/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, December 14, 2015

भारत में अब भी बुलेट ट्रेन चलाना चाहता है चीन

भारत में अब भी बुलेट ट्रेन चलाना चाहता है चीन

भाषा | Dec 14, 2015, 08.21PM IST


कीवर्ड्स:

 #भारत #बुलेट ट्रेन #जापान #चीन

नई दिल्ली

भारत के लिए पहले बुलेट ट्रेन बनाने का सौदा जापान के हाथों गंवाने के बाद चीन ने सोमवार को कहा कि वह अब भी उच्च गति वाले रेल क्षेत्र में भारत के साथ सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने यह बात तब कही जब उनसे भारत-जापान के बीच 500 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद गलियारे में बुलेट ट्रेन के निर्माण के लिए हुए समझौते के बारे में पूछा गया

यह समझौता जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हाल में भारत यात्रा के दौरान हुआ। जापान ने 12 अरब डालर की परियोजना के लिए आसान शर्तों पर 8.1 अरब डॉलर के वित्त पोषण की पेशकश की है। होंग ने कहा, 'चीन का भी भारत के साथ हाई-स्पीड रेलवे के क्षेत्र में सहयोग है। हम संबंधित क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय पक्ष के साथ काम करना चाहेंगे।'

भारतीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जापान के साथ समझौता मुंबई-अहमदाबाद क्षेत्र के लिये है और अन्य गलियारों के लिये चीनी निवेश को लेकर भारत पूरी तरह खुला हुआ है।