/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, February 24, 2015

UTET : 3089 शिक्षकों की भर्ती की तैयारी शुरू

UTET :  3089 शिक्षकों की भर्ती की तैयारी शुरू


UTET, Uttrakhand TET News

उत्तराखंड के दूरदराज के स्कूलों में शिक्षकों की कमी नए शिक्षा सत्र में कुछ हद तक दूर होने जा रही है।

प्राविधिक शिक्षा परिषद ने 3089 शिक्षकों की भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। मई या जून तक स्कूलों को नए शिक्षक मिल सकते हैं। प्रदेश में पहाड़ के दुर्गम और अति दुर्गम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है।

डेढ़ हजार हाईस्कूलों में से आधे से अधिक स्कूलों में वर्ष 2010-11 से शिक्षक नहीं हैं। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के इन विद्यालयों के अलावा राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में भी शिक्षकों की कमी हैं।

शिक्षकों की भर्ती के लिए परिषद ने पिछले साल विज्ञप्ति जारी की थी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह मामला अटका हुआ था


5788 पद हैं रिक्त
उत्तराखंड में सहायक अध्यापक (एलटी) के 19692 पद हैं, इसमें 13904 कार्यरत हैं। जबकि 5788 पद रिक्त हैं।

1527 शिक्षकों को मिलेगा प्रमोशन
एलटी से प्रवक्ता के पद पर 1527 शिक्षकों के प्रमोशन भी जल्द हो सकते हैं। शासन ने लोक सेवा आयोग को प्रवक्ता पद के लिए 72 शिक्षकों के प्रमोशन का अधियाचन भेजा है। वहीं शासन ने 1455 पदों के लिए शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव मांगा है।

परिषद ने आवेदनों की छटाई शुरू कर दी है। दो महीने के भीतर यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। नए शिक्षा सत्र में विभाग को यह शिक्षक मिल जाएंगे।
- डी सेंथिल पांडियन, शिक्षा सचिव