश, आदि मौजूद थे।


बीएड बेरोजगारों का अनशन आज
मैनपुरी (ब्यूरो)। बीएड बेरोजगार समिति की बैठक रविवार को लोहिया पार्क में आयोजित की गई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार ने बीएड बेरोजगारों को प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं किया है। वह भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग को लेकर 28 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठेंगे
बैठक में जिलाध्यक्ष प्रबल यादव ने कहा कि सरकार बीएड बेरोजगारों के हित की बात नहीं करती। हाईकोर्ट ने बीएड बेरोजगारों को प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद भी सरकार ने उन्हें शामिल नहीं किया। 28 जनवरी को प्रात: दस बजे बीएड बेरोजगार लोहिया पार्क में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे। उपाध्यक्ष कमलेश शर्मा ने कहा कि सरकार को उन्हें प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करना चाहिए।

प्रशिक्षु शिक्षकों की चार फरवरी से होगी काउंसलिंग, डायट में अभी तक नहीं आया जरूरी ब्योरा
तिथि बढ़ने से आवेदकों में बेचैनी बढ़ी
अमर उजाला ब्यूरो
मैनपुरी। बेसिक शिक्षा विभाग ने 72,825 रिक्त पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए काउसंलिंग की तिथि अब 29 जनवरी के स्थान पर चार फरवरी कर दी है। तिथि बढ़ने से आवेदकों में बेचैनी बढ़ रही है। आवेदकों का कहना है कि सरकार को शीघ्र काउंसलिंग करानी चाहिए। वहीं डायट में तैयारियां की गई हैं। परिषद की ओर से अभी तक डायट में आवश्यक ब्योरे उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।
प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग अब चार फरवरी से होगी। काउंसलिंग की तिथि बढ़ने से आवेदकों में खुशी की जगह बेचैनी है। आवेदक प्रमोद कुमार का कहना है कि सरकार को इस प्रक्रिया में विलंब नहीं करना चाहिए। शीघ्र ही काउंसलिंग कराकर उन्हें तैनाती दी जाए। स्वाती का कहना है कि 29 जनवरी से ही काउंसलिंग सही थी। पहली काउंसलिंग से उन्हें जानकारी तो हो जाती। कई आवेदक तिथि बढ़ने से परेशान हैं। वहीं डायट में 300 पदों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से रविवार तक आवश्य ब्योरे उपलब्ध नहीं कराए गए। जिससे तैयारियों को अंतिम रुप नहीं दिया जा सका है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल का कहना है कि अभी तक ब्योरे उपलब्ध नहीं हुए हैं। काउंसलिंग के संबंध में 28 जनवरी को सभी डायट प्राचार्यों की बैठक राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद लखनऊ में है। यहां मिले निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
300 सीटों के लिए परिषद से आने वाली कटआफ लिस्ट के आधार पर पहले अधिक मेरिट वाले 300 आवेदकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद बची सीटों के हिसाब से उनसे कम मेरिट वालों को काउंसलिंग में बुलाया जाएगा
डायट प्राचार्य बघेल ने बताया कि काउंसलिंग के लिए सामान्य में जहां एक-एक आवेदक ही बुलाया जाएगा वहीं विकलांग में तीन गुना आवेदक बुलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकलांग की जितनी सीटें होंगी उसी के अनुसार आवेदकों को तीन गुनी संख्या में बुलाया जाएगा। यहां काउंसलिंग के आधार पर चयन किया जाएगा।


बीएड बेरोजगारों ने की नारेबाजी
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग

डीएम आवास के बाहर एकत्रित हुए बेरोजगार
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी दिया


अमर उजाला
इटावा। बीएड बेरोजगार अभ्यर्थियों ने रविवार को डीएम आवास पर एकत्र होकर नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार बीएड डिग्री धारकों को भी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए। सूचना पाते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी राधामोहन द्विवेदी मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर कचहरी ले आए। यहां डीएम कार्यालय के कर्मचारी को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हाईकोर्ट ने टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ-साथ गैर टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों को शामिल करने का आदेश जारी किया है, परंतु सरकार ने इस प्रक्रिया में कोई सुधार नहीं किया। लिहाजा बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थियों में रोष है। रविवार को बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थी डीएम आवास पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना सिविल लाइन थाना प्रभारी राधामोहन द्विवेदी को हुई तो वे तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बीएड डिग्रीधारकों को समझा-बुझाकर कचहरी ले आए। डीएम कार्यालय के कर्मचारी ने डीएम के प्रतिनिधि के रूप में उनका ज्ञापन लिया।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय तथा केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट के संबंध में शिक्षक पात्रता परीक्षा अनुत्तीर्ण अथवा वे अभ्यर्थी जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं दी थी, परंतु बीएड उपाधि धारकों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने का अवसर प्रदेश सरकार ने नहीं दिया है। यह बीएड डिग्री धारकों के साथ अन्याय है। अत: केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट एवं हाईकोर्ट के निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर अतिशीघ्र प्रदान किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में बीएड बेरोजगार मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु वर्मा, धीरेंद्र सिंह, राजन शुक्ला, मनोज कुमार, धीरेंद्र सिंह, अविनाश कुमार बाथम, अजय सिंह, मुकेश बाबू, इंद्रपाल सिंह, गणेश शंकर शुक्ला, कमलेश बाबू, बृजेश कुमार, मोहित पाल भी मौजूद रहे।


News Source : Amar Ujala (28.1.13)
***********************
From above news , You can see so many groups of candidates are formed to get participate in 72825 recruitment as per various views.

A lot of candidates are looking their future in 72825 teacher recruitment. Recruitment process started in Mayawati regime.
Read more...

UPTET : Allahabad Highcourt Decision Regarding Old Age Candidates

UPTET : Allahabad Highcourt Decision Regarding Old Age Candidates

Old age candidates can file their application till 31st January 2012 -


*********
आप अपनी समस्याओं के हल के लिए फेस बुक पर यू पी टी ई टी का ग्रुप 

भी ज्वाइन कर सकते हैं 

ग्रुप का नाम - यू पी टी ई टी आल इन वन 

TO JOIN UPTET GROUP in FACEBOOK - 

(UPTET ALL IN ONE ), Click Here - 

*********



Earlier judgement in this regard was - "such candidates, who had submitted their applications in response to the advertisement dated 30th November, 2011 for various districts, shall be entitled to submit their applications in the same districts for which they had applied earlier along with requisite fee as now prescribed on or before 24th January, 2013. Their applications shall be processed and they shall be included in the matter of consideration for the post of Trainee Teachers"
See Here - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2013/01/uptet-allahabad-highcourt-judgement_21.html

But due to website is closed to apply, candidates moved to court and in this regard and HC gave following judgement on 28th Jan 2013.



HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 38
Civil Misc. Correction Application No. 22928 of 2012
In

Case :- WRIT - A No. - 66029 of 2012

Petitioner :- Prashant Ranjan Pandey And Others
Respondent :- State Of U.P. And Other
Petitioner Counsel :- Satya Prakash Pandey
Respondent Counsel :- C.S.C.,A.K.Yadav

Hon'ble Arun Tandon,J.
Despite time being granted repeatedly to the learned Standing Counsel,� no response has been received.
Under judgement and order dated 16th January, 2013 passed in (Ashish Mishra vs. State of U.P. & others), petitioner-applicants were permitted to submit their applications by 24th January, 2013, such� applications could not be� lodged because of the Website through which online applications could be made in terms of the advertisement, was closed.
In such circumstances, this Court has no other option but to direct that the applications of the petitioners-applicants may be filed on or before 31st January, 2013. For the purpose respondent no.1 shall ensure that today itself directions are issued for the Website being reopened for acceptance of the fresh applications. This order will govern all the petitioners whose writ petitions were disposed of in terms of the order dated 16th January, 2013 passed in Civil Misc. Writ Petition No.65811 of 2012 (Ashish Mishra vs. State of U.P. & others).
This application is disposed of.
(Arun Tandon, J.)
Order Date :- 28.1.2013
Sushil/-

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2336771
**********************

I found there are some rumors spread that candidates can file their application till 13th Feb 2013.
Therefore candidates are advised to see judgement -
petitioners-applicants may be filed on or before 31st January, 2013
order will govern all the petitioners whose writ petitions were disposed of in terms of the order dated 16th January, 2013


Read more...

