/* remove this */

Sunday, December 25, 2011

Uttrakhand TET : Election - Model code of conduct gives a shock to TET passed Unemployed in Uttarkhand

निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता जारी होने का सबसे झटका रुद्रप्रयाग के टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों को लगा
 (Uttrakhand TET : Election - Model code of  conduct gives a shock to TET passed Unemployed in Uttarkhand)

रुद्रप्रयाग। निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता जारी होने का सबसे झटका रुद्रप्रयाग के टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों को लगा है। बताया जा रहा है कि बेरोजगारोेें की मांग पर शिक्षा मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने आगामी वर्ष 2012 की रिक्तियों को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को बढ़ी हुई रिक्तियों के आधार पर विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए थे
वहीं शिलान्यास में लगे शिक्षा, सिंचाई और भाषा मंत्री मातबर सिंह कंडारी को भी कदम रोकने पडे़ंगेे। उनको रविवार को रुद्रप्रयाग में महाकवि सुमित्रानंदन पंत, चंद्रकुंवर बर्त्वाल और डा. पीताबंर दत्त बड़थ्वाल स्मृति द्वाराें का शिलान्यास करना था। वहीं लगभग एक करोड़ की लागत से बनने वाला समाज कल्याण विभाग का बहुद्देश्यीय भवन का निर्माण कार्य भी अटक गया है। प्रदेश भर में लिफ्ट सिंचाई योजनाओं के टेंडर भी लटक गए हैं। हाल में सिंचाई मंत्री ने इनका ताबड़तोड़ शिलान्यास किया था। इसके अलावा सड़कों के डामरीकरण और सुदृढ़ीकरण के टेंडर भी नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा चुनावी रैली की तैयारियों में लगे टिकट के दावेदार भी मायूस हो गए हैं।
News : Amar Ujala (25.12.11)
Read more...

UPTET : New TET result makes everyone happy

टीईटी के नए रिजल्ट ने बिखेरी मुस्कान
(UPTET : New TET result makes everyone happy)
 
सहारनपुर, जागरण संवाददाता: क्या टीईटी प्रक्रिया पूरी हो सकेगी? आए दिन संशोधित रिजल्ट जारी किए जा रहे है। ऐसे कई सवाल प्रशिक्षु शिक्षकों के आवेदकों को कचोट रहे है हालांकि संशोधित रिजल्ट ने अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है और अभ्यर्थी एक बार फिर से मेरिट के गुणा-भाग में जुट गए है।इन दिनों टीइटी रिजल्ट का हाल बेहाल है। पूर्णतया संशोधित रिजल्ट कब आखिरी होगा, कुछ नही कहा जा सकता। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित संशोधित रिजल्ट में अभ्यर्थियों के अंकों में 1 से 6 तक का इजाफा हुआ है। परिषद ने संशोधित परीक्षा परिणाम यूपीटीईटी2011 डाट काम पर जारी किया है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा देने वाले यशवीर के 96 से 97 अंक हो गए है जबकि संशोधित रिजल्ट में उसकी जन्मतिथि बदल दी गई। संगीता के 92 से 96, रविन्द्र पुंडीर के 126 से 130, पिंकी के 86 से 90, स्वतंत्र पाल के 81 से 85, धनप्रकाश के 89 से 91, अलका के 87 से 92,राजकुमार के 95 से 97 अंक हो गए है। अभ्यर्थियों में अंक बढ़ने की खुशी है वही यह आशंका भी है कि उनके द्वारा जो फार्म भेज दिए गए है उसमें उनकी स्थिति क्या होगी? इसके लिए अभ्यर्थी अब डायट अधिकारियों से संपर्क करने में लगे है। दूसरी ओर प्रक्रिया पूरी हो सकेगी या नहीं इसे लेकर भी आवेदकों में कशमकश की स्थिति है। कई आवेदक देखो और इंतजार करो की बात कह रहे है जबकि कुछ का कहना है कि चुनाव पूरी प्रक्रिया का डिब्बा गोल कर देगा।कार्यशाला में दी जानकारी
News : Jagran epaper
Read more...

UPTET : 19000 applied for Primary teacher in Kaushambi district Uttar Pradesh

शिक्षक बनने को 19 हजार ने किए आवेदन

(UPTET : 19000 applied for Primary teacher in Kaushambi district)

मंझनपुर। टीईटी में सफल अभ्यर्थियों को जल्द अध्यापक बनाने की कवायद की जा रही है। अब तक कौशाम्बी में ही 19 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। आवेदनपत्रों की छंटनी का काम दिनभर शनिवार को डायट में होता रहा। सूबे के प्राथमिक स्कूलों में 72 हजार 825 अध्यापकों की भरती होनी है। इसके तहत कौशाम्बी जिले में भी भरती की जानी है। जिसके लिए टीईटी में सफल अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में भेजना शुरू कर दिया है। शनिवार तक जिले के डायट में करीब 19382 आवेदन पत्र पहुंच चुके थे। डायट के कर्मचारियों को इन आवेदन पत्रों की छंटनी का काम दिया गया। डायट प्राचार्य फुल्लर देवी ने बताया कि इसके बाद अंकों के आधार पर मेरिट बनाकर काउंसलिंग के लिए आवेदकों को बुलाया जाएगा
News : Amar Ujala (25.12.11)
Read more...

UPTET : Selection for Primary Teacher on the basis of new TET Result

टीईटी के नए परिणाम के आधार पर होगा चयन
(UPTET : Selection for Primary Teacher on the basis of new TET Result)
 
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 72,825 प्रशिक्षु अध्यापकों की नियुक्ति शिक्षक पात्रता परीक्षा के संशोधित परिणाम के आधार पर होगी। जिन अभ्यर्थियों ने टीईटी के पुराने अंकपत्र के आधार पर आवेदन किए हैं उन्हें दोबारा आवेदन भी नहीं करना पड़ेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने संशोधित परिणाम की सीडी बेसिक शिक्षा विभाग को मुहैया करा दी है। ऐसे में अभ्यर्थियों को उनके बढ़े अंकों का पूरा लाभ मिलेगा।यूपी बोर्ड ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा का संशोधित परिणाम गुरुवार को जारी किया था। इसमें प्राथमिक स्तर में एक से छह अंक का व उच्च प्राथमिक स्तर में एक से दस अंकों का लाभ मिला है। किसी के अंक कम नहीं हुए हैं। इसके बाद अभ्यर्थियों को आशंका सताने लगी थी कि कहीं नियुक्ति पुराने परिणाम के आधार पर न कर दिया जाए। बढ़े अंकों का उन्हें लाभ ही न मिले। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन का कहना है कि संशोधित परिणाम की सीडी बेसिक शिक्षा विभाग को पहुंचा दी गई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद संशोधित परिणाम के आधार पर ही प्रशिक्षु अध्यापकों की मेरिट बनेगी।
News : Jagran epaper
Read more...

UPTET : Revised result in TET makes problem in teacher recruitment UP

टीईटी रिजल्ट संशोधन से शिक्षकों की भरती में पेंच (UPTET : Revised result in TET makes problem in teacher recruitment UP)

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के रिजल्ट में संशोधन से शिक्षकों की भरती में पेंच फंस गया है। जिन अभ्यर्थियों के नंबर बढ़े हैं, वे पहले से कई जिलों में आवेदन कर चुके हैं। वे दुविधा में हैं कि नए सिरे से आवेदन करें या संशोधित रिजल्ट की जानकारी दें। अभ्यर्थियों को परेशानी से बचाने के लिए शिक्षक भरती से जुड़ी जानकारियां 26 दिसंबर के बाद इंटरनेट पर उपलब्ध कराने की तैयारी है।
प्रदेश में प्राइमरी टीचर्स के 72825 पदों पर भरती की प्रक्रिया चल रही है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तय की गई थी। तब केवल पांच जिलों में आवेदन की छूट दी गई थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद संशोधित विज्ञापन जारी हुआ है। अब अभ्यर्थी नौ जनवरी तक प्रदेश के किसी भी जिले में आवेदन कर सकता है। असल टीईटी के संशोधित रिजल्ट को लेकर आई है। यूपी बोर्ड ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद 22 दिसंबर को संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है।

संशोधित रिजल्ट का ब्योरा बेसिक शिक्षा विभाग को दे दिया है। हजारों अभ्यर्थियों के अंकों में बदलाव आ गया है। समस्या यह है कि टीईटी के लिए बड़ी तादाद में आवेदन जमा हो चुके हैं। जिन अभ्यर्थियों के दो-तीन या उससे ज्यादा नंबर बढ़े हैं, वे दुविधा में हैं कि क्या दुबारा आवेदन करें। क्या टीईटी की संशोधित मार्क्सशीट भेजकर काम चल जाएगा। क्या जिला स्तर पर डायट उनके नंबरों का मूल रिजल्ट से सत्यापन करके खुद नंबरों में सुधार कर लिया जाएगा।

बेसिक शिक्षा सचिव अनिल संत का कहना है कि अभ्यर्थियों को संशोधित रिजल्ट के बाद परेशान होने की जरूरत नहीं है। 26 दिसंबर के बाद शिक्षक भरती को लेकर सभी जानकारियां इंटरनेट पर आने वाली हैं सभी आवेदकों का ब्योरा फीड किया जा रहा है। संशोधित रिजल्ट के बाद वहीं आवेदक आशंकित हो सकते हैं, जिन्हें कट आफ के दायरे में नहीं आ रहे हैं। उनकी समस्या भी दूर की जाएगी।
News : Amar Ujala (25.12.11)
**********************************
Important Point : All details - How To Apply etc. will be published by UP Education Dept.(as per Basic Education Secratary Anil Sant) on its Website/Internet on 26th December 2011.
Candidates wait for necessary direction  tomarrow and for there doubts -
Reapply with new TET marksheet etc. OR not
***********************************
I found many candidates are discussing - Selection will be based on TET marks OR Academic marks.
However it is already decided by Up Edu. Dept. that TET marks are used for selection.
And we have not found any OFFICIAL INFORMATION regarding its change.
Earlier we found a judgement of highcourt, where highcourt have no objection on TET merit based selection and petition oppsing it dismissed.

Generally selection procedure in the middle of recruitment process is difficult to change  (authority/management has many rights but it is rarest to change and may not possible easily) as highcourt already told arbitrary decision in selection process not acceptable.
Read more...

Saturday, December 24, 2011

UPTET : 400 forged marksheets trapped in Primary Teacher selection in UP

शिक्षक चयन में पकड़े गए चार सौ फर्जी अंक पत्र 
(UPTET : 400 forged marksheets trapped in Primary Teacher selection in UP)

Read more...

Some UPTET Candidates : TET exam is wrong for Selection of Primary Teacher in UP

टीईटी को लेकर नया बखेड़ा : गुस्साए छात्रों ने किया न्यायालय का रुख
‘परीक्षा को चयन का आधार बनाना गलत’
इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। पात्रता परीक्षा को चयन का आधार बनाए जाने के खिलाफ कई अभ्यर्थी कोर्ट पहुंच गए हैं। अभ्यर्थियों का तर्क है कि देश भर में कहीं भी इस पात्रता परीक्षा की मेरिट को शिक्षक चयन का आधार नहीं बनाया गया।
अभ्यर्थियों ने न्यायालय से अपील की है कि प्रदेश में जिस मजबूरी का हवाला देकर इसे चयन का आधार बनाया गया, वह बाधा भी सरकार ने खत्म कर दी है लिहाजा अब इसकी मेरिट पर चयन नहीं किया जाना चाहिए। इस बारे में एनसीटीई के नियमों, शर्तों का भी हवाला दिया गया है। अगर इस मामले में एनसीटीई के अधिनियमों को आधार बनाया गया तो छात्रों का पक्ष सही साबित होने की पूरी संभावना है और ऐसे में पूरी प्रक्रिया बाधित हो सकती है। टीईटी मेरिट को चयन का आधार बनाने के खिलाफ याचिका ने फिर सांसत में डाल दिया है। अभ्यर्थियों ने एनसीटीई के नियमों के हवाले से ऐसे तर्क रखे हैं जो सरकार को परेशानी में डाल सकते हैं।
अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने एनसीटीई की चेतावनी दिखाकर बीएड डिग्रीधारकों को प्राथमिक शिक्षक बनाने के लिए एक समय सीमा तय कर दी थी। प्रचारित किया गया कि 31 दिसंबर तक चयन न किया गया तो बीएड डिग्रीधारक हमेशा के लिए चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे लेकिन एक हफ्ते पहले जारी संशोधन से साफ हो गया कि यह तथ्य गलत था। न्यायालय के निर्देश के बाद सरकार ने जो संशोधन किया, उसमें आवेदन नौ जनवरी तक स्वीकार किए जा रहे हैं।
अभ्यर्थियों ने बात के पक्ष में तर्क रखा है कि तिथि नौ जनवरी तक बढ़ने का आशय है कि 31 दिसंबर की बाध्यता कभी अनिवार्य नहीं थी और यदि तिथि बढ़ सकती थी तो टीईटी मेरिट को चयन का आधार बनाने की मजबूरी नहीं थी।
News : Amar Ujala (24.12.11)
*************************************
As per view of many candidates on this blog/POLL SURVEY BY THIS BLOG/NEWS/ earlier HIGHCOURT DECISONS etc.
Follwing question arises -
Question is - Where NCTE said - TET merit can not be used for selection.NCTE specify - TET pass as a qualification criteria to make Quality in education system.
Why so many BTC candidates failed. Is exam faulty ? If UPTET exam faulty, then who are responsible?
And if proved exam was faulty/very hard etc. them it may be reconducted for TET failure etc.
BTC selection is based on MERIT, But still they are UNABLE to secured minimum passing marks
Why many Vishist BTC candidates not gave this exam. 
This UPTET exam common to all candidates, then what is Unfair.(As per poll survey on this blog -
Most of the candidates, who appeared in UPTET exam, voted - TET merit used for selection.
If NCTE said to maintain quality - TET pass necessary then what's wrong to use TET merit for selection.
Many goverment services selects candidates on different-different methods.It depends on authority - How to select candidates.
I felt -
However, If something wrong happens  in TET exam with some candidates on proper grounds then it should be properly treated may be adjust in new vacancies etc.But lakhs of students who already wait for there selection should not affected. And goverment should effectively implement RTE act for poor childerens as early as possible.
Read more...

UPTET: Hacked/Forge websites of TET now removed by Cyber criminals

साइबर ठगों ने बिगाड़ी टीईटी की फर्जी वेबसाइट

(UPTET: Hacked/Forge websites of TET now removed by Cyber criminals)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : काम बनाया और चलते बने। साइबर ठगों ने बेरोजगारों के साथ कुछ ऐसा ही किया। नंबर बढ़ाने के नाम पर पैसा वसूला और फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद टीईटी की नकली वेबसाइट को बिगाड़ दिया। अब यूपीटीईटी2011रिजल्ट्स.कॉम नहीं खुल रही है। विडंबना यह है कि 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ी इस संवेदनशील परीक्षा के डाटा को कॉपी कर उसके साथ छेड़छाड़ की गई, इसके बाद भी माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई। इससे दाल में कुछ काला होने के संकेत मिल रहे हैं।
साइबर अपराधियों ने टीईटी की वेबसाइट को कॉपी कर एक हूबहू फर्जी वेबसाइट बना ली थी। साइबर ठगों ने बेरोजगारों की कमजोरी को पहचाना और इसका भरपूर फायदा भी उठाया। सूत्रों के मुताबिक साइबर ठगों ने इस फर्जीवाड़े में बोर्ड के ही किसी शातिर दिमाग को भी शामिल किया। यूपीटीईटी2011.कॉम को कॉपी करने के बाद शातिरों ने कॉपी किए गए डाटा के आधार पर अभ्यर्थियों को मनचाहे अंक दिए और पैसा वसूला। बेरोजगार भी बोर्ड के चक्कर लगाने और झंझट में पड़ने से बचने और चयन पक्का करने के पीछे आसानी से ठगों के झांसे में आ गए। यही कारण रहा कि परिषद की वेबसाइट पर फेल बच्चा फर्जी वेबसाइट पर न सिर्फ पास हो गया, बल्कि मनचाहा नंबर भी पा गया। विडंबना यह है कि इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद भी यूपी बोर्ड के अधिकरियों की कुंभकर्णी नींद नहीं टूटी। अभी तक बोर्ड द्वारा एफआइआर नहीं दर्ज कराई गई है। इस बीच अखबारों में खबरें आने और अपने मकसद में कामयाब होने के बाद शातिरों ने फर्जी वेबसाइट में तकनीकी खराबी कर दी। अब यह वेबसाइट नहीं खुल रही है। फिलहाल कुछ भी हो 21 दिसंबर को मामले का खुलासा होने के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक तहरीर न दिया जाना यूपी बोर्ड की कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान लगाता है।
News : Jagran (23.12.11)
Read more...

Friday, December 23, 2011

15581 teachers' vacancies in state of Aasam - Fill up through TET (Teacher Eligibility Test)


15581 teachers' vacancies in state of Aasam - Fill up through TET (Teacher Eligibility Test)


GUWAHATI: Even as the state government is preparing to properly implement the Right to Free and Compulsory Education Act, 2009, which would require a large number of additional teachers, schools in the state are reeling under an acute shortage of teachers.
Read more...

UPTET - Allahabad Highcourt dismissed petitions against TET merit

Highcourt : No objection on TET Merit for selection in Primary Teacher (PRT) of UP Edu. Dept.





See judgement
************************
This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only. In case of any mistake, please bring it to the notice of Deputy Registrar(Copying).
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
Court No. - 33
Case :- WRIT - A No. - 71558 of 2011
Petitioner :- Seeta Ram
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Siddharth Khare, Ashok Khare
Respondent Counsel :- C.S.C., Suresh Singh

Hon'ble Sudhir Agarwal, J.
1. Heard Sri Ashok Khare, learned Senior Advocate, and perused the record.
2. Petitioner is challenging advertisement dated 29/30.11.2011 as also Rule 14 (3) of U.P. Basic Education (Teachers) Service Rules, 1981 (hereinafter referred to as "Rules, 1981"). It is contended that National Council for Teachers Eduction (hereinafter referred to as "NCTE") provided minimum qualification for appointment on the post of Assistant Teacher in Primary Schools and passing of Teacher Eligibility Test (hereinafter referred to as "TET") conducted by appropriate Government in accordance with the guidelines given by NCTE was made essential qualification. Pursuant thereto the State Government conducted TET on 13.11.2011 result whereof was declared on 25.11.2011. Petitioner passed said test. In the meantime, Rules,1981 were amended by notification dated 9.11.2011 vide U.P. Basic Education (Teachers) Service (Twelfth Amendment) Rules, 2011 which came into force at once. It made amendment in Rules 8, 14, 27 and 29. Rule 8 was with reference to qualifications and Rule 14 with reference to procedure to be followed for recruitment for appointment on the post of Assistant Teacher in Primary Schools. The amendment incorporates TET as a part of essential qualification besides others and Rule 14 (3) provides that a list of the candidates of such persons who appear to possess prescribed academic qualification and eligible for appointment shall be prepared wherein their names shall be arranged in such manner that their names are placed in the descending order on the basis of marks in Teacher Eligibility Test conducted by Government of Uttar Pradesh. Pursuant to the said amendment in the Rules, an advertisement was published on 29/30.11.2011 for selection for appointment to the post of Assistant Teacher in Primary School which is consistent to the said amendment in the Rules. Sri Khare submitted that TET is one of the qualifying examination prescribed by NCTE and the process of such examination commenced before 13.11.2011 pursuant whereto the examination was held on 13.11.2011 and the result was declared on 25.11.2011. For the purpose of making selection and appointment as Assistant Teacher the said qualification cannot be made a basis/foundation particularly considering the process of the said test as it amounts to change of rules of the game when the game has already commenced and in support thereof placed reliance on judgements of this Court in K. Manjusree Vs. State of Andhra Pradesh and another (2008) 3 SCC 512 and Hemani Malhotra Vs. High Court of Delhi (2008) 7 SCC 11.
3. He further submitted that a qualifying test cannot be made sole basis for selection to the post of Assistant Teacher and in this regard placed reliance on a Full Bench Judgement in Uma Shankar Singh & others Vs. Chairman, Public Service Commission (1994) 2 UPLBEC 1412 and Apex Court decision in Andhra Pradesh Public Service Commission Vs. Baloji Badhavath & others (2009) 5 SCC 1.
4. However, I find no force in the submission.
5. The examination held by State Government, i.e. TET, 2011 is pursuant to Regulations framed by NCTE under the provisions of Right to Education Act, 2009 and it only confers a qualification upon a candidate so as to make him eligible to participate in the process of recruitment whenever it commences for appointment to the post of Assistant Teacher. The advertisement dated 29/30.11.2011 is not a commencement of the process of recruitment pursuant to Rules, 1981(as amended) for appointment to the post of Assistant Teacher. Training prescribed therein i.e. six months special training is pre appointment training contemplated under the Regulations framed by NCTE and has nothing to do with the process of recruitment in service. It shall commence with the advertisement published as contemplated in Rule 14 of Rules, 1981. It is in these circumstances, it cannot be said that rules of the game have been changed afterwards inasmuch the two processes cover different fields and operate totally differently.
6. In K. Manjusree (supra) a selection was held but during the process of selection, criteria for selection was changed. It is in these circumstances, the Apex Court said that the Rules of game cannot be changed afterwards i.e. after the interview was over. Similar was the position in Hemani Malhotra (supra) and both the judgements, therefore, have no application to the facts of this case.
7. In Uma Shankar Singh (Supra), it was clearly prescribed that the preliminary examination is a mere screening test and that being so this Court held that it cannot be included for the purpose of final examination. The judgement has no application to the present case.
8. In Baloji Badhavath (supra), it was held that a procedure evolved for laying down mode and manner for consideration of a right to be considered for appointment can be interfered with only when it is arbitrary, discriminatory or wholly unfair, which learned counsel for petitioner failed to prove in the case in hand and, therefore, reliance placed thereon is totally misconceived.
9. So far as making of qualifying examination basis of selection is concerned, it is always permissible to the rules framing authority to determine the criteria for selection which may base on the merits of the candidate possessed in various academic qualifications or qualifying test or any other criteria which may otherwise be valid and once it is so determined, unless it can be said that the same amendment in the rule is contrary to any statutory provision or otherwise ultra vires or vitiated in law, the same cannot be interfered.
10. In the result, writ petition lacks merit. Dismissed.
Dt. 12.12.2011
**********************************

