SARKARI NAUKRI News : डिग्री फर्जी मिलने पर शिक्षिका की सेवा समाप्त
*********************************
बस्ती। शहर क्षेत्र के सुर्तीहट्टा स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका और एक खंड शिक्षाधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाने वाली रेखा देवी की बीएसए ने तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दी है। यह कार्रवाई शिक्षिका का बीएड का प्रमाण पत्र फर्जी मिलने पर की गई है।
हाल ही में एक ख्ंाड शिक्षाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाने वाली सुर्तीहट्टा प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका रेखा देवी के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है। 2009 में सहायक अध्यापिका के रूप में तैनाती मिलने के बाद उसके प्रमाण पत्रों का विभाग ने सत्यापन शुरू कराया। बीएसए संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उसके हाईस्कूल, इंटर और बीए के प्रमाण पत्र सही मिले, मगर जब बीएड के प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया गया तो यह फर्जी निकला। अवध विश्वविद्यालय से मिले सत्यापन रिपोर्ट में प्रमाण पत्र को फर्जी बताया गया। ऐसे में शिक्षिका रेखा देवी की सेवा समाप्ति का निर्णय लिया गया। वहीं नगर शिक्षाधिकारी रामसुयश वर्मा ने बताया कि 2009 में नियुक्ति के बाद से अब तक रेखा को वेतन रिलीज नहीं किया गया था। न ही उसका सर्विस बुक उनके सामने कभी आया। वह बिना वेतन के अब तक काम करती रही। उसकी सेवा समाप्ति की जानकारी आज उन्हें बीएसए की ओर से मिली