UPTET : आरक्षित में अब एक पद पर तीन आवेदक


UPTET : आरक्षित में अब एक पद पर तीन आवेदक

*********
आप अपनी समस्याओं के हल के लिए फेस बुक पर यू पी टी ई टी का ग्रुप 

भी ज्वाइन कर सकते हैं 

ग्रुप का नाम - यू पी टी ई टी आल इन वन 

TO JOIN UPTET GROUP in FACEBOOK - 
(UPTET ALL IN ONE ), Click Here - 

*********

अमर उजाला 
हरदोई। टीचर भर्ती को लेकर काउंसिलिंग के बाबत प्रदेश भर के शिक्षा विभाग के अफसरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब सामान्य वर्ग की एक सीट पर सिर्फ एक ही आवेदक बुलाने को निर्देशित किया गया, जबकि आरक्षित में एक सीट पर तीन अभ्यर्थियों को बुलाने की रणनीति बनाई गई है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील कुमार द्वारा बीएसए को भेजे निर्देशों में बताया गया कि काउंसिलिंग को लेकर पिछले काफी दिनों से चल रही ऊहापोह पर अब विराम लग गया है। अब स्पष्ट हो गया कि काउंसिलिंग में कितने लोगों को बुलाया जा सकता है। प्रथम काउंसिलिंग के लिए सामान्य वर्ग में एक पद पर सिर्फ एक ही आवेदक को मेरिट के नियमानुसार बुलाने के निर्देश दिए गए हैं, तो आरक्षित में एक सीट पर तीन गुने अभ्यर्थियों को बुलाने की योजना बनाकर काउंसिलिंग शुरू करने को बीएसए को निर्देशित कर दिया गया है।


सामान्य में काउंसिलिंग के प्रथम दौर में नियमों की माने तो सिर्फ 1600 रैंक के आसपास वालों को ही मौका लग सकता है। शेष को इंतजार करना पड़ सकता है। नियमों में जिले में सामान्य श्रेणी की 1600 सीटें हैं, जिन पर इतने ही आवेदक बुलाए जा सकते हैं। इनके न आने पर बाद में मेरिट गिरेगी। इसी तरह शेष आरक्षित की 1600 सीटों के सापेक्ष 4800 लोगों को बुलाया जाएगा, इसलिए इससे अनुमान स्वयं लगाया जा सकता कि ज्यादा रैंक वालों को सिवाय इंतजार के अभी कुछ और नहीं करना है।
विषय विषेशज्ञ व जानकार अर्चना तिवारी व प्रियंका का कहना है कि प्रथम काउंसिलिंग के बाद ही असली तसवीर सामने आएगी। प्रथम काउंसिलिंग में सामान्य में 1600 अभ्यर्थियों को ही बुलाने की बात कही जा रही है, पर ऊंची रैंक पाकर यही आवेदक लगभग हर जनपद की वरीयता सूची में शामिल हैं, इसलिए यह एक ही जिले में तो काउंसिलिंग में शामिल हो पाएंगे, इसलिए इसके बाद मेरिट गिरकर जो सामने आएगी, उसी के बाद असली अंदाजा लगाया जा सकता है।
अब प्रथम काउंसिलिंग के बाद दिखेगी असली तस्वीर
कई आवेदक हुए निराश, दूसरी काउंसिलिंग का अब है इंतजार
सामान्य में एक सीट पर बुलाया जाएगा एक आवेदक
टीचर भर्ती का मामला
काउंसिलिंग पर दिख सकती है पुलिस भी
कागज फर्जी मिले तो रिपोर्ट होगी दर्ज
30 को कट आफ, चार से होगी काउंसिलिंग
प्रत्यावेदन को बनेगा शिकायत निस्तारण प्रकोष्ठ
समिति की देखरेख में चयनित होंगे प्रशिक्षु टीचर
हरदोई। काउंसिलिंग के दौरान यदि अभ्यर्थी के कागज फर्जी मिले, तो उनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट तो दर्ज होगी ही, विधिक कार्रवाई भी होगी। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा द्वारा बीएसए को दिए निर्देशों में स्पष्ट किया गया कि टीचर भर्ती में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आवेदकों की भी उन गलतियों को कतई माफ न किया जाए, जो आपराधिक श्रेणी में आ जाएं। निर्देशों में बताया गया कि यदि किसी आवेदक के प्रमाण पत्र फर्जी मिले, तो उसके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ विधिक कार्रवाई भी तय की जाए। बीएसए को कार्यक्रम को सुनियोजित तरीके से निपटाने को एनआईसी से भी पूरा सहयोग लेने की बात कही गई है।
हरदोई। काउंसिलिंग स्थल पर यदि आप काउंसिलिंग कराने जाएं और वहां भारी संख्या में पुलिस दिखाई पड़े तो आश्चर्य न करिएगा। काउंसिलिंग स्थल पर पुलिस की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी। निर्देशों में जिलों के सक्षम अफसरों को आगाह किया गया कि समय रहते बीएसए जिलोें के डीएम से वार्ता करने के बाद पुलिस बल को भी तैयार कर लें और काउंसिलिंग के दौरान पुलिस बल अवश्य तैनात रखवाएं।
हरदोई। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जिले को भेजी गई गाइड लाइन में अन्य निर्देशों के साथ ही चयन समिति के पदाधिकारी कौन-कौन हाेंगे, इसको लेकर भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। समिति में डायट की प्राचार्या अध्यक्ष, बीएसए सचिव एवं राजकीय महाविद्यालय की प्रधानाचार्या को सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा डीएम द्वारा नामित एक विषय विशेषज्ञ भी सदस्य के रूप में मौजूद रहेगा।
हरदोई। जिले में जल्द ही एक शिकायत निस्तारण प्रकोष्ठ की स्थापना की जाएगी। सचिव द्वारा बीएसए को भेजे निर्देशों में बताया गया कि टीचर भर्ती को लेकर सभी कार्रवाई जनपदीय समिति की देख रेख में संपन्न कराई जानी है। पत्र में यह भी कहा गया कि चूंकि आवेदन ऑनलाइन लिए गए थे, तो आवेदनों को भलीभांति समझने के बाद भरना चाहिए था। यदि नहीं भरा है और गलतियां की है तो अपनी बात कहने का एक मौका देने को जिले में शिकायत निस्तारण प्राकेष्ठ गठन करने को निर्देशित कर दिया गया है। जिसमें संशय वाले आवेदकों को एक प्रत्यावेदन देना होगा। जिसकी प्रकोष्ठ में एक अलग से पंजिका बनाई जाएगी। जिसके बाद जिला चयन समिति के समक्ष यह पंजिका भेजी जाएगी और उसका निस्तारण करवाया जाएगा।
हरदोई। टीचर भर्ती के लिए काउंसिलिंग चार फरवरी से शुरू कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसको लेकर जिला स्तर पर अफसरों के साथ बैठक 29 जनवरी को कराने की भी अनुमति दी गई है। प्रमुख सचिव सुनील कुमार द्वारा जारी निर्देशों में बताया गया कि कट आफ मेरिट में बताए गए निर्देशों के अनुसार जिला स्तर पर बैठक 29 जनवरी को आयोजित की जाए और इसको लेकर विज्ञप्ति 30 जनवरी को जारी कर दी जाए एवं काउंसिलिंग को लेकर चार से नौ फरवरी केे मध्य का समय निर्धारित किया जाए। इसके बाद जांच आदि कर 11 फरवरी को यदि काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थी पात्र नहीं मिले, तो उसके मूल प्रमाण पत्रों को वापस किया जाएगा। अन्नतिम सूची को निकालने के बाद 12 फरवरी को डाटा लाक कर दिया जाएगा




Read more...

UPTET : According to a News Paper Counselling cut-off will release on 31st Jan 2013

UPTET : According to a News Paper Counselling cut-off will release on 31st Jan 2013



*********
आप अपनी समस्याओं के हल के लिए फेस बुक पर यू पी टी ई टी का ग्रुप 

भी ज्वाइन कर सकते हैं 

ग्रुप का नाम - यू पी टी ई टी आल इन वन 

TO JOIN UPTET GROUP in FACEBOOK - 
(UPTET ALL IN ONE ), Click Here - 

*********


See News -


News Source : paper.hindustantimes.com ( 28.1.2013)

Read more...

UPTET : शिक्षक भर्ती में आरक्षितों का रहेगा दबदबा


UPTET : शिक्षक भर्ती में आरक्षितों का रहेगा दबदबा, बेसिक शिक्षा परिषद ने भेजा पदों के बंटवारे का ब्यौरा
सामान्य वर्ग को महज 26 हजार पद


•सीटें कम होने की वजह से कटऑफ अधिक जाने की संभावना
•अधिक नंबर पाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी भी सामान्य श्रेणी में आएंगे



लखनऊ। शिक्षक भर्ती में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की राह बहुत कठिन है। भर्ती भले ही 72,825 पदों पर होे रही हो लेकिन सामान्य वर्ग के खाते में केवल 26 हजार सीटें ही आएंगी। सबसे ज्यादा सीटें आरक्षित वर्ग के खाते में जाएंगी
आरक्षण व्यवस्था के मुताबिक अनुसूचित जाति को 27 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति को 2 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग को 21 प्रतिशत पदों पर तैनाती मिलेगी। जबकि निशक्तों के लिए तीन, स्वंतत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए 2 और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 5 प्रतिशत पद आरक्षित हैं। सामान्य वर्ग के खाते में कम पद होने की वजह से कटऑफ अधिक होने की संभावना है।
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण व्यवस्था के अनुसार पदों का विभाजन कर दिया गया है। इसके मुताबिक 19 हजार 660 सीटें पिछड़ा वर्ग, 15 हजार 299 अनुसूचित जाति, 1455 सीटेें अनुसूचित जनजाति और 36 हजार 412 सीटें सामान्य वर्ग के लिए है।
सामान्य वर्ग के पदों में आरक्षित वर्ग के टॉप मेरिट वालों की हिस्सेदारी तो होगी ही साथ में निशक्त वर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों और भूतपूर्व सैनिकों की भी हिस्सेदारी होगी। इसके बाद बचे पदों पर सामान्य वर्ग के पुरुषों और महिलाओं का चयन किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पदों के बंटवारे से संबंधित निर्देश भेज दिया है।

जिलों में आए आवेदन के आधार पर कटऑफ मेरिट तय होगी। अभी केवल रैंक जारी किया गया है। कटऑफ तो जिला चयन समिति तय करेगी। काउंसलिंग में शामिल होने वालों के मूल प्रमाण पत्र जमा करा लिए जाएंगे ताकि वे दूसरे जिलों की काउंसलिंग में न शामिल हो पाएं। -संजय सिन्हा, सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद
ऐसे निर्धारित होगा कटऑफ
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए नया तरीका अपनाया गया है। इस बार गुणांक के आधार पर मेरिट का निर्धारण किया जाएगा। हाईस्कूल 10, इंटरमीडिएट 20, स्नातक 40 और बीएड को 30 प्रतिशत गुणांक मानते हुए मेरिट का निर्धारण किया जाएगा। यानी हाईस्कूल से लेकर बीएड तक 60 प्रतिशत अंक मिले हैं तो हाईस्कूल में 6, इंटर में 12, स्नातक में 24 और बीएड में 18 अंक मिलेंगे। इन अंकों को जोड़ा जाएगा और योग से जिले में आए आवेदनों में भाग दिया जाएगा और कटऑफ जारी किया जाएगा। पहले चरण में टॉप मेरिट वालों को काउंसलिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा

भ्रम भी कम नहीं
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में इस बार कटऑफ को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इसके पहले शिक्षकों की भर्ती में मेरिट के निर्धारण का तरीका सामान्य था। उदाहरण के लिए हाईस्कूल में यदि 64 प्रतिशत अंक मिले हैं, इंटर में 72 प्रतिशत, स्नातक में 60 और बीएड में 65 प्रतिशत अंक मिले हैं तो इसे सामान्य तरीके से जोड़ते हुए 261 प्रतिशत अंतिम कटऑफ जाता था। इस कटऑफ के टॉप मेरिट में आने वालों को काउंसलिंग में बुलाकर उनको प्रशिक्षण के लिए भेज दिया जाता था। इस बार गुणांक के आधार पर मेरिट बनाए जाने के चलते भ्रम की स्थिति उत्पन्‍न्‍ा हुई है

न्यूज़ साभार/News Source - अमर उजाला (28.1.2013)
********************
This is not new, In reservation system first top 50% seats are counted in GENERAL in which all categories are counted and reserved category if comes in General Cat. score then they are treated as General Cat.

Therefore Reserved Categories are taking more than 50%.

Another factor is CORRUPTION , which also harms interest of candidates in job / services. And if it happens in any SERVICE (like in INTERVIEW SYSTEM etc.) then it can also take 5-10% seats.

Therefore I felt, for GEN cat., they should try to come in top 20% to secure jobs in Government services.

First and foremost problem is CORRUPTION should be eliminated from every level, if any.

Read more...

Sunday, January 27, 2013

UPTET : आजाद पार्क में टीईटी पर हुआ मंथन


UPTET : आजाद पार्क में टीईटी पर हुआ मंथन

   

*********
आप अपनी समस्याओं के हल के लिए फेस बुक पर यू पी टी ई टी का ग्रुप 

भी ज्वाइन कर सकते हैं 

ग्रुप का नाम - यू पी टी ई टी आल इन वन 

TO JOIN UPTET GROUP in FACEBOOK - 
(UPTET ALL IN ONE ), Click Here - 

*********


 इलाहाबाद : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने आजाद पार्क में रविवार को बैठक करके बीएड-2012 बैच के छात्रों(वे छात्र जो बीएड उत्तीर्ण किए बगैर ही टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण की है) को काउंसिलिंग से बाहर करने की मांग की। मोर्चा के अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि 2012 में बीएड डिग्री धारक बने छात्रों के टीईटी प्रमाण पत्र अवैध हैं क्योंकि उन्होंने बीएड परीक्षा पूर्ण होने से पहले ही टीईटी की परीक्षा दी थी। मोर्चा के सदस्यों ने इस संबंध में हाईकोर्ट में स्पेशल अपील दायर करने की बात कही। इस संबंध में सोमवार को फिर बैठक करेंगे व 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा और निदेशक वासुदेव यादव को ज्ञापन भी सौंपेगा। बैठक में इम्तियाज, दीपक सिंह, पवन मिश्र आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

------------------

हाईकोर्ट का आदेश नहीं मान रही सरकार

इलाहाबाद : बीएड डिग्री धारकों की बैठक रविवार को चन्द्रशेखर आजाद पार्क में हुई जिसमें कहा गया कि बीएड डिग्रीधारकों को हाईकोर्ट ने भी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी है लेकिन प्रदेश सरकार बीएड डिग्री धारकों को बिना टीईटी पास हुए शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं होने देने की कोशिश कर रही है। ऐसा करके वह हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रही है। अभ्यर्थियों ने इस संबंध में सरकार को ज्ञापन भेजा। बैठक में शशिकांत सिंह, अशोक कुमार यादव, ओमप्रकाश यादव, धर्मेद्र, आलोक सिंह आदि मौजूद रहे


News Source : Jagran (Updated on: Sun, 27 Jan 2013 08:57 PM (IST))
*******************
72825 teacher recruitment faces many type of problems from a long time.
And an immediate solution for problems (if it has to be resolve) should come out, so that problem free recruitment can be happen.

*********
आप अपनी समस्याओं के हल के लिए फेस बुक पर यू पी टी ई टी का ग्रुप 

भी ज्वाइन कर सकते हैं 
ग्रुप का नाम - यू पी टी ई टी आल इन वन 
TO JOIN UPTET GROUP in FACEBOOK - 
(UPTET ALL IN ONE ), Click Here - 
*********


Read more...

LT Grade Faizabad Mandal Cut-off list/ Male Candidates

LT Grade Faizabad Mandal Cut-off list/ Male Candidates


Devipatan Mandal - Joint Director (JD) Office Faizabad

Cut-off Gunank List of Candidates




Read more...

Amendment to the National Council for Teacher Education Act, 1993


Amendment to the National Council for Teacher Education Act, 1993
Cabinet Decision 

The Union Cabinet today approved a proposal from the Ministry of Human Resource Development to amend the National Council for Teacher Education Act, 1993 to clarify its applicability to matters relating to norms for minimum qualification for appointment of school teachers and clarify its applicability to schools and school teachers

The National Council for Teacher Education Act, 1993 came into force on 1st July 1995 with an objective to achieve planned and coordinated development of teacher education system in the country and ensure proper maintenance of norms & standards in the above system.

The Act mandates the NCTE to lay down guidelines on minimum qualifications for a school teacher with a view to ensure uniform quality of teaching in the schools. The NCTE has framed regulations to discharge this function which are binding on all States in the matter of appointment of teachers.

Recently it came to the notice of this Department that Supreme Court in the case of Basic Education Board, U.P. Vs. Upender Rai & others, held that NCTE Act does not deal with educational institutions like primary schools, etc and thus in the matter of laying minimum qualification for appointment as teachers, the NCTE Regulations will not be applicable, and the State Legislation/Rule on the subject will prevail. 

In the above judgement a Central Law was interpreted by the Supreme Court, but neither the NCTE nor the Union of India was impleaded in the case. A review Petition filed by NCTE in the Supreme Court was also not admitted. Therefore, a decision has been taken to amend the NCTE Act in order to clarify that the Act applies to schools, teachers and the NCTE is empowered to lay down the minimum qualifications for a person to be eligible as a teacher in schools. 

