भारत की पहली महिला रग्बी टीम
Indian Female Rugby Team
भारत की पहली महिला रग्बी टीम भी बन चुकी है और एशियन देशों की प्रतिस्पर्धा में भाग ले चुकी है , लेकिन विदेशी यूरोपीयन टीमों के सामने तो शायद ही ये जीत पाये ।
भारत या किसी भी एशियन देश की महिला टीम तो यूरोपीयन देशो के हाई स्कूल टीम से भी शायद ही जीत पाएं
************************
देखिये एक झलक विदेशी रग्बी महिला टीम की :- >
*******************************************
भारत के रग्बी संगठन के उपाध्यक्ष आगा हुसैन ने कहा,' आज से 11 साल पहले 1998 में भारत की पहली पुरुष रग्बी टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा लिया था। और अब महिला टीम का बनना हमारे लिए काफी मायने रखता है
>उड़ीसा की 20 साल की कबड्डी खिलाड़ी संगीता मिंज मुस्कुराते हुए बताती हैं, 'एक महीना पहले ही उन्होंने रग्बी का पहला मैच खेला है। और इतनी जल्दी टीम में चुन लिए जाने से वो काफी खुश हैं
टीम की कप्तान अवनी सबादे महाराष्ट्र के पुणे से हैं, जहाँ बहुत से स्कूलों में रग्बी खेला जाता है। अवनी कहती हैं, 'मैं चार-पाँच सालों से रग्बी खेल रही हूँ, पर मेरी टीम में से कुछ ने सिर्फ एक- दो साल ही खेला है। पर हम अपना सर्वश्रेष्ठ देकर जीतने की पूरी कोशिश करेंगे
संगीता और जशोबानी प्रधान दो ही टीम में ऐसी खिलाड़ी हैं जो कि पुणे की नही हैं। संगीता कहती हैं कि उनका परिवार भुवनेश्वर से काफी दूर रहता है और रग्बी के बारे में कुछ भी नहीं जानता
कई खिलाड़ियों को रग्बी खेलने का अनुभव थोड़ा है पर उन्होंने बॉक्सिंग, कुश्ती और कबड्डी जैसे खेलों में राज्य स्तर पर अपने स्कूलों का प्रतिनिधित्व किया है और दूसरे खेलों से जरूरी क्षमता हासिल की है
वाहबिज भरूचा हैंडबॉल और कुस्ती की खिलाड़ी रही हैं। उनके मुताबिक रग्बी दौड़ते हुए कुस्ती खेलने जैसा है
भारत में लड़कियों के लिए रग्बी खेलना नया है, ये पूछने पर वाहबिज के पिता कहते हैं, 'केवल खेलों के जरिए ही कोई अनुशासन में रहना और दूसरों का ध्यान रखना सीख सकता है। हमारे पूरे परिवार को उस पर गर्व है। वो एक महेनती लड़की है
टीम के कोच उसाया फिजी से हैं। उनका कहना है कि टीम के प्रदर्शन का स्तर विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने से बढ़ेगा
************************************************
आइये जानते हैं रग्बी खेल के बारे में
What is Rugby Game
यह खेल ताकत और दम ख़म का खेल है , यह अमरीका का राष्ट्रिय खेल है और यूरोपीय देशों में बहुत लोकप्रिय है
It is a highly popular game in England and in European Countries.
Many schools organize Rugby tournament and even in Girls School / High School Level it is popular.
रग्बी फुटबॉल (आम तौर पर केवल “रग्बी ”) वर्तमान में दो खेल-रूपों में है- रग्बी लीग या रग्बी यूनियन ।
यह युनाइटेड किंगडम के विभिन्न इलाकों में विकसित फुटबॉल के एक समान्य रूप से निकले हुए अनेक खेल रूपों में से एक है।
विदेशों में यह खेल महिलाओं के बीच भी लोकप्रिय है और हाई स्कूल स्तर पर ही तमाम टूर्नामेंट चलते रहते हैं
फुटबॉल के उस खेल में जो रग्बी स्कूल में 1750 और 1859 के बीच खेला जाता था बॉल को हाथ से फेकने की अनुमति थी लेकिन किसी भी खिलाड़ी को यह छूट नहीं थी कि वह अपने विरोधी पक्ष के गोल की तरफ बॉल को हाथ में लेकर दौड़े. प्रत्येक पक्ष में कितने खिलाड़ी खेलेंगे यह तय नहीं होता था और कभी-कभी तो एक प्रकार के विशाल रॉलिंग मॉल में सैकड़ों भाग लेते थे। अक्सर इस खेल में खिलाड़ियों को गम्भीर चोटें आती थीं। बॉल के साथ दौड़ने की शुरुआत 1859 और 1865 के बीच किसी समय हुई थी। विलियम बेव एलिस को इस बात का श्रेय जाता है कि 1823 में बॉल के साथ सामने की ओर दौड़कर उन्होंने स्थानीय नियमों को तोड़ा. इसके कुछ दिन बाद इस खेल के लिए लिखित नियम बनाए गए जो पहले स्थानीय आपसी समझौतों के आधार पर खेला जाता था। रग्बी स्कूल के लड़कों ने 1870 में अपने खेल के लिए पहला लिखित नियम बनाया.
***********************************************
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com