बिहार टीईटी 16 लाख परीक्षार्थियों ने दी शिक्षक पात्रता परीक्षा,
टीईटी में शामिल हुए 90 फीसदी परीक्षार्थी
(Bihar TET - BHTET - 16 lakh candidates appeared in Bihar Teacher Eligibility Test/Exam)
पटना : मंगलवार को राज्य भर के 1380 केन्द्रों पर 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दो बैठकों में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) दी। 95% उम्मीदवार खराब मौसम के बावजूद परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचे। बुधवार को बचे 13 लाख उम्मीदवारों परीक्षा में बैठेंगे। गौरतलब है कि राज्य भर में लगभग तीस लाख उम्मीदवारों को टीईटी परीक्षा में भाग लेना है। कुछ केंद्रों को छोड़कर राज्य भर में परीक्षा शांतिपूर्ण रही। मुजफ्फरपुर और औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के चार केंद्रों पर असंतुष्ट उम्मीदवारों ने उपद्रव मचाया और परीक्षा का बहिष्कार किया। हालांकि बाद में इन केन्द्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा ली गयी। गौरतलब है कि प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों की बहाली के लिए यह पहला चरण है। इसमें सफल अभ्यर्थियों में से ही शिक्षक नियुक्ति किये जायेंगे। इस परीक्षा के बाद भारी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के सचिव ललन झा बताते हैं कि पटना और उसके आस-पास के 99 केंद्रों पर 2.56 लाख उम्मीदवार परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा के दौरान हर तरह की गड़बड़ी से निपटने और समन्वय स्थापित करने के लिए शिक्षा विभाग ने पटना में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष को सीधे शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी देख रहे हैं।
********************************************
नकल करने वालों का फेल होना तय
पटना : टीईटी में यदि आपने अपने आगे-पीछे के तेज समझे जाने वाले परीक्षार्थी के उत्तर पत्रक की नकल कर ली हो तो अपना फेल होना तयशुदा मानिए। विभाग ने ऐसे नकलचियों के मंसूबे को चकनाचूर करने की व्यवस्था पहले से ही कर रखी थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पात्रता परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के 10 सेट तैयार किये गये थे। उसमें से चार सेट निकाले गये और उन्हें परीक्षार्थियों के बीच वितरित किया गया। इसमें यह खेल किया गया कि हर सेट में प्रश्नों का क्रम बदल दिया गया। यह व्यवस्था की गई कि परीक्षार्थियों को अलग-अलग सेट वाले प्रश्न पत्र दिये जायें ताकि वे अगल-बगल या आमने-सामने के परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका का नकल भी करें तो उन्हें नुकसान उठाना पड़े। नकलचियों पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी की व्यवस्था तो की ही गई थी।
News - Jagran
************************
Bihar - BHTET : Result will be declared in Fabruary 2012