The National Council for Teacher Education (Amendment) Bill 2009 will be moved in Parliament for consideration


Source : http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=57623
Read more...

UPTET : बीएड अभ्यर्थी हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका


UPTET : बीएड अभ्यर्थी हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका

  
जौनपुर : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को मारुति मंदिर पर हुई। जिसमें सर्वसम्मति से वर्ष 2012 में टीईटी उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से बाहर करने की मांग की गई। इसके लिए संघर्ष मोर्चा की तरफ से हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया गया

वक्ताओं ने कहा कि टीईटी की परीक्षा में वही लोग पात्र है जो उस समय बीएड उत्तीर्ण थे। जिसमें बहुत सारे अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने बीएड में सिर्फ प्रवेश लिया था। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या 47 हजार है जो पूरी तरह से भर्ती प्रक्रिया के लिए अयोग्य है।

इस मौके पर रविन्द्र यादव, अरविन्द यादव, संजीव यादव, ओम प्रकाश यादव, सुशील मौर्य, अमित सिंह, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे

News Source : Jagran (27.1.13)
*********************************
On Facebook people are sharing this info ( Abhee ye baten prmanik nahin hain aur galat bhee ho saktee hain, jaisa kee FB par bahut se log gapshap/gossips bhee karte rehte hain) -


1-BSA OFFICE PAHUCHA BSA LOGIN CODE

2-CUT OFF OR FIRST COUNS KE HARD COPY 6 SETS ME BSA OFFICE PAHUCH CHUKI HE

3-FIRST COUN ME TEEN GUNE AWAYARTIO KO FIRST COUNS ME MOKA DIYA JAYEGA

NEWS FOR ALL

1-CUT - OF 28-29 KE DER RAAT TAK NIC UP BESIC BOARD EDUCATION NIC PER AAYEGE

2-CUT-OFF APKE GUDANK KE AYEGE

3-PAHLE JIS DISTICT KE CUT-OFF ME APKA GUDANK HO OR RANK BHEE ACCHI HO USME KARAY COUNS

4-COUNS KE SHABHEE DOC TEYAR KARE
************************
*********
आप अपनी समस्याओं के हल के लिए फेस बुक पर यू पी टी ई टी का ग्रुप 

भी ज्वाइन कर सकते हैं 
ग्रुप का नाम - यू पी टी ई टी आल इन वन 
TO JOIN UPTET GROUP in FACEBOOK - 
(UPTET ALL IN ONE ), Click Here - 
*********



Read more...

UPTET : Shapath Patra Format

UPTET : Shapath Patr Format


UP B.ED PRIMARY TEACHER COUNSELLING ME LAGNE WALA 10 RUPEE KA NON JUDICIAL STAMP KE LIYE SAPATH PATRA 


(Format ke leey aap concerned authority se jaankaree prapt karen/ ya confirm karen kee kya koee prescribed format hai kee nahin)

Ye shapath patra, UPTET candidates dwara FB etc. share keeya jaa rahaa hai




Aapko court/kachharee mein bhee kaee log mil jaynge jo is tarhe ke format dusre candidates ke ready kar rahe honge.



*********
आप अपनी समस्याओं के हल के लिए फेस बुक पर यू पी टी ई टी का ग्रुप 

भी ज्वाइन कर सकते हैं 
ग्रुप का नाम - यू पी टी ई टी आल इन वन 
TO JOIN UPTET GROUP in FACEBOOK - 
(UPTET ALL IN ONE ), Click Here - 
*********
Read more...

UPTET 2011 - Old Result (Teacher Eligibility Test - TET) Link

UPTET 2011 - Old Result (Teacher Eligibility Test - TET) Link


Lagta Hai Abhee tak UP Govt. ne old UPTET 2011 ka result link nahin hataya hai, aap usko yahn dekh sakte hain - 

http://182.18.185.197/Uttar_Pradesh/uptet/Paper1/rollquery.htm


Note - Dhyan Rakhen kee aap logo ko UPTET2011 ke result kee marksheets mil chukee hain, aur ye sirf OLD RESULT ka LINK LAGTA HAi


*********
आप अपनी समस्याओं के हल के लिए फेस बुक पर यू पी टी ई टी का ग्रुप 

भी ज्वाइन कर सकते हैं 
ग्रुप का नाम - यू पी टी ई टी आल इन वन 
TO JOIN UPTET GROUP in FACEBOOK - 
(UPTET ALL IN ONE ), Click Here - 
*********



Read more...