/* remove this */

Wednesday, November 26, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News SABHEE SHIKSHA MITRA AGLE SAAL TAK HONGE SHIKSHAK

UPTET SARKARI NAUKRI News
SABHEE SHIKSHA MITRA AGLE SAAL TAK HONGE SHIKSHAK




TET PASS B ED DHAREE KE LIYE BUREE KHABAR, LEKIN SHIKSHA MITRON KE LIYE GOOD NEWS

News Sabhaar: Hindustan Paper 26.11.14
****************************************************


Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News 


Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News शिक्षक भर्ती में धांधली के विरोध में उठाई आवाज



UPTET SARKARI NAUKRI News
शिक्षक भर्ती में धांधली के विरोध में उठाई आवाज

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए हुई अब तक की काउंसलिंग में टीईटी पास अभ्यर्थियों ने गंभीर अनियमितता का आरोप लगाया है। इस अनियमितता के खिलाफ अभ्यर्थियों ने निदेशक एससीईआरटी को कई बार ज्ञापन देने के बाद धरना प्रदर्शन भी किया

News Sabar : Amar Ujala 26.11.14

Read more...

SARKARI NAUKRI News : डिग्री फर्जी मिलने पर शिक्षिका की सेवा समाप्त


SARKARI NAUKRI News : डिग्री फर्जी मिलने पर शिक्षिका की सेवा समाप्त
*********************************
बस्ती। शहर क्षेत्र के सुर्तीहट्टा स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका और एक खंड शिक्षाधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाने वाली रेखा देवी की बीएसए ने तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दी है। यह कार्रवाई शिक्षिका का बीएड का प्रमाण पत्र फर्जी मिलने पर की गई है।
हाल ही में एक ख्ंाड शिक्षाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाने वाली सुर्तीहट्टा प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका रेखा देवी के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है। 2009 में सहायक अध्यापिका के रूप में तैनाती मिलने के बाद उसके प्रमाण पत्रों का विभाग ने सत्यापन शुरू कराया। बीएसए संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उसके हाईस्कूल, इंटर और बीए के प्रमाण पत्र सही मिले, मगर जब बीएड के प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया गया तो यह फर्जी निकला। अवध विश्वविद्यालय से मिले सत्यापन रिपोर्ट में प्रमाण पत्र को फर्जी बताया गया। ऐसे में शिक्षिका रेखा देवी की सेवा समाप्ति का निर्णय लिया गया। वहीं नगर शिक्षाधिकारी रामसुयश वर्मा ने बताया कि 2009 में नियुक्ति के बाद से अब तक रेखा को वेतन रिलीज नहीं किया गया था। न ही उसका सर्विस बुक उनके सामने कभी आया। वह बिना वेतन के अब तक काम करती रही। उसकी सेवा समाप्ति की जानकारी आज उन्हें बीएसए की ओर से मिली



Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News : 72,825 शिक्षक भर्ती: सरकार ने दी सफाई


UPTET SARKARI NAUKRI News : 72,825 शिक्षक भर्ती: सरकार ने दी सफाई
********************************

बेसिक शिक्षा अधिकारियों से मंगाई सूचना
******************************
प्रदेश सरकार जल्द ही छात्रों की संख्या के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के नए पदों का सृजन करेगी। फिलहाल प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर 333790 अध्यापक और 106403 शिक्षा मित्र कार्यरत हैं।

विधानसभा में भाजपा के सुरेश खन्ना के सवाल के जवाब में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम दो अध्यापकों और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान/गणित, सामाजिक अध्ययन एवं भाषा विषय के कम से कम एक-एक अध्यापक की तैनाती की व्यवस्था है।

प्राथमिक स्कूलों में 30 छात्रों पर एक अध्यापक और उच्च प्राथमिक स्तर पर 35 बच्चों पर एक अध्यापक की नियुक्ति का प्रावधान है।

इसके अनुरूप अध्यापकों की जरूरत के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों से सूचना मंगाई जा रही है। सूचना मिलने पर छात्रों के अनुपात में शिक्षकों के पद सृजित किए जाएंगे।
होनी है चौथी काउंसलिंग
******************
उन्होंने बताया कि 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत तीन काउंसलिंग हो चुकी है। चौथी काउंसलिंग होने वाली है। 58903 शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण पूरा करके सहायक अध्यापक का दर्जा दे दिया गया है।

चरणवार अन्य शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण सूबे में एक भी स्कूल बंद नहीं है
। सुरेश खन्ना ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ऐसे एक विद्यालय का जिक्र किया लेकिन मंत्री ने इससे इन्कार किया


News Sabhar : Amar Ujala (26.11.14)




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


Read more...

आज के मुख्य समाचार !

आज के मुख्य समाचार !

१- जूनियर भर्ती - छठीं काउंसिलिंग के लिए जाएगा प्रस्ताव।

२- 15000 शिक्षक भर्ती- शासन से निकले तो एनआइसी में अटके।
दोबारा भेजा पत्र ।

३- यूपी टीईटी परीक्षा का बदलेगा प्रारूप। नहीं होगा भाषा टी०ई०टी० की परीक्षा।

४- एल०टी० भर्ती - माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की काउंसलिंग टलने के आसार।

५- मोर्चा का प्रयास सराहनीय लेकिन कोई कामयाबी मिलती नजर नहीं आ रही है। याचिका नं० ६२२/२०१४ की डेट अंगद पाँव की तरह ४/१२/२०१४ को जमी हूई है



Read more...