***********************
However authority have many rights but it is very less likely chances to SELECTION PROCEDURE.

If any of visitors having more information , Kindly UPDATE through comment.
Read more...

UP TET : Entire TET Result / Marks Changed in Teacher Eligibility Test/Exam


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govenment Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/

बदला यूपी टीईटी का पूरा परिणाम

(UPTET : Entire TET Result / Marks Changed )

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम गुरुवार को संशोधित कर दिया है। इस संशोधन से पूरा परीक्षा परिणाम प्रभावित हुआ हैप्राथमिक स्तर में अभ्यर्थियों को 1 से 6 अंकों का फायदा पहुंचा है, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर में 1 से 10 अंकों का लाभ हुआ है। इस संशोधन से किसी भी अभ्यर्थी को अंकों का नुकसान नहीं हुआ है। परिषद ने संशोधित परीक्षा परिणाम यूपीटीईटी2011.कॉम पर अपलोड कर दिया है
हाईकोर्ट ने टीईटी के घोषित परिणाम में अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निस्तारण का विगत 17 दिसंबर को यूपी बोर्ड को निर्देश दिया था। न्यायालय ने कहा था कि अभ्यर्थी मात्र 100 रुपये प्रोसेस फीस देकर अपनी शिकायत 15 दिनों में दर्ज कराएं। न्यायालय ने स्पष्ट किया था कि पूर्व में सफल अभ्यर्थियों के चयन पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा परंतु अंक बढ़ने पर उसका लाभ अवश्य मिलेगा
यही नहीं न्यायालय ने निर्देश दिया था कि बी सीरीज के प्रश्न संख्या 125 के उत्तर में विकल्प बी व सी दोनों सही हैं, इसलिए दोनों विकल्पों पर अंक दिया जाएं। बी सीरीज के प्रश्न संख्या 142 पर ए व डी विकल्प चुनने वालों को भी अंक दिए जाएं। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक अभी तक आई सभी आपत्तियों को निस्तारित कर दिया गया है। इसमें से प्राथमिक स्तर में 3 प्रश्न ऐसे हैं जो गलत थे। इसके अलावा पांच प्रश्नों के विकल्प को बोर्ड ने बाद में बदला था। इसमें से दो कॉमन थे। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में बोर्ड ने कुल छह प्रश्नों के एवज में अभ्यर्थियों को अंक दिए हैं। इसी तरह उच्च प्राथमिक में कुल 10 प्रश्नों के विकल्प को बोर्ड ने बदला था, जिसके एवज में सभी अभ्यर्थियों को 1 से 10 अंकों का फायदा हुआ है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय मोहन ने का कहना है कि यह अंतिम परिणाम है। इसके बाद कोई संशोधन नहीं किया जाएगा। अब अभ्यर्थियों द्वारा मिल रहीं आपत्तियां निस्तारण के लायक नहीं हैं। लिहाजा अब किसी संशोधन की गुंजाइश नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों से एक जनवरी तक आपत्तियां स्वीकार की जाएंगीं।
News : Jagran (23.12.11)
*********************************
To See Updated Result/ Information, Visit - Click Here
Read more...

Breaking News Jobs/Recruitment/Sarkari Naukri in India: 4.5 percent Reservation for Muslims in India

Important News - Jobs/Recruitment/Sarkari Naukri in India

मुसलमानों को साढ़े चार फीसदी आरक्षण : ओबीसी कोटे के दायरे में होगा कोटा ( 4.5 percent Reservation for Muslims in India)
**********************
अल्पसंख्यकों को दोहरी सौगात (Double benefit reservation in Lokpal Bill including reservation in central government services)

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली संपूर्ण विपक्ष और अपने कई सहयोगी दलों के विरोध के बावजूद सरकार ने लोकपाल विधेयक लोकसभा में पेश कर दिया, लेकिन उसमें एससी-एसटी, ओबीसी, महिला के साथ-साथ अल्पसंख्यक आरक्षण समाहित करना नहीं भूली। सरकार ने अल्पसंख्यकों को आरक्षण की दूसरी सौगात कैबिनेट फैसले के जरिये अन्य पिछड़ा वर्गो के 27 फीसदी में से साढ़े चार फीसदी कोटा देने की घोषणा करके की। यह पहली बार है जब खुद सरकार ने संवैधानिक दर्जा हासिल करने जा रही किसी संस्था में जाति, लिंग के साथ-साथ धार्मिक आरक्षण का भी प्रावधान किया।
Read more...

Thursday, December 22, 2011

ESIC Delhi Clerk Recruitment Last Date 20-01-2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govenment Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Employees' State Insurance Corporation (ESIC)Regional Office, Delhi   
Rajendra Bhawan, Rajendra Place, New Delhi - 110008
       
Last Date : 20-01-2012

Online applications are invited for filling up following posts in ESIC Delhi regional office : 
  • Upper Division Clerk (UDC) : 137 posts, Pay Scale : Rs.5200-20200 grade pay Rs.2400, Age : 18-27 years.
  • Multitasking Staff (MTS) : 67 posts, Pay Scale : Rs.5200-20200 grade pay Rs.1800, Age : 18-25 years. 
Read more...

Breaking / Latest /Updated News UPTET (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test ) Result - All Candidates Result in TET is revised

Breaking / Latest /Updated News UPTET (Uttar Pradesh Teacher  Eligibility Test ) Result - All Candidates Result in TET is revised

Almost all candidates marks affected with new revised UPTET result displayed on uptet2011.com

Many candidates see increasement in marks.

Please give your openion/result update.
Are you satisfied with this result OR not ?

To see result for PRT test in TET - Click here
To see result for Upper Primary Teacher in TET - click here
********************************
Highcourt said -
If a candidate has already been declared successful on the basis of answers to respective questions in which options have now have been altered by the Board, and, on the basis of awarding of such marks he has been declared successful it would be unjust to declare him unsuccessful now if due to deduction of marks of such questions, the total marks secured by him earlier become lower than the prescribed pass marks. In my view the revised opinion of the Board in respect of such questions should not affect the result of candidates who have already been declared successful and they should remain untouched.

Therefore it might be possible, no candidate see deduction of marks OR failed , if earlier he/she passed.

If any of you having some more updated information then you can share with us using comment.
Read more...

UPTET : Vishist BTC Candidates strike against TET qualifying exam in UP

अनशन करेंगे विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षणार्थी

(UPTET : Vishist BTC Candidates strike against TET qualifying exam for teacher,before joining to Vishist BTC it was not informed to pass TET exam for primary teacher appointment.)

सिद्धार्थनगर। विशिष्ट बीटीसी वर्ष 2007-08 के प्रशिक्षणार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद अब तक नियुक्ति न किए जाने से खफा होकर आंदोलन का निर्णय लिया है। इसी निमित्त समस्त प्रशिक्षणार्थी 22 दिसंबर को बीएसए कार्यालय पर आमरण अनशन करेंगे।
ये बातें प्रशिक्षणार्थियों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में कहीं। वक्ताओं ने कहा कि नियमानुसार परीक्षा उत्तीर्ण करने के 21 दिन के अंदर बीएसए द्वारा नियुक्ति कर देनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। बीएसए द्वारा बताया गया कि टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नियुक्त होगी। जबकि पूर्व में ऐसा कोई निर्देश नहीं था। कुछ प्रशिक्षणार्थियों ने टीईटी परीक्षा दी, जबकि कुछ ने नहीं। जिसने परीक्षा दी, उसमें कई उत्तीर्ण और कई अनुत्तीर्ण हुए। वक्ताओं ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षणार्थियों के साथ अन्याय किया जा रहा है। इसके बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में विनय प्रकाश मनहर, राजेश कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, प्रेमचंद शुक्ल, मोहर सिंह, अरविंद कुमार, सुमन साहनी, हेमलता शर्मा, अंशुका चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।
News : Amar Ujala ( 22.12.11)
*******************************
Some Vishist BTC candidates failed in UPTET exam, and some have not given this exam.
Read more...

UPTET: High Merit Candidate gets 50 percent seats

हाई मेरिट वालों को पचास फीसदी सीटें

(UPTET: High Merit Candidate gets 50 percent seats)

गजरौला(ज्योतिबाफुलेनगर)।
सहायक अध्यापक पद पर भर्ती के लिए निकली विशिष्ट बीटीसी की रिक्तियों में पचास फीसदी सीट हाई मेरिट वालों के हिस्से में जायेंगी। अनारक्षित वर्ग में ऊंची मेरिट वाले किसी भी कैटेगरी के अभ्यर्थी को शामिल कर लिस्ट तैयार होगी। आरक्षण सिर्फ पचास फीसदी सीटों पर दिया जाएगा।
विशिष्ट बीटीसी की भर्ती का विज्ञापन जारी होते ही टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बेचैनी बढ़ गई है। यह अभ्यर्थी मेरिट और चयन प्रक्रिया को लेकर चिंता में हैं। मीडिया में जारी हुए विज्ञापन में शासन ने जिले वार सीटों का ब्यौरा व आरक्षण की स्थिति भी स्पष्ट की है, मगर इसी विज्ञापन से कई अभ्यर्थियों में संशय की स्थिति भी पैदा हो रही है। कारण है कि विज्ञापन में अनारक्षित, पिछड़ी जाति, एससी व एसटी के साथ विकलांग, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी कोटे की सीटों का भी अलग-अलग विवरण दिया है। अभ्यर्थी सीटों की संख्या जोड़ रहे हैं, जबकि नियम यह है कि पूरे प्रदेश में पचास फीसदी सीटों पर हाई मेरिट वाले किसी भी कैटेगरी के आवेदक का चयन किया जाएगा। कुल रिक्तियों में 27 फीसदी ओबीसी, 21 फीसदी एससी व दो फीसदी एसटी के आवेदकों को स्थान दिया जायेगा। यानी जिले की दो सौ सीटों में एक सौ अनारक्षित व शेष एक सौ पर जातिगत आरक्षण का लाभ देय होगा। विकलांगों का 3 फीसदी कोटा, भूतपूर्व सैनिकों का 5 फीसदी कोटा व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का 2 फीसदी कोटा उनके जातिगत आरक्षण में देय होगा। यानी आरक्षण साठ फीसदी नहीं, सिर्फ पचास फीसदी ही दिया जाएगा।
प्राचार्य डायट डा. प्रवेश कुमार यादव का कहना है कि जेपीनगर में ओबीसी वर्ग को 54, एससी जाति को 42 व एसटी के आवेदकों को चार सीटों पर आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। विकलांग, भूतपूर्व सैनिक व स्वतंत्रता संग्राम सैनानी जिस जाति का होगा। उसकी जाति के आरक्षण में उसके कोटे का लाभ देय है।
:::::::::::::::::::::::::::::::
डाकघर में जुटने लगी भीड़
गजरौला : विशिष्ट बीटीसी का संशोधित विज्ञापन जारी होते ही अभ्यर्थी प्रदेश के अन्य जिलों में आवेदन करने में जुट गए हैं। फार्म की रजिस्ट्री करने के लिए डाकघर में संख्या बढ़ गई है। दोपहर बाद तो काफी अभ्यर्थियों को रजिस्ट्री करते देखा गया।
====================
ड्राफ्ट के लिए काट रहे बैंकों के चक्कर
गजरौला : विशिष्ट बीटीसी का आवेदन करने के लिए सामान्य व पिछड़े वर्ग को पांच सौ रुपए तथा अन्य के लिए दो सौ रुपए का बैंक ड्राफ्ट जरुरी है। हालांकि फिलहाल आवेदकों को एक ड्राफ्ट बनवाना है, मगर बैंकों में एकाएक ड्राफ्ट बनवाने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। बैंक भी हाथों हाथ डीडी नहीं बना रहे हैं। जल्दी के फेर में आवेदक आज बैंकों के चक्कर लगाते रहे।
News : Jagran (21.12.11)
*************************

It is normal practice : In GENERAL Category , everone counts - Either  SC/ST/OBC or from any Category.
Whoever comes in top 50 percent seats, that is why it is called GENERAL.
Read more...

Bihar - TET - BHTET - Wrong Question asked in Exam Paper

बिहार टीईटी में सवाल ही गलत निकला

(Bihar - TET - BHTET - Wrong Question asked in Question Paper)

बुधवार को संपन्न हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्नपत्र में गलत सवाल के प्रकाशित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। एमजी हाई स्कूल, बीहट परीक्षा केन्द्र के परीक्षार्थी प्रकाश कुमार ने दावा किया है कि, प्रश्न पत्र क्रम संख्या 5049335 के प्रश्न संख्या 45 का प्रश्न गलत था। प्रश्न था कि, एक बिजली का खम्भा 14 मीटर लंबा है तथा उसकी परछाई 10 मीटर है। यदि परिस्थिति सामान हो तो उस पेड़ की लंबाई क्या होगी, जिसकी परछाई 10 मीटर लंबी है। विकल्प में (अ) 21 मीटर (ब) 107.14 मीटर (स) 60 मीटर तथा (द) 80 मीटर।
जबकि उक्त प्रश्न का जबाब 14 मीटर होना चाहिए। लेकिन जबाब के विकल्प में 14 मीटर नहीं छपा था। उक्त छात्र ने विभाग से इस पर उचित कार्रवाई का मांग की है
**************************
Objection raise on Bihar TET Exam Paper, Wrong Question asked.
Read more...

Breaking News/ Latest News - Bihar TET - BHTET- Teacher Eligibility Test , exam result will be declared in February 2012

बिहार टीईटी : 29 लाख लोगों ने दी टीईटी परीक्षा, 7 गिरफ्तार
(Bihar TET - BHTET : 29 Lakh Candidates appeared in Exam, 7 arrested)

 बिहार में सात फर्जी अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी सहित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) का दूसरा दिन शांतिपूर्वक गुजरने के साथ दो दिनों तक आयोजित महापरीक्षा बुधवार को संपन्न हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित टीईटी में नालंदा जिले में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे पांच, नवादा में एक और भागलपुर में एक सहित सात फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया.
राज्य सरकार ने इस परीक्षा को विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा करार दिया है, जिसमें राज्य भर से करीब 29 लाख परीक्षार्थी योग्य थे. 20 और 21 दिसंबर की परीक्षा संपन्न होने के साथ राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती दूर हुई है.
मानव संसाधन विकास विभाग में संयुक्त सचिव शिवनाथ प्रसाद ने बताया कि दो पालियों में आयोजित हुई परीक्षा में क्रमश: 91 फीसदी और 90 फीसदी अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र किसी कारण से नहीं बंट पाया और आयोजन से संबंधित किसी गड़बड़ी के कारण वंचित तथा तकनीकी कारण से आवेदन रद्द होने वाले अभ्यर्थियों को आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाली टीईटी में भाग लेने का मौका मिलेगा.
प्रसाद ने बताया कि जो अभ्यर्थी प्रवेश पत्र मिलने के बावजूद परीक्षा में भाग नहीं ले पाये उन्हें दोबारा परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी.
उन्होंने बताया कि आज हुई परीक्षा में प्रथम पाली में पांच लाख 76 हजार 182 और दूसरी पाली में सात लाख 83 हजार 763 परीक्षार्थी योग्य थे. 20 दिसंबर की परीक्षा में दोनों पालियों में करीब 16 लाख अभ्यर्थियों में से 92 फीसदी ने भाग लिया था.
उल्लेखनीय है कि शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद प्राथमिक और मध्य स्कूलों के शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया गया है.
 News : Aaj Tak (aajtak.intoday.in )
Read more...

Bihar TET - BHTET - 16 lakh candidates appeared in Bihar Teacher Eligibility Test/Exam

बिहार टीईटी 16 लाख परीक्षार्थियों ने दी शिक्षक पात्रता परीक्षा,

टीईटी में शामिल हुए 90 फीसदी परीक्षार्थी

(Bihar TET - BHTET - 16 lakh candidates appeared in Bihar Teacher Eligibility Test/Exam)

 

पटना : मंगलवार को राज्य भर के 1380 केन्द्रों पर 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दो बैठकों में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) दी। 95% उम्मीदवार खराब मौसम के बावजूद परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचे। बुधवार को बचे 13 लाख उम्मीदवारों परीक्षा में बैठेंगे। गौरतलब है कि राज्य भर में लगभग तीस लाख उम्मीदवारों को टीईटी परीक्षा में भाग लेना है। कुछ केंद्रों को छोड़कर राज्य भर में परीक्षा शांतिपूर्ण रही। मुजफ्फरपुर और औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के चार केंद्रों पर असंतुष्ट उम्मीदवारों ने उपद्रव मचाया और परीक्षा का  बहिष्कार किया। हालांकि बाद में इन केन्द्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा ली गयी। गौरतलब है कि प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों की बहाली के लिए यह पहला चरण है। इसमें सफल अभ्यर्थियों में से ही शिक्षक नियुक्ति किये जायेंगे। इस परीक्षा के  बाद भारी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के सचिव ललन झा बताते हैं कि पटना और उसके आस-पास के 99 केंद्रों पर 2.56 लाख उम्मीदवार परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा के दौरान हर तरह की गड़बड़ी से निपटने और समन्वय स्थापित करने के लिए शिक्षा विभाग ने पटना में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष को सीधे शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी देख रहे हैं।

********************************************

नकल करने वालों का फेल होना तय
पटना : टीईटी में यदि आपने अपने आगे-पीछे के तेज समझे जाने वाले परीक्षार्थी के उत्तर पत्रक की नकल कर ली हो तो अपना फेल होना तयशुदा मानिए। विभाग ने ऐसे नकलचियों के मंसूबे को चकनाचूर करने की व्यवस्था पहले से ही कर रखी थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पात्रता परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के 10 सेट तैयार किये गये थे। उसमें से चार सेट निकाले गये और उन्हें परीक्षार्थियों के बीच वितरित किया गया। इसमें यह खेल किया गया कि हर सेट में प्रश्नों का क्रम बदल दिया गया। यह व्यवस्था की गई कि परीक्षार्थियों को अलग-अलग सेट वाले प्रश्न पत्र दिये जायें ताकि वे अगल-बगल या आमने-सामने के परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका का नकल भी करें तो उन्हें नुकसान उठाना पड़े। नकलचियों पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी की व्यवस्था तो की ही गई थी।
News - Jagran
 ************************
Bihar - BHTET : Result will be declared in Fabruary 2012
Read more...

Breaking News/ Latest News - Bihar TET - BHTET- Teacher Eligibility Test conducted peacefully, exam result will be declared in February 2012

बिहार टीईटी शांतिपूर्वक संपन्न, नतीजे फरवरी में

(Bihar TET - BHTET- Teacher Eligibility Test conducted peacefully, exam result will be declared in February 2012)

पटना, जागरण ब्यूरो
प्राथमिक व मध्य विद्यालय शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के दूसरे और अंतिम दिन बुधवार को तकरीबन 14 लाख उम्मीदवार शामिल हुए। विशेष टीईटी परीक्षा जनवरी 2012 के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जायेगी। दोनों परीक्षाओं के नतीजे फरवरी माह के अंत में घोषित किये जायेंगे।
शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि जिलों से जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं उनके मुताबिक आज प्रथम पाली में 91 प्रतिशत तथा दूसरी पाली में 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। राज्य भर में परीक्षा के शांतिपूर्ण होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने पर्चे आउट होने की खबर को अफवाह बताया।
श्री शाही के अनुसार टीईटी में जो उम्मीदवार उत्तीर्ण होंगे उनके नतीजे ही घोषित किये जायेंगे। ऐसे उम्मीदवारों को पास होने का सर्टिफिकेट मिलेगा, जो सात साल तक शिक्षक पद पर नियोजन के लिए वैध रहेगा।
यह पूछे जाने पर कि जो छात्र किसी वजह से टीईटी देने से चूक गये क्या उन्हें विशेष परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा, मंत्री ने कहा कि जिन उम्मीदवारों को विभागीय चूक के चलते प्रवेश पत्र नहीं मिला जांचोपरांत उन्हें यह मौका दिया जायेगा।
इस बीच टीईटी के आयोजक एससीईआरटी के निदेशक हसन वारिस ने बताया कि पूर्णिया में प्रथम व द्वितीय पाली में क्रमश: 90 व 90 प्रतिशत, अररिया में 92-92, किशनगंज में 95 व 94, कटिहार में 90-90, मुंगेर में 87-85, जमुई में 88-89, लखीसराय में 87-87, शेखपुरा में 91-90,खगड़िया में 93-94, बेगूसराय में 88.2-89, भागलपुर में 85-85, बांका में 91-90, सहरसा में 92-92, सुपौल में 95-94, मधेपुरा में 93-94, मुजफ्फरपुर में 90-90, सीतामढ़ी में 89-89, वैशाली में 95-95, मोतिहारी में 88-87, बेतिया में 92-93, शिवहर में 92-93, दरभंगा में 94-94, मधुबनी में 74-76, समस्तीपुर में 92-91, पटना में 96-91, नालंदा में 88-87,भोजपुर 89-88, रोहतास में 90-91, बक्सर में 87-88, भभुआ में 87-88, गया में 94-93, नवादा में 88-89, औरंगाबाद में 96-95, जहानाबाद में 95-94,अरवल में 94-93,सारण में 94-95, सिवान में 86-87 तथा गोपालगंज में 95 व 93 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने शिरकत की।
News : Jagran (21.12.11)
****************************
Bihar TET - BHET - Marksheet valid for 7 years.
TET exam result will be declared in February 2012.
Read more...

UPTET : How candidates get there application fees/draft amount back from UP Education Dept./Basic Shiksha Vibhag

कैसे वापस होगा आवेदन का शुल्क

(UPTET : How candidates get there application fees/draft amount back)

मीरजापुर : विंध्याचल मंडल के लगभग पांच हजार टीईटी आवेदकों के सामने धन की वापसी का सवाल है। इन अभ्यर्थियों ने नौकरी पाने की लालसा में परिषद द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार पांच-पांच जनपदों से आवेदन तो कर दिया लेकिन इसके साथ ही उनके ढाई हजार रुपये भी फंस गये। अब नये जारी विज्ञापन के अनुसार मात्र एक ही जगह से पांच सौ रुपये का शुल्क जमा कर पूरे प्रदेश के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह तो उचित भी है और न्यायोचित भी लेकिन आरोप है कि इसे अंतिम तिथि के बाद ही जारी किया गया इससे उन आवेदकों के पैसे फंस गये जो कि पूर्व में आवेदन कर चुके हैं। परिषद के द्वारा जारी विज्ञापन में यह बात भी कही गई है कि जो पैसा जमा कर चुके हैं उसे वापस कर दिया जायेगा लेकिन यहीं लाख रुपये का प्रश्न है कि कैसे वापस होगा। परिषद की कार्यप्रणाली इतनी लचर है कि कोई भी काम वह तय समय और निश्चित कार्यक्रम के अनुसार नहीं कर सकती। यही कारण है कि पूरे देश में भी परीक्षा कराकर सीबीएसई और अन्य बोर्ड बेदाग रहते हैं लेकिन माध्यमिक शिक्षा परिषद एक प्रदेश में भी परीक्षा कराते समय हिम्मत हार जाती है और तरह-तरह के आरोप उस पर लग जाते हैं। यह मात्र एक विंध्याचल मंडल की बात नहीं है पूरे प्रदेश मे कितने आवेदकों ने यही किया होगा। अब उनका पैसा वापस होना भी एक भाग्य की बात है। यदि दो हजार रुपये प्रति छात्र को परिषद ने चूना लगाया तो कितना धन उसने अनावश्यक एवं अवैध रूप से आवेदकों की मजबूरी का लाभ उठाकर बटोरा। न्याय का तकाजा तो यही है कि इस संबंध में परिषद को जुर्माना भी लगाया जाय। इससे भी बड़ी बात यह है कि परीक्षाफल घोषित हुए एक माह होने को जा रहे हैं लेकिन अभी तक उसका अंकपत्र नहीं मिल सका है। चर्चा है कि उसके लिए भी प्रति अंकपत्र तीन सौ रुपये वसूले जाने हैं। किस तरह से यह धन परिषद ले रही है इस पर अधिकांश आवेदकों को आपत्ति है। फिलहाल तो अंकपत्र अभी नहीं उपलब्ध है। इस संबंध में डायट के प्राचार्य ने पहले ही कह दिया है कि अभी अंकपत्र आये नहीं हैं। अब परिषद यह तय करे कि उसे परीक्षा में मात्र सफल परीक्षार्थियों को ही अंकपत्र देना है कि सभी को। न्याय का तकाजा यही है कि सफल अथवा असफल सभी को अंकपत्र बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध कराया जाय।
पंजीकृत डाक से भेजा जाय अंकपत्र
मीरजापुर : इस संबंध में टीईटी के सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि उनके अंकपत्र पंजीकृत डाक से भेजे जाय। जहां तक परिषद के दृष्टिकोण की बात है वह बहुत स्पष्ट नहीं है। एक तो अभी तक अंकपत्र ही वह नहीं बना सकी है और दूसरे वह यह भी तय नहीं कर सकी है कि अंकपत्र सफल परीक्षार्थी को ही दिया जाय अथवा एक सिरे से सभी परीक्षार्थियों को। उसके बाद भी वह उनका आर्थिक शोषण करना चाहती हैअभी उसे और धन चाहिए। हलिया के रामसुमेर, नगर के हश्चिंद्र, कोन विकास खंड के सुनील व छानबे के हरिशंकर गुप्ता का यही कहना है कि अंकपत्र सीधे पंजीकृत डाक द्वारा उनके डाक के पते पर भेजे जाय।
News : Jaagran (21.12.11)
Read more...

UPTET - Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test - News/Updates

बीएड छात्र बने दुधारू गाय
(UPTET : B.Ed student becomes cash Cow)

गोरखपुर। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के लिए बीएड विद्यार्थी दुधारू गाय बने हैं। कालेज प्रशासन को जब मन आया, जितना मन में आया छात्र-छात्राओं से कोई न कोई शुल्क वसूल लिया। हाल यह है कि पहले प्रवेश, फिर कक्षाएं, फिर अटेंडेंस, फिर प्रैक्टिकल, फिर परीक्षा और अंतत: मार्कशीट तक के लिए पैसे लिए जा रहे हैं।
टीईटी को देखते हुए बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रैक्टिकल परीक्षा जल्द कराकर परिणाम घोषित करने का दबाव बनाया। तो कालेजों ने मौके का फायदा उठाते हुए छात्रों से प्रैक्टिकल कराने और पास कराने के लिए 10 हजार रुपये तक की वसूली कर ली। इसके बाद छात्रों ने परिणाम के लिए धरना-प्रदर्शन आंदोलन किया। अब जब परिणाम आ गया तो कालेज वाले पांच सौ से पंद्रह सौ रुपये मार्कशीट के लिए ले रहे हैं। मजबूरी में विद्यार्थी पैसा देकर मार्कशीट लेकर टीईटी पास होने के बाद शिक्षक के लिए आवेदन कर रहे हैं। विद्यार्थियों का आरोप है कि पिछले सत्र में शासन द्वारा बीएड का शुल्क 30 हजार रुपये निर्धारित था लेकिन कालेज वालों ने 50 हजार वसूले। अब प्रैक्टिकल के नाम पर फिर 10000 रुपये मांग रहे हैं। खास यह कि शासन स्तर पर शिकायत के बाद भी कालेजों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है।

विवि में है दर्जनों शिकायत
शासन के निर्देश पर विवि स्थिति रजिस्ट्रार कार्यालय में एक शिकायती रजिस्टर रखवाया गया है और फोन नंबर दिया गया है। इसमें दर्जनों शिकायत दर्ज है लेकिन विश्वविद्यालय स्तर पर कार्रवाई सिफर है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि हम लिखित शिकायत मिलने पर संबंधित कालेज से नोटिस जारी कर जानकारी मांगते हैं और इनकी सूचना शासन को भेजते हैं। हालांकि आज तक किस कालेज के खिलाफ कार्रवाई हुई, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। हाल में शासन ने फिर से आदेश जारी कर कहा है कि बीएड छात्रों से वसूली करने वाले कालेजों की संबद्धता समाप्त कर दी जाएगी।
केस एक : मैंने सत्र 2011-12 में विवि से संबद्ध महाविद्यालय में बीएड में प्रवेश लिया। रजिस्ट्रेशन के लिए महाविद्यालय ने पांच हजार रुपये लिए हैं। इस समय बीएड प्रैक्टिकल के नाम पर 10000 रुपया मांगा जा रहा है। क्या महाविद्यालय की यह मांग न्यायोचित है। (दीप्ती, काल्पनिक नाम)
केस दो : मेरे (दिनेश) कालेज वाले बीएड अंक पत्र के लिए 1500 रुपये मांग रहे हैं। क्या ऐसा कोई शुल्क मार्कशीट के लिए निर्धारित है? इसकी शिकायत कहां करूं? (दिनेश, काल्पनिक नाम)

वसूली की कुछ शिकायतें आई हैं, संबंधित कालेजों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद जरूरत पड़ने पर जांच कराई जाएगी और उसके बाद प्रभावी कार्रवाई होगी।
- बीएन सिंह, रजिस्ट्रार, गोविवि
News : Amar Ujala ( 22.12.11)
Read more...

Breaking News / Latest Update - UPTET : Again Objection arises on four Questions/Answers in Teacher Eligibility Test (TET) Uttar Pradesh

टीईटी के चार और सवालों पर आपत्ति

(UPTET : Again Objection arises on four Questions/Answers)

इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की आंसरशीट तैयार करने वाले विशेषज्ञों की जानकारी पर भी सवाल उठने लगे हैं। टीईटी डी सीरिज के चार और सवालों पर आपत्ति के बाद बुधवार शाम शासन ने विशेषज्ञ कमेटी के बारे में जांच का फैसला किया है। सूत्रों की माने तो लगातार आपत्तियों के कारण खराब हो रही इमेज से परेशान शासन ने विशेषज्ञों की तरफ से तैयार सवालों की सूची और उनके विकल्पों का ब्योरा मंगाया है। जांच की जा रही है कि कहीं विशेषज्ञों और जांच एजेंसी के बीच विकल्प फीड करने में कुछ भ्रम तो नहीं हुआ, जिसके कारण इतनी बड़ी संख्या में जवाब गलत निकले। विभागीय सूत्रों की माने तो अब तक लगभग 20 सवालों के विकल्प संशोधित किए जा चुके हैं और बुधवार को चार अन्य सवालों पर आपत्तियां की गई हैं। बुधवार को अभ्यर्थियों ने डी सीरिज के जिन सवालों पर आपत्ति की है, उनके विकल्प एक नजर में समझ में आने वाले हैं। मसलन, सवाल है कि अभिभावक यदि स्कूल नहीं आते तो क्या करना चाहिए। बोर्ड ने जिस जवाब को सही माना है, वह है कि बच्चों की उपेक्षा करनी चाहिए, जबकि अभ्यर्थियों का दावा है कि विकल्प, ‘सूचना भेजनी चाहिए’, उपयुक्त है। एक अन्य सवाल है कि प्रदूषण पर रोक के लिए भारत और अन्य देशों में किसके प्रयोग पर रोक लगाई गई है। बोर्ड ने ‘कागज की थैली’ विकल्प पर नंबर दिए हैं जबकि अभ्यर्थियों का दावा है कि ‘पालीथिन की थैली’ विकल्प पर अंक मिलने चाहिए। दो अन्य बेहद साधारण सवाल हैं।
एक सवाल किंडर गार्डेन पद्धति को लेकर है। बोर्ड ने मांटेशरी विकल्प पर नंबर दिए हैं, अभ्यर्थियों का दावा है कि विकल्प फावेल सही है। चौथा सवाल जिस पर बुधवार को आपत्ति की गई, वह है कि विद्यार्थी कौन सी संधि है, बोर्ड ने गुणसंधि पर अंक दिए हैं जबकि अभ्यर्थियों के मुताबिक दीर्घ संधि पर नंबर मिलने चाहिएसवाल केवल यह नहीं कि इन सवालों के क्या विकल्प सही माने गए, ताज्जुब यह कि ए सीरिज में इन्हीं सवालों के उन विकल्पों पर अंक दिए गए जो अभ्यर्थी बता रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि कम्प्यूटर में सीरिज के हिसाब से सवालों के जो विकल्प फीड किए गए. गड़बड़ी उसी स्तर पर हुई। सीरिज तो बदल गई लेकिन उसके अनुरूप विकल्प नहीं बदले गए। 15 अंक तक बदल सकती है मेरिटसंशोधन के बाद मेरिट 15 अंक तक बदल सकती है। जिन छात्रों ने संशोधन के लिए आवेदन किया है, उनमें से ज्यादातर पास हैं। अभ्यर्थियों का दावा है कि उनके 15 अंक तक बढ़ सकते हैं। किसी अभ्यर्थी के 98 अंक तो किसी के 102। उनके 15 अंक बढ़े तो मेरिट में खासा उलटफेर हो सकता है।
News : Amar Ujala (22.12.11)
******************
UPTET merit/marks again goiing to change.UP Board Experts are under question as many objections raised
on there knowledge.
Candidates are claiming upto 15  marks can be UP/DOWN with new evaluation of OMR Sheets/ Updated Answer Keys.
Some visitors suggested above mentioned details are not correct. OK whatever be it, And my advise to such visitors if they felt your are not satisfied with this news details then don't take in your notice.
Here question is - What questions are correctly checked by the compter and given marks against that question OR not. Not only related with the ANSWER KEY.
Amar Ujala is prestigeous news paper in UP and not publish any info like -
शासन ने विशेषज्ञ कमेटी के बारे में जांच का फैसला किया
बुधवार को चार अन्य सवालों पर आपत्तियां की गई
अभिभावक यदि स्कूल नहीं आते तो क्या करना चाहिए। बोर्ड ने जिस जवाब को सही माना है, वह है कि बच्चों की उपेक्षा करनी चाहिए, जबकि अभ्यर्थियों का दावा है कि विकल्प, ‘सूचना भेजनी चाहिए’, उपयुक्त है।
If Board takes this answer - बच्चों की उपेक्षा करनी चाहिए
अभ्यर्थियों का दावा - सूचना भेजनी चाहिए’

कम्प्यूटर में सीरिज के हिसाब से सवालों के जो विकल्प फीड किए गए. गड़बड़ी उसी स्तर पर हुई। सीरिज तो बदल गई लेकिन उसके अनुरूप विकल्प नहीं बदले गए।
***********************
What answers are feeded in Computer will not know to us.Answer keys we can see but Marks given against it OR not, we don't know easily.
Read more...

Wednesday, December 21, 2011

UPTET : Revised advertisement in Hindi ( Typed by Mr. Naved - Visitor of this blog) for Primary Teacher in UP

Revised advertisement in Hindi ( Typed by Mr. Naved  - Visitor of this blog) for Primary Teacher in UP

Mr. Naved makes a some hindi typed content of  ORIGINAL ADVERTISEMENT, and some of its content are -
------------------------------------------
Some blog members having difficulty with .pdf format files specially in the case of new revised vigyapti dated on 20.12.2011 so frnds here the exact vigyapti in hindi text format-
विज्ञप्ति मा॰ उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में योजित रिट याचिका संख्या-70682/2011 सरिता शुक्ला एवं अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 12 दिसम्बर, 2011 द्वारा पूर्व प्रकाशित विज्ञप्ति दिनांक 30.11.2011 में वर्णित 05 जनपदों में आवेदन किये जाने संबंधी प्रावधान‍‌ को निरस्त कर दिया गया है। मा॰ उच्च न्यायालय के आदेश के समादर में दिनांक 30 नवम्बर, 2011 एवं 01 दिसम्बर,2011 को समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञप्ति को एतद्द्वारा इस सीमा तक संशोधित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (प्राथमिक स्तर) उत्तीर्ण अभ्यर्थी पूर्व विज्ञापन में वर्णित प्रक्रियानुसार प्रदेश के किसी भी जनपद में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में एक से अधिक जनपदों में आवेदन पत्र दिया गया है, उन्हें पुनः उन जनपदों में आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी फिर भी यदि वे चाहते हैं तो प्रदेश के अन्य जनपदों में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। शासन स्तर पर लिये गये निर्णयानुसार अब अभ्यर्थी के द्वारा किसी एक जनपद में आवेदन पत्र के साथ प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के नाम से निर्धारित शुल्क के बैंक ड्राफ्ट को मूल रूप में संलग्न किया जाएगा तथा यदि वह प्रदेश के अन्य जनपदों में आवेदन प्रस्तुत करना चाहता है तो उसे अपने आवेदन पत्र के साथ जमा किये गये बैंक ड्राफ्ट की फोटोकॉपी जिस पर सम्बंधित अभ्यर्थी अपने हस्ताक्षर करेगा, बैंक ड्राफ्ट का ब्योरा यानि बैंक का नाम, जारी करने वाली ब्रान्च का नाम, ड्राफ्ट नम्बर एवं ड्राफ्ट का दिनांक, अपने आवेदन के साथ टंकित कराकर अपने हस्ताक्षर सहित, जिस जनपद में बैंक ड्राफ्ट प्रस्तुत किया गया है उस जनपद के आवेदन पत्र की फोटोकॉपी तथा रजिस्ट्री/स्पीडपोस्ट के रसीद की फोटोकॉपी स्वयं सत्यापित करते हुये अन्य जनपदों में आवेदन पत्र के साथ संलग्न करेगा। अभ्यर्थियों द्वारा अब केवल किसी एक जनपद के आवेदन पत्र के साथ बैंक ड्राफ्ट मूलरूप में संलग्न किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने एक से अधिक जनपदों में आवेदन करते समय एक से आधिक बैंक ड्राफ्ट जमा कर दिये हैं उनमें से केवल एक बैंक ड्राफ्ट को रोकते हुये शेष बैंक ड्राफ्ट को वापस करने के विषय में अलग से आदेश जारी किये जाएंगे।
**************************
See complete advt. published in Amar Ujala Epaper - Click on Below Image OR click on link - http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20111220a_009163014&ileft=515&itop=311&zoomRatio=130&AN=20111220a_009163014


**************************
Advt. can be found here also ( Live Hindustan Epaper -  http://epaper.livehindustan.com/PUBLICATIONS/HT/HL/2011/12/20/PagePrint/20_12_2011_013.pdf
*************************
It is on you to verify details from relevant authority/concerned dept.  as he(Naved) tried to do some help and not official announcer of UP Edu. Dept., and typing mistakes may be possible by him.OR update in this advertisement possible time to time in future , if any by the concerned authority.
There are many other details also published about vacancies / reservation / distribution of posts.
******
****************************
Disclaimer : Actual details should be verified from concerned department/commission / ORIGINAL Advertisement etc. by applicants (Advertisement publised by UP Edu. Dept.  in various news papers of Uttar Pradesh and you can take information from such paper.).And for any doubt you should contact to concerned dept.
Read more...

UPTET: Special Appeal in Highcourt to remove TET as essential qualification

टीईटी अनिवार्यता समाप्त करने के विरुद्ध स्पेशल अपील दाखिल (UPTET: Special Appeal in Highcourt to remove TET as essential qualification )

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परीक्षा की अनिवार्यता समाप्त करने के मामले में दाखिल स्पेशल अपील पर राज्य सरकार व अन्य से जवाब मांगा है।
यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति एसआर आलम व न्यायमूर्ति रणविजय की खंडपीठ ने प्रभाकर सिंह की स्पेशल अपील पर दिया है।
मालूम हो कि एकल न्यायाधीश ने टीईटी की पात्रता की अनिवार्यता को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। एकल न्यायाधीश के समक्ष बीटीसी 2004 विशिष्ट बीटीसी 2007 व 2008 व बीटीसी 2010 के अभ्यर्थी थे। टीईटी अनिवार्यता एनसीटीई के द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद की गई है। इसी प्रकार बीपीएड व डीपीएड अभ्यर्थियों की टीईटी में शामिल करने की मांग की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। इस मामले में भी स्पेशल अपील दाखिल है जिस पर भी जवाब मांगा गया है।
News : Jagran (21.12.11)
Read more...

UPTET website data hacked, Hackers/Cyber criminals use uptet2011.com data displayed on there website

टीईटी डाटा से छेड़छाड़ (UPTET website data hacked, Hackers/Cyber criminals use uptet2011.com data displayed on there website)
 This new website conatins same features/colours, so that anybody can be confused.

बताएं
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अब एक नया पचड़ा फंस गया है। साइबर अपराधियों ने इस परीक्षा की वेबसाइट कॉपी कर ली है और परीक्षा परिणाम में संशोधन कर दिया है। यूपीटीईटी2011.कॉम पर जो अभ्यर्थी फेल हैं उन्हें यूपीटीईटी2011रिजल्ट्स.कॉम पर सफल दिखाया जा रहा है
टीईटी डाटा से हुई इस छेड़छाड़ का पूरे रिजल्ट व शिक्षक चयन प्रक्रिया पर क्या असर होगा, यह तो समय ही बताएगा, पर इस घटना से यूपी बोर्ड के अधिकारी सकते में जरूर हैं। परिषद द्वारा अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। ऐसे संकेत हैं कि साइबर अपराधियों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की वेबसाइट कॉपी कर एक फर्जी वेबसाइट बना ली है। इस फर्जीवाड़े में पैसा देकर मनचाहा नंबर देने के संकेत मिल रहे हैं, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है। सूत्रों का कहना है कि कॉपी की गई वेबसाइट से अगर किसी के अंक बढ़ा दिए गए और वह टीईटी परीक्षा में असफल होने के बाद सफल हो भी गया तो भी वह अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाएगा। सहायक अध्यापक की भर्ती प्रक्रिया में काउंसिलिंग के समय वह पकड़ा जाएगा। ऐसे में वेबसाइट कॉपी कर उसके डाटा में छेड़छाड़ करने से कोई फायदा नहीं होगा।
उधर, माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है। जल्द ही इलाहाबाद में साइबर अपराध की धाराओं में इस फर्जीबाड़े की एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। फिलहाल इससे परीक्षा परिणाम या सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रकिया में कोई अंतर नहीं आएगा। परिषद का डाटा सुरक्षित है। इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हो पाई है। मूल डाटा सीडी में है। ऐसे में किसी भी अभ्यर्थी को परेशान या भ्रमित होने की जरूरत नहीं है।
उधर, इलाहाबाद के डीआइजी प्रकाश डी का कहना है कि वेबसाइट कॉपी कर फर्जी वेबसाइट बनाने व डाटा के साथ छेड़छाड़ करने की साइबर यूनिट से जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हालांकि अभी माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है।
----अनऑथराइज्ड एक्सेस
आइटी एक्ट के अंतर्गत ऐसी हरकत को अनऑथराइज्ड एक्सेस कहते हैं। इसमें आर्थिक दंड व कारावास का प्रावधान है। इसमें साइबर अपराधी का पता आसानी से लगाया जा सकता है। कॉपी की गई वेबसाइट से आइपीएड्रेस व आइपीएड्रेस से सर्वर का पता चल जाएगा। इसके बाद सर्वर से यह पता चल जाएगा कि किस कम्प्यूटर से टीईटी की वेबसाइट कॉपी की गई है व डाटा से छेड़छाड़ की गई है।
News : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_8660583.html
*********************************
It might be posssible -
However, when we checked this, we found it takes charecterstics of ORIGINAL WEBSITE OF uptet2011.com.
And put hyperlinks of uptet2011.com on uptet2011results.com ,

But it confused many of candidates and should not be used in such a way, any type of conspiracy may lead to penal action as per IT act.
*************************************
But we can't say anything as matter can be under scanner of Ceber experts of police and IT Experts will decide this conspiracy of data theft, misguidance if any
Read more...

NATIONAL COUNCIL FOR TEACHER EDUCATION (NCTE Notification) regarding RTE Act and selection of PRIMARY TEACHER (PRT) / UPPER PRIMARY TEACHER (JBT)

NATIONAL COUNCIL FOR TEACHER EDUCATION (NCTE Notification) regarding RTE Act and selection of PRIMARY TEACHER (PRT) / UPPER PRIMARY TEACHER (JBT)

Many candidates all over india want to know what is the qualification criteria prescribed by RTE (Right To Education) Act for Primary Teacher/Upper Primary Teacher.

All over India, TET (Teacher Eligibility Test ) is going to be conducted by State Governmnets, and CTET (Central Teacher Eligibility Test) to implement RTE.

Bihar - BHTET, UP - UPTET, Punjab - PSTET, Haryana - HTET, Rajasthan - RTET, Himachal Pradesh - HPTET, Jharkhand - TET, Madhya Pradesh (MP) - MPTET, Andhra Pradesh - APTET, Tamilnadu - TNTET, Uttrakhand - UTET etc.

To collect this information, we checked NCTE websites and found following -
********************************************
PUBLISHED IN GAZETTE OF INDIA)
[EXTRAORDINARY]
PART-III,
SECTION - 4
NATIONAL COUNCIL FOR TEACHER EDUCATION
NOTIFICATION

New Delhi, the 10th June, 2011
F.No. 61-1/2011/NCTE(N&S) – In exercise of the powers conferred by sub-section (1) of the Section 23 of Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 (35 of 2009), and in pursuance of the Notification No. S.O. 750(E) dated 31st March, 2010 issued by the Department of School Education and Literacy, Ministry of Human Resource Development, Government of India, the National Council for Teacher Education (NCTE) hereby makes the following amendments to the Notification dated 23rd August, 2010 published in the Gazette of India, Extraordinary, Part - III, Section - 4, vide F.No. 61-1/2011-NCTE(N&S), dated the 25th August, 2010, laying down the minimum qualifications for a person to be eligible for appointment as a teacher (hereby referred to as the principal Notification), namely :-
(I) Sub-para (i) of para 1 of the principal Notification shall be read as follows:
1. Minimum Qualifications :-
(i) Classes I – V
(a) Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and 2 – year Diploma in Elementary Education (by whatever name known)
OR
Senior Secondary (or its equivalent) with at least 45% marks and 2 – year Diploma in Elementary Education (by whatever name known), in accordance with the NCTE (Recognition Norms and Procedure), Regulations, 2002.
OR
Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and 4-year Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed.)
OR
Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and 2-year Diploma in Education (Special Education)
OR
B.A. / B.Sc. / B.Com. and two year Diploma in Elementary Education (by whatever name known)
AND
(b) Pass in the Teacher Eligibility Test (TET), to be conducted by the appropriate Government in accordance with the Guidelines framed by the NCTE for the purpose
.
(II) Sub-para (ii) of para 1 of the principal Notification shall be read as follows :
1 (ii) Classes VI – VIII
(a) B.A. / B.Sc. / B.Com. and 2 - year Diploma in Elementary Education (by whatever name known)
OR
B.A. / B.Sc. / B.Com. with at least 50% marks and 1 – year Bachelor in Education (B.Ed.)
OR
B.A. / B.Sc. / B.Com. with at least 45% marks and 1 – year Bachelor in Education (B.Ed.), in accordance with the NCTE (Recognition Norms and Procedure) Regulations issued from time to time in this regard
OR
Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and 4 – year Bachelor in Elementary Education (B.El.Ed.)
OR
Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and 4-year B.A.Ed. /B.Sc.Ed. or B.A.Ed. / B.Sc.Ed.
OR
B.A. / B.Sc. / B.Com. with at least 50% marks and 1 – year B.Ed. (Special Education)
AND
(b) Pass in Teacher Eligibility Test (TET), to be conducted by the appropriate Government in accordance with the Guidelines framed by the NCTE for the purpose
.
(III) Para 3 of the principal Notification shall be read as follows :
(i) Training to be undergone – A person -
(a) with B.A. / B.Sc. / B.Com. with at least 50% marks and B.Ed. qualification or with B.A./B.Sc./B.Com. with at least 45% marks and 1-year Bachelor in Education (B.Ed.), in accordance with the NCTE (Recognition Norms and Procedure) Regulations issued from time to time in this regard, shall also be eligible for appointment to Class I to V upto 1st January, 2012, provided he/she undergoes, after appointment, an NCTE recognized 6-month Special programme in Elementary Education ;
(b) with D.Ed. (Special Education) or B.Ed. (Special Education) qualification shall undergo, after appointment an NCTE recognized 6-month Special programme in Elementary Education
.
(ii) Reservation Policy :
Relaxation upto 5% in the qualifying marks shall be allowed to the candidates belonging to reserved categories, such as SC/ST, etc
.
(IV) Para 5 of the principal Notification shall be read as follows :
5. (a) Teacher appointed after the date of this notification in certain cases :- Where an appropriate Government or local authority or a school has issued an advertisement to initiate the process of appointment of teachers prior to the date of this Notification, such appointments may be made in accordance with the NCTE (Determination of Minimum Qualifications for Recruitment of Teachers in Schools) Regulations, 2001
(as amended from time to time).
(b) The minimum qualification norms referred to in this Notification apply to teachers of Languages, Social Studies, Mathematics, Science. In respect of teachers for Physical Education, the minimum qualification norms for Physical Education teachers referred to in NCTE Regulation dated 3rd November, 2001 (as amended from time to time) shall be applicable. For teachers of Art Education, Craft Education, Home Science, Work Education, the existing eligibility norms prescribed by the State Governments and other school managements shall be applicable till such time the NCTE lays down the minimum qualifications in respect of such subject teachers.
(R.P.Sisodia)
Member Secretary
Note :- The principal Notification was published in the Gazette of India, Extraordinary, Part - III,
Section - 4, vide Number F.61-1/2011-NCTE(N&S), dated the 25th August, 2010.
Source link - http://www.ncte-india.org/publicnotice/notice2011/Notification_qulifi_RTE_hindi_eng.pdf
************************************

We hope this useful information can be helpful for all TET aspirants all over India.
Wish you Best of Luck.
Read more...

