/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, October 4, 2015

HTET : एचटेट : अब ब्‍लाक स्‍तर पर स्‍थापित होंगे परीक्षा केंद्र

 HTET :   
एचटेट : अब ब्‍लाक स्‍तर पर स्‍थापित होंगे परीक्षा केंद्र

ShareWhatsAppTweet



Sat, 26 Sep 2015 12:18 PM (IST)

News source जागरण
, भिवानी। हरियाणा पात्रता परीक्षा के लिए इस बार ब्लाक स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। घरेलू जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने के लिए बवाल मचाने वाले जिलों के पुरुष उम्मीदवारों को अभी भी दूसरे जिलों में ही परीक्षा देने के लिए जाना पड़ेगा। यह परीक्षा 14 व 15 नवंबर को होंगी।

यह भी पढ़ें : एचटेट की नई तिथि घोषित, 14 व 15 नवंबर को होगी

सूत्र बताते हैं कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिलों में ब्लाक स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाने का फैसला किया है। हालांकि जिन सात जिलों में परीक्षा केंद्र पिछली बार नहीं बनाए गए थे, उनमें इस बार महिलाओं के लिए हर हाल में घरेलू जिलों में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। लेकिन इन जिलों के पुरुष उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों की कमी के चलते आस-पास के जिलों में बैठाए जाने की तैयारी चल रही है।

सीबीटी के उम्मीदवारों को देनी होगी हरियाणा से बाहर परीक्षा

एचटेट में सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट)के लिए आवेदन करने वाले करीब 40 हजार उम्मीदवारों को घरेलू जिलों में परीक्षा देने का लाभ नहीं मिलेगा। इनको दिल्ली, चंडीगढ़ व बाहर बनाए गए परीक्षा केंद्रों में ही एचटेट देना होगा।

यह भी पढ़ें : किसानों को मुआवजे के नाम पर मिल रहे 15 व 80 रुपये के चेक

दाेबारा बदल सकती हैं एचटेट की तिथियां

भले ही प्रदेश सरकार ने 14 व 15 नवंबर को हरियाणा पात्रता परीक्षा के संचालन के लिए तिथियां घोषित कर दी हों लेकिन अब भी एचटेट की तिथियां बदलनी पड़ सकती हैं। सूत्र बताते हैं कि शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने भी इस तिथि पर एचटेट नहीं करवाने की सिफारिश की थी।

इसके पीछे तर्क यह था कि 7 नवंबर को प्रदेश में पंचायती राज चुनाव को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आना है। इस फैसले के बाद कभी भी दोबारा से चुनावों को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है और एचटेट की दोबारा से तिथियां बदलनी पड़ सकती हैं


 HTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
HTET, Teacher Selection in Haryana
http://joinhtet.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATETUTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET