शीना मर्डरः सिद्धार्थ के घर पहुंची पुलिस, थाने में पीटर को देख रोने लगी इंद्राणी
Sheena Bora Murder Case - Exclusive Picsमुंबई. शीना बोरा मर्डर केस में अरेस्ट होने के बाद बुधवार को पहली बार इंद्राणी मुखर्जी का पुलिस स्टेशन में पति पीटर मुखर्जी से आमना-सामना हुआ। मुंबई पुलिस जैसे ही पीटर को उसके सामने लेकर पहुंची, इंद्राणी फूट-फूट कर रोने लगी। सूत्रों के मुताबिक, खार थाने में पुलिस ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। इस दौरान दोनों से उनके फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस के बारे में भी जानकारी मांगी गई। इस बीच, शाम को मुंबई पुलिस कोलकाता में शीना के बायोलॉजिकल पिता सिद्धार्थ दास के घर पहुंची
>मुंबई पुलिस की एक टीम ने कोलकाता में इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना का लैपटॉप सीज किया।
>पुलिस का मानना है कि खन्ना के लैपटॉप से मर्डर की प्लानिंग के बारे में अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।
> संजीव खन्ना को भी बुधवार को थाने लाया गया। हालांकि, पीटर-इंद्राणी के सामने उसे नहीं लाया गया।
> इस केस के गवाह गणेश धेने और रायगढ़ के तीन पुलिसवालों को भी पूछताछ के लिए मुंबई लाया गया।
> सीआईडी की एक टीम ने रायगढ़ के उस जगह का दौरा किया, जहां शीना बोरा को दफनाया गया था।
>पुलिस की एक टीम पीटर के वर्ली स्थित घर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस यहां सबूतों की तलाश में पहुंची थी।