UPTET : How to post application form as revised advertisement of Primary Teachers (PRT) in UP Basic Education Department

UPTET : How to post application form as revised advertisement of Primary Teachers (PRT) in UP Basic Education Department

Some visitors commented for how to apply (Please verify all the detail from actual advertisemnet publised in various news paper in UP, and we already given a link for that one) -

Mr. Harendra told -
***********************
Hello Frnd,
 The main contents of revised advertisement which are applicable to candidate are as follows:-
 (a) A candidate has to attached photocopies of original DD, Application form in which DD number whose photocopy u r attaching and photocopy of Speed poet/registered post postal receipt given by post office by which u have dispatch ur original DD and application form which u r attaching.
For e.g If u have dispatch ur application to DIET ALIGARH than photo copies of DD, Application form which u have sent to DIET Aligarh and postal receipt by which u have sent ur Full Application to Aligarh. ALL THREE PHOTOCOPIES is to be self attested and IS MUST with application else ur form will be rejected if any of them is missing.
(b) As per new advertisement a  self deceleration typed certificate stating that -
" I have send my Original DD No......... of dated....... for rupees 500/- issued by BANK Name.............. Branch Name............ in favour of.................. and payable at .... ............... , with application, to Principal DIET.......... vide speed post No........... dated ...........
(Name of candidate)
That declaration has to be types separately either in Hindi or English and also to be attached after candidate signature with application along with other necessary documents.
 The above procedure is to be followed in all application.
 (c) The last date of form to be reached at concerned DIET is 09 Jan 2012.
(d) The new Application format was not given is revised advertisement and also it was not told that applicant should use old form. So wait only for few days and take necessary action when board put the letter No. DE/2073-2011/2011-2012 dated 19 Dec 2011.

It may be possible that in this letter new application format may be given.
In this letter the DETAILEd CONCEPT OF SELECTION is given. All you can go through in letter and hope that BOARD will be display  the letter on board website http://www.upbasiceducation.in/.
(e) Where the candidate have already submitted the form without 3 photocopies there are chances that concerned may reject their form. So take necessary decision to whether to apply the form again or not.
(f) UP Gov. has taken up with central Government on 19 Dec 2011 to extend the time to Six month but Government is doing all effort to finesh the recruitment by 31 Jan 2011. Hope it will complete.
(g) As recruitment process already started, there are very minimum chances to cancel to recruitment.
 Hope CENTRAL GOVERNMENT WILL EXTEND THE TIME.
(h) As far as best to my knowledge and sources nobody can advise you that where your number can come as one candidate is applying in more than one place but he will get selection at one place so MERIT WILL BE Fluctuate . But Candidate with 83-95 should apply where there are more vacancies at least above 700. (i) The new advertisement was published in HINDUSTAN Hindi Paper (LUCKNOW EDITION) but it may be in other newspapers also. However it can be seen by clicking at the following link. To see you should have acrobat reader VER 9 and above. http://epaper.livehindustan.com/PUBLICATIONS/HT/HL/2011/12/20/PagePrint/20_12_2011_013.pdf  Wish you all the best Thx
*************************

Above details are commented by Mr. Harendra on this blog, Kindly verify it from your side also/and take necessary details/direction from concerned advertisement/authority in case of any doubt.
Some Shiksha Mitra commented on this blog that in new advertisement reservation for them not shown while it was informed in earlier advertisement (10%).
Therefore whatever your doubts , take necessary care for that. Any extra copy/additional information related to advt. you may attach as it may not cause harm. But decision is yours.


One another comment written by Mr. Surit about NCTE guidelines for eligibility of B. Ed candidates upto
1-1-2012 (for selection as Primary Teacher - PRT) -
Surit said -
****************************************
See NCTE Notification - http://www.ncte-india.org/publicnotice/notice2011/Notification_qulifi_RTE_hindi_eng.pdf
Clearly written that -
(III) Para 3 of the principal Notification shall be read as follows :
(i) Training to be undergone – A person -
(a) with B.A. / B.Sc. / B.Com. with at least 50% marks and B.Ed. qualification or with
B.A./B.Sc./B.Com. with at least 45% marks and 1-year Bachelor in Education (B.Ed.), in accordance with the NCTE
(Recognition Norms and Procedure)Regulations issued from time to time in this regard, shall also be eligible for appointment to Class I to V upto 1st January, 2012, provided he/she undergoes, after appointment, an NCTE recognized 6-month Special programme in Elementary Education
************************************
Read more...

UP TET : Correction demanded in new revised result of UPTET

Corrections demanded in new revised result of UPTET

9 questions are under scanner/objections -
see news -

See news link - http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20111221a_002163003&ileft=343&itop=124&zoomRatio=183&AN=20111221a_002163003
Read more...

UPTET Primary Teacher (PRT) Basic Education Dept. Updated News

UPTET Primary Teacher (PRT) Basic Education Dept. Updated News

See a news-image link published by a facebook user -



Read more...

Police recruitment Uttar Pradesh

शिक्षक भर्ती के बाद अब दरोगा भर्ती परीक्षा में मिली शिकायतें
( After UPTET examination complaints, Police recruitment in UP also facing similar problems )

As per news found on internet -
लखनऊ। हाल ही में संपन्न हुई टीईटी परीक्षा के बाद अब दरोगा पद पर सीधी भर्ती की परीक्षा के दौरान कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायतें पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के पास पहुंच रही हैं। शिकायतों की संख्या व प्रकार देखते हुए बोर्ड के अधिकारियों ने तय किया है कि इनका निस्तारण होने के बाद ही रिजल्ट घोषित किया जाए।

इन्हीं गड़बड़ियों के विरोध में कुछ अभ्यर्थियों ने 15 दिसंबर को हजरतगंज में गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन भी किया था। अभ्यर्थियों का कहना है कि बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए पाठ्यक्रम में कई विषयों पर सवाल ही नहीं आए। बल्कि अन्य विषयों पर सवाल आए। इससे जिन अभ्यर्थियों ने पाठ्यक्रम को आधार बनाकर तैयारी की, उन्हें खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा है।

वहीँ, कई अभ्यर्थियों को इस बात पर नाराजगी थी कि प्रारंभिक लिखित परीक्षा में न्यूनतम 50 फीसदी अंक हासिल करने की बाध्यता बताई गई है जबकि इससे पहले इसे चालीस फीसदी बताया गया था।

बोर्ड के आईजी कमल सक्सेना ने बताया कि कई अभ्यर्थियों ने अपनी शिकातें भेजी हैं। उन्होंने कहा, "अभी आंसर शीटों की स्कैनिंग हो रही है। स्कैनिंग का काम तीन दिन में पूरा ओ जाएगा। इसके बाद दोनों आंसर शीट साइट पर ओएमआर शीट के साथ वेब साइट पर पोस्ट कर दी जाएगी।"

उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद अभ्यर्थियों से शिकायतें आमंत्रित की जाएंगी। शिकायतों का निस्तारण करने के साथ ही जनवरी के पहले पखवारे में रिजल्ट घोषित करने की कोशिश होगी
UP Police recruitment result may come out in January 2012, after resolving complaints of candidates.
Read more...

Latest/ Updated News UP TET : Badaun - Primary Teacher (PRT) Uttar Pradesh

बदायूं - पद 16 सौ आवेदन आए साढ़े सोलह हजार

(UPTET : Badaun - Primary Teacher (PRT)  vacancy only 1600, Application form 16000 and many are expected to coming)

जिले के परिषदीय विद्यालयों में होगी सहायक अध्यापकों की तैनाती
आवेदन करने की तिथि बढ़ने से इतने ही आवेदन और आने की डायट प्रशासन को संभावना
सिटी रिपोर्टर
बदायूं। परिषदीय विद्यालय में 16 सौ सहायक अध्यापकों के लिए 16752 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। शासनादेश के अनुसार आवेदन की तिथि 23 दिसंबर किए जाने से इतने ही आवेदन आने की संभावना डायट प्रशासन को है।
बीएड धारकों की सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए शासन ने करीब 72 हजार रिक्तियां निकाली थीं। पहले अभ्यर्थी विज्ञापन के अनुसार पांच जिलों में ही आवेदन कर सकते थे, लेकिन अब कोर्ट के आदेश पर वह सभी जिलों में आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत 16 दिसंबर तक डायट में 16752 आवेदन पहुंच चुके हैं। डायट प्राचार्य दिनेश नंदनी का कहना है कि अभी सभी जिलों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इससे आवेदनों की संख्या दोगुनी होने की संभावना है। 23 दिसंबर तक आवेदन अब जमा होंगे। पहले यह तिथि 19 दिसंबर तक थी। मालूम हो कि यह 16 सौ पद भरने के बाद जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। डायट प्रशासन के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। क्योंकि शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वालों को क्वालिफाइड माना गया है, जो बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे
News : Amar Ujala (18.12.2011) ( http://www.amarujala.com/city/Badaun/Badaun-30760-119.html)
******************************
Candidates don't worry . Last date extended upto 9-Jan-2011
This news is for status of how many forms received in a particular DIET center and competition.
Read more...