गधों को जलेबी खिलाकर शिक्षकों ने किया सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन
19-10-2015
जयपुर। राजधानी में सोमवार को रोजगार के लिए अनोखा प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान गधों को शिक्षा मंत्रियों का संकेत मानकर, उन्हें जलेबी खिलाकर सरकार का ध्यानाकर्षण किया गया। प्रदर्शन राजस्थान बेरोजगार एकीकृत संघ की ओर से सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के गेट पर किया गया।
दरअसल, प्रदर्शन के दौरान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संघ के लोगों ने गधे को जलेगी खिलाकर अपना विरोध जाहिर किया। प्रदर्शन शिक्षक भर्ती में तीस हजार पदों की मांग, रीट परीक्षा में 2012 पास आउट को शामिल नहीं करने, साथ ही जल्द ही भर्ती खोलने की मांग को लेकर किया गया।
संघ के संयोजक उपेन यादव ने कहा कि सरकार इस पर भी ध्यान नहीं देगी, तो उनके संघठन का उग्र पदर्शन जारी रहेगा
RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI NAUKRI NEWS / SARKARI NAUKRI / News
REET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET