RTET SARKARI NAUKRI
News
ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती - कटऑफ 24 को, सत्यापन 2 मार्च को होगा
Grade 3rd Teacher Recruitment, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, RTET,
उदयपुर |ग्रामीण विकासएवं पंचायती राज विभाग की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती (थर्ड ग्रेड) 2013 की कटऑफ 24 फरवरी को जारी होगी। नागौर को छोड़कर शेष सभी की कटऑफ जारी की जाएगी। इस संबंध में उपायुक्त पोखरमल ने आदेश जारी किए हैं। फस्ट लेवल के लिए डॉक्यूमेंट सत्यापन 2 मार्च को और द्वितीय लेवल के तीन मार्च को होंगे। इस परीक्षा की कटऑफ का साढ़े पांच लाख अभ्यर्थियों को इंतजार था। ये परीक्षा 11 अक्टूबर 2013 को 20 हजार पदों के लिए हुई थी। राजस्थान बीएसटीसी शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि बेरोजगारों के लिए कटऑफ जारी होना अच्छी खबर है।
तृतीय श्रेणी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2013 का परिणाम गुरुवार को जारी होगा। प्रथम स्तर कक्षा एक से 5 एवं द्वितीय स्तर स्तर कक्षा 6 से 8 में ऑफलाइन आवेदन करने वाले और जिनका परिणाम पेपर सीरीज कोड वेरिफिकेशन में रोका गया था, उनके परिणाम जारी होंगे। परिणाम विभागीय वेबसाइट www.examtgt.rajasthan.gov.in पर गुरूवार को अपलोड किया जाएगा।
News Sabhar : Bhaskar News Network Feb 19, 2015, 07:19 AM IST
ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती - कटऑफ 24 को, सत्यापन 2 मार्च को होगा
Grade 3rd Teacher Recruitment, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, RTET,
उदयपुर |ग्रामीण विकासएवं पंचायती राज विभाग की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती (थर्ड ग्रेड) 2013 की कटऑफ 24 फरवरी को जारी होगी। नागौर को छोड़कर शेष सभी की कटऑफ जारी की जाएगी। इस संबंध में उपायुक्त पोखरमल ने आदेश जारी किए हैं। फस्ट लेवल के लिए डॉक्यूमेंट सत्यापन 2 मार्च को और द्वितीय लेवल के तीन मार्च को होंगे। इस परीक्षा की कटऑफ का साढ़े पांच लाख अभ्यर्थियों को इंतजार था। ये परीक्षा 11 अक्टूबर 2013 को 20 हजार पदों के लिए हुई थी। राजस्थान बीएसटीसी शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि बेरोजगारों के लिए कटऑफ जारी होना अच्छी खबर है।
तृतीय श्रेणी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2013 का परिणाम गुरुवार को जारी होगा। प्रथम स्तर कक्षा एक से 5 एवं द्वितीय स्तर स्तर कक्षा 6 से 8 में ऑफलाइन आवेदन करने वाले और जिनका परिणाम पेपर सीरीज कोड वेरिफिकेशन में रोका गया था, उनके परिणाम जारी होंगे। परिणाम विभागीय वेबसाइट www.examtgt.rajasthan.gov.in पर गुरूवार को अपलोड किया जाएगा।
News Sabhar : Bhaskar News Network Feb 19, 2015, 07:19 AM IST
RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI NAUKRI News
Print Email Google Plus Twitter Facebook COMMENTS