/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, August 22, 2016

इंसानियत कभी नहीं हारती ..... महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ के olympic क्वालिफ़ाइंग राउंड में अमरीका की एबे डिऑग्स्टीनो और न्यू ज़ीलैंड की निक्की हैम्बलिन के बीच टक्कर हो गई।इस वजह से एबे गिर

इंसानियत कभी नहीं हारती .....

महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ के olympic क्वालिफ़ाइंग राउंड में अमरीका की एबे डिऑग्स्टीनो और न्यू ज़ीलैंड की निक्की हैम्बलिन के बीच टक्कर हो गई।इस वजह से एबे गिर गईं और दर्द के कारण वे दौड़ नहीं पा रही थीं।

ऐसे में निक्की वहीं रुक गईं और उन्होनें एबे की सहायता की... एबे निक्की से कह रही थीं, "तुम जाओ, तुम जाओ... मुझे नहीं पता कि मैं आगे दौड़ सकती हूँ या नहीं... तुम आगे दौड़ो"

लेकिन निक्की एबे के पास तब तक रुकी रहीं जब तक एबे के पास मेडिकल मदद नहीं पहुँच गई।

इस तरह रुक जाने के कारण एबे और निक्की दोनों ही दौड़ में हार गईं और फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाईं। लेकिन बाद में दोनों ही को फ़ाइनल में दौड़ने की अनुमति दे दी गई।

यदि कोई सीखना चाहे तो ... ओलंपिक खेल हमें इंसान बनना सिखाते हैं..